65+ शक शायरी – Doubt Quotes in Hindi | shak shayari | शक करने वाली शायरी

Written by , लाइफस्टाइल राइटर Aviriti Gautam लाइफस्टाइल राइटर
 • 
 

कुछ रिश्तों में कई बार ऐसा मोड़ आता है, जिसमें वो न चाहते हुए भी अपने पार्टनर पर शक करने लगते हैं। इस शक के चलते न ही उनके बीच ठीक से बात होती है और न वो साथ में अच्छा समय बीता पाते हैं। ऐसे शक को शब्दों में पिरोने और बातों का जवाब पाने के लिए ये शक करने वाली शायरी मदद कर सकती हैं। बस तो किसी पर शक हो, तो उसतक अपनी बात इन शक दूर करने वाली शायरी के माध्यम से पहुंचा सकते हैं।

आगे पढ़ें शक कोट्स

चलिए, शुरू करते हैं कुछ बेहतरीन शक शायरी, स्टेटस व कोट्स का सिलसिला।

शक कोट्स | Doubt Shayari in Hindi | shak Quotes

रिश्तों में शक को दूर करना जरूरी है। ऐसा न करने पर रिश्ते टूट सकते हैं, इसलिए हम शक करने वाली शायरी व इसे दूर करने वाली शायरी लेकर आए हैं। कुछ इस तरह हैं शक शायरी स्टेटस कोट्स।

  1. दिल में शक हो तो एतबार न करना,
    परखकर देख लो मुझे,
    अगर मेरे बारे में कुछ बुरा सुनो,
    तो मुझसे प्यार न करना
  1. शक न करना इश्क पर,
    तुम्हारा नुकसान हो सकता है,
    जिसे तुम बुरा समझ रही हो,
    वो अच्छा इंसान हो सकता है।
  1. यार परखने से कुछ नहीं होगा,
    प्यार को परखने से कुछ नहीं होगा,
    जब सच्चे दिल से मोहब्बत होगी,
    तब अपने यार पर शक नहीं होगा।
  1. रिश्ते को तुम्हारी खामोशी खत्म कर गई,
    जो बात करनी थी वो अधूरी रह गई,
    कभी पूरे दिन बात किया करते थे,
    अब एक शक की वजह से बातें खत्म हो गई।
  1. खामोशी रिश्ते में दरार लाती है,
    शक आपस में दूरी बढ़ाता है,
    प्यार करो तो इनसे दूर ही रहना,
    वरना प्यार की कहानी अधूरी रह जाती है।
  1. प्यार में शक की गुंजाइश न रखना,
    प्रेमिका से किसी चीज की ख्वाहिश न रखना,
    बस हाथों में हाथ डाले रखना,
    अपने दिल को उसके दिल से जोड़े रखना।
  1. मुझे हमारे प्यार पर शक नहीं है,
    तुझपर सिर्फ मेरा ही मेरा हक है।
  1. वो मुझपर शक करती है,
    जिसे लेकर मैं शर्मिंदा हूं,
    वो मुझे मर जाने को कहती है,
    फिर भी मैं जिंदा हूं।
  1. दिमाग में उसके लिए शक रहता है,
    दिल मुझे उस पर भरोसा कर कहता है।
share button
Image: Shutterstock
  1. जमाना एतबार करने के काबिल नहीं है,
    लोग प्यार करने के काबिल नहीं है,
    हर किसी के दिमाग में शक रहता है,
    किसी को एक दूसरे पर भरोसा नहीं होता है।

आगे पढ़ें प्यार में शक करने वाली शायरी

  1. जब प्यार में धोखा मिलता है,
    तो शक सब पर होने लगता है,
    फिर क्या अपना और क्या पराया,
    शक में पूरा जहां बेगाना लगता है।
  1. तेरी आंखों में यूं ही डूब जाने का मन करता है,
    पर तेरी शक की निगाहें देखकर मन डरता है।
  1. उसकी परवाह करता हूं मैं,
    बेपनाह उस पर मरता हूं मैं,
    फिर भी वो मुझपर शक करती है,
    इसी बात से डरता हूं मैं।
  1. प्यार, रिश्ता, लगाव, ख्याल और माफी,
    एक शक ही है इनके कत्ल के लिए काफी।
  1. बहुत शक करती है मेरे प्यार पर,
    भरोसे नहीं है उसे अपने यार पर।
  1. उसके गम ने मुझे मारा है,
    अब शक करने का हक हमारा है।
  1. उनसे अकेले में कुछ बात हो गई,
    लोगों के बीच में शक की शुरुआत हो गई,
    हर गली-मोहल्ले में साथ होने की खबर पहुंच गई।
  1. कई बार मोहब्बत में शक होने लगता है,
    ऐसा करना प्यार की तौहीन होता है,
    पर शक करने वालों को,
    इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है।
  1. शक दिमाग में न पालो, रिश्तों को बिगाड़ देता है,
    जो भी शक करता है, वो अपनों को दूर कर देता है।
  1. शक भरी निगाहों से देखने लगी हो,
    आजकल हर बातों से चिढ़ती हो,
    कह दो कि मुझसे दूर जाना है,
    इसलिए बातों को आजकल घुमाने लगी हो।
  1. एक जमाना था जब जादू पर यकीन करते थे,
    अब ऐसा जमाना आ गया है,
    कि हकीकत पर भी शक करते हैं।
  1. मेरे दिल में उसके लिए प्यार है,
    पर उसके दिल में मेरे शक है,
    उस शक की वजह से,
    मेरा गम में रहना जायज है।

पढ़ते रहें दोस्ती पर शक शायरी

  1. दोस्ती में शक नहीं किया जाता है,
    दोस्तों पर भरोसा रखा जाता है,
    जो भी हो दोस्तों के लिए दिल में,
    उन्हें खुलकर बता दिया जाता है।
  1. शक न करना हमारे इश्क पर,
    तेरे बिना हम तेरे ही रहते हैं,
    जब भी हमें कोई पूछता है सिंगल हो क्या,
    तब हम खुद को शादीशुदा कहते हैं।
  1. शक की बीमारी का कोई इलाज नहीं,
    इससे जो जूझते हैं उनके कोई खास नहीं।
  1. शक होता कि हम जी रहे हैं,
    उसके दिए गम को पी रहे हैं,
    वो तो खुश है किसी और के साथ
    उसके यादों में तनहा जी रहे हैं।
  1. वजूद मेरा मिट गया उस दिन,
    शक भरी निगाहों से देखा उसने जिस दिन,
    मैं तो हर दिन उसके बारे में सोचता रहा,
    पर वो मुझे छोड़कर चली गई एक दिन।
  1. ए-दोस्त उसे मेरे जनाजे पर रोने न देना,
    मेरे जाने के बाद उसे दुखी होने न देना,
    उसे शक था कि मुझे उससे मोहब्बत नहीं है,
    अब उसे मेरी मोहब्बत पर यकीन होने न देना।
share button
Image: Shutterstock
  1. उस शख्स पर शक न करना,
    जो तुमसे प्यार करता है,
    उस शख्स पर शक न करना,
    जो तुम्हारे लिए लड़ता है।
  1. तुम दिल क्या जान भी मांग लो,
    पर शक के निगाहों से न देखो,
    तुमसे ही तो मेरी सांस चल रही है,
    तुम मेरे प्यार को न परखो।
  1. अगर तुम रूठ जाओगी, तो धड़क्कन रुक जाएगी
    शक की निगाहों से देखोगी, तो जान चली जाएगी।
  1. तू मेरा गुरुर थी,
    तुझमें ही मेरी रूह थी,
    तेरे शक ने सब बदल दिया,
    मुझे तुमसे दूर कर दिया।
  1. रूठे को मना सकते हैं,
    टूटे को जोड़ सकते हैं,
    पर शक करने वालों का,
    कुछ नहीं कर सकते हैं।
  1. शक करने से जीवन बर्बाद हो जाता है,
    शक करने वाला खुद को अकेला कर देता है,
    वैसे तो वो सबके साथ ही रहता है,
    पर वो कभी किसी पर भरोसा नहीं करता है।
  1. यकीन करो अपनों पर,
    यकीन करो अपने सपनों पर,
    सब सही हो जाएगा जीवन में,
    काबू पाओ अपने शक पर।

शक पर शायरी का सिलसिला जारी है

  1. लोगों पर भरोसा करना मुश्किल होता है,
    लेकिन शक करना बहुत ही आसान होता है,
    जो भी ऐसा करता है अपनों के साथ,
    वो हमेशा खुद को अकेले पाकर रोता है।
  1. शक में रहने वाला हमेशा अकेला रहता है,
    उसके पास गिनने के लिए कोई नहीं होता है,
    सबको वो शक की नजर से देखता है,
    इसलिए, किसी से दिल की बात नहीं कर पाता है।
  1. जब दिल टूटता है, तो सब पर शक होने लगता है,
    बेवफा एक होती है और पूरा जमाना बेवफा लगने लगता है।
  1. जब इंसान बेवफा होता है,
    सबको शक के निगाहों से देखता है
    अपनी करनी को दूसरों की करनी समझता है।
  1. इंसान जब बेवफा हो जाता है,
    अपने ही दुनिया में खो जाता है,
    तब उसे खुद के अलावा,
    सब पर शक हो जाता है।
  1. मैं तो गैरों पर भी भरोसा करता हूं,
    वो अपनों पर भी शक करता है,
    मैं सबको अपना समझता हूं,
    वो अपनों को भी पराया समझता है।
  1. वफा मेरी फितरत है,
    दगा उसकी फितरत है,
    शक वो करती है,
    हक मैं जताता हूं।
share button
Image: Shutterstock
  1. बेवजह मैं बदनाम हूं,
    अपने ही कामों से अनजान हूं,
    वो मुझपर हमेशा शक करती है,
    इस वजह से मैं परेशान हूं।
  1. मेरे प्यार पर शक न कर,
    मुझपर अपना हक रख,
    जहां कहेगी वहां ले जाऊंगा,
    मुझे इस तरह पराया न कर।
  1. लोगों पर भरोसा रखना सीख,
    अपनी खुशियां खुद से लिख,
    शक करने पर गम ही मिलेगा
    लोगों से प्यार करना सीख।
  1. जब प्यार होता है, तो सब पर भरोसा होता है,
    जब भरोसा टूटता है, तो सब पर शक होता है।
  1. रिश्ते को मजबूत रखना है,
    तो शक को दूर रखना होगा,
    शक करने पर किसी से भी,
    कभी रिश्ता मजबूत नहीं होगा।
  1. खो जाएगा जो विश्वास है तुम पर,
    अगर उन्हें पता चल चलेगा,
    कि तुम्हें शक है उन पर।
  1. शक में दिल तोड़ दिया अपने यार का
    खुद से ही गला घोट दिया अपने प्यार का।
  1. विश्वास पर सारा रिश्ता कायम होता है,
    शक से रिश्ता खत्म हो जाता है,
    रिश्तों को ठोकर मारने वाला,
    कभी खुश नहीं रह पाता है।

आगे पढ़ें शक करना शायरी

  1. तुमपर हम खुद से ज्यादा भरोसा करते हैं,
    तुमपर हम हद से ज्यादा मरते हैं,
    लेकिन, तुमने कभी प्यार नहीं जताया,
    तुम्हारी शक भरी निगाहों से हम डरते हैं।
  1. तुम्हें देखने का मुझे पूरा हक है,
    पर तुम्हें मेरे प्यार पर अब भी शक है।
  1. तुम्हें देखने की बड़ी ख्वाहिश है,
    तुम्हें शक अब की गुंजाइश है,
    कैसे यकीन दिलाऊं की मेरा प्यार सच है,
    तुम्हारे लिए तो सब आजमाइश है।
  1. नाराज हो क्या मुझसे इतना तो बता दो,
    बिना मेरी गलती की मुझे न सजा दो,
    इतना क्यों शक करती हो मुझपर,
    मेरा चक्कर किसके साथ है ये तो बता दो।
  1. फिक्र करता हूं हर समय तेरी,
    तुझसे ही तो होता है मेरा सवेरा,
    तुझे छोड़कर कहां जाऊंगा मैं,
    तू ही तो है मेरा डेरा।
  1. तुम्हें देखने का बहुत मन होता है,
    तुम्हारे लिए दिल तनहा रोता है,
    नहीं करना था मुझे शक तुमपर,
    तुम्हारे जाने के बाद ये एहसास होता है।
  1. तुम मेरे लिए बहुत खास हो,
    तुम हर लम्हा मेरे पास रहो,
    ऐसा बिल्कुल मत सोचो कि,
    मैं ये सब शक की वजह से कह रहा हूं.
    तुमसे प्यार है इसलिए तुम्हारे बिन नहीं रह रहा।
  1. मेरी मोहब्बत को तुमने शक का नाम दे दिया,
    हम तो कभी पीते भी नहीं थे तुमने हाथों में जाम दे दिया,
    अब तो तनहा रहना ही अच्छा लगता है,
    शरीफ थे हम बहुत, तुमने हमें बदनाम कर दिया।
  1. मैं तुम्हें देखे बिना नहीं रह पाता हूं,
    तेरी ही ओर खींचा चला जाता हूं,
    तू शक भरी निगाह से देखती है,
    तो मैं बहुत डर जाता हूं।
  1. तू मुझसे हर बात छुपाती है,
    तू मुझे बहुत सताती है,
    ऐसे में शक क्यों नहीं होगा
    तू मुझे बिना बताया दूर चली जाती है।
  1. दिल में बसाकर रखूंगा तुम्हें,
    अपना बनाकर रखूंगा तुम्हें,
    कभी तुमपर शक नहीं करूंगा,
    यकीन है खुदपर मुझे।
  1. मोहब्बत उनसे मुझे बेपनाह है,
    शक उनको मुझपर चार गुनाह है।
  1. रूठ न जाना दिल को तकलीफ होती है,
    शक से न देखना मेरी रूह रोती है।
  1. मेरी वफा पर उंगली न उठा,
    मैंने इश्क भी उनसे पूछकर किया है,
    उन्होंने तो मुझसे दिल मांगा था,
    मैंने अपनी जान भी उनके नाम लिख दिया है।
  1. कितना खुशहाल था रिश्ता मेरा,
    एक शक ने उसे उजाड़ डाला,
    बेपनाह थी मोहब्बत उससे,
    जिसे शक ने मार डाला।
  1. जीवन भर रिश्ता बनाया,
    एक शक ने उसे उजाड़ दिया,
    तिनका तिनका करके समेटा था रिश्ता,
    पल भर में ताश की तरह बिखेर दिया।
  1. वो बात-बात पर शक करती है,
    छोटी-छोटी चीजों के लिए लड़ती है,
    पर मुझे पता है वो मुझे बहुत प्यार करती है,
    मैं छोड़कर न चला जाऊं इसलिए डरती है।

किसी भी रिश्ते पर शक करना सबसे बड़ी गलती होती है। उसके बाद जिस बात पर शक हो, उसे मन में रखना और भी गलत है। इसी वजह से तो शक दीमक की तरह रिश्ते को अंदर-ही-अंदर खोखला कर देता है। अगर किसी को किसी पर शक हो गया है, तो उसे शब्दों के माध्यम से बताएं और रिश्ते को सुधार लें। इसी उद्देश्य के साथ हमने इस लेख में शक शायरी और शक दूर करने वाली शायरियां लिखी हैं।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख