75+ बेवफाई शायरी – Cheating Quotes in Hindi | Dhoka Shayari | Cheat Shayari

Written by , MA (Mass Communication) Aviriti Gautam MA (Mass Communication)
 • 
 

दोस्तों, जितना सुखद प्यार का एहसास होता है, उससे कहीं ज्यादा दुख बेवफाई में झेलना पड़ता है। प्यार में धोखा क्या होता है, यह कोई प्यार में चोट खाए किसी आशिक से पूछे। कई बार इंसान प्यार में धोखा खाकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर लेता है, तो कई ऐसे भी हैं, जो प्यार के दर्द से उबर जाते हैं। वहीं, हमारा मानना है कि प्यार या दोस्ती के दर्द से उबरने के लिए अपने दर्द को बाहर निकालना जरूरी है और इसके लिए दर्द को शब्दों का रूप देना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर दर्द को अंदर ही रखा जाए, तो यह ज्यादा तकलीफ देगा। आइये, स्टाइलक्रेज के इस लेख में पढ़ते हैं प्यार में धोखा शायरी। यहां 75 से भी ज्यादा आपको बेवफाई शायरी मिलेंगी। इन धोखा शायरी की मदद से आप अपने दर्द को बयां कर हल्का महसूस कर सकते हैं।

विस्तार से पढ़ें

लेख में आगे पढ़िए बेवफाई शायरी।

75+ Betrayal Quotes In Hindi : धोखा शायरी | Bewfai Ki Shayari | प्यार में धोखा शायरी

प्यार में मिला धोखा इंसान को तोड़ देता है। वहीं, धोखा हो या कोई भी दर्द, उसे भुलाना पड़ता है। ऐसे में अगर आपको अपना गम शेयर करने के लिए चंद लाइन्स मिल जाएं, तो आप हल्का महसूस कर सकते हैं।
नीचे हमने कई भागो में प्यार में धोखा शायरी व कोट्स को बांटा है। इन धोका शायरी व बेवफाई शायरी को पढ़ें और जो भी अच्छी लगे, उसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं या किसी को भेज सकते हैं। तो आइये, सबसे पहले पढ़ते हैं रिलेशनशिप में धोखे पर कोट्स।

जारी रखें पढ़ना

लेख की शुरुआत हम प्यार में धोखा कोट्स से करते हैं।

रिलेशनशिप में धोखे पर कोट्स – Relationship Cheating Quotes In Hindi

Relationship Cheating Quotes In Hindi
Image: Shutterstock

अगर आप प्यार में धोखे पर कोट्स की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं बेवफाई कोट्स। नीचे क्रमवार पढ़ें रिलेशनशिप में धोखे पर कोट्स।

  1. धोखा देना वाला कभी दुख नहीं झेलता, वो बस दुख देना जानता है।
  1. आपने भरोसा किया, किसी ने तोड़ दिया। यह आपकी नहीं उसकी कमी है।
  1. धोखा खाए बैठे हो, उदास न हो, तुम सच्चे हो इस बात पर सब्र करो।
  1. धोखा मिला है, तो क्या हुआ, तजुर्बा हुआ है सोच कर भूल जाओ।
  1. भूल जाना धोखा तारीख समझ कर, फिर उस तारीख पर बुराई से मिली आजादी मना लेना।
  1. जिन्हें धोखा नहीं मिलता, वो खुशनसीब हैं, लेकिन जिन्हें मिला वो असली महबूब हैं।
  1. धोखे से हो जाते हैं रिश्ते बर्बाद और लोग कहते हैं जमाना खराब है।
  1. धोखा देना है न्यू फैशन, जो पुराने हैं उन्हें निभाना आता है।
  1. प्यार में चीटिंग और धोखा अब आम बात है, लोग अब प्यार नहीं करते।
  1. धोखा देने वाला, धोखा खाता भी है।
  1. धोखा देकर कौन खुश रहा है, जो कहता है वो झूठा भी है
  1. धोखा मिला, तो उदास न हो, तू सच्चा था, देने वाला नहीं।
  1. धोखा खाया और क्या खाते, मोहब्बत उसकी कागजी थी
  1. धोखा देने वाला कायर होता है।
  1. प्यार में धोखा देना लोगों की आदत है, उसे भूल जाना ही बेहतर है।
  1. प्यार का दर्द क्या होता है, यह कोई प्यार में धोखा खाने वाला ही बता सकता है।
  1. टाइमपास करना था, इसलिए धोखा दे दिया।
  1. प्यार को ठोकर मारने वाला सबसे बड़ा धोखेबाज होता है।
  1. प्यार में धोखा देकर जो घर बसा लेते हैं, वो नर्क में जीते हैं
  1. धोखा देकर किसी को स्वर्ग नहीं मिलता, सब यहीं बदला चुकाते हैं।

स्क्रॉल करें

आगे पढ़ें दोस्ती में धोखे पर शायरियां।

दोस्ती में धोखा शायरी – Dosti Me Dhoka Shayari

Dosti Me Dhoka Shayari
Image: Shutterstock

दोस्ती हो या मोहब्बत, धोखा मिलने पर बहुत तकलीफ होती है। अगर आपको भी दोस्ती में धोखा मिला है और आप अपनी भावनाएं शब्दों के जरिए जाहिर करना चाहते हैं, तो लेख के इस भाग में हम कुछ धोका शायरी आपके लिए लाए हैं। पढ़े नीचे :

  1. दिल तोड़ कर उस धोखेबाज ने,
    मेरे दिल को तमाशबीन बना दिया,
    हमने जिसे दोस्ती के काबिल बनाया,
    उसने उसे नश्तर बना दिया।
  1. दोस्ती करके उसने,
    दिल खुश कर दिया था,
    आज धोखा दिया और,
    सीने से दिल ही निकाल लिया
  1. धोखा देकर उसने,
    खुद को साबित कर दिया,
    वो काहिल था यकीन था मुझे,
    बस दोस्ती में भूल गया था।
  1. हमने खाया उजालों से इस कद्र धोखा,
    इंतजार में जल रहा हूं कब से,
    मगर रोशनी नहीं होती।
  1. हमने जिसे प्यार दिया,
    दोस्त समझकर,
    वो हमें दे गया धोखा,
    दुश्मन समझकर।
  1. चालबाज हो गए वो,
    ड्रामेबाज हो गए वो,
    हमने दो दिन की दोस्ती से,
    छुट्टी क्या मांग ली,
    धोखेबाज हो गए वो।
  1. धोखा देकर कहते हैं,
    जिंदगी में जहर घोलने वाले,
    जिंदगी रही, तो फिर मिलेंगे।
  1. धोखा देने वाले,
    दोस्त से अच्छे तो दुश्मन हैं,
    जो नफरत से ही सही,
    लेकिन, दिन में एक बार नाम तो लेते हैं।
  1. गैर होता तो,
    दिल से निकाल देता, भूल जाता,
    उसने दिल में रहकर दगा दी,
    और मैं उफ भी न कर सका, हाय तेरी दोस्ती।
  1. खुदा तेरी गजब है खुदाई,
    जिसे भी चाहा वो धोखा दे गया,
    हिस्से में रह गई बस जुदाई
  1. प्यार को बाजार बना दिया,
    वाह मेरे दोस्त तूने मुझे,
    वफा के बदले धोखा दे दिया।
  1. उसने दोस्ती के नाम पर,
    इस्तेमाल किया और,
    हम खुशी से धोखा खा खाए।
  1. इतने हादसे देखे हैं ऐ दोस्त,
    तेरा धोखा भी देख लिया,
    तो क्या हुआ।
  1. वो लोग धोखा देते हैं,
    जिनके चेहरे मासूम होते हैं,
    हर कांच का टुकड़ा,
    कोहिनूर नहीं होता।
  1. हम चले जाएंगे,
    तुझे तेरे हाल पर छोड़ कर,
    धोखा देने वाले,
    जा तुझे कभी वफा न मिले।
  1. धोखा था जब तुम्हारे प्यार में,
    तो झूठ ही कह देते,
    जब मैं अकेला खुश था,
    तो मुझे अपने बिना ही रहने देते।
  1. था दोस्त तेरा, अब यह जान ले,
    किया तूने धोखा, अब इसे मान ले।
  1. दुख है तुझे प्यार किया,
    तेरे मासूम चेहरे पर दिल हार दिया,
    किस्मत मेरी खराब है,
    तेरे हर वादे पर दोस्त, हमने एतबार किया।
  1. हमारी दोस्ती की तासीर तो देखिए,
    धोखा देने के बाद भी उनका ख्याल रखते हैं,
    वो तकलीफ में न हों, ये देखने के लिए,
    रोज घर से यूंही पैदल निकलते हैं।
  1. धोखा देकर दिल तोड़ने वाले,
    तेरे सीने में भी एक दिन तूफान आएगा,
    तेरे होठों पर एक दिन मेरा नाम आएगा,
    तू भी मांगेगा माफी,
    जब तेरे हिस्से में भी धोखा आएगा

स्क्रॉल करें

अब कुछ पढ़ें धोखा शायरी।

धोखे पर दो लाइन की शायरी – 2 Lines Dhoka Shayari

2 Lines Dhoka Shayari
Image: Shutterstock

धोखे का दर्द इतना गहरा होता है कि उसे बयां करने में और भूलने में लंबा वक्त लग सकता है। वहीं, तकलीफ जब ज्यादा होने लगे, तब उसे साझा कर लेना अच्छा होता है। आप भी अपने गम को कुछ यूं इन दो लाइन्स की धोका शायरी के जरिए अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।

  1. मौका दिया था, धोखा मिला,
    दोस्त तुझसे ऐसी भी उम्मीद न थी।
  1. अनोखी है दोस्त तेरी यह अदा,
    धोखा देकर, खुश रहने को कहता है।
  1. धोखा देने वाले दोस्ती क्या जाने,
    उन्हें तो बस इस्तेमाल करना आता है।
  1. तुम बदल गए, कह कर लड़ने वाले,
    तेरे धोखे ने बदल कर रख दिया।
  1. जब भी दोस्ती और प्यार का जिक्र होगा,
    मेरे दोस्त तुझे शर्म बहुत आएगी।
  1. धोखा देना तेरी फितरत थी,
    हमने धोखा पाया, यह हमारा नसीब था।
  1. मुफ्त में मिल गई थी तुझे दोस्ती हमारी,
    इसलिए तुझे इसकी कीमत समझ न आई।
  1. आंसू देने वाले कभी मिल तो सही,
    हम तुझे तेरे धोखे की हंसी दिखायेगे
  1. धोखा खाकर हम जिंदा हैं,
    तुझ पर नहीं, अपनी किस्मत पर शर्मिंदा हैं।
  1. तेरे धोखे का गम नहीं,
    मुझे मेरी किस्मत से शिकायत है।
  1. मुझे इग्नोर करने वाले,
    याद रखना, एक दिन मेरा भी आएगा।
  1. किस किस की दोस्ती आजमाएं हम,
    आखिर प्यार के नाम पर कब तक धोखे खाएं हम।
  1. उसने दोस्त कहा और खरीद लिया,
    हम धोखा मिलने पर भी लुटे बैठे हैं।
  1. समंदर देखने की ख्वाहिश रखने वाले,
    तेरे धोखे के बाद मेरी आंखों से रोज समंदर बहा करता है।
  1. बहुत हादसे, कई मंजर देखे हैं,
    हमने अक्सर दुश्मनों को दोस्तों में रहते देखा है।
  1. वो जो धड़कनें सुन लिया करते थे,
    अब नहीं सुनते सिसकियां मेरी।
  1. तेरे धोखे के बाद,
    अब किसी की आदत नहीं होती मुझे।
  1. तन्हा करके छोड़ गया,
    वो मतलबी निकला, बेमतलब करके छोड़ गया
  1. तेरे वादे के भरोसे थे हम,
    और तूने भरोसे का वादा तोड़ दिया।
  1. हर तरफ अजीब माहौल-सा है,
    लोग प्यार के नाम पर दिल तोड़ रहे हैं

स्क्रॉल करें

नीचे और भी पढ़ें प्यार में धोखे पर कोट्स।

प्यार में धोखे पर कोट्स – Cheating In Love Quotes in Hindi

Cheating In Love Quotes in Hindi
Image: Shutterstock

प्यार में मिले धोखे से न सिर्फ दिल, बल्कि मन के भी टुकड़े-टुकड़े हो जाते हैं। इन हालातों में खुद को संभालने के लिए अपने गम को शब्दों में कहने की कोशिश करना मरहम का काम कर सकता है। नीचे पढ़ें कुछ प्यार में धोखे पर कोट्स।

  1. मेरी सुनहरी होकर गुजरने वाली जिंदगी बर्बाद कर दी तेरे जरूरत के इश्क ने।
  1. जिंदगी का सबक जब धोखे के रूप में मिलता है, तो जन्मों तक याद रहता है
  1. मोहब्बत में खुद को खुदा समझने वाले जल्द धोखा खाते हैं।
  1. फरिश्ता बनकर जो आसानी से दिल लुभाते हैं, वही जल्द धोखा दे जाते हैं।
  1. वो लोग खुशनसीब होते हैं जिन्हें प्यार में धोखा नहीं मिलता।
  1. धोखा देने वाला खुद को होशियार समझता है, लेकिन वो यह नहीं जानता कि उसके कर्मों की सजा उसे यहीं मिलेगी।
  1. धोखा देने की कला भी हर किसी के पास नहीं होती।
  1. धोखा खाने वाला कभी किसी पर विश्वास नहीं कर पाता
  1. लोग बुरे लोगों से धोखा खाते हैं और अच्छों से बदला निकालते हैं।
  1. धोखा देने वाले को दूसरा मौका नहीं देना चाहिए।
  1. गैरों का धोखा सबक और अपनों का धोखा तोड़ देता है।
  1. धोखा खाकर मिला सबक जीवन का सर्वश्रेष्ठ सबक होता है।
  1. जो झूठा प्यार जताते हैं वो जल्द धोखा देते हैं।
  1. अक्सर धोखा देने वाला व्यक्ति एक के बाद एक कई धोखे देता है, इसलिए उसे मौका नहीं देना चाहिए।
  1. जब दोस्त धोखा देने लगें, तब दुश्मन बना लो, दिल सेफ रहेगा।
  1. धोखा जीवन की सबसे बड़ी ठोकर और न भुलाया जाने वाला सबक होता है।
  1. धोखा जल्द मिल जाए, तो बेहतर, देर से मिले धोखे के नुकसान बहुत होते हैं
  1. आंख बंद करके करोगे विश्वास, तो धोखा मिलना तय है।
  1. गलतियों से सीखने वाला होशियार और फिर धोखा खाने वाला मूर्ख होता है।
  1. गलती करे कोई, तो माफ कर देना, धोखा देने वाले को सिर्फ सजा मिलती है।

दोस्तों, प्यार में मिला धोखा इंसान को सदियों तक याद रहता है, लेकिन किसी के गम में जिंदगी को बर्बाद नहीं किया जा सकता है। इस लेख में हमने धोखे के दर्द को कई शायरियों और कोट्स के जरिए बयां करने की कोशिश की है। इनमें से आप अपनी पसंद अनुसार कोट्स व शायरी का चयन कर दूसरों को भेज सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि शायरियों के जरिए दिल का दर्द बयां करने का हमारा यह प्रयास आपको अच्छा लगा होगा। इसी तरह कोट्स व शायरी पाने के लिए जुड़े रहें स्टाइलक्रेज के साथ।

The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख