Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

शादी के बाद नए घर में अंजान लोगों और नए रिश्तों को लेकर दिल में कई शंकाएं होती हैं। मन में हमेशा डर बैठा रहता है कि कहीं कोई गलती न हो जाए या किसी बात पर कोई नाराज न हो जाए। इस उधेड़बुन के बीच सास-ससुर आपका हाथ थामकर परिवार में स्वागत करते हैं और आपको दिल से अपनाकर अपने बच्चों सा प्यार देते हैं। खासकर ससुर के रिश्ते की बात करें, तो यह एक बहू और दामाद के लिए पिता के समान होता है। इसी रिश्ते को और भी मजबूत बनाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं ससुर जी पर शायरी और ससुर जी कोट्स, जिन्हें आप उनके जन्मदिन और फादर्स डे पर भेजकर अपने रिश्ते को और भी खास बना सकते हैं।

स्क्रॉल करें

लेख में आगे ससुर जी पर बेस्ट कोट्स, शायरी और शुभकामना हैं।

50+ बेस्ट ससुर जी कोट्स | Shayari For Father In Law in hindi | मेरे प्यारे ससुर जी

बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग जिन्हें इस दुनिया में दो-दो माता पिता का स्नेह मिलता है। एक माता-पिता वो जिन्होंने हमें जन्म दिया और दूसरे वो जिन्होंने हमें दिल से अपनाकर अपने बेटे व बेटी सा प्यार दिया यानी सास व ससुर। आप अपने पिता समान ससुर को जन्मदिन पर और फादर्स डे पर दिल छू लेने वाले बेस्ट फादर इन लॉ कोट्स व शायरियां भेज सकते हैं।

लेख के इस भाग में हम लाए हैं ससुर जी के लिए जन्मदिन पर शुभकामना संदेश।

बर्थडे विशिज फॉर फादर इन लॉ इन हिंदी । Birthday Wishes for Father In Law In Hindi

Image: Istock

जन्मदिन का दिन हर किसी के लिए खास होता है। ऐसे में आप अपने ससुर जी का दिन बनाने के लिए उन्हें बर्थडे गिफ्ट के साथ ही ये बेहतरीन बर्थडे विशेज फॉर फादर इन लॉ इन हिंदी भी भेज सकते हैं। ये सभी खास आपके ससुर जी के लिए ही लिखे गए हैं। यकीनन ये संदेश उनके जन्मदिन को और भी खास बना देंगे और आपको उनके करीब ले आएंगे।

  1. जिन्हें नहीं मिलता प्यार ससुर का वो उनके भाग्य का कसूर है,
    मेरे लिए तो लाखों में एक मेरे प्यारे ससुर जी हैं।
    हैप्पी बर्थडे पापा!
  1. हर दुख में मेरे साथ खड़े हैं, हर सुख में मेरे साथ खड़े हैं,
    इस बात का मुझे गुरूर है कि इतने अच्छे मेरे ससुर हैं।
    आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
  1. एक ससुर नहीं बल्कि एक पिता के रूप में आपने हमेशा मुझे आगे बढ़ाया,
    मुझे हर कदम पर प्रेरित करने के लिए आपका शुक्रिया पापा।
    हैप्पी बर्थडे टू यू!
  1. ससुर जी का क्या है कहना,
    वो तो हैं इस घर का गहना।
    हैप्पी बर्थडे फादर इन लॉ!
  1. हंसते मुस्कुराते प्यारे पापा,
    सासु मां की डांट से बचाए प्यारे पापा,
    आपको जन्मदिन की ढेरों बधाई!
  1. इस दुनिया में जो लोग बिना स्वार्थ के प्यार करते हैं,
    उन फरिश्तों को माता-पिता कहते हैं।
    हैप्पी बर्थडे फादर इन लॉ!
  1. मेरी आंखों में चमक और मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट इसलिए है,
    क्योंकि मेरे पास दुनिया के बेस्ट ससुर जी हैं।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा!

पढ़ते रहें बर्थडे विशेज फॉर फादर इन लॉ इन हिंदी

  1. आपने मुझे हमेशा अपने बच्चों की तरह देखा,
    गलती पर डांटा तो अच्छे काम को सराहा,
    खुले दिल से मुझे अपनाकर प्यार लुटाया,
    इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया पापा।
    जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं ससुर जी!
  1. खुशनसीब होते हैं, वो जिन्हें जिंदगी में दो-दो पिता का प्यार मिलता है,
    ससुराल में सास से मां सा दुलार और ससुर से पापा का स्नेह मिलता है,
    कभी किसी की नजर न लगे इस खुशियों के इस प्यारे से घर को,
    दिल ईश्वर से आप सबकी सलामती की दुआ मांगा करता है।
    हैप्पी बर्थडे फादर इन लॉ!
  1. मेरे ससुर जी हैं दयालु इंसान,
    प्यार कर बढ़ाते हैं मेरा मान,
    बहू होने के नाते मुझे सीखना है आपसे,
    संयम, समझदारी और सम्मान।
    हैप्पी बर्थडे पापा!
  1. खुशनसीबी है मेरी कि मिले मुझे आप जैसे ससुर जी,
    आपको इस खास दिन पर हैप्पी बर्थडे पापा जी।
  1. मुझे हमेशा प्रोत्साहित और मेरा साथ देने के लिए थैंक यू पापा,
    भगवान आपको प्यार, खुशी और अच्छी सेहत दे।
    हैप्पी बर्थडे पापा!
  1. कृपा रही भगवान की मुझपर कि इस घर में हुई मेरी शादी,
    ससुर के रूप में मुझे  मिले आप जैसे प्यारे पिता जी।
    हैप्पी बर्थडे पापा जी!
  1. भूल हुईं मुझसे बहुत बार कई,
    पर आपने आराम से समझाया, प्यार से डांटा,
    तभी तो कहती हूं मैं आपको वर्ल्ड के बेस्ट पापा।
    हैप्पी बर्थडे टू यू!
  1. मेरे प्यारे ससुर जी, मेरे बेस्ट ससुर जी,
    जन्मदिन पर आपके ये प्रार्थना है मेरी,
    आपको मिले लंबी और स्वस्थ जिंदगी।
    हैप्पी बर्थडे पापा!
  1. देते हैं हर वक्त हौसला और कभी नहीं करते तकरार,
    आप अपनी बेटी की तरह करते हैं मुझे प्यार,
    आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं हजार बार।

आगे कोट्स पढ़ें

ससुर जी के लिए बर्थडे विशेज के बाद अब पढ़िए फादर्स डे पर फादर इन लॉ के लिए कोट्स।

हैप्पी फादर्स डे कोट्स फॉर फादर इन लॉ इन हिंदी । Happy Fathers Day Quotes For Father In Law in hindi

शादी के बाद हमें एक नहीं, बल्कि दो माता-पिता का प्यार मिलता है। ऐसे में फादर्स डे पर अपने जन्म देने वाले पिता के साथ ही आपको बहू/दामाद के रूप में अपनाने वाले ससुर जी को भी शुभकामनाएं देना तो बनता है। इस फादर्स डे पर अपने ससुर जी को ये बेस्ट कोट्स भेजिए और उन्हें बताएं कि वो आपके लिए कितने स्पेशल हैं।  

  1. पराये घर में आकर भी मुझे आपने पिता की कमी महसूस न होने दी,
    खुशनसीब हूं मैं कि आपके घर की बहू बनी।
    हैप्पी फादर्स डे ससुर जी!
  1. मैं अपने आप को दुनिया की सबसे खुशनसीब बहू मानती हूं कि मुझे पिता के रूप में आप जैसे ससुर इस जीवन में मिले। हैप्पी फादर्स डे फादर इन लॉ!
  1. जब भगवान आपसे बहुत खुश हो तो वो आपकी जिंदगी में आप जैसे एक प्यारे इंसान को भेज देता है, जो एक ससुर होकर भी पिता की तरह प्यार देते हैं। ऐसे देव दूत समान इंसान को हैप्पी फादर्स डे!
  1. शादी के बाद मुझे एक और पिता मिले हैं, जो मेरा खूब ख्याल रखते हैं। मुझे अपने परिवार में शामिल करने के लिए आपका धन्यवाद। हैप्पी फादर्स डे!
  1. आपने हमेशा मुझे अपनी बेटी की तरह समझा, इसके लिए मैं आपका और भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं। हैप्पी फादर्स डे ससुर जी!
  1. इस विशेष अवसर पर मैं आपके लिए खुशी और अच्छे  स्वास्थ्य की कामना करती हूं। आप मेरे लिए एक शानदार पिता हैं और मैं आपको हमेशा प्यार करती रहूंगी। हैप्पी फादर्स डे पापा!
  1. प्यारे ससुर जी आप न केवल एक अच्छे पिता हैं, बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं। हैप्पी फादर्स डे!

स्क्रॉल करके आगे पढ़ें हैप्पी बर्थडे फादर इन लॉ कोट्स इन हिंदी

  1. आज आपका दिन है और भगवान आपकी हर इच्छा पूरी करे, भगवान आपको सारी खुशियां दे। हैप्पी फादर्स डे पापा!
  1. पिता के समान ससुर जी को हैप्पी फादर्स डे, भगवान आपको अच्छी सेहत से नवाजे।
  1. एक अद्भुत और शानदार ससुर होने में लिए आपका धन्यवाद, भगवान आपको लंबी आयु दे।
  1. मेरे जीवन के सबसे खास लोगों में से एक मेरे ससुर जी को फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं।
  1. आप एक दयालु और अविश्वसनीय इंसान हैं। आपके प्यार और साथ के लिए थैंक यू। हैप्पी फादर्स डे पापा!
  1. आप मेरे लिए आदर्श, एक जीवन प्रेरणा हैं। आपको ससुर के रूप में पाकर मैं धन्य हूं। हैप्पी फादर्स डे पापा!
  1. एक ससुर में दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल होता है, लेकिन इसे आपने मुमकिन कर दिखाया। हैप्पी फादर्स डे पापा!
  1. ये दुआ है मेरी कि आप हमेशा खुश रहें, आप जो मांगें भगवान आपकी वो हर ख्वाहिश पूरी करे। हैप्पी फादर्स डे पापा!
  1. दुनिया के सबसे अच्छे इंसान और मेरे प्यारे ससुर जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हैप्पी फादर्स डे पापा!

लेख में बने रहें

आगे पढ़ते हैं ससुर जी के लिए दिल को छू लेने वाले कोट्स व शायरियां

हार्ट वॉर्मिंग कोट्स फॉर फादर इन लॉ इन हिंदी । Heartwarming Quotes for Father In Law In Hindi

Image: Istock

ससुर के साथ बहू व दामाद का रिश्ता प्यार और सम्मान से जुड़ा होता है। अक्सर हम उनके प्रति अपना प्यार दर्शा नहीं पाते और कुछ भी कहने से झिझकते हैं। ऐसे में उन्हें ये एहसास दिलाने के लिए कि वे स्पेशल हैं आप अपने ससुर को दिल छू लेने वाले ये बेहतरीन कोट्स व शायरियां भी भेज सकते हैं।

  1. बहुत खुशनसीब हूं मैं कि आपसे पिता सा प्यार मिला,
    सपने में भी सोचा न था वैसा सुखी और खुशियों भरा ससुराल मिला।
  1. दुआ है मेरी भगवान से उनका कोई सपना न रहे अधूरा,
    ससुराल में एक पिता की कमी को वो करते हैं पूरा।
  1. पिता ने जीवन जीना सिखाया,
    ससुर ने आगे बढ़ने का हौसला दिया,
    खुशकिस्मत हूं मैं कि मैंने पिता जैसा ससुर पाया।
  1. आप मेरे लिए कितना मायने रखते हैं,
    ये बात शब्दों से बयां नहीं हो सकता,
    दिल में है आपके लिए खूब इज्जत और प्यार,
    बस सबके सामने उसे कभी जता नहीं पाता।
  1. आपने हमेशा मुझे अपनी बेटी समझा,
    ससुर-बहू नहीं, बल्कि एक बाप-बेटी सा रिश्ता निभाया,
    इतने प्यार और सत्कार के लिए आपका दिल से शुक्रिया।
  1. परिवार में सास और ससुर सबसे ज्यादा सराहे जाते हैं,
    वे परिवार के हर सदस्य को खुश रखने की कोशिश करते हैं,
    भगवान उन्हें हमारे जीवन में आशीर्वाद के रूप में भेजते हैं।
  1. आपने मुझे हमेशा से अपने बेटे की तरह माना है,
    मुझे घर का सदस्य बना इज्जत से नवाजा है,
    दिल से करता हूं ईश्वर का शुक्रिया
    जिन्होंने आपको मेरा ससुर और मुझे दामाद बनाया है।
  1. मैंने एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार खुशनसीबी को पाया है,
    मैंने ससुर जी में न सिर्फ अपने पिता को बल्कि एक दोस्त को भी पाया है।
  1. दुनिया में दो तरह के ससुर होते हैं,
    पहले वो जो सिर्फ ससुर की भूमिका निभाते हैं,
    और दूसरे वो ससुर कम पिता का रोल अपनाते हैं।
    मेरे लिए दूसरी भूमिका निभाने के लिए थैंक यू पापा!
  1. दुनिया के मुताबिक आप ससुर हैं
    मेरी जिंदगी में आप पिता, दोस्त और शानदार इंसान हैं,
    आपकी मौजूदगी से ही मेरी दुनिया पूरी होती है।

आगे और हैं फादर इन लॉ कोट्स इन हिंदी

  1. प्यारे ससुर जी पिछले कुछ समय में बहुत चीजें बदली हैं,
    लेकिन आप अभी भी वही शानदार व्यक्ति हैं।
  1. हमारा भविष्य उज्ज्वल है,
    जब सिर पर आपका आशीष है,
    विपत्तियां भी मुंह मोड़ लें हमसे,
    जब परिवार की बागडोर ससुर जी आपके हाथ है।
  1. आपकी वजह से ये संभव हो पाया है कि हम सिर्फ ससुर और दामाद नहीं, बल्कि अच्छे दोस्त हैं।
  1. मुझे जन्म देने वाले पिता और ससुर में कोई फर्क नजर नहीं आता, मेरे ससुर भी मेरा उतना ही ख्याल रखते हैं जितना मेरे पिता।
  1. आपने मुझे बहुत प्यार दिया, सम्मान दिया, मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। आप दुनिया के बेस्ट ससुर हैं।

आगे और कोट्स हैं

हार्ट वॉर्मिंग फादर इन लॉ कोट्स तो आपने पढ़ लिए। अब आगे हैं ससुर जी के लिए फनी कोट्स।

फनी कोट्स फॉर फादर इन लॉ इन हिंदी । Funny Quotes For Father In Law in Hindi

वैसे तो ससुर और बहू/दामाद के बीच रिश्ता मर्यादा व सम्मान से बंधा होता है, लेकिन हल्का सा हंसी मजाक रिश्ते की मिठास को बरकरार रखता है। बस को अपने ससुर जी को ये फनी कोट्स व संदेश भेजकर उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान बिखेर दें।

  1. वो ससुर अब कहां मिलते हैं,
    जो ब्लैंक चेक थमा कर कहें,
    जितनी रकम चहिए इसमें भर लो,
    और चले जाओ मेरी बेटी की जिंदगी से।
  1. जब-जब दूर जाते हैं हम उनसे, हमें तो अपना कसूर लगता है,
    उनके प्यार में हुए इतने दीवाने की हर एक आदमी अपना ससुर लगता है।
  1. महबूब न हुआ वो तो कश्मीर हो गया,
    ससुर हमारे पाक और हम नापाक बने बैठे हैं।
  1. अपने अनुभव से पूरी राह दिखाते हैं,
    रखना बीवी को खुश, बस यही तजुर्बा,
    मेरे प्यारे ससुर जी दिन रात बताते हैं।
  1. प्यारे ससुर जी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई,
    आप इतने साल जिएं कि पोते के पोते की भी देखें बजती शहनाई।
  1. घर के दो बच्चों में टीवी के रिमोट को लेकर हमेशा ही रहता है घमासान,
    एक मेरे बेटे और दूसरे ससुर जी को इस लड़ाई से दूर रखना नहीं आसान।
  1. आंखों में मासूमियत और मन में तूफान,
    ससुर जी आपकी बेटी हर रोज लेती है जान।
  1. शादी से पहले जिन्हें समझते थे असुर,
    अब वो बन गए हैं प्यारे ससुर,
    जिन्हें देख कर गुम हो जाती थी सिट्टी-पिट्टी,
    अब वो बन गए हैं सबसे जिगरी।
  1. इस नए जमाने में घरों में घूंघट प्रथा बंद हो चली है,
    सुना है ससुर अब पिता और बहू बेटी हो चली है।
  1. अपने ससुर जी की प्यारी हूं मैं,
    सासु मां की राजदुलारी हूं मैं,
    ये खुशफहमियां पाल बैठी हूं मैं।
  1. ससुर जी को हम एक दिन दिल का हाल बता बैठे,
    आपकी लाडली ने कर रखा है नाक में दम ये सुना बैठे,
    मेरी हालत देखकर वो जरा सा मुस्कुराए,
    धीरे से सासु मां की ओर इशारा कर बोले मेरी हालत का क्या किया जाए।
  1. जब देखने पर आए ससुर, तो ढूंढ निकालते हैं दामाद की हर कमी,
    नहीं दिखती उन्हें बस एक चीज कभी और वो है अपनी बेटी की गलती।
  1. अगर रहना चाहते हो शादी के बाद खुश, तो सीख लो ये मंत्र
    सास-ससुर को अच्छे से पटा लो, क्योंकि इनसे बड़ा नहीं कोई यंत्र।

जन्म देने वाले पिता के बाद ससुर के रूप में पिता का प्यार पाना किस्मत वालों को नसीब होता है। हमें उम्मीद है कि ससुर के साथ दामाद/बहु के खास रिश्ते पर समर्पित इस लेख में दिए गए ये ससुर जी पर शायरी और ससुर जी कोट्स आपके इस रिश्ते में मिठास घोल देंगे। आप अवसर के हिसाब से अपने ससुर जी को बर्थडे विशेज फॉर फादर इन लॉ इन हिंदी या हैप्पी बर्थडे फादर इन लॉ कोट्स इन हिंदी भेज सकते हैं। इनके अलावा, सामान्य दिनों में आप लेख में दिए गए फादर इन लॉ कोट्स इन हिंदी और शायरियों को अपने ससुर जी को भेजकर उनके दिन को खास बना सकते हैं। इसी तरह के बेहतरीन शुभकामना संदेश व शायरियां पढ़ने के लिए स्टाइलक्रेज से जुड़े रहें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख