

हैप्पी बर्थडे भाई, जन्मदिन मुबारक हो – Birthday Wishes for Brother in Hindi
बड़े और छोटे भाई का रिश्ता बहुत प्यारा होता है। उनके बीच छोटी-छोटी लड़ाइयां होती रहती हैं, लेकिन यह बात दोनों बखूबी जानते हैं कि दोनों एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं। वैसे कभी-कभी ऐसा भी होता है कि दोनों एक दूसरे को अपना प्यार दिखा नहीं पाते। ऐसे में जन्मदिवस की बधाई के साथ आप अपना स्नेह व्यक्त कर सकते हैं, जिसमें स्टाइलक्रेज आपकी मदद करेगा। इस आर्टिकल के जरिए हम छोटे और बड़े भाई के लिए जन्मदिन के खास बधाई संदेश लेकर आए हैं, जो आपके प्यार को और मजबूत करेंगे।
आइए, भाई को जन्मदिन की मुबारकबाद देने का तरीका जानते हैं।
विषय सूची
बड़े भाई के लिए
1. कहना तो बहुत कुछ चाहता था,
पर कभी कह नहीं सका,
साथ तेरे भाई हर पल रह न सका,
कभी पढ़ाई के लिए था दूर जाना,
तो कभी काम का था बहाना,
पर आपसे झगड़े बिना,
एक दिन रह न सका।
जन्मदिन मुबारक हो बड़े भाई
2. भाई मेरा सहारा हो तुम,
हर मंजिल का किनारा हो तुम,
कोई सफर नहीं जिंदगी का जिसमें तुम न हो,
जो भी हो भाई बस तुम ही हो।
हैप्पी बर्थडे भाई
3. जब अकेला-सा हो जाता हूं,
तब कोई मेरा साथ देता है,
वैसे तो भाई है मेरा,
पर खुद को मेरा दोस्त कहता है।
4. छोटे भाई होने का फर्ज हमने बखूबी निभाया,
हैप्पी बर्थडे भाई स्टेटस डालकर अपना प्यार दिखाया,
क्योंकि स्टेटस डालना भी तो आपने ही सिखाया। हैपी बर्थडे भाई।
5. किस्मत के भरोसे कभी रुकना नहीं सिखाया,
किसी के आगे कभी झुकना नहीं सिखाया,
ऐसा है मेरा बड़ा भाई,
जिसका आज जन्मदिन है आया।
6. जन्मदिन का नया दिन नई सौगात लेकर आया है,
खुशियों की बरात लेकर आया है,
जहां कामयाबी दुल्हन की तरह आएगी ,
और मेरे भाई की माथे पर तिलक लगाएगी।
जन्मदिन मुबारक हो बड़े भाई
7. हर सुबह और हर शाम,
जुबान पर आता है एक नाम,
भाई कोई और नहीं तुम ही हो मेरी शान मेरा अभिमान,
जिसका करता हूं मैं तह-ए-दिल से सम्मान।
8. जन्मदिन मुबारक हो भाई
आज हम दूर हैं, पर मुझे याद आती है बचपन की हर वो लड़ाई,
चाहे हो पापा की चप्पल की पिटाई या हो मां के हाथों की बनी मिठाई,
एक बार फिर कहना चाहता हूं, जन्मदिन मुबारक हो मेरे बड़े भाई।
9. भाई मैं तो बस आपसे सीख रहा,
जो अपने बताया वही लिख रहा,
दुनिया में करोड़ों की भीड़ है,
उनमें मेरा भाई अलग दिख रहा।
10. न कभी दोस्तों की कमी हुई,
न कभी आंख नम हुई,
साथ जो है मेरा भाई,
इसलिए, जीवन में कभी मुश्किलें नहीं आई।
11. सामने एक-दूसरे की बुराई किए बिना रह नहीं पाते,
भाई तुमसे अच्छा मेरा कोई साथी नहीं ये कह नहीं पाते,
पर जब कोई हम में से एक की बुराई करें, तो सह नहीं पाते,
यही रिश्ता है हमारे बीच, इसलिए हम एक दूसरे के बिना रह नहीं पाते।
हैप्पी बर्थडे भाई
12. मेरा स्कूल का दिन यादगार न होता,
अगर आप जो मेरे साथ न होते,
दिन टूटने पर मैं अकेले रोता,
अगर आप साथ न होते।
जन्मदिन मुबारक हो भाई
13. आपके होंठों पर रहे मुस्कान,
कदमों में रहे दुनिया जहान,
हर पल खुदा से मेरा दिल यही कहे
सारी उम्र भाई मेरा सलामत रहे।
जन्मदिन मुबारक हो बड़े भाई
14. खुद को मेरा साया बताता है,
मुसीबत में मेरे आगे आ जाता है,
ऐसे ही कोई बड़ा भाई नहीं कहलाता है,
अपनी जिम्मेदारियों को वो बखूबी निभाता है।
15. रंग बिखेरने मेरे जिंदगी में मुझसे पहले कोई आया है,
मैंने उसके लिए चॉकलेट का केक बनवाया है,
जिस पर हैप्पी बर्थडे बड़े भाई लिखवाया है।
ऊपर बड़े भाई के लिए बर्थडे विशेस जाने, आगे अब छोटे भाई के लिए बर्थडे विशेस पढ़ें।
छोटे भाई के लिए जन्मदिन संदेश
हमेशा आप छोटे भाई को अपने काम के लिए परेशान करते रहे होंगे, लेकिन उसके जन्मदिन को हमारे द्वारा लिखे संदेश के माध्यम से यादगार बनाएं।
1. हैप्पी बर्थडे भाई
आज दिन तेरा आया,
हर तरफ खुशियों का माहौल है छाया,
मैंने जन्मदिन की मुबारकबाद देकर,
फर्ज़ अपना निभाया।
2. थोड़ा कम अकल है, जिद्दी हर पल है,
फिर भी काबिलियत नहीं तुझमे कम है,
चाहे जैसी भी हो समस्या, उसे निपटने में तू सक्षम है।
जन्मदिन मुबारक हो छोटे भाई
3. मां की आंखों का तारा है,
सबका लाडला दुलारा है,
मेरा काम करता सारा है,
इसलिए, खुद को समझता बेचारा है।
4. हाथ पकड़ मैं चलना सिखाऊं,
हर मुसीबत से लड़ना सिखाऊं,
आज है मेरे छोटे भाई का जन्मदिन,
हैप्पी बर्थडे भाई स्टेटस डालकर,
अपना प्यार मैं सबको दिखाऊं।
5. चाहे कैसी भी हो हालत,
कोई दे न मेरा साथ,
पर एक है जो रहता है मेरे पास,
इसलिए, मेरा छोटा भाई है मेरे लिए खास।
6. जिसे स्कूल छोड़ने जाता था,
वो कॉलेज जाने लगा,
मेरे काम में अब वो भी अपना हाथ बंटाने लगा।
हैप्पी बर्थडे भाई
7. रास्ते से उठाया है कहकर जिसे चिढ़ाता हूं मैं,
उसके भविष्य के लिए सपने सजाता हूं मैं।
8. जो मुझे न मिला वो सब तुझे दूं,
भाई जान बस्ती है तुझमें बस यही तुझसे कहूं।
जन्मदिन मुबारक हो छोटे भाई
9. मैं अकेला हो गया था और ढूंढ रहा था सहारा,
फिर आया छोटा भाई मेरा प्यारा।
10. जो मुझे अपना हीरो मानता है,
जो मेरी तरह बनना चाहता है,
जो मुझे भाई कहता है,
बस वही मेरे दिल में रहता है।
11. मेरी पुरानी चीजें इस्तेमाल करने वाला आज नए चीजे बनाने लगा
जो मुझसे सीखता था आज लोगों को सिखाने लगा।
हैप्पी बर्थडे भाई
12. लड़ना-झगड़ना भी जरूरी है,
मिलना-बिछड़ना भी जरूरी है,
पर हम तो एक ही घर में रहते हैं,
हम में न कोई दूरी है।
13. कभी रूठना मनाना कभी प्यार न दिखाना
यही करता आ रहा है छोटे भाई के साथ जमाना।
14. नकल वो हर चीज में मेरी करता है,
छोटा है मुझसे तभी तो मुझसे डरता है।
जन्मदिन मुबारक हो छोटे भाई
15. त्यौहार में साथ न हो तो मजा न आए,
साथ हो तो लड़ाई हो जाए,
तेरे बिना अकेला रहा न जाए।
हैप्पी बर्थडे भाई
अपने भाई के लिए प्यार को न छुपाएं, उन पर हमारे बताए संदेश के जरिए प्यार जताएं। आप चुप रहेंगे, तो शायद वो भी न अपना प्यार कह पाए, क्योंकि रिश्तों में कितने भी उतार चढ़ाव क्यों न आएं, एक भाई ही है, जो आपका हर कदम पर साथ निभाता है। हर सुख-दुख में साथ देता है और मुसीबत में हरदम खड़ा रहता है। अगर आप अपने भाई को जन्मदिवस पर बधाई संदेश भेजना चाहते हैं, तो हमारे दिए गए मैसेज को शेयर कर सकते हैं। मैसेज पढ़ने के बाद भाई का यादगार जवाब हमारे साथ नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में शेयर जरूर करें। साथ ही अपने भाई के साथ मनाए गए जन्मदिन के किस्से भी आप हमारे साथ साझा कर सकते हैं।
और पढ़े:
- गुड नाइट (शुभ रात्रि) शायरी, मैसेज और कोट्स
- लव कोट्स और प्यार भरी शायरी हिंदी में
- बेस्ट फ्रेंड के लिए बर्थडे विशेस और कोट्स
- मैरिज एनिवर्सरी (शादी की सालगिरह) कोट्स और विशेस
- गुड मॉर्निंग कोट्स, मैसेज, शायरी और विशेस
- हैप्पी बर्थडे – जन्मदिन की शुभकामनाएं

Latest posts by Bhupendra Verma (see all)
- एलोपेशीया के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय – Alopecia Causes, Symptoms and Home Remedies in Hindi - November 28, 2019
- कासनी के फायदे, उपयोग और नुकसान – Chicory Benefits and Side Effects in Hindi - November 28, 2019
- लाल मिर्च के फायदे और नुकसान – Cayenne Pepper Benefits and Side Effects in Hindi - November 26, 2019
- अनार के बीज के तेल के फायदे और नुकसान – Pomegranate Seed Oil Benefits and Side Effects in Hindi - November 25, 2019
- डिप्थीरिया के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय – Diphtheria Causes, Symptoms and Home Remedies in Hindi - November 22, 2019
