
Image: Amazon
स्किन टाइप के अनुसार मेकअप वाला लुक चाहिए तो इसके लिए मेकअप का बेस ठीक होना जरूरी है। मेकअप बेस का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है प्राइमर। यह चेहरे को खिला-खिला और मेकअप को आकर्षक बनाए रखने में मदद करता है। वहीं, चेहरे के अनुसार ही प्राइमर का चयन करना जरूरी माना जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम रूखी त्वचा के लिए बेस्ट प्राइमर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यहां मार्केट में मौजूद ड्राई स्किन के लिए बेस्ट प्राइमर के नाम बताए गए हैं। आपकी सुविधा के लिए लेख में रूखी त्वचा के लिए प्राइमर के गुणों और अवगुणों पर भी प्रकाश डाला गया है। साथ ही लेख में इसे चुनने और लगाने का सही तरीका भी बताया गया है।
स्क्रॉल करें
आइये सबसे पहले जानते हैं रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छे प्राइमर के नाम और उनके गुण-अवगुण।
विषय सूची
रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छे प्राइमर के नाम
नीचे मार्केट में उपलब्ध ड्राई स्किन के लिए बेस्ट प्राइमर के बारे में बताया जा रहा है। आपको इनमें से अगर कोई उत्पाद पसंद आता है तो दिए गए अमेजन लिंक की मदद से उसे खरीद सकते हैं। अब पढ़िए आगे –
1. ई.एल.एफ हाइड्रेटिंग फेस प्राइमर
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट प्राइमर की बात करें तो ई.एल.एफ हाइड्रेटिंग फेस प्राइमर एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह हाइड्रेटिंग प्राइमर शुष्क त्वचा के लिए एक अच्छा मेकअप बेस बना सकता है। साथ ही यह आपके चेहरे को एक स्मूद कैनवास की तरह तैयार कर सकता है ताकि मेकअप न सिर्फ खूबसूरत लगे बल्कि लंबे वक्त तक टिका भी रहे।
गुण
- रूखी त्वचा के लिए बेस्ट प्राइमर में से एक है।
- इसमें अंगूर और विटामिन ए, सी, और ई के गुण मौजूद हैं, जो त्वचा की रंगत में निखार ला सकते हैं।
- यह हल्का है।
- त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है।
- यह पेटा (PETA) सर्टिफाइड क्रुएल्टी फ्री और वीगन है।
अवगुण
- यह तैलीय त्वचा वाले लोगों के लिए उपयुक्त नहीं है।
2. स्मैशबॉक्स फोटो फिनिश ऑयल फ्री फाउंडेशन प्राइमर
ड्राई स्किन पर अगर मेकअप को बेहतर दिखाना है तो स्मैशबॉक्स का फोटो फिनिश ऑयल फ्री फाउंडेशन प्राइमर एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह मेकअप को लंबे वक्त तक सेट करके रख सकता है। साथ ही यह मेकअप को और आकर्षक बनाकर आपको एक फ्रेश लुक दे सकता है।
गुण
- यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
- त्वचा को स्मूद लुक दे सकता है।
- इसमें विटामिन ए और ई मौजूद हैं।
- ग्रेप सीड और ग्रीन टी के अर्क से युक्त है।
- पोर्स और फाइन लाइन्स को कम कर सकता है।
- यह किसी भी स्किन टोन के साथ मैच कर सकता है।
- यह आसानी से ब्लेंड हो सकता है।
अवगुण
- कुछ लोगों को यह थोड़ा महंगा लग सकता है।
3. एन.वाई.एक्स प्रोफेशनल मेकअप हायड्रा टच प्राइमर
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट प्राइमर की बात करें तो एन.वाई.एक्स प्रोफेशनल के इस प्राइमर का चुनाव किया जा सकता है। यह त्वचा को फ्लॉलेस और स्मूद बना सकता है ताकि मेकअप त्वचा पर अच्छे से चिपके और एक खूबसूरत लुक उभर कर आए। यह बिना त्वचा को ड्राई किए मेकअप को पूरे दिन बरकरार रख सकता है।
गुण
- आसानी से उपयोग किया जा सकता है।
- यह एक अच्छा प्राइमर और मेकअप बेस हो सकता है।
- डल स्किन पर ग्लो ला सकता है।
- हल्का है।
- कैमोमाइल, ग्रीन टी और जिनसेंग रूट से गुण शामिल हैं।
- त्वचा को हाइड्रेट कर सकता है।
अवगुण
- हो सकता है तैलीय और संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त न हो।
4. लोटस मेकअप इकोस्टे इंस्टा स्मूद परफेक्टिंग प्राइमर
लोटस एक चर्चित ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड है, जिसके कई कॉस्मेटिक उत्पाद बाजार में उपलब्ध हैं। उन्हीं में से एक है लोटस का मेकअप इकोस्टे इंस्टा स्मूद परफेक्टिंग प्राइमर। यह एक ऑयल फ्री फॉर्मूला है, जो त्वचा की फाइन लाइन्स और रूखेपन को कम कर सकता है। साथ ही यह रोमछिद्रों को भी ढक सकता है। इतना ही नहीं, यह मेकअप को लंबे वक्त तक टिकाए रखने में भी सहायक हो सकता है। इसमें विटामिन ई है, जो एक एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह काम कर बढ़ती उम्र के लक्षणों और सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा का बचाव कर सकता है। यह मेकअप को पैची या ड्राई नहीं करता है और त्वचा को स्मूद बनाने में मदद कर सकता है।
गुण
- यह एक जेल बेस्ड प्राइमर है।
- यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
- स्किन टोन को सुधार सकता है और एक्ने को ढक सकता है।
- यह नॉन-कॉमेडोजेनिक (Non-comedogenic – जो रोमछिद्रों को बंद नहीं करता) है।
- यह संवेदनशील त्वचा के लिए भी उपयुक्त हो सकता है।
- कंपनी का दावा है कि यह 100% वेजिटेरियन सामग्रियों से तैयार किया गया है।
- त्वचा को हाइड्रेट रख सकता है।
- यह लाइट वेट प्राइमर है।
- यह अन्य प्राइमर की तुलना में सस्ता है।
अवगुण
- इसे ज्यादा मात्रा में लगाना पड़ सकता है।
- हो सकता है ज्यादा देर तक त्वचा के तेल को नियंत्रित न कर सके।
- हो सकता है बहुत अधिक शुष्क त्वचा के लिए ज्यादा हाइड्रेटेड न हो।
पढ़ना जारी रखें
5. ऑनेस्ट ब्यूटी एवरीथिंग प्राइमर, ग्लो
यह शुष्क त्वचा के लिए एक अच्छा हाइड्रेटिंग प्राइमर है। यह अवॉर्ड विनिंग प्राइमर एलोवेरा, पेओनी रूट एक्सट्रैक्ट के साथ-साथ हायलूरॉनिक एसिड (Hyaluronic Acid) से युक्त है, जो त्वचा को लाल होने से और जलन से बचा सकता है। यह चेहरे की फाइन लाइन्स को छुपा सकता है। साथ ही इस प्राइमर के उपयोग से चेहरे पर चमक आ सकती है।
गुण
- यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
- यह त्वचा को मॉइस्चराइज कर सकता है।
- कंपनी का दावा है कि इसमें हानिकारक केमिकल नहीं हैं।
- यह एनिमल टेस्टेड नहीं है।
- यह नॉन-कॉमेडोजेनिक (Non-Comedogenic) है।
- यह हाइपोएलर्जेनिक (Hypoallergenic) है।
- त्वचा विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड है।
अवगुण
- हो सकता है इसकी खुशबू संवेदनशील नाक वाले लोगों को ज्यादा पसंद न आए।
- हो सकता है इसे लगाने के बाद कुछ खास शिमरी लुक न आए।
6. बेक्का फर्स्ट लाइट प्राइमिंग फिलटर
अगर आप एक ऐसे प्राइमर की तलाश में हैं जो प्राइमर के साथ-साथ एक अच्छे मॉइस्चराइजर की तरह भी काम करे, तो आप बेक्का फर्स्ट लाइट प्राइमिंग फिलटर का चुनाव कर सकते हैं। इसे लगाते ही त्वचा में एक नई जान आ सकती है और बेजान त्वचा भी खिली-खिली हो सकती है। यह प्राइमर हर तरह के स्किन टोन के लिए उपयुक्त हो सकता है।
गुण
- यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
- यह पूरे दिन मेकअप के लिए एक अच्छा बेस बना सकता है।
- शुष्क त्वचा को खिला-खिला बना सकता है।
- यह आसानी से फैल सकता है और ब्लेंड हो सकता है।
- रंगत को निखार ला सकता है।
- यह फाउंडेशन से पहले या फाउंडेशन में मिलाकर भी लगाया जा सकता है।
- अगर किसी को मेकअप नहीं करना है तो भी इसे लगाया जा सकता है।
अवगुण
- हो सकता है संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त न हो।
- फाउंडेशन को लंबे वक्त तक बरकरार नहीं रख सकता है।
7. मिस क्लेयर स्टूडियो परफेक्ट प्रोफेशनल मेकअप प्राइमर
मेकअप को एक खूबसूरत लुक देने के लिए एक अच्छा प्राइमर बहुत जरूरी होता है। ऐसे में रूखी त्वचा के लिए मिस क्लेयर स्टूडियो परफेक्ट प्रोफेशनल मेकअप प्राइमर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। प्राइमर लगभग 6 से 8 घंटे तक मेकअप को टिकाए रख सकता है। साथ ही यह आपके चेहरे पर एक स्मूद मेकअप बेस तैयार कर सकता है ताकि मेकअप आपके चेहरे पर आकर्षक लगे।
गुण
- यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकता है।
- यह त्वचा के अत्यधिक तेल को नियंत्रित कर सकता है।
- यह मैट इफेक्ट दे सकता है।
- यह त्वचा के लिए काफी हल्का हो सकता है।
अवगुण
- हो सकता है अधिक गहरे रोमछिद्रों को न ढक सके।
- संवेदनशील त्वचा पर शायद ज्यादा प्रभावी न हो।
8. क्लीनिक सुपरप्राइमर फेस प्राइमर – यूनिवर्सल फेस प्राइमर
अगर आपकी त्वचा शुष्क, संवेदनशील, एजिंग या आसानी से एक्ने का शिकार हो जाती है तो यह फेस प्राइमर एक अच्छे मेकअप बेस का विकल्प हो सकता है। यह आसानी से ब्लेंड हो सकता है और एक आकर्षक मेकअप लुक दे सकता है। यह न सिर्फ एक प्राइमर की तरह काम कर सकता है बल्कि त्वचा को मॉइस्चराइज भी कर सकता है। इतना ही नहीं, अगर आपको हल्का मेकअप पसंद हो या आप मेकअप नहीं करना चाहती हैं तो भी इस प्राइमर को लगा सकती हैं।
गुण
- यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकता है।
- यह हल्का है।
- त्वचा को शुष्क नहीं करता है।
- एलर्जी नहीं हो सकती है।
- कृत्रिम सुगंध से मुक्त है।
अवगुण
- अन्य प्राइमर की तुलना में यह महंगा है।
अंत तक पढ़ें
आगे जानिए रूखी त्वचा के लिए बेस्ट प्राइमर का चुनाव किस प्रकार किया जा सकता है।
रूखी त्वचा के लिए बेस्ट प्राइमर कैसे चुनें?
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट प्राइमर का चुनाव करते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें –
- क्रीमी टेक्सचर वाले प्राइमर का चुनाव करें।
- हायलूरॉनिक एसिड, विटामिन और एसेंशियल ऑयल युक्त प्राइमर का चुनाव कर सकते हैं।
- कोशिश करें जेल बेस्ड प्राइमर लेने की।
- अगर जेल बेस्ड न भी हो तो ऐसे प्राइमर का चयन करें जिसके पैक पर हाइड्रेटिंग, ड्यूई या मॉइस्चराइजिंग जैसे शब्द लिखे हों। ये ड्राई स्किन के लिए उपयुक्त होते हैं।
- हमेशा अच्छे ब्रांड के प्राइमर का ही चुनाव करें।
- प्राइमर की एक्सपायरी डेट को देखकर ही खरीदें।
- किसी भी प्राइमर के उपयोग से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
आगे पढ़ें
सबसे अच्छे प्राइमर के चुनाव के साथ ही उसे लगाने का सही तरीका भी आपको पता होना चाहिए। आगे इसी से जुड़ी जानकारी दी गई है।
रूखी त्वचा पर प्राइमर लगाने का सही तरीका
नीचे जानिए ड्राई स्किन के लिए बेस्ट प्राइमर लगाने का सही तरीका –
- सबसे पहले क्लींजर से अपना चेहरा अच्छे से साफ कर लें।
- अब अपने चेहरे को नर्म तौलिये से ड्राई कर लें।
- अब पूरे चेहरे और गर्दन पर समान मात्रा में मॉइस्चराइजर लगाकर हल्की मालिश करें।
- ऐसा करने से मॉइस्चराइजर अच्छे से त्वचा में अवशोषित हो जाता है।
- अब कुछ सेकंड बाद अपनी हथेली पर आवश्यकतानुसार प्राइमर लें।
- इसके बाद फिंगर टिप्स की मदद से पूरे चेहरे पर प्राइमर लगाएं और हल्की मसाज करें, जिससे प्राइमर ब्लेंड हो जाए।
- प्राइमर को अब थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि वो अच्छे से ब्लेंड हो जाए।
- अब आगे के मेकअप के लिए फाउंडेशन लगाएं।
- अगर आपको मेकअप नहीं करना है तो सिर्फ प्राइमर लगाकर भी छोड़ सकते हैं।
इस लेख में रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छे प्राइमर के बारे में जानने के बाद हम आशा करते हैं कि अब आपको बाजार में मौजूद प्राइमर के कई सारे विकल्प देखकर उलझन नहीं होगी। हमने आपकी सुविधा के लिए ड्राई स्किन के लिए बेस्ट प्राइमर के नाम और उनसे जुड़ी जरूरी जानकारी लेख में दे दी है। अब आप प्राइमर की लिस्ट में किसी एक उपयुक्त का चुनाव कर उसे दिए गए अमेजन लिंक की मदद से घर बैठे खरीद सकते हैं। अगर आप पहली बार प्राइमर का उपयोग कर रही हैं तो लेख में दिए गए इसे लगाने के तरीके को ठीक से जरूर पढ़ें। उम्मीद है कि यह लेख रूखी त्वचा के लिए बेस्ट प्राइमर चुनने में मददगार रहा होगा।
और पढ़े: