Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

मामा-भांजी और चाचा-भतीजी के बीच का रिश्ता बेहद खास होता है। दोनों की जान एक दूसरे में बसी होती है। मामा और चाचा तो अपनी लाडली के लिए हर दम कुछ भी करने को तैयार रहते है। प्यार और अपनेपन से भरा यह रिश्ता होता ही इतना खूबसूरत है। इस रिश्ते में मामा व चाचा के लिए अगर कुछ सबसे ज्यादा मायने रखता है, तो वो है अपनी भांजी व भतीजी की खुशियां। खासकर जब भांजी या भतीजी का जन्मदिन हो, तो मामा और चाचा उसे बेस्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। अगर आपकी भी लाडली भतीजी या भांजी का जन्मदिन आया है, तो आप उसे तोहफे के साथ ही इन शुभकामना संदेश की मदद से जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं।

स्क्रॉल करें

चलिए, सीधे पढ़ते हैं भांजी और भतीजी के बर्थडे के लिए लिखी गई शायरियां व शुभकामना संदेश। 

भांजी और भतीजी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं – 55+ Birthday Wishes For Bhanji In Hindi | Niece Birthday wishes in hindi

भांजी और भतीजी दोनों ही मामा और चाचा के जीवन में अहम स्थान रखती हैं। इनके होने से जीवन में खुशियों की चमक बनी रहती है। ऐसे में इनके खास दिन यानी जन्मदिन पर शुभकामनाएं देना तो बनता है। बस तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास बर्थडे संदेश, वो भी शायराना अंदाज में।

  1. मामा-भांजी का रिश्ता अनोखा होता है,
    भांजी के लिए प्यार सबसे अलग होता है,
    कभी जताता हूं, तो कभी नहीं जता पाता,
    लेकिन, तुम्हारी मुस्कान देखे बिन नहीं रह पाता।
    जन्मदिन की बधाई भांजी!
  1. पैसे खर्च करने के लिए सोचता नहीं हूं,
    कुछ भी खरीदने से उसे रोकता नहीं हूं,
    क्योंकि, उनके सामने सब कुछ बेकार है,
    मेरी भांजी में ही बसा मेरा संसार है।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. मां की प्यारी है, पापा की दुलारी है,
    भांजी में ही बसी मेरी दुनिया सारी है,
    उसकी जिंदगी में और खुशियां आनी हैं,
    आज उसके जन्मदिन पर रौनकें लगानी हैं
  1. इस मतलबी दुनिया में मेरी भांजी साथ होती है, तो हर पल खुशियों से भर जाता है। इतनी प्यारी भांजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  1. चलो, भांजी आज खूब हंसी-मजाक करते हैं,
    हर पल को ऑसम बनाकर लाइफ जीते हैं।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. भांजी को पहली बार हाथ में उठाते हुए ऐसा एहसास हुआ,
    मानो सदियों से अधूरा रहा ख्वाब झट से कामिल हुआ,
    आज उस ख्वाब को पूरे हुए हो गए सात साल,
    भांजी धूमधाम से मनाना अपने जन्मदिन हर साल।
  1. जब जाने का वक्त आता है अपनी बहन के घर,
    सोचते हैं जाऊं तो क्या लेकर जाऊं उसके घर,
    प्यारी भांजी को सोचकर खाली हाथ जाने का नहीं करता मन,
    दुलारी है वो मामा के लिए चांद-सितारे से भी बढ़कर,
    मुझे नन्ही भांजी प्यारी है अपनी बहन से भी बढ़कर।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. माना आता हूं बहन से मिलने, लेकिन उत्साह रहता है मुझे भांजी से मिलने का,
    भांजी की मुस्कान देखकर फिर गम नहीं रहता जिंदगी के किसी भी हिसाब का।
    जन्मदिन मुबारक हो भांजी!
  1. मामा-मामा कहती रहती है,
    ऐसा कहते-कहते कभी नहीं थकती है,
    आज ऐसी भांजी का जन्मदिन है,
    जिसपर मेरी जान बसी है।
  1. मामा की दुलारी, नानी के आंखों की ज्योति,
    सबसे बड़-बड़ बोलती, पर नाना से थोड़ा है डरती,
    सबसे खूब प्यार करती और हर जन्मदिन में है कहती,
    मैं रोज जन्मदिन मनाऊंगी, क्योंकि मुझे पार्टी है अच्छी लगती।
  1. बिस्किट हो गए, टॉफी ले ली,
    टेडी हो गए, चॉकलेट ले ली,
    शुभकामनाओं की पोटली बना ली,
    चलो तोहफा में ले लो सबकुछ प्यारी भतीजी।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. रोती रहती है दिनभर मामा से मिलने जाने को,
    आसमान उठाती है सिर पर, दूर घूमकर आने को,
    नानी से करती शिकायत है, मम्मी डांटा करती है,
    ये भांजियां ही होती हैं, जिनसे खुशियां मिलती हैं।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  1. भूख लगी होती है, तो मम्मी को बुलाती हैं,
    पढ़ने जाना होता है तब पापा को बुलाती हैं,
    जब डर लगता है रात में तो बेड पर छिप जाती हैं,
    शरारतें ढेर सारी जब करनी होती हैं,
    तब इन्हें मामा की याद सताती है,
    मेरी प्यारी भांजियां मुझे बहुत याद आती हैं।
  1. मन मांगा मिलता है, डांट कभी न लगती है,
    घूम-घाम के आती हैं, फिर चॉकलेट भी मिलती है,
    नानी चोटी बनाती हैं, मामा जूते पहनाते हैं,
    आज मिलकर चलो भांजी जन्मदिन की धूम मचाते हैं।
  1. मामा का नाम सुनकर खुश हो जाती है,
    बस जल्दी से मिलने आएं यही ये चाहती है,
    कभी-कभी देरी होने पर डांट लगाया करती है,
    झूठमूट गुस्सा हो जाओ, तो खूब मनाया करती है,
    मामा से रिश्ता मां जैसा रखती है, ऐसी मेरी भांजी है।
    जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
  1. ऐसी अभिलाषा है कि तुम्हें खुशियां मिले बेशुमार,
    मिले तुम्हें अपनों का साथ और प्यार बेमिशाल,
    मामा की तरफ से जन्मदिन की बधाई!
  1. हर पल मस्ती में बिताती है,
    प्यार मुझपर जताती है,
    वैसे तो वो भतीजी है,
    पर प्यार बेटी सा करती है।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. उसकी मुस्कान से फूल खिल जाते हैं,
    देखकर दिल को सुकून मिल जाता है,
    जब भी मेरी भतीजी साथ होती है,
    बेटी की कमी कम हो जाती है।
  1. दादी के साथ मस्ती करती है,
    मां से थोड़ा डरती है,
    पिता की बहुत परवाह करती है,
    मेरी भतीजी परिवार में खुशियां भरती है।
    जन्मदिन मुबाकरक हो!
  1. जन्मदिन की शुरुआत हंसते हुए करना,
    बड़ों और अपनों का हमेशा सम्मान करना,
    कामयाबी पाने के लिए मेहनत से न डरना,
    अपने सारे सपने जरूर साकार करना।
    जन्मदिवस की बधाई!
  1. जन्मदिन की बधाई के साथ ढेर सारा प्यार,
    आ नहीं पाए, इसलिए मैसेज से ही करो इन्हें स्वीकार।
  1. चलो खुशियों के दीप जलाएं,
    जोर-जोर से हैप्पी बर्थडे गाएं,
    आज है जन्मदिन मेरी भांजी का,
    इस दिन को त्योहार की तरह मनाएं।
  1. सूरज की रोशनी के साथ ही खुशियां आयी हैं,
    भतीजी के रूप में घर में परी आयी है,
    उस परी का आज जन्मदिन है आया,
    हमने उसका पसंदीदा बर्थडे केक है बनवाया।
  1. जन्मदिन जीवन में खुशियां लाए,
    सारी बुराइयां जीवन से दूर हो जाए,
    मिले खुशियां तुम्हें बेहिसाब,
    तुम्हारी मुस्कान देखकर गम भी दूर भाग जाए।
  1. जब भी दिल उदास होता है,
    मेरी भतीजी मेरे पास होती है,
    उसके चेहरे को देखकर,
    सारी तकलीफ दूर हो जाती है।
  1. भांजी, मैं मामा हूं इसलिए दो ‘मां’ बसती हैं मेरे अंदर,
    तभी तो कहता हूं कि सबसे ज्यादा मैं करता हूं तुमसे प्यार,
    मुझे पता है तुम्हें भी नहीं होगा इस बात से इनकार,
    चलो मनाते हैं जन्मदिन वैसे ही जैसे करते हैं हर बार,
    नाचते, गाते और झूमते हैं संग मिलकर पूरा परिवार।
  1. इस दिन को हमने हर साल खूब शान से मनाया,
    घर आंगन को दीपों और फूलों से है सजाया,
    आज फिर वो खास दिन है आया,
    भांजी तुम्हारा मामा एक जबरदस्त तोहफा है लाया।
  1. हर वक्त जो रहती है बिजी,
    वो है मेरी प्यारी भतीजी,
    आज है उसका जन्मदिन,
    फिर भी वो ऑफिस के काम में है लगी।
  1. तुम्हें खुशियों की चाबी मिले,
    मिले सबका आशीर्वाद,
    जिंदगी में होती रहे,
    अपनों से मुलाकात,
    जब साथ छोड़ दे कोई अपना,
    संभाल लेना भांजी अपने जज्बात,
    तुमसे दूर सारे गम रहें,
    रहे हरदम खुशियांं आसपास।
  1. फन डे, ग्रेट डे, लवली डे,
    कुछ ऐसा ही हो आपका बर्थडे।
  1. खुशी की ढगर,
    हंसी की लहर,
    ये सब मिले आपको,
    अपने जन्मदिन पर।
  1. यूं ही बना रहे तुम्हारे चेहरे का नूर,
    जीवन भर मिले तुम्हें प्यार भरपूर,
    हमेशा तुमसे रहे गम कोसो दूर,
    करना ऐसे काम कि हमें तुम पर हो गुरूर,
    तोड़कर दुनिया के दस्तूर,
    बनाना वो पहचान जिसे कोई न कर पाए चूर।
  1. स्वीट गर्ल, जिसके बाल हैं कर्ल,
    वो मेरी भांजी है, जिसे सब कहते हैं गुड गर्ल,
    शॉपिंग में बिजी है आजकल ये वंडरफुल गर्ल,
    मेरी तरफ से भी जन्मदिन की बधाई बर्थडे गर्ल
  1. मेरे जीवन में आने के लिए धन्यवाद,
    भतीजी जहां भी रहना, सदा रहना आबाद,
    आपको जन्मदिन की मुबारकबाद।
  1. रब हर मुसीबत से बचाए रखे तुम्हें,
    चेहरे पर चांद-सितारों सी चमक सजी रहे,
    जिंदगी में इतनी खुशियां मिले तुम्हें,
    कि चेहरे पर तुम्हारे हरदम हंसी सजी रहे।
  1. तुम्हें कामयाबी का शिखर मिले,
    मुंह मांगी खुशियां हरदम मिले।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. खुदा तुम्हारी ऐसी तकदीर लिखे,
    हर पल में बरकत ही बरकत भर दे।
  1. मामा की तुम दुलारी हो,
    नानी की भी तुम प्यारी हो,
    मम्मी के भी तुम पास रहो,
    ऐसे ही खुशियां मनाती रहो।
  1. बुलंदियों को छुए भांजी हमारी,
    सितारों से ज्यादा उम्र हो तुम्हारी,
    खुशियों से भरी हो तुम्हारी जिंदगानी।
  1. सुनती मेरी भांजी प्यारी कहानी,
    उसके हम हैं प्यारे मामा और मामी,
    भांजी आज तुम्हें नानी के घर है आना,
    वहीं मिलकर हमें बर्थडे पार्टी है मनानी।
  1. अब कहीं न तुमको जाना है,
    नानी के घर ही रह जाना है,
    ले आऊंगा मैं तुम्हारे लिए सारा सामान,
    कल से पढ़ने भी तुम्हें यहीं से जाना है,
    और आज जन्मदिन भी यही मनाना है।
  1. भांजी नाराज हुई तो मामा खूब मनाते हैं,
    घोड़ा बनकर, हाथी बनकर उसे खूब हंसाते हैं,
    जो आंसू निकले आंखों से तो मामा भी रो जाते हैं,
    तुम्हारा हर बर्थडे इन यादों के गुलदस्ते की याद दिलाता है।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी भांजी,
    आज जन्मदिन पर सुनो मुझसे अपने बचपन की शैतानी,
    कहती थी तुम मामा आपको क्या आता है बताओ,
    छड़ी लिए ऑर्डर देती थी जल्दी इधर आओ,
    फिर बोलती थी तीन का पहाड़ा सुनाओ,
    मुझे चुप देखकर झट से कहती बचने का है एक उपाय,
    जाओ मेरे लिए जल्दी भागकर दो-तीन चॉकलेट लाओ।
  1. प्यारी सी मेरी भतीजी की शैतानियां हैं,
    नटखट सी उसकी नादानियां हैं,
    चलती है जब वो झूम उठता सारा संसार है,
    दिखती ऐसी है जैसे परियों की सरताज है।
  1. मामा की तरफ से आपको जन्मदिन का पैगाम,
    आपकी प्यारी सी हंसी को हमारा सलाम,
    जन्मदिन में आपको क्या चाहिए पता नहीं हमें,
    इसलिए भिजवा रहे हैं आपके लिए दो थैली आम।
  1. आपका हर दिन आप जैसा खूबसूरत हो,
    आपको कभी किसी सहारे की जरूरत न हो,
    पूरा जीवन जीना कुछ इस तरह से भतीजी,
    जैसे आप ही इस पूरी दुनिया की मालकिन हो
  1. सूरज अपनी किरणें लेकर आया,
    चिड़ियों ने मीठी आवाज में गाना गुनगुनाया,
    फूलों ने भी खुशबू को पूरे घर में बिखेर दिया,
    क्योंकि आज मेरी भांजी का जन्मदिन जो है आया।
  1. दुआ है सौ साल तुम जियो,
    जहां भी जाओ खुश रहो,
    प्यार से भरा हो जीवन तुम्हारा,
    खुशियों से महकता रहे दामन तुम्हारा।
  1. राह में आने वाली हर मुश्किल आसान हो,
    जिंदगी में किसी तरह का गम न हो,
    चेहरे की ये चमकती मुस्कान कभी कम न हो,
    दुआ है आपका हर जन्मदिन यूं ही यादगार हो।
  1. खुशी के गोते लगाती तुम्हारी कश्ती हो,
    दुआ है खूब असरदार तुम्हारी हस्ती हो,
    हर जन्मदिन तुम्हारा खूब खुशहाल हो,
    जीवन का हर लम्हा बेमिसाल हो।
  1. पर्वतों की चोटियों का सलाम आपको,
    फूलों की खुशबू का पैगाम आपको,
    मिले खुशियों का जहान आपको,
    हमेशा मिले अपनों का साथ आपको,
    जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं भांजी आपको।
  1. भांजी, मैं संग आपके हर दम रह न पाया,
    आपके घर कभी-कभी होता था आना-जाना,
    आपसे मिलना ही तो हमेशा था आने का बहाना,
    बेटी से बढ़कर है मैंने भांजी आपको माना,
    आप हम सबके जीवन का हो प्यारा सा तराना।
    हैप्पी बर्थडे भांजी!
  1. ये जन्मदिन आपके लिए नई सौगात लाएगा,
    फूलों की खुशबू आपके घर बिखेर जाएगा,
    कामयाबी को आपके और करीब ले आएगा,
    दुखों को आपकी दुनिया से कोसो दूर ले जाएगा।
  1. भांजी रब आपको लंबी उम्र दे और जन्मदिन को खुशियों से भर दे।
  1. जिंदगी में आपकी भतीजी कोई खुशी न रहे अधूरी,
    हमेशा मिले सभी खुशियां आपको पूरी की पूरी
  1. हरदम रहे तुम्हारे सिर पर बड़ों का साया,
    कभी न पड़े तुम पर दुखों का साया,
    हमेशा बना रहे खुशियों का आप पर साया।

बस तो ये थे भांजी और भतीजी के लिए जन्मदिन के बधाई संदेश। इन शायराना अंदाज में लिखे गए बर्थडे मैसेज आपकी लाडो को जरूर पसंद आएंगे। भांजी व भतीजी दोनों को आप उनके पसंदीदा तोहफे के साथ ही ग्रीटिंग कार्ड में ये बधाई संदेश लिखकर दे सकते हैं। यही नहीं, आप इन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करने के साथ ही उन्हें सीधे वॉट्सएप या मैसेज कर सकते हैं। अगर आपको ये शुभकामना संदेश बेहद पसंद आए हैं, तो इनमें से 10-12 संदेश चुनकर उनका अपनी भांजी व भतीजी की तस्वीर के साथ कलर प्रिंट निकालें और फ्रेम करके गिफ्ट कर दें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख