कोल्ड वैक्सिंग क्या है और करने का तरीका – All About Cold Waxing In Hindi

Written by , MA (Mass Communication) Kavita Singh MA (Mass Communication)
 • 
 

शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए अधिकतर लड़कियां वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। यह न सिर्फ बालों को दूर करती है, बल्कि टैनिंग को हटाकर खूबसूरती को निखारने में मदद करती है। बाजार में कई तरह की वैक्सिंग मौजूद हैं। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम आपको वैक्सिंग के ही एक ऐसे प्रकार के बारे में बताने वाले हैं, जिसे अपनाना न केवल आसान है बल्कि यह बेहद किफायती भी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं कोल्ड वैक्सिंग की। हमारे इस लेख में जानें कोल्ड वैक्स करने का तरीका, फायदे और नुकसान।

पढ़ना शुरू करें

लेख की शुरुआत में समझते हैं, कोल्ड वैक्सिंग क्या है।

कोल्ड वैक्सिंग क्या है – What is Cold Waxing in Hindi

शरीर के अनचाहे बाल हटाने व खूबसूरती को निखारने के लिए वैक्सिंग का उपयोग किया जाता है। कोल्ड वैक्सिंग, वैक्सिंग का ही एक प्रकार है। इसे हॉट और रिका वैक्स की तरह गर्म करके पिघलाया नहीं जाता है। कोल्ड वैक्स कमरे के तापमान में अपने आप पिघल जाती है  (1)। इसका इस्तेमाल सीधेतौर पर त्वचा पर किया जाता है। जो महिलाएं घर पर वैक्सिंग करना पसंद करती हैं, उनके लिए यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है। लेख में आगे हमने कोल्ड वैक्स बनाने की विधि के बारे में विस्तार से बताया है।

स्क्रॉल करें

कोल्ड वैक्सिंग को समझने के बाद इसे करने का तरीका जान लीजिए।

कोल्ड वैक्सिंग करने का तरीका – How to do Cold Waxing in hindi

कोल्ड वैक्सिंग को करना जितना आसान है, उतना ही यह सुविधाजनक भी है। यहां हम कोल्ड वैक्स और स्ट्रिप वाली कोल्ड वैक्सिंग, दोनों के इस्तेमाल का तरीका बता रहे हैं, जो इस प्रकार है:

कोल्ड वैक्स इस्तेमाल करने का तरीका :

  • सबसे पहले जिस जगह वैक्सिंग करनी है, वहां की स्किन को पानी या बॉडी वॉश से साफ करें व कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल कर पूरी तरह सुखा लें। इससे वैक्सिंग करने में आसानी होती है।
  • फिर उस हिस्से पर हल्का सा पाउडर लगाएं, ताकि त्वचा की नमी को ये अच्छी तरह से सोख ले।
  • इसके बाद जिस दिशा में बाल उगते हैं, उसी दिशा में स्पेचुला की मदद से कोल्ड वैक्स की एक पतली सी परत लगाएं।
  • अब वैक्स वाली जगह पर एक वैक्सिंग स्ट्रिप थपथपाते या रब करते हुए दबाएं।
  • ध्यान रहे कि स्ट्रिप के खुरदरी तरफ वाला भाग ही वैक्स पर लगाएं, ताकि वह अच्छे से चिपक सके।
  • इसके बाद स्ट्रिप के एक कोने को पकड़ कर, जिस दिशा में बाल बढ़ते हैं उसके विपरित दिशा में खींचें।

स्ट्रिप्स वाले कोल्ड वैक्स के उपयोग का तरीका:

  • रेडीमेड स्ट्रिप वाले कोल्ड वैक्स का इस्तेमाल करने से पहले भी पानी या बॉडी वॉश से त्वचा को अच्छी तरह से साफ करें।
  • अब वैक्स वाली जगह पर हल्का पाउडर लगाएं, ताकि त्वचा पर नमी न रहे।
  • इसके बाद वैक्स स्ट्रिप को दोनों हाथों से रब करें, ताकि उसमें लगा वैक्स गर्माहट से पिघल जाए।
  • इसके बाद बालों की ग्रोथ वाली दिशा में कोल्ड वैक्सिंग की स्ट्रिप लगाएं।
  • फिर उसे दबाते हुए अच्छी तरह से चिपका लें।
  • इसके बाद विपरीत दिशा में तेजी से स्ट्रिप को खींचे।

आगे पढ़ें

कोल्ड वैक्स करने का तरीका जानने के बाद इसके फायदे भी जान लें।

कोल्ड वैक्सिंग करने के फायदे – Benefits of Cold Waxing In Hindi

कोल्ड वैक्स के फायदे कई सारे हैं। नीचे हम क्रमवार तरीके से उन्हीं फायदों का जिक्र कर रहे हैं:

  1. स्किन जलने का खतरा नहीं – कोल्ड वैक्सिंग को गर्म करने की जरूरत नहीं होती। इस वजह से इससे त्वचा के जलने का कोई खतरा नहीं होता या बहुत ही कम होता है (2)
  1. त्वचा की कोमलता को बनाए रखे – एक शोध में साफ तौर से इस बात का जिक्र मिलता है कि कोल्ड वैक्स त्वचा में सूदिंग व मॉइस्चराइजिंग प्रभाव दिखाता है, जो त्वचा को कोमल बनाए रखनें में मदद कर सकता है (2)। इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि त्वचा को कोमल बनाए रखने के लिए कोल्ड वैक्सिंग का उपयोग करना लाभकारी हो सकता है।
  1. त्वचा की रंगत में सुधार – कोल्ड वैक्स का इस्तेमाल त्वचा की रंग में सुधार के लिए भी किया जा सकता है। दरअसल, यह टैनिंग को दूर करने के साथ ही डेड स्किन को हटाने में सहायक हो सकती है।
  1. उपयोग करना आसान – हॉट वैक्सिंग की तुलना में कोल्ड वैक्स के इस्तेमाल करने का तरीका बेहद आसान है। जैसा कि हमने लेख की शुरुआत में ही बताया कि इसे गर्म करने का कोई झंझट नहीं होता (2)। इसे सीधे तौर पर स्किन पर लगाया जा सकता है।
  1. समय की बचत और कम पैसों में उपलब्ध – कई बार ऐसा होता है कि महिलाओं को वैक्सिंग के लिए घंटों ब्यूटी पार्लर में इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में कोल्ड वैक्सिंग को मिनटों में घर पर बिना किसी झंझट के आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए ब्यूटी पार्लर जाकर घंटों इंतजार करने की आवश्यकता।
  1. शरीर के किसी भी हिस्से के लिए उपयोगी – कोल्ड वैक्सिंग का यह भी फायदा है कि इसका इस्तेमाल शरीर के सॉफ्ट हिस्सों जैसे अपर लिप्स, अंडर आर्म्स के बाल, चेहरा आदि में किया जा सकता है।
  1. कई वैरायटी में उपलब्ध – कोल्ड वैक्सिंग कई प्रकार की वैरायटी जैसे – शिया बटर, एलोवेरा, शहद, बेरी आदि में उपलब्ध है। ऐसे में स्किन के हिसाब से कोल्ड वैक्स का चुनाव कर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

नीचे स्क्रॉल करें

अब जरा हॉट वैक्स और कोल्ड वैक्स में अंतर को समझ लीजिए।

हॉट वैक्स और कोल्ड वैक्स में अंतर – Difference between hot wax and cold wax in Hindi

हॉट वैक्स और कोल्ड वैक्स में क्या अंतर है, इसके बारे में नीचे तालिका के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं:

हॉट वैक्सकोल्ड वैक्स
हॉट वैक्स को बार-बार गर्म करना पड़ता है।कोल्ड वैक्स को गर्म करने का झंझट नहीं होता। यह कमरे के तापमान में ही पिघल जाती है।
वैक्स गर्म होने के कारण कई बार स्किन लाल पड़ जाती है व छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं। ऐसा सेंसिटिव स्किन वालों के साथ हो सकता है।इसमें एंटी-इरिटेंट, पेन रिलीफ एजेंट, स्किन सूदिंग एजेंट व स्किन कूलिंग एजेंट होते हैं, जो त्वचा को कोमल बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।
कई बार वैक्स ज्यागा गर्म हो जाती है, जिस वजह से इसमें त्वचा के जलने का खतरा होता है।इसमें स्किन जलने का जोखिम नहीं होता।
इसके उपयोग का तरीका जटिल है।इसके इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
इसका इस्तेमाल शरीर के मुलायम हिस्सों पर नहीं किया जा सकता है।इसका इस्तेमाल सॉफ्ट हिस्सों पर भी किया जा सकता है।
इस प्रक्रिया को एक बार ही करने की जरूरत होती है।इस प्रक्रिया को तीन से चार बार दोहराना पड़ सकता है।

अभी बाकी है जानकारी

लेख के इस हिस्से में जानें कोल्ड वैक्सिंग से जुड़ी सावधानियां।

कोल्ड वैक्स करने के लिए सावधानियां – Precautions For Cold Waxing in Hindi

कोल्ड वैक्सिंग के इस्तेमाल के समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना जरूरी है। यहां हम उन्हीं बिंदुओं का जिक्र कर रहे हैं:

  • कोल्ड वैक्सिंग स्ट्रिप का इस्तेमाल हमेशा सही दिशा में ही करें। जब भी स्ट्रिप स्किन पर लगाएं तो उसे बाल के बढ़ने वाली दिशा में ही लगाएं और उसके विपरीत दिशा में खीचें।
  • अगर त्वचा पहले से जली या छिली हुई है, तो उस जगह पर कोल्ड वैक्सिंग का प्रयोग करने से बचें।
  • एक स्थान पर अत्यधिक बार कोल्ड वैक्स का उपयोग न करें। इससे त्वचा लाल हो सकती है।
  • कोल्ड वैक्सिंग करने से पहले त्वचा को साफ करना न भूलें।
  • कोल्ड वैक्सिंग के बाद ढीले कपड़े पहनें।
  • पीरियड्स के दिनों में कोल्ड वैक्सिंग कराने से परहेज करें।
  • कोल्ड वैक्सिंग का इस्तेमाल करते समय रूम टेम्प्रेचर का खास ख्याल, जिससे आपको पसीना न आए। बता दें, त्वचा पर पसीना आने से वैक्स सही से नहीं हो पाती है।

आगे पढ़ें

लेख के आखिर में कोल्ड वैक्सिंग के दुष्प्रभाव जानें।

कोल्ड वैक्सिंग के नुकसान – Side Effects of Cold Waxing in Hindi

कोल्ड वैक्सिंग के लाभ के अलावा कुछ नुकसान भी है, जिसके बारे में जानकारी होना जरूरी है। नीचे पढ़ें कोल्ड वैक्सिंग के नुकसान :

  • कोल्ड वैक्सिंग से मोटे बाल आसानी से निकल सकते हैं, लेकिन छोटे बालों पर यह ठीक तरीके से काम नहीं करती है (3)
  • इसका उपयोग एक ही जगह पर बार-बार करना पड़ सकता है, जिस वजह से कई बार त्वचा लाल हो जाती है और जलन की शिकायत भी हो सकती है।
  • एक बार में शरीर के बड़े हिस्से को वैक्स नहीं कर सकते है। इसे थोड़े थोड़े भाग पर लगाकर किया जाता है। इससे वैक्स करने में काफी समय लग सकता है।
  • अगर स्ट्रिप अच्छे से नहीं चिपकी, तो वहां के बाल नहीं उखड़ेंगे और स्ट्रिप भी बर्बाद हो जाती है।

स्लीवलेस और शॉर्ट ड्रेस पहनने के लिए वैक्सिंग महिलाओं की जरूरत बन गई है। अगर कभी अचानक वैक्सिंग कराने की जरूरत होती है, तो ऐसे में कोल्ड वैक्सिंग का सहारा लिया जा सकता है, क्योंकि इसे आसानी से घर पर ही किया जा सकता है। इस लेख में हमने कोल्ड वैक्सिंग क्या है और इसे करने का तरीका बताया है। इसके अलावा, यहां हमने कुछ सावधानियों का भी जिक्र किया है, जिसका वैक्स करते समय खास ख्याल रखें। स्किन केयर से जुड़ी ऐसी ही जानकारी पाने के लिए पढ़ते रहें स्टाइलक्रेज।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या कोल्ड वैक्स बालों की ग्रोथ को रोकती है?

नहीं, कोल्ड वैक्स बालों की ग्रोथ को नहीं रोकती है बल्कि यह शरीर के अनचाहे बालों को हटाने में मदद कर सकती है।

कोल्ड वैक्स कितने समय तक रहती है?

कोल्ड वैक्स लगभग 4 से 5 सप्ताह तक रह सकती है।

क्या कोल्ड वैक्स टैन को दूर करती है?

हां, कोल्ड वैक्स टैन को दूर कर सकती है।

क्या कोल्ड वैक्स डेड स्किन को हटाती है?

हां, कोल्ड वैक्स डेड स्किन को हटाने में भी मदद कर सकती है।

References

Articles on StyleCraze are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.

  1. Removing Hair Safely
    https://www.fda.gov/consumers/consumer-updates/removing-hair-safely
  2. Cold wax hair removal (depilatory) compositions
    https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/patent/US-2004175340-A1
  3. Therapy of hypertrichosis
    https://onlinelibrary.wiley.com/doi/abs/10.1111/j.1610-0387.2007.06098.x
Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख