Medically Reviewed By Dr. Suvina Attavar, MBBS, DVD
Written by , (शिक्षा- बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन)

त्वचा की उचित देखभाल के लिए फेस सीरम जैसे उत्पाद भी बाजार में अपनी जगह बना रहे हैं। ये सीरम ऐसे तरल पदार्थ होते हैं, जो चेहरे को बारीक रेखाओं, झुर्रियों, दाग-धब्बों, रोमछिद्रों का बड़ा होना और तेजहीन त्वचा जैसी समस्याओं से बचा सकते हैं। रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छे सीरम की जरूरत होती है, क्योंकि रूखी त्वचा को पोषण देने वाले तत्व साधारण क्रीम से नहीं मिलते। अगर आपकी त्वचा रूखी है और आप अपने लिए एक सही सीरम खोज रहे हैं, तो आपकी दुविधा इस लेख के जरिए दूर हो जाएगी। स्टाइलक्रेज के इस लेख में जानिए सबसे अच्छे सीरम कौन-कौन से हैं। साथ ही इस लेख में हम बेस्ट सीरम के चुनाव और इस्तेमाल से जुड़े टिप्स भी लेकर आए हैं।

ProductsCheck Price
बायोटेक बायो डंडेलियन विजुअली एजलेस सीरमPrice On Amazon
मामाअर्थ स्किन इल्युमिनेट फेस सीरमPrice On Amazon
मिक्सीफाई अनलोक स्किन ग्लो फेस सीरमPrice On Amazon
द बॉडी एवेन्यू विटामिन सी सीरमPrice On Amazon
सेंट बोटेनिका ह्यलुरोनिक एसिड फेशियल सीरमPrice On Amazon
हिमालयन ऑर्गेनिक्स विटामिन सी सीरमPrice On Amazon
रिकास्ट ह्यलुरोनिक एसिड फेस सीरमPrice On Amazon
एम कैफीन नेक्ड डिटॉक्स ग्रीन टी फेस सीरमPrice On Amazon
लोटस प्रोफेशनल फाइटो आर एक्स व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग सीरमPrice On Amazon
खादी ग्लोबल नैचुरल ह्यलुरोनिक सीरमPrice On Amazon

नीचे विस्तार से पढ़ें

आइए, लेख  की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि रूखी त्वचा के लिए बेस्ट सीरम कौन-कौन से हैं।

रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छे सीरम के नाम

1. बायोटेक बायो डंडेलियन विजुअली एजलेस सीरम

बायोटेक के उत्पादों ने प्राकृतिक सौंदर्य प्रसाधनों में अच्छा नाम स्थापित किया है। फिलहाल, यहां हम इसके विजुअली एजलेस सीरम की बात कर रहे हैं, जो रूखी त्वचा के लिए सीरम है। यह सुंदरता को बढ़ाने वाले आयुर्वेदिक तत्वों का बेजोड़ मिश्रण है। इस सीरम की खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल रूखी त्वचा के साथ-साथ अन्य प्रकार की त्वचा के लिए भी किया जा सकता है।

गुण :

  • यह डंडेलियन, सिंहपर्णी और जायफल तेल जैसे प्राकृतिक तत्वों से भरपूर है।
  • कंपनी इस सीरम के हानिकारक रसायनों से मुक्त होने का दावा करती है।
  • यह सीरम रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छे सीरम में शामिल है, क्योंकि यह त्वचा को गहराई तक नमी दे सकता है।
  • इसमें विटामिन-ई है, जो त्वचा की कोशिकाओं को पोषण दे सकता है।
  • चेहरे पर रेखाओं और झुर्रियों का नजर आना कम कर सकता है।
  • इसके इस्तेमाल से चेहरे को चमक मिल सकती है।
  • यह एक लाइटवेट सीरम है।

अवगुण :

  • इसकी पैकेजिंग कई उपभोक्ताओं को असुविधाजनक लग सकती है।
Price at the time of publication: ₹9.99

2. मामाअर्थ स्किन इल्युमिनेट फेस सीरम

हल्दी और विटामिन-सी को त्वचा के लिए लाभदायक माना जाता है और ये दोनों गुण इस सीरम में पाए जाते हैं। कंपनी का दावा है कि इसका दिन में दो बार इस्तेमाल करने से हाइपरपिगमेंटेशन और मुहांसों के निशानों को कम किया जा सकता है। इसमें पाए जाने वाले विटामिन-सी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है, जो काले धब्बों से निपट सकता है। साथ ही मेलेनिन उत्पादन को भी नियंत्रित कर सकता है। वहीं, इसमें पाई जाने वाली हल्दी त्वचा की रंगत को निखारती है।

गुण :

  • यह सीरम सल्फेट्स, पैराबेंस, एसएलएस, पेट्रोलियम और आर्टिफिशियल रंगों से मुक्त है।
  • इसमें पेड़ों से मिलने वाला स्क्वालीन जैसा प्राकृतिक घटक होता है, जो रूखी त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेट रख सकता है।
  • इस सीरम की बोतल में पंप लगा है, जिस कारण इसका इस्तेमाल करना आसान है।
  • यह सीरम चिपचिपा नहीं है और जल्दी त्वचा में अवशोषित हो जाता है।
  • डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।

अवगुण :

  • यह ऑयली स्किन पर उतना कारगर न हो, जितना ड्राई स्किन पर होता है।

3. मिक्सीफाई अनलोक स्किन ग्लो फेस सीरम

शहतूत के अर्क, विटामिन-सी और मुलेठी जैसे सौंदर्यवर्द्धक तत्वों से युक्त मिक्सिफाई का यह सीरम काफी लोकप्रियता हासिल कर चुका है। यह चेहरे को पोषण देने में और उसकी चमक को बढ़ाने का काम कर सकता है। कंपनी का दावा है कि इस सीरम को 100% शुद्ध शाकाहारी सामग्रियों से बनाया गया है।

गुण :

  • इसके एक्स्फ्लोएंटिंग, एंटी-ऑक्सीडेंट, स्किन ब्राइटनिंग गुण त्वचा की प्राकृतिक चमक को बढ़ा सकते हैं।
  • इस फेस सीरम को डे सीरम और नाइट सीरम के रूप में प्रयोग किया का सकता है।
  • यह सीरम ऑयल फ्री है, इसलिए चिपचिपाहट रहित है।
  • अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार निर्मित है।
  • कंपनी के अनुसार, यह सूखी त्वचा, तैलीय त्वचा और संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • यह यूनिसेक्स प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं।
  • कंपनी का दावा है कि इसे इस्तेमाल करने से स्किन पोर्स बंद नहीं होते हैं।
  • यह ऑयल फ्री है, जिस कारण गर्मियों में भी उत्तम उत्पाद साबित हो सकता है।
  • बेजान त्वचा को चमकदार, निखरा हुआ और मुलायम बना सकता है।

अवगुण :

  • कुछ उपभोक्ताओं की शिकायत है कि यह सीरम लाइटवेट नहीं है।

4. द बॉडी एवेन्यू विटामिन सी सीरम

द बॉडी एवेन्यू कंपनी का कहना है कि उनका यह उत्पाद त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है। यह फेस सीरम त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों के प्रभाव से बचा सकता है। साथ ही यह त्वचा से धाग-धब्बे मिटाकर उसे चमकदार निखार देने का वादा करता है।

गुण :

  •   रूखी त्वचा को गहराई से मॉस्चराइज करने में यह सीरम कारगर है।
  •   तुलसी का अर्क,अदरक का तेल, विच हैजेल और विटामिन ई के गुणों से समृद्ध है।
  •   त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकता है।
  •   इसमें एंटी एजिंग गुण है, जो त्वचा को पोषण दे सकता है।
  •   इस इस्तेमाल करना आसान है।
  •   पुरुष और महिलाएं दोनों इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

अवगुण :

  • अन्य सीरम के मुकाबले थोड़ा महंगा है।

5. सेंट बोटेनिका ह्यलुरोनिक एसिड फेशियल सीरम

सेंट बोटेनिका का यह सीरम नैचुरल ह्यलुरोनिक एसिड युक्त है, जो त्वचा की कोशिकाओं को गहराई से हाइड्रेट करता है। यह चेहरे की झुर्रियां, महीन रेखाएं और उम्र के साथ दिखने वाले धब्बों को कम कर सकता है। ऐसा कंपनी का दावा है। इसमें मौजूद ह्यलुरोनिक एसिड सुरक्षित होता है। यह त्वचा में नमी को बनाए रख सकता है, जिससे त्वचा मुलायम और जवां दिखाई देती है।

गुण :

  •  यह मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है और त्वचा को फिर से जीवंत बना सकता है।
  •   इसमें ग्रीन टी, विटामिन ई, जोजोबा सीड, विच हेजेल और एलोवेरा अर्क जैसे प्राकृतिक पदार्थ हैं।
  •   पैराबेंस, सिलिकन, सल्फेट और मिनरल ऑयल मुक्त सीरम है।

अवगुण :

  •   यह उत्पाद कुछ ग्राहकों को महंगा लग सकता है।

6. हिमालयन ऑर्गेनिक्स विटामिन सी सीरम

यह फेस सीरम विटामिन-सी, रेटिनोल, नियासिनमाइड, नैचुरल ह्यलुरोनिक एसिड और आयुर्वेदिक पौधों के अर्क से बना है। यह सीरम त्वचा की गहराई में जाकर पोषण देता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा स्वस्थ और युवा नजर आती है। इस कंपनी का दावा है कि यह सीरम एंटीऑक्सीडेंट गुणों से युक्त है, जो त्वचा पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

गुण :

  • कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने में सहायक हो सकता है।
  • चेहरे की प्राकृतिक रौनक को बनाए रखने में कारगर हो सकता है।
  • सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षा दे सकता है।
  • चेहरे की त्वचा को एक समान बनाए रखने में कारगर है।
  • पैराबेंस और सल्फेट मुक्त है।
  • इसमें कृत्रिम खुशबु नहीं है।

अवगुण

  • मुहांसों को पूरी तरह दूर करने में कारगर नहीं है।
  • अधिक रूखी त्वचा के लिए उपयोगी नहीं है।
Price at the time of publication: ₹18

7. रिकास्ट ह्यलुरोनिक एसिड फेस सीरम

रिकास्ट का यह उत्पाद शक्तिशाली मॉइस्चराइजर और हुमेक्टैंट गुणों से युक्त होता है। यह फेस सीरम एंटी-एजिंग की तरह भी काम करता है। साथ ही यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बना सकता है। इस सीरम का इस्तेमाल करने से चेहरे का रूखापन दूर हो सकता है।

गुण :

  •  यह शुद्ध ह्यलुरोनिक एसिड से युक्त होने ला दावा करता है। ह्यलुरोनिक एसिड त्वचा के लिए किस प्रकार फायदेमंद है, इस बारे में हमने ऊपर बताया है।
  •  इसमें जख्म को भरने वाले (Wound Healing) गुण होते हैं, इसलिए यह मुंहासों के निशान ठीक कर सकता है।
  •  चेहरे में नमी को लंबे समय तक बनाए रख सकता है।
  • त्वचा को निखरा हुआ और लोचदार बना सकता है।
  • यह फेस सीरम अल्कोहल, हानिकारक रसायन और आर्टिफिशियल खुशबु से मुक्त है।

अवगुण :

  •   कुछ यूजर्स का कहना है कि रिकास्ट के इस सीरम के कई नकली उत्पाद बाजार में मौजूद हैं।

8. एम कैफीन नेक्ड डिटॉक्स ग्रीन टी फेस सीरम

एम कैफीन के इस सीरम को भी सबसे अच्छे सीरम में शामिल किया जाता है। यह उत्पाद विटामिन सी और ग्रीन टी के गुणों से भरपूर होता है। यह त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है। यह सीरम लाइटवेट है और जल्दी त्वचा में अवशोषित हो जाता है।

गुण :

  • इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं और फाइन लाइन्स, काले धब्बे व पिगमेंटेशन को कम करने में मदद कर सकते हैं।
  • इसमें ग्रीन टी होती है, जो कैफीन का प्राकृतिक स्रोत है। यह त्वचा की टोन में सुधार कर ग्लोइंग स्किन प्रदान कर सकता है।
  • इसमें मौजूद ह्यलुरोनिक एसिड त्वचा को हाइड्रेट रखता है और त्वचा को कोमल बनाता है।
  • यह उत्पाद एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) द्वारा प्रमाणित है।
  • इसमें विटामिन सी भी होता है, जो त्वचा को जलन और सूरज से होने वाली क्षति से बचा सकता है।
  • पैराबेंस और मिनरल ऑयल से मुक्त है।

अवगुण

  •   इस उत्पाद का दावा है कि यह सभी प्रकार की स्किन के लिए उपयोगी है, लेकिन संवेदनशील त्वचा वाले इसे यूज करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

9. लोटस प्रोफेशनल फाइटो आर एक्स व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग सीरम

लोटस का यह फेस सीरम ऑर्गेनिक फॉर्मूला से बनाया गया है। यह उत्पाद आंवला और लीची जैसी प्राकृतिक तत्वों से युक्त है। कंपनी का कहना है कि इसमें मौजूद आंवला त्वचा में निखार ला सकता है। वहीं, इसमें कई एंटी ऑक्सीडेंट तत्वों का मिश्रण है, जो रूखी त्वचा में नमी को बढ़ा सकते हैं। आइए, जानते हैं कि इस फेस सीरम की अन्य खासियत क्या है।

गुण :

  • इस सीरम की थोड़ी मात्रा ही काफी होती है, जिस कारण यह लंबे समय तक चल सकता है।
  • इसमें आंवला-लीची की सुखद खुशबू होती है।
  • इसमें पुनर्नवा नामक प्राकृतिक तत्व होता है, जो त्वचा को समान रंग देने में लाभकारी हो सकता है।
  • यह सीरम त्वचा को कोमल और चिकना बना सकता है।
  • त्वचा खिलीखिली और स्वस्थ नजर आती है।
  • डार्क स्पॉट को 50% तक हल्का कर सकता है।

अवगुण

  •   यह सीरम कांच की शीशी में आता है, इसलिए यह सीरम ध्यान से इस्तेमाल करना चाहिए।
  •   शुरू-शुरू में कुछ लोगों को यह सीरम चेहरे पर भारी लग सकता है।

10. खादी ग्लोबल नैचुरल ह्यलुरोनिक सीरम

खादी ग्लोबल के उत्पाद अपनी शुद्धता के लिए जाने जाते हैं। खादी ग्लोबल का यह ह्यलुरोनिक एसिड युक्त सीरम भी शुद्ध और प्राकृतिक है, जो आपकी त्वचा को सकारात्मक रूप से फायदा पहुंचा सकता है। यह रूखी त्वचा को नमी देता है और चेहरे को समय से पहले बढ़ती उम्र के प्रभाव से बचाता है।

गुण :

  •   यह सीरम काफी लाइटवेट है।
  •   मुहांसों और चेहरे को असमान लालिमा से बचाने में कारगर है।
  •   त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करके फाइन लाइन और झुर्रियों से बचाने में सहायता कर सकता है।
  •   ह्यलुरोनिक एसिड त्वचा में लोच बनाए रख सकता है।
  •   हानिकारक रसायनों से मुक्त उत्पाद है।
  •   यह एंटी-रिंकल सीरम और बेस्ट नाइट सीरम की तरह भी काम कर सकता है।

अवगुण :

  •   कुछ यूजर्स के अनुसार खादी के नाम से कुछ नकली उत्पाद बाजार में मौजूद हैं, इसलिए विश्वसनीय विक्रेता से ही खरीदें।

11. ओनेस्ट चॉइस रेटिनॉल फेस सीरम

ओनेस्ट चॉइस रेटिनॉल फेस सीरम त्वचा के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। यह त्वचा को चमक देता है और त्वचा की बनावट में सुधार कर सकता है। इस कंपनी का दावा है कि यह तेजी से काले धब्बे कम कर सकता है। साथ ही यह सूरज के संपर्क में आने से कोलेजन के टूटने की मात्रा को भी कम कर सकता है।

गुण :

  • बंद रोम छिद्रों से तेल और मृत त्वचा को बाहर निकाल सकता है।
  • नए ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को बनने से रोक सकता है।
  • इसमें मौजूद रेटिनॉल कोलजन के उत्पादन को नियंत्रित करता है, जिससे त्वचा को झाइयों और फाइन लाइंस से बचाया जा सकता है।
  • यह सीरम नए कोलेजन के निर्माण में सहायक है।

अवगुण :

  •   इस उत्पाद के अच्छे परिणाम पाने के लिए 3-6 महीने तक नियमित इस्तेमाल करना होता है।

अभी बाकी है जानकारी

आइए, लेख के अगले भाग में जानते हैं कि सबसे अच्छा सीरम चुनते समय किन बातों को ध्यान में रखें।

रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छा सीरम कैसे चुनें?

रूखी त्वचा के लिए एक अच्छा सीरम चुनने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए, जो इस प्रकार है:

  •   जिनकी त्वचा रूखी है, उन्हें हमेशा ऐसा सीरम चुनना चाहिए जिसमें त्वचा को नमी देने के लिए हाइड्रेटिंग फॉर्मूले का इस्तेमाल किया गया हो। साथ ही सीरम त्वचा को पोषण भी देता हो।
  •   त्वचा को सीरम के जरिए नमी देना चाहते हैं, तो ह्यलुरोनिक एसिड युक्त सीरम को चुनें। यह तत्व तुरंत और लंबे समय तक त्वचा को नमी दे सकता है।
  •   अगर आपकी त्वचा रूखी होने के साथ-साथ संवेदनशील भी है, तो किसी भी उत्पाद को खरीदने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
  •   सीरम की ऑनलाइन खरीददारी कर रहे हैं, तो उत्पाद के बारे में अन्य यूजर्स के रिव्यू जरूर पढ़ें।
  •   नकली उत्पाद और मिलावट से बचने के लिए सीरम हमेशा विश्वसनीय सेलर से खरीदें।

लेख को अंत तक पढ़ें

लेख के अगले भाग में जानते हैं कि सीरम को लगाना कैसे चाहिए।

रूखी त्वचा पर सीरम लगाने का सही तरीका

  • सबसे पहले अपने चेहरे को किसी अच्छे फेसवाश से धोकर सुखा लें।
  • सीरम की बोतल को अच्छी तरह हिलाएं यानी उत्पाद को मिक्स एंड शेक करें।
  • इसके बाद सीरम की 3-4 बूंदें हथेली पर लें और दोनों हाथों पर रगड़ कर चेहरे की 20 सेकंड तक हल्के-हल्के हाथों से मालिश करें।
  • इसके बाद आप अपने बाकी का मेकअप कर सकती हैं।
  • सीरम का इस्तेमाल दिन में दो बार किया जा सकता है एक सुबह मेकअप से पहले और दूसरा रात को सोने से पहले।
  • रात को सोने से पहले चेहरे को धो लें। उसके बाद टोनर का इस्तेमाल करें। टोनर के सूखने से पहले ही सीरम लगा लेना चाहिए। वहीं, अधिक रूखी त्वचा पर टोनर लगाने से बचें।

इस लेख में आपने जाना कि चेहरे की रूखी त्वचा को पोषण देने और जीवंत बनाने में कौन से सीरम का इस्तेमाल किया जा सकता है। किसी भी उत्पाद को चुनने से पहले उसमें मौजूद तत्वों के बारे में जरूर पढ़ें और जल्दबाजी में आकर किसी उत्पाद का चुनाव न करें। इंटरनेट पर मौजूद रिव्यू को पढ़ने के बाद ही अपनी त्वचा के अनुसार सीरम का चुनाव करने में समझदारी है। साथ ही इस लेख में हर प्रोडक्ट के साथ दिए अमेजन लिंक पर क्लिक करके आप अपने पसंद के सीरम को घर बैठे ही खरीद सकते हैं। हम आशा करते हैं कि स्टाइलक्रेज के इस लेख में दी गई जानकारी आपको सही सीरम चुनने में मदद करेगी। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

और पढ़े:

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख