Birthday Wishes for Sister in Hindi – हैप्पी बर्थडे बहन, जन्मदिन मुबारक हो

Written by , MA (Mass Communication) Aviriti Gautam MA (Mass Communication)
 • 
 

अपनों के बिना हर खुशी अधूरी है। अपने न हों, तो हर छोटा दुख बड़ा लगता है, जबकि उनके होने से हम बड़ी से बड़ी मुसीबत आसानी से पार कर जाते हैं। ऐसा ही प्यारा रिश्ता होता है बहन का। बहन सबके लिए खास होती हैं, चाहे वो उम्र में बड़ी हो या छोटी। इस रिश्ते से लोगों की कई यादें जुड़ी होती हैं। कभी-कभी हम उनकी अहमियत का अहसास नहीं करा पाते हैं, लेकिन मौका अगर बहन के जन्मदिन का हो, तो आप उन्हें खास जरूर महसूस कराएं। इसकी शुरुआत आप एक स्पेशल मैसेज या शायरी से कर सकते हैं। यहां आपकी मदद स्टाइलक्रेज कर सकता है। यहां पढ़िए और शेयर कीजिए सिस्टर बर्थडे शायरी और खूब सारे बहन के लिए जन्मदिन संदेश।

आइए, शुरू करते हैं सिस्टर बर्थडे शायरी का यह सिलसिला।

बड़ी बहन के लिए जन्मदिन की बधाइयां

sister birthday wishes in hindi
Image: Shutterstock

1. पापा से मुझे बचाती हो तुम, मां जैसा खाना बनाती हो तुम,
जब भी अकेला पड़ता हूं मैं, याद हमेशा आती हो तुम,
जन्मदिन है आपका दीदी, देखो दिन है ये कितना प्यारा,
लाख बार शुक्रिया रब का, उसने तुम्हें जमी पर उतारा।
जन्मदिन मुबारक हो बहन।

2. सूरज जैसी रोशन आंखें, खुशबू जैसी है मुस्कान,
जन्मदिन मुबारक तुम को, दीदी तुम हो मेरी जान।

3. कितना प्यारा कितना न्यारा, रिश्ता रब ने बनाया है,
मेरे सर पर साया बनकर सदा प्यार बरसाया है,
दिल चाहे आपको दुनिया भर की दुआएं देना,
रब करे सदा हंसती रहे मेरी प्यारी बहना
जन्मदिन मुबारक हो बहन।

4. दीदी घर की रौनक हो तुम, सबकी आंखों का तारा हो,
प्यार की मूरत हो न्यारी और खुशियों का पिटारा हो,
जिंदगी में कभी ना गम बरसे, यही चाहते हैं हम सब,
जन्मदिन आपको मुबारक हो जीवन आपका प्यारा हो

5. उनसे मिली जीवन में सीख, बड़ी बहन का पूरा प्यार,
जगमग रहे जिंदगी उनकी, जिनसे है दुनिया में बहार,
जन्मदिन के मौके पर क्या दूं तुमको प्यारी बड़ी बहना,
हंसती झूमती रहो सदा तुम और तुम्हारा सारा परिवार।
हैप्पी बर्थडे बहन

6. मेरी राह के कांटे चुनकर फूल वो सजाती है,
कोई भी उलझन हो मेरी याद वो ही आती है,
खुद के सपने भूले वो सबके ख्वाब जगाती है,
मेरी बड़ी बहन मेरे सुख दुख की साथी है।
जन्मदिन मुबारक हो बड़ी बहन

7. मेरे हक के लिए लड़ी हो, दीदी तुम सचमुच बड़ी हो,
कितने तूफान गुजर चुके हैं, आज भी जमकर खड़ी हो,
आपको देखूं तो लगता है घर की सबसे मजबूत कड़ी हो,
आपके लिए दुआ रब से, जीवन खुशियों की झड़ी हो।
जन्मदिन मुबारक हो बहन

8. रंगों भरी तुम्हारी मुस्कान, दिल भरा प्यार से,
मैं डरती मार से आपकी और आप मेरे उधार से,
बड़ी बहन हो आप मेरी और आपका यही फर्ज है,
तुम्हारे बिना इस गरीब को वरना देता कौन कर्ज है।
अब चलो ज्यादा मुहं ना बनाओ
जन्मदिन है दीदी लड्डू खिलाओ।
हैप्पी बर्थडे बहन

9. माना आप बड़ी दीदी हो हुक्म फिर भी चलाया ना करो,
माना जन्मदिन है मैडम का पर इतना इतराया ना करो,
मैं बताना चाहता नहीं पर चलो तुम एक अच्छी बहना हो,
माफ करना शैतानी मेरी या कह दो जो कुछ कहना हो।
जन्मदिन मुबारक हो बड़ी बहन

10. याद है जब मुझे जूते के फीते नहीं बांधने आते थे,
पापा मुझे निकम्मा कहते थे और बड़ा चिल्लाते थे,
तब दीदी तुम आगे आती और मुझे सिखाती थी,
स्कूल के सब बच्चों को मेरे जैसा ही बताती थीं,
तुम्हारी छाया में मैंने खुद को किसी लायक कर लिया,
कैसे कर पाऊंगा मैं बोलो दीदी आपका शुक्रिया
जन्मदिन मुबारक हो बहन

11. खिलते गुलशन से पूछिए कि रंग कहां से लाता है,
सूरज को देखो और पूछो चमक कहां से पाता है,
कहेंगे दोनों, तेरे घर में एक प्यारी लड़की रहती है,
जिसके साथ तेरा प्यारा सा बड़ी बहन का नाता है।
जन्मदिन मुबारक हो बहन

12. खाली ख्वाबों में रंग सजाती, रंगों में सजाती मोती,
मैं कितना अकेला होता जो बड़ी बहन तुम ना होती।
जन्मदिन मुबारक हो बहन

13. मां सबसे प्यारी होती और उससे सजता है घर बार,
फिर होती है बड़ी बहन जो करती है मां जैसा प्यार।
हैप्पी बर्थडे बहन

14. खुशी की झील में कश्ती हो तुम्हारी, बड़ी ही असरदार हस्ती हो तुम्हारी,
जन्मदिन की यही दुआ है बड़ी बहन, खुशियों भरी गृहस्थी हो तुम्हारी।
हैप्पी बर्थडे बहन

15. खिलते चमन में बसेरा हो तुम्हारा, हर दिन खूबसूरत सवेरा हो तुम्हारा,
प्यारी बड़ी बहन सदा मुस्कुराती रहो तुम, हर एक गम मेरा हो तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो दीदी

16. कितनी प्यारी कितनी सिंपल बड़ी बहन हमारी है,
जन्मदिन है आज उनका हमने कर ली तैयारी है,
खुदा करे उन्हें कभी किसी की नजर ना लग जाए,
भर जाए घर सारा उनका इतनी सारी खुशियां आएं।
जन्मदिन मुबारक हो बहन।

17. झिलमिल करते तारे हों, आपके सारे मौसम प्यारे हों,
आंखें चमके खुशी से सदा ऐसे जीवन में नजारे हों,
यूं ही बना रहे रिश्ता हमारा, कभी ना कोई दूरी हो,
बड़ी दीदी पलक झपकें और सारी ख्वाहिश पूरी हों।
जन्मदिन मुबारक हो बहन

18. रौनक जहान में तुमसे ही लगती है,
थोड़ा सा प्यार है थोड़ी सी सख्ती है,
बड़ी बहन का होना जीवन में जैसे,
फूलों के शहर में अपनी बस्ती है।
हैप्पी बर्थडे बहन

19. दिल से करते सम्मान तुम्हारा, दीदी तुम हो अभिमान हमारा,
जन्मदिन का यही तोहफा है, सदा बढ़े जग में मान तुम्हारा।
हैप्पी बर्थडे बहन

20. आपने मुझे सिखाया है बहुत कुछ,
आपसे मैंने पाया है बहुत कुछ,
काश मै दुआ मांगूं और दीदी कहें,
तेरी दुआ का असर आया है बहुत कुछ।
जन्मदिन मुबारक हो बहन।

ये तो थीं बड़ी बहन के लिए कुछ बर्थडे शायरियां। चलिए, अब छोटी बहन के लिए भी कुछ शायरी कर ली जाए। आगे पढ़िए छोटी बहन के लिए सिस्टर बर्थडे शायरी।

छोटी बहन के लिए जन्मदिन की बधाइयां

Younger sister
Image: Shutterstock

1. शरारतें तेरी मुझे परेशान करती हैं,
लेकिन तेरे सिवा मेरी कहां बनती है,
जन्मदिन मुबारक हो तुझे मेरी छुटकी,
तुझसे ही तो घर में रोशनी छनती है।

2. मेरे हिस्से की सारी आइसक्रीम खाने वाली,
खुद को छोड़ कर सबको चोर बताने वाली,
चालाकियां सारी तूने सीखी है मुझसे,
खुदा करे खुदा ना रूठे कभी तुझसे।
हैप्पी बर्थडे छोटी बहन

3. सुबह सवेरे सूरज ये पैगाम लाया है,
हवाओं ने मिलकर ये गीत गाया है,
जन्मदिन है आज प्यारी छोटी बहना का,
दुआओं से ये दिल भर भर आया है
जन्मदिन मुबारक हो छोटी बहन

4. छोटी सी प्यारी सी बहना तुम मुस्कुराती रहो,
घर और आंगन में फूलों सी खिलखिलाती रहो,
कभी ना रूठें तुमसे ये रोशनी ये हरियाली,
सूरज की तरह नील गगन में चमचमाती रहो।
हैप्पी बर्थडे छोटी बहन

5. कितना मुझसे लड़ती हो, कितना मुझे सताती हो,
छोटी चुहिया जैसी तुम कितने कान मेरे खाती हो,
आज तुम्हारा जन्मदिन है तो चलो आज नहीं लड़ते,
रब करे आसमां छुओ तुम एक दिन आगे बढ़ते बढ़ते।
जन्मदिन मुबारक हो छोटी बहन

6. कोई मुझे कुछ कह दे ये तुम्हें बर्दाश्त नहीं है,
खुद मुझसे लड़ो जमकर तो कोई बात नहीं है,
छोटी तेरा प्यार है ये और नहीं कुछ कह सकता,
सुन पागल तेरा बिना मैं एक पल नहीं रह सकता।
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बहन

7. ये हैं राजदुलारी और लगती है शरीफ शक्ल इनकी,
घोड़े बेचकर बचपन में ही सो गई थी अक्ल इनकी,
सबके सिर में दर्द करें ये और फिर दवा भी लगाएं,
अपनी चॉकलेट खत्म करके मेरी पर नजर टिकाएं,
फिर भी इनकी मासूम हरकतों पर आता है प्यार,
जन्मदिन मुबारक हो छोटी बहन को बार-बार।

8. पढ़ने लिखने का बहाना करके काम से बचती रहती है,
हर गलती करती खुद और इल्जाम से बचती रहती है,
ऐसी है मेरी छोटी बहना जिसका आज जन्मदिन है,
तेरी नादानी पर हंसता रहता सूना ये घर तेरे बिन है।
जन्मदिन मुबारक हो छोटी बहन

9. कल की छोटी बच्ची बड़े काम कर दिखाती है,
उसे देखकर बड़ों में भी थोड़ी हिम्मत आती है,
जन्मदिन के अवसर पर उसे ये आशीर्वाद मेरा,
खिले खुशियां सदा और जीवन रहे आबाद तेरा।

10. नटखट है थोड़ी और थोड़ी है समझदार भी,
लड़ती है मुझसे और करती है प्यार भी,
उसे मेरा साथ ही देना है चाहे गलती मेरी हो,
प्यारी छोटी बहना मेरी सारी खुशियां तेरी हों

11. चाशनी-सी बातें उसकी सबको वो बहलाती है,
मेरे कहने पर मम्मी से कुछ ना कुछ बनवाती है,
छुटकी तेरे होने से पूरे घर में होता है उजियाला,
भगवान करे तेरा हर जन्मदिन हो खुशियों वाला।

12. प्यारी प्यारी सूरत उसकी पर शैतान की नानी है,
मेरी छोटी बहना अभी दुनिया से अनजानी है,
खुदा करे उससे दूर रहें दुनिया की सारी बलाएं,
सारे मौसम उसके जीवन में खुशियां लेकर आएं।
जन्मदिन मुबारक हो छोटी बहन

13. मेरी प्यारी छोटी बहना सबसे न्यारी छोटी बहना,
दुख ना हो तेरे जीवन में तू सदा बस खुश ही रहना।
जन्मदिन मुबारक हो बहन।

14. मेरे पीछे पीछे एक नन्ही परी आई थी,
उसने घर में अपनी हुकूमत चलाई थी,
आज वो मुझसे दूर है पर याद आती है,
नटखट छोटी बहन मेरी सच्ची साथी है।
जन्मदिन मुबारक हो छोटी बहन

15. लड़ना भी है उसको मुझसे, थोड़ा प्यार जताना है,
तेरा मेरा रिश्ता क्या है, बस रूठना और मनाना है,
मैं तो हर दिन रब से दुआ में मांगू हूं खुशी तेरी,
हर दिन तू खुश रहे जन्मदिन तो एक बहाना है।
जन्मदिन मुबारक हो छोटी बहन

16. छोटी छोटी बातों पर तुम बड़ा मुहं बनाती हो,
मेरी शिकायत सीधा पापा तक पहुंचाती हो,
तुमको पता नहीं है, तुम फिर मुझको प्यारी हो,
मेरे दिल का चैन हो तुम मेरी राजदुलारी हो।
जन्मदिन मुबारक हो छोटी बहन

17. फिजाओं में खुशबू हो बगीचे में बहार हो,
तुम्हारा जीवन ऐसा हो जैसे त्यौहार हो,
सदा खुश रहो मेरी प्यारी छोटी बहना,
जन्मदिन मुबारक हो तुमसे ये था कहना।

18. स्कूल के दिन याद हैं छोटी जब तू कितना रोती थी,
सारी गलती तू करती और पिटाई मेरी होती थी,
फिर भी मुझको सबसे प्यारी अपनी बहना है,
पूरी जिंदगी अब हमको साथ साथ रहना है।
जन्मदिन मुबारक हो छोटी बहन

19. खुदा करे तुझे जिंदगी में कोई गम ना मिले,
किसी मौसम में खुशियां तुझको कम ना मिले,
हर जन्मदिन आए खुशियों का पैगाम लेकर,
दुआएं भेजते रहेंगे हरदम चाहे हम ना मिलें
जन्मदिन मुबारक हो छोटी बहन

20. चेहरे पर तेरे खुशियां झिलमिलाती रहें,
तरक्की तेरे लिए नए रास्ते बनाती रहें,
रब की नेमतें बरसें मेरी बहन पर इस तरह,
कि तू सदा खुशियों से घर सजाती रहे।
जन्मदिन मुबारक हो छोटी बहन

उम्मीद है कि आपको बहनों के लिए शायरियां पसंद आई होंगी। आप अपनी पसंद की किसी भी सिस्टर बर्थडे शायरी का चुनाव कर शेयर कर सकते हैं। आपको ये जन्मदिन संदेश कैसे लगें, हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें। साथ ही आप अपने सुझाव भी हमारे साथ साझा कर सकते हैं।

और पढ़े:

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख