
Shutterstock
जीवन में अनुभव का होना बेहद जरूरी है। जन्म लेने के बाद से बुढ़ापे का सफर तय करने तक हर मोड़ पर व्यक्ति को किसी-न-किसी तरह का अनुभव मिलता ही रहता है। अगर इस दौरान चीजों से अनुभव व सीख न ली जाए, तो समझो जीवन व्यर्थ हो गया है। इसी वजह से हम अनुभव पर शायरी लेकर आए हैं। स्टाइलक्रेज पर मौजूद इन एक्सपीरियंस शायरी से लोगों का हौसला बढ़ाने के साथ ही आप खुद भी कुछ नया सीख सकते हैं।
पढ़ना शुरू करें
आइए, सीधे शुरू करते हैं एक्सपीरियंस शायरी का सिलसिला।
विषय सूची
65+ अनुभव शायरी, कोट्स और संदेश : Experience Shayari in Hindi| Anubhav Shayari in Hindi
कई बार जब व्यक्ति पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है, तो अनुभव ही साथ देता है। इसी वजह से यहां हम अनुभव पर शायरी बता रहे हैं।
- अनुभव है अनमोल,
पैसों से इसे न तोल,
दुनिया में नहीं कोई ऐसा,
जो लगा सके इसका मोल।
- काम सबसे अच्छा करता है,
किसी से भी नहीं लड़ता है,
उसे अनुभव तो बहुत है
पर उसपर कभी घमंड नहीं करता है।
- जीवन में अनुभव जिसे होता है ज्यादा,
वह नहीं बनता किसी कम व खेल में प्यादा।
- नेकी से की गई मेहनत,
मेहनत से प्राप्त अनुभव,
जीवन को सुखमय बनाता है।
- जीवन की पाठशाला में अनुभव है एक ऐसा शिक्षक,
जो परीक्षा लेने के बाद देता है ज्ञान।
- किताबों में बहुत ढूंढा मगर नहीं पाया,
जो कुछ हमारे बड़ों ने अपने अनुभव से सिखाया।
- जिनके पास जरूरत से अधिक धन होता है,
उनके पास जीवन का अनुभव कम होता है।
- अपने अनुभव को दिखाया मैंने,
अपनों से छोटे को सिखाया मैंने,
कभी अहंकार दिखाया नहीं मैंने,
सब पर सिर्फ प्यार लुटाया मैंने।
- बात अगर बुरी लगे,
तो उसे दिल पर न लेना,
जिंदगी में कुछ अच्छा कर,
अनुभव जरूर ले लेना।
- सही राह पर चलकर प्राप्त हुआ परिश्रम,
व परिश्रम से प्राप्त हुआ अनुभव,
दोनों ही जीवन में सुख-शांति लाते हैं।
- असफलता मिलने पर घबराएं नहीं,
दोबारा प्रयास करने पर घबराएं नहीं,
क्योंकि हर नई शुरुआत अनुभव के साथ होती है।
- मंजिल में असफलता मिलने पर,
फिर दोबारा करें शुरुआत,
क्योंकि ये शुरुआत शून्य से नहीं,
बल्कि अनुभव से होगी।
- जीवन का सार होता है अनुभव,
परिश्रम का आधार होता है अनुभव,
जिसमें होती है सीखने की ललक,
उसी व्यक्ति में होता है अनुभव।
- अनुभव उम्र बढ़ने से नहीं, बल्कि परिस्थितियों का सामना करने से मिलता है।
- जिंदगी में कुछ नया सीख रहा हूं,
हर कदम पर नया अनुभव ले रहा हूं।
- बुर्जुर्गों की अहमियत उस दिन जान जाओगे,
जिस दिन अनुभव को समझ पाओगे।
- अनुभव कहता है मेरा,
मिट्टी की पक्कड़ होती है मजबूत,
संगमरमर पर सभी के पांव फिसलते हैं।
- गलतियां करने से अनुभव बढ़ता है,
और अनुभव गलतियां कम कर देता है।
- अनुभव एक ऐसा विद्यालय है, जहां की फीस सबसे अधिक है।
- अनुभव ग्रहण करने से ज्यादा आसान कुछ नहीं,
उसे उपयोग में लाने से कठिन कुछ भी नहीं।
- हम तीन तरीकों से ज्ञान सीख सकते हैं,
पहला, चिंतन से, जो सबसे उत्तम है,
दूसरा, अनुकरण से, जो सबसे आसान है,
तीसरा अनुभव से, जो सबसे कड़वा है।
- आखरी दम तक करते रहें प्रयास,
लक्ष्य मिलेगा या फिर अनुभव।
- बात दिल पर लग जाए,
तो उसे सीरियस ले लेना,
जीवन में कुछ अच्छा करके,
थोड़ा अनुभव जरूर ले लेना।
- वक्त के साथ चीजों को खराब होते देखा है,
अनुभव की कीमत को वक्त के साथ बढ़ते देखा है।
- अतीत से सीख ले,
वर्तमान में इस्तेमाल कर ले,
भविष्य को उज्जवल बना ले,
जीवन में अच्छा अनुभव हासिल कर ले।
- अनुभव की मंजिल तब तक नहीं मिलती,
जब तक गलतियों के रास्ते न गुजरे हों।
- सबकुछ गंवा कर भी अनुभव खरीदना पड़े तो घबराएं नहीं,
अनुभव से वापस सबकुछ कमाया जा सकता है।
- मैदान में जीतकर कुछ सीख नहीं पाते,
लेकिन हारकर अनुभव जरूर हैं पाते।
- अनुमान गलत हो सकता है,
पर अनुभव कभी गलत नहीं होता।
- जिसने भी नकारा अनुभव का महत्व,
वो जीती हुई बाजी भी हारा।
- हर दिन पाना चाहते हैं अगर नया अनुभव,
तो किसी दिन किताब पढ़ना न भूलें।
- बुजुर्गों का महत्व समझ जाओगे उस दिन,
पहचान जाओगे अनुभव की कीमत जिस दिन।
- कोई भी चीज वास्तविक नहीं होती,
जब तक उसका अनुभव न किया जाए।
- जो इंसान अनुभव से नहीं सीख पाता,
उसका किसी चीज से सीख पाना असंभव है।
- अनुभव को खुद ही कमाना पड़ता है,
इसे विरासत में नहीं हासिल कर सकते।
Image: Shutterstock
- दूसरों में खामियां निकालने से कुछ नहीं होता जनाब,
अनुभव ही है जो इंसान को सबकुछ सीखा देता है।
- अनुभव को पैदा नहीं किया जा सकता,
बल्कि उससे होकर है गुजरना पड़ता।
- उम्र तो सिर्फ अंकों का खेल है,
आज भी हम अठारह के हैं,
बाकी सब अनुभव की ही देन है।
- जिंदगी एक ऐसी कविता है,
जिसमें अनुभव सब कुछ सिखाता है,
पर हर कोई इसे इस्तेमाल नहीं कर पाता।
- समय कभी टिकता नहीं है,
लेकिन समय से सीखा हुआ अनुभव,
हमारे बीच हमेशा के लिए रहता है।
- हर व्यक्ति हर दिन कुछ-न-कुछ सीखता है,
चाहे वह बहुत बड़ा ज्ञानी ही क्यों न हो।
- अनुमान कभी गलत भी हो जाता है,
पर अनुभव कभी नहीं,
अनुमान सिर्फ एक कल्पना है,
तो अनुभव जिंदगी की सीख।
- समय हर किसी को अनुभवी बना देता है,
बड़ी या छोटी मुसीबतों में यही हमारा साथ देता है।
- किसने कहा कि पोथी पढ़कर ही समझदार बन सकते हैं,
जीवन में मिली चोट भी बहुत कुछ सीखा जाती है।
- बीते हुए वक्त का करता हूं शुक्रिया,
इसने कई सारे अनुभवों का दिया ज्ञान,
आने वाले कल के लिए मुझे किया तैयार।
- ज्ञान अनुभव से अर्जित होता है,
अनुभव जीवन में की गई गलतियों से।
- दो चीजें व्यक्ति को नियंत्रित करती हैं,
पहला वृत्ति, दूसरा अनुभव।
- जीवन में हुई गलतियां दुखदाई होती हैं,
लेकिन यही गलतियां अनुभव का ज्ञान दे जाती हैं।
- अनुभव से बड़ा शिक्षक कोई नहीं है,
क्योंकि पहले वो परीक्षा लेता है,
बाद में ज्ञान देता है।
- चरित्र का विकास आसानी से नहीं होता,
सिर्फ परीश्रम व कष्ट से अनुभव प्राप्त होता है।
- अनुभव एक ऐसा दीपक है,
यह सिर्फ उसे रोशनी देता है जो सहता है।
- पर्सनल एक्सपीरियंस से तेज व्यक्ति अनुभव प्राप्त करता है,
एक जानकार व्यक्ति दूसरों के अनुभव से लाभान्वित होता है।
- दौड़ने की है तमन्ना तो एक मील ही दौड़ें,
पर जीवन में कुछ अलग करना चाहते हैं
तो ऐसी वैसी नहीं मैराथन रेस में ही दौड़ें।
- जो बार-बार असफल होते हैं,
उनका अनुभव उन्हें ऊंचाइयों पर ले जाता है।
- अनुभव को पाने से ज्यादा आसान कुछ भी नहीं,
अनुभव को ठीक तरह से इस्तेमाल करना है बेहद मुश्किल।
- ज्ञान का एकमात्र स्रोत अनुभव है – अल्बर्ट आइंस्टीन
- बुजुर्ग अपने अनुभव से यह जान लेते हैं,
कि हमने दूसरों को सुनना और समझना छोड़ दिया है,
इसलिए वे समझाना भी छोड़ देते है और खामोश रहते हैं।
- भूख का अनुभव किया है,
दुख का अनुभव किया है,
चाहे जैसी भी रही हो परिस्थिति,
किसी को दुख नहीं दिया है।
- जीवन में जो कुछ भी कर पाता हूं,
उसकी वजह मैं अनुभव को ही मानता हूं।
- अनुभव व्यक्ति को दयालु बनाता है
वो दूसरों के दुख को देख नहीं पाता है।
- वह दूसरों से बेइंतहा प्यार करता है,
क्योंकि उन्हें प्यार ना मिलने का अनुभव है।
- महान लोगों के अनुभव से हमें सीख मिलती है,
जो उनसे कुछ नहीं सीखता है,
उन्हें भगवान भी कुछ नहीं सीखा पाता है।
- एक अच्छा पिता कभी नहीं बताता कि कैसे जीना है,
बल्कि वह यह दिखाता है कि उस तरह से कैसे जीना है।
- अनुभव अगर बेच पाते तो हम सभी करोड़पति होते।
- अनुभव से ज्ञान लेकर,
खुद को बदलना है जरूरी,
क्योंकि जो बदलता है वही,
आगे बढ़ता है।
- कभी दुख का अनुभव किया,
कभी सुख का अनुभव किया,
इन्हीं से जिंदा हूं मैं,
ये मैंने अनुभव किया।
अनुभव को कभी खरीदा नहीं जा सकता। बस इसे वक्त के साथ हासिल किया जाता है। काफी मुसिबतों का सामना करने और तरह-तरह की परिस्थितियों से जूझने के बाद मिलने वाले अनुभव पर शायरी करना चाह रहे हैं, तो लेख आपके लिए ही है। इन्हें पढ़कर मुश्किल समय में हौसला मिलेगा। आप ये अनुभव शायरी किसी को भी भेज सकते हैं। अगर यह एक्सपीरियंस शायरी पसंद आए, तो इसे दोस्तों के साथ भी शेयर करें।