
Best 50+ Fake Love Quotes In Hindi – झूठा प्यार शायरी – Fake Love Status In Hindi
प्यार एक खूबसूरत एहसास है, जिसे शब्दों में तोला नहीं जा सकता। यह जिसके नसीब में हो उसकी जिंदगी मुकम्मल हो जाती है और जब ये प्यार दगा देता है, तो सब कुछ तहस-नहस कर देता है। कभी-कभी जिसे हम इश्क समझ बैठते हैं, वो झूठा प्यार या सिर्फ एक छलावा भर होता है। मन से जिसे टूट कर चाहा हो, जब वो ही दिल के टुकड़े-टुकड़े कर दे, तो उस दर्द के सामने दूसरे सभी दर्द फीके पड़ जाते हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपके लिए लाए हैं फेक लव कोट्स, जिनके जरिए आप अपना हाल-ए-दिल बयां कर सकते हैं।
विषय सूची
शुरू करते हैं फेक लव कोट्स
हम लेकर आए हैं झूठे प्यार पर शायरियां और फेक लव कोट्स इन हिंदी , जो टूटे दिल का दर्द बयां करते हैं।
50+ फेक लव कोट्स – 50+ Quotes on Fake Love in Hindi
Shutterstock
हम झूठा प्यार और झूठा इजहार के दर्द झेल पर सबसे बेहतरीन फेक लव कोट्स लेकर आए हैं खास आपके लिए। प्यार में बेवफाई पर बेस्ट शायरियां और झूठा प्यार शायरी का ये कलेक्शन एक दम नया है।
- हमने मजाक में क्या कहा कि छोड़ दो मेरा साथ,
वो झटक कर हमारा हाथ चल दिए।
- बहुत नाज था इस नासमझ दिल को तुम्हारे प्यार पर,
कमबख्त बेवफाई झेल नहीं पाया और टूट कर बिखर गया।
- झूठा था तेरा प्यार और झूठे थे तुम,
ये सच समझने को न जाने कितने विश्वासों ने आत्महत्या कर ली।
- बहुत अजीब होती है ये मुहब्बत भी
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं।
- मेरे सपनों का आसमां तुम तक ही सीमित था,
तुम याद न दिलाते तो इस पिंजरे का एहसास तक न होता।
- अपना अपना कहकर जिन्होंने हमें कहीं का न छोड़ा
कैसे मैं अपने उस प्यार को बेवफा का नाम दे दूं।
- क्यों इश्क को बदनाम करते हो ए दुनिया वालों,
अगर महबूब तुम्हारा बेवफा है तो कसूर इश्क का कहां।
- मेरे प्यार को तुम क्या समझोगे ए दोस्त,
वो हमसे वफा सीखते रहे किसी और का साथ निभाने के लिए।
आगे पढ़ें फेक लव कोट्स इन हिंदी
- न कसमें खाओ तुम किसी पर जान लुटाने की,
यहां अपने ही भूल जाते हैं वादे करने के बाद।
- जिस मुहब्बत के लिए हम कभी मरा करते थे,
ए मेरे दोस्त आज उसी मुहब्बत के मारे हैं।
- मेरे टूटे दिल का हाल जानने वो फिर लौट आए,
जख्म फिर हरे हो गए और हाल बेहाल हो गया।
Shutterstock
- मतलब की दुनिया है यहां कोई क्या साथ देगा,
अपने ही यहां अपनों को दगा देते हैं।
- सच्ची मुहब्बत की कदर कहां है इस दुनिया को,
यहां हर कोई रिश्ता बनाता है अपना फायदा सोचकर।
- उसे एहसास जरूर हुआ होगा मेरी मुहब्बत का हमें रुलाने के बाद,
उन्हें अब हम पर प्यार आया है मीलों दूर चले जाने के बाद।
- ए-खुदा मेरे टूटे दिल की कोई दवाई तो दे देता,
उसकी बेवफाई से अच्छा उसकी जुदाई दे देता।
- ए-सनम जिक्र बेवफाई का जब भी आता है,
याद तुम्हारी आती है और आंखों से आंसू निकल जाते हैं।
- कहां से लाऊं वो चांद जिसमें तेरी खूबसूरती हो,
कहां से लाऊं वो शब्द जिसमें तेरी तारीफ हो,
ए-बेवफा कहां से लाऊं वो किस्मत जिसमें तू लिखा हो।
- हजारों आशिक इश्क की खातिर इश्क के रास्ते पर फना हो गए,
इक मेरी मुहब्बत में न जाने क्या कमी रही, वो बेवफा हो गए।
फेक रिलेशनशिप कोट्स इन हिंदी का सिलसिला आगे भी जारी है
- जिन रास्तों पर चला करते थे हम उनका हाथ थामे,
आज वही रास्ते उनकी बेवफाई की यादें ताजी करते हैं।
- अब मान भी जा ए-दिल कि वो हमारा नहीं,
कब तक इक बेवफा की याद में यूं तड़पता रहेगा।
- जिस गुलजार राह पर तुम्हारे पीछे आंखें मूंदकर चल पड़ा था दिल,
आज सन्नाटे, अकेलेपन और बेवफाई की यादों से भरा पड़ा है।
- कभी कागज पर एक लाइन तक लिखने से डर लगता था,
तुम्हारी बेवफाई ने आज मुझे हजारों पन्नों का शायर बना दिया।
- वो गुजरे मेरे पास से यूं की हमें जानते नहीं,
एक हम हैं कि आज भी उस बेवफा को बेवफा मानते नहीं।
- इक जमाने में हम उनकी मुहब्बत के कसीदे पढ़ा करते थे,
उनकी बेवफाई ने इस कदर तोड़ा की गीत वफा के भूल गए।
- हमें गम नहीं उनकी बेवफाई का, बस इक अरमान था कि हम भी उन संग इक आशियाना बनाते प्यारा सा।
- क्या करूं मैं इस पागल दिल का, पहले पूरे दिल पर तुम्हारा राज था,
अब हजारों टुकड़ों में टूटकर भी ये तुम्हारा ही अक्स दिखाता है।
- सुना है हमारी वफा का वो भरी महफिल में मखौल उड़ाते हैं,
एक हमारा दिल है जो अकेले में भी उन्हें कोस नहीं पाता।
- तेरा ख्याल दिल से यूं मिटता नहीं,
ये दिल है कि तुझे भूलता नहीं,
दुनिया लाख बेवफा कहे तुझको,
पर मुहब्बत तेरी मैं यूं ही भूल सकता नहीं।
आगे और भी हैं कोट्स ऑन फेक लव
- मुझे आज भी तुझसे ज्यादा कोई अजीज नहीं,
बस अब तेरी मुहब्बत के तकाजे बदल गए।
- कैसे भरोसा करें तेरी इस मुहब्बत पर,
जब बाजार में तेरे नाम की बेवफाई बिकती है।
- मुहब्बत का नतीजा जमाने में हमने बुरा ही देखा,
दावा जो करते थे वफा का, उन्हीं को बेवफा होते देखा।
- न इतना नाज करो तुम अपनी मुहब्बत पर ए-दुनिया वालों,
जब बेवफाई होती है तो जिंदा आदमी भी लाश बनकर रह जाता है।
- न लगे जब तक ठोकर बेवफाई की,
हर किसी को अपनी मुहब्बत पर नाज होता है।
- बहुत सोचा था उसकी बेवफाई के सामने घुटने नहीं टेकेंगे,
लेकिन उसके सामने आते ही आंखों ने अपना पाला बदल लिया।
Shutterstock
- चला जिक्र जब बेवफाई का इस महफिल में
हमने नाम तुम्हारा लिया ओर सन्नाटा छा गया।
- तेरी तो फितरत ही थी सब से दिल लगाने की,
हम खुद को यूं ही खुशनसीब समझते रहे।
- हम कैसे उन्हें बेवफा कह दें,
मुहब्बत हमने की थी उसने नहीं।
- हमें क्या मालूम था उनसे दिल्लगी का ये अंजाम होगा,
करके बेवफाई हमसे यूं मंजर बर्बादी का सरेआम होगा।
- शिकवा नहीं है मुझे तेरी बेवफाई का,
गिला तो तब होता गर तूने वफा किसी से निभाई होती।
- उसने हद से ज्यादा बढ़कर चाहा था हमें,
फिर हुआ यूं कि उसका जी भर गया।
- उसकी बेवफाई पर भी जां निसार है अपनी,
अगर वफा की होती तो खुदा जाने क्या होता।
- इश्क का अंजाम किसे मालूम होता है,
वफा हो तो सब सही होता है,
बेवफाई हो तो हाल-ए बर्बादी होता है।
- मुहब्बत का आखिरी अंजाम यही होता है,
बेवफाई का मारा सच्चा आशिक उम्र भर रोता है।
- उनकी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया,
हम नहीं रोते हैं, हमें देखकर पूरा जमाना रोता है।
- कभी गम, कभी तन्हाई तो कभी जुदाई मार गई,
जिसे चाहा बड़ी शिद्दत से हमने, उसकी बेवफाई मार गई।
- कुछ करना ही है तो वफा करो ए-मेरे-दोस्त,
बेवफाई तो सबने की है मजबूरी के नाम पर।
- बेवफाई ने उनकी हमें इस कदर तोड़ा कि फिर जुड़ न सके,
चोट इतनी गहरी थी कि मुहब्बत की राह पर दोबारा मुड़ न सके।
- फिर से निकलेंगे जिंदगी की तलाश में इक बार,
बस दुआ करना की अबकी बार कोई तुम जैसा हमसफर न मिले।
- न मैं शायर था न शायरी से मेरा कोई वास्ता,
आज हर महफिल में किस्से उसकी बेवफाई के सुनाता हूं।
- अच्छा होता अगर उनसे हमें प्यार न हुआ होता,
पहुंच चुके होते मंजिल पर अपनी अब तक,
अगर इक बेवफा पर हमें एतबार न हुआ होता।
- झूठे प्यार ने हंसते हुए इंसानों की दुनिया उजाड़ दी,
अगर पता होता कि अंजाम-ए-इश्क इस कदर तड़पाएगा, तो दिल्लगी न करते।
- प्यार की राह में इतने जख्म खाए कि अब किसी पर ऐतबार नहीं होता,
इतना तो जान ही गए हैं कि हम इस बेवफा दुनिया में सच्चा प्यार नहीं होता।
- जिसके खातिर हमने पूरी दुनिया से रिश्ता तोड़ दिया,
उस बेवफा ने इक नए रिश्ते के लिए हमसे ही नाता तोड़ लिया।
- मैं हर रोज लफ्जों में उनकी बेवफाई के किस्से सुनाता हूं,
ये जमाना है कि मेरे दर्द पर भी वाह-वाह करके चल देता है।
- इश्क मुहब्बत क्या है अब न रहा मुझे मालूम,
बस तुम्हारी याद आती है तो आंसू नहीं रुकते।
ये थीं कुछ झूठे प्यार पर शायरियां, जिन्हें हमने खास आपके लिए लिखा है। बस ध्यान दें कि जिंदगी में लोगों का आना-जाना लगा रहता है और किसी के चले जाने से जिंदगी थम नहीं जाती। बड़े से बड़ा घाव भी समय के साथ भर जाता है। ऐसा इंसान, जो आपका था ही नहीं उसके जाने का दुख मनाने से बेहतर अपनी अहमियत को समझना है। ऐसे झूठे प्यार के लिए उदास होने के बजाए अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं।

Latest posts by StyleCraze (see all)
- 55+ Moon Quotes in Hindi : चांद पर शायरी | Shayari On Moon - January 13, 2021
- 50+ Best Travel Quotes In Hindi – मुसाफिर शायरी | Musafir Shayari - January 5, 2021
- 35+ Romance Tips – How to Impress Husband In Hindi – पति को ऐसे करें प्यार व रिश्ता रखें बरकरार - January 4, 2021
- 75+ Best Birthday Wishes For Son in Hindi – हैप्पी बर्थडे बेटा - January 1, 2021
- 50+ Best Gifts for Boys in Hindi – लड़कों के लिए 50+ पॉपुलर गिफ्ट्स - January 1, 2021
