Medically Reviewed By Neelanjana Singh, RD
Written by , (शिक्षा- एमए इन जर्नलिज्म मीडिया कम्युनिकेशन)

बाजार में आए दिन तरह-तरह के तेल आते रहते हैं। इनके विज्ञापन देखकर हर कोई नए तेल की ओर आकर्षित हो जाता है, लेकिन लोग यह जानने से चूक जाते हैं कि क्या वाकई ये तेल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं या नहीं। दरअसल, किसी भी नए तेल को खरीदने से पहले उसके गुण-दोष जान लेना जरूरी है। इसी क्रम में हम आपको कैनोला ऑयल के बारे में बता रहे हैं, जिसका नाम शायद आपने पहली बार सुना होगा। हमारे साथ जानिए कैनोला ऑयल के फायदे और नुकसान, साथ में जानिए इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां।

कैनोला ऑयल के फायदे जानने से पहले कुछ बातें कैनोला ऑयल के बारे में जान लेते हैं।

विषय सूची


    कैनोला ऑयल क्या है? – What is Canola Oil in Hindi

    कैनोला प्राकृतिक पौधा नहीं है, बल्कि रेपसीड पौधे (औद्योगिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल होने वाला तेल) में आनुवंशिक बदलाव करके लगाया जाने वाला पौधा है। बायोटेक्नोलॉजी प्रक्रिया के बाद इस पौधे को खाद्य योग्य बनाया जाता है। फिर इसमें से निकाले गए तेल का इस्तेमाल खाना बनाने में किया जा सकता है (1) (2) (3)। हालांकि, प्रजनन तकनीक का इस्तेमाल करके बनाए जाने वाले कैनोला तेल के नुकसान भी होते हैं। हम आपको लेख में आगे विस्तार से कैनोला ऑयल के फायदे और नुकसान दोनों के बारे में बताएंगे।

    चलिए, एक नजर कैनोला तेल के फायदे पर डाल लेते हैं। इसके बाद आगे हम कैनोला ऑयल के नुकसान के बारे में बताएंगे।

    कैनोला तेल के फायदे – Benefits of Canola Oil in Hindi

    1. कैंसर

    कैनोला तेल का सेवन कैंसर जैसी प्राणघातक बीमारी से बचाने में मदद कर सकता है। दरअसल, यह ट्यूमर की मात्रा को कम करता है और कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है। एक शोध के मुताबिक, कैनोला तेल स्तन कैंसर से बचाव कर सकता है (4)। साथ ही पेट के ट्यूमर में कीमो प्रिवेंटिव प्रभाव प्रदर्शित कर सकता है (5)

    2. एनर्जी

    कैनोला तेल का सेवन आपको ऊर्जावान बनाए रखने में भी मदद कर सकता है। दरअसल, कैनोला तेल में एसेंशियल फैटी एसिड्स (एक तरह का वसा) की अच्छी मात्रा पाई जाती है और लिपिड यानी फैट आपके शरीर में पहुंचकर ऊर्जा देने का काम करता है (6) (10)

    3. डायबिटीज

    कैनोला तेल में मौजूद वसा सीरम कोलेस्ट्रॉल को कम करने के साथ ही हानिकारक कोलेस्ट्रॉल एलएडीएल की मात्रा को भी कम करने में मदद करता है। इसके साथ ही ट्राइग्लिसराइड (रक्त में मौजूद एक तरह का वसा) को भी कम करता है (7) (8)। ये दोनों यानी कॉलेस्ट्रोल और ट्राइग्लिसराइड डायबिटीज के जोखिम कारक माने जाते हैं (9)। ऐसे में कहा जा सकता है कि इसका सेवन आपको डायबिटीज के खतरे से बचा सकता है। 

    [ पढ़े: मधुमेह (डायबिटीज, शुगर) के लक्षण, इलाज और घरेलू उपचार ]

    4. सूजन

    कैनोला तेल में मौजूद विटामिन-ई शरीर में बतौर एंटी-इंफ्लेमेटरी काम करता है (10) (11)। ऐसे में कहा जा सकता है कि यह तेल शरीर की सामान्य एंटी इंफ्लेमेटरी प्रतिक्रिया में सहायता कर सकता है। इसके कारण शरीर में होने वाली सूजन और दर्द को कम करने में मदद मिल सकती है (12) 

    5. त्वचा स्वास्थ्य

    कैनोला तेल आपके त्वचा स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा माना जाता है। इसमें मौजूद विटामिन-ई त्वचा को ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस के प्रतिकूल प्रभाव से बचाता है। जैसे फोटो एजिंग (परा बैंगनी किरणों की वजह से समय से पहले चेहरे पर झुर्रियां), त्वचा संबंधी रोग (कैंसर) शामिल हैं (10) (13) (14)। इसके साथ ही सूर्य की हानिकारक किरणों और पुराने त्वचा विकारों के रोकथाम में भी मदद कर सकता है (15) 

    6. बालों का स्वास्थ्य

    कैनोला तेल में मौजूद वसा आपके बालों को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, तेल में मौजूद विटामिन-ई आपके बालों को बढ़ाने के साथ ही इन्हें झड़ने से भी रोकता है (10) (16)

    नोट: कैनोला तेल का सेवन संतुलित मात्रा में सुरक्षित है, लेकिन खाना बनाते समय इसकी अधिक मात्रा का उपयोग करने से बचने की सलाह दी जाती है  (17)

    कैनोला ऑयल के फायदे के बाद इसमें मौजूद पौष्टिक तत्वों को जान लेते हैं। 

    कैनोला ऑयल के पौष्टिक तत्व – Canola Oil Nutritional Value in Hindi

    कैनोला ऑयल में प्रति 100 ग्राम कितने पोषक तत्व मौजूद होते हैं, आइए नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से जान लेते हैं (18) 

    पोषक तत्वमात्रा प्रति 100 ग्राम
    एनर्जी884Kcal
    कुल फैट100g
    विटामिन-ई (अल्फा-टोकोफेरॉल)17.46mg
    विटामिन-के (फाइलोक्विनोन)71.3 µg
    फैटी एसिड, टोटल सैचुरेटेड7.365g
    फैटी एसिड, कुल मोनोअनसैचुरेटेड63.276g
    फैटी एसिड, कुल पॉलीअनसैचुरेटेड 28.142g

    कैनोला तेल के नुकसान – Side Effects of Canola Oil in Hindi

    हृदय के लिए घातक : कैनोला तेल हृदय के लिए घातक हो सकता है। दरअसल, इसका सेवन प्लाज्मा लिपिड्स को बढ़ाता है, जो हृदय रोग के जोखिम कारक है (19)

    मस्तिष्क को प्रभावित कर सकता है : कैनोला ऑयल याददाश्त (Memory) पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। एक अध्ययन के मुताबिक, कैनोला युक्त आहार का लंबे समय तक सेवन करने से याददाश्त को नुकसान पहुंचता है। इसके अलावा, वजन में भी काफी वृद्धि होती है (20)। कैनोला तेल का सेवन न्यूरोडीजेनेरेटिव (दिमाग के न्यूरोन्स संबंधित) रोगों और डिमेंशिया (स्मृति, भाषा और सोचने की समझ का प्रभावित होना) का भी कारण हो सकता है (20)

    विकास में बाधा : रेपसीड तेल विकास को प्रभावित करता है (21)। इसलिए, माना जा सकता है कि रेपसीड के ही आनुवंशिक संशोधन से बने कैसोला का तेल भी शारीरिक विकास को प्रभावित कर सकता है। फिलहाल, इस संबंध में और शोध की आवश्यकता है।

    विषाक्तता जोखिम : कैनोला ऑयल के सेवन को विषाक्तता से भी जोड़कर देखा जाता है। एक अध्ययन के मुताबिक, कैनोला तेल का अधिक सेवन मौत का कारण भी बन सकता है (22)। इसके अलावा, माना जाता है कि इसको सीधे त्वचा पर लगाने या पीने से भी विषाक्तता की समस्या हो सकती है ।

    लिवर और किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है : माना जाता है कि कैनोला ऑयल का सेवन किडनी और लिवर को प्रभावित कर सकता है। दरअसल, कैनोला को बायोटेक्नोलॉजी प्रक्रिया के तहत विकसित किया गया था। इस प्रक्रिया के तहत तैयार हुई चीजों को शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से जोड़कर देखा जा सकता है (23)

    कैनोला ऑयल के बदले हम क्या इस्तेमाल कर सकते हैं?

    Image: Istock

    ऊपर लेख में कैनोला तेल के फायदे और नुकसान दोनों पर हमने चर्चा की है। अब इन दोनों पहलुओं को पढ़कर आप खुद से यह निर्णय ले सकते हैं कि इसका उपयोग आपको करना है या नहीं। हां, अगर आप कुछ अन्य स्वास्थ्यवर्धक तेल का विकल्प जानना चाहते हैं, तो लेख को आगे पढ़ें (24)।

    घी या मक्खन (ऑर्गेनिक) : आप खाना बनाने के लिए प्राचीन काल से इस्तेमाल हो रहे घी का इस्तेमाल कर सकते हैं। घी को आयुर्वेद में दवा के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। एक शोध के मुताबिक, घी के उपयोग से कोरोनरी हृदय रोग भी कम होता है। घी का सेवन सीरम कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड्स, फॉस्फोलिपिड और कोलेस्ट्रॉल एस्टर कम करता है। घी में हेपटोप्रोटेक्टीव प्रभाव, एंटीकॉन्वल्सेंट गतिविधि, स्मृति की वृद्धि और घाव भरने की क्षमता पाई जाती है (25) 

    जैतून का तेल : जैतून के तेल में एंटीऑक्सीडेंट समेत एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। इसलिए, इसके सेवन से आपको हृदय रोग से बचने में मदद मिल सकती है (26)। इसके अलावा, इसका सेवन आपको ब्रेस्ट कैंसर के साथ ही कई अन्य बीमारियों से बचाने का काम कर सकता है (27) 

    नारियल का तेल : नारियल के तेल का इस्तेमाल आप ज्यादा आंच में खाना पकाने के लिए भी कर सकते हैं (28)। इसके सेवन से अच्छे कोलेस्ट्रोल (HDL) में वृद्धि होती है (29)। इसके बावजूद, यह तेल कम मात्रा में प्रयोग करने की सलाह दी जाती है।

    सरसों का तेल : खाना बनाने के लिए सरसों के तेल को भी काफी अच्छा माना जाता है। यह तेल आपको हृदय रोग से बचाता है। इसमें मौजूद मोनोअनसैचुरेटेड फैट इसे उपयुक्त खाद्य तेल बनाता है (24)। बस ध्यान रहे कि आप रिफाइन्ड सरसों का तेल न खरीदें।

    कैनोला ऑयल के फायदे और नुकसान दोनों ही हमने आपको इस लेख में बता दिए हैं। अब आप इसे अपने आहार में शामिल करना चाहते हैं, तो इस लेख को अच्छे से पढ़ने के बाद ही इसका सेवन करें। अगर आप पहले से ही इसका सेवन करते आ रहे हैं, तो कैनोला तेल के लाभ से तो वाकिफ होंगे ही, लेकिन एक नजर इसके नुकसान पर भी जरूर डालें।

    और पढ़े:

    Sources

    Articles on StyleCraze are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.

      1. Nuseed Americas Inc. Petition (17-236-01p) for Nonregulated Status for DHA Canola (Brassica napus)
        https://www.aphis.usda.gov/brs/aphisdocs/17_23601p_fea.pdf
      2. Food safety and health effects of canola oil
        https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/2691543/
      3. Cooking with oils
        http://healthysd.gov/wp-content/uploads/2017/02/02-Cookings-with-Oils.pdf
      4. Canola oil inhibits breast cancer cell growth in cultures and in vivo and acts synergistically with chemotherapeutic drugs
        https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/20730604/
      5. Chemopreventive effects of dietary canola oil on colon cancer development
        https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/21264790/
      6. How canola and sunflower oils affect lipid profile and anthropometric parameters of participants with dyslipidemia
        https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5473013/
      7. Evidence of health benefits of canola oil
        https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/23731447/
      8. The association of triglycerides and total cholesterol concentrations with newly diagnosed diabetes in adults in China
        https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5732743/
      9. Oil, canola
        https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/172336/nutrients
      10. Vitamin E, oxidative stress, and inflammation
        https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/16011463/
      11. Natural anti-inflammatory agents for pain relief
        https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3011108/
      12. The role of vitamin E in normal and damaged skin
        https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/7633944/
      13. Oxidative stress and skin diseases: possible role of physical activity
        https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/24568458/
      14. Vitamin E in dermatology
        https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4976416/
      15. Effects of Tocotrienol Supplementation on Hair Growth in Human Volunteers
        https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3819075/
      16. Risk in Brief: Canola oil and food safety
        https://www.cfs.gov.hk/english/programme/programme_rafs/programme_rafs_fci_01_03.html
      17. Screening for erucic acid and glucosinolate content in rapeseed-mustard seeds using near infrared reflectance spectroscopy
        .https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3551133/#:~:text=The%20major%20fatty%20acids%20of,linolenic%2C%20eicosenoic%20and%20erucic%20acid.&text=Glucosinolates%2C%20a%20group%20of%20plant,pungency%20of%20rapeseed%2Dmustard%20oil
      18. The effect of short-term canola oil ingestion on oxidative stress in the vasculature of stroke-prone spontaneously hypertensive rats
        https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3215974/
      19. Effect of canola oil consumption on memory, synapse and neuropathology in the triple transgenic mouse model of Alzheimer’s disease
        https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5719422/
      20. Physiopathological effects of rapeseed oil: a review
        https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/766575/
      21. Toxic effects in dairy cattle following the ingestion of a large volume of canola oil
        https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/11565372/
      22. Human Health Effects of Genetically Engineered Crops
        https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK424534/
      23. Selecting healthy edible oil in the Indian context
        https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4990724/
      24. The effect of ghee (clarified butter) on serum lipid levels and microsomal lipid peroxidation
        https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3215354/
      25. Potential Health Benefits of Olive Oil and Plant Polyphenols
        https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5877547/
      26. Olive
        https://medlineplus.gov/druginfo/natural/233.html
      27. Coconut Oil: A heart-healthy fat?
        https://edis.ifas.ufl.edu/fs289
      28. Daily Consumption of Virgin Coconut Oil Increases High-Density Lipoprotein Cholesterol Levels in Healthy Volunteers: A Randomized Crossover Trial
        https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5745680
    Was this article helpful?
    thumbsupthumbsdown
    The following two tabs change content below.

    ताज़े आलेख