Medically Reviewed By Dr. Suvina Attavar, MBBS, DVD
Written by , (शिक्षा- बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन)

हम चाहें या न चाहें, हमें सूरज की हानिकारक किरणों का सामना करना ही पड़ता है। इन किरणों के हानिकारक प्रभाव से त्वचा टैन और झुलस सकती है। साथ ही त्वचा पर सनबर्न भी हो सकता है (1)। इन समस्याओं से त्वचा को बचाने के लिए एक अच्छे सनस्क्रीन लोशन की जरूरत पड़ती है। वहीं, अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो ड्राई स्किन के लिए सनस्क्रीन लोशन चुनने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है। इस उलझन को सुलझाने के लिए स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम ड्राई स्किन के लिए सनस्क्रीन लोशन के कुछ चर्चित नाम बताने जा रहे हैं। साथ ही लेख में इनके गुण-अवगुण भी बताए जाएंगे, ताकि आप रूखी त्वचा के लिए बेस्ट सनस्क्रीन लोशन आसानी से चुन पाएं।

ProductsCheck Price
न्यूट्रोजेना अल्ट्रा शीर ड्राई टच सनब्लॉकPrice On Amazon
लोटस हर्बल्स सेफ सनPrice On Amazon
वाओ स्किन साइंस एंटी पॉल्यूशन सनस्क्रीन लोशनPrice On Amazon
लैक्मे सन एक्सपर्टPrice On Amazon
हिमालया हर्बल्स प्रोटेक्टिव सनस्क्रीन लोशनPrice On Amazon
गार्नियर स्किन नैचुरल्स सन कंट्रोलPrice On Amazon
इज्जोरी सनस्क्रीन लोशनPrice On Amazon
लॉरियल पेरिस यूवी परफेक्टPrice On Amazon
सेंट बॉटानिका विटामिन सी ड्राई टच सनस्क्रीनPrice On Amazon
सोलफ्लावर हर्बल ब्रॉड स्पेक्ट्रम सनस्क्रीनPrice On Amazon

विस्तार से पढ़ें

आगे जानिए रूखी त्वचा के लिए बेस्ट सनस्क्रीन लोशन के ब्रांड्स के बारे में।

ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छे सनस्क्रीन लोशन के नाम

लेख के इस भाग में हम आपको मार्केट में उपलब्ध कुछ चर्चित सनस्क्रीन लोशन के नाम और उनके गुण-अवगुण बताने जा रहे हैं। इसके अलावा, प्रोडक्ट के साथ अमेजन लिंक भी दिए गए हैं, जिसके जरिए आप अपने पसंदीदा उत्पाद को खरीद सकते हैं।

1. न्यूट्रोजेना अल्ट्रा शीर ड्राई टच सनब्लॉक

रूखी त्वचा के लिए बेस्ट सनस्क्रीन लोशन की लिस्ट में सबसे पहला नाम न्यूट्रोजेना अल्ट्रा शीर ड्राई टच सनब्लॉक का है। यह त्वचा को एक नॉन-ग्रीसी फिनिश दे सकता है। कंपनी का दावा है कि यह त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के साथ-साथ उसे मुलायम और कोमल बनाए रख सकता है। इसके अलावा, यह भी बताया जाता है कि यूवी किरणों से सुरक्षा के लिए न्यूट्रोजेना एक खास कंपाउंड ‘हेलिओप्लेक्स’ का उपयोग करता है।

गुण :

  • एसपीएफ 50+ से युक्त है।
  • त्वचा विशेषज्ञों (डर्मेटोलॉजिस्ट) द्वारा टेस्टेड है।
  • सभी तरह की त्वचा के लिए उपयोग किया जा सकता है।
  • वाटर प्रूफ और स्वेट प्रूफ है।
  • त्वचा को चिपचिपा नहीं बनाता।
  • लाइटवेट है।
  • ऑयल-फ्री फार्मूला से बनाया गया है।
  • रोमछिद्रों को बंद नहीं करता।
  • महिलाओं और पुरुषों, दोनों के लिए उपयोगी है।

अवगुण :

  • थोड़ा महंगा है।
  • बार-बार लगाने की जरूरत पड़ सकती है।
Price at the time of publication: ₹234

2. लोटस हर्बल्स सेफ सन

लोटस को एक हर्बल ब्रांड माना जाता है। ड्राई स्किन के लिए सनस्क्रीन के रूप में आप इनके सेफ सन लोशन का उपयोग कर सकते हैं। इस लोशन का दावा है कि यह तीन प्रोडक्ट्स का फायदा दे सकता है, जैसे धूप से सुरक्षा, त्वचा को निखारना और एक मैट लुक देना। यह भी माना जाता है कि यह रोमछिद्रों में सुधार का काम भी कर सकता है।

गुण :

  • एसपीएफ 40 से युक्त है।
  • ऑयल फ्री है।
  • सभी तरह की त्वचा के लिए उपयोगी।

अवगुण :

  • लगाने के बाद त्वचा का रंग गहरा दिख सकता है।
  • थोड़ी चिपचिपाहट हो सकती है।
  • महंगा है।

3. वाओ स्किन साइंस एंटी पॉल्यूशन सनस्क्रीन लोशन

यूवी किरणों के साथ धूल-मिट्टी और प्रदूषण त्वचा को नुकसान पहुंचाने का काम कर करते हैं। ये त्वचा पर महीन रेखाओं, झुर्रियों और पिगमेंटेशन का कारण बन सकते हैं। इससे त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है। इन समस्याओं से बचने के लिए वाओ स्किन साइंस के इस सनस्क्रीन लोशन का उपयोग किया जा सकता है। माना जाता है कि इसमें एलोवेरा और मुलेठी के अर्क के साथ विटामिन-बी3 के गुण मौजूद हैं, जो त्वचा को यूवी किरणों के साथ प्रदूषण से होने वाले नुकसान से भी बचा सकते हैं।

गुण :

  • वाटरप्रूफ है।
  • एसपीएफ 40 से युक्त है।
  • सभी तरह की त्वचा के लिए उपयोगी है।
  • पैराबेंस और मिनरल ऑयल से मुक्त है।
  • ट्यूब पैकेजिंग में आता है।
  • बजट में है।

अवगुण :

  • थोड़ा चिपचिपा लग सकता है।
Price at the time of publication: ₹189

4. लैक्मे सन एक्सपर्ट

लैक्मे द्वारा इस लोशन को खास ड्राई स्किन के लिए सनस्क्रीन के रूप में बनाया गया है। बताया जाता है कि यूवीए और यूवीबी किरणों से बचाने के लिए इसमें एसपीएफ 50 का इस्तेमाल किया गया है। लैक्मे का दावा है कि यह सनस्क्रीन लोशन त्वचा को सनबर्न, डार्क स्पॉट्स और समय से पहले चेहरे पर दिखने वाले एजिंग के लक्षणों को कम कर सकता है। इसके साथ ही यह त्वचा में नमी बनाए रखने में भी मदद कर सकता है।

गुण :

  • लाइट वेट है।
  • नॉन-ग्रीसी है।
  • त्वचा का रंग निखार सकता है।
  • त्वचा में ठंडक बनाए रखने में मदद कर सकता है।
  • मैट इफेक्ट बनाए रख सकता है।
  • वाटर प्रूफ है।
  • ट्रैवल फ्रेंडली है।

अवगुण :

  • महंगा है।
Price at the time of publication: ₹368

5. हिमालया हर्बल्स प्रोटेक्टिव सनस्क्रीन लोशन

हिमालया को एक हर्बल ब्रांड माना जाता है। कंपनी बताती है कि इनके प्रोटेक्टिव सनस्क्रीन लोशन में जिंजर लिली, एलोवेरा, ग्रेटर गलंगल और क्रैब एप्पल के अर्क का इस्तेमाल किया गया है, जो समय से पहले बढ़ती उम्र के लक्षणों से बचाने में सहायक हो सकते हैं। इस सनस्क्रीन लोशन को आप रोज धूप में निकलने से पहले मॉइस्चराइजर के बाद उपयोग कर सकते हैं।

गुण :

  • हर्बल है।
  • त्वचा का रंग साफ रखने में मदद कर सकता है।
  • महिलाओं और पुरुषों, दोनों के लिए उपयोगी है।
  • एसपीएफ 15 से युक्त है।
  • चिपचिपा नहीं है।
  • सभी तरह की त्वचा के लिए उपयोग किया जा सकता है।
  • महंगा नहीं है।

अवगुण :

  • एसपीएफ कम है।
Price at the time of publication: ₹180

जारी रखें पढ़ना

6. गार्नियर स्किन नैचुरल्स सन कंट्रोल

रूखी त्वचा के लिए बेस्ट सनस्क्रीन लोशन की लिस्ट में एक नाम गार्नियर के स्किन नैचुरल्स सन कंट्रोल का भी शामिल किया गया है। निर्माता कंपनी के अनुसार, इस सनब्लॉक लोशन में मेरोक्सिल एसएक्स (Meroxyl SX)  नामक केमिकल कंपाउंड का इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा को यूवी किरणों से होने वाली क्षति से बचा सकता है। वहीं, इसमें प्राकृतिक विटामिन-ई के गुण भी शामिल हैं। यह सनस्क्रीन लोशन फ्री रेडिकल्स के दुष्प्रभाव और समय से पहले बढ़ती उम्र के लक्षणों से बचाने में सहायक हो सकता है। इसके अलावा, बताया जाता है कि इस लोशन में ग्लिसरीन और धनिए के अर्क का भी उपयोग किया गया है, जो त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।

गुण :

  • त्वचा का रंग साफ रखने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा विशेषज्ञों द्वारा टेस्टेड है।
  • यह एसपीएफ 15 के साथ आता है।
  • नमी बनाए रख सकता है।
  • इसके साथ मॉइस्चराइजर की जरूरत नहीं पड़ती।

अवगुण :

  • चिपचिपा लग सकता है।
  • महंगा है।
  • एसपीएफ कम है।

7. इज्जोरी सनस्क्रीन लोशन

ड्राई स्किन के लिए बेस्ट सनस्क्रीन लोशन की लिस्ट में इज्जोरी सनस्क्रीन लोशन का नाम भी शामिल किया गया है। बनाने वाली कंपनी का कहना है कि इस लोशन में लेमन ऑयल, शिया बटर, कोको बटर, ऑलिव ऑयल, एलोवेरा, बादाम का अर्क और विटामिन बी3 का उपयोग किया गया है। ये त्वचा को बढ़ती उम्र के लक्षणों और सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद कर सकते हैं। साथ ही त्वचा को मुलायम बनाए रखने में भी सहायक हो सकते हैं।

गुण :

  • नॉन-ग्रीसी होने के कारण त्वचा को चिपचिपा नहीं करता।
  • गंध से मुक्त है।
  • मिनरल ऑयल, सल्फेट और पैराबेंस से मुक्त है।
  • ऑयल फ्री फॉर्मूला से बनाया गया है।
  • डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।
  • रोमछिद्रों को ब्लॉक नहीं करता।
  • एसपीएफ 50 पीए+++ से युक्त है।
  • वीगन है।

अवगुण :

  • महंगा है।

8. लॉरियल पेरिस यूवी परफेक्ट

लॉरियल पेरिस को दुनिया भर में कॉस्मेटिक्स का एक विश्वसनीय ब्रांड में माना जाता है। कंपनी बताती है कि इनके द्वारा बनाई गई इस सन प्रोटेक्शन क्रीम में मेरोक्सिल एसएक्स और एक्सएल नामक कंपाउंड का इस्तेमाल किया गया है। यह सन प्रोटेक्शन क्रीम त्वचा को फोटोएजिंग (यूवी किरणों के कारण त्वचा पर एजिंग के लक्षण), तनाव एवं प्रदूषण के कारण होने वाली क्षति से बचाने में मदद कर सकती है। कंपनी यह भी दावा करती है कि यह उत्पाद त्वचा को जवां और रेडिएंट बनाने में भी सहायक हो सकता है और 12 घंटों तक टिका रह सकता है।

गुण :

  • त्वचा में आसानी से अवशोषित हो सकती है।
  • त्वचा का कॉम्प्लेक्शन ठीक करने में सहायता कर सकती है।
  • एसपीएफ 50 से युक्त है।
  • नॉन -ग्रीसी है।
  • पैकेजिंग अच्छी है।

अवगुण :

  • महंगी है।

9. सेंट बॉटानिका विटामिन सी ड्राई टच सनस्क्रीन

जब आप अपनी ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छा सनस्क्रीन लोशन ढूंढ रहे हैं, तो एक मौका सेंट बॉटानिका के ड्राई टच सनस्क्रीन लोशन को भी दे सकते हैं। कंपनी के अनुसार, इस सनस्क्रीन में विटामिन-सी और विटामिन-ई का उपयोग किया गया है। ये दोनों ही प्रभावशाली एंटीऑक्सीडेंट माने जाते हैं, जो त्वचा को यूवी किरणों की वजह से उत्पन्न फ्री रेडिकल्स से बचाने में सहायक हो सकते हैं। इस सनस्क्रीन लोशन को आप मॉइस्चराइजर के बाद लगा सकते हैं।

गुण :

  • नॉन-ग्रीसी है।
  • रोमछिद्रों को बंद नहीं करता।
  • किसी तरह की एलर्जी का कारण नहीं बनता।
  • वाटर प्रूफ और स्वेट प्रूफ है।
  • एसपीएफ 75 से युक्त है।
  • सल्फेट, मिनरल ऑयल और पैराबेंस से मुक्त है।
  • सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • मैट फिनिश दे सकता है।

अवगुण :

  • महंगा है।

10. सोलफ्लावर हर्बल ब्रॉड स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन

ड्राई स्किन के लिए सोलफ्लावर हर्बल ब्रॉड स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह सनस्क्रीन 16 जड़ी-बूटियों के अर्क की मदद से बनाया गया है। इनमें हल्दी, अदरक, एलोवेरा, मण्डूकपर्णी, जोजोबा ऑयल, ऑलिव ऑयल आदि शामिल हैं। यह सनस्क्रीन न सिर्फ त्वचा को यूवी किरणों के प्रभाव से बचा सकता है, बल्कि त्वचा को स्वस्थ, सुंदर और निखरा हुआ बनाए रखने में मदद भी कर सकता है।

गुण :

  • नॉन-ग्रीसी है।
  • मिनरल ऑयल, सल्फेट, एसएलएस और पैराबेंस से मुक्त है।
  • ऑयल फ्री फॉर्मूला से बनाया गया है।
  • लाइटवेट है।
  • डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।
  • त्वचा में आसानी से अवशोषित हो सकता है।
  • रोमछिद्रों को ब्लॉक नहीं करता।
  • एसपीएफ 50 से युक्त है।

अवगुण :

  • कुछ लोगों को इसकी गंध तेज लग सकती है।
  • संवेदनशील त्वचा के लिए उपयोगी नहीं है।

11. काया क्लिनिक डेली मॉइस्चराइजिंग सनस्क्रीन

रूखी त्वचा के लिए सनस्क्रीन लोशन की लिस्ट में अंतिम नाम है काया क्लिनिक डेली मॉइस्चराइजिंग सनस्क्रीन का। जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है कि यह एक टू-इन-वन प्रोडक्ट है। इसमें मौजूद एसपीएफ 30 त्वचा को यूवीए और यूवीबी किरणों से बचा सकता है और इसमें मौजूद मॉइस्चराइजिंग गुण त्वचा में नमी बनाए रख सकता है।

गुण :

  • लाइट वेट है।
  • नॉन-ग्रीसी है।
  • त्वचा का रंग निखार सकता है।
  • मैट इफेक्ट बनाए रख सकता है।
  • वाटर प्रूफ है।
  • ट्रैवल फ्रेंडली है।

अवगुण :

  • संवेदनशील और ऑयली त्वचा के लिए उपयोगी नहीं है।
  • महंगा है।
Price at the time of publication: ₹445

अंत तक पढ़ें

नीचे जानिए रूखी त्वचा के लिए बेस्ट सनस्क्रीन लोशन कैसे चुनें।

रूखी त्वचा के लिए सनस्क्रीन लोशन कैसे चुनें?

ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छा सनस्क्रीन लोशन चुनने के लिए नीचे बताई गईं बातों का ध्यान रखा जा सकता है –

  • सबसे पहले सनस्क्रीन के पैक पर एसपीएफ को चेक करें। जितना ज्यादा एसपीएफ होगा, सनस्क्रीन उतना ही प्रभावशाली होगा।
  • ऐसे प्रोडक्ट का चयन करें, जो वाटर प्रूफ और स्वेट प्रूफ हो। ऐसे सनस्क्रीन लंबे समय तक टिके रह सकते हैं।
  • सनस्क्रीन डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड हो।
  • इस बात का ध्यान रखें कि सनस्क्रीन यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (USDA) या इसी के समान प्रोडक्ट सर्टिफिकेशन का अधिकार रखने वाली किसी संस्था से सर्टिफाइड हो। इनके मानकों पर खरे उतरे उत्पादों को उपयोग के लिए सुरक्षित बताया जाता है।
  • हाइपोएलर्जेनिक हो, यानी किसी भी तरह की एलर्जी का कारण न बनें।
  • हर्बल प्रोडक्ट का चुनाव किया जा सकता है, ये त्वचा के लिए ज्यादा सुरक्षित मानें जाते हैं।
  • रूखी त्वचा के लिए सनस्क्रीन लोशन मॉइस्चराइजिंग गुणों से युक्त होना चाहिए। इससे आपको अलग से मॉइस्चराइजर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अंत तक पढ़ें

लेख के अंत में जानिए ड्राई स्किन पर सनस्क्रीन लोशन कैसे लगाया जाता है।

ड्राई स्किन पर सनस्क्रीन लोशन लगाने का सही तरीका

  • सबसे पहले चेहरे को फेस वॉश की मदद से धो लें।
  • अब साफ तौलिए से थपथपाकर चेहरे को पोंछ लें।
  • अब हथेली पर थोड़ा सा मॉइस्चराइजर लेकर चेहरे पर लगाएं।
  • इसके बाद सनस्क्रीन लोशन की कुछ बूंदें लेकर चेहरे पर लगाएं।

 नोट : अगर आपके सनस्क्रीन में पहले से ही मॉइस्चराइजर है, तो आप मॉइस्चराइजर वाला स्टेप छोड़ सकते हैं।

रूखी त्वचा को सामान्य से अधिक नमी की जरूरत होती है, इसलिए जरूरी है कि ड्राई स्किन लिए हमेशा ऐसे प्रोडक्ट चुनें जाएं, जो अधिक मॉइस्चराइजिंग हो। इसलिए, ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छा सनस्क्रीन लोशन चुनते वक्त उसमें उपयोग होने वाली सामग्रियों की जानकारी जरूर लें। हम आशा करते हैं कि इस लेख में दिए गए प्रोडक्ट्स के बारे में पढ़ने के बाद आपको रूखी त्वचा के लिए सनस्क्रीन चुनने में काफी मदद मिलेगी। वहीं, इनमें से अगर आपको कोई सनस्क्रीन लोशन पसंद आता है, तो आप दिए गए अमेजन लिंक की मदद से उसे घर बैठे खरीद सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके लिए फायदेमंद रहा होगा।

1 Sources

Articles on StyleCraze are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.

  1. Sun’s effect on skin
    https://medlineplus.gov/ency/anatomyvideos/000125.htm
Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख