
Image: StyleCraze
त्वचा की देखभाल और इसे रोजाना साफ करना बहुत जरूरी है। इस काम में मदद करता है एक अच्छा फेस क्लींजर। अगर एक ऐसा फेस क्लींजर मिल जाए, जो त्वचा को साफ करने के साथ ही नमी को भी बरकरार रखे, तो इससे बेहतर क्या होगा। इसी वजह से इस लेख में हम ड्राई स्किन के लिए क्लींजर की जानकारी दे रहे हैं। यहां मार्केट में मौजूद ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्लींजर के साथ ही प्रोडक्ट को खरीदने के लिए अमेजन लिंक भी दिए गए हैं। इनमें से जो भी आपको ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छा क्लींजर लगे, उसे आप दिए गए अमेजन लिंक की मदद से खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं सबसे अच्छे क्लींजर के ब्रांड्स के बारे में।
विस्तार से पढ़ें
ड्राई स्किन के लिए क्लीन्जर का चुनाव करने के लिए लेख के इस भाग को जरूर पढ़ें।
विषय सूची
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्लींजर के नाम
यहां हम मार्केट में मौजूद रूखी त्वचा के लिए बेस्ट क्लीन्जर की जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही प्रोडक्ट को लेकर कंपनी के दावों और ग्राहकों के अनुभव के आधार पर क्लीन्जर की खूबियों और खामियों का भी जिक्र करेंगे। तो आइए जानते हैं –
1. हिमालया हर्बल्स रिफ्रेशिंग क्लींजिंग मिल्क
ड्राई स्किन के लिए क्लीन्जर की सूची में हम सबसे पहले भारत में प्रसिद्ध हिमालया के रिफ्रेशिंग क्लीन्जर के बारे बताएंगे। यह किफायती है और इसमें कई प्राकृतिक तत्वों का इस्तेमाल किया गया है। क्लींजर को लेकर कंपनी का कहना है कि इसमें मौजूद जड़ी-बूटियां त्वचा की गंदगी को साफ करने के साथ ही स्किन की कोमलता का ख्याल रख सकती हैं।
गुण:
- अशुद्धियों को साफ करने में सहायक हो सकता है।
- मेकअप को साफ कर सकता है।
- प्राकृतिक तत्व जैसे नींबू, ग्रेप सीड और मिंट से युक्त है।
- स्किन के मॉइस्चर को संतुलित कर सकता है।
- त्वचा को रेडिएंट और हेल्थी बनाने में सहायक हो सकता है।
- इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व त्वचा को पोषण देने का काम कर सकते हैं।
- त्वचा संबंधी संक्रमण व खुजली को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है।
अवगुण:
- ऑयली स्किन वालों को चिपचिपा लग सकता है।
2. वादी हर्बल्स एलोवेरा डीप पोर क्लींजिंग मिल्क
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह प्रोडक्ट रोम छिद्रों की गहराई से सफाई कर सकता है। साथ ही त्वचा को ताजगी का एहसास दे सकता है। कंपनी का दावा है कि इसे बनाते समय प्राकृतिक समाग्रियों का इस्तेमाल किया गया है, जैसे नींबू और एलोवेरा। दोनों मिलकर त्वचा की गंदगी को निकालने और मॉइस्चराइज करने का काम कर सकते हैं। इसी वजह से इसे ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्लीन्जर माना जा सकता है।
गुण:
- त्वचा को मुलायम बना सकता है।
- स्किन की नमी को बरकरार रख सकता है।
- हल्के मेकअप को हटाने में सहायक हो सकता है।
- पंप डिस्पेंसर है, जो इसके उपयोग को आसान बनाता है।
अवगुण:
- संवेदनशील त्वचा वाले लोग इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
3. लैक्मे जेंटल एंड सॉफ्ट डीप पोर क्लींजर
ड्राई स्किन के लिए क्लीन्जर के रूप में लैक्मे के इस प्रोडक्ट का चयन भी कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह विटामिन-ई से समृद्ध है, जो अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है। विटामिन-ई त्वचा को मॉइस्चराइज करने का काम कर सकता है। साथ ही त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद कर सकता है।
गुण:
- स्किन पोर्स को गहराई से साफ कर सकता है।
- त्वचा को पोषण दे सकता है।
- गंदगी और अशुद्धियों को निकाल सकता है।
- त्वचा के अतिरिक्त तेल और मेकअप को साफ कर सकता है।
- चेहरा साफ करने के बाद स्किन को कोमल व मुलायम बनाए रख सकता है।
- इसमें मौजूद एवोकाडो रूखी त्वचा को ठीक करने में मदद कर सकता है।
अवगुण:
- इसमें पैराबेंस केमिकल का इस्तेमाल किया गया है।
4. लोटस हर्बल्स लेमनप्योर, टर्मेरिक एंड लेमन क्लींजिंग मिल्क
लोटस का यह क्लीन्जर नींबू, हल्दी और वेटिवर अर्क से युक्त है। कंपनी का कहना है कि इसमें मौजूद ये सभी तत्व और बादाम तेल त्वचा पर नैचुरल क्लीन्जर की तरह काम कर सकते हैं। इसी वजह से यह ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छा क्लीन्जर साबित हो सकता है।
गुण:
- यह क्लींजिंग मिल्क गहराई से त्वचा की सफाई कर सकता है।
- महिला और पुरुष, दोनों के लिए उपयुक्त है।
- मेकअप हटाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
- स्किन की नमी को बरकरार रख सकता है।
- सभी स्किन प्रकार के लिए उपयुक्त है।
- त्वचा की इलास्टिसिटी को बनाए रख सकता है।
अवगुण:
- इस नाम के नकली प्रोडक्ट से सावधान रहें।
- इसमें पैराबेंस का इस्तेमाल किया गया है।
पढ़ना जारी रखें
5. वीएलसीसी सैंडल क्लींजिंग मिल्क
रूखी त्वचा के लिए क्लीन्जर के रूप में वीएलसीसी सैंडल क्लींजिंग मिल्क का चयन कर सकते हैं। इसमें चंदन की खूबियां समाहित हैं। कंपनी का कहना है कि इसे प्राकृतिक चंदन के तेल के साथ ही बादाम और इंडियन बारबेरी के मिश्रण से बनाया गया है।
गुण:
- पिंपल्स को रोकने में मददगार हो सकता है।
- सामान्य और रूखी त्वचा के लिए उपयुक्त है।
- गहराई से त्वचा की सफाई में सहायक हो सकता है।
- खुशबू अच्छी है।
- हल्के मेकअप को साफ कर सकता है।
अवगुण:
- गाढ़ा है। कुछ लोगों को इससे समस्या हो सकती है, लेकिन गाढ़ा होने से इसकी कम मात्रा ही त्वचा के लिए पर्याप्त होती है।
- मार्केट में मौजूद इससे मिलते-जुलते प्रोडक्ट से सावधान रहें।
6. खादी नैचुरल क्लींजिंग मिल्क
त्वचा के रूखेपन से परेशान हैं, तो खादी नैचुरल क्लींजिंग मिल्क ट्राई कर सकते हैं। यह क्लींजिंग मिल्क स्किन को अंदर तक साफ कर सकता है। इसे बनाते समय एलोवेरा और खीरे का इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा की गंदगी हटाने के साथ ही स्किन को ठंडक देने का काम कर सकते हैं। इसी वजह से कई ग्राहक खादी नैचुरल क्लींजिंग मिल्क को रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छा क्लीन्जर मानते हैं।
गुण:
- सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
- स्किन को हाइड्रेट कर सकता है।
- नॉर्मल और वाटरप्रूफ, दोनों किस्म के मेकअप साफ कर सकता है।
- खुशबू अच्छी है।
- पैराबेंस से मुक्त है।
- त्वचा के रोमछिद्रों को गहराई से साफ कर सकता है।
अवगुण:
- बोतल बड़ी होने की वजह से ट्रैवल फ्रेंडली नहीं है।
- पंप डिस्पेंसर न होने की वजह से इसे बोतल से निकालना मुश्किल हो सकता है।
7. प्लम हेलो एलो जेंटल कलींजिंग लोशन
ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छे क्लींजर की लिस्ट में अब हम बात करेंगे प्लम हेलो एलो जेंटल क्लींजिंग लोशन की। कंपनी की मानें तो यह क्लींजिंग लोशन प्राकृतिक एलोवेरा जेल, विटामिन-ई और कई नैचुरल ऑयल से तैयार किया गया है। यह चेहरे की गंदगी को साफ करने के साथ ही त्वचा को रूखेपन को दूर कर सकता है। इसी वजह से यह ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छा क्लीन्जर साबित हो सकता है।
गुण:
- पैराबेंस, एसएलएस, फ्थालेट जैसे केमिकल से मुक्त है।
- त्वचा की नमी को बरकरार रख सकता है।
- हल्के मेकअप को अच्छे से साफ कर सकता है।
- पेटा (PETA – People for the Ethical Treatment of Animals) द्वारा सर्टिफाइड विगेन प्रोडक्ट, जिसमें पशु उत्पाद का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
अवगुण:
- कुछ नहीं।
8. द बॉडी शॉप विटामिन-ई क्रीम क्लींजर
मार्केट में मौजूद रूखी त्वचा के लिए बेस्ट क्लीन्जर में द बॉडी शॉप का यह क्लींजर भी शामिल है। कंपनी की मानें तो इसे बनाते समय विटामिन-ई और व्हीटजर्म ऑयल का इस्तेमाल किया गया है। ये तत्व त्वचा की अशुद्धियों को साफ करके उसे मुलायम बनाने का काम कर सकते हैं।
गुण:
- सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
- लाइट और क्रीमी टैक्सचर।
- स्किन को हाइड्रेट कर सकता है।
- मेकअप को साफ कर सकता है।
अवगुण:
- अधिक तैलीय त्वचा वालों को हल्का चिपचिपा लग सकता है।
9. लस्टर ऑर्गेनिक कोकोनट क्लींजिंग मिल्क
रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छा क्लींजर अब तक नहीं चुन पाए हैं, तो इस प्रोडक्ट पर गौर कर सकते हैं। इसमें नारियल पानी के गुण मौजूद हैं, जो ड्राई स्किन को साफ करके मुलायम एहसास दे सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह क्लींजर 100 प्रतिशत ऑर्गेनिक है। साथ ही यह पैराबेंस और सल्फेट जैसे केमिकल से भी मुक्त है। ऐसे में यह ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्लींजर साबित हो सकता है।
गुण:
- नॉन-ग्रीसी फील दे सकता है।
- अत्यधिक तेल और गंदगी को साफ कर सकता है।
- मेकअप को साफ करने में सहायक हो सकता है।
- दाग-धब्बों को कम कर सकता है।
- त्वचा को पोषण देकर स्वस्थ बना सकता है।
- स्किन को ग्लोइंग बना सकता है।
- पंप डिस्पेंसर के साथ आता है, इसलिए उपयोग करने में आसान है।
अवगुण:
- बोतल बड़ी होने के कारण इसे ट्रैवलिंग के दौरान ले जाना मुश्किल हो सकता है।
- अधिक तैलीय त्वचा वालों को चिपचिपाहट महसूस हो सकती है।
स्क्रॉल करें
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्लीन्जर के बाद, अब हम रूखी त्वचा के लिए क्लीन्जर का चुनाव करते समय ध्यान रखने वाली बातें बता रहे हैं।
रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छा क्लीन्जर कैसे चुनें?
ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छे क्लींजर के बारे में जानने के बाद, इसका चुनाव करते समय कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है। क्या हैं वो बातें, आइए जानते हैं –
- ड्राई त्वचा के लिए क्लीन्जर खरीदने से पहले उसमें मौजूद तत्वों की जांच करें। यह सुनिश्चित करें कि उसमें हानिकारक केमिकल न हो।
- अगर प्राकृतिक तत्वों से बना कलींजर मिले तो उसे प्राथमिकता दें।
- ड्राई स्किन के लिए क्लींजर 100 प्रतिशत आयुर्वेदिक व ऑर्गेनिक हो, तो बेहतर रहेगा।
- इन सबके बाद स्किन क्लींजर की एक्सपायरी डेट अवश्य चेक करें।
- उत्पाद यूएसडीए (यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर), एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) या किसी अन्य संस्था (जिसे अधिकार हो) से सर्टिफाइड होना चाहिए। यह जानकारी क्लींजर की बोतल पर आपको मिल जाएगी।
- ध्यान दें कि रूखी त्वचा के लिए क्लीन्जर हमेशा किसी ऑथराइज्ड सेलर से ही खरीदें। इससे आप नकली उत्पाद से बच जाएंगे।
त्वचा की अशुद्धियों को गहराई से साफ करने के लिए आप इस लेख में बताए गए ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्लींजर में से किसी एक को चुन सकते हैं। यह सभी स्किन क्लींजर रूखी त्वचा के लिए उपयुक्त हैं। इनका इस्तेमाल करके आप स्किन के मॉइस्चर को बरकरार रख सकते हैं। तो देर किस बात की, आज ही अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को दिए गए अमेजन लिंक की मदद से खरीदें और उसे इस्तेमाल में लाएं। उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए मददगार रहा होगा।