Best 75+ Birthday Wishes For Grandson in Hindi: पोते के जन्मदिन पर बधाई | Grandson Birthday Wishes In Hindi

Written by , MA (Mass Communication) Aviriti Gautam MA (Mass Communication)
 • 
 

पोते के लिए यूं तो आम दिनों में ही दादा-दादी का प्यार इतना ज्यादा रहता है, लेकिन यह प्यार दोगुना हो जाता है जब पोते का जन्मदिन होता है। दादा-दादी के लिए यह एक खास अवसर बन जाता है। ऐसे में दादा-दादी की प्यार की झप्पी, आशीर्वाद और गिफ्ट के साथ अगर दादा-दादी की तरफ से कुछ खूबसूरत शुभकामना संदेश मिल जाए, तो खुशी दोगुनी हो जाए। तो गिफ्ट के साथ पोते के जन्मदिन पर बधाई संदेश भेजकर इस दिन को और खास बनाएं। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम पोते को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए कुछ खास कोट्स, शायरी और पोते के जन्मदिन पर बधाई संदेश लाए हैं। तो पढ़ें यह खास लेख।

शुरू करें पढ़ना

स्क्रॉल करें और पढ़ें 75 से भी अधिक पोते को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले संदेश।

पोते के जन्मदिन पर बधाई – 75+ Happy Birthday Wishes For Grandson In Hindi | पोते को जन्मदिन की शुभकामनाएं

Image: Istock

दादा-दादी और पोते के रिश्ते को और भी खास बनाने के लिए यहां पढ़ें पोते को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले संदेश। इन संदेशों से दादा-दादी अपने पोते को न सिर्फ दुआएं दे सकते हैं, बल्कि उसके प्रति मन में उमड़ रहे प्यार को भी जाहिर कर सकते हैं। तो एक प्यारे से गिफ्ट के साथ यहां दिए गए बर्थडे विशेज को भेजकर उस गिफ्ट को और खास बनाएं। तो पोते के जन्मदिन पर बधाई संदेश कुछ इस प्रकार हैं:

  1. मेरे प्यारे पोते, मुेझ हर साल बेसब्री से इस दिन का इंतजार रहता है,
    तू चाहे जितने भी हमसे दूर हो पर हमारे दिल के पास रहता है,
    तू यूं ही स्वस्थ और सौभाग्यसाली रह हर बार दिल यही कहता है,
    तुम्हारा जन्मदिन हो हर साल मुबारक दादा-दादी का मन हर बार यही कहता है।
    हैप्पी बर्थडे टू यू।
  1. बड़ों के आर्शीवाद से भरा रहे दामन,
    छोटों के प्यार से खिली रहे मुस्कान,
    दुनिया भर की मिले खुशियां तुम्हें,
    यही है दादा-दादी का अरमान।
    मेरे प्यारे पोते, जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  1. बुरी नजरों से भगवान बचाए आपको,
    चांद-सितारों से यूं ही सजाए आपको,
    जिंदगी में इतना हंसों आप,
    कि गम का साया भी न सताए आपको।
    हैप्पी बर्थडे पोता।
  1. मुबारक हो आपको आज का ये खास दिन,
    ढ़ेर सारी खुशियां लाए आपका हर जन्मदिन,
    आप यूं ही खिलखिलाते-मुस्कुराते रहो हर दिन,
    मेरे प्यारे पोते, दादा-दादी की तरफ से मुबारक हो आपका जन्मदिन।
  1. बड़ा ही खास है आज का ये दिन,
    तारों सा सुंदर सजा है आज का ये दिन,
    दुआ मांगा है आपके लिए,
    यूं ही भरपूर खुशियों से भरा रहे आपका हर दिन।
    हैप्पी बर्थडे टू माय ग्रैंडसन!
  1. यही दुआ है मेरी ईश्वर से,
    हमेशा दुख रहे दूर तुमसे,
    खुशियां रहे पास तुमसे
    यूं ही हर जन्मदिन तुम जुड़े रहो दादा-दादी से।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे पोते को।
  1. टूटे न कभी कोई सपना तेरा,
    ना ही छूटे कभी साथ तेरा और मेरा,
    भले हम कल रहें न रहें,
    लेकिन हमेशा बना रहेगा प्यार हमारा।
    जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मेरे प्यारे पोते।
  1. हवाओं के जरिए संदेश भेजते हैं,
    दिल से हम प्यार-दुलार भेजते हैं,
    इस खास मौके पर ये दादा-दादी,
    अपने प्यारे पोते को शुभकामनाएं भेजते हैं।
    जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे पोते।
  1. जब तू हंसे, तो फूल खिले,
    जब तू रोए, तो कलियां न खिले,
    भगवान करे मेरे हिस्से की भी खुशियां दे दे तुझे,
    और आपके हिस्से का गम मिल जाए मुझे।
    हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे पोते।
  1. दादा-दादी की तरफ से पोते को जन्मदिन मुबारक,
    हम दूर हैं, तो क्या लेकिन दिल से तो करीब हैं,
    जो भी खुशियां मिले उन्हें पाकर खिलखिलाना और मुस्कुराना,
    और कभी आए जो गम, तो बता देना पता हमारा।
    मेरे पोते को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
Image: Istock
  1. इस मुबारक समा की बहुत-बहुत बधाईयां आपको,
    आज का दिन खास है, इसलिए सब कुछ नायाब है,
    डिजिटल जमाने में दूर से ही स्वीकार करो यह संदेश हमारा,
    बाकी भगवान से हमारी सारी दुआएं मिलती रहें आपको।
    हैप्पी बर्थडे माय ग्रैंडसन!
  1. एक ही दुआ है मेरी मेरे भगवान से,
    हम चाहते हैं दामन भरा रहे हमेशा प्यार से,
    दुआ है हमारी यूं ही पूरी होती रहें हसरतें सारी आपकी,
    ताकि आप यूं ही मुस्कुराओं दिलो-जान से।
    जन्मदिन की बधाई हो मेरे प्यारे पोते!
  1. हर वक्त यूं ही उछल-कूद करते रहो,
    जिंदगी के हर कदम में यूं ही आगे बढ़ते रहो,
    हर साल यूं ही अपना जन्मदिन हमारे साथ मनाते रहो,
    दादा-दादी की यही है दुआ दिल से,
    कि हर पल यूं ही तुम खुश रहो।
  1. खुशियां यूं ही रहे साथ,
    यूं ही रहो तुम हमारे दिल के पास,
    दादा-दादी करते हैं तुम्हें बहुत याद,
    इसलिए भेज रहे हैं ढ़ेर सारा गिफ्ट, संदेश और प्यार।
    आपको जन्मदिन मुबारक हो मेरे लाडले पोते।
  1. बड़े भाग्यवान हैं वो,
    जो मनाते हैं बेटे के बेटे का जन्मदिन,
    मैं हूं खुशकिस्मत क्योंकि मुझे मिला है ये सौभाग्य,
    हैप्पी बर्थडे मेरे पोते।
Image: Istock

पढ़ते रहें

  1. शब्दों में मेरी खुशियां बयां करना कम है,
    जब पोता साथ है तो क्या गम है,
    तू यूं ही आगे बढ़ता रहे मेरे पोते,
    ये दादा-दादी हर कदम पे तेरे संग है।
    जन्मदिन पर बधाई मेरे पोते को!
  1. हर साल आए ये दिन,
    खुशियों की सौगात लाए ये दिन,
    कभी मिले न गम कोई,
    यूं ही मुस्कराता रहे तू हर दिन,
    हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे पोते।
  1. बादलों से भेजा है संदेश,
    पंछियों को भी दिया है न्योता,
    आज है मेरे जीवन का सबसे खास दिन,
    क्योंकि आया है मेरे पोते का जन्मदिन।
    जन्मदिन मुबारक हो मेरे पोते!
  1. कामयाबी का शिखर बनो आप,
    माता-पिता का नाम करो आप,
    दुनिया में कामयाब बनो आप,
    बस दुआ है मेरी यही,
    कि हमेशा खुश रहो आप।
    हैप्पी बर्थडे पोते!
  1. कभी यहां, तो कभी वहां,
    आपसे मिलने-बिछड़ने का सिलसिला बना रहेगा,
    पर कभी अफसोस न करना, जो हम यहां न हो,
    क्योंकि हमारी दुआ का हाथ हमेशा आपके ऊपर बना रहेगा।
    हैप्पी बर्थडे लवली ग्रैंडसन!
  1. ईश्वर ने हमें तुझसे नवाजा है मेरे प्यारे पोते,
    तू लाडला भी है और हमारी आंखों का तारा भी है मेरे प्यारे पोते,
    कभी आए न तेरी आंखों में गम के आंसू,
    बस यही एकलौती अरदास है हमारी
    तू हमेशा ऐसे ही खुश रहे मेरे प्यारे पोते।
    इस शुभ अवसर पर जन्मदिन की बधाई माय डियर ग्रैंडसन!
  1. दिल की दुआ है खुश रहो आप,
    जहां भी रहो वहां गम न हो कोई,
    बस समंदर के जैसा मचलते रहना,
    कांटो की लहर पार हो जाएंगी यूं ही।
    इस जन्मवर्ष ही हार्दिक शुभकामनाएं मेरे पोते।
  1. बेटे से बढ़कर है पोता,
    किसी राजकुमार से कम नहीं है पोता,
    शहजादों सा पाला-पोसा गया है,
    मेरे नजरिए से देखो, तो राजा है मेरा पोता।
    जन्मदिन की बहुत सारी बधाई मेरे लाडले पोते को।
  1. हर दिन पूरी हो आपकी मुरादें,
    रह जाए जो कमी कोई,
    तो मेरे हिस्से से मिल जाए वो आपको,
    इस मंगल दिन की बधाई हो मेरे पोते।
    हैप्पी बर्थडे टू यू।
  1. हर बार यूं ही खूबसूरत हो जन्मदिन तुम्हारा,
    हर दुआ कुबूल हो तुम्हारा,
    बिना डरे, बिना रुके यूं ही आगे बढ़ते रहना,
    क्योंकि हर कदम पर साथ है हमारा।
    पोते के जन्मदिन पर बधाई!
Image: Istock
  1. लाखों के बीच हंसते रहो,
    हजारों के बीच खिलते रहो,
    चांद-सितारों के बीच रोशन रहो,
    तुम हर जन्मदिन खुशियों से मनाते रहो।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे प्यारे बच्चे!
  1. मेरे प्यारे पोते, जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं आपको,
    ईश्वर आशीर्वाद दे आपको,
    जीवन में सारी खुशियां मिले आपको,
    हैप्पी बर्थडे।
  1. हर मंजिल आसान बने आपकी,
    हर ख्वाहिश पूरी हो आपकी,
    खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी,
    अपनों के प्यार से सजी हो दुनिया आपकी।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे पोते।
  1. दिन की खुशियां दोगुनी हो,
    तरक्की की चमक चौगुनी हो,
    रब ऐसे ही खुशियों से नवाजें आपको,
    हम दादा-दादी ढ़ेर सारा प्यार देते हैं आपको।
    हैप्पी बर्थडे पोता जी।

स्क्रॉल करें

  1. फूलों की तरह मुस्कराए ये जिंदगी,
    जीत का पैगाम लाए ये जिंदगी,
    असफलता से कभी डरना नहीं तुम,
    क्योंकि नेक इरादों से सफलाएं पाओगे तुम।
    दादा-दादी की तरफ से हमारे पोते को जन्मदिन पर ढेरों बधाईयां।
  1. हमारी हर इबादत में होते हो तुम,
    हमारी हर बात में होते हो तुम,
    हम अपनी हर खुशी के बदले आपके लिए मांगते हैं रब से मुस्कान,
    क्योंकि मेरे प्यारे पोते तुम हो हमारी जान।
    हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे पोते!
  1. नेकियों से भरा रहे जीवन आपका,
    जमाने के साथ रब भी देता रहे दुआएं आपको,
    बस यूंही हंसते-मुस्कुराते रहना मेरे पोते,
    जन्मदिन की खूब सारी बधाइयां आपको।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. बेटे से ज्यादा नाज है तुम पर,
    बेटे से ज्यादा प्यार है तुम पर,
    हमेशा तुम यूं ही आगे बढ़ते रहोगे,
    क्योंकि खुद से ज्यादा यकीन है तुम पर।
    डियर ग्रैंडसन हैप्पी बर्थडे टू यू।
  1. बिन किरणों के कोई सुबह नहीं होती,
    अंधेरे के बिना रात नहीं कटती,
    कुछ इसी तरह तुम भी हिस्सा हो मेरा,
    पास नहीं हैं तो क्या, एहसासों में समाए हो तुम।
    जुग-जुग जियो मेरे लाल, हैप्पी बर्थडे मेरे पोते।
  1. सूरज की हर नई किरण के साथ तरक्की करो आप,
    चांद की रोशनी के साथ शीतल बनो आप,
    चिड़ियों सी चहक बनाए रखना,
    क्योंकि हमारे घर की चहचहाट हो आप।
    जन्मदिन पर दादा-दादी की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं आपको मेरे पोते!
  1. गुलाब जैसे खिला रहे चेहरा आपका,
    सूरज जैसा रोशन हो नाम आपका,
    जल्दी आ जाओ जन्मदिन मनाने प्यारे पोते,
    क्योंकि बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं दादा-दादी आपका।
    जन्मदिन की बधाई मेरे पोते।
  1. कभी उंगली पकड़कर चलना सिखाया था तुझे,
    अब खुद मैं तेरे हाथ को पकड़कर चलता हूं,
    मुझे नाज है मेरे पोते के दामन पर,
    बस ऐसे ही ईश्वर की कृपा बनी रहे हमपर।
    हैप्पी बर्थडे माय ग्रैंडसन।
  1. गोद में खिलाया है तुझे,
    जीने की सही राह दिखाई है तुझे,
    आज का दिन भूलूं न कभी,
    क्योंकि इसी दिन पहली बार गोद में उठाया था तुझे।
    जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मेरे पोते।
  1. आज ही का दिन है,
    जब मिली थी खुशियां हजार,
    दादा-दादी करते हैं तुझे ढ़ेर सारा प्यार और दुलार,
    हैप्पी बर्थडे मेरे पोते, कहते हैं हम बार-बार।
  1. मेरे जीने का सहारा हो तुम मेरे प्यारे पोते,
    जन्मदिन मुबारक हो मेरे लाडले पोते,
    कामयाब बनों और खुशहाल रहो मेरे प्रिय पोते।
    हैप्पी बर्थडे टू यू।
  1. दूर हो मगर, यादों में पास हो,
    इसी तरह आज का दिन भी कुछ खास है,
    उम्मीद है खुशहाली से भरा रहेगा हमेसा दामन तुम्हारा,
    मुबारक हो ये एक बार फिर से जन्मदिन तुम्हारा।
    हैप्पी बर्थडे मेरे पोते।
  1. हर पल लगती रहे हमारी दुआ तुम्हें,
    कोई गम आए जो, तो उसे दे देना मेरा पता,
    तुम बस खुश रहो, आबाद रहो और ऐसे ही स्वस्थ रहो।
    जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे पोते।
  1. फूलों की खुशबुओं सा पैगाम है,
    बादलों की बारिश ने लिखा है इसे,
    अंबर से ऊचां इमान रहे तुम्हारा,
    यही खुशखबरी हम सुनाते रहें जहान को।
    हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे पोते।
  1. हर घड़ी मुस्कान सजी रहे,
    गम आपसे अंजान बनी रहे,
    पूरी हो आपकी हर इच्छा बेटे,
    आपके जीवन में किसी भी चीज की न कमी रहे।
    ऐसी ही लाखों शुभकामनाओं के साथ मेरे प्यारे पोते को जन्मदिन की बधाईयां।
Image: Istock
  1. सदाबहार हो आपकी हंसी,
    कभी न आए गम का मौसम,
    ऐसी हो आपकी जिंदगी।
    हैप्पी बर्थडे मेरे पोते।

हैप्पी बर्थडे संदेश अभी और भी हैं

  1. कोई चुरा न सके हंसी आपकी,
    कभी नम न हो आंखें आपकी,
    जीवन में हमेशा जलती रहे खुशियों के दीएं,
    जिंदगी उजालों से रोशन रहे आपकी।
  1. चांद जैसा ईमान तेरा,
    नेकी जैसी सूरत तेरी,
    कभी न मिले जीवन में निराशा तुझे,
    बस इसी तरह हंसते रहना,
    खिलखिलाते रहना और स्वस्थ रहना,
    यही दुआ है दादा-दादी की।
  1. तुझे पाकर गुलजार है जीवन मेरा,
    तेरे आने से हुई हैं पूरी मन्नतें सालों की,
    ऐसे ही खुश रहे और अच्छी सेहत बनी रहे,
    यही प्रार्थना है मेरी ईश्वर से।
    जन्मदिन मुबारक माय क्यूट ग्रैंडसन।
  1. दिल से है दुआ हमारी,
    मिले आपको खुशियां सारी,
    न हो जीवन में कोई उदासी तुम्हारी,
    यही तमन्ना दिल से निकली है हमारी।
    प्यारे पोते के जन्मदिन पर बधाई!
  1. हर दिन आए खुशियों की बहार,
    हर ढलती रात लाए एक नया सपना,
    बढ़ते कदमों से पूरे हो सपने सारे,
    बस ऐसे ही ईश्वर यह कृपा मेरे पोते पर बनाए रखें।
    जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे बच्चे।
  1. बंगला-गाड़ी तो नहीं,
    पर तेरे दादा लाए हैं खुशियों की बहार,
    उपहार के तौर पर हम बस दे सकते हैं तुझे ढ़ेर सारा प्यार।
    हैप्पी बर्थडे पोता जी।
  1. आशा है मेरा बच्चा खुशहाल और स्वस्थ होगा,
    आपसे बहुत दूर हैं हम,
    इसलिए इस संदेश के जरिए आपको इस शुभ दिन की बधाई दे रहे हैं।
    जन्मदिवस मुबारक हो मेरे आंखों के तारे।
  1. इसी तरह हर साल आता रहे ये दिन,
    और मैं अपनी झोली में आपके लिए खुशहाल जीवन की दुआएं मांगता रहूं।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे प्यारे पोते।
  1. आपके जीवन का हर रास्ता गुलजार बना रहे,
    चेहरे पर आपकी प्यारी मुस्कान ऐसी ही सजी रहे,
    दुआ करते हैं रब से, आपको भी हमारी उम्र लगे।
    जन्मदिन मुबारक मेरे आंख के तारे।
  1. बुलंदियों से आगे नाम हो तेरा,
    हर किसी के दिल में राग हो तेरा,
    कभी न आए कोई मुश्किल घड़ी,
    बस यही दुआ करूं मैं उपरवाले से मेरे पोते के लिए।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे प्रिय पोते।
  1. भले ही हम रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
    लेकिन दुआओं में आपके लिए हर बार सारा जहान ही है मांगा।
    जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो मेरे प्यारे पोते।
  1. संसार की खुशियां तुम्हें दे खुदा,
    हजार तरक्की से रोशन करो नाम हमारा,
    ये तुम्हारे होंठ कभी भूले न मुस्कुराना
    ऐसे ही खुशियों से भरा हो हर जन्मदिन तुम्हारा।
    हैप्पी बर्थडे माय डियर ग्रैंडसन।
  1. तारों की गिनती से ज्यादा, खुशियां और बहार हो तुम्हारे हिस्से में,
    बस यही दुआ करते हैं कि जीवन में कभी कोई गम न आए तुम्हारे।
    तुम्हारे इस खास दिन पर दादा की तरफ से स्वीकार करो ये प्यारा संदेश।
    हैप्पी बर्थडे मेरे प्रिय पोते।
  1. मेरी हर दुआ की असर हो बस इतनी,
    कि कभी कोई गम या दुख न आ सके तुम्हारे करीब।
    हैप्पी बर्थडे पोता।
  1. पत्थर की लकीर बने उम्र तुम्हारी,
    सारी खुशियां जागीर बनें तुम्हारी,
    प्यारे बच्चे और समझदार पोते,
    खूब तरक्की करों, खुश रहो और ऐसे हर साल यह दिन मनाते रहो।
    जन्मदिन की बधाई मेरे प्रिय पोते।

पढ़ना जारी रखें पोते के जन्मदिन पर बधाई संदेश

  1. मिटा सके न कोई इस उम्र की लकीर को,
    खुदा करे कि खुशियां हर पल कदम चूमे आपके,
    खुश रहें और स्वस्थ रहें,
    ताकि हर साल हम आपको ऐसे ही बधाईयां और उपहार देते रहें।
    जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मेरे पोते।
  1. खुशी की लहरों से भरे आपके दिन,
    चांद की रोशनी सी चमकती रहे रातें,
    सुहानी धूप सी रोशन हो जिंदगी,
    फूलो की बरसात हो वहां,
    जहां भी पड़े ये कदम आपके,
    जन्मदिन की ऐसी ही लाखों बधाईयां मिलती रहे आपको हमेशा।
    हैप्पी बर्थडे माय डियर पोता।
  1. मुझे गर्व होता है यह बताने में,
    सूरत की तरह ही तुम्हारा दिल भी खूबसूरत है बेटा,
    ऐसे ही फिक्रमंद बने रहना सबके लिए,
    ऊपरवाला खुद-ब-खुद खुशियों और तरक्की से भरता रहेगा झोली तुम्हारी।
    वेरी-वेरी हैप्पी बर्थडे माय स्वीट ग्रैंडसन।
  1. तुम्हें पाकार मैं खुदा का शुकगुजार हूं कुछ ऐसा,
    जैसा किसी मछली के लिए पानी की अहमियत हो,
    अब कुछ और नहीं चाहिए मेरे खुदा,
    बस मेरे हिस्से की सारी नेकी दे दे मेरे जिगर के टुकड़े को।
    हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे पोते।
  1. तेरे जन्मदिन पर दुआ है हमारी,
    जब तक सूरज-चांद रहे,
    उतनी ही लंबी हो जिंदगी तुम्हारी।
    दादा-दादी की तरफ से जन्मदिन पर ढेरों खुशियां मिले मेरे पोतो को, हैप्पी बर्थडे।
  1. बार-बार दिल बस ये गाए,
    साल के दिन हो हजार,
    आप जियो हजारों साल,
    मेरे लाल जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई।
    जुग-जुग जियो मेरे पोते।
  1. मेरे प्रिय पोते,
    दादा-दादी यही दुआ करते हैं कि तुम हमेशा खुश रहो जीवन में,
    तंदुरस्त शरीर और मजबूत इरादों से भरी हो झोली।
    जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं मेरे प्रिय पोते।
  1. तेरे दिल से जुड़ा रहे ये दिल मेरा,
    तू जब भी पुकारे तेरे दादा का नाम
    हर पल पाएगा तू मुझे अपने पास।
    खुश रहो मेरे बेटे और ऐसे ही मुस्कुराते रहो।
    जन्मदिन पर मेरी तरफ से लाखों दुआएं तुम्हें मेरे प्यारे पोते।
  1. देखो आज चांद आया है नई रोशनी लेकर,
    कुछ इस तरह उसने शुभ संदेश दिया है मेरे पोते के जन्मदिन पर।
    मुबारक हो बेटा तुम्हें तुम्हारा खास दिन।
    हैप्पी बर्थडे माय ग्रैंडसन।
  1. सागर में छिपी हर मोती तुम्हें मिले,
    प्रियजन हमेशा तुम्हारे साथ रहें,
    मेरी खुदा से दुआ है बस यही
    हर पल वो अपनी रहमत तुम्हें देता रहे।
    जन्मदिन की दिल से बधाई मेरे पोते।
  1. हर सुबह की पहली किरण हो तुम,
    नए जोश की उमंग हो तुम,
    ऐसे ही खूब तरक्की करते रहो,
    खुश रहो और जीते रहो।
    जन्मदिन की बधाई मेरे पोते।
  1. पोते, तुम बड़े हो गए हो,
    लेकिन आज भी मुझे तुम्हें उंगली पकड़ाकर चलाना याद है,
    वो गोद में लेकर तुम्हें खिलाना याद है,
    बस इतना याद रखो कि तुम मेरे सबसे प्रिय हो और प्रिय ही रहोगे।
    भगवान तुम्हें दुनियां की सारी खुशियां दें।
    हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे पोते।
  1. कभी नटखट वाली चाल थी तेरी,
    मुझे घोड़ा बना खुशी से उछलते थे तब,
    तुम अब बड़े हो गए हो,
    दादा से कद में आगे निकल गए हो,
    बस ऐसे ही तरक्की करते रहना मेरे लाल।
    हैप्पी बर्थडे मेरे पोते।
  1. इस स्पेशल दिन पर हमारी दुआ है खुदा से,
    सारे सपने पूरे हो आपके,
    कभी गम जो दे दस्तक,
    तो खुदा करे कि पहले वो मिले हमसे।
    प्यार भरा जन्मदिन मुबारक हो आपको मेरे प्रिय पोते।
  1. फूलों की सुगंध सा महकता रहे ये जीवन आपका,
    आपको इतनी खुशी मिले संसार कि गम भी कतराए पास आने से,
    बस यही दुआ करते हैं हम ऊपरवाले से।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे लाडले पोते।
  1. बहुत-बहुत बधाई हो आपको आज का ये दिन,
    ऐसी ही खिलाखिलाती हंसी से भरा हो सारा दामन आपका,
    स्वस्थ रहो, नेक बनों और नाम कमाओ,
    बस इतना ही मांगते हैं हम हमारे पोते के लिए।
    जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे लाल।
  1. लेलो हमसे जिंदगी की सबसे खास दुआएं,
    साथ में कुछ नजराने भी रख लो,
    कभी पड़े जो गम का साया,
    तो काम आएंगे दादा-दादी की दुआएं सारी,
    हर साल ऐसे ही आता रहे ये विशेष दिन,
    हमेशा तुम यूं ही खुश रहो हर पल, हर दिन।
    हैप्पी बर्थडे माय डियर।

अपने लाडले और प्यारे पोते के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए आप यहां बताए गए कोट्स का इस्तेमाल करें। अगर आप पोते से अलग किसी दूसरे शहर या गांव में रहते हैं, तो उसके लिए ऑनलाइन बर्थडे गिफ्ट्स भी ऑर्डर कर सकते हैं, जिसके साथ गिफ्ट कार्ड पर आप इन प्यारे-प्यारे जन्मदिन संदेश को लिखवा सकते हैं। साथ ही हमारी तरफ से भी अपने प्यारे पोते को जन्मदिन की शुभकामनाएं न भूलें। आशा है कि यहां लिखे गए पोते के जन्मदिन पर बधाई संदेश आपके और आपके पोते के रिश्ते को और भी ज्यादा मधुर बनाने में मददगार होंगे। ऐसे ही अन्य रिश्तों के लिए जन्मदिन पर बधाई संदेश जानने के लिए स्टाइलक्रेज के अन्य लेख पढ़ें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख