
Shutterstock
बच्चों के लिए उनके जन्मदिन से खास कोई दिन नहीं होता। इस दिन वह चाहते हैं कि हर कोई उन्हें बेशुमार प्यार दे। जन्मदिन पर प्यार पाने का यह लालच सिर्फ बच्चों को ही नहीं, बल्कि युवाओं को भी होता है। हर कोई चाहता है कि जन्मदिन वाले दिन सभी उन्हें प्यार, गिफ्ट्स और प्यारे-प्यारे बधाई संदेश दें। हर कोई अपना बर्थडे स्पेशल मनाना चाहता है और बात हो जुड़वां बच्चों के जन्मदिन की, तो खासियत दोगुना बढ़ जाती है। उनके इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए आप स्टाइलक्रेज के इस लेख में शामिल बर्थडे विशेस फॉर ट्विन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन बर्थडे विशेस फॉर ट्विन्स को भेजकर आप जुड़वां बच्चों का बर्थडे और भी शानदार बना सकते हैं। तो आइये, पढ़ते हैं बेहतरीन ट्विन्स बर्थडे कोट्स और बधाई संदेश।
पढ़ें विस्तार से
आइये, अब सीधा नजर डालते हैं जुड़वां बच्चों के लिए हैप्पी बर्थडे विशेस पर।
विषय सूची
जुड़वां बच्चों को जन्मदिन की शुभकामनाएं – 75+ Twins Birthday Quotes In Hindi | Happy Birthday Twinnie
चाहे जुड़वां भाई हों या जुड़वां बहनें या फिर जुड़वां भाई-बहन, यहां हर तरह के जुड़वां बच्चों के लिए अलग-अलग तरह की शुभकामनाएं संदेश मौजूद हैं। इन्हें सोशल मीडिया पर भेजकर या आमने-सामने बोलकर आप उनके जन्मदिन को खास बना सकते हैं। तो आइये, सबसे पहले पढ़ते हैं जनरल बर्थडे विशेस फॉर ट्विन्स :
नीचे पढ़ें
नीचे क्रमवार पढ़ें हैप्पी बर्थडे विशेस फॉर ट्विन्स।
जुड़वां बच्चों के लिए जन्मदिन की बधाई – Birthday Wishes For Twins in Hindi
Image: Shutterstock
अगर आप सामान्य रूप से जुड़वां बच्चों को जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए हैप्पी बर्थडे ट्विन्स बधाई संदेशों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन संदेशों को आप व्हाट्सएप, फेसबुक, टेक्स्ट मैसेज या ग्रीटिंग कार्ड पर लिखकर भेज सकते हैं।
- आप बेशक एक जैसे दिखते हों, मगर आप दोनों की आत्माएं बिलकुल अलग और खूबसूरत हैं। आप दोनों जुड़वां बच्चों को जन्मदिन की बधाई।
- हमारी दुआ है कि आप दोनों को इस दुनिया से अंतहीन आनंद और प्यार प्राप्त हो। हैप्पी बर्थडे जुड़वां बच्चों।
- अपने तहेदिल से मेरी कामना है कि आप दोनों जिंदगी भर खुशियों से सराबोर रहें। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
- मेरी कामना है कि समय के साथ आप दोनों के बीच का प्यार और ज्यादा गहराता जाए और आप दोनों एक-दूसरे का साथ कभी न छोड़ें। जन्मदिन की मुबारकबाद कुबूल कीजिए।
- मुझे तुम से ज्यादा बेहतर तरीके से कोई नहीं समझ सकता है। मेरे प्यारे जुड़वां भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
- तुम दोनों बिलकुल चांद-सितारों की तरह हो और तुम्हारे होने से ही हमारी रातों में चांदनी मौजूद है। दोनों को हैप्पी बर्थडे।
- ऐसे भाग्यशाली बहुत कम लोग होते हैं, जिन्हें जिंदगी भर दोस्त का साथ मिलता है। मगर तुम दोनों बहुत भाग्यशाली हो कि तुम्हारा दोस्त तुम्हारा जुड़वां भाई है। दोनों को जन्मदिन की बधाई।
- जुड़वां होने का आनंद और अनुभव जैसा एहसास दुनिया में कुछ और नहीं है और तुम इतने सौभाग्यशाली हो कि तुम्हें यह एहसास प्राप्त हुआ है। इस एहसास का आनंद लेते रहो और जन्मदिन मनाते रहो।
- तुम दोनों हर चीज के लिए आपस में लड़ते रहते हो और मेरी यही दुआ है कि तुम्हारी ये प्यारी नोक-झोंक हमेशा यूंही चलती रहे। हैप्पी बर्थडे।
- इस दुनिया के सबसे प्यारे जुड़वां बच्चों को जन्मदिन की सबसे शानदार मुबारकबाद। खूब जियो और खूब हंसो।
स्क्रॉल करें
- इस डबल बर्थडे पर आप दोनों ट्विन्स को डबल मिठाई, डबल गिफ्ट्स और डबल बधाई।
- मेरे नादान जुड़वां बच्चों, तुम दोनों के लिए मेरी कामना है कि जिंदगी तुम्हें खूब खुश रखे और तुम जिंदगी में सफलता प्राप्त करो। तुम्हारा जन्मदिन मंगलमय हो।
- शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता कि तुम दोनों के होने से हमारी जिंदगी कितनी लाजवाब है। हमारी जिंदगी में आने और तुम्हारे जन्मदिन के लिए खूब बधाई।
- जुड़वां बच्चों को सिर्फ मां के गर्भ में ही अलग-अलग नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें तब भी अलग नहीं किया जा सकता, जब उनके बीच तुम्हारे जैसा प्यार हो। हैप्पी बर्थडे ट्विन्स।
- मेरे छोटे-छोटे जुड़वां बच्चे काफी जल्दी बड़े हो रहे हैं। इतने प्यारे और नटखट जुड़वां बच्चों को अपनी जिंदगी में पाकर हम खुद को भाग्यशाली समझते हैं। हैप्पी बर्थडे।
- तुम दोनों ट्विन्स को हर साल बढ़ता देखने से ज्यादा सुखद अनुभव कुछ नहीं हो सकता। हैप्पी बर्थडे डियर ट्विन्स।
- तुम दोनों के बिना मैं अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकती हूं। मम्मी की जान बनकर इस दुनिया में आने के लिए धन्यवाद बच्चों। हैप्पी बर्थडे।
- तुम दोनों पापा की जान, आन-बान और शान हो, खूब जियो और खूब मस्ती करो। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
- तुम दोनों भगवान का सबसे कीमती तोहफा हो और तुम्हें पाने वाला मैं सबसे ज्यादा खुशकिस्मत पिता हूं। मेरी तरफ से तुम दोनों को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
पढ़ते रहें
नीचे पढ़ें हैप्पी बर्थडे ट्विन ब्रदर्स पर बधाई संदेश।
जुड़वां भाइयों को जन्मदिन की बधाई – Birthday Wishes For Twin Brothers in Hindi
Image: Shutterstock
अगर जुड़वां बच्चे दोनों लड़के हैं, तो आप इन हैप्पी बर्थडे ट्विन ब्रदर्स बधाई संदेशों को व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखकर या फिर उनसे मिलकर आमने-सामने ये बधाई संदेश दे सकते हैं। आपके मुंह से ऐसी बधाई सुनकर उनका दिन काफी खास बन जाएगा।
- आज का दिन बहुत खास है और दुआ है कि तुम्हें खुशियों की सौगात प्राप्त हो। जुड़वां भाइयों को जन्मदिन की बधाई।
- हमारी जिंदगी में तुम दोनों की एंट्री ने खुशियों का मेला लगा दिया है। हैप्पी बर्थडे मेरे बच्चों।
- मेरी विश है कि तुम दोनों को जन्मदिन पर बहुत सारे गिफ्ट्स, केक और चॉकलेट मिले और तुम्हारा बर्थडे बिलकुल स्वीट बन जाए। हैप्पी बर्थडे ट्विन ब्रदर्स।
- मुझे जलन होती है कि तुम दोनों को बर्थडे एक साथ आता है और सबसे इतना प्यार मिलता है। मगर बहन के लिए यह दिन भी काफी सुकून देने वाला है। हैप्पी बर्थडे मेरे जुड़वां भाइयों।
- तुम दोनों केवल जुड़वां बच्चे ही नहीं हो, बल्कि बच्चों के रूप में भगवान का आशीर्वाद हो। मेरी तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद।
- आज के दिन तुम्हें न पापा डांट सकते हैं और न ही मम्मी रोकटोक कर सकती है। आज तुम दोनों बेशुमार मस्ती कर सकते हो। हैप्पी बर्थडे प्यारे जुड़वां लड़कों।
- आज के दिन डबल धमाल मचाओ, डबल मस्ती करो, क्योंकि आज का दिन भी डबल खुशियों का है। हैप्पी बर्थडे ट्विन ब्रदर्स।
- तुम दोनों एक जैसे होकर भी अलग-अलग हो। जैसे आसमान में चांद-सूरज होते हैं। तुम दोनों भाइयों के रूप में दो अटूट दोस्त हो। हैप्पी बर्थडे तुम दोनों को।
- जुड़वां भाई किस्मत वालों को मिलता है और तुम दोनों ही किस्मत के धनी हो। जन्मदिन की बधाई।
- तुम जैसे-जैसे बड़े बनोगे, दुआ है कि एक-दूसरे का साथ उतनी ही मजबूती से देते रहोगे। जुड़वां भाइयों को जन्मदिन की बधाई।
- अगर मुझे लाखों रुपयों और तुम दोनों जुड़वां भाइयों में से किसी एक को चुनना पड़े, तो मैं तुम्हें चुनूंगा, क्योंकि मैं जानता हूं कि तुम दोनों के साथ जिंदगी ज्यादा खूबसूरत होगी। हैप्पी बर्थडे ट्विन्स ब्रदर्स।
जारी रखें पढ़ना
- तुम दोनों के पास दुनिया को देने के लिए कुछ अद्वितीय है। उम्मीद है तुम इसी तरह चमकते रहोगे और एक दिन नाम रोशन करोगे। हैप्पी बर्थडे।
- तुम दोनों काफी जल्दी बड़े हो रहे हो और हम चौंकने के साथ-साथ खुश हो रहे हैं। हैप्पी बर्थडे।
- जिंदगी में कुछ चीजें प्लान नहीं की जा सकती, मगर हो जाती हैं। जैसे तुम दोनों हमारी जिंदगी में आ गए और मुझे अब पता चला कि अचानक मिली कुछ चीजें कितनी प्यारी हो सकती हैं। हैप्पी बर्थडे।
- तुम दोनों आफत की डबल डोज हो, मगर फिर भी हमारे घर की जान हो। जुड़वां भाइयों को जन्मदिन की बधाई।
- मैं शुक्रगुजार हूं कि तुम दोनों के साथ एक दिन, हफ्ता या महीना नहीं, बल्कि पूरी जिंदगी गुजारने को मिली है। हैप्पी बर्थडे ट्विन्स ब्रदर्स।
- तुम दोनों से ज्यादा प्यारा और सुंदर दोस्त मुझे कोई नहीं मिल सकता था। एक अकेले पिता के दोस्त बनने के लिए शुक्रिया। हैप्पी बर्थडे मेरे बच्चों।
- तुम दोनों की टीम है सभी पर भारी, आज के दिन मस्ती और शैतानी करो, जितना मन उतनी सारी। हैप्पी बर्थडे जुड़वां भाई।
- जुड़वां बच्चे एक अनजाना उपहार है, जो सिर्फ उन्हीं को मिलता है, जिन्हें उन्हें संभालने की ताकत होती है। भगवान ने तुम्हारे रूप में हमें आशीर्वाद दिया है। हैप्पी बर्थडे बच्चों।
- जुड़वां भाई होने की सबसे खास बात यह है कि आप कभी अकेला महसूस नहीं करते, क्योंकि भगवान ने आपके साथ ही आपका सबसे पक्का दोस्त भेजा है। हैप्पी बर्थडे जुड़वां भाइयों।
स्क्रॉल करें
नीचे पढ़ें बर्थडे विशेस फॉर ट्विन्स सिस्टर्स।
जुड़वां बहनों के लिए जन्मदिन पर बधाई संदेश – Birthday Wishes For Twin Sisters in Hindi
नीचे लिखे हैप्पी बर्थडे विशेस फॉर ट्विन सिस्टर्स को आप जुड़वां बहनों के जन्मदिन पर भेज सकते हैं। इन बधाई संदेशों को आप सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर सकते हैं और किसी सुंदर से ग्रीटिंग कार्ड या गिफ्ट पर भी लिख सकते हैं।
- रब की मेहर से आपके घरवालों को एक ही दिन में दो खुशियां मिली थी, जब उनकी झोली में दो बेटियां आई थी। जुड़वां बहनों को जन्मदिन की बधाई।
- माई डियर जुड़वां बहन, तुझको मेरी तरफ से काफी सारा प्यार और इसी के साथ कुबूल कर जन्मदिन की मुबारकबाद।
- मेरी दुआ है कि तुम दोनों जुड़वां बहन एक साथ चमकने के बाद भी अलग-अलग पहचान रखो और अपने पेरेंट्स का नाम रोशन करो। हैप्पी बर्थडे ट्विन सिस्टर्स।
- जिंदगी का सफर बहुत मुश्किल होता है, इसमें एक-दूसरे का साथ आप हमेशा देती रहें। इसी कामना के साथ दोनों जुड़वां बहनों को हमारी शुभकामनाएं।
- लाइफ हो चाहे कितनी भी डिफिकल्ट, तुम दोनों सितारे की तरह चमको ट्विंकल-ट्विंकल। हैप्पी बर्थडे ट्विन सिस्टर्स।
- हमारी छोटी-छोटी जुड़वां परियों की जिंदगी में कभी न आए कोई गम, मिले खुशियां अपार और मुस्कुराएं हरदम। हैप्पी बर्थडे जुड़वां बहनों।
- कहते हैं छोटे बच्चे कुछ नहीं कर सकते, लेकिन अगर वो हों आपकी तरह क्यूट जुड़वां बहनें, तो हमेशा सबके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। हैप्पी बर्थडे ट्विन सिस्टर्स।
- मेरी बच्चियों के लिए मेरी दुआ है कि जिस तरह तुम दोनों की मासूमियत सभी को अपनी तरफ खींचती है, वैसे ही खुशियां तुम दोनों की तरफ खींची चली आएं। हैप्पी बर्थडे।
- कहते हैं घर की लक्ष्मी होती हैं बेटियां, मगर तुम दोनों सिर्फ सुख-शांति ही नहीं, जरूरत पड़ने पर अपना हक छीनने के भी काबिल बनो। जुड़वां बहनों को जन्मदिन की बधाई।
- प्यारी जुड़वां बच्चियों को जन्मदिन की तहेदिल से मुबारकबाद। हैप्पी बर्थडे टू यू।
- ईश्वर आप दोनों की झोली खुशियों से भर दे और आपका हर दिन होली की तरह महके। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
पढ़ते रहें
- दुनिया में बहुत-सी जुड़वां बहनें हैं, मगर तुम दोनों सी प्यारी कोई नहीं है। मेरी तरफ से जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
- दो खूबसूरत बच्चियां, जिनका दिल भी है और ज्यादा खूबसूरत। खुदा से दुआ है कि तुम दोनों की जिंदगी भी इसी तरह खूबसूरत बने। हैप्पी बर्थडे।
- ना कोई कविता, ना कोई गुलाब, तुम्हारे जन्मदिन पर तुम दोनों को मिलें खुशियां अपार। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
- दोनों का हमें मिलना, खुदा की सबसे बड़ी नेमत है। तुम दोनों के बिना हमारी जिंदगी बिलकुल बेरंग है। हैप्पी बर्थडे।
- तुम दोनों बेटियां मम्मी-पापा की लाडली हो, दोनों की मुस्कान इंद्रधनुष के रंग लिए है। तुम दोनों पूरे परिवार के लिए खुशियों का खजाना हो। जन्मदिन की शुभकामनाएं बेटियों।
- मेरी कामना है कि तुम दोनों सिर्फ अपनी फैमिली के लिए ही गर्व का कारण न बनो, बल्कि पूरी दुनिया तुम्हें देखकर अपने ऊपर गर्व करे। जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
- जैसे किसी भूखे को खाने में मिल जाए हलवा-पूरी, वैसे ही तुम्हारी हर मनोकामना हो पूरी। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
- आज का दिन पूरे परिवार के लिए बहुत खुशी से भरा है, क्योंकि आज दो नटखट और मासूम परियों का जन्मदिन है। हैप्पी बर्थडे ट्विन्स एंजेल।
नीचे और भी हैं
आगे पढ़ें हैप्पी बर्थडे विशेज फॉर ट्विन ब्रदर एंड सिस्टर।
जुड़वां लड़का-लड़की के लिए जन्मदिन पर बधाई संदेश – Birthday Wishes For Twins Boy And Girl in Hindi
Image: Shutterstock
अगर आपके जुड़वां बच्चों में एक लड़का और एक लड़की है, तो आप नीचे लिखे हैप्पी बर्थडे विशेस फॉर ट्विन्स को भेजकर उनका जन्मदिन खास बना सकते हैं।
- आज होगी एक नहीं, दो-दो पार्टी, क्योंकि खुशियों की वजह भी है दोगुनी। आज है जुड़वां बहन-भाई का जन्मदिन और दोनों को मिलेगी मुबारकबाद खूब सारी।
- ईश्वर का है यह कैसा कमाल, भाई है नटखट और बहन है शांत। भगवान ने एक ही दिन में दिए दो-दो वरदान। हैप्पी बर्थडे जुड़वां बच्चों।
- इस दुनिया में इतना प्यारा और लाजवाब कोई भी त्योहार नहीं है, जो मेरे जुड़वां बच्चों के जन्मदिन से ज्यादा खुशियां दे सके। जन्मदिन की बधाई जुड़वां भाई-बहन को।
- भगवान ने भी बेटा-बेटी में फर्क नहीं किया और दोनों को जुड़वां बना कर भेजा। इस दुनिया में भी तुम दोनों की इसी तरह बराबर सम्मान और तरक्की मिले। हैप्पी बर्थडे।
- जुड़वां बच्चे किसी भी माता-पिता को बड़े नसीब से मिलते हैं और उसमें भी लड़का-लड़की पाना मतलब खुद को भाग्यशाली समझना। हमें भाग्यशाली बनाने के लिए तुम दोनों का शुक्रिया और जन्मदिन की बधाई।
- मेरे प्यारे बच्चों तुम्हारे इस जन्मदिन पर हमारी शुभकामना है कि तुम्हें सफलता की नई ऊंचाइयां प्राप्त हों। दोनों को हैप्पी बर्थडे।
- चाचा-चाची की तरफ से जुड़वां बहन-भाई को खूब सारा दुलार और स्नेह। भगवान से गुजारिश है कि तुम दोनों को जिंदगी में आनंद और कामयाबी की प्राप्ति हो। हैप्पी बर्थडे।
- जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बनना बेशुमार खुशी की बात है, क्योंकि आपको खुशियों का बंपर तोहफा मिलता है। हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे जुड़वां बच्चों।
- एक भाई के लिए उसकी बहन से बड़ा कोई दोस्त नहीं है और तुम दोनों खुशकिस्मत हो कि तुम दोनों को मां के गर्भ से ही दोस्त मिला है। हैप्पी बर्थडे जुड़वां भाई-बहन।
- हमारी दिली तमन्ना है कि तुम दोनों जुड़वां भाई-बहन की जिंदगी खुशियों से बहाल रहे। तुम चलो जिस भी राह, मस्तियों का बाजार लगे। हैप्पी बर्थडे।
- कोई भी दोस्त जिंदगी भर आपका साथ नहीं दे सकता है, लेकिन मां के गर्भ से दोस्त के रूप में मिले भाई से बड़ा कोई दोस्त नहीं है। हैप्पी बर्थडे जुड़वां भाई-बहन।
- हमारी दुआ है कि तुम दोनों कोई भी ख्वाब देखो, वो पूरा हो जाए और आप आसमान की ऊंचाइयों तक कामयाबी हासिल करो। हैप्पी बर्थडे ट्विन्स ब्रदर एंड सिस्टर।
- चाहे तुम्हारा जन्मदिन आते हुए कितने भी साल बीत जाएं, लेकिन तुम्हारे लिए हमारा प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहेगा। हैप्पी बर्थडे जुड़वां भाई-बहन।
- आज हम दोनों का जन्मदिन है, मगर मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि तुम्हें अपनी जुड़वां बहन के रूप में पाकर मैं कितना खुशकिस्मत हूं। हैप्पी बर्थडे मेरी जुड़वां बहन।
- हो सकता है कि मैंने तुम्हें पहले कभी न बताया हो, मगर तुम मेरे लिए पूरी दुनिया हो मेरे जुड़वां भाई। हैप्पी बर्थडे टू यू।
- हम दोनों सौभाग्यशाली हैं कि हम दोनों जुड़वां हैं और इस दुर्लभ एहसास को महसूस करने वाले कुछ चुनिंदा लोगों में से एक हैं। हैप्पी बर्थडे मेरी जुड़वां बहन।
- तुम दोनों ने एक साथ जन्म लेकर हमारी दुनिया को और भी हसीन बना दिया है। हैप्पी बर्थडे जुड़वां भाई-बहन।
- आज किसी एक प्यारे शख्स का जन्मदिन नहीं है, बल्कि दो प्यारे और शैतान बच्चों का जन्मदिन है। हैप्पी बर्थडे ट्विन ब्रदर एंड सिस्टर।
- तुम न सिर्फ मेरी जुड़वां बहन हो, बल्कि वो शख्स हो जिसके साथ मैंने अपनी पहली सांस और धड़कन शेयर की है। हैप्पी बर्थडे ट्विन सिस्टर।
- एक जुड़वां की तरफ से दूसरे जुड़वां को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।
- तुम जो भी लक्ष्य देखो, वो हासिल कर सको। ईश्वर तुम्हें साथ में हर मुश्किल को हल करने की ताकत दे और खुशियां ही खुशियां मिले। हैप्पी बर्थडे ट्विन ब्रदर और सिस्टर।
- कैसे ऊपरवाला दो लोगों की मुरादें एक साथ पूरी कर सकता है, तुम दोनों इस बात का हसीन सबूत हो, क्योंकि तुम दोनों के जरिए तुम्हारे मम्मी-पापा की मुरादें पूरी हुईं। हैप्पी बर्थडे जुड़वां बच्चों।
हमने इस आर्टिकल में कई बेहतरीन और प्यारे-प्यारे जुड़वां बच्चों के लिए हैप्पी बर्थडे विशेस शामिल किए हैं। इनके जरिए आप जुड़वां बच्चों के जन्मदिन को और भी लाजवाब बना सकते हैं। आपकी आसानी के लिए हमने चार अलग-अलग कैटेगरी में बधाई संदेश लिखे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये पसंद आए होंगे। ऐसे ही अन्य दिलचस्प विषयों पर लेख पढ़ने के लिए स्टाइलक्रेज से जुड़े रहें।