मशरूम खाने के 11 फायदे, उपयोग और नुकसान – Mushroom Benefits, Uses and Side Effects in Hindi

Medically reviewed by Neha Srivastava, MSc (Life Sciences) Neha Srivastava Neha SrivastavaMSc (Life Sciences)
Written by , MA (Journalism & Media Communication) Puja Kumari MA (Journalism & Media Communication)
 • 
 

प्रकृति ने हमें वनस्पति के रूप में कई प्रकार की खाद्य वस्तुएं दी हैं। उन्हीं में से एक है मशरूम। मशरूम की विभिन्न प्रजातियां दुनिया भर में मौजूद हैं, जो अपने विशेष स्वाद के कारण पसंद की जाती हैं। वहीं इसमें मौजूद पोषक तत्व इसे सेहत और स्वास्थ्य के लिए भी काफी उपयोगी बनाते हैं। यही वजह है कि स्टाइलक्रेज के इस आर्टिकल में हम मशरूम खाने के फायदे बता रहे हैं। वहीं मशरूम के फायदे तभी संभव हैं, जब मशरूम खाने के नुकसान भी अच्छे से पता हों। इसलिए मशरूम खाने के फायदे और नुकसान से जुड़ा यह लेख अंत तक पढ़ें।

शुरू करते हैं लेख

तो आइए मशरूम खाने के फायदे और नुकसान समझने से पहले हम मशरूम के विभिन्न प्रकार जान लेते हैं।

मशरूम के प्रकार – Types of Mushroom in Hindi

वैसे ताे दुनिया भर में मशरूम की विभिन्न प्रजातियां मिल जाती हैं, लेकिन यहां हम तीन ऐसी प्रजातियों के नाम बता रहे हैं, जो आसानी से उपलब्ध हैं। साथ ही ये खाने योग्य भी हैं (1) :

  • बटन मशरूम (Button Mushroom) – यह खाए जाने वाले मशरूम का सबसे सामान्य प्रकार है। इसे एगारिकस बिस्पोरस (Agaricus Bisporus) और सफेद मशरूम भी कहा जाता है। इसकी खपत दुनिया भर में लगभग 30 फीसदी होती है।
  • शिटेक मशरूम (Shiitake Mushroom) – शिटेक मशरूम को लेंटिनुला एडोड्स (Lentinula Edodes) भी कहा जाता है। दुनिया भर में लगभग 17 फीसदी इस प्रकार के मशरूम की खपत होती है।
  • सीप मशरूम (Oyster Mushroom) – सीप मशरूम को प्लुरोटस ओस्ट्रेटस (Pleurotus Ostreatus) के नाम से भी जाता है। दुनिया भर में लगभग 27 फीसदी इस प्रकार के मशरूम का खाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

आगे पढ़ें लेख

अब हम लेख के इस अहम हिस्से में स्वास्थ्य के लिए मशरूम के लाभ पर चर्चा करेंगे।

मशरूम के फायदे – Benefits of Mushroom in Hindi

मशरूम का उपयोग आहार के साथ ही दवा के रूप में भी लंबे समय से किया जाता रहा है। यही वजह है कि लेख के इस भाग में हम मशरूम के फायदे विस्तार से बताने का प्रयास कर रहे हैं। उससे पहले यह समझना जरूरी है कि मशरूम के लाभ नीचे दी जा रही समस्याओं में केवल राहत पहुंचा सकते हैं। इन समस्याओं का पूर्ण उपचार डॉक्टरी परामर्श पर ही निर्भर करता है।

1. कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए मशरूम खाने के फायदे

कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली डाइट के तौर पर मशरूम का उपयोग किया जा सकता है। इस संबंध में एनीसीबीआई की वेबसाइट पर एक शोध प्रकाशित है। इस शोध के अनुसार ऑइस्टर मशरूम (सीप मशरूम) का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स को नियंत्रित किया जा सकता है। साथ ही यह सिस्टोलिक (रक्त का अधिकतम दबाव) और डायस्टोलिक (रक्त का न्यूनतम दबाव) रक्तचाप को भी कम करने में प्रभावी हो सकता है (2)। इस आधार पर मशरूम को कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में सहायक माना जा सकता है।

2. स्तन और प्रोस्टेट कैंसर से बचाव करे

एक अन्य शोध के अनुसार, मशरूम का उपयोग करना स्तन और प्रोस्टेट कैंसर से बचने के लिए रामबाण तरीका साबित हो सकता है। दरअसल, मशरूम में एंटी-ट्यूमर, इम्यूनोमॉड्यूलेटरी (इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने वाला) व एंटी-कैंसर गुण होते हैं। साथ ही इसमें फेनोलिक यौगिक भी होते हैं, जिस वजह से मशरूम के लाभ स्तन कैंसर के साथ-साथ प्रोस्टेट कैंसर में भी हासिल किए जा सकते हैं। इसके अलावा यह कैंसर को बढ़ाने वाली कोशिकाओं को पनपने से रोकने में भी मददगार हो सकता है (3)। इसके बावजूद यह समझना जरूरी है कि कैंसर एक घातक और जानलेवा बीमारी है। इसलिए इस समस्या का इलाज डॉक्टरी सलाह पर ही निर्भर करता है।

3. मधुमेह रोगियों के लिए मशरूम के फायदे

मशरूम को मधुमेह का घरेलू उपाय भी माना जा सकता है। यह बात एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित मशरूम के फायदे से संबंधित एक शोध से स्पष्ट होती है। इसमें बताया गया है कि कुछ खास प्रकार के मशरूम में एंटीडायबिटिक गुण पाए जाते हैं, जो रक्त में मौजूद शुगर की मात्रा कम करने में मदद कर सकते हैं। इन गुणों के कारण मशरूम मधुमेह को नियंत्रित कर उसके प्रभाव को बढ़ने से रोक सकता है। साथ ही अगर मशरूम का उपयोग मधुमेह को दूर करने वाली दवाओं के साथ किया जाए, तो शरीर में इंसुलिन का स्तर बेहतर हो सकता है (4)

4. प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाए

प्रतिरक्षा प्रणाली शरीर को संक्रमण और बीमारियों से लड़ने में मदद करती है। वहीं अगर यह कमजोर हो जाए, तो शरीर आसानी से बीमारियों की चपेट में आ सकता है (5)। ऐसे में मशरूम का उपयोग प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने वाले खाद्य पदार्थ के तौर पर भी किया सकता है। यह पॉलीसेकेराइड (Polysaccharides) से समृद्ध होता है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत कर सकते हैं (6)। इसके अलावा मशरूम में विटामिन डी की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है, जिस वजह से हड्डियों को स्वस्थ रखने में भी मशरूम के लाभ  हासिल किए जा सकते हैं (1), (7)

5. वजन घटाने के लिए मशरूम लाभ

मशरूम खाने के फायदे बढ़ते वजन को कम करने और उसे नियंत्रित करने में भी मददगार हो सकते हैं। दरअसल, चीन की एक शोध संस्था के अनुसार, मशरूम में एंटी ओबेसिटी गुण होते हैं, जो बढ़ता वजन कम करने में फायदेमंद हो सकते हैं (8)। वहीं लो फैट के साथ उच्च डायटरी फाइबर और उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन युक्त मशरूम वेट लॉस के लिए एक उत्तम आहार हो सकते हैं (9)

इसके अलावा मशरूम में फाइबर के साथ पॉलीसेकेराइड, टेरपेन, पॉलीफेनोल, फ्लेवोनोइड्स जैसे कई बायोएक्टिव कंपाउंड भी होते हैं, जो मोटापे के कारण होने वाली हृदय संबंधी समस्या को कम करने में मदद कर सकते हैं (8)। मगर, ध्यान रहे कि मोटापे की समस्या में मशरूम के लाभ पाने के लिए नियमित रूप से शारीरिक व्यायाम करना और जीवनशैली में बदलाव लाना भी जरूरी होता है।

6. स्वस्थ्य हृदय के लिए मशरूम के फायदे

हृदय की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाए रखने के लिए मशरूम के लाभ फायदेमंद हो सकते हैं। दरअसल, मशरूम में उच्च फाइबर, अनसैचुरेटेड फैटी एसिड व सोडियम के साथ-साथ इरिटेडेनिन (Eritadenine), फेनोलिक यौगिक (Phenolic Compounds) और स्टेरोल्स (Sterols) जैसे घटक पाए जाते हैं। यह सभी अच्छे कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ा कर हानिकारक कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं। इसके अलावा ये घटक ब्लड प्रेशर, ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और सूजन संबंधी क्षति पर भी सकारात्मक प्रभाव दिखा सकते हैं (10)। इस वजह से मशरूम खाने के फायदे हृदय को स्वस्थ रखने के साथ-साथ कई अन्य समस्याओं से बचाने में भी मददगार माने जा सकते हैं।

7. अच्छे चयापचय के लिए मशरूम खाने के फायदे

खराब चयापचय के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसमें हृदय रोग, मोटापा, कैंसर व मधुमेह आदि समस्याएं शामिल हैं। इन समस्याओं को दूर करने के लिए मशरूम के लाभ फायदेमंद हाे सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लामेटरी गुण इन सभी समस्याओं को दूर करने में मददगार हो सकते हैं। साथ ही चयापचय की परेशानी को दूर कर उसे मजबूती प्रदान कर सकते हैं (8)

8. पेट की समस्याएं दूर करे

मशरूम खाने के फायदे में अल्सर के लक्षण कम करना भी शामिल है। इसके लिए मशरूम के अर्क का उपयोग किया जा सकता है। एनसीबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध एक रिसर्च पेपर में भी इस बारे में विस्तार से बताया गया है। चूहों पर किए गए इस रिसर्च में पाया गया कि मशरूम में एंटी-अल्सर गुण होते हैं, जो अल्सर से उबरने में कुछ हद तक मदद कर सकते हैं (11)। इसके अलावा मशरूम में मौजूद फाइबर की मात्रा भी कब्ज के उपचार में प्रभावी हो सकती है (12)। इस आधार पर पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए भी मशरूम को फायदेमंद माना जा सकता है।

9. विटामिन से भरपूर

मशरूम कई प्रकार के विटामिन से भरपूर होता है। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के मुताबिक, इसमें विटामिन-बी1, बी2, बी9, बी12, विटामिन-सी और विटामिन-डी2 शामिल हैं। ये सभी विटामिन किसी न किसी प्रकार से हमारी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। इन सभी विटामिन की मौजूदगी के कारण मशरूम एनीमिया की रोकथाम, गर्भवती और उसके भ्रूण के लिए फायदेमंद, कोलेस्ट्राॅल को नियंत्रित करने में और त्वचा के लिए कई प्रकार से लाभदायक हो सकते हैं (13)। ऐसे में विटामिन से भरपूर होने के कारण मशरूम को स्वास्थ्य के लिहाज काफी फायदेमंद माना  जा सकता है।

10. त्वचा के लिए मशरूम के फायदे

मशरूम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो त्वचा पर मुंहासों का कारण बनने वाले बैक्टीरिया को पनपने से रोकने में मदद कर सकते हैं। इस वजह से मशरूम का सेवन कर मुंहासों का प्राकृतिक उपचार भी किया जा सकता है (14)। वहीं एक अन्य अध्ययन के अनुसार, मशरूम के अर्क में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग गुण भी होते हैं। इन गुणों के कारण मशरूम त्वचा को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से होने वाली समस्या से बचाने के साथ ही त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को रोकने में भी मदद कर सकता है (15)

वहीं आहार के अलावा मशरूम को त्वचा पर लगाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल, मशरूम में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की नमी बरकरार रखने और झुर्रियों की समस्या को कम करने में मदद कर सकते हैं। साथ ही मशरूम में फेनोलिक्स, पॉलीफेनोलिक्स, टेरपेनोइड्स, सेलेनियम, पॉलीसेकेराइड, विटामिन और वोलाटाइल आग्रेनिक कंपाउंड भी होते हैं, जो त्वचा संबंधी समस्याएं दूर करने में प्रभावकारी हो सकते हैं (16)

इसके अलावा इनमें स्किन व्हाइटनिंग का गुण भी होता है, जिस वजह से मशरूम को प्राकृतिक स्किन लाइटनर के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है (16)। शायद यही वजह है कि त्वचा से जुड़े कई उत्पाद बनाने में भी मशरूम का इस्तेमाल किया जाता है।

11. बालों को झड़ने से रोकने के लिए मशरूम के फायदे

बाल झड़ने की समस्या से ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए मशरूम फायदेमंद हो सकता है। इससे संबंधित एक शोध में पाया गया है कि मशरूम में विटामिन डी और एंटीऑक्सीडेंट के साथ आयरन, सेलेनियम व कॉपर जैसे मिनरल पाए जाते हैं। ये सभी पोषक तत्व बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने के साथ ही उन्हें स्वस्थ और मजबूत बनाने में लाभदायक हो सकते हैं। साथ ही बालों के झड़ने और रूसी को रोकने के उपाय में भी मशरूम के यह तत्व उपयोगी हो सकते हैं (16)। इस आधार पर यह माना जा सकता है कि बाल झड़ने का कारण कम कर मशरूम बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद कर सकता है।

पढ़ते रहें लेख

मशरूम खाने के फायदे जानने के बाद, अब जानें इसमें पाए जाने वाले पौष्टिक तत्वों की मात्रा।

मशरूम के पौष्टिक तत्व – Mushroom Nutritional Value in Hindi

मशरूम में पाए जाने वाले पोषक तत्व कुछ इस प्रकार हैं (17)

पोषक तत्व मात्रा प्रति 100 ग्राम 
पानी89.61 g
कैलोरी31 kcal
कार्बोहाइड्रेट5.1 g
वसा0.57 g
प्रोटीन3.12 g
शुगर0.60 g
फाइबर2.8 g
विटामिन
नियासिन2.252 mg
राइबोफ्लेविन0.205 mg
थियामिन0.069 mg
फोलेट9 µg
विटामिन  बी 60.136 mg
विटामिन डी (डी 2+ डी 3)5.1 µg
विटामिन डी206 IU
इलेक्ट्रोलाइट
सोडियम21 mg
पोटैशियम411 mg
मिनरल
कैल्शियम43 mg
आयरन12.18 mg
मैग्नीशियम19 mg
फास्फोरस194 mg
जिंक2.03 mg
लिपिड
फैटी एसिड, कुल सैचुरेटेड0.065 g
फैटी एसिड, कुल मोनोसैचुरेटेड0.052 g
फैटी एसिड, कुल पॉलीअनसैचुरेटेड0.433 g

नीचे स्क्रॉल करें

मशरूम के पोषक तत्वों को जानने के बाद इसे उपयोग करने की विधि भी समझ लेते हैं।

मशरूम का उपयोग – How to Use Mushroom in Hindi

मशरूम का उपयोग कई प्रकार से किया जा सकता है। यहां हम मशरूम व मशरूम पाउडर खाने का तरीका बता रहे हैं।

  • मशरूम की विभिन्न किस्मों का उपयोग कई प्रकार के व्यंजनों में किया जा सकता है।
  • मशरूम को मक्खन के साथ ग्रिल करके खाया जा सकता है।
  • मशरूम को शोरबा और सूप में उपयोग किया जा सकता है।
  • मशरूम पाउडर का उपयोग सूप और सॉस बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • मशरूम या मशरूम पाउडर का उपयोग सैंडविच और ब्रेड को स्वादिष्ट बनाने के लिए भी किया जा सकता है।
  • मशरूम का उपयोग आमतौर पर पिज्जा टॉपिंग के रूप में किया जाता है। पिज्जा तैयार करते समय, आप मशरूम के साथ पनीर और अन्य सब्जियों को भी मिला सकते हैं।
  • मशरूम का उपयोग अंडे के साथ भी किया जा सकता है। आप मशरूम और अंडे का आमलेट बना सकते हैं।
  • मशरूम को अन्य सब्जियों के साथ उबालकर भी खाया जा सकता है।
  • मशरूम को फ्राई करके भी आहार में शामिल किया जा सकता है।

मात्रा: प्रतिदिन 227 ग्राम (8 आउंस) की मात्रा तक ताजे मशरूम का सेवन कर सकते हैं (9)। हालांकि, व्यक्ति की उम्र के साथ ही उसकी और स्वास्थ्य के आधार पर इसकी मात्रा में परिवर्तन संभव है। इसलिए अपने लिए मशरूम की उपयुक्त और सुरक्षित मात्रा जानने के लिए आहार विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

अंत तक पढ़ें

लेख के अंत में अब हम मशरूम खाने के नुकसान जान लेते हैं।

मशरूम के नुकसान – Side Effects of Mushroom in Hindi

मशरूम लाभ तब तक ही हैं, जब तक उसे उचित मात्रा और सही जानकारी के साथ खाया जाए। अगर असंतुलित मात्रा या गलत तरीके से इसे खाया जाए, तो मशरूम के नुकसान भी हो सकते हैं। यह नुकसान कुछ इस प्रकार हैं:

  • मशरूम के फायदे व नुकसान मशरूम की गुणवत्ता पर निर्भर कर सकते हैं। दरअसल, कुछ मशरूम में जहरीला प्रभाव होता है, जिसके कारण लिवर फेलियर, हृदय का धीमा होना, सीने में दर्द, दौरे, पेट में इंफेक्शन (गैस्ट्रोएंटेराइटिस), आंतों के फाइब्रोसिस और गुर्दे की विफलता जैसे जानलेवा जोखिम की स्थिति हो सकती है (18)
  • मशरूम के नुकसान से बचने के लिए हमेशा ताजा और अच्छा मशरूम ही खाना चाहिए। क्योंकि, फंगस लगे मशरूम स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हाे सकते हैं (19)
  • कुछ लोगों में मशरूम खाने से एलर्जी हो सकती है (20)। इसलिए अगर किसी को मशरूम से एलर्जी है, तो उन्हें भी मशरूम का सेवन नहीं करना चाहिए।

इस आर्टिकल से यह तो आपने जान ही लिया होगा कि मशरूम का उपयोग कई स्वास्थ्य स्थितियों के लिए किया जा सकता है। साथ ही मशरूम खाने के फायदे त्वचा और बालों के लिए भी लाभकारी हो सकते हैं। इसके बावजूद मशरूम का सेवन सावधानी के साथ ही करना चाहिए, क्योंकि कुछ स्थितियों में मशरूम खाने के नुकसान भी नजर आ सकते हैं। इसलिए, अगर आप मशरूम या मशरूम पाउडर का उपयोग करना चाहते हैं, तो लेख में दिए मशरूम के नुकसान जरूर ध्यान में रखें। उम्मीद है, मशरूम खाने के फायदे और नुकसान से जुड़ा यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे में इस लेख को अन्य लोगों के साथ शेयर कर उन्हें भी मशरूम लाभ से अवगत कराएं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या मशरूम का उपयोग स्वास्थ्य के लिए अच्छा है?

लेख में हम पहले ही बता चुके हैं कि मशरूम में कई प्रकार के विटामिन, मिनरल और बायोएक्टिव कंपाउंड पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं। इस कारण मशरूम खाने के फायदे कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह और न्यूरोडीजेनेरेटिव जैसी कई गंभीर बीमारियों से राहत दिलाने में मददगार हो सकते हैं (21)

क्या मैं रोज मशरूम खा सकता हूं?

उच्च गुणवत्ता वाला मशरूम हर रोज खाया जा सकता है (22)। हालांकि, अन्य आहार के साथ इसकी मात्रा का ध्यान रखना चाहिए। वजह यह है कि किसी भी आहार का जरूरत से अधिक सेवन नुकसानदायक ही माना जाता है।

मेरे लिए मशरूम खाने के क्या नुकसान हो सकते हैं?

दरअसल, मशरूम के कई प्रकार होते हैं। उन्हीं में जंगली मशरूम भी शामिल होते हैं। जंगली मशरूम भी काफी हद तक खाने वाले मशरूम की ही तरह होते हैं, जो जहरीले भी माने जाते हैं। ऐसे में अगर इन जंगली मशरूम का सेवन किया जाए, तो मशरूम के नुकसान हो सकते हैं (23)। इसके अलावा, फंगस लगे हुए मशरूम खाने से भी मशरूम के नुकसान हो सकते हैं (19)। साथ ही अगर आपको मशरूम से एलर्जी है, तो इसके सेवन से बचना चाहिए (20)

मशरूम पाउडर खाने के फायदे क्या हैं?

मशरूम पाउडर मशरूम से बनाया जाता है। सूर्य की यूवी किरणों के संपर्क में आने से विकसित होने के कारण मशरूम विटामिन डी का प्राकृतिक स्रोत माना जाता है। ऐसे में मशरूम पाउडर खाने के फायदे शरीर में विटामिन डी को बढ़ाकर हड्डियों को मजबूती प्रदान करने में सहायक माने जा सकते हैं (9)

References

Articles on StyleCraze are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.

  1. A Review of Mushrooms as a Potential Source of Dietary Vitamin D
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6213178/
  2. Oyster mushroom reduced blood glucose and cholesterol in diabetic subjects
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/17344789/
  3. Recent developments in mushrooms as anti-cancer therapeutics: a review
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3339609/
  4. Effect of medicinal mushrooms on blood cells under conditions of diabetes mellitus
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5437617/
  5. Immune System and Disorders
    https://medlineplus.gov/immunesystemanddisorders.html
  6. A Critical Review on Health Promoting Benefits of Edible Mushrooms through Gut Microbiota
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5618583/
  7. Vitamin D and Bone
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3688475/
  8. Anti-Obesity Effects of Medicinal and Edible Mushrooms
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6278646/
  9. Mushrooms and Health Summit Proceedings1,2,3
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4056650/
  10. Edible mushrooms: role in the prevention of cardiovascular diseases
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/20550954/
  11. Gastroprotective Effects of Lion’s Mane Mushroom Hericium erinaceus (Bull.:Fr.) Pers. (Aphyllophoromycetideae) Extract against Ethanol-Induced Ulcer in Rats
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3835629/
  12. [Effect of ear mushroom (Auricularia) on functional constipation]
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/15266131/
  13. Influence of the Culture Substrate on the Agaricus blazei Murrill Mushrooms Vitamins Content
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6783847/
  14. Antibacterial activity of Nepalese wild mushrooms against Staphylococcus aureus and Propionibacterium acnes
    https://www.researchgate.net/publication/317544288_Antibacterial_activity_of_Nepalese_wild_mushrooms_against_Staphylococcus_aureus_and_Propionibacterium_acnes
  15. Development of Mushroom-Based Cosmeceutical Formulations with Anti-Inflammatory, Anti-Tyrosinase, Antioxidant, and Antibacterial Properties
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6274557/
  16. Mushroom Cosmetics: The Present and Future
    https://www.researchgate.net/publication/305078746_Mushroom_Cosmetics_The_Present_and_Future
  17. Mushrooms, morel, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/168423/nutrients
  18. Toxicological Profiles of Poisonous, Edible, and Medicinal Mushrooms
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4206786/
  19. Molds on Food: Are They Dangerous?
    https://www.fsis.usda.gov/food-safety/safe-food-handling-and-preparation/food-safety-basics/molds-food-are-they-dangerous
  20. Mushroom allergy
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/3278649/
  21. Bioactivities and Health Benefits of Mushrooms Mainly from China
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6274515/
  22. Edible Mushrooms: Improving Human Health and Promoting Quality Life
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4320875/
  23. Mushroom poisoning
    https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/healthyliving/fungi-poisoning
Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख