रूखी त्वचा के लिए 10 सबसे अच्छे साबुन – Best Soaps for Dry Skin In Hindi

रूखी त्वचा कहें या त्वचा का रूखापन, यह समस्या किसी भी व्यक्ति को किसी भी उम्र में हो सकती है। इसकी मुख्य वजह है, जरूरत से अधिक शुष्क हवा का संपर्क। यही कारण है कि गर्मी हो या सर्दी, दोनों ही मौसम में यह समस्या लोगों को प्रभावित कर सकती है। ऐसी स्थिति में गलत साबुन का उपयोग और भी हानिकारक साबित हो सकता है। शायद इसी वजह से रूखी त्वचा से परेशान कई लोग साबुन का उपयोग करने मात्र से भी डरते हैं। वहीं, आपको मालूम होना चाहिए कि सही साबुन का चुनाव न केवल समस्या को गंभीर होने से बचा सकता है, बल्कि इसे ठीक करने में भी मददगार साबित हो सकता है। यही वजह है कि स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि रूखी त्वचा के लिए साबुन खरीदते समय किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। साथ ही ड्राई स्किन के लिए बेस्ट सोप कौन-कौन से हो सकते हैं, यह भी बताएंगे।
पढ़ते रहें लेख
विषय सूची
तो आइए, बिना देर किए अब हम ड्राई स्किन के लिए बेस्ट सोप कौन-कौन से हैं, इस बारे में जान लेते हैं।
रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छे साबुन के नाम
रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छे साबुन की बात करें तो बाजार में ऐसी कई साबुन बनाने वाली कंपनियों की भरमार है। ऐसे में सवाल उठता है कि इतनी कंपनियों के साबुन में से हम रूखी त्वचा के लिए सही साबुन का चुनाव कैसे करें? आपकी इस उलझन को सुलझाने के लिए हम ड्राई स्किन के लिए साबुन की एक लिस्ट देने जा रहे हैं। नीचे ड्राई स्किन के लिए बेस्ट सोप की लिस्ट में 10 सबसे अच्छे साबुन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।
1. निविया क्रीम केयर सोप
गुण :
- त्वचा को नर्म बनाए रखता है।
- त्वचा की प्राकृतिक नमी को बनाए रखता है और मॉइश्चराइज करता है।
- यह त्वचा पर सौम्य है।
- त्वचा की अच्छे से सफाई करता है।
- पैराबेन जैसा हानिकारक रसायन शामिल नहीं है।
अवगुण :
कोई ज्ञात अवगुण नही हैं।
2. मेडिमिक्स आयुर्वेदिक क्लासिक 18 हर्ब्स सोप
कंपनी ने मेडिमिक्स आयुर्वेदिक क्लासिक 18 हर्ब्स सोप को बनाने के लिए 18 तरह की प्राकृतिक जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह पूरी तरह से शुद्ध आयुर्वेदिक सोप है। इसमें मौजूद जड़ी-बूटियों और प्राकृतिक तेलों के मिश्रण के कारण यह त्वचा को अंदर से पोषण देता है और नमी को बरकरार रखने में मदद करता है। इसलिए, हमने इसे ड्राई स्किन के लिए साबुन की लिस्ट में नंबर दो पर जगह दी है।
गुण :
- तन की दुर्गंध हटाए।
- स्किन इन्फेक्शन को रोके।
- त्वचा को नर्म व मुलायम बनाए।
- पैराबेन जैसा हानिकारक रसायन नहीं है।
अवगुण :
- कोई ज्ञात अवगुण मौजूद नही हैं।
3. डेटोल स्किनकेयर सोप
ड्राई स्किन के लिए साबुन की इस लिस्ट में नंबर तीन पर है डेटोल स्किनकेयर सोप। इस साबुन को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह साबुन त्वचा के लिए प्रभावी और सॉफ्ट स्किनकेयर फार्मूला से तैयार किया गया है। साथ ही इसमें 98 प्रतिशत शुद्ध ग्लिसरीन का भी उपयोग किया गया है, जो त्वचा की नमी को बरकरार रखनें में सहायक है।
गुण :
- त्वचा पर सॉफ्ट है।
- कोई हानिकारक केमिकल नहीं हैं।
- त्वचा को इन्फेक्शन से बचाता है।
- मेडिकली टेस्टेड है।
अवगुण :
कोई ज्ञात अवगुण नही हैं।
4. मेडिमिक्स आयुर्वेदिक नेचुरल ग्लिसरीन बाथिंग बार
इस साबुन को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इस साबुन को बनाने में चंदन, हल्दी और ग्लिसरीन के साथ 18 प्राकृतिक जड़ी-बूटियों को उपयोग में लाया गया है। इसमें मौजूद ग्लिसरीन त्वचा की नमी को बरकरार रखने में मदद करता है। वहीं, लाक्षादी तेल त्वचा को पोषण प्रदान कर उसे जवान बनाए रखने में मदद कर सकता है। इसलिए, हमने इसे ड्राई स्किन के लिए बेस्ट सोप की लिस्ट में नंबर चार पर रखा है।
गुण :
- त्वचा की अच्छे से सफाई कर सकता है।
- त्वचा पर सौम्य है।
- त्वचा की रंगत में सुधार लाकर उसे चमकदार बनाता है।
- पैराबेन जैसे रसायन उपलब्ध नहीं हैं।
अवगुण :
- कोई ज्ञात अवगुण नही हैं।
5. पियर्स नेचुरल पोमेग्रेनेट ब्राइटनिंग बाथिंग सोप बार
हमारी लिस्ट में पांच नंबर पर रूखी त्वचा के लिए साबुन की लिस्ट में पियर्स नेचुरल पोमेग्रेनेट ब्राइटनिंग बाथिंग सोप बार का नाम शामिल है। कंपनी का दावा है कि इस साबुन को 100 प्रतिशत प्राकृतिक अनार के उपयोग से बनाया गया है। ऐसे में अनार के एंटीऑक्सीडेंट गुण इस साबुन में मौजूद हैं। वहीं, गुलाब के अर्क के साथ उपयोग में लाया गया प्राकृतिक तेलों का मिश्रण त्वचा में प्राकृतिक निखार लाने में मदद करता है।
गुण :
- त्वचा पर नर्म है।
- त्वचा की रंगत में सुधार ला सकता है।
- इसमें मौजूद ग्लिसरीन त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद कर सकता है।
- पैराबेन जैसा हानिकारक रसायन नहीं है।
अवगुण :
- कोई ज्ञात अवगुण मौजूद नही हैं।
पढ़ना जारी रखें
6. पियर्स सॉफ्ट एंड फ्रेश बाथिंग बार
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट सोप की लिस्ट में नंबर छह पर है पियर्स सॉफ्ट एंड फ्रेश बाथिंग बार। इस प्रोडक्ट को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि यह बाजार में उपलब्ध अन्य साबुन से बिलकुल अलग है। कंपनी का दावा है कि इस साबुन को बनाने के लिए प्राकृतिक तेलों और 98 प्रतिशत शुद्ध ग्लिसरीन का उपयोग किया गया है। यह साबुन त्वचा को लंबे समय तक खूबसूरत और जवान बनाए रखने में मदद कर सकता है।
गुण:
- नाम के मुताबिक त्वचा को नर्म और ताजा बनाए रखने में मदद करता है।
- त्वचा को अच्छी तरह साफ करता है।
- त्वचा की नमी बनाए रखता है।
- कोई नुकसान देने वाले रसायन उपलब्ध नही हैं।
अवगुण:
- कम झाग बनाता है।
7. लीवर आयुष प्यूरीफाइंग टरमरिक सोप
इस साबुन को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इस साबुन को बनाने में मुख्य रूप से हल्दी और नाल्पामारादी तेल (Nalpamaradi Tailam, एक प्रकार का आयुर्वेदिक तेल) का उपयोग किया गया है। बताया जाता है कि हल्दी की मौजूदगी के कारण इसमें एंटीसेप्टिक (संक्रमण से बचाव) और घाव भरने वाले गुण मौजूद हैं। वहीं, इसमें शामिल किया गया नाल्पामारादी तेल (Nalpamaradi Tailam) त्वचा के इन्फेक्शन और रैशेज यानी चकत्तों से राहत दिलाने में मदद कर सकता है। इस ड्राई स्किन के लिए बेस्ट सोप को हमने लिस्ट में नंबर सात पर जगह दी है।
गुण :
- त्वचा पर सौम्य है।
- मनमोहक खुशबू है, जो सभी को पसंद आएगी।
- त्वचा को पुनर्जीवित कर उसे चमकदार बनाता है।
- पीला रंग आकर्षक लगता और हल्दी की मौजूदगी का एहसास कराता है।
अवगुण :
- कोई ज्ञात अवगुण मौजूद नही हैं।
8. डव क्रीम ब्यूटी बाथिंग बार
इस साबुन को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि डव क्रीम ब्यूटी बाथिंग बार को बनाने के लिए करीब एक चौथाई भाग मॉइश्चराइजिंग क्रीम का उपयोग किया गया है। वहीं, त्वचा की सफाई के लिए इसमें त्वचा पर नर्म क्लींजर (सफाई करने वाला) शामिल किए गए हैं। यह त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए त्वचा पर जमी धूल, मिट्टी और गन्दगी को हटा सकता है। वहीं, इसके उलट इसमें कुछ अवगुण भी शामिल हैं, जिस कारण हमने डव क्रीम ब्यूटी बाथिंग बार का नाम सबसे अच्छे रूखी त्वचा के लिए साबुन की लिस्ट में नंबर आठ पर शामिल किया है।
गुण :
- त्वचा पर सौम्य है।
- भीनी सुगंध है।
- त्वचा की नमी बरकरार रखे।
- त्वचा को नर्म मुलायम और चमकदार बनाता है।
अवगुण :
- अधिक पसीना या तैलीय त्वचा वालों के लिए उपयुक्त नहीं।
- अत्यधिक गर्मी के मौसम में प्रभावी नहीं।
9. द बॉडी शॉप शिया सोप
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट सोप की लिस्ट में द बॉडी शॉप शिया सोप को हमने नौ नंबर पर जगह दी है। कंपनी का दावा है कि यह साबुन अपने नाम के मुताबिक शुद्ध शिया बटर से तैयार किया गया है। इस कारण इसमें शिया बटर के कई गुण मौजूद हैं, जो त्वचा के लिए बेहद लाभदायक हैं।
गुण :
- प्रमाणित पाम ऑयल शामिल है।
- त्वचा को साफ करने के साथ पोषण देता है।
- त्वचा की नमी बनाए रखने में मदद करता है।
- मंद और बेहतर खुशबू है।
- पैराबेन और एसएलएल (सल्फर लारेल सल्फेट) जैसे रसायन नहीं हैं।
अवगुण :
- अन्य के मुकाबले थोड़ा महंगा है।
- नमी लॉक करता है पर नमी प्रदान करने में उतना कारगर नहीं।
- शामिल की गई सभी सामग्रियों का जिक्र नहीं है।
10. सेटाफिल क्लींजिंग एंड मॉइश्चराइजिंग सिंडेट बार
गुण :
- त्वचा को मॉइश्चराइज करता है।
- प्राकृतिक नमी को बनाए रखता है।
- एलर्जी टेस्टेड है।
- त्वचा पर सौम्य है।
अवगुण :
- एसएलएस रसायन शामिल है।
- ऑयली स्किन पर कारगर नहीं।
- अन्य के मुकाबले थोड़ा महंगा है।
रूखी त्वचा की समस्या में अत्यधिक देखभाल की जरूरत होती है। इसलिए, जरूरी हो जाता है कि इस समस्या में सही साबुन का चुनाव किया जाए। ऐसे में लेख में सुझाई गई रूखी त्वचा के लिए साबुन की लिस्ट में से किसी एक का चुनाव करना बेहतर होगा। तो एक बार लेख में दिए गए सभी ब्रांड के साबुन के गुण और अवगुण को अच्छे से पढ़ें और उनमें से किसी एक बेहतर साबुन का चुनाव करें। उम्मीद है कि यह लेख इस काम में काफी हद तक उपयोगी साबित होगा।
और पढ़े:
- ऑयली स्किन के लिए 14 सबसे अच्छे साबुन
- पिंपल के लिए 12 सबसे अच्छे साबुन
- संवेदनशील त्वचा (सेंसिटिव स्किन) के लिए 9 सबसे अच्छे साबुन
- त्वचा का रंग साफ करने के लिए 13 सबसे अच्छे साबुन
- जानिए 10 सबसे अच्छे नीम साबुन के नाम