75+ भाई दूज पर शायरी – Bhai Dooj Ki Shayari in Hindi | भाई दूज स्टेटस इन हिंदी

राखी के बाद भाई दूज ही एक ऐसा त्योहार है, जो भाई बहन के रिश्ते के बीच के प्यार को झलकाता है। इस दिन हर बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती है। वैसे तो ये त्योहार अपने में खास होता है, लेकिन इसे थोड़ा और खास बनाने के लिए हम भाई दूज पर शायरी और भाई दूज स्टेटस लेकर आए हैं। यहां दी गई भाई दूज शायरी का इस्तेमाल कर हर बहन अपने भाई को एक प्यारा सा संदेश भेजकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकती है।
शुरू करते हैं लेख
स्क्रॉल कर पढ़ें भाई दूज पर शायरी।
विषय सूची
भाई दूज शायरी | Bhai Dooj Quotes in Hindi | भाई दूज कोट्स | Bhai Dooj ke Liye Shayari
यहां हम भाई दूज पर शायरी का पूरा संग्रह लेकर आए हैं। भैया दूज की शायरी का इस्तेमाल कर हर बहन अपने भाई को भैया दूज की बधाई दे सकती है। तो चलिए बिना देर किए पढ़ना शुरू करें भाई दूज स्टेटस और शायरी :
- भैया मेरे जल्दी आओ,
साथ में मेरे भाई दूज मनाओ।
आकर मुझे गले लगाओ,
खूब सारी मिठाई खाओ।
- जिस पर है न्योछावर सब कुछ,
मुबारक हो उस भाई को भैया दूज।
- भैया बस तू जल्दी आजा,
आकर अपना फर्ज निभाजा।
हैप्पी भाई दूज!
- बहन पहले लगाती है तिलक,
फिर खिलाती है मिठाई,
भाई पहले देता है उपहार,
फिर खूब सारा प्यार।
मुबारक हो सबको भाई-बहन का यह त्योहार!
- न कोई उपहार चाहिए,
बस तेरा आशीर्वाद चाहिए,
खुशियों की सौगात चाहिए,
मुझको बस तेरा साथ चाहिए।
हैप्पी भाई दूज!
- सदा बना रहे भाई का प्यार,
खुशियों से सजे तुम्हारा संसार,
मुबारक हो तुम्हें भाई दूज का त्योहार।
- चारों तरफ उल्लास है,
आज का दिन बहुत खास है,
खुशियों का एहसास है,
हर बहन का भाई उसके पास है।
भैया दूज की शुभकामनाएं!
भाई दूज की शायरी जारी है
- कभी न हुई हमारी तकरार,
यूं ही बना रहे हमारा प्यार,
अब मिलेंगे तोहफे हजार,
क्योंकि आ गया है भाई दूज का त्योहार।
- हर बहन का एक ही नारा,
भाई उसका सबसे प्यारा,
उसकी आंखों का है वो तारा,
घर का भी है राज दुलारा।
हैप्पी भाई दूज!
- हर बहन को है भाई का इंतजार,
मिलेंगे उसे गिफ्ट हजार,
क्योंकि आज है भैया दूज का त्योहार।
- माथे पर तेरे तिलक लगाऊं,
आरती की मैं थाल सजाऊं,
रब से बस यही आशीर्वाद पाऊं,
हर जन्म तुझे ही अपना भाई बनाऊं।
- तेरे मेरे रिश्ते की चमक बढ़ती जाए,
कोई भी बाधा उसे तोड़ न पाए,
रब से यही मांगू दुआएं,
हर बहन तुझसा ही भाई पाए।
हैप्पी भाई दूज!
- खुशियों की हो बहार,
गम न आए कभी तुम्हारे द्वार,
है ईश्वर से बस यही दरकार,
तारों सा चमकता रहे मेरे भाई का संसार।
भैया दूज की शुभकामनाएं!
- भाई तुझसे होती है हमेशा तकरार,
लेकिन तू ही है मेरा संसार,
तुझसे करती हूं अटूट प्यार,
मुबारक हो तुझे भाई दूज का यह त्योहार!
आगे पढ़ें भाई दूज पर शायरी
- बचपन से लेकर जिसने हर फर्ज निभाया है,
आज मेरा वो भाई घर आया है,
अपने संग तोहफे हजार लाया है,
क्योंकि भाई दूज का त्योहार आया है।
- फूलों सा चहकता रहे मेरा भाई,
उसे न मिले कभी कोई रुसवाई,
देखो आज वो घड़ी है आई,
जब मैं खिलाऊंगी उसको मिठाई।
हैप्पी भाई दूज!
- अपने भाई के संग भैया दूज मनाऊंगी,
माथे पर उसके तिलक लगाऊंगी,
संग में उसके मिठाई खाऊंगी,
फिर ढेर सारा उपहार पाऊंगी।
- है थोड़ा नटखट, लेकिन फिर भी है न्यारा,
मां-पापा की आंखों का है वो तारा,
कुछ भी कहे ये दुनिया सारी,
लेकिन, मेरा भाई मुझको है जान से भी प्यारा।
भैया दूज की शुभकामनाएं!
- ईश्वर से है एक ही कामना,
दुखों से न हो कभी तुम्हारा सामना,
देती हूं तुमको भैया दूज की शुभकामना।
हैप्पी भाई दूज!
- आज है भाई दूज का त्योहार,
खुशियों से सज उठेगा संसार,
जब बहनों को मिलेगा भाइयों का प्यार,
भैया दूज की शुभकामनाएं!
- मुझे मेरे भाई पर गुमान है,
क्योंकि वो मेरी जान है,
हमारे घर की वो शान है,
हम सब का अभिमान है।
हैप्पी भाई दूज!
भैया दूज शायरी के लिए स्क्रॉल करें
- आज है भाई दूज का त्योहार,
बहन का तुझे बहुत प्यार,
देती हूं तुझे यही आशीर्वाद,
खुशियों से रहे तेरा जीवन आबाद।
भैया दूज की ढेर सारी शुभकामनाएं!
- बहने होती हैं भाइयों का विश्वास,
यही तो बनाता है इस रिश्ते को खास,
ये दिन हो जाता है और भी खास,
जब भाई पहुंचता है बहन के पास।
हैप्पी भाई दूज!
- भाई बहन का साथ हो,
अटूट उनका विश्वास हो,
रिश्ते में हमेशा उनके मिठास हो,
रब करे हर बहन का भाई उसके पास हो।
भैया दूज की शुभकामनाएं!
- आसमान में हैं जितने तारे,
उतनी ही खुशियां हो पास तुम्हारे,
छट जाए गम के बादल सारे,
बनी रहे ईश्वर की कृपा साथ तुम्हारे।
हैप्पी भैया दूज!
- देखो वो घड़ी आई है,
जिसमें बहना के संग भाई है,
बज उठी शहनाई है,
चारों तरफ खुशियां छाई हैं।
भैया दूज की शुभकामनाएं!
- जब आता है भाई दूज का त्योहार,
बहन को मिलते हैं खूब उपहार,
चारों तरफ होती है खुशियों की बहार,
खिल उठता है उनका संसार।
- भाई दूज पर ताजी हो गई सारी यादें,
बचपन की वो सभी शरारतें,
जब तुम हमको खूब थे हंसाते,
यूं ही करके मीठी बातें।
हैप्पी भैया दूज मेरे प्यारे भाई!
आगे है भाई दूज स्टेटस
- नहीं चाहिए मुझे कोई उपहार,
बस सदा बना रहे तुम्हारा प्यार,
तेरी झोली में गिरे खुशियां हजार,
रब से है बस यही दरकार।
- फूलों का थाल सजाऊंगी,
माथे पर उसके तिलक लगाऊंगी,
भाई के संग मैं भैया दूज का त्योहार मनाऊंगी।
Shutterstock
- भैया मेरे जल्दी आओ,
माथे पर अपने तिलक लगवाओ,
संग में मेरे भाई दूज मनाओ।
- आज भाई दूज का त्योहार है,
भाई बहन के बीच अटूट प्यार है,
चारों तरफ खुशियों की बौछार है।
- भाई बहन साथ हैं,
ये दिन बहुत खास है,
खुशियों का एहसास है,
क्योंकि ये पर्व ही अपने में खास है।
हैप्पी भैया दूज!
- राखी के बाद है भाई दूज आता,
संग में अपने ढेरों खुशियां लाता।
- भाई दूज है खुशियों का त्योहार,
जिसमें मिलता है बहनों को उपहार,
खुशियों से सज जाता उनका संसार,
सदा बना रहे उनके आपस का प्यार।
भाई दूज पर शायरी पढ़ते रहें
- करती हूं रब से यही कामना,
मेरे भाई का न हो कभी दुखों से सामना,
आज के इस पावन अवसर पर,
दिल से देती हूं भाई दूज की शुभकामना।
- भैया तुम्हें भाई दूज की ढेर सारी शुभकामनाएं। ईश्वर करे तुम्हारी जिंदगी में सुख शांति और समृद्धि बनी रहे।
- भाई दूज है पावन त्योहार,
लाता अपने साथ खुशियां हजार,
सदा बना रहे हमारा प्यार,
करती हूं रब से यही दुआ हर बार।
- माथे पर तिलक लगाकर,
जब बहने खिलाती हैं मिठाई,
आज है वो शुभ घड़ी आई,
चलो देते हैं मिलकर भाई दूज की बधाई।
- आ गया है भाई दूज का त्योहार,
बहनों को मिलेंगे खूब सारे उपहार,
सज जाता है उनका संसार,
इतना अनोखा होता है उनका प्यार।
- भैया-भैया जल्दी आओ,
साथ में अपने तोहफे लाओ,
मेरे हाथों से मिठाई खाओ,
फिर मेरे संग ये त्योहार मनाओ।
हैप्पी भैया दूज!
- हर भाई होता है बहन का चहेता,
इसमें नहीं होता है कोई धोखा,
इसलिए तो ये रिश्ता होता है अनोखा।
हैप्पी भईया दूज!
अभी बाकी है भाई दूज शायरी
- भाई दूज का त्योहार है,
मिला खास उपहार है,
खुशियों की बौछार है,
भाई का मिला प्यार है।
- खत्म हुआ बहनों का इंतजार,
देखो आ गया भाई दूज का त्योहार।
- बहनों को चाहिए भाइयों का प्यार,
नहीं मांगती वो कभी कोई उपहार।
रब से लगाती हैं यही दरकार,
खुशियों से सजा रहे भाइयों का संसार।
हैप्पी भैया दूज!
- पूरी हो तुम्हारी हर मनोकामना,
भाई दूज पर देती हूं तुम्हें यही शुभकामना।
- जब बरसती है बारिश की पहली फुहार,
चमकता है भाई-बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।
- भाई-बहन का रिश्ता न पड़े कभी लूज,
दिल से मुबारक हो उनको भाई दूज।
- बहने मांगती हैं कई उपहार,
जब भी आता है भाई दूज का त्योहार,
खुशियों से भर जाता है उनका संसार,
इसी में छिपा होता है उनका प्यार।
भाई दूज की शायरी जारी है
- देखो भाई दूज का पर्व आया,
बहनों ने है थाल सजाया,
भाई के माथे पर तिलक लगाया,
सबने मिलकर जश्न मनाया।
- भाई दूज का त्योहार होता है खास,
इस दिन बहनों को होता है स्पेशल एहसास,
क्योंकि उनके भाई होते हैं उनके पास।
- मां का है वो दुलारा,
सबकी आंखों का है वो तारा,
भाई मेरा सबसे प्यारा।
हैप्पी भाई दूज।
- चाहे मेरी इस बात से दुनिया जले,
लेकिन भैया तुझे मेरे हिस्से की भी खुशियां मिले।
हैप्पी भाई दूज!
- तुझसे चाहती हूं बस यही कहना,
भैया मेरे ऐसे ही रहना।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
- भले ही वो मुझे बहुत सताता है,
लेकिन वो हर मुसीबत में अपनापन जताता है,
ऐसा ही मेरा उससे नाता है,
कुछ भी हो मेरा भाई मुझे बहुत भाता है।
हैप्पी भाई दूज!
- सिर पे है मेरे भाई का हाथ,
कभी न छूटे उसका साथ,
रब से करती हूं यही फरियाद,
सदा रहे उसकी जिंदगी आबाद।
भैया दूज शायरी पढ़ते रहें
- तू ही है मेरा सहारा,
तुझसा नहीं है कोई प्यारा,
सबकी आंखों का है तू तारा,
मुबारक हो तुम्हें त्योहार तुम्हारा।
हैप्पी भाई दूज!
- मेरी दुआ हो इतनी असरदार,
कभी न टूटे तुम पर गमों का पहाड़,
मिले खुशियां तुम्हें इतनी सारी,
की चमक उठे दुनिया तुम्हारी।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
- सब पर पड़ते हैं ये भारी,
ऐसी होती है भाई बहन की यारी,
छिपी होती हैं इसमें खुशियां सारी,
इन्हीं से तो सजती है दुनिया हमारी।
हैप्पी भाई दूज!
- मेरा भाई है मेरी जान,
उसी से है हमारी पहचान।
हैप्पी भाई दूज!
Shutterstock
- मेरी किस्मत बहुत खास है,
तभी तो तुझ जैसा भाई मेरे पास है।
भैया दूज की शुभकामनाएं!
- उदास चेहरे पर हंसी लाता है,
खुशियों से इस घर को सजाता है,
घर का हर कोना खिल जाता है,
जब-जब भाई दूज का त्योहार आता है।
- तू ही मेरी ताकत, तू ही है मेरा सहारा,
भाई तू है मुझको जान से प्यार।
हैप्पी भैया दूज!
भाई दूज शायरी के लिए स्क्रॉल करें
- देखो भाई दूज की है शुभ घड़ी आई,
फूल और तिलक से है थाल सजाई,
साथ में रखी है खूब मिठाई,
अब बस जल्दी से तू आ जा भाई।
- मेरा भाई मेरी हर बात माने,
मेरे दिल का हर हाल जानें,
मेरे लिए कर दे सबको किनारे,
ऐसा ही प्यार बना रहे बीच हमारे।
भैया दूज की शुभकामनाएं!
- भैया तू ही है हमारी दुनिया,
तुझसे ही तो है हमारी खुशियां।
हैप्पी भैया दूज!
- देखो शुभ दिन आया है आज,
करती हूं रब से यही फरीयाद,
सदा बना रहे भाई का साथ,
और होती रहे खुशियों की बरसात।
- मेरा हर दुख सह जाता है,
जीवन में मेरे खुशियां लाता है,
चाहे कहे दुनिया कुछ भी,
लेकिन भाई मेरा मुझे बहुत भाता है।
हैप्पी भईया दूज!
- लगता है वो कोई फरिश्ता,
जुड़ा है जिससे अनोखा रिश्ता,
भले ही हर वक्त है वो उलझता,
लेकिन समय आने पर सिर्फ वो ही समझता।
हैप्पी भाई दूज!
भैया दूज की शायरी पढ़ते रहें
- मेरे भईया है मेरी शान,
करती हूं उनका सम्मान,
हम सबका है वो अभिमान,
उनमें बसती है सबकी जान।
हैप्पी भाई दूज!
- देखो आया भाई दूज का त्योहार,
बहन के लिए भाई लाया खूब सारे उपहार।
- भाई दूज की शुभ घड़ी है आई,
चारों तरफ है खुशियां छाई,
बहनों ने भी थाली सजाई,
भाई दूज की हार्दिक बधाई।
- चलो भाई दूज का जश्न मनाएं,
साथ हम नाचे गाएं,
खूब सारी मिठाई खाएं,
और सभी को दें इस पर्व की शुभकामनाएं।
आगे है भाई दूज स्टेटस
- जिसमें दिखता है भाई बहन का प्यार,
खुशियों से खिल उठता है उनका संसार।
कहते हैं उसे भाई दूज का त्योहार।
हैप्पी भाई दूज!
- करती हूं दुआ तुम्हारे लिए भाई,
सताए न तुम्हें कभी तन्हाई,
हर मुख से हो तुम्हारी बड़ाई,
छू न सके तुम्हें गमों की परछाई।
- आज मिलेंगे ढेरों उपहार,
साथ में मिलेगा भाई का प्यार,
क्योंकि आज है भाई दूज का त्योहार।
इसमें कोई शक नहीं कि भैया दूज, भाइयों के प्रति बहनों के विश्वास का पर्व है। उनके इसी विश्वास को और मजबूत बनाने के लिए इस लेख में हमने बेहतरीन भाई दूज पर शायरी प्रस्तुत की हैं। इन शायरी को आप शुभकामना संदेश और भाई दूज स्टेटस के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। अंत में हम उम्मीद करते हैं कि लेख में दी गई भाई दूज शायरी आप सभी को पसंद आई होंगी।
