चेहरे के लिए 14 बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम – Best Anti Aging Creams in Hindi

बढ़ती उम्र में एंटी एजिंग क्रीम का उपयोग कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन उपयोग के बाद भी क्रीम के फायदे न दिखे, तो निराशा होती ही है। वैसे क्या कभी आपने सोचा ऐसा क्यों होता है? इसके कई कारण हो सकते हैं। उन्हीं में से एक है, त्वचा के अनुसार एंटी एजिंग क्रीम का चुनाव न करना। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम त्वचा के अनुसार एंटी एजिंग क्रीम के फायदे जानने की कोशिश करेंगे। वहींं, यहां हम एंटी एजिंग नाईट क्रीम और डे क्रीम पर भी चर्चा करेंगे। इतना ही नहीं, लेख के माध्यम से आप एंटी एजिंग क्रीम के उपयोग के तरीके भी जान पाएंगे। इन्हें हम एंटी रिंकल क्रीम भी कह सकते हैं, क्योंकि झुर्रियां बढ़ती उम्र का ही प्रभाव हैं, जो उम्र के साथ चेहरे पर नजर आने लगती हैं।
पढ़ते रहें लेख
तो आइए, सबसे पहले हम एंटी एजिंग क्रीम के फायदे जान लें, बाद में हम बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम की टॉप लिस्ट पर भी बात करेंगे।
विषय सूची
एंटी एजिंग क्रीम के फायदे – Benefits of Using Anti Aging Creams in Hindi
जर्नल ऑफ कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी के एक शोध में एंटी एजिंग क्रीम के फायदे का न केवल जिक्र मिलता है, बल्कि इनके निश्चित प्रभाव को भी स्वीकार किया गया है। शोध में जिक्र मिलता है कि एंटी एजिंग नाईट क्रीम और डे क्रीम का नियमित इस्तेमाल झुर्रियों, त्वचा की इलास्टिसिटी में कमी और त्वचा के रूखेपन को दूर करने में प्रभावी साबित हो सकता है। ये तीनों त्वचा पर बढ़ती उम्र के दिखने वाले प्रभाव हैं। इसलिए, इन प्रभावों के खिलाफ एंटी एजिंग क्रीम की सक्रियता को फायदों के तौर पर देखा जा सकता है (1)।
आगे पढ़ें लेख
तो आइए, बिना देर किए अब हम बाजार में उपलब्ध चर्चित एंटी एजिंग क्रीम के नाम और उन बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम के फायदे विस्तार से जान लेते हैं।
त्वचा के लिए बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम के नाम
आइए, अब हम त्वचा के लिए बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम में शामिल टॉप-14 ब्रांड के नाम क्रमवार उनके गुण और अवगुणों के साथ जान लेते हैं।
1. बायोटिक बायो सैफरन यूथ ड्यू विजिब्ली ऐजलेस मॉइस्चराइजर
बायोटिक अपने हर्बल प्रोडक्ट्स के लिए काफी चर्चित है और उन्हीं में से एक है, बायोटिक सैफरन यूथ ड्यू विजिब्ली ऐजलेस मॉइस्चराइचर। इसमें शुद्ध केसर, बादाम और पिस्ता के तेल के साथ-साथ हल्दी का अर्क भी मौजूद है। ये सभी त्वचा को निखारयुक्त और जवां बनाने में मदद कर सकते हैं। इस क्रीम के नियमित उपयोग से झुर्रियां कम हो सकती हैं। यह क्रीम त्वचा की कोशिकाओं को पुनर्जीवित कर सकती है और डार्क लाइन व त्वचा पर वक्त से पहले बुढ़ापे के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकती है।
गुण :
- यह त्वचा को गहराई से पोषण दे सकती है।
- यह आसानी से त्वचा में अवशोषित हो सकती है।
- त्वचा को हाइड्रेट रख सकती है।
- इसमें हानिकारक केमिकल नहीं है।
- यह आयुर्वेदिक क्रीम है।
- यह काले धब्बों और कील-मुंहासों के दाग को कम कर सकती है।
- इसे लगाने से त्वचा में चमक आ सकती है।
अवगुण :
- कुछ लोगों को इस्तेमाल के बाद हल्की चिपचिपाहट का अनुभव हो सकता है।
- अत्यधिक संवेदनशील या ऑयली स्किन वाले कुछ लोगों को इस्तेमाल के बाद पिंपल की शिकायत हो सकती है, इसलिए इस्तेमाल से पूर्व पैच टेस्ट जरूर कर लें।
- इसमें एसपीएफ शामिल नहीं है।
2. हिमालया हर्बल्स एंटी रिंकल क्रीम
हिमालया एक चर्चित ब्रांड है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए प्रोडक्ट्स का निर्माण करता है। हिमालया ने कई एंटी रिंकल क्रीम भी बाजार में उतारी हैं। हिमालया हर्बल्स एंटी रिंकल क्रीम न सिर्फ त्वचा पर मौजूद फाइन लाइन्स को कम करने में मदद कर सकती है बल्कि त्वचा को हाइड्रेट करने और रूखेपन को दूर करने में भी सहायक हो सकती है। इसमें एलोवेरा और अंगूर के गुण मौजूद हैं, जो त्वचा को मॉइस्चराइज करने में उपयोगी हो सकते हैं। वहीं, यह क्रीम त्वचा को पोषण देने में भी मददगार साबित हो सकती है। यही वजह है कि हिमालय एंटी एजिंग क्रीम को हमारी टॉप लिस्ट में जगह दी गई है।
गुण :
- यह क्रीम नॉर्मल से ड्राई स्किन के लिए उपयुक्त है।
- दाग-धब्बों को दूर करने में मदद कर सकती है।
- यह आसानी से त्वचा में अवशोषित (Absorbed) हो सकती है।
- त्वचा विशेषज्ञों द्वारा प्रमाणित है।
- इसकी खुशबू मनमोहक है।
- यह त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद कर सकती है।
- यह त्वचा के रूखेपन को कम करने में मदद कर सकती है।
- त्वचा को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट कर सकती है।
- कील-मुंहासों को रोकने में मदद कर सकती है।
- इसमें पैराबेंस नही हैं।
- कोई मिनरल ऑयल नहीं है।
- हाइपोएलर्जेनिक (Hypoallergenic) यानी इससे एलर्जी का खतरा न के बराबर है।
- अन्य क्रीम के मुकाबले सस्ती है।
अवगुण :
- इसमें एसपीएफ नहीं है।
- जार पैकेजिंग के कारण कुछ लोगों को अनहाइजीनिक लग सकती है। इसलिए, जरूरी है कि इस्तेमाल से पूर्व हाथों को अच्छे धो लिए जाए।
- पूर्ण प्रभाव दिखने में थोड़ा समय लग सकता है। इसलिए, मुमकिन है कि दावे के विपरीत कुछ लोगों को दाग-धब्बों पर यह उतनी कारगर न लगे।
3. लोटस हर्बल्स यूथआरएक्स एंटी-एजिंग ट्रांसफॉर्मिंग क्रीम
लोटस हर्बल्स की यह प्राकृतिक एंटी-एजिंग क्रीम है। यह फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करके व्यक्ति को खूबसूरत और जवां दिखने में मदद कर सकती है। यह त्वचा से दाग-धब्बों को कम करने के साथ-साथ त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद कर सकती है। इसके उपयोग से त्वचा नर्म, मुलायम, चमकदार और जवां हो सकती है। इस क्रीम को रोज इस्तेमाल करने से त्वचा पर होने वाले पिम्पल्स और झाइयों का खतरा कम हो सकता है। यह क्रीम टैन को भी कम कर सकती है। इसका उपयोग हल्की व गीली त्वचा पर किया जाए, तो यह मॉइस्चर को काफी वक्त तक त्वचा में लॉक करके रख सकती है। इस क्रीम में जिनसेंग, अदरक और मिल्क पेप्टाइड मुख्य सामग्रियां हैं। वहीं, लोटस एंटी एजिंग क्रीम त्वचा के कोलेजन को बढ़ाने, लोच में सुधार करने और बढ़ती उम्र के कारण होने वाले दाग-धब्बों को कम करने में भी मदद कर सकती है।
गुण :
- यह कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए उपयुक्त है।
- ड्राई स्किन वाले लोग भी इसे लगा सकते हैं।
- इसमें एसपीएफ 25 मौजूद है।
- इस क्रीम में तेल नहीं है।
- यह चिपचिपी नहीं है।
- इसमें कोई भी हानिकारक रसायन नहीं है।
- इसे रोज उपयोग करने से त्वचा में चमक आ सकती है और अगर त्वचा टैन है, तो टैन की समस्या कम हो सकती है।
अवगुण :
- अत्यधिक ऑयली स्किन वाले कुछ लोगों को ब्रेकआउट (पिंपल) की शिकायत हो सकती है। इसलिए, इस्तेमाल से पूर्व पैच टेस्ट जरूर कर लें।
4. लॉरियल पेरिस स्किन परफेक्ट 30+ एंटी-फाइन लाइन्स क्रीम
एंटी एजिंग क्रीम की लिस्ट में लॉरियल पेरिस का नाम भी शामिल है। लॉरियल पेरिस की स्किन परफेक्ट 30+ एंटी-फाइन लाइन्स क्रीम का नियमित उपयोग करने से त्वचा निखरी, बेदाग और जवां दिख सकती है। यह त्वचा पर मौजूद फाइन लाइन्स को कम कर त्वचा को चमकदार और निखरा हुआ बनाने में मदद कर सकती है। इसमें प्रो-कोलेजन भी होता है, जो त्वचा की चमक को प्रभावित करने वाली फाइन लाइन्स को कम कर सकता है।
गुण :
- झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद कर सकती है।
- त्वचा को चमकदार बनाने में मदद कर सकती है।
- त्वचा की रंगत में सुधार कर सकती है।
- त्वचा को पुनर्जीवित करने का काम कर सकती है।
- सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों के प्रभाव से बचाव कर सकती है।
- इसमें त्वचा में सुधार करने वाले विटामिन्स मौजूद हैं।
अवगुण :
- अत्यधिक ड्राई और संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को यह उपयुक्त नहीं लग सकती है।
5. गार्नियर स्किन नेचुरल रिंकल लिफ्ट एंटी-एजिंग क्रीम
गार्नियर की यह क्रीम झुर्रियों, फाइन लाइन्स और शुष्क त्वचा पर काम करती है। इस क्रीम में प्राकृतिक सामग्री जैसे – चेरी, बिल्बेरी का अर्क और अदरक मौजूद हैं। यह त्वचा को जवां रखने की प्रक्रिया में सुधार करती है। यह क्रीम झुर्रियों को कम करती है और त्वचा की इलास्टिसिटी में सुधार करने का काम कर सकती है।
गुण :
- सूखी और बुजुर्ग लोगों की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
- हर दिन उपयोग के लिए उपयुक्त है।
- चिपचिपी नहीं है।
- त्वचा में आसानी से अवशोषित (Absorbed) हो जाती है।
- त्वचा विशेषज्ञों की ओर से प्रमाणित है।
- इसकी सुगंध मनमोहक है।
अवगुण :
- पैराबेंस का इस्तेमाल शामिल है।
- इस क्रीम में एसपीएफ नहीं है, इसलिए धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन की भी जरूरत पड़ सकती है।
6. पॉन्ड्स एज मिरेकल रिंकल करेक्टर नाइट क्रीम
यह एंटी एजिंग नाईट क्रीम त्वचा पर बढ़ती उम्र के शुरुआती लक्षणों को कम करने में मदद कर सकती है। यह त्वचा के फाइन लाइन्स को कम करने में, कोलेजन को बढ़ावा देने में और त्वचा को रूखेपन से बचाने में मदद कर सकती है। इसे रात को लगाने के बाद इसका असर सुबह तक रह सकता है, जिस कारण त्वचा खिली-खिली और तरोताजा लग सकती है। इतना ही नहीं, रात के मेकअप के लिए फाउंडेशन से पहले प्राइमर के तौर पर भी इस एंटी रिंकल नाईट क्रीम को इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
गुण :
- यह क्रीम हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
- यह चिपचिपी नहीं है।
- यह क्रीम काफी हल्की है और आसानी से त्वचा में अवशोषित हो सकती है।
- त्वचा को चमकदार और तरोताजा दिखने में मददगार हो सकती है।
- इसमें एएचए (AHA) है, जो त्वचा के लिए एक्सफोलिएटर की तरह काम कर सकता है।
- इसमें रेटिनॉल (Retinol) है, जो झुर्रियों, कील-मुंहासों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद कर सकता है।
- इसे लगाने के बाद सुबह त्वचा चमकदार और निखरी हुई दिख सकती है।
- यह त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकती है।
अवगुण :
- इसमें डीएमडीएम (रासायनिक यौगिक) मौजूद है।
- संवेदनशील त्वचा के लोगों को इस क्रीम के उपयोग से थोड़ी असहजता महसूस हो सकती है।
- इसका असर होने में थोड़ा वक्त लग सकता है।
7. वाओ एंटी-एजिंग नाइट क्रीम
इस लिस्ट में अगला नाम है वाओ एंटी एजिंग नाईट क्रीम का। यह क्रीम त्वचा की इलास्टिसिटी में सुधार करने में मदद कर सकती है। यह क्रीम क्रोज फीट (Crow’s Feet – एक प्रकार की झुर्रियां, जो आंखों के आसपास होती हैं), बढ़ती उम्र के कारण होने वाले दाग-धब्बे और फाइन लाइन्स को कम करने का दावा करती है।
गुण :
- इसमें पैराबेंस का उपयोग शामिल नहीं है।
- मिनरल ऑयल्स का इस्तेमाल नहीं हुआ है।
- यह सल्फेट्स जैसे रसायनों से मुक्त है।
- यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
- यह क्रीम काफी हल्की है, इसलिए यह त्वचा पर चिपचिपाहट पैदा नहीं करती है।
अवगुण :
- हो सकता है इसकी महक हर किसी को पसंद न आए।
जारी रखें पढ़ना
8. लैक्मे एब्सोल्यूट यूथ इन्फिनिटी स्किन स्कल्पटिंग डे क्रेम
लैक्मे की यह क्रीम किशोरावस्था और उसके बाद के उम्र के व्यक्तियों के लिए उपयुक्त है। यह त्वचा की इलास्टिसिटी में सुधार कर कसावट ला सकती है। इसमें चमकदार मोती भी शामिल हैं, जिस कारण इसे लगाने के तुरंत बाद त्वचा की रंगत में निखार और चमक आ सकती है। इस क्रीम में एसपीएफ भी मौजूद है, जिस कारण यह न सिर्फ झुर्रियों को कम करने बल्कि त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाली क्षति से भी बचाव कर सकती है।
गुण :
- यह क्रीम नॉर्मल से ड्राई स्किन के लोगों के लिए उपयुक्त है।
- इसमें एसपीएफ 15 पीए++ शामिल है।
- यह आसानी से त्वचा में मिल सकती है।
- त्वचा विशेषज्ञों द्वारा प्रमाणित है।
- मुंहासे रोकने में मदद कर सकती है।
- इसका प्रभाव काफी देर तक रह सकता है।
- यह त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकती है।
- इसमें पैराबेंस शामिल नहीं हैं।
- यह त्वचा में तुरंत चमक ला सकती है।
अवगुण :
- हो सकता है कि हर किसी को इसकी महक पसंद न आए।
- अत्यधिक तैलीय त्वचा वाले लोगों के लिए उपयुक्त नहीं है।
- अन्य क्रीम के मुकाबले थोड़ी महंगी है।
9. ब्लू नेक्टर एंटी एजिंग फेस क्रीम
ब्लू नेक्टर की इस एंटी एजिंग क्रीम को मुख्य रूप से एलोवेरा, चंदन, मुलेठी और मंजिष्ठा जैसी करीब 14 जड़ी-बूटियों के उपयोग से तैयार किया गया है। यही वजह है कि बढ़ती उम्र के प्रभाव को प्राकृतिक तरीके से रोकने में यह मददगार साबित हो सकती है।
गुण :
- त्वचा की प्राकृतिक चमक को बनाए रखने में मदद कर सकती है।
- फाइन लाइंस की समस्या से राहत दिलाने में सहायक हो सकती है।
- त्वचा को नमी प्रदान करने का काम कर सकती है।
- त्वचा को पोषण प्रदान कर उसे पुनर्जीवित कर सकती है।
- पैराबेंस, एसएलएस और मिनरल ऑयल्स का उपयोग शामिल नहीं है।
- सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
अवगुण :
- अत्यधिक ऑयली और संवेदनशील त्वचा वालों को उपयुक्त नहीं लग सकती है। इसलिए, किसी भी एलर्जिक रिएक्शन से बचने के लिए पैच टेस्ट जरूर कर लें।
- कीमत सामान्य से कुछ अधिक है।
- तीखी महक के कारण मुमकिन है कि कुछ लोगों को यह पसंद न आए।
10. मामाअर्थ ओवरनाइट रिपेयर नाइट क्रीम
यह क्रीम हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकती है। इसमें बादाम के तेल के साथ-साथ केसर और डेजी का अर्क मौजूद है। इन सामग्रियों की मदद से यह क्रीम त्वचा को हाइड्रेट रखने और बढ़ती उम्र के कारण होने वाले एज स्पॉट्स को कम करने में मदद कर सकती है।
गुण :
- इसमें पैराबेंस का उपयोग नहीं किया गया है।
- इसमें एसएलएस का उपयोग शामिल नहीं है।
- इसमें मिनरल ऑयल का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
- कोई कृत्रिम सुगंध नहीं है।
- त्वचा विशेषज्ञों द्वारा प्रमाणित है।
- इससे मुंहासे होने का खतरा न के बराबर है।
अवगुण :
- अत्याधिक संवेदनशील त्वचा वाले कुछ लोगों को त्वचा पर हल्की जलन की शिकायत हो सकती है। इसलिए, इस्तेमाल से पूर्व पैच टेस्ट जरूर कर लें।
11. ओले टोटल इफेक्ट्स 7 इन वन एंटी-एजिंग डे क्रीम/ नार्मल
ओले ने अपने इस प्रोडक्ट को बनाने के लिए अपने खास एंटी एजिंग फार्मूला का इस्तेमाल किया है। वहीं, इस क्रीम में ‘7 इन वन एंटी-एजिंग’ वाक्य शामिल किया गया है। यह इस बात का साफ इशारा देता है कि बढ़ती उम्र के सात तरह के प्रभावों से राहत दिलाने में यह क्रीम फायदेमंद साबित हो सकती है। यही वजह है कि इसे टॉप-14 एंटी एजिंग क्रीम की लिस्ट में जगह दी गई है।
गुण :
- फाइन लाइंस और झुर्रियों से राहत दिलाने का काम कर सकती है।
- त्वचा की रंगत में सुधार का काम कर सकती है।
- रोम छिद्रों में कसावट लाने का कम कर सकती है।
- असमान रंगत से राहत दिला सकती है।
- त्वचा को चमकदार बना सकती है।
- त्वचा को नमी प्रदान करने का काम कर सकती है।
- सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
- इसे अकेले और मेकअप के नीचे भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
अवगुण :
- दावों के विपरीत कुछ लोगों को उतनी प्रभावी नहीं लग सकती है।
- अत्यधिक संवेदनशील त्वचा वाले कुछ लोगों को इस्तेमाल के बाद हल्की जलन और चुभन की शिकायत हो सकती है। इसलिए, इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
12. ओले डे क्रीम रीजेनेरिस्ट माइक्रो-स्कल्पटिंग क्रीम
ओले का दावा है कि यह क्रीम किसी भी अन्य एंटी एजिंग उत्पाद के मुकाबले चार गुना अधिक प्रभावी तरीके से बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में मददगार साबित हो सकती है। वहीं, कंपनी का यह भी कहना है कि इस्तेमाल के चार हफ्ते में ही आप इसके असर को अपने चेहरे पर महसूस कर सकते हैं।
गुण :
- त्वचा को नमी प्रदान करने का काम कर सकती है।
- त्वचा पर सौम्य है और उसे नर्म और मुलायम बनाए रखने में मदद कर सकती है।
- फाइन लाइंस और झुर्रियों की समस्या से राहत दिलाने का काम कर सकती है।
- त्वचा की इलास्टिसिटी को बनाए रखने में मदद कर सकती है।
- चेहरे पर जमी डेड स्किन को निकालने में मदद कर सकती है।
- त्वचा को पुनर्जीवित कर सकती है।
- महिलाओं के लिए उपयुक्त है।
- दिन और रात दोनों ही समय में इस्तेमाल में लाई जा सकती है।
अवगुण :
- एसपीएफ शामिल नहीं है, इसलिए इस्तेमाल के साथ सनस्क्रीन की जरूरत पड़ सकती है।
- टब पैकिंग के कारण कुछ लोगों को अनहाइजीनिक महसूस हो सकती है। इसलिए, इस्तेमाल से पूर्व अच्छे हाथ धो लेने चाहिए।
- कीमत सामान्य से अधिक है।
13. सेंट बॉटानिका प्योर रेडिएंस एंटी एजिंग एंड ब्राइटनिंग क्रीम
सेंट बॉटानिका ने अपनी इस एंटी एजिंग क्रीम को तैयार करने के लिए ग्लिसरीन, बादाम, ग्रीन टी, एलोवेरा, कैलेंडुला, ओटमील जैसी कई सामग्रियों को इस्तेमाल में लाया गया है। यही वजह है कि यह क्रीम चेहरे पर नजर आने वाले बढ़ती उम्र के प्रभाव को प्राकृतिक तरीके से दूर करने में मदद कर सकती है।
गुण :
- त्वचा की रंगत में सुधार ला सकती है।
- त्वचा को पुनर्जीवित करने में मदद कर सकती है।
- त्वचा में आसानी से अवशोषित हो सकती है।
- दिन और रात दोनों ही समय पर उपयोग में लाई जा सकती है।
- त्वचा को नमी प्रदान कर सकती है।
- एसपीएफ 25 और पीए 3+ ग्रेडिंग शामिल है, जिससे अल्ट्रावायलेट किरणों से सुरक्षा मिल सकती है और सन डैमेज से बचा जा सकता है।
- त्वचा को नर्म, मुलायम और चमकदार बना सकती है।
- फाइन लाइंस और झुर्रियों से राहत दिला सकती है।
- पैराबेंस, सल्फेट्स, फ्थालेट और मिनरल ऑयल्स का उपयोग शामिल नहीं है।
अवगुण :
- कीमत सामान्य से अधिक है।
- अत्यधिक ऑयली और संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को मुंहासों की शिकायत हो सकती है। इसलिए, इस्तेमाल से पूर्व पैच टेस्ट करना बेहतर होगा।
14. वीएलसीसी हाइड्रेटिंग एंटी एजिंग नाइट क्रीम
यह नाइट क्रीम त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद कर सकती है। इसमें बादाम और जैतून के गुण मौजूद हैं, जो त्वचा में कसावट लाने में मदद कर सकते हैं। यह आसानी से त्वचा में अवशोषित हो सकती है, इसलिए अगर रात को किसी पार्टी में जाना हो, तो इसे मेकअप बेस के तौर पर भी आप उपयोग कर सकते हैं। यह त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने में मदद कर सकती है और रिंकल्स को कुछ हद तक कम कर सकती है।
गुण :
- यह आसानी से त्वचा में अवशोषित हो सकती है।
- यह चिपचिपी नहीं है।
- यह क्रीम हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
- यह क्रीम हर्बल है और इसमें हानिकारक केमिकल नहीं है।
- यह सस्ती है।
- यह त्वचा को नर्म और मुलायम बना सकती है।
अवगुण :
- इसकी टब पैकेजिंग है। क्रीम को उंगली से निकालना होता है, जो अनहाइजीनिक हो सकता है।
- ज्यादा रूखी त्वचा पर असरदार नहीं है।
- इसका प्रभाव होने में वक्त लग सकता है।
नीचे स्क्रॉल करें
लेख के अगले भाग में हम आपको बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम चुनने की कुछ टिप्स बताएंगे।
अपनी त्वचा के अनुसार एंटी एजिंग क्रीम कैसे चुनें?
निम्न बिंदुओं के माध्यम से हम बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम चुनने की आसान टिप्स जान सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं –
- सबसे पहले यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपकी त्वचा के हिसाब से चुनी गई क्रीम उपयुक्त है।
- क्रीम में शामिल सामग्रियों पर जरूर ध्यान दें और सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक हर्बल सामग्रियों का उपयोग हो।
- एसएलएस, पैराबेंस, फ्थालेट और मिनरल ऑयल्स का उपयोग न किया गया हो।
- कृत्रिम महक का इस्तेमाल शामिल न हो।
- डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा प्रमाणित की गई हो।
- एसपीएफ शामिल हो।
- कोई एलर्जिक रिएक्शन न हो।
- सबसे महत्वपूर्ण यह है कि किसी भी क्रीम को अथॉराइज्ड डीलर से ही खरीदें।
पढ़ते रहें लेख
लेख के अगले भाग में हम आपको एंटी एजिंग क्रीम को इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताएंगे।
एंटी एजिंग क्रीम इस्तेमाल करने के लिए टिप्स – Tips for Using Dry Skin Creams in Hindi
निम्न बिंदुओं के माध्यम से आप एंटी एजिंग क्रीम इस्तेमाल करने के तरीके को आसानी से समझ सकते हैं।
- सबसे पहले अपनी त्वचा के अनुसार एंटी एजिंग क्रीम का चुनाव करें।
- दिन में नहाने के बाद या कहीं बाहर जाने से पहले एंटी-एजिंग डे क्रीम लगाएं।
- अपनी उंगली पर थोड़ी-सी एंटी एजिंग डे क्रीम लें और उसे पूरे चेहरे व गर्दन में समान मात्रा में बिंदु-बिंदु करके लगाएं।
- अब धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में पूरे चेहरे पर लगाएं।
- अगर एंटी एजिंग डे क्रीम में एसपीएफ है, तो सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नहीं है और अगर एंटी एजिंग क्रीम में एसपीएफ नहीं है, तो आप अपनी त्वचा के अनुसार सनस्क्रीन भी लगाएं।
- डे क्रीम की तरह ही त्वचा के अनुसार सही एंटी एजिंग नाइट क्रीम का चुनाव करें।
- एंटी एजिंग नाइट क्रीम को लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से फेसवॉश करें।
- फिर नर्म तौलिये से हल्का-हल्का पोंछकर कुछ मिनट के लिए चेहरे की नमी को अपने-आप सूखने दें।
- अब उंगली पर मटर के दाने जितनी एंटी एजिंग नाइट क्रीम लें और गर्दन के साथ पूरे चेहरे पर बिंदु-बिंदु की तरह लगा लें।
- अब सर्कुलर मोशन में क्रीम को समान रूप से हर जगह लगा लें।
- कुछ देर हल्की-हल्की मालिश भी करें।
नोट : ऊपर बताए गई किसी भी क्रीम को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इसके लिए आप अपने हाथ पर कुछ देर के लिए क्रीम लगा सकते हैं। अगर किसी तरह की जलन महसूस हो, तो उस क्रीम का इस्तेमाल न करें।
ऊपर बताए गए एंटी एजिंग क्रीम के फायदे जानने के बाद आप इनको अपने स्किन रूटीन में शामिल करना चाह रहे होंगे। इनमें से जो भी एंटी एजिंग क्रीम आपकी त्वचा के लिए बेहतर है, आप उसका चुनाव करें। वहीं, प्रोडक्ट के नीचे दिए अमेजन लिंक पर क्लिक करके उसे अभी ऑर्डर करें। सिर्फ दिन के लिए ही नहीं, बल्कि रात को भी अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए एंटी एजिंग क्रीम को उपयोग में लाया जा सकता है। इन बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम के फायदे किसी को जल्दी, तो किसी को थोड़े वक्त के बाद दिख सकते हैं। इसलिए, भरोसा रखें और प्रभाव दिखने तक क्रीम को इस्तेमाल में लाएं। उम्मीद है, सबसे अच्छी एंटी एजिंग क्रीम चुनने में यह लेख काफी हद तक उपयोगी साबित होगा।
Sources
- Comparison of topical antiaging creams in the management of lateral canthal lines
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC7027448/
