
Image: ShutterStock
बात जब एटीट्यूड की हो, तो लोग इसे अक्सर गलत तरीके से लेते हैं। कुछ लोग इसकी तुलना अहंकार से करते हैं, तो कुछ इसे गलत रवैया कहते हैं। खैर, एटीट्यूड का मतलब ही रवैया होता है, लेकिन यह इंसान पर निर्भर करता है कि वो उसे गलत बनाता है या सही। वैसे हमारा मानना तो यह है कि एटीट्यूड सिर्फ पॉजिटिव ही होना चाहिए। अगर इंसान का रवैया अच्छा होता है, तो खुशियां और कामयाबी उसके कदम चूमती है। इसी वजह से हम कुछ ऐसी एटीट्यूड शायरी लेकर आए हैं, जो आपके मन को जरूर भाएंगी। स्टाइलक्रेज के इस लेख में दिए गए बेहतरीन एटीट्यूड कोट्स और एटीट्यूड शायरी को आप लोगों को भेजने या स्टेटस लगा सकते हैं। कई बार इन्हें पढ़कर ऐसे ही खुद का मनोरंजन भी कर सकते हैं, तो चलिए बिना देर किए आपको कुछ मजेदार एटीट्यूड कोट्स बताते हैं।
आइए, शुरू करते हैं
लेख के पहले भाग में जानिए लड़कियों के लिए एटीट्यूड कोट्स।
विषय सूची
लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी
1. गुलाब हमारा आंचल महकाता है,
अंगार इन निगाहों को दहकाता है,
हमारे हुस्न की बात कुछ ऐसी है,
चांद हमारे आगे सिर झुकाता है।
2. तुम्हारा काम ऐसा है कि नाम हो जाता है,
मैंने नाम ऐसा बनाया है कि काम हो जाता है।
3. ऐसा सौदागर आए जो तमाम खजाने ले गए,
हमसे जो टकराने आए वो जमाने से चले गए।
4. जिंदगी की मुश्किलों से घबराना मैंने छोड़ दिया है,
जमाने में सबने मेरा भरोसा जब से तोड़ दिया है।
5. अपनी हद में रहना तुम्हें आना चाहिए,
हम समंदर हैं, तालाब को हमसे टकराना नहीं चाहिए।
6. रानी हूं मैं, खुद की दुनिया मैंने बनाई,
मुझे राजा की नहीं है जरूरत,
अपनी कमजोरी को मैंने ताकत बनाई।
7. जो आज तेरा है, कल वो मेरा होगा,
तेरी काली रात पर सवेरा मेरा होगा।
8. अपने नखरों से आज भी आग लगा देती हूं,
मैं उजड़े चमन को भी बाग बना देती हूं।
9. मेरे आगे झुकते हैं तमाम तारे-सितारे,
मेरे आने से हो जाएगे तेरे वारे न्यारे।
10. नहीं चलेगा तेरा घमंड मेरे आगे,
मैं आग हूं, मुझसे बनते हैं तुम जैसे अंगारे।
11. हैं कई इस दुनिया में हमारे चाहने वाले,
तेरे जैसे 56 देखे हैं आकर चले जाने वाले।
12. तेरा चर्चा है कि तुझमें एटीट्यूड है,
पर क्या तेरा एटीट्यूड मेरे जैसा क्यूट है?
13. मुझसे शराफत से रहोगे, तो मैं शराफत जानती हूं,
अकड़ दिखाई तो जूती उठाना भी जानती हूं।
14. मेरा एटीट्यूड ऐसा है, जिसे हर किसी को मैं दिखाती नहीं,
पर हद से आगे बढ़ जाने वाले के लिए मौका मैं गंवाती नहीं।
15. एक वक्त आएगा जब सबका हिसाब होगा,
एक वक्त आएगा जब हमसे मिलना तेरा ख्वाब होगा।
16. बहुत देखे तेरे जैसे, क्यों करता है तू बवाल,
ये शहर है मेरा, यहां है सिर्फ मेरा भौकाल।
17. दूसरों के नहीं, मैं अपने हिसाब से चलती हूं,
सच बोलती हूं, इसलिए दुनिया को खलती हूं।
18. मैंने उन्हें बड़े शानदार तरीके से हराया है,
हाथ उठाया नहीं, बस आंखों से गिराया है।
19. मुझे तुझसे इश्क, तुझे मुझसे बस प्यार है,
तेरे पास है भोलापन, मेरे पास एटीट्यूड कमाल है।
20. महंगी शरारतों से क्या डरना,
सस्ती तो मैंने कभी लिपस्टिक भी नहीं लगाई।
21. न पेशी हुई, न कोई गवाह ही आया,
मुझसे जो टकराया वो सीधा तबाह हो गया।
22. तू है गमले का पौधा, मैं हूं बरगद की डाल,
मुझ तक पहुंचने में लग जाएंगे, तुझे हजार साल।
23. तुम जलते रहे जैसे आग का दरिया,
हम खिलते रहे जैसे फूलों की बगिया।
24. लड़की हूं, सोचकर पंगा मत लेना,
भोली हूं, सोचकर दगा मत देना,
अपनी पर आई तो नानी याद दिला दूंगी,
एक बार में ही तुझको मैं खाक में मिला दूंगी।
25. हो तुम गजब के हैंडसम, माना तुझे ऐसा कहते होंगे लोग,
पर तुझ जैसे कई आशिकों के दिल तोहफे में मुझे मिलते हैं रोज।
26. लाखों हैं मेरे दीवाने, कई पागल हुए मेरे प्यार में,
मुझे असली मजा तो आता है सिर्फ एटीट्यूट दिखाने में।
27. गली में आशिक मेरे यूं ही घूमा नहीं करते,
तुम अकेले नहीं हो, जो मेरे प्यार के लिए हो मरते।
28. ये निगाहें मेरी कर देंगी कत्ल-ए-आम तेरा,
मेरे दीवानों में फिर दर्ज हो जाएगा नाम तेरा।
29. रास्ते खूबसूरत हो जाते हैं मेरे साथ होने से,
यूं ही लोग हमारे साथ चलने के लिए तरसा नहीं करते।
30. जुल्फें हैं ऐसी मेरी जैसे इनमें कायनात समाई हो,
गीले बाल मेरे यूं लगे जैसे बारिश की फुहार आई हो।
31. खूबसूरती मेरी ऐसी कि चांदनी मेरे आगे झुक जाए,
मेरे चेहरे को देख कर सूरज भी बादलों में छुप जाए।
अंत तक पढ़ें लेख
आगे पढ़िए लड़कों के लिए कुछ बेहतरीन एटीट्यूड कोट्स।
लड़कों के लिए एटीट्यूड शायरी
32. जीएंगे इस कदर कि कुछ भी उधार नहीं लेंगे,
कफन भी लेंगे तो बदले में इस जिंदगी को देंगे।
33. वक्त ने कितनों को बदला, पर हम नहीं बदले,
हम वो नहीं, जो हवा के रुख के हिसाब से चलें।
34. शहर में हैं तेरी खूबसूरती के जितने चर्चे,
उससे ज्यादा मैं करता हूं अपनी बाइक पर खर्चे।
35. मैंने अपने घर का राजा बनना सीखा है,
बड़े-बड़े महलों में गुलाम तो कई होते हैं।
36. तुम काम करते हो ऐसा कि शोर हो जाता है,
हम जिस तरह काम करते हैं, वो तौर हो जाता है।
37. हमारे तो संस्कार ऐसे हैं कि हम कुछ कहते नहीं,
वरना लोगों को उनकी हद का एहसास करवाना हमें भी आता है।
38. ये वक्त है पगली, कभी भी बदल जाएगा,
आज तेरा है, कल मेरा हो जाएगा।
39. हमारा एटीट्यूड छिपने वालों में से नहीं, छपने वालो में से है।
40. मेरी आवाज है ऐसी कि हुंकार लग जाती है,
मेरे किस्से हैं ऐसे कि कहानी बन जाती है।
41.अच्छा किया मैंने जो तेरे लिए चांद नहीं उतारा,
तुझे घर ले आने का आंखों में ख्वाब नहीं उतारा,
चाहते तो हम भी याद दिला देते तुझे तेरी औकात,
शुक्र मनाओ मैंने शराफत का नकाब नहीं उतारा।
42. जब चाहो नकल कर सकते हो तुम मेरी यहां,
मेरी बराबरी करने की तुम्हारी वैसे भी औकात कहां।
43. ताकत भी है, शोहरत भी है, बरकत भी है,
तुम हमें क्या छोड़ोगी, हमारे पास मोहब्बत भी है।
44. मुझे समझने में तुम्हें और न जाने कितने साल लगेंगे,
अब तक तो तुमने महज मेरा अंदाजा लगाया है।
45. मैं सूरज हूं और पूरी दुनिया है रोशन मुझसे,
रात का जुगनू होकर भी तू अकड़ दिखाता है मुझको।
46. मेरी पर्सनालिटी को समझना है, तो पहले समंदर को समझना होगा।
47. मैं वो नहीं जो भीड़ का हिस्सा बन जाऊंगा
मैं वो हूं जो भीड़ का कारण बन जाऊंगा।
48. अपने लिए नहीं, हम अपनों के लिए जीते हैं,
हम भोले के भक्त हैं, दोस्तों के लिए जहर पीते हैं।
49. गम तो मेरे पास भी बहुत हैं, लेकिन मैं मुस्कुराता हूं उनके लिए जिनकी खुशियां मुझसे हैं।
50. हार की परवाह वो करते हैं, जो खिलाड़ी होते हैं,
यहां तो मैदान भी मेरा है और खेल भी मैं हूं।
51. बड़प्पन है हमारा जो दिखवा नहीं करते,
इस शहर में वरना चर्चे हमारे भी होते।
52. खाली पीली हम किसी को दिल नहीं देते,
गिलास तोड़ने पर भी उसका बिल नहीं देते,
एक तेरे धोखे की क्या बात करूं मैं जालिम,
हमें तो बड़े-बड़े गम भी मुश्किल नहीं देते।
53. रूकने वाले नहीं हम यहां तेरे वास्ते,
आज से तू अपने रास्ते मैं अपने रास्ते।
54. तुम रूठ जाओ तो हमें मनाना आता है,
तुम हारने लगो तो हमें जिताना आता है,
हम अपने तेवर नहीं दिखाते, ये बात अलग है
वरना हमसे टकराने वालों को हमें जलाना आता है।
55. दो चेहरे वाले लोग रास कम आते हैं,
इसलिए ही तो हम तेरे पास कम आते हैं।
56. तू झूठ के सहारे चलती, मैं चलता हूं अपनी चाल,
मुझे देखकर पागल हैं सब, गली में मचा है बवाल,
एक तेरे जाने से बर्बाद नहीं हो सकता ये देसी मुंडा,
तू निकल यहां से जल्दी, नहीं पूछना मुझे तेरा हाल।
57. हम भिखारी नहीं कि तुझसे वफा मांगें,
जिंदा रहने को इश्क का वजीफा मांगें,
जिसकी बर्बादी के चर्चे हों पूरे शहर में,
हम क्यों उससे जीने का सलीका मांगें।
58. आसानी से पसंद आने वालों में से हम नहीं,
पर एक बार जो तुम पसंद आ गए तो दूर जाने वालों से हम नहीं।
59. मेरी पहचान कर ले तू बस इतना समझकर
तेरे राजा करते हैं मुझे सलाम आगे झुककर।
60. हम वो हैं जो खुले आम दुश्मनी करते हैं,
दिखावे की दोस्ती करना हम नहीं पसंद करते हैं।
61. गरीबों के लिए मैं रॉबिनहुड भी हूं,
कभी दूर तो कभी करीब भी हूं,
तुम्हारे लिए मुझे समझना होगा थोड़ा मुश्किल,
मैं कभी उलझा हुआ, तो कभी अजीब भी हूं।
62. इश्क, मोहब्बत प्यार सब बेकार के लफड़े हैं,
रोज रूठना रोज मनाना, रोज नए झगड़े हैं,
आगे पीछे घूमने की आदत नहीं है अपनी,
अपने भी उसूल उसके नखरों से तगड़े हैं।
हम आशा करते हैं कि इस लेख में दिए गए सभी एटीट्यूड कोट्स आपको पसंद आए होंगे। यहां हमने लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग एटीट्यूड शायरी दी हैं, जिन्हें आप अपनी टाइमलाइन पर या इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं। नए और मजेदार एटीट्यूड शायरी से भरे इस लेख को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।
और पढ़े: