Written by , (शिक्षा- एमए इन जर्नलिज्म मीडिया कम्युनिकेशन)

इंसान के शरीर को कई सारे पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। उन्हीं पोषक तत्वों में से एक है फॉलिक एसिड या फोलेट। अक्सर लोगों को फॉलिक एसिड और फोलेट के बीच अंतर करने में दुविधा होती है। कई लोगों के मन में सवाल हो सकता है कि क्या फोलेट और फोलिक एसिड एक ही है? फोलेट और फोलिक एसिड के अच्छे स्रोत क्या है? ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब हम स्टाइलक्रेज के इस लेख से देने की कोशिश कर रहे हैं। यहां हम न सिर्फ फोलेट और फोलिक एसिड के बीच के फर्क की जानकारी देंगे, बल्कि फोलेट और फोलिक एसिड के स्त्रोत के बारे में भी बताएंगे। तो फोलेट और फोलिक एसिड से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

लेख विस्तार से पढ़ें

सबसे पहले जानते हैं कि फॉलिक एसिड क्या है। लेख के इस भाग में हम इसी विषय में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं।

फोलिक एसिड क्या है? – What is Folic Acid in Hindi

फॉलिक एसिड बी विटामिन होता है, जो स्वस्थ कोशिकाओं को बनाने में सहायता करता है। हर किसी को फॉलिक एसिड की आवश्यकता होती है। खासतौर पर, उन महिलाओं के लिए जो गर्भधारण करना चाहती हैं। गर्भावस्था में फोलिक एसिड का सेवन, होने वाले शिशु को रीढ़ और मस्तिष्क के जन्म दोष के जोखिम से बचा सकता है (1)। आगे आप जानेंगे फॉलिक एसिड और फोलेट के बीच का अंतर।

  • फोलेट बनाम फोलिक एसिड

अब सबसे बड़ा सवाल, जो सभी के मन में आता है, वो यह है कि फोलेट और फॉलिक एसिड में आखिर क्या फर्क है। कई बार लोग इस संशय में रहते हैं कि फोलेट और फोलिक एसिड एक ही है। दरअसल, फोलेट और फोलिक एसिड दोनों ही बी विटामिन (विटामिन बी 9) के प्रकार होते हैं। जहां फोलेट प्राकृतिक रूप से खाद्य पदार्थों में मौजूद होता है। वहीं, फॉलिक एसिड अप्राकृतिक (synthetic) रूप में मौजूद होता है। यह मनुष्य द्वारा बनाया जाता है और इसका उपयोग सप्लीमेंट के तौर पर किया जाता है (2)। जब व्यक्ति के शरीर में इसकी जरूरत से ज्यादा कमी हो जाती है, तो विकल्प के रूप में फोलिक एसिड सप्लीमेंट दिए जाते हैं (3)। आगे हम शरीर में फोलेट की कमी के लक्षणों के बारे में जानेंगे।

  • फोलेट या फोलिक एसिड की कमी के लक्षण 

शरीर में फोलेट की कमी होने से स्वास्थ्य पर इसका असर कुछ लक्षणों से देखा जा सकता है। यहां हम फोलेट की कमी के ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं (2):

  • शारीरिक विकास में कमी।
  • सफेद या ग्रे बाल।
  • मुंह में छाले होना।
  • पेप्टिक अल्सर (आंत में होने वाला एक प्रकार का घाव)।
  • दस्त की समस्या होना।
  • जीभ में सूजन (Glossitis)।

आगे है और जानकारी

अब लेख के इस भाग में हम फोलेट के अच्छे स्त्रोत के बारे में बताएंगे, यानी जानेंगे कि कौन-कौन से खाद्य पदार्थों में फोलेट पाया जाता है।

फोलेट युक्त खाद्य पदार्थ – Folate Rich Foods in Hindi

फोलेट मानव शरीर के लिए कितना जरूरी है, यह बात तो आप जान ही गए हैं। अब जानते हैं कि ऐसे कौन-से खाद्य पदार्थ हैं, जिनमें फोलेट पाया जाता है। लेख के इस भाग में हम कुछ ऐसे ही फोलेट युक्त खाद्य पदार्थों की सूची लेकर आए हैं। तो फोलेट युक्त खाद्य पदार्थों की जानकारी कुछ इस प्रकार दी गई है:

1. ब्रोकोली

हरी सब्जियों की अगर बात की जाए, तो उसमें ब्रोकोली का नाम न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। फूलगोभी की तरह दिखने वाली ब्रोकोली काफी पौष्टिक सब्जी है। ब्रोकोली में फोलेट के साथ-साथ कई अन्य पौष्टिक तत्व जैसे – प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस मौजूद होते हैं (4)। स्वास्थ्य के लिए ब्रोकोली के फायदे की बात की जाए, तो यह एंटीडायबिटिक, एंटी-ओबेसिटी, एंटी-कैंसर, एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है। हृदय स्वास्थ्य के लिए भी ब्रोकोली एक उपयोगी सब्जी है (5)

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम ब्रोकोली में 63 माइक्रोग्राम फोलेट मौजूद होता है (4)

आहार में शामिल करें:

  • ब्रोकोली की सब्जी या करी बनाकर सेवन कर सकते हैं।
  • उबालकर भी ब्रोकोली को खा सकते हैं।
  • ब्रोकोली को पास्ता में डालकर भी खाया जा सकता है।
  • मिक्स वेज में भी ब्रोकोली डालकर सेवन किया जा सकता है।

2. राजमा

राजमा खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद हो सकता है। राजमा के फायदे की बात करें, तो यह ह्रदय को स्वस्थ रखने, पेट संबंधी परेशानियों से राहत दिलाने, मधुमेह और यहां तक कि कैंसर जैसी बीमारी के जोखिम को भी कम करने में सहायक हो सकता है (6)। वहीं राजमा में फोलेट समेत अन्य कई जरूरी पोषक तत्व जैसे – प्रोटीन, कैल्शियम, फाइबर मौजूद होते हैं। ये पोषक तत्व राजमा को सेहत के प्रति और ज्यादा गुणकारी बनाते हैं (7)

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम राजमा में 394 माइक्रोग्राम फोलेट होता है (7)

आहार में शामिल करें:

  • राजमा को उबालकर खाया जा सकता है।
  • राजमा की करी या सब्जी बनाकर सेवन किया जा सकता है।
  • राजमा का सलाद भी बना सकते हैं।

3. बादाम

फोलिक एसिड खाद्य पदार्थ की लिस्ट में बादाम भी शामिल है। फोलेट के साथ ही बादाम में आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, जिंक और सोडियम जैसे प्रमुख पोषक तत्व होते हैं। वजन को नियंत्रित करने के साथ ही बादाम का सेवन मोटापा, हाइपरटेंशन और डायबिटीज के जोखिम को कम करने में मददगार साबित हो सकता है। वहीं बादाम की ऊपरी परत (Skin) आंतों के लिए लाभकारी हो सकती है (8)

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम बादाम में 44 माइक्रोग्राम फोलेट होता है (9)

आहार में शामिल करें:

  • बादाम का सेवन साबूत किया जा सकता है।
  • रातभर पानी में बादाम को भिगोकर, अगली सुबह उसे छिलके के साथ या छिलका उतार कर खा सकते हैं।
  • नाश्ते में ओट्स या कॉर्नफ्लेक्स में बादाम के टुकड़ों को डालकर आहार में शामिल कर सकते हैं।
  • बादाम का हलवा बनाकर भी सेवन कर सकते हैं।

4. शतावरी

शतावरी एक जड़ी-बूटी है, जिसे शतावर के नाम से भी जाना जाता है। अंग्रेजी में इसे एस्पेरेगस (Asparagus) कहते हैं। इसकी मदद से शरीर में फोलिक एसिड के स्तर को बेहतर किया जा सकता है। फोलिक एसिड से समृद्ध शतावरी में विटामिन-ए, विटामिन बी 1, विटामिन बी 2, विटामिन-सी, विटामिन-ई, मैग्नीशियम, पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन जैसे कई पोषक तत्व शामिल हैं (10)। इसके साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-एलर्जी और प्रतिरक्षा प्रणाली में सुधार करने वाले गुण होने की पुष्टि हुई है। खासतौर पर, महिलाओं के लिए शतावरी का सेवन काफी लाभकारी हो सकता है (11)

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम शतावरी में 52 माइक्रोग्राम फोलेट होता है (12)

आहार में शामिल करें:

  • शतावरी का जूस ले सकते हैं।
  • शतावरी को उबालकर भी उपयोग किया जा सकता है।
  • सलाद के रूप में भी शतावरी का सेवन किया जा सकता है।

5. अंडा

अंडा शरीर में फोलेट के अलावा कई अन्य पोषक तत्व जैसे – कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटेशियम, सोडियम, जिंक आदि की कमी को पूरा करता है। इसके अलावा, इसमें विटामिन-ए, विटामिन-बी 12 और सेलेनियम होता है जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में सहायक हो सकता है। साथ ही, अंडे में जियाजैंथिन और ल्यूटिन भी होते हैं, जो आंखों के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकते हैं। अंडे का सेवन मस्तिष्क और त्वचा के लिए भी लाभकारी हो सकता है (13)

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम अंडे में 71 माइक्रोग्राम फोलेट होता है (14)

आहार में शामिल करें:

  • अंडे को उबालकर खा सकते हैं।
  • अंडे की एग करी बना सकते हैं।
  • नाश्ते में ब्रेड-आमलेट का सेवन किया जा सकता है।

6. मटर

कई व्यंजनों में स्वाद बढ़ाने के लिए मटर का इस्तेमाल किया जाता है। प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, मिनरल्स और फाइटोकेमिकल्स से भरपूर मटर शरीर में फोलेट और सेलेनियम की कमी को दूर करने में अहम भूमिका अदा कर सकता है (15)। मटर में एंटी-बैक्टीरियल, एंटीडायबिटिक, एंटी फंगल, एंटी इंफ्लामेटरी प्रभाव होते हैं। इसके अलावा, मटर में एंटीऑक्सीडेंट के साथ एंटी-कैंसर गुण भी मौजूद होते हैं, जो कैंसर से बचाव में सहायक हो सकते हैं (16)। इस आधार पर मटर को एक पौष्टिक सब्जी कहा जा सकता है।

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम मटर में 65 माइक्रोग्राम फोलेट होता है (17)

आहार में शामिल करें:

  • मटर की आलू या पनीर के साथ सब्जी बना सकते हैं।
  • मटर को उबालकर चाट बना सकते हैं।
  • सलाद में भी इसे शामिल किया जा सकता है।

7. एवोकाडो

एवोकाडो भी शरीर में फोलेट की कमी को पूरा करने के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। रिसर्चगेट पर उपलब्ध एक शोध के मुताबिक एवोकाडो में ओलिक एसिड और विटामिन-बी 6 होता है, जो हृदय को स्वस्थ रखने में मददगार हो सकते हैं। साथ ही, इसमें एंटी-कैंसर प्रभाव होते हैं, जो मुंह, त्वचा और प्रोस्टेट ग्रंथि कैंसर के जोखिम को काफी हद तक कम करने में सहायक हो सकते हैं (18)। इस आधार पर एवोकाडो का सेवन स्वास्थ्य के लिए उपयोगी माना जा सकता है।

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम एवोकाडो में 81 माइक्रोग्राम फोलेट होता है (19)

आहार में शामिल करें:

  • एवोकाडो को फ्रूट सलाद में शामिल कर सकते हैं।
  • सैंडविच में एवोकाडो को डाल सकते हैं।
  • एवोकाडो को फ़्राई करके भी खा सकते हैं।

पढ़ते रहें

8. सोयाबीन

फोलिक एसिड के स्रोत के रूप में सोयाबीन को आहार में शामिल किया जाना अच्छा विकल्प हो सकता है। फोलेट के अलावा, सोयाबीन में कई विटामिन्स और मिनरल्स मौजूद होते हैं। इसमें मौजूद आइसोफ्लेवोंस (Isoflavones) में एंटी-इंफ्लामेटरी प्रभाव होता है, जो हार्ट डिजीज के खतरे को कम कर सकता है। इसके अलावा, सोयाबीन में ओमेगा-3, ओमेगा-6 जैसे फैटी एसिड भी पाए जाते हैं। स्वास्थ्य के साथ-साथ त्वचा के लिए भी यह लाभकारी हो सकता है (20)। वहीं, यह फाइबर का भी अच्छा स्त्रोत है, तो डाइट में सोयाबीन को शामिल कर पेट से जुड़ी समस्याओं से भी बचाव किया जा सकता है (21)

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम सोयाबीन में 165 माइक्रोग्राम फोलेट होता है (21)

आहार में शामिल करें:

  • सोयाबीन का उपयोग सब्जी के रूप में किया जा सकता है।
  • सोयाबीन के बीजों को अंकुरित करके भी सेवन कर सकते हैं।
  • सोयाबीन को सूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

9. केला

केले की गिनती भी फोलेट से भरपूर खाद्य पदार्थों में होती है। कई लोगों को जानकर हैरानी हो सकती है कि केले का उपयोग कब्ज और दस्त दोनों ही स्थितियों में घरेलू नुस्खे के तौर पर किया जाता है। दांतों व हड्डियों को स्वस्थ रखने में भी केले का सेवन लाभकारी माना जाता है। वहीं, केले का सेवन खून की कमी (एनीमिया) की स्थिति से भी बचाव कर सकता है। यहां तक कि केला एक इम्यून बूस्टिंग खाद्य पदार्थ है। केले में विटामिन बी 6 मौजूद होता है, जो इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ मस्तिष्क के लिए भी लाभकारी हो सकता है। ऐसे में केले का सेवन रोग-प्रतिरोधक क्षमता का सुधार करने में भी सहायक हो सकता हो सकता है (22)

फोलेट की मात्रा

  • 100 ग्राम कच्चे केले में 20 माइक्रोग्राम फोलेट होता है (23)
  • वहीं 100 ग्राम पके केले में 14 माइक्रोग्राम फोलेट होता है (24)

आहार में शामिल करें:

  • कच्चे केले की सब्जी बनाकर खा सकते हैं।
  • केले और दूध का शेक बनाकर पी सकते हैं।
  • केला, एवोकाडो, दही और शहद से स्मूदी तैयार कर सकते हैं।

10. टमाटर

टमाटर का इस्तेमाल अमूमन हर सब्जी में किया जाता है। टमाटर की गिनती भी फोलेट से भरपूर खाद्य पदार्थों की श्रेणी में होती है। इसके अलावा, इसमें मौजूद फाइटोकेमिकल्स (Phytochemicals) मोटापा, डायबिटीज, हृदय रोग और हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव में मदद कर सकते हैं। टमाटर के फायदे यहीं तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटी कैंसर गुण भी मौजूद हैं (25)

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम टमाटर में 15 माइक्रोग्राम फोलेट होता है (26)

आहार में शामिल करें:

  • अमूमन हर करी वाली सब्जी में टमाटर का इस्तेमाल किया जाता है।
  • टमाटर को सलाद में भी शामिल किया जा सकता है।
  • टमाटर का सूप बनाकर भी पी सकते हैं।

11. पपीता

फोलिक एसिड खाद्य पदार्थ में पपीता का नाम भी शामिल है। पोषक तत्वों से समृद्ध पपीते के फायदे कई सारे हैं।पपीता में पैपीन (Papain) और कीमो पैपीन (Chymopapain) नामक एंजाइम (Enzyme) के साथ विटामिन-सी और विटामिन-ई के रूप में कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो ओस्टियोआर्थराइटिस की समस्या, अस्थमा, रूमेटाइड अर्थराइटिस के जोखिम को कम करने में  मदद कर सकते हैं। इसके अलावा, इसमें मौजूद विटामिन-ए फेफड़ों को स्वस्थ रखने में सहायक हो सकता है। हृदय स्वास्थ्य और कोलन कैंसर (पेट का कैंसर) से बचाव के लिए यह फल बेहद उपयोगी हो सकता है (27)। हालांकि, कैंसर एक गंभीर बीमारी है, इसलिए पपीता का सेवन इस समस्या से बचाव कर सकता है। अगर कोई इस बीमारी से पीड़ित है तो डॉक्टरी इलाज को ही प्राथमिकता दें।

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम पपीता में 37 माइक्रोग्राम फोलेट होता है (28)

आहार में शामिल करें:

  • फ्रूट सलाद में पपीता मिलाकर सेवन कर सकते हैं।
  • पपीता का जूस निकालकर पी सकते हैं।
  • कच्चे पपीते की सब्जी या पराठे बना सकते हैं।

12. संतरा

संतरा भी कुछ हद तक फोलेट की कमी को दूर कर सकता है। फोलेट के अलावा, संतरा शरीर को हाइड्रेट कर डिहाइड्रेशन के जोखिम को कम कर सकता है।  संतरे के जूस के सेवन से शरीर से विषाक्त पदार्थ निकल सकते हैं और शरीर डिटॉक्सीफाई सकता है। संतरा गठिया, अस्थमा, डायबिटीज जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से भी शरीर को बचा सकता है (29)। संतरे की तरह अन्य सिट्रस फ्रूट्स जैसे- नींबू और मौसंबी में भी फोलेट पाया जाता है (30)

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम संतरे में 30 माइक्रोग्राम फोलेट होता है (31)

आहार में शामिल करें:

  • संतरे का उपयोग जूस के तौर पर किया जा सकता है।
  • फ्रूट चार्ट में संतरे को शामिल कर सकते हैं।

13. पालक

पालक को स्वास्थ्य के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है। इसमें फोलेट के साथ विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-के मौजूद होता है। इसके अलावा, इसमें उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो उम्र बढ़ने के साथ होने वाली बीमारियों से बचाव कर सकते हैं। साथ ही, पालक में मौजूद प्रमुख यौगिक ल्यूटिन और जियाजैंथिन (lutein and zeaxanthin), मैक्यूलर डिजनरेशन (उम्र के साथ आंखों की रोशनी कम होना) से बचाव कर सकते हैं (32)। जिन लोगों को पालक नहीं पसंद वो इसकी जगह केल का सेवन भी कर सकते हैं। 100 ग्राम केल में 62 माइक्रोग्राम फोलेट होता है (33)

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम पालक में 166 माइक्रोग्राम फोलेट की मात्रा होती है (34)

आहार में शामिल करें:

  • पालक का इस्तेमाल साग बनाने के लिए कर सकते हैं।
  • पालक का जूस निकालकर भी पी सकते हैं।
  • पालक को सलाद के रूप में भी शामिल कर सकते हैं।
  • पालक के पराठे भी बना सकते हैं।
  • पालक पनीर बहुत लोगों को पसंद होता है।

14. काबुली चना

चने का सेवन फोलेट की कमी को पूरा करने के साथ-साथ कई अन्य स्वास्थ्य लाभ प्रदर्शित कर सकता है। यह कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन का भी अच्छा स्त्रोत है, जिस वजह से इसे रोजाना के आहार में शामिल करने की सलाह दी जाती है। हृदय संबंधित रोगों, टाइप 2 डायबिटीज, पाचन रोग के इलाज के लिए भी चने का उपयोग लाभकारी माना जाता है। हालांकि, ध्यान रखें कि चने के बीजों में भी एंटी-न्यूट्रिशनल फैक्टर भी होते हैं, जिन्हें पकाने के अलग-अलग तरीकों के जरिए कम या खत्म किया जा सकता है (35)

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम चने में 155 माइक्रोग्राम फोलेट होता है (36)

आहार में शामिल करें:

  • चने की सब्जी बना सकते हैं।
  • चने को उबालकर खा सकते हैं।
  • चने के कबाब बनाकर खा सकते हैं।

स्क्रॉल करें

15. मसूर की दाल

यदि फोलेट के स्रोत के रूप में किसी ऐसे खाद्य पदार्थ की तलाश में है, जिसे रोजमर्रा की जीवनशैली में आसानी से शामिल किया जा सकता है, तो मसूर की दाल का सेवन करना अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें आयरन, जिंक, विटामिन-ए, थियामिन, बीटा-कैरोटीन जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं (37)। इसके अलावा, मसूर दाल में मौजूद फ्लैवनॉइड्स और लेक्टिन (Lectin-एक तरह का प्रोटीन) में एंटी-कैंसर प्रभाव होते हैं, जो पेट, थायराइड, लिवर, स्तन और प्रोस्टेट कैंसर के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं (38)

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम मसूर की दाल में 479 माइक्रोग्राम फोलेट की मात्रा होती है (39)

आहार में शामिल करें:

  • मसूर की दाल को उबालकर जीरा और हींग का तड़का लगाकर सेवन कर सकते हैं।
  • मसूर की दाल का टमाटर के साथ सूप बना सकते हैं।
  • पालक मसूर दाल भी लोग बेहद पसंद करते हैं।

16. भिंडी

भिंडी औषधीय गुणों से संपन्न होती है। इसमें कार्डियो प्रोटेक्टिव (हृदय को स्वस्थ रखने वाले गुण), रीनल प्रोटेक्टिव (किडनी को सुरक्षित रखने वाले गुण), न्यूरोप्रोटेक्टिव (​नर्वस सिस्टम को स्वस्थ रखने वाला प्रभाव), एंटी-कैंसर, एंटी-अल्सर और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं (40)

फाइबर से भरपूर होने के कारण भिंडी शरीर में ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने के साथ डायबिटीज के जोखिम को कम करने में मदद कर सकती है। इसके नियमित सेवन करने से किडनी रोग से भी बचा जा सकता है। इसके अलावा, पाचन संबंधित परेशानियों में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल, भिंडी पेट को साफ और स्वस्थ रखने के लिए उपयोगी हो सकती है (41)

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम भिंडी में 60 माइक्रोग्राम फोलेट की मात्रा होती है (42)

आहार में शामिल करें:

  • भिंडी का उपयोग स्वादिष्ट सब्जी बनाने के लिए कर सकते हैं।
  • बेसन के साथ तैयार की गई कुरकुरी भिंडी कई लोग चाव से खाते हैं।
  • भरवा भिंडी बना सकते हैं।
  • भिंडी की इडली भी बहुत लोगों को पसंद होती है।

17. ब्रसल्स स्प्राउट्स

ब्रसल्स स्प्राउट्स (Brussels sprout) की गिनती फोलिक एसि़ड खाद्य पदार्थ के तौर में की जाती है (43)। एनसीबीआई (National Center for Biotechnology Information) पर उपलब्ध एक शोध के अनुसार, ब्रसल्स स्प्राउट्स का सेवन हृदय रोग, डायबिटीज, हाइपरटेंशन व कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में सहायक हो सकता है (44)। ऐसे में अपने हर रोज के आहार में इन्हें शामिल करना एक पौष्टिक विकल्प हो सकता है।

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम ब्रसल्स स्प्राउट्स में 61 माइक्रोग्राम फोलेट की मात्रा होती है (45)

आहार में शामिल करें:

  • फ्रेश ब्रसल्स स्प्राउट्स का सेवन किया जा सकता है।
  • ब्रसल्स स्प्राउट्स को स्टीम करके भी खा सकते हैं।

18. फूल गोभी

फूल गोभी में भी फोलेट उच्च मात्रा में पाया जाता है। बात करें फूल गोभी के फायदों की तो इसमें फाइटोकेमिकल्स के साथ ही विटामिन-ए, थियामिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन, कैल्शियम, आयरन और फास्फोरस जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को कई गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं (46)। इसके अलावा, हृदय संबंधी परेशानियों से बचाव के लिए भी फूलगोभी का जूस पीने की सलाह दी जाती है। दरअसल, इसमें सेलेनियम, फ्लेवोनॉयड्स, एंथोसायनिन, पॉलीफेनॉल्स और कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो हृदय को स्वस्थ रखने में मददगार साबित हो सकते हैं (47)

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम फूल गोभी में 57 माइक्रोग्राम फोलेट की मात्रा होती है (48)

आहार में शामिल करें:

  • फूल गोभी की आलू के साथ सब्जी बना सकते हैं।
  • फूल गोभी के पराठे बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं।
  • फूल गोभी, गाजर और टमाटर का सूप बनाकर सेवन कर सकते हैं।

19. चुकंदर

चुकंदर में फोलेट की मात्रा काफी अधिक पाई जाती है। इसके साथ ही इसमें कई महत्वपूर्ण विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जिस वजह से इसे स्वास्थ्य के लिए गुणकारी माना जाता है। एनसीबीआई (NCBI) द्वारा प्रकाशित एक शोध के अनुसार, डायबिटीज के लिए चुकंदर का सेवन उपयोगी हो सकता है। इतना ही नहीं, यह ब्लड प्रेशर नियंत्रित रखने व हृदय रोग का जोखिम कम करने में भी सहायक हो सकता है (49)। इसके अलावा, चुकंदर में कई ऐसे कंपाउंड होते हैं जो लिवर को डिटॉक्सीफाई करने और लिवर को स्वस्थ रखने का काम कर सकते हैं (50)

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम चुकंदर में 109 माइक्रोग्राम फोलेट की मात्रा पाई जाती है (51)

आहार में शामिल करें:

  • चुकंदर को सलाद के रूप में ले सकते हैं।
  • चुकंदर का रस निकालकर पी सकते हैं।
  • चुकंदर का रायता भी बनाया जा सकता है।
  • चुकंदर की सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं।

पढ़ना जारी रखें

20. मकई या भुट्टा (कॉर्न)

मकई में फोलिक एसिड समेत अन्य कई जरूरी पोषक तत्व जैसे – विटामिन-सी, विटामिन-ई, विटामिन-के, सेलेनियम, पोटेशियम मौजूद होते हैं। यही कारण है कि मकई को सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है। मकई में मौजूद विटामिन-बी स्किन, बालों, हृदय, मस्तिष्क और पाचन से संबंधित परेशानियों में लाभकारी परिणाम प्रदर्शित कर सकता है। इसके अलावा, पीलिया, लिवर विकार, पाचन संबंधित परेशानी और मस्तिष्क स्वास्थ्य के लिएभी मकई का सेवन उपयोगी हो सकता है (52)

फोलेट की मात्रा:

  • कॉर्न में 42 माइक्रोग्राम फोलेट की मात्रा होती है (53)

आहार में शामिल करें:

  • कॉर्न को उबालकर चाट बनाकर खा सकते हैं।
  • मकई के दानों को भूनकर सेवन किया जा सकता है।
  • कॉर्न का चीला भी बहुत स्वादिष्ट लगता है।

21. गाजर

गाजर खाने में तो टेस्टी होते ही हैं, साथ ही साथ फोलेट से भी समृद्ध होते हैं (54)गाजर के फायदों की बात की जाए तो इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम कर हृदय रोग के जोखिम को कम कर सकता है। इसके अलावा, गाजर में एंटी-कैंसर प्रभाव होते हैं, जो कैंसर के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं (55)। फिर भी यह समझना जरूरी है कि कैंसर एक घातक बीमारी है, जिसका इलाज बिना डॉक्टरी सलाह के संभव नहीं है। गाजर सिर्फ इस समस्या के जोखिम को कुछ हद तक कम करने में मदद कर सकती है।

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम गाजर में 19 माइक्रोग्राम फोलेट की मात्रा होती है (54)

आहार में शामिल करें:

  • गाजर की आलू और मटर के साथ सब्जी बना सकते हैं।
  • गाजर का सूप भी बहुत लोगों को पसंद होता है।
  • गाजर को सलाद में भी शामिल किया जा सकता है।
  • गाजर के जूस का सेवन भी कर सकते हैं।

22. सूरजमुखी के बीज

कई स्वास्थ्य लाभ के लिए सूरजमुखी के बीज को आहार में शामिल किया जा सकता है। इसमें फोलेट के अलावा कई मिनरल्स और विटामिन मौजूद होते हैं। इसमें प्रचुर मात्रा में ओलिक और लिनोलिक फैटी एसिड होते हैं, जो एलडीएल यानी हानिकारक कोलेस्ट्रॉल (LDL – Low-density lipoprotein) को कम कर हृदय रोग के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं। इसके अलावा, इसमें उच्च मात्रा में विटामिन-ई मौजूद होता है, जो फ्री रेडिकल्स को बेअसर कर ऑक्सीडेटिव क्षति को रोकने में मददगार साबित हो सकता है। वहीं, इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण के कारण अस्थमा, ऑस्टियोआर्थराइटिस और अर्थराइटिस के मरीजों के लिए इसे लाभकारी माना जा सकता है (56)

हालांकि, ध्यान रहे सूरजमुखी के बीज के सेवन के पहले उसका छिलका जरूर हटाएं। इसे छिलके के साथ खाने से उल्टी और पेट दर्द जैसी समस्याएं हो सकती है (57)। वहीं, अगर किसी को नए खाद्य पदार्थों से एलर्जी की समस्या रही हो या किसी का स्वास्थ्य संवेदनशील हो, तो वे लोग इसके सेवन से पहले डॉक्टरी सलाह लें। ऐसा इसलिए क्योंकि सूरजमुखी के बीज से एलर्जी की समस्या भी हो सकती है (58)

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम सूरजमुखी के बीज में 227 माइक्रोग्राम फोलेट होता है (59)

आहार में शामिल करें:

  • सूरजमुखी के बीजों का कच्चा सेवन किया जा सकता है।
  • स्नैक्स के तौर पर सूरजमुखी के बीज को भूनकर सेवन किया जा सकता है।
  • सलाद, पास्ता और सैंडविच बनाते समय भी इसका उपयोग किया जा सकता है।

23. मूंगफली

पौष्टिक तत्वों से युक्त मूंगफली का उपयोग स्वस्थ विकल्प के तौर पर किया जा सकता है। फोलेट को प्राप्त करने के लिए मूंगफली को सबसे सस्ता और आसान तरीका माना जा सकता है। फोलिक एसिड युक्त मूंगफली में कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा, यह शरीर में एचडीएल यानी अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL- High-density lipoprotein) के स्तर को बढ़ा सकता है, जो हृदय के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हो सकता है (60)

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम मूंगफली में 240 माइक्रोग्राम फोलेट की मात्रा होती है (61)

आहार में शामिल करें:

  • मूंगफली को भूनकर सेवन कर सकते हैं।
  • मूंगफली का बटर (Peanut Butter) तैयार करके भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • मूंगफली को उबालकर सेवन किया जा सकता है।

24. कद्दू

फोलेट युक्त खाद्य पदार्थ में कद्दू का नाम भी शामिल है। यह सब्जी जितनी स्वादिष्ट है, उतनी ही गुणकारी भी है। कद्दू का सेवन न सिर्फ शरीर को पोषण प्रदान कर सकता है, बल्कि कई बीमारियों के जोखिम को भी कम कर सकता है। करोटेनोइड (carotenoids) युक्त कद्दू त्वचा संबंधी समस्याओं से बचाव करने के साथ-साथ आंखों की परेशानी और कैंसर के जोखिम को भी कम कर सकता है। वहीं, इसका एंटी डायबिटिक गुण मधुमेह के जोखिम को कम कर सकता है (62)। फोलेट के लिए सिर्फ कद्दू ही नहीं, बल्कि कद्दू के बीज का सेवन भी कर सकते हैं। कद्दू के बीज के स्वास्थ्य लाभ भी कई हैं, जिनमें शामिल है, ह्रदय रोग, मधुमेह, कैंसर जैसी बीमारियों के जोखिम से बचाव (63)

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम कद्दू में 16 माइक्रोग्राम फोलेट होता है (64)
  • वहीं, 100 ग्राम कद्दू के बीज में 57 माइक्रोग्राम फोलेट होता है (65)

आहार में शामिल करें:

  • कद्दू की सब्जी बनाकर खा सकते हैं।
  • कद्दू की चटनी बनाकर सेवन कर सकते हैं।
  • वहीं, कद्दू के बीज को भूनकर खा सकते हैं।
  • कद्दू या कद्दू के बीज का उपयोग सूप में भी कर सकते हैं।

25. सलाद के पत्ते (लेटस)

लेटस का उपयोग सलाद में किया जाता है। इसलिए इसे आम बोलचाल की भाषा में सलाद के पत्ते भी कहा जाता है। फोलेट के साथ यह फाइबर, आयरन और विटामिन-सी का भी अच्छा स्त्रोत है। इसमें एंटी-डायबिटीज, एंटी-इंफ्लामेटरी और कोलेस्ट्रॉल को कम करने वाले गुण मौजूद होते हैं, जो कई रोगों से सुरक्षा प्रदान करने में मदद कर सकते हैं (66)

फोलेट की मात्रा:

  • 100 ग्राम सलाद पत्ते में 34 माइक्रोग्राम फोलेट की मात्रा होती है (67)

आहार में शामिल करें:

  • सलाद पत्ते का इस्तेमाल सूप बनाने के लिए किया जा सकता है।
  • इसे सैंडविच में भी मिलाकर खाया जाता है। इससे न सिर्फ शरीर को पोषण मिलेगा, बल्कि क्रंची टेस्ट भी आएगा।
  • लेटस के पत्तों को बर्गर में भी डालकर सेवन कर सकते हैं।

नोट : ऊपर बताए गए किसी भी खाद्य पदार्थ से अगर किसी व्यक्ति को एलर्जी हो, तो उसका सेवन न करें। वहीं, गर्भवती के लिए अपने आहार में लेख में बताए गए फोलेट युक्त खाद्य पदार्थ को शामिल करने से पहले एक बार डॉक्टरी सलाह लेना बेहतर है।

लेख अभी बाकी है

अब लेख के इस भाग में हम फोलिक एसिड के सप्लीमेंट की जानकारी देंगे।

फोलिक एसिड सप्लीमेंट – Folic Acid Supplements in Hindi

फोलेट युक्त खाद्य पदार्थों के बारे में जानने के बाद अब बारी आती है, फोलिक एसिड सप्लीमेंट के बारे में जानने की। जैसे कि हमने लेख की शुरुआत में ही जानकारी दी थी कि फोलेट प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला पोषक तत्व है। वहीं फोलिक एसिड सप्लीमेंट के रूप में दिया जाने वाला बी विटामिन है। यह सप्लीमेंट बी कॉम्प्लेक्स विटामिन दवा के रूप में मार्केट में उपलब्ध है। आमतौर पर, फोलिक एसिड की गोली एक दिन में एक बार ली जाती है। वहीं, अगर मन में संशय हो, तो खुद से इसका सेवन न करें। बेहतर होगा कि फोलिक एसिड सप्लीमेंट का सेवन डॉक्टरी सलाह पर ही करें (3)

आगे है डोज की जानकारी

लेख के इस भाग में अब हम पाठकों को फोलिक एसिड की मात्रा के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

फोलिक एसिड डोज – Folic Acid Dosage in Hindi 

फोलिक एसिड शरीर के लिए कितनी मात्रा में आवश्यक है, यह जानना भी जरूरी है। ऐसे में यहां हम उम्र के अनुसार फोलिक एसिड के डोज की जानकारी दे रहे हैं (2)

नवजात के लिए फोलिक एसिड की मात्रा 

  • 0 से 6 महीने के शिशु को हर रोज 65 माइक्रोग्राम फोलिक एसिड की जरूरत होती है।
  • 7 से 12 महीने: 80 माइक्रोग्राम प्रतिदिन

बच्चों के लिए 

  • 1 से 3 साल: 150 माइक्रोग्राम प्रतिदिन
  • 4 से 8 साल: 200 माइक्रोग्राम प्रतिदिन
  • 9 से 13 वर्ष: 300 माइक्रोग्राम प्रतिदिन

किशोर और वयस्क के लिए :

  • 14 वर्ष और अधिक के पुरुष के लिए 400 माइक्रोग्राम प्रतिदिन
  • 14 वर्ष और अधिक की युवती के लिए 400 माइक्रोग्राम प्रतिदिन
  • सभी उम्र की गर्भवती के लिए 600 माइक्रोग्राम प्रतिदिन
  • सभी उम्र की स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए 500 माइक्रोग्राम प्रतिदिन।

उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको फोलेट और फोलिक एसिड के बीच का फर्क पता चल चुका होगा। साथ ही आप यह भी जान गए होंगे कि फोलेट और फोलिक एसिड खाद्य पदार्थ शरीर के लिए कितने आवश्यक हैं। अभी तक अगर आपने फोलेट युक्त आहार को डाइट में शामिल नहीं किया है, तो अब भी देर नहीं हुई है। लेख में पहले ही हमने फोलेट और फोलिक एसिड के स्त्रोत की जानकारी दे दी है। ऐसे में आप यहां बताए गए फोलेट युक्त खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। साथ ही इस लेख को सभी के साथ शेयर कर इस जरूरी पोषक तत्व की जानकारी हर किसी तक पहुंचाएं। उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी होगा। स्वास्थ्य और पोषक तत्व से जुड़े ऐसे ही अन्य लेख पढ़ने के लिए विजिट करते रहें स्टाइलक्रेज की वेबसाइट।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या फोलिक एसिड लेने से सभी तंत्रिका ट्यूब दोषों को रोका जा सकता है?

नहीं, यह जरूरी नहीं है कि फोलिक एसिड फोलिक एसिड लेने से सभी तंत्रिका ट्यूब दोषों से बचाव हो सकता है। हालांकि,  फोलेट युक्त खाद्य पदार्थ या फोलिक एसिड के सेवन से कुछ गंभीर तंत्रिका ट्यूब दोष जैसे – स्पाइना बिफिडा और एनेनसेफली (Anencephaly – मस्तिष्क संबंधी समस्या) का जोखिम कम जरूर कर सकता है (68)

कितना फोलिक एसिड शरीर के लिए ज्यादा हो सकता है?

किसी भी व्यक्ति को 1000 माइक्रोग्राम से अधिक मात्रा में फोलिक एसिड नहीं लेनी चाहिए (2)। 1000 माइक्रोग्राम से ऊपर फोलिक एसिड का ओवरडोज हो सकता है। लेख में ऊपर किस उम्र में फोलेट की कितनी जरूरत होती है, इसकी जानकारी भी दी गई है।

फोलिक एसिड से भरपूर कौन से खाद्य पदार्थ गर्भावस्था के लिए अच्छे हैं?

गर्भावस्था में पर्याप्त मात्रा में फोलिक एसिड के लिए संतरा, हरी सब्जियां, पालक, चिकन का सेवन किया जा सकता है (69)। हालांकि कुछ महिलाओं को किसी विशेष खाद्य पदार्थ से एलर्जी की शिकायत हो सकती है। ऐसे में गर्भावस्था के दौरान किसी भी खाद्य पदार्थ को डाइट में शामिल करने से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें।

References

Articles on StyleCraze are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.

    1. Folic Acid
      https://medlineplus.gov/folicacid.html
    2. Folic acid in diet
      https://medlineplus.gov/ency/article/002408.htm
    3. Folic Acid
      https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a682591.html
    4. Broccoli, raw
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1103170/nutrients
    5. Broccoli; The Green Beauty: A Review
      https://www.jpsr.pharmainfo.in/Documents/Volumes/vol7Issue09/jpsr07091515.pdf
    6. Nutritional, functional and health promoting attributes of red kidney beans; A Review
      https://www.researchgate.net/publication/328007090_Nutritional_functional_and_health_promoting_attributes_of_red_kidney_beans_A_Review
    7. Beans, kidney, red, mature seeds, raw
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/173744/nutrients
    8. Almonds (Prunus Dulcis Mill. D. A. Webb): A Source of Nutrients and Health-Promoting Compounds
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC7146189/
    9. Nuts, almonds
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/170567/nutrients
    10. Chemical constituents of Asparagus
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3249924/
    11. Shatavari – A boon for Women
      https://www.researchgate.net/publication/237836655_Shatavari_-_A_boon_for_Women
    12. Asparagus, raw
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/168389/nutrients
    13. A review: Chemical composition and utilization of egg
      https://www.chemijournal.com/archives/2018/vol6issue3/PartAT/6-3-253-345.pdf
    14. Eggs, Grade A, Large, egg whole
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/748967/nutrients
    15. Review of the health benefits of peas (Pisum sativum L.)
      https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/22916813/
    16. Pea, Pisum sativum, and Its Anticancer Activity
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5414455/
    17. Green peas, raw
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1103366/nutrients
    18. HEALTH BENEFITS ASSOCIATED WITH AVOCADO
      https://www.researchgate.net/publication/283722173_HEALTH_BENEFITS_ASSOCIATED_WITH_AVOCADO
    19. Avocado, raw
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1102652/nutrients
    20. Soy and Health Update: Evaluation of the Clinical and Epidemiologic Literature
      .https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5188409/#:~:text=There%20is%20evidence%2C%20for%20example,symptoms%20and%20improve%20skin%20health
    21. Soybeans, green, raw
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/169282/nutrients
    22. Traditional and Medicinal Uses of Banana
      https://www.phytojournal.com/archives/2012/vol1issue3/PartA/9.1.pdf
    23. Banana, raw
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1102653/nutrients
    24. Bananas, ripe and slightly ripe, raw
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1105314/nutrients
    25. Enhancing the Health-Promoting Effects of Tomato Fruit for Biofortified Food
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3972926/
    26. Tomatoes, raw
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1103276/nutrients
    27. Review on nutritional and medicinal values of “Carica papaya
      https://www.phytojournal.com/archives/2016/vol5issue4/PartD/5-4-20-746.pdf
    28. Papayas, raw
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/169926/nutrients
    29. ORANGE: RANGE OF BENEFITS
      https://irjponline.com/admin/php/uploads/1212_pdf.pdf
    30. Citrus fruits as a treasure trove of active natural metabolites that potentially provide benefits for human health
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4690266/
    31. Orange, raw
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1102597/nutrients
    32. Nutritional attributes of spinach, silver beet and eggplant
      https://www.researchgate.net/publication/268516190_Nutritional_attributes_of_spinach_silver_beet_and_eggplant
    33. Kale, raw
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1103116/nutrients
    34. SPINACH
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1197933/nutrients
    35. Nutritional quality and health benefits of chickpea (Cicer arietinum L.): a review
      .https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/22916806/#:~:text=Chickpea%20is%20a%20good%20source,eliminated%20by%20different%20cooking%20techniques
    36. CHICKPEAS
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/536727/nutrients
    37. Lentil and Kale: Complementary Nutrient-Rich Whole Food Sources to Combat Micronutrient and Calorie Malnutrition
      .https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4663599/#:~:text=Lentils%20are%20also%20a%20good,and%20vitamin%20E%20%5B8%5D
    38. Polyphenol-Rich Lentils and Their Health Promoting Effects
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5713359/
    39. Lentils, raw
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/172420/nutrients
    40. Abelmoschus esculentus (L.): Bioactive Components’ Beneficial Properties—Focused on Antidiabetic Role—For Sustainable Health Applications
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6337517/
    41. Nutritional Quality and Health Benefits of “Okra” (Abelmoschus esculentus): A Review
      https://www.researchgate.net/publication/277813487_Nutritional_Quality_and_Health_Benefits_of_Okra_Abelmoschus_esculentus_A_Review
    42. Okra, raw
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/169260/nutrients
    43. Folate1
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3648733/
    44. Influence of Cooking Methods on Bioactive Compound Content and Antioxidant Activity of Brussels Sprouts
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5758100/#:~:text=Recent%20studies%20have%20reported%20that,levels%20(9%E2%80%9311)
    45. Brussels sprouts, raw
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1103340/nutrients
    46. Bioactive Compounds and Antioxidant Activity of Fresh and Processed White Cauliflower
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3793502/
    47. Crucial facts about health benefits of popular cruciferous vegetables
      https://www.sciencedirect.com/science/article/pii/S1756464611000843
    48. Cauliflower, raw
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1103345/nutrients
    49. Functional properties of beetroot (Beta vulgaris) in management of cardio-metabolic diseases
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6947971/
    50. Chemical and functional properties of Beetroot (Beta vulgaris L.) for product development: A review
      https://www.chemijournal.com/archives/2018/vol6issue3/PartAT/6-3-271-656.pdf
    51. Functional properties of beetroot (Beta vulgaris) in management of cardio-metabolic diseases
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6947971/
    52. Maize—A potential source of human nutrition and health: A review
      https://www.researchgate.net/publication/299327665_Maize-A_potential_source_of_human_nutrition_and_health_A_review
    53. Corn, raw
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1103351/nutrients
    54. Carrots, raw
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1103193/nutrients
    55. Chemical composition, functional properties and processing of carrot—a review
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3550877/
    56. THERAPEUTIC POTENTIAL OF SUNFLOWER SEEDS: AN OVERVIEW
      https://www.researchgate.net/publication/275653985_THERAPEUTIC_POTENTIAL_OF_SUNFLOWER_SEEDS_AN_OVERVIEW
    57. Abdominal pain, nausea, and vomiting in a 10-year-old girl
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2666870/
    58. Sunflower seed allergy
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5806758/
    59. Seeds, sunflower seed kernels, dried
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/170562/nutrients
    60. Peanuts and Their Nutritional Aspects—A Review
      https://www.researchgate.net/publication/276490999_Peanuts_and_Their_Nutritional_Aspects-A_Review
    61. Peanuts, unroasted
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1100536/nutrients
    62. Pumpkin the Functional and therapeutic ingredient: A review
      https://www.researchgate.net/publication/322071108_Pumpkin_the_Functional_and_therapeutic_ingredient_A_review
    63. Nutritional and Therapeutic Importance of the Pumpkin Seeds
      https://www.researchgate.net/publication/336797715_Nutritional_and_Therapeutic_Importance_of_the_Pumpkin_Seeds
    64. Pumpkin, raw
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/168448/nutrients
    65. Pumpkin seeds, unsalted
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1100603/nutrients
    66. Nutritional value, bioactive compounds and health benefits of lettuce (Lactuca sativa L.)
      https://www.sciencedirect.com/science/article/abs/pii/S0889157516300230
    67. Lettuce, raw
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1103358/nutrients
    68. Folic Acid Helps Prevent Some Birth Defects
      ).https://www.cdc.gov/ncbddd/folicacid/features/folic-acid-helps-prevent-some-birth-defects.html#:~:text=Folic%20acid%20is%20an%20important,known%20as%20neural%20tube%20defects
    69. Folic acid
      .https://www.womenshealth.gov/a-z-topics/folic-acid#:~:text=If%20you%20can%20get%20pregnant,as%20breads%2C%20pastas%20and%20cereals
  1. Folic Acid
    https://medlineplus.gov/folicacid.html
  2. Folic acid in diet
    https://medlineplus.gov/ency/article/002408.htm
  3. Folic Acid
    https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a682591.html
  4. Broccoli, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1103170/nutrients
  5. Broccoli; The Green Beauty: A Review
    https://www.jpsr.pharmainfo.in/Documents/Volumes/vol7Issue09/jpsr07091515.pdf
  6. Nutritional, functional and health promoting attributes of red kidney beans; A Review
    https://www.researchgate.net/publication/328007090_Nutritional_functional_and_health_promoting_attributes_of_red_kidney_beans_A_Review
  7. Beans, kidney, red, mature seeds, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/173744/nutrients
  8. Almonds (Prunus Dulcis Mill. D. A. Webb): A Source of Nutrients and Health-Promoting Compounds
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC7146189/
  9. Nuts, almonds
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/170567/nutrients
  10. Chemical constituents of Asparagus
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3249924/
  11. Shatavari – A boon for Women
    https://www.researchgate.net/publication/237836655_Shatavari_-_A_boon_for_Women
  12. Asparagus, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/168389/nutrients
  13. A review: Chemical composition and utilization of egg
    https://www.chemijournal.com/archives/2018/vol6issue3/PartAT/6-3-253-345.pdf
  14. Eggs, Grade A, Large, egg whole
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/748967/nutrients
  15. Review of the health benefits of peas (Pisum sativum L.)
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/22916813/
  16. Pea, Pisum sativum, and Its Anticancer Activity
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5414455/
  17. Green peas, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1103366/nutrients
  18. HEALTH BENEFITS ASSOCIATED WITH AVOCADO
    https://www.researchgate.net/publication/283722173_HEALTH_BENEFITS_ASSOCIATED_WITH_AVOCADO
  19. Avocado, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1102652/nutrients
  20. Soy and Health Update: Evaluation of the Clinical and Epidemiologic Literature
    .https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5188409/#:~:text=There%20is%20evidence%2C%20for%20example,symptoms%20and%20improve%20skin%20health
  21. Soybeans, green, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/169282/nutrients
  22. Traditional and Medicinal Uses of Banana
    https://www.phytojournal.com/archives/2012/vol1issue3/PartA/9.1.pdf
  23. Banana, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1102653/nutrients
  24. Bananas, ripe and slightly ripe, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1105314/nutrients
  25. Enhancing the Health-Promoting Effects of Tomato Fruit for Biofortified Food
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3972926/
  26. Tomatoes, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1103276/nutrients
  27. Review on nutritional and medicinal values of “Carica papaya
    https://www.phytojournal.com/archives/2016/vol5issue4/PartD/5-4-20-746.pdf
  28. Papayas, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/169926/nutrients
  29. ORANGE: RANGE OF BENEFITS
    https://irjponline.com/admin/php/uploads/1212_pdf.pdf
  30. Citrus fruits as a treasure trove of active natural metabolites that potentially provide benefits for human health
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4690266/
  31. Orange, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1102597/nutrients
  32. Nutritional attributes of spinach, silver beet and eggplant
    https://www.researchgate.net/publication/268516190_Nutritional_attributes_of_spinach_silver_beet_and_eggplant
  33. Kale, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1103116/nutrients
  34. SPINACH
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1197933/nutrients
  35. Nutritional quality and health benefits of chickpea (Cicer arietinum L.): a review
    .https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/22916806/#:~:text=Chickpea%20is%20a%20good%20source,eliminated%20by%20different%20cooking%20techniques
  36. CHICKPEAS
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/536727/nutrients
  37. Lentil and Kale: Complementary Nutrient-Rich Whole Food Sources to Combat Micronutrient and Calorie Malnutrition
    .https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4663599/#:~:text=Lentils%20are%20also%20a%20good,and%20vitamin%20E%20%5B8%5D
  38. Polyphenol-Rich Lentils and Their Health Promoting Effects
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5713359/
  39. Lentils, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/172420/nutrients
  40. Abelmoschus esculentus (L.): Bioactive Components’ Beneficial Properties—Focused on Antidiabetic Role—For Sustainable Health Applications
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6337517/
  41. Nutritional Quality and Health Benefits of “Okra” (Abelmoschus esculentus): A Review
    https://www.researchgate.net/publication/277813487_Nutritional_Quality_and_Health_Benefits_of_Okra_Abelmoschus_esculentus_A_Review
  42. Okra, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/169260/nutrients
  43. Folate1
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3648733/
  44. Influence of Cooking Methods on Bioactive Compound Content and Antioxidant Activity of Brussels Sprouts
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5758100/#:~:text=Recent%20studies%20have%20reported%20that,levels%20(9%E2%80%9311)
  45. Brussels sprouts, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1103340/nutrients
  46. Bioactive Compounds and Antioxidant Activity of Fresh and Processed White Cauliflower
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3793502/
  47. Crucial facts about health benefits of popular cruciferous vegetables
    https://www.sciencedirect.com/science/article/pii/S1756464611000843
  48. Cauliflower, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1103345/nutrients
  49. Functional properties of beetroot (Beta vulgaris) in management of cardio-metabolic diseases
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6947971/
  50. Chemical and functional properties of Beetroot (Beta vulgaris L.) for product development: A review
    https://www.chemijournal.com/archives/2018/vol6issue3/PartAT/6-3-271-656.pdf
  51. Functional properties of beetroot (Beta vulgaris) in management of cardio-metabolic diseases
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6947971/
  52. Maize—A potential source of human nutrition and health: A review
    https://www.researchgate.net/publication/299327665_Maize-A_potential_source_of_human_nutrition_and_health_A_review
  53. Corn, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1103351/nutrients
  54. Carrots, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1103193/nutrients
  55. Chemical composition, functional properties and processing of carrot—a review
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3550877/
  56. THERAPEUTIC POTENTIAL OF SUNFLOWER SEEDS: AN OVERVIEW
    https://www.researchgate.net/publication/275653985_THERAPEUTIC_POTENTIAL_OF_SUNFLOWER_SEEDS_AN_OVERVIEW
  57. Abdominal pain, nausea, and vomiting in a 10-year-old girl
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2666870/
  58. Sunflower seed allergy
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5806758/
  59. Seeds, sunflower seed kernels, dried
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/170562/nutrients
  60. Peanuts and Their Nutritional Aspects—A Review
    https://www.researchgate.net/publication/276490999_Peanuts_and_Their_Nutritional_Aspects-A_Review
  61. Peanuts, unroasted
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1100536/nutrients
  62. Pumpkin the Functional and therapeutic ingredient: A review
    https://www.researchgate.net/publication/322071108_Pumpkin_the_Functional_and_therapeutic_ingredient_A_review
  63. Nutritional and Therapeutic Importance of the Pumpkin Seeds
    https://www.researchgate.net/publication/336797715_Nutritional_and_Therapeutic_Importance_of_the_Pumpkin_Seeds
  64. Pumpkin, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/168448/nutrients
  65. Pumpkin seeds, unsalted
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1100603/nutrients
  66. Nutritional value, bioactive compounds and health benefits of lettuce (Lactuca sativa L.)
    https://www.sciencedirect.com/science/article/abs/pii/S0889157516300230
  67. Lettuce, raw
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/1103358/nutrients
  68. Folic Acid Helps Prevent Some Birth Defects
    ).https://www.cdc.gov/ncbddd/folicacid/features/folic-acid-helps-prevent-some-birth-defects.html#:~:text=Folic%20acid%20is%20an%20important,known%20as%20neural%20tube%20defects
  69. Folic acid
    .https://www.womenshealth.gov/a-z-topics/folic-acid#:~:text=If%20you%20can%20get%20pregnant,as%20breads%2C%20pastas%20and%20cereals
Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख