65+ Loneliness Quotes In Hindi – फीलिंग अलोन कोट्स – Alone Status in Hindi

जिंदगी के इस लंबे सफर में कई बार ऐसे मोड़ आते हैं कि हम सैकड़ों लोगों की भीड़ में भी खुद को तन्हा महसूस करते हैं। अक्सर अकेलापन और तनहाइयां तब घेर लेती हैं जब किसी ने दिल तोड़ दिया हो या फिर कोई अपना अचानक साथ छोड़ दे। उस एक इंसान की कमी को कोई और पूरा नहीं कर सकता, इसलिए सब कुछ तन्हाइयों से भरा लगने लगता है। इस एहसास को शब्दों में पिरोकर स्टाइलक्रेज का यह लेख अकेलेपन पर बेहतरीन अलोन कोट्स लेकर आया है। कोट्स के साथ ही अलोन स्टेटस और शायरियां भी दी गई हैं।
स्क्रॉल करें
लेख की शुरुआत करते हैं अलोन सैड शायरी से। यहां अलोन शायरी के साथ ही अलोन कोट्स और मैसेज भी हैं।
विषय सूची
अकेलेपन के लिए शायरी – 65+ Alone Quotes in Hindi | Alone Sad Shayari | Alone Shayari
istock
जब जिंदगी में अकेलापन खलने लगता है, तो दुनिया की हर खुशियां अपनी पहुंच से दूर लगती हैं। दिल के एक कोने में हमेशा सूनापन सा रहता है, जिसे जितना भरने की कोशिश करो वो उतना ही खाली होता जाता है। इसी वजह से यहां हम अकेलेपन को बयां करते अलोन स्टेटस इन हिंदी के साथ ही कुछ अलोन शायरी भी लेकर आए हैं। इन लोनलीनेस कोट्स और अलोन मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी से आप अपने अकेलेपन के दर्द को बयां कर सकते हैं।
1. हर रोज सजती हैं सैकड़ों महफिलें सामने,
लेकिन जहां तुम नहीं वहां हम हर वक्त अकेले हैं।
2. ऐसा क्या गुनाह था हमारा जो किस्मत में अकेलापन लिख दिया तूने,
बस यादों का देकर सहारा भरी महफिलों में भी तन्हा कर दिया तूने।
3. अब अकेलेपन की शिकायत नहीं करता दिल,
तन्हाइयों से नाता जोड़ लिया है इसने,
जानता है पत्थर दिल है सनम नहीं पिघलेगा,
इसलिए मोहब्बत का ख्याल तक जहन से मिटा दिया है इसने।
4. पास आए वो कुछ पल के लिए,
फिर हमेशा के लिए दूर चले गए,
हमारी तन्हाइयों को मिटाकर,
हमें फिर से अकेला कर गए।
5. मोहब्बत में खाएं हैं कितने जख्म बताएं कैसे,
दिल में भरा है दर्द कितना दिखाएं कैसे,
मल्हम लगाने के बहाने घाव दे गए वो,
अकेलेपन में कितना तड़प रहे हैं समझाएं कैसे।
6. मेरे अकेलेपन की साथी है ये कलम,
हम कहते जाते हैं ये पन्ने भिगोती जाती है।
7. उसकी यादों में आंखें भिगती रहीं,
रात होते ही उदासी बढ़ती गई,
अकेलेपन और तन्हाइयों से जूझते रहे हम,
इक पल के लिए गले तो लगे वो हमारे,
पर किसी और को ही याद कर आंसू बहाते रहे।
8. अपनी खरोंच की नुमाइश कर वो सारे जहान में हमदर्दियां बटोरे जा रहे हैं,
एक हम हैं जो जख्मी होकर भी अकेलेपन में तड़प तड़पकर जिए जा रहे हैं।
9. उसके बिना कैसे कट रही है जिंदगी ये तो सभी पूछते हैं,
लेकिन उसके बिना तन्हा कैसे काट रहा हूं जिंदगी ये कोई नहीं पूछता।
10. कहा था उसने अकेलेपन की आदत डाल लो,
हमें क्या पता था हमारी मोहब्बत को ठुकराने से पहले वो चेतावनी दे रहे थे।
आगे पढ़ें अलोन स्टेटस इन हिंदी
11. इस अकेलेपन में भी तुम्हारी याद हर रोज आती है,
न जाने कौन से लोन की किश्त हो तुम जिसे भरे जा रहे हैं।
12. तन्हाइयों की ये खामोशी भी अपनी दास्तां कहती है,
सुनना चाहते हो तो कान नहीं दिल से सुना करो।
13. हम तो तन्हाई में भी उनसे बिछड़ने से डरते हैं,
अगर हकीकत में वो बिछड़ जाएं तो न जाने हमारा क्या होगा।
14. तेरी यादों से दूरी बना लेना, मेरे बस में नहीं,
तू तो बीच सफर में छोड़ गई साथ,
बस एक यही है, जो मेरे अकेलेपन की साथी है।
15. अपने अकेलेपन के एहसास को मैं खुद तक समेटे रखता हूं,
क्योंकि जो इसे समझ सके, किसी ऐसे का मिलना आसान नहीं।
16. खुद को मिटा दिया था मैंने तुझे पाने के लिए,
अब अकेलापन है मेरा साथी और तेरा कोई ठिकाना नहीं।
17. महलों का घर है उसका,
फिर भी फकीरों सा रहता है,
दुनिया बड़ी खुशनसीब समझती है उसे,
लेकिन कोई नहीं जानता तन्हा रातों में वो हर रोज रोता है।
18. बर्बादियों के मेले लगे हैं,
सैकड़ों की भीड़ में भी हम अकेले रहते हैं।
19. हां, तेरे जाने के बाद अब भी हम जी भर जीते हैं,
अकेले बिल्कुल नहीं हैं हम, कभी किताबों से तो कभी दीवारों से बातें कर लेते हैं।
20. कितना अजीब ये रिश्ता है,
पास है वो हमारे फिर भी दिल तन्हा है।
आगे और हैं अलोन शायरी
21. अब अकेला रहना रास आने लगा है हमें,
देखते हैं लोगों के दिलों में भीड़ बहुत है।
22. जिंदगी का ये कैसा मुकाम आ गया है,
महफिलों की हंसी के बाद अकेले में दिल तन्हाइयों से भर जाता है।
23. बदलते वक्त और लोगों के बारे में हमसे बेहतर कौन जानता होगा,
हमने हालात बदलते ही अपनों को पल में गैर होते देखा है।
24. मेरे हाथ की लकीरों में भी तन्हाइयां ही लिखी हैं,
जिंदगी के सफर में हजारों हैं बस हमसफर नहीं मिलता।
25. जो जीते हैं तन्हाइयों में,
वो साथ नहीं छोड़ते किसी का अकेले में।
26. अब मुझे डराने लगा है ये मेरे भीतर का अकेलापन,
रातों में कई बार हम अपनी सांस तक से डर जाते हैं।
27. इन अकेली रातों में याद आने लगा है कोई,
आंखों की नमी बनकर बहने लगा है कोई।
28. अकेलेपन में जीना जिंदगी का सबब बन गया है,
प्यार की राहों में अब न रखेंगे कदम,
क्योंकि ये दिल तो अब पत्थर का बन गया है।
29. वो जिसे नींद नहीं आती थी हमसे बात किए बिना,
वो तो चैन से सपनों की दुनिया में खोए हैं,
एक हम हैं जो कभी कर नहीं पाए इजहार-ए-मोहब्बत,
अब तन्हाई को गले लगाए अक्सर रातों को अकेले रोते हैं।
30. जब भी मैंने इन तन्हाइयों से निकलने का प्रयास किया है,
बाहें खोले इसने उतना ही मुझे अपने आगोश में समा लिया है।
पढ़ते रहें अलोन सैड शायरी
31. उनका प्यार मांगकर हमने जैसे गुनाह कर दिया,
साथ रहने का वादा करते थे जो,
उन्होंने एक झटके में हमें तन्हा कर दिया।
32. साथ उनके जिंदगी बिताने का सपना देखा था आंखों ने,
अब तन्हाइयों में उसे याद कर आंसू बहाया करता है।
33. लोग यूं ही तन्हा कहते हैं मुझे,
इन आंसुओं को हरदम साथ पाया है मैंने।
34. कहने भर को अकेले हैं हम,
ये दिल तो आज भी उनकी यादों से भरा है।
35. वो आ जाते तो अच्छा होता,
तन्हा रहकर मन भर गया है मेरा।
36. न किसी का साथ और न ही किसी का सहारा,
इस दुनिया में सब हैं बेगाने,
न हम किसी के न कोई हमारा।
37. जिन्हें अपना माना था उन्होंने ही अकेला कर दिया,
इतने अकेले हो गए कि ये अकेलापन ही अपना लगने लगा।
38. हमने खामोशी को चुना है अपने अकेलेपन का साथी,
क्योंकि लोगों को अक्सर शब्दों से सुइयां चुभाते देखा है।
39. अकेलेपन से हमने इक बात सीखी है,
दिखावेपन की नजदीकियों से दूरियां भली हैं।
40. दोहरे व्यक्तित्व में जी नहीं सकते,
इसलिए अक्सर अकेले ही हैं रहते।
41. जिंदगी में कुछ सफर अकेले ही तय करने होते हैं,
क्योंकि हर बार सफर में कोई मिले ये जरूरी नहीं।
42. अकेलेपन से आज जब रूठ बैठे,
वो भी हंसकर बोला और है कौन तेरे साथ।
43. उसका ख्याल ही मेरे अकेलेपन का साथी है,
वरना तन्हा जीने में भला क्या मजा है।
44. दुख ये नहीं कि ये सफर अधूरा रह गया,
बल्कि इस बात का है कि वो बीच सफर में हमें अकेला छोड़ गया।
45. इन महफिलों से तो अकेलापन भला है,
यहां सब अपने होकर भी अपने नहीं,
वहां वो बेगाना होकर भी अपना है।
46. ये तन्हा रातें ढेर सारी बातें किया करती हैं,
बस सुनने के लिए अकेलापन होना चाहिए।
47. हमारा अकेलापन बांटने उनकी यादें आ जाती हैं,
दिल को बहलाने के बहाने इन आंखों को रूला जाती हैं।
पढ़ना जारी रखें अलोन कोट्स इन हिंदी
istock
48. मेरी तन्हाइयों का दर्द समझने के लिए तुम्हें अकेला होना पड़ेगा, क्या तुम इसके लिए तैयार हो।
49. जो लोग सिर्फ सच्चा प्यार करना जानते हैं, उन्हें बस अकेलेपन का साथ मिलता है।
50. जब आप अकेले और तन्हा थे, उस दौर में जो आपके साथ रहा उसे कभी न भूलें।
51. तन्हाइयों में खुद से प्यार करना सीख लो तो अकेलेपन से भी दोस्ती हो जाएगी।
52. अकेलेपन और तन्हाइयों में आंसूओं के साथ अपने सपने बहा देना बेवकूफी है।
53. तन्हाई में कभी अपनी भी पीठ थपथपा लिया करो, कितना कुछ सहकर भी ये कभी उम्मीद नहीं छोड़ता।
54. सच्चा प्यार जो कर लो किसी से तो नसीब में अकेलापन और तन्हाइयां ही मिलती हैं।
55. इन अंधेरी अकेली और डरावनी रातों में हम आज भी तुम्हें याद करते हैं।
56. जब सब आपसे दूर हो जाएं तो अकेलेपन को अपना साथी बना लेने में ही भलाई है।
आगे हैं अलोन मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी
57. दुनिया की इस भागमभाग से दूर एक कोना है,
जहां मैं खुद के साथ अकेले में समय बिताता हूं,
सच कहूं तो मैं सबसे ज्यादा खुश वहीं होता हूं।
58. दुनिया में अकेले आए थे और अकेले ही जाना होगा,
इस छोटी सी जिंदगी में एक दिन तो सब छूट जाएगा,
ये जानते हुए भी किसी से क्या दिल लगाना।
59. जब भी अकेले हो, खुद को खोज लिया करो,
दिल के किसी कोने में बंद हैं आप,
चाबियों को खंगाल कर उसे आजाद कर दिया करो।
60. अकेलापन सभी को बर्बाद नहीं करता,
इसने कई लोगों को आबाद भी किया है।
61. जिसने अकेले जीना सीख लिया, उसने मानो दुनिया फतह कर ली।
62. अकेले होकर भी खुश रहना ये सबके बस की बात नहीं,
ये वो कला है जिसकी महारत हर किसी के पास नहीं।
63. अकेले होने पर खुद को ज्यादा हिम्मत और आत्मविश्वास से भरा पाता/पाती हूं।
64. अकेले में प्रकृति की सुंदरता में खो जाने का अलग ही मजा है।
65. जब घेर ले अकेलेपन का अंधेरा,
तब उम्मीद की रोशनी जलाए रखना।
66. अकेले पड़ने पर भी जो जिंदगी में आगे बढ़ते जाते हैं,
उन्हें दुनिया में कोई झुका नहीं सकता वो सबसे आगे निकल जाते हैं।
अकेलापन का अनुभव हर किसी का अलग-अलग होता है। अगर अकेलेपन का सही उपयोग किया जाए. तो यह आपको आबाद भी कर सकता है। इस अकेलेपन में लोग खुद को कोसकर बर्बाद कर लेते हैं। खुद पर इस अकेलेपन को बिल्कुल भी हावी होने न दें। अगर अकेलापन नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है, तो अपने प्रियजनों से बात करके उसे दूर करें। याद रखिए, अकेलेपन को कैसे हैंडल करना है, ये पूरी तरह खुद पर निर्भर करता है। इन अलोन कोट्स और अलोन स्टेटस के जरिए आप अपने अकेलेपन को बयां करके खुद के मन को कुछ हल्का भी कर सकते हैं।
