
shutterstock
जीवन में शिक्षक का पद सर्वोच्च माना जाता है, क्योंकि ये हमें दुनियादारी की समझ देने के साथ ही अच्छे-बुरे का ज्ञान भी देते हैं। हर व्यक्ति की सफलता के पीछे शिक्षक का बड़ा योगदान होता है, इसलिए शिक्षक व छात्र के बीच का रिश्ता भी बेहद गहरा होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम लेकर आए हैं बर्थडे विशेस फॉर टीचर। ये सभी जन्मदिन बधाई संदेश छात्र के दिल में मौजूद अपनापन और सम्मान के भाव को दर्शाती हैं।
पढ़ें विस्तार से
विषय सूची
नीचे 55 से भी ज्यादा बर्थडे विशेस फॉर टीचर और कोट्स दिए गए हैं।
बर्थडे विशेस फॉर टीचर– 55+ Birthday Quotes For Teacher | शिक्षक के लिए जन्मदिन बधाई | Birthday Shayari For Teacher In Hindi
किसी भी व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने के लिए सही दिशा की आवश्यकता होती है। ऐसे में माता-पिता के बाद एक अच्छा टीचर ही होता है, जो व्यक्ति को सही राह दिखाने में मदद करता है। बच्चों को मोटीवेट करना हो या लक्षय की ओर आगे बढ़ने का हौसला देना हो, टीचर हर कदम पर बच्चों को प्रोत्साहित करता है। नीचे क्रमवार रूप से पढ़िए शिक्षक के लिए लिखे गए विशेष जन्मदिन कोट्स। इनमें से जो भी आपको पसंद आए, उसे अपने शिक्षक को भेज सकते हैं।
- मैं जब भी स्कूल के दिनों को याद करता हूं,
तो आपकी कक्षाएं पहले याद आती हैं,
आपके जैसे शिक्षक का मिलना सौभाग्य है,
मेरे जीवन का अनूठा आर्शीवाद हो आप।
आपको जन्मदिन की ढेरों बधाई! - मेरे पहले गुरु,
मेरे पहले आदर्श,
मेरे पहले मार्गदर्शक,
मेरे प्रिय शिक्षक,
आपको जन्मदिन की ढेरों बधाई। - ज्ञान का भंडार दिया आपने,
स्वाभिमान भी दिया आपने,
आपके आशीर्वाद ने ही दिलाया
जीवन का सही मुकाम।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां गुरु जी! - जीवन में सफलता दिलाने के लिए शुक्रिया,
जीवनभर रहूंगा आपका कर्जदार।
हैप्पी बर्थडे गुरु जी! - लक्ष्य को प्राप्त करने योग्य बनाया आपने,
जीवन के हर कदम पर सहारा दिया आपने,
हारने पर दोबारा जीतने की सीख दी आपने,
मुझे यहां तक पहुंचाने का रास्ता दिखाया आपने।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां गुरुवर तहे दिल से! - गुमनामी से बाहर निकाल कर दी एक नई पहचान,
अपनी असीम कृपा से बना दिया मुझे एक अच्छा इंसान।
गुरुदेव को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! - जीवन में जीत हासिल करना, संघर्ष के साथ आगे बढ़ना,
मुसीबतों में हार न मानना, सच के साथ चलना,
ये सब सिर्फ सच्चे गुरु ही सिखलाते हैं,
तभी तो शिक्षक कहलाते हैं।
गुरुदेव को जन्मदिन की बधाई! - जीवन की हर मुश्किल में राह दिखाते हैं आप,
जब न समझ आये कुछ तब याद आते हैं आप,
धन्य हो गया मैं आपको पाकर,
गुरु जो बन गए मेरे आप।
जन्मदिवस मुबारक हो गुरुजी! - गुरु ही ज्ञान का सही अर्थ बताते हैं,
जीने का सही तरीका सिखाते हैं,
किताबों से नहीं चलती दुनिया,
जीवन का असली अर्थ समझाते हैं।
हैप्पी बर्थडे गुरुजी! - भगवान से है एक दुआ,
छोटी सी है सिफारिश,
जीवन भर खुश रहें आप,
बस यही है मेरी गुजारिश।
गुरु जी को जन्मदिन की बधाई! - जीवन दिया माता पिता ने, पर जीना सिखाया आपने। जन्मदिवस मुबारक हो गुरुजी!,
- शुक्रिया करने को नहीं है शब्द,
कैसे करूं मैं आपका धन्यवाद,
हूं जहां मैं आज,
आपका है बड़ा योगदान,
आपने दिया है मुझे ज्ञान।
हैप्पी बर्थडे सर जी! - शिक्षक का ज्ञान होता है अनंत,
यह बात मानते हैं हम,
बनाया इस काबिल हमें,
कि लड़ सकें हर मुसीबत से हम।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई! - शीश नवाकर करते हैं नमन,
आप हो मेरे भगवन,
राह में जब भी दिखा अंधेरा,
आपने ज्ञान के प्रकाश से किया उजियारा।
हैप्पी बर्थडे सर जी! - विद्या रूपी धन पास होने से संवर जाती है जिंदगी,
आप जैसा अच्छा गुरु मिलने से बन जाती है जिंदगी।
जन्मदिवस मुबारक हो गुरुजी! - अबूझ बच्चे को पढ़ाकर बड़ा बनाया आपने,
मूर्ख को बुद्धि देकर समझदार बनाया आपने,
नादान था मैं पर ज्ञान देकर ज्ञानी बनाया आपने।
हैप्पी बर्थडे गुरुजी! - अक्षरों का ज्ञान कराने के लिए धन्यवाद,
सही-गलत में अंतर बताने के लिए धन्यवाद,
बड़े सपने देखना सिखाने के लिए धन्यवाद,
आसमां को छूने की आस जगाने के लिए धन्यवाद,
मेरे गुरु और मार्गदर्शक बनने के लिए धन्यवाद।
हैप्पी बर्थडे सर जी! - शिक्षक दीपक के समान होते हैं,
खुद जलकर ज्ञान की रोशनी बिखेरते हैं,
तभी तो ईश्वर से भी ऊपर कहलाते हैं।
हैप्पी बर्थडे गुरुदेव! - जन्म देने वाले से भी महान होते हैं गुरु,
क्योंकि जीवन जीने के लिए ज्ञान देते हैं गुरु।
हैप्पी बर्थडे! - जब भी मैं करता हूं फरियाद,
आती है मुझे आपकी ही याद,
आप जैसे शिक्षक का मिलना मेरा सौभाग्य,
यूं ही बना रहे जीवन भर आपका आर्शीवाद।
हैप्पी बर्थडे गुरु जी! - भविष्य निर्माण में बलिदान देते हैं शिक्षक,
सफलता की डगर में साथ देते हैं शिक्षक,
एक खास पहचान के हकदार होते हैं शिक्षक,
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई! - शिक्षित करते हैं हमें,
जीवन का अर्थ समझाते हैं हमें,
जब हारकर गिरते हैं हम,
हौसला देकर नहीं होने देते आंखें नम,
तभी आपको शिक्षक के रूप में भगवान कहते हैं हम।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई! - एक अच्छा शिक्षक आपके अंदर उत्तर खोजने की लालसा को जागृत करता है। ये काम आपने बहुत अच्छे से किया। मेरे जीवन को सही मार्ग दिखाने के लिए धन्यवाद और इस खास दिन की आपको बधाई। हैप्पी बर्थडे!
- शिक्षक का महत्व नहीं हो सकता कम,
भले ही कितने भी आगे बढ़ जाएं हम,
वैसे गूगल पर मिल जाता है हर तरह का ज्ञान,
पर सही गलत की नहीं है उसे पहचान।
जन्मदिवस मुबारक हो सर जी! - अक्षर का ज्ञान हमें देते,
शब्द का अर्थ हमें बताते,
कभी प्यार से तो कभी डाट से,
जीवन का अर्थ हमें सिखाते।
हैप्पी बर्थडे गुरु जी! - गुरु सही गलत में भेद करना सिखाते है,
सच और झूठ में फर्क समझाते हैं,
जब सूझता नहीं कुछ, तो राह दिखाते हैं।
गुरु जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई! - ईश्वर से भी ऊपर है शिक्षक का मान, क्योंकि शिक्षक ही दिखाता है ईश्वर से मिलने का मार्ग। जन्मदिन की ढेर सारी बधाई सर जी!
- मुझे प्रेरणा देने के लिए आपका धन्यवाद,
आप अब तक के मेरे सबसे प्रिय गुरु हो।
हैप्पी बर्थडे सर जी! - ईश्वर से यही दुआ है मेरी खुश रहो,
न मिले कोई गम चाहे जहां भी रहो,
आकाश की तरह अनंत है आपका प्यार,
हमेशा खुशियों से भरा रहे आप और आपका परिवार।
जन्मदिवस मुबारक हो गुरुजी! - मेरे लिए किसी मिसाल से कम नहीं हो आप,
सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के सभी गुणों से भरे हो आप,
इन गुणों को शब्दों में बयां कर पाना है मुश्किल,
आपके जैसा बन पाना भी है मुश्किल।
जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां!
- जीवन के घोर अंधेरे में राह दिखाने वाला,
मुसीबत में हमेशा साथ देने वाला,
ऐसा बस एक ही हो सकता है और वो है आप।
प्रिय गुरु को जन्मदिन की शुभकामनाएं! - मिट्टी से सोना बनाया आपने,
जिंदगी को जीना सिखाया आपने,
लक्ष्य को पूरा करना सिखाया आपने,
आपको शत-शत नमन।
जन्मदिन मुबारक हो! - सुख, समृद्धि व खुशियों का लगा रहे जमावड़ा,
मैंने दिल से ईश्वर से मांगी है यही कामना,
जन्मदिवस पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना। - मेरे अंदर के आत्मबल को जागृत करने वाले,
दुनिया में मेरी पहचान बनाने वाले,
मानव जीवन का कल्याण करने वाले,
ऐसे गुरुदेव को मेरा दिल से नमन।
जन्मदिन की ढेरों बधाइयां! - मेरे जीवन की प्रेरणा हैं आप,
मेरे जीवन का प्रकाश हैं आप,
मेरे आदर्श और मार्गदर्शक हैं आप।
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामना! - लाख कोशिशों के बावजूद, नहीं बन पाऊंगा आप जैसा,
ईश्वर से बस यही है दुआ, हर जन्म में मिले शिक्षक आप सा।
हैप्पी बर्थडे सर जी! - आपके संस्कार से ही जग में होता है हमारा नाम,
गुरु आपकी शिक्षा से ही हासिल हुआ है मुझे ये मुकाम।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई! - लाख कोशिशों के बाद भी,
हम नहीं उतार सकते आपका कर्ज,
आपने ही सिखाया कैसे करें जीवन से प्यार,
और कैसे निभाए सबसे जुड़ा फर्ज।
जन्मदिवस मुबारक! - आपका गुस्सा हमारे हित के लिए,
आपकी नाराजगी हमें सीखाने के लिए,
निस्वार्थ ज्ञान का पाठ पढ़ाने के लिए,
सब जानते हैं आपने जो किया हमारे लिए,
इसलिए, हमने भी आज पार्टी रखी है आपके लिए।
हैप्पी बर्थडे! - शिक्षा का भंडार हैं आप,
ज्ञान बराबर बांटें आप,
भगवान से भी बढ़कर आप,
माता–पिता से भी पहले हो आप,
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामना। - जन्म देने वाले से बड़ा होता है शिक्षा देने वाला,
क्योंकि जन्म देने वाला दुनिया में लाता है,
लेकिन, शिक्षा देने वाला जीना सिखाता है।
हैप्पी बर्थडे गुरु जी! - गुरु व रास्ते दोनों होते हैं एक समान,
खुद रहते हैं एक ही जगह,
पर कइयों को ले जाते हैं मंजिल तक।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई! - मेरे शिक्षक कुछ ऐसे हैं,
ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं,
हमेशा क्षमा कर देते हैं,
निराशा को दूर भगाते हैं,
जब भी हो जरूरत हाथ आगे बढ़ाते हैं।
हैप्पी बर्थडे सर जी! - ज्ञान का भंडार दिया हमें,
भविष्य के लिए तैयार किया हमें,
आभारी हैं हम आपके,
कि इस मुकाम तक पहुंचाया हमें।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई! - किसान की तरह छात्र को सींचता है शिक्षक,
ज्ञान के बीज दिमाग में बोता है शिक्षक।
जन्मदिवस मुबारक हो गुरु जी! - शिक्षक का महत्व नहीं होगा कभी कम,
भले ही कितने सफल हो जाए हम।
जन्मदिन मुबारक हो! - आपसे ही सीखा कलम चलाना,
आपको ही हमने देवता माना,
सीखी है जीवन जीने की कला,
आप नहीं होते तो जीवन होता अधूरा।
हैप्पी बर्थडे सर जी! - बुरे वक्त में सहारा देता है गुरु,
मुसीबत में टूटकर गिरने पर
हिम्मत देता है गुरु,
जिंदगी के धोखा देने पर,
हाथ आगे बढ़ाता है गुरु,
गुरु नहीं होते, तो कभी भी,
नहीं होता जीवन का अच्छा समय शुरू।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई!
- गुरु है साथ तो सबकुछ मुमकिन है,
गुरु के रहते ज्ञान न होगा कम,
गुरु के रहते शान न होगा कम,
गुरु है हमारी पहचान, गुरु से हैं हम
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामना। - शिक्षा का पाठ पढ़ाते हैं,
जीवन का अर्थ समझाते हैं,
जब हार कर रुकते हैं, तो साहस वही देते हैं,
ऐसे ही व्यक्ति गुरु कहलाते हैं।
हैप्पी बर्थडे! - बंद होने पर सब रास्ते, नई राह दिखाते हैं शिक्षक,
सिर्फ किताबी ही नहीं, जीवन का ज्ञान सीखाते हैं शिक्षक।
खास दिन की बधाई सर जी! - मेरे अज्ञानता को हटाकर, ज्ञान का दीपक जलाया आपने,
वो सबकुछ है अनमोल, जो सब सिखलाया आपने।
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामना! - किसी को चाहिए सफलता, तो किसी को मंजिल,
गुरु इनको पाने के लिए बना देता है इरादा मुस्तकिल,
मगर शिक्षक के बिना आती है जीवन में सिर्फ मुश्किल। - सफलता की राह में गुरु का होना जरूरी है,
वो गुरु ही है जिसके बगैर जिंदगी अधूरी है।
हैप्पी बर्थडे गुरु जी! - अनपढ़ को दिया ज्ञान,
ना समझ को दी सीख,
भूलने पर दिखाई सही राह,
यही है गुरु की असली पहचान,
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई! - बुद्धि और ज्ञान का सागर है वो,
जीवन जीने की कला सीखाते हैं वो,
चुनौतियों का सामना करना सीखाते हैं वो,
तभी तो गुरु कहलाते हैं वो,
हैप्पी बर्थडे गुरु जी! - कैसे चुकाऊं गुरुवर उपकार का ये मोल,
हीरे मोती की होती है कीमत,
पर गुरु होते हैं अनमोल,
इस खास दिन पर आपको बधाई।
ये थे कुछ बेहतरीन हैप्पी बर्थडे टीचर्स कोट्स। इनमें से आप कोई भी मनपसंद शायरी अपने टीचर को भेजकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं। इन संदेशों की मदद से टीचर के बर्थडे पर आप अपने दिल में मौजूद आदार और सम्मान के भावों को भी प्रकट कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो ये कोट्स टीचर को गिफ्ट के साथ भी लिखकर भेज सकते हैं। इससे उन्हें और खास एहसास होगा।