
Shutterstock
पहले प्यार के एहसास को शब्दों में बयां करना किसी मुश्किल काम से कम नहीं है। वैसे हर चीज बोल कर भी बताई नहीं जाती, इसलिए अपनी फीलिंग्स को अपने प्यार तक पहुंचाने के लिए कभी-कभी शब्दों का सहारा लेना भी जरूरी हो जाता है। ऐसे में पहले प्यार के लिए शायरी लिखकर भेजना एक अच्छा जरिया हो सकता है। वहीं, अगर आपका प्यार आपसे दूर किसी दूसरे शहर में रहता है, तो पहले प्यार के लिए शायरी लिखकर भेजना तो बनता है। अगर आप भी फस्ट लव शायरी अपने पहले प्यार तक पहुंचाना चाहते हैं, तो स्टाइलक्रेज आपकी मदद कर सकता है। यहां पढ़िए और शेयर कीजिए 50 से भी ज्यादा पहला प्यार स्टेटस और पहले प्यार के लिए शायरी।
स्क्रॉल करें
आर्टिकल में सबसे पहले आपके लिए पेश हैं बॉयफ्रेंड के लिए पहला प्यार शायरी।
विषय सूची
First Love Shayari for Boyfriend in Hindi
बॉयफ्रेंड के लिए पहला प्यार स्टेटस और पहले प्यार के लिए शायरी कुछ इस प्रकार हैं।
1. तुम मेरे धड़कते दिल का करार हो,
सजी हुई इस महफिल की बहार हो,
मेरी इन तरसती निगाहों का इंतजार हो,
तुम ही मेरे जीवन का पहला प्यार हो।
2. दूर होने के बाद भी तू मेरे पास है,
हर एक पल तेरा मेरे लिए खास है,
तुम सामने बैठो और हम देखते रहें तुमको,
शायद यही पहले प्यार का एहसास है।
3. खामोशी से बोलने का तेरा अंदाज भी गजब का था,
तुमने कुछ कहा ही नहीं और यह दिल समझ गया।
4. सोच रहा हूं कुछ लिखने को,
क्या लेकिन पैगाम लिखूं,
तुम बिन बीती रात लिखूं,
या साथ बिताई शाम लिखूं।
5. जब तेरे चेहरे का दीदार हो जाता है,
कोई सा भी क्यों ना हो वो दिन,
मेरे लिए तो वो त्यौहार हो जाता है।
6. कायनात फीकी पड़ गई तेरी हर अदा के सामने,
और मैंने तुझे खुदा मान लिया उस खुदा के सामने।
7. तेरे हसीन सपनों में बस खाेते चले गए,
तेरी हसीन यादों में मदहोश होते चले गए,
न जाने क्या कशिश है चेहरे में तेरे हमदम,
जब-जब देखा तुझे तेरे बस होते चले गए।
8. कुछ दूर ऐसे ही साथ चलो हमारे,
दिल की हम आज कहानी कहेंगे,
समझ ना सके जो बात आंखों की,
वो बात आज तुम्हे जुबानी कहेंगे।
9. जब भी रात हुई हर शाम के बाद,
तेरी याद आई हर नाम के बाद,
खत लिख कर तुझे देखा है हमने,
आवाज आती रही तेरे हर पैगाम के बाद।
10. दिल की यादों में सवार लूं तुझको,
इन दोनों आंखों में उतार लूं तुझको,
नाम को तेरे जुबान पर सजा लूं ऐसे,
रोज ख्वाबों में भी पुकार लूं तुझको।
11. नाजुक सा दिल है शीशे-सा, इसे थाम कर रखना,
ग़र हाथों से फिसल गया, तो बिखर मैं भी जाऊंगा।
12. चाहत हो मोहब्बत की, तो किसी दिन आजमा लेना,
हम इश्क और मोहब्बत इबादत मानकर करते हैं।
13. अल्फाजों को होंठ पर रख के दिल के राज ना खोला करो,
हम सुन लेते हैं आंखों से, तुम सिर्फ आंखों से बोला करो।
14. मांगते होंगे खुशियां लोग खुदा से,
पर मेरी इबादत सिर्फ तुमसे है,
चाहते होंगे लाखों मुझे लेकिन,
मेरी मोहब्बत सिर्फ तुमसे है।
15. आशिक हो गए हम, तुम्हें एक बार देखकर,
खो बैठे इस दिल को, तुम्हें बार-बार देखकर।
और पढ़ें फस्ट लव शायरी
16. खामोश नजरों से जब बात होती है,
मोहब्बत की ऐसे ही शुरुआत होती है,
खोये रहते हैं ख्यालों में तुम्हारे ही हम,
कब दिन और पता नहीं कब रात होती है।
17. माना चले गये दूर तुम कुछ पल के लिए,
मगर करीब हैं हम हर पल के लिए,
भुलाएंगे कैसे आपको एक पल के लिए,
प्यार हो चुका है जब हर पल के लिए।
18. जिंदगी आपके आने से कितनी खूबसूरत है,
जो दिल में बसायी है, वो आपकी सूरत है,
हमसे कभी दूर जाना नहीं भूलकर भी,
हर कदम पर हमें आपकी ही जरूरत है।
19. तुम्हारी हर बात मेरे लिए खास है,
शायद यही पहले प्यार का एहसास है।
20. दिल की धड़कनों को मेरी, तूने धड़कना सीखा दिया,
मिली है मोहब्बत मुझे तेरी, ग़म में हंसना सीखा दिया।
21. आपकी यादें हमेशा हमारे दिल में रहती हैं,
आपकी तस्वीर हमारी आंखों में रहती है,
हम आपको भुलाएं भी तो कैसे ए-हमदम,
मोहब्बत आपकी हमारी सांसों में रहती हैं।
22. हमे फिर से हसीन नजारा मिल गया है,
साथ जिंदगी में तुम्हारा मिल गया है,
कोई ख्वाइश नही रही अब मेरी क्योंकि,
तुम्हारी बाहों का आसरा मिल गया है।
23. मोहब्बत के गीत हम भी गुनगुनाने लगे हैं,
उनके ख्वाब अब दिन-रात सताने लगे रहें।
24. आजकल उलझा रही है मुझको ये कशमकश,
कि तू आ बसा है मुझमें या फिर मैं खो गई हूं तुझमें कहीं?
25. काश मेरे अक्स में तू उतर आये,
जब मैं देखूं खुद को आईने में,
और सिर्फ तू ही नजर आये।
26. हमें नहीं पता था कि आखिर इश्क होता है क्या,
फिर एक दिन तुम मिले और मुझे मोहब्बत हो गयी।
आगे पढ़ें
यहां हम लड़कों की ओर से अपने पहले प्यार यानी गर्लफ्रेंड के लिए फस्ट लव शायरी पेश कर रहे हैं।
First Love Shayari for Girlfriend in Hindi
कहते हैं लड़कों के लिए उनका पहला प्यार यानी की उनकी गर्लफ्रेंड किसी परी या राजकुमारी से कम नहीं होती। उन लड़कों की ओर से अपनी राजकुमारी के लिए फस्ट लव शायरी यहां दी जा रही हैं।
1. हर एक नजर से बचा कर रख लूंगा तुम्हें,
अपने दिल में छुपा कर रख लूंगा तुम्हें,
चुरा ना ले कोई तुमको मेरे दिल से,
प्यार की गहराइयों में बसा लूंगा तुम्हें।
2. तेरे सिवा आंखों को कोई पसंद नहीं आता,
तेरे चहरे के सिवा इन्हें कोई और नहीं भाता,
प्यार की हदों के पार तक चाहा है तुमको,
तेरा ख्याल के बाद कोई और ख्याल नहीं आता।
3. काश मुझे दिल की यह बीमारी ना होती,
काश तू इतनी ज्यादा प्यारी ना होती,
संभाल लेते अपने आपको और दिल को हम,
काश तेरे प्यार में इतनी बेकरारी न होती।
4. अपनी इन नशीली आंखों को झुका लीजिए जनाब,
मेरा ईमान मुझे नशे की सहमति नहीं देता,
इश्क हो गया है बेइंतहा मुझे तुमसे,
ये इश्क तुमसे दूर जाने की इजाज़त नहीं देता।
5. जान बचा के रखी थी मैंने, एक प्यारी सी जान के लिए,
पता नहीं प्यार इतना कहां से आ गया, उस अनजान के लिए।
6. मेरे दिल की धड़कन की सदा है तू,
मेरी आखिरी और पहली वफा है तू,
तुझे चाहा है चाहत से भी बढ़ कर मैंने,
मेरे दिल और मेरी रूह में बसा है तू।
7. इतनी सी दुआ है मेरी बस वो ही स्वीकार हो,
जब-जब खोलूं आंखे मैं, बस तेरा दीदार हो।
8. ढाई अक्षर का जिक्र करने में क्यों तकलीफ उठा ली है,
तुमने आंखों से बता दी है और मैंने इशारों में जता दी है।
9. एक दिन काश ऐसा भी आना चाहिए,
तुम हो मेरी बांहों में और वक्त ठहर जाना चाहिए।
10. तुमको देखा जब से, तो मोहब्बत समझ आ गई,
नहीं तो इस अल्फाज की सिर्फ तारीफ सुना करते थे,
मिला हूं तुमसे, तो जिंदगी मानो जन्नत बन गई,
नहीं तो इश्क से दूर और मोहब्बत से डरा करते थे।
11. शायद ही अब कोई और मोहब्बत करे मुझसे,
क्योंकि मेरी आंखों में अब तुम साफ दिखाई देते हो।
12. उसका दीदार हुआ, तो एहसास हुआ इस बात का,
कि पानी जरूरी नहीं है आंखों की प्यास बुझाने के लिए।
13. थोड़ी तुम, थोड़ा मैं और बस थोड़ा-सा इश्क,
हमें और क्या चाहिए, जिंदगी जीने के लिये।
14. हमें उनसे इतनी मोहब्बत है,
मेरे ख्वाब पर बस उसकी हुक़ूमत है,
मिल जाए वो मुझे जिंदगी की कीमत पर,
मेरे खुदा से मेरी बस इतनी सी चाहत है।
15. बहक जाते हैं रोजाना मेरे कदम, पास में तेरे आने के लिये,
उठ जाते हैं हाथ भी दुआओं में, हर रोज तुमको पाने के लिये।
16. जब भी तुझको हंसते हुए देखता हूं मैं,
मेरी दुनिया है तू ही यही सोचता हूं मैं।
17. गहराई में तुम्हारी आंखों की,
खो जाना चाहता हूं मैं,
तुम्हें अपनी बाहों में भरकर,
सो जाना चाहता हूं मैं।
18. दिल में हमारे दर्द है,
और आंखों में है बेकरारी,
पहली बार लगी हमें,
इश्क की यह बीमारी।
19. मिलता है सुकून जब हमारी उनसे बात होती है,
वो रात कई रातों में एक हसीन रात होती है,
देखते हैं वो जब नजरें उठा कर मेरी तरफ,
चेहरा और निगाहें मेरे लिए पूरी कायनात होती है।
20. कोई नहीं है और कोई नहीं होगा,
मेरे सिवा तुम्हारे दिल के करीब,
मिल जाओ तुम जिंदगी भर के लिए,
काश हो जाए ऐसा मेरा नसीब।
21. माना कि प्यार नशा बन सकता है,
माना कि प्यार सजा बन सकता है,
अगर सच्चे दिल से प्यार करो तो,
जीने की वो प्यार वजह बन सकता है।
22. नज़रे करम कर दे मुझ पर,
तुझपे मैं एतबार कर लूं,
तेरा दीवाना हूं ऐसा कि,
सारी हदें पार कर लूं।
23. मेरे प्यार की इंतहा न पूछो,
मेरे प्यार की कोई वजह न पूछो,
हर सांस में समा गये हो तुम,
कहां-कहां बसे हो जगह न पूछो।
24. प्यार है मुझे तुमसे कोई इंकार नहीं,
मैं कैसे बोल दूं की तुमसे प्यार नहीं,
तेरी नजरों में भी कुछ शरारत तो थी,
अकेला मैं ही इस गुनाह का गुनहगार तो नहीं।
25. बहुत ही खूबसूरत ये रातें होने लगी हैं,
क्योंकि अब तुमसे मेरे दिल की बातें होने लगी हैं।
26. सामने बैठ जाया करो, मेरे दिल को करार आने लगा है,
जितना भी देखते हैं हम तुमको, उतना ही प्यार आने लगा है।
उम्मीद है कि आपको पहले प्यार के लिए शायरी अच्छी लगी होंगी। अब आप चाहें, तो पहला प्यार स्टेटस और शायरियां अपने प्यार को भेज सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इसके लिए बस शायरी को कॉपी करें और शेयर कर दें। अलग-अलग खास मौकों के लिए शायरी और कोट्स पाने के लिए स्टाइलक्रेज से जुड़े रहें।