Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

भाई का प्यार एकदम अलग होता है। वो छोटी-छोटी बातों पर परेशान करके और वक्त आने पर ढाल की तरह साथ खड़े होकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। इसी वजह से भाई के साथ ऐसी बॉन्डिंग हो जाती है कि उससे सारी दिल की बातें आसानी से शेयर की जा सकती है। यही वजह है कि सिबलिंग को बेस्ट फ्रेंड भी कहा जाता है। ऐसे में क्यों न भाई को शायराना अंदाज में उनके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा जाए। हम स्टाइलक्रेज के इस आर्टिकल में भाई के लिए शायरियां व कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप भाई को भेज सकते हैं। ये सभी कोट्स हमने खास आपके लिए लिखे हैं।

नीचे है पूरी जानकारी

पढ़ते हैं भाई के लिए बेहतरीन कोट्स।

भाई पर 50+ बेहतरीन शायरी – Brother Shayari in Hindi

अपने भाई के प्रति प्यार और सम्मान के भाव को जाहिर करने के लिए आप उनपर लिखी हुई शायरी और स्टेटस की मदद ले सकते हैं। हमने यहां 50 से भी ज्यादा भाई के लिए शायरी दी हैं।

  1. भाई आप मेरी जान हो,
    आप ही मेरा मान-सम्मान हो,
    इतनी तरक्की करो आप,
    पूरी दुनिया में आपकी पहचान हो।
  1. मुसीबत में मेरा सहारा है,
    समुद्र में मेरा किनारा है,
    पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा
    मेरा भाई मुझे प्यारा है।
  1. सभी लम्हों में साथ होता है,
    दूर रहकर भी पास होता है,
    मेरे बड़े भाई के कारण ही
    मेरा हर दिन खास होता है।
  1. वो हर जिम्मेदारी निभाता है,
    भाई है पर पिता बन जाता है,
    मेरी हर जरूरत को पूरा करता है,
    गुस्सा आने पर डांट भी लगा देता है
  1. सबके सामने प्यार नहीं जताता, हर मुसीबत में वो साथ है निभाता,
    मेरा बड़ा भाई मुझे हर पल खुशियां का है एहसास दिलाता।
  1. किस्मत वालों को मिलता है ऐसा भाई,
    जो करता है मुझपर खर्च अपनी कमाई,
    उसे जीवन में मिले हर किसी का साथ
    न हो उसके जीवन में कभी तन्हाई।
  1. मेरे हर काम पर भरोसा करता है,
    सफलता मिलेगी ऐसा यकीन रखता है,
    कहने को तो है बड़ा भाई मेरा
    पर हरदम दोस्त बनकर रहता है।
  1. मेरे कामयाबी का सहारा है,
    पूरी दुनिया में भाई मेरा सबसे प्यारा है।
  1. भाई मुझसे बहुत प्यार करता है,
    मेरे लिए घर वालों से भी लड़ता है,
    यही वजह है भाई की तारीफ के लिए
    शब्दों का भंडार भी मुझे कम लगता है।
  1. मेरा भाई है मेरी शान,
    मैं करता हूं आप पर अभिमान,
    बस यही कहना चाहता हूं
    मैं करता हूं दिल से आपका सम्मान।
  1. छोटी-छोटी लड़ाई से प्यार जताना,
    एक दूसरे को दिनभर खूब सताना,
    दूर होने पर चाहिए होता है
    एक दूसरे से मिलने का बहना।
  1. भाई है पर दोस्त की तरह रहते हैं,
    इसलिए लोग भाई हो तो ऐसा कहते हैं।
  1. जुबां नहीं रूकती भाई की तारीफ करते,
    पर एक दूसरे से हम कभी-कभी हैं लड़ते,
    लड़ाई झगडा कितना भी क्यों न हो
    हम हमेशा एक दूसरे की परवाह हैं करते।
  1. बचपन से आज तक वो मुझसे करता है लड़ाई,
    पर पीठ पीछे करता है लोगों से मेरी बड़ाई,
    तू घर में न हो, तो मुझे महसूस होती है तन्हाई,
    अब जल्दी से वापस आजा घर मेरे भाई।
  1. हर पल खुश रहो भाई,
    हो हर जुबां से आपकी बढ़ाई,
    कभी न सता सके आपको तन्हाई,
    ऐसी दुआ मांगी है रब से आपके लिए भाई।
Best 50+ Brother shayari in Hindi
download button share button
Image: Shutterstock
  1. सब पर पहला हक उनका होता है,
    तभी तो वह जिम्मेदारियां ढोता है,
    बड़े भाई होते हैं जिम्मेदार
    तभी तो छोटा सुकून से सोता है।
  1. भाई ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है,
    बड़ा होने का फर्ज बखूबी निभाया है,
    हर दिन की तरह ही आज भी
    दिल में आपके लिए प्यार आया है,
    जिसे मैंने मैसेज के माध्यम से जताया है।
  1. मुझे याद आते हैं बचपन के दिन,
    जो कभी नहीं बिताते थे हम एक दूजे के बिन,
    हम बड़े क्या हुए भाई,
    मिलने के लिए गिनने पड़ रहे हैं दिन।
  1. छुटकी परी कहते हैं वो मुझे,
    क्या चाहिए पूछते रहते हैं मुझे,
    भगवान ने आप जैसा भाई दे दिया है,
    अब और कुछ नहीं चाहिए मुझे।
  1. मेरा छोटा भाई बहुत प्यारा है,
    घर में सबका दुलारा है,
    मेरे भी आंखों का तारा है।
  1. मेरा भाई जब साथ होता है, वो हर लम्हा खास होता है,
    फिर किसी और के साथ का मुझे एहसास नहीं होता है।
  1. अलग उनकी पहचान है, राजाओं जैसी शान है,
    भाई मुझे आप पर बहुत ज्यादा अभिमान है।
  1. कभी नहीं की मेरी पिटाई,
    खिलाई अपने हिस्से की भी मिठाई,
    दिल से उन सभी चीजों के लिए
    शुक्रिया मेरे बड़े भाई।
  1. आपके मुझपर कई सारे उपकार हैं,
    भाई आपके लिए मेरा ये जीवन निशार है।
  1. मेरे सारे गम ले लेता है,
    हमेशा खुश रहना भाई कहता है,
    हर मुसीबत में साथ मेरे खड़े रहता है।

पढ़ते रहें भाई पर शायरी

  1. भाई होने के बाद भी दोस्तों की तरह रहते हैं हम,
    कभी भी एक दूसरे की आंखों को नहीं होने देते हैं नम।
  1. भाई ने जीने का सलीका सिखाया,
    कामयाबी का रास्ता भी दिखाया,
    मैंने भी भाई पर शायरी कर
    अपना प्यार है जताया।
  1. हम एक दूसरे के बारे में बुरा बोल सकते हैं,
    पर कोई दूसरा बुरा बोले तो लड़ लेते हैं,
    जरूरत पड़ने पर हम दोनों भाई,
    एक दूसरे के लिए जान भी सकते हैं।
  1. भाई तू अच्छाई का प्रतीक है,
    भाई तू ही मेरे सबसे नजदीक है।
  1. मेरे भाई ने मेरी बहुत मदद की,
    अपने हिस्से की खुशी भी मुझे दी,
    मैं दिल से शुक्रगुजर हूं खुदा का
    जो उन्होंने मुझपर रहमत की।
Best 50+ Brother shayari in Hindi
download button share button
Image: Shutterstock
  1. रिश्ता सबसे अच्छा है हमारा,
    एक दूसरे का रहता है सहारा,
    ऐसा भाई किसी को नहीं मिलेगा दोबारा
    मेरा भाई है दुनिया में सबसे प्यारा।
  1. भाई मुझे हर बला से बचता है,
    बहन हूं पर बेटी की तरह चाहता है,
    मुझसे बात किए बिना,
    एक दिन भी रह नहीं पता है।
  1. रातों में भूतों की कहानी सुनकर डराता है,
    मेरे दोस्तों के सामने मेरा मजाक उड़ाता है,
    बड़ा भाई है, इसलिए मुझे बहुत सताता है।
  1. हर वो पल यादगार है, जिसमें मेरे भाई का प्यार है,
    उन्हें मैंने इस शायरी के जरिए भेजा प्यार का उपहार है।
  1. हर बार दिल टूटने पर भाई ने मुझे सहारा दिया,
    ऐसा सभी के साथ होता है कहकर मेरा मन हल्का किया,
    खुश नसीब हूं मैं, जो रब ने मुझे तुझ जैसा बड़ा भाई है दिया।
  1. भाई के चेहरे पर मुस्कान रहे, ऐसा मेरी हर सांस कहे,
    निराशा कभी न पास पहुंचे, आप हमेशा हंसते-खिलखिलाते रहें।
  1. आपकी राह पर कामयाबी के फूल खिलें,
    रुकावट धूल बनकर धूल में मिले,
    मेरी यही दुआ है रब से,
    आपको दुनिया की सारी खुशियां मिलें।
  1. मेरे साए की तरह रहता है,
    मेरी तकलीफों को अपना कहता है,
    बड़ा भाई है मेरा, इसलिए इतनी फिक्र करता है।
  1. हर वादा निभाता है, चुपके-चुपके प्यार जताता है,
    जब प्यार को जान जाऊं, तो गुस्सा हो जाता है।
  1. हाथ पकड़कर चलना सिखाया है,
    हर दम सिर पर प्यार से हाथ फिराया है,
    मुसीबत से लड़ना भी खूब सिखाया है,
    बड़े भाग से मैंने तुझ जैसा भाई पाया है।
  1. अगर बुरे हो जाए हालात, सब छोड़ देंगे मेरा साथ,
    बड़ा भाई ही रहेगा मेरे पास, क्योंकि उसके लिए हूं मैं खास।
  1. राखी का वो फर्ज निभाता है,
    बुराई से वो मुझे बचाता है,
    जब भी रहूं मुसीबत में मैं
    मेरा भाई आ जाता है।
  1. मेरी हर चीज की नकल करता है, मेरे जैसा बनना है कहता है,
    ऐसा पगला है मेरा छोटा भाई, बिन मेरे एक दिन भी नहीं रहता है।
  1. त्योहारों में हम मिलकर काम करते हैं,
    कभी प्यार जताते हैं, तो कभी लड़ते हैं।
  1. आपका हर सपना साकार हो,
    आपका हर दिन खुशहाल हो,
    कभी गम न मिले मेरे भाई को
    आपकी हर दुआ कबूल हो।
  1. न शिकायत किसी से है, न शिकवा किसी से है,
    मेरा भाई है साथ और ये लम्हे खुशी के हैं।
  1. जीने का सही तरीका उसने बताया,
    अच्छाई की राह को उसने दिखाया,
    मैं खुश नसीब हूं, जो मैंने ऐसा भाई है पाया।
  1. हर पल मेरा ध्यान रखता है,
    मुझे खुश देखकर खुद भी हंसता है,
    मेरे दिल की सारे बातें,
    सिर्फ मेरा भाई समझता है।
  1. मेरे सपनों को पूरा करने के लिए आगे आया,
    खुद भूखा रहकर उन्होंने मुझे है खिलाया,
    मैंने भी इस भाई पर शायरी लिखकर,
    अपना प्यार है जताया।
  1. भाई आपके बिना न जाने क्या होता,
    मुझे लगता है मैं तन्हा ही रोता।
  1. आपके प्यार के आगे सब कुछ फीका है,
    आप में ही मैंने पिता का भी रूप देखा है,
    मुझे आज जो भी आता है,
    वो सब मैंने आपसे हीसीखा है।
  1. सब प्यार का दिखावा करते हैं, पर आप इससे बचते हैं,
    मुझे पता है मेरे बड़े भाई, आप मुझसे बहुत प्यार करते हैं।

भाइयों से नोक-झोक होना आम बता है। अगर इसकी वजह से कभी भाई नाराज हो जाएं, तो उन्हें इन कोट्स के माध्यम से बताएं कि वो आपके लिए कितनी अहमियत रखते हैं। इसके अलावा, समय-समय मैसेज भेजकर और पोस्ट डालकर भी आप उनके प्रति अपना प्यार जता सकते हैं। जी हां, प्यार जताने का कोट्स और शायरी से अच्छा तरीका और कुछ नहीं हो सकता है। बस अब बिना देर किए हमारे लेख में दिए गए भाई के लिए शायरी को मैसेज के जरिए भाई को भेजें और अपनी भावनाओं को उन तक पहुंचाएं। इससे आप दोनों के बीच के रिश्ते और भी मजबूत हो जाएगा।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख