Written by , (शिक्षा- बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन)

युवतियां ग्लोइंग स्किन के लिए पता नहीं क्या-क्या करती हैं। कभी टोनिंग, क्लींजिंग, तो कभी फेसपैक। अगर बात करें ब्यूटी केयर रूटीन की, तो इसका अहम हिस्सा फेशिअल भी है। वहीं, फेशिअल की बात आते ही कई महिलाओं के मन में ब्यूटी पार्लर का ही ख्याल आता होगा। हालांकि, कई बार ब्यूटी पार्लर जाना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम चमकती त्वचा के लिए बेस्ट फेशिअल किट लेकर आए हैं। यहां दी गईं ग्लोइंग स्किन के लिए फेशिअल किट की मदद से आप घर बैठे पार्लर वाला लुक पा सकती हैं। इसे लेख में हमने 10 से भी ज्यादा चमकती त्वचा के लिए सबसे अच्छे फेशिअल किट के बारे में जानकारी दी है। ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेशिअल किट के नाम के साथ-साथ इनके रिव्युज भी आप यहां पढ़ पाएंगे ताकि आप ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेशिअल किट आसानी से खरीद सकें।

विस्तार से पढ़ें

अब पढ़ें चमकती त्वचा के लिए सबसे अच्छे फेशिअल के बारे में। साथ ही पढ़ें ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेशिअल किट के रिव्युज भी।

चमकती त्वचा के लिए बेस्ट फेशिअल किट के नाम

नीचे जानिए मार्केट में उपलब्ध चमकती त्वचा के लिए फेशिअल किट के नाम और उनके गुण-अवगुण।

1. वीएलसीसी नैचुरल साइंसेज पर्ल फेशियल किट

Best Facial Kit For Glowing Skin in Hindi
download button share button

वीएलसीसी चुनिंदा कॉस्मेटिक प्रोडक्ट ब्रांड्स में से एक है। इसी कलेक्शन में शामिल है, यह चमकती त्वचा के लिए फेशिअल किट। इसमें मोती की राख के गुण मौजूद हैं। इस ग्लोइंग स्किन के लिए फेशिअल किट में विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स और पॉलीसेकेराइड (polysaccharides) भी मौजूद हैं, जो त्वचा को जवां बनाए रखने में सहायक हो सकते हैं। वहीं, इसमें मौजूद प्रोटीन त्वचा की कोशिकाओं को नवीनीकृत कर सकता है। इसमें एलोवेरा, चंदन, हल्दी जैसे अन्य प्राकृतिक तत्व भी मौजूद हैं। इस किट में पर्ल लोशन, पर्ल पाउडर, पर्ल क्रीम और पर्ल पैक मौजूद हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए फेशिअल किट के उपयोग का तरीका आप इसके में दिए गए तरीके के अनुसार कर सकते हैं।

गुण :

  • यह सामान्य से ड्राई स्किन के लिए उपयुक्त हो सकती है।
  • त्वचा को प्रभावी तरीके से एक्सफोलिएट कर सकती है।
  • यह त्वचा की मृत कोशिकाओं को निकाल सकती है।
  • ब्लैकहेड्स और काले पैचेस पर असरदार हो सकती है।
  • बेजान त्वचा में नई जान डाल सकती है।
  • पिगमेंटेशन को कम कर सकती है।
  • त्वचा को चमकदार और निखरा हुआ बना सकती है।
  • स्किन टैन में सुधार कर सकती है।
  • त्वचा कोमल और मुलायम हो सकती है।
  • गर्मियों के मौसम में ठंडक का एहसास दिला सकती है।
  • त्वचा को हाइड्रेट कर सकती है।
  • त्वचा को पोषण प्रदान कर सकती है।
  • यह किफायती है।

अवगुण :

  • संवेदनशील त्वचा वाले विशेषज्ञ की सलाह पर ही इसका उपयोग करें क्योंकि इससे एलर्जी की समस्या हो सकती है।
  • सर्दियों के मौसम में उपयोग के बाद त्वचा रूखी हो सकती है।
  • हो सकता है कि इसका प्रभाव ज्यादा दिनों तक न टिके।

2. अरोमा मैजिक ब्राइडल ग्लो फेशियल किट

Best Facial Kit For Glowing Skin in Hindi
download button share button

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो जाता है कि यह चेहरे पर दुल्हन जैसी चमक लाने वाला ग्लोइंग स्किन के लिए फेशिअल किट है। यह 7 स्टेप फेशिअल फॉर्मूला घर में ही पार्लर जैसा लुक देने के लिए तैयार किया गया है। चमकती-दमकती त्वचा देने का दावा करने वाला यह फेशिअल किट ऑर्गेनिक सामग्रियों से युक्त है। यह त्वचा को अच्छी तरह से डिटॉक्सीफाई करने में सहायक हो सकता है। इस चमकती त्वचा के लिए बेस्ट फेशिअल किट में फेस पैक, रिवाइटलाइजिंग सीरम, फेस क्लींजर, एक्सफोल जेल, नॉरिशिंग क्रीम और सनस्क्रीन मौजूद हैं।

गुण :

  • यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकती है।
  • त्वचा की प्राकृतिक चमक को लौटा सकती है।
  • त्वचा पर प्रदूषण और धूप से हुई क्षति को ठीक कर सकती है।
  • त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकती है।
  • टैन को हटा सकती है।
  • पिंपल्स को कम कर सकती है।
  • त्वचा पर निखार ला सकती है।
  • स्किन टैन को कम कर सकती है।
  • त्वचा को पोषण प्रदान कर सकती है।

अवगुण :

  • कई सारे स्टेप हैं, जिसे उपयोग के दौरान फॉलो करना पड़ता है।
  • उपयोग करने में वक्त लग सकता है।
  • उपयोग के बाद कुछ लोगों की त्वचा शुष्क हो सकती है।
  • हो सकता है कि संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त न हो।
  • उपलब्धता की समस्या हो सकती है।

3. लोटस हर्बल रेडिएंट गोल्ड सेल्युलर ग्लो फेशियल किट

Best Facial Kit For Glowing Skin in Hindi
download button share button

ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेशिअल किट की बात की जाए, तो इसमें लोटस का नाम भी शामिल है। लोटस एक जाना-माना नाम है और इसी की पेशकश है लोटस हर्बल रेडिएंट गोल्ड सेल्युलर ग्लो फेशियल किट। चेहरे पर सोने-सी चमक चाहिए, तो यह फेशिअल किट आपकी मदद कर सकती है। हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त इस किट में गोल्ड एक्सफोलिएटिंग क्लींजर, एक्टिवेटर, मसाज क्रीम और गोल्ड मास्क है। इसके उपयोग के कुछ ही समय में आपकी त्वचा स्वस्थ और चमकदार बन सकती है।

गुण :

  • क्लींजर, त्वचा की गहराई से अशुद्धियों को निकालकर प्रभावी तरीके से स्किन को एक्सफोलिएट कर सकता है।
  • एक्टिवेटर त्वचा की इलास्टिसिटी में सुधार कर त्वचा को जवां लुक दे सकता है।
  • मसाज क्रीम त्वचा की कोशिकाओं में अवशोषित होकर ब्लड सर्कुलेशन में सुधार कर, त्वचा पर ग्लो ला सकती है।
  • विशेष रूप से तैयार मास्क त्वचा की परतों पर ऑक्सीकरण के प्रभावों को कम कर त्वचा को स्वस्थ बना सकता है।
  • त्वचा को ऑयल फ्री बना सकती है।
  • त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का कर सकती है।
  • गहरे रंग को हल्का कर सकती है।
  • एक्ने-पिंपल्स के जोखिम को कम कर सकती है।
  • त्वचा को कोमल और मुलायम बना सकती है।

अवगुण :

  • हो सकता है इसका प्रभाव लंबे वक्त तक न रहे।
  • संवेदनशील त्वचा के लिए इसका स्क्रब या क्लींजर कठोर हो सकता है।
  • कुछ लोगों को अन्य फेशिअल किट की तुलना महंगी लग सकती है।

4. वीएलसीसी नैचुरल साइंसेज गोल्ड फेशिअल किट

Best Facial Kit For Glowing Skin in Hindi
download button share button

ग्लोइंग स्किन के लिए फेशिअल किट की लिस्ट में एक और वीएलसीसी प्रोडक्ट फिर से जुड़ गया है। वीएलसीसी नैचुरल साइंसेज की यह गोल्ड फेशिअल किट चेहरे को चमकदार बना सकती है। इस फेशिअल किट में क्लींजर कम टोनर, गोल्ड स्क्रब, गोल्ड जेल, गोल्ड क्रीम, गोल्ड पील ऑफ मास्क और मॉइस्चराइजिंग जेल जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं। ये प्रोडक्ट्स हल्दी, चंदन, विटामिन-ई, वीट जर्म जैसे पौष्टिक तत्वों के गुणों से भरपूर है। इसे एक कम्पलीट फेशिअल किट कहा जा सकता है, जो आपको पार्लर जाने के झंझट और पैसे खर्च करने से राहत दिला सकती है।

गुण :

  • यह एंटी एजिंग फॉर्मूला की तरह काम कर सकती है।
  • प्रीमैच्योर एजिंग से भी बचाव कर सकती है।
  • त्वचा के मेटाबॉलिज्म में सुधार कर त्वचा को स्वस्थ बना सकती है।
  • त्वचा की लोच में सुधार कर सकती है।
  • त्वचा पर जवां निखार ला सकती है।
  • इसमें मौजूद स्क्रब त्वचा को बखूबी एक्सफोलिएट कर सकता है।
  • त्वचा की गहराई में जाकर अशुद्धियों को निकाल सकती है।
  • त्वचा को मॉइस्चराइज कर सकती है।
  • त्वचा के पीएच को संतुलित कर सकती है।
  • त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ पोषित कर सकती है।

अवगुण :

  • संवेदनशील नाक वालों को पिल ऑफ मास्क की सुगंध तेज लग सकती है।
  • कुछ लोगों को पिल ऑफ मास्क से जलन या त्वचा में असहजता महसूस हो सकती है।

5. लैक्मे एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडियन्स फेशिअल किट

Best Facial Kit For Glowing Skin in Hindi
download button share button

चमकती त्वचा के लिए बेस्ट फेशिअल किट की लिस्ट में जाना-माना लैक्मे ब्रांड भी शामिल है। लैक्मे के कई ब्यूटी प्रोडक्ट सालों से मार्केट में चर्चित हैं। उन्हीं में से एक है, लैक्मे का यह 5 इन 1 फेशिअल किट। यह 5 प्रोडक्ट्स के साथ आता है। इसे खासतौर से पार्लर लुक देने के लिए तैयार किया गया है। फेसवॉश, स्क्रब, मसाज जेल क्रीम, मास्क और एसपीएफ क्रीम का यह कॉम्बो सौम्यता से त्वचा पर काम कर आपके रूप को निखार सकता है। कंपनी का दावा है कि यह त्वचा को लंबे वक्त तक चमकदार बनाए रख सकता है। यह एक आसान और उपयोगी डीआईवाई (DIY – डू इट योरसेल्फ) फेशिअल किट है।

गुण :

  • इसके हर प्रोडक्ट में स्टेप्स लिखें हैं, जिससे इसे उपयोग करना आसान हो सकता है।
  • पहली बार फेशिअल करने वाले लोगों के लिए यह उपयुक्त हो सकता है।
  • लैक्मे की पेशकश है, जो कि एक भरोसेमंद ब्रांड्स में से एक है।
  • किसी पार्टी में जाने से पहले इसका उपयोग मेकअप को और निखार सकता है।
  • इसमें एसपीएफ युक्त लाइट क्रीम भी है, जो सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा का बचाव कर सकती है।
  • यह त्वचा को पोषण दे सकती है।
  • त्वचा सॉफ्ट और स्मूद हो सकती है।
  • इसके उपयोग से त्वचा मॉइस्चराइज हो सकती है।
  • ट्यूब पैकेजिंग में उपलब्ध है।

अवगुण :

  • इसकी मात्रा कुछ लोगों को कम लग सकती है।
  • इसकी मात्रा की तुलना में यह फेशिअल किट थोड़ी महंगी लग सकती है।

पढ़ें आगे

6. वीएलसीसी नैचुरल साइंसेज डायमंड फेशियल किट

Best Facial Kit For Glowing Skin in Hindi
download button share button

वीएलसीसी डायमंड पॉलिशिंग फेशियल किट सैलून जैसा लुक देने वाली एक होम-फेस फेशियल किट है। यह पांच स्टेप फेशिअल किट है, क्लींजर टोनर, इंडियन बारबेरी फेस स्क्रब, सैफरन मसाज जेल, फेस क्रीम और इंस्टा ग्लो फेस पैक यह डायमंड ऐश से बना फेशिअल प्रोडक्ट त्वचा को प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणों के प्रभाव से बचा सकती है। यह उत्तम गुणवत्ता वाला ब्यूटी प्रोडक्ट है, जो त्वचा को पॉलिश कर इंस्टेंट निखार दे सकता है। इसके अलावा, यह डायमंड फेशियल किट त्वचा के टोन के साथ-साथ टेक्सचर में भी सुधार कर सकती है।

गुण :

  • यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकती है।
  • इसका उपयोग महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं।
  • इसके पैक पर स्टेप्स के नंबर लिखे गए हैं, जिस कारण इसका उपयोग करना आसान हो सकता है।
  • पहली बार घर में फेशिअल करने वाले भी इसका आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
  • इससे त्वचा डिटॉक्सीफाई हो सकती है।
  • रंगत में निखार ला सकती है।
  • इसमें त्वचा की कोशिकाओं को फिर से जवां बनाने के गुण मौजूद हैं।
  • इससे त्वचा मॉइस्चराइज हो सकती है।
  • स्क्रब प्रभावी तरीके से त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकता है।
  • त्वचा को हाइड्रेट कर सकती है।
  • त्वचा को पोषण दे सकती है।

अवगुण :

  • हो सकता है कि इसका प्रभाव लंबे वक्त तक न रहे।
  • सामान्य फेशिअल किट की तुलना में थोड़ी कीमती लग सकती है।

7. लोटस हर्बल्स नैचुरल ग्लो स्किन रेडियन्स फेशियल किट

Best Facial Kit For Glowing Skin in Hindi
download button share button

चमकती त्वचा के लिए सबसे अच्छी फेशिअल किट में लोटस ब्रांड भी शामिल है। लोटस हर्बल्स का यह नैचुरल ग्लो किट स्किन रेडिएशन फेशियल किट आपकी खूबसूरती को लॉक करने की क्षमता रखती है। यह पांच ब्यूटी प्रोडक्ट का पैक है, जिसमें लेमनप्योर-टर्मरिक एंड लेमन क्लींजिंग मिल्क, ऑरेंज पील एंड एल्पाइन सॉल्ट वाइटनिंग स्किन पॉलिशर, व्हीट नौरिश व्हीट जर्म ऑयल एंड हनी नौरिशमेंट क्रीम, फ्रूजूवेनेट स्किन परफेक्ट एंड रिजूवनेटिंग फ्रूट पैक और कोको बटर मॉइस्चराइजिंग लोशन मौजूद हैं। यह एक हर्बल प्रोडक्ट है, जो त्वचा की गहराई में जाकर अशुद्धियों को साफ कर, त्वचा के प्राकृतिक रंग को निखार सकता है।

गुण :

  • यह फेशिअल कीट हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकती है।
  • यह त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकती है।
  • प्रभावी तरीके से डेड स्किन सेल्स और ब्लैकहेड्स को निकाल सकती है।
  • बेजान त्वचा की समस्या से राहत दिला सकती है।
  • त्वचा पर इंस्टेंट चमक ला सकती है।
  • त्वचा को जवां दिखाने में सहायक हो सकती है।
  • त्वचा को हाइड्रेट कर सकती है।
  • पोषण दे सकती है।
  • त्वचा को कोमल और मुलायम बना सकती है।
  • त्वचा को मॉइस्चराइज कर सकती है।
  • यह हल्की है।
  • यह अन्य ग्लोइंग स्किन के लिए फेशिअल किट की तुलना में सस्ती है।

अवगुण :

  • इस फेशिअल किट के प्रोडक्ट पाउच में होते हैं, इसलिए उपयोग के बाद बचे हुए प्रोडक्ट को रखना मुश्किल हो सकता है।
  • हो सकता है कुछ लोगों को इसकी खुशबू अच्छी न लगे।
  • संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को उपयोग के बाद असहजता महसूस हो सकती है, इसलिए पैच टेस्ट जरूरी है।

8. रूप मंत्रा हर्बल फेशिअल किट

Best Facial Kit For Glowing Skin in Hindi
download button share button

ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेशिअल किट की बात करें, तो इसमें रूप मंत्र हर्बल फेशियल किट भी शामिल है। यह फेशियल किट आपको मुलायम, चमकती त्वचा दे सकती है। इस किट में क्लींजिंग मिल्क, फेस स्क्रब, मसाज जेल, फेस पैक और नॉरिशिंग क्रीम मौजूद है। कंपनी का दावा है कि इस किट में मौजूद ब्यूटी प्रोडक्ट्स आयुर्वेदिक सामग्रियों से तैयार किए गए हैं। यह न सिर्फ त्वचा की बेजान परत को एक्सफोलिएट कर सकती है बल्कि त्वचा की गहराई में जाकर सभी अशुद्धियों को भी निकाल सकती है। यह चमकती त्वचा के लिए फेशिअल किट ऑल स्किन टाइप्स है।

गुण :

  • इसका उपयोग महिला और पुरूष दोनों कर सकते हैं।
  • इसके उपयोग से त्वचा के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार हो सकता है।
  • हर्बल सामग्रियों के गुण मौजूद हैं।
  • त्वचा को पोषण मिल सकता है।
  • त्वचा जवां और स्वस्थ हो सकती है।
  • दाग-धब्बों को हल्का कर सकती है।
  • अत्यधिक तेल को संतुलित कर सकती है।
  • यह त्वचा को ठंडक का एहसास दिला सकती है।
  • इसकी मात्रा अच्छी है और यह फेशिअल किट 3 बार से अधिक उपयोग में आ सकती है।
  • इसकी खुशबू अच्छी है।

अवगुण :

  • संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को जलन या रैशेज जैसी समस्या हो सकती है।
  • इसकी टब पैकेजिंग है।

9. बायोटिक बायो पर्ल व्हाइट फेशियल किट

Best Facial Kit For Glowing Skin in Hindi
download button share button

बायोटिक अपने हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट को लेकर काफी चर्चित रहा है। ऐसे में अगर किसी को ग्लोइंग स्किन के लिए फेशिअल किट की तलाश है, तो बायोटीक का यह फेशियल किट उत्तम हो सकता है। इस फेशिअल किट में कुल 6 ब्यूटी प्रोडक्ट्स हैं, पर्ल लोशन, पर्ल पाउडर, पर्ल क्रीम, पर्ल पैक और पर्ल सीरम है। इसके साथ ही इस पैक में डार्क स्पॉट करेक्टर भी शामिल है। पोषक तत्वों से भरपूर यह ब्यूटी प्रोडक्ट त्वचा को स्वस्थ रखने में सहायक हो सकता है।

गुण :

  • इसके उपयोग डेड स्किन सेल्स निकल सकते हैं।
  • ब्लैकहेड्स पर असरदार हो सकती है।
  • पिगमेंटेशन को कंट्रोल कर सकती है।
  • पोर्स को टाइट कर त्वचा को धूल-मिट्टी के असर से बचा सकती है।
  • यह स्किन सेल्स को रिजूवनेट कर सकती है।
  • बेजान त्वचा से राहत दिला सकती है।
  • त्वचा की प्राकृतिक चमक को लौटा सकती है।
  • स्किन टोन में निखार ला सकती है।
  • त्वचा को पोषण प्रदान कर सकती है।
  • यह ग्लोइंग स्किन के लिए फेशिअल किट किफायती है।

अवगुण :

  • हो सकता है ऑयली त्वचा के लिए उपयुक्त न हो।
  • कुछ लोगों को उपयोग के बाद पिंपल्स की समस्या हो सकती है।
  • हो सकता है कुछ लोगों को इसका प्रभाव चेहरे पर कुछ खास न लगे।

10. शहनाज हुसैन 7 स्टेप स्किन व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट फेशियल किट

Best Facial Kit For Glowing Skin in Hindi
download button share button

सालों से अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए फेमस शहनाज हुसैन का 7 स्टेप स्किन व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट फेशियल किट एक अच्छा विकल्प हो सकता है। घर में ही पार्लर जैसा ग्लो प्राप्त करने के लिए शहनाज हुसैन का यह फेशिअल किट उपयोगी साबित हो सकता है। इस फेशिअल किट पैक में एक्सफोलिएटिंग स्क्रब, नौरीशिंग क्रीम, स्किन टॉनिक, व्हाइटनिंग मास्क, व्हाइटनिंग सीरम और कवरिंग क्रीम मौजूद हैं।

गुण :

  • यह त्वचा को चमकदार बना सकती है।
  • रंगत में निखार ला सकती है।
  • त्वचा की डलनेस को कम कर सकती है।
  • त्वचा को सॉफ्ट बना सकती है।
  • त्वचा को हाइड्रेट और नॉरिश कर सकती है।
  • घर में ही पार्लर जैसा लुक पाया जा सकता है।
  • यह ग्लोइंग स्किन के लिए फेशिअल किट बजट में है।

अवगुण :

  • इसमें कई सारे स्टेप्स को फॉलो करना पड़ सकता है।
  • पहली बार अगर कोई घर में फेशिअल कर रहा है, तो थोड़ी मुश्किल हो सकती है।

जारी रखें पढ़ना

11. न्यूट्रीग्लो गोल्ड केसर फेशियल किट

Best Facial Kit For Glowing Skin in Hindi
download button share button

सोने और केसर का अद्भुत मिश्रण है न्यूट्रीग्लो गोल्ड केसर फेशियल किट। इस फेशिअल किट में डीप क्लींजर, एक्सफोलिएटिंग स्क्रब, नौरिशिंग जेल, वाइटनिंग क्रीम, मास्क पैक और सीरम मौजूद है। इसके साथ ही इसमें ब्लीच और केसर-गोल्ड फेसवॉश भी शामिल है। आप इसे एक कम्पलीट ब्यूटी फेशिअल किट मान सकते हैं। हर्बल तत्व जैसे एलोवेरा, केसर और टी ट्री ऑयल से इस ब्यूटी प्रोडक्ट को तैयार किया गया है। इसके साथ ही यह प्रोडक्ट त्वचा को प्राकृतिक चमक प्रदान करने का दावा करती है।

गुण :

  • यह रिंकल्स और फाइन लाइन्स को कम कर सकती है।
  • दाग-धब्बों को हल्का कर सकती है।
  • त्वचा को आराम दे सकती है।
  • त्वचा पर जलन या लालिमा जैसी समस्या से आराम दिला सकती है।
  • प्रदूषण के प्रभाव से त्वचा की रक्षा कर सकती है।
  • त्वचा की इलास्टिसिटी में सुधार कर सकती है।
  • यह त्वचा पर सौम्यता से काम कर सकती है।
  • त्वचा की कोशिकाओं को रिपेयर कर स्वस्थ चमक प्रदान कर सकती है।
  • त्वचा से अशुद्धियों को प्रभावी तरीके से निकाल सकती है।
  • त्वचा की बेजान परत को निकालकर त्वचा में जान ला सकती है।
  • स्किन टोन में सुधार कर सकती है।
  • त्वचा को पोषण दे सकती है।
  • कंपनी के अनुसार इसमें हानिकारक केमिकल मौजूद नहीं हैं।

अवगुण :

  • कुछ लोगों को इसकी मात्रा कम लग सकती है।
  • एलर्जिक स्किन पर रैशेज या पिम्पल की समस्या हो सकती है।
  • इसमें मौजूद कुछ प्रोडक्ट्स की जार पैकेजिंग है।

12. ओ 3 प्लस रीइंवेंट योर स्किन फेशिअल किट

Best Facial Kit For Glowing Skin in Hindi
download button share button

ग्लोइंग स्किन के लिए फेशिअल किट की इस लिस्ट में ओ 3 का फेशिअल किट भी शामिल हो चुका है। यह प्रोडक्ट कुछ लोगों के लिए नया हो सकता है। मार्केट में उपलब्ध अन्य फेशिअल किट से अलग यह किट आपकी डैमेज त्वचा को रिपेयर करने में सहायक हो सकती है। इस फेशिअल किट में पॉलिशर स्क्रब, व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग फेसवॉश, स्किन ग्लो मास्क और एलोवेरा जेल मौजूद है। कंपनी के अनुसार इसके उपयोग के बाद आपको अपने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो दिख सकता है।

गुण :

  • यह सामान्य से तैलीय त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकती है।
  • इसके उपयोग के बाद त्वचा टोन हो सकती है।
  • त्वचा पर ताजगी महसूस हो सकती है।
  • त्वचा को ठंडक और आराम मिल सकता है।
  • इसके उपयोग के बाद त्वचा मॉइस्चराइज हो सकती है।
  • त्वचा को हाइड्रेट रख सकती है।
  • डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्ट किया गया प्रोडक्ट है।
  • यह प्रोडक्ट ट्यूब पैकेजिंग में उपलब्ध है।

अवगुण :

  • कुछ लोगों को अन्य फेशिअल किट की तुलना में महंगी लग सकती है।
  • कुछ लोगों की त्वचा का रंग गहरा हो सकता है।

13. नेचर्स एसेंस रैविशिंग गोल्ड किट

Best Facial Kit For Glowing Skin in Hindi
download button share button

चमकती त्वचा के लिए सबसे अच्छी फेशिअल किट में एक और गोल्ड फेशिअल किट शामिल हो चुकी है। इस किट में क्लींजर, स्क्रब, गोल्ड जेल और गोल्ड पैक मौजूद होता है। प्राकृतिक तत्वों से युक्त यह प्रोडक्ट त्वचा पर काफी सौम्यता से काम कर निखार ला सकता है। पार्लर जैसे फेशिअल के साथ-साथ यह त्वचा को मॉइस्चराइज करने में भी सहायक हो सकती है। इसके उपयोग के बाद इस प्रोडक्ट के सुनहरे ग्लिटर आपकी त्वचा पर एक आकर्षक चमक छोड़ सकते हैं। यह एक अच्छी गुणवत्ता वाला फेशिअल किट है।

गुण :

  • यह प्रोडक्ट त्वचा को स्वस्थ बना सकता है।
  • माइल्ड फेशिअल प्रोडक्ट है।
  • रूखी और बेजान त्वचा को चमकदार बना सकती है।
  • स्किन के पीएच को संतुलित रख सकती है।
  • त्वचा को हाइड्रेट कर सकती है।

अवगुण :

  • हो सकता है कुछ लोगों को फेशिअल के बाद चेहरे पर सोने की शिमरी चमक पसंद न आए।

14. ओजोन एक्सप्रेस व्हाइट फेशिअल किट

Best Facial Kit For Glowing Skin in Hindi
download button share button

ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेशिअल किट की इस लिस्ट में ओजोन एक्सप्रेस व्हाइट फेशिअल किट भी शामिल है। इसमें डी-टैन फेशिअल क्लींजर, आलमंड मसाज क्रीम, पैक और फेस वॉश मौजूद हैं। एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों वाला यह प्रोडक्ट त्वचा पर सूजन या रैशेज की समस्या से भी राहत दिला सकता है। इसके साथ ही यह नए स्किन सेल्स को विकसित करने में भी सहायक हो सकता है, जिससे त्वचा का नयापन बरकरार रह सकता है। कंपनी का दावा है कि यह ऑर्गेनिक और हर्बल फॉर्मूला है, जिसे त्वचा की देखभाल के लिए तैयार किया गया है। 15 से 20 मिनट के अंदर आपको इस फेशिअल किट से पार्लर जैसा लुक मिल सकता है। इसका उपयोग महीने में दो बार कर सकते हैं।

गुण :

  • यह प्रोडक्ट डार्क सर्कल्स को कम कर सकता है।
  • इसके उपयोग के बाद आंखों के नीचे की सूजन कम हो सकती है।
  • त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का कर सकती है।
  • इसके उपयोग के बाद कॉम्प्लेक्शन में सुधार हो सकता है।
  • यह सन टैन से भी छुटकारा दिला सकती है।
  • यह त्वचा की समस्याओं जैसे – एक्ने और एक्जिमा में भी लाभकारी हो सकती है।
  • यह प्रोडक्ट बेदाग-निखरी त्वचा का दावा करता है।
  • कंपनी के अनुसार इसमें किसी प्रकार का हानिकारक केमिकल मौजूद नहीं है।
  • यह ट्यूब पैकेजिंग में उपलब्ध है।

अवगुण :

  • अच्छे परिणाम के लिए नियमित उपयोग करना पड़ सकता है।

15. जोवीस फेयरनेस एंड ग्लो फेशिअल किट

Best Facial Kit For Glowing Skin in Hindi
download button share button

ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेशिअल किट में जोवीस का फेयरनेस एंड ग्लो फेशिअल किट भी मौजूद है। प्राकृतिक तत्वों जैसे – वीट जर्म, विच हेजल और बेसिल से तैयार किया गया यह प्रोडक्ट त्वचा में निखार ला सकता है। इतना ही नहीं, इसमें विटामिन-ई युक्त फेस मसाज क्रीम भी मौजूद है, जो त्वचा को स्वस्थ बनाने में सहायक हो सकती है। इस फेशिअल किट में क्लींजर, स्क्रब, मसाज क्रीम, फेस पैक और त्वचा में निखार लाने वाली क्रीम भी मौजूद है। यह फेशिअल किट को घर में ही पार्लर जैसा लुक पाने के लिए तैयार किया गया है।

गुण :

  • यह टैन को कम कर सकती है।
  • काले दाग-धब्बों को हल्का कर सकती है।
  • कील-मुंहासों पर असरदार हो सकती है।
  • मेलानिन के उत्पादन को कम कर त्वचा की रंगत को हल्का कर सकती है।
  • त्वचा की गहराई में जाकर गन्दगी को निकाल सकती है।
  • त्वचा को जवां बना सकती है।
  • इसके उपयोग से चेहरे पर इंस्टेंट निखार आ सकता है।
  • त्वचा के अत्यधिक तेल को कंट्रोल कर सकती है।
  • त्वचा को पोषण दे सकती है।
  • इसके उपयोग के बाद त्वचा मॉइस्चराइज हो सकती है।
  • इसमें मौजूद हर प्रोडक्ट की खुशबू मनमोहक है।
  • किफायती है।

अवगुण :

  • हो सकता है ड्राई त्वचा इसके उपयोग के बाद ज्यादा शुष्क हो जाए।

नोट : इनमें से किसी भी ग्लोइंग स्किन के लिए फेशिअल किट के उपयोग से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

आगे पढ़ें

अब बारी आती है चमकती त्वचा के लिए सबसे अच्छे फेशिअल किट के चुनाव से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जानने की।

चमकती त्वचा के लिए बेस्ट फेशिअल किट कैसे चुनें?

नीचे जानिए चमकती त्वचा के लिए बेस्ट फेशिअल किट का चुनाव करने के कुछ टिप्स।

स्किन टाइप – सबसे पहले अपनी त्वचा के अनुसार फेशिअल किट का चुनाव करें। आजकल फेशिअल किट पर स्किन टाइप के बारे में पहले से ही जानकारी दी जाती है। जैसे पैक पर एंटी-एजिंग, डी-टैन, हाइड्रेटिंग और मॉइस्चराइजिंग जैसे शब्द लिखे होने के साथ-साथ ड्राई या ऑयली स्किन जैसे शब्द भी लिखे होते हैं।

डल स्किन – अगर त्वचा बेजान है और चमक खोने लगी है, तो गोल्ड फेशिअल किट अच्छा विकल्प हो सकता है। चाहें, तो सिल्वर फेशिअल किट का चयन भी कर सकते हैं।

सामान्य से ऑयली स्किन – तैलीय त्वचा के लिए पर्ल फेशिअल किट लाभकारी हो सकती है। यह त्वचा की गहराई में जाकर अत्यधिक तेल को सोख सकती है। इसके साथ ही ऑयली स्किन वाले लोग ग्लायकोलिक एसिड (Glycolic acid) युक्त फेशिअल किट का चुनाव कर सकते हैं।

ड्राई स्किन – ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग फेशिअल किट का चुनाव कर सकते हैं। कोशिश करें फ्रूट या प्लांट बेस्ड फेशिअल का उपयोग करने की। ये त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ डिटॉक्सीफाई भी कर सकती हैं। इसके अलावा, मॉइस्चराइजिंग फेशिअल किट का चुनाव भी कर सकते हैं।

कॉम्बिनेशन स्किन – कॉम्बिनेशन स्किन के लिए भी फ्रूट या प्लैटिनम फेशिअल किट उपयोगी हो सकती हैं। ये त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ त्वचा में ताजगी भरने का भी काम कर सकती हैं।

संवेदनशील त्वचा – संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग बहुत सोच समझकर करना पड़ता है। ऐसे में अगर फेशिअल किट की बात करें, तो ऑक्सीजन फेशिअल किट का चुनाव किया जा सकता है। यह त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ पोषण भी दे सकती है।

खास अवसर के लिए – अगर किसी खास समारोह के लिए फेशिअल करने के बारे में सोच रही हैं, तो डायमंड फेशियल किट का उपयोग कर सकती हैं। यह त्वचा पर शिमरी लुक दे सकती है। इससे आपका लुक और मेकअप आकर्षक हो सकता है।

सामग्री की जानकारी – पैक पर दी गई सामग्रियों की सूची देखकर और उनके बारे अच्छे से पढ़ने के बाद ही ग्लोइंग स्किन के लिए फेशिअल किट खरीदें।

एक्सपायरी डेट – हमेशा पैक पर मैन्युफैक्चरिंग के साथ एक्सपायरी डेट देखकर ही ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेशिअल किट खरीदें।

त्वचा विशेषज्ञ – इसके अलावा, अपनी त्वचा अनुसार बेस्ट फेशिअल किट का चुनाव करने के लिए आप त्वचा विशेषज्ञ की सलाह भी ले सकते हैं।

जानकारी बाकी है

आगे पढ़ें चमकती त्वचा के लिए सबसे अच्छे फेशिअल किट के उपयोग का तरीका।

चमकती त्वचा के लिए फेशिअल किट इस्तेमाल करने का सही तरीका

ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेशिअल किट का बेस्ट परिणाम तब तक नहीं आएगा, जब तक इसे सही तरीके से न लगाया जाए। बता दें कि ग्लोइंग स्किन के लिए फेशिअल किट इस्तेमाल करने से पहले अपनी त्वचा अनुसार फेशिअल किट का चुनाव करें और फिर फेशिअल प्रोडक्ट का पैच टेस्ट करें। अब नीचे जानें बाकी के स्टेप्स –

पहला स्टेप – अगर चेहरे पर मेकअप है, तो पहले मेकअप रिमूवर, क्लीन्जर या नारियल तेल से मेकअप को सौम्यता से निकाल लें।

दूसरा स्टेप – अब अच्छे से फेसवॉश कर लें। अगर मेकअप न लगा हो, तो सीधे फेसवॉश से चेहरा धो सकते हैं।

तीसरा स्टेप – अब त्वचा को स्क्रब से एक्सफोलिएट करें ताकि त्वचा से डेड स्किन सेल्स निकल जाएं।

चौथा स्टेप – अब किसी सौम्य फेस मसाज क्रीम से हल्की-हल्की त्वचा की मालिश करें। कुछ मिनट तक त्वचा की मालिश करें। ध्यान रहे त्वचा को रगड़ें नहीं वरना जलन या रैशेज जैसी समस्या हो सकती है।

पांचवा स्टेप – स्क्रब और मालिश के बाद भाप लें। इससे आपकी त्वचा फेशिअल के लिए तैयार होती है। इससे लिए आप बाजार में उपलब्ध फेस स्टीमर का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर घर में ही किसी बर्तन में गर्म पानी डालकर भाप ले सकते हैं।

छठा स्टेप – इसके बाद, फेशिअल मास्क को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। ध्यान रहे आंखों पर फेशिअल न लगे। चाहें, तो आंखों पर खीरे की स्लाइस रख सकते हैं। चमकती त्वचा के लिए बेस्ट फेशिअल मास्क को 15 से 20 मिनट तक रहने दें।

आखरी स्टेप – अब गीले कॉटन बॉल या नर्म गीले तौलिये से धीरे-धीरे मास्क को पोंछ लें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। चमकती त्वचा के लिए सबसे अच्छे फेशिअल किट के उपयोग के बाद त्वचा पर हाइड्रेटिंग सीरम या मॉइस्चराइजिंग क्रीम लगाएं।

नोट : ये ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेशिअल किट के उपयोग के कुछ सामान्य टिप्स हैं। हर फेशिअल किट के उपयोग का तरीका अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में आप जिस भी फेशिअल किट का उपयोग कर रहे हैं, उसके पैक पर उपयोग करने के दिए गए निर्देशों को जरूर पड़ें।

ये थे ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेशिअल किट। फेशिअल किट त्वचा को इंस्टेंट निखार देने का एक सबसे आसान तरीका है। कोई भी फंक्शन हो, बस अपनी त्वचा अनुसार चमकती त्वचा के लिए सबसे अच्छे फेशिअल किट का चुनाव कर घर बैठे पार्लर जैसा लुक पाया जा सकता है। लेख में दी गईं ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेशिअल किट की सूची में से जो भी आपको बेहतर लगे, उसे दिए गए अमेजन लिंक की मदद से घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करें और इस्तेमाल में लाएं। उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए लाभदायक रही होगी।

और पढ़े:

The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख