75+ गर्मी पर शायरी – Best Summer Shayari In Hindi | Garmi Quotes – गर्मी का मौसम

Written by , MA (Mass Communication) Aviriti Gautam MA (Mass Communication)
 • 
 

वैसे तो हर ऋतु का अपना एक अलग महत्व होता है, लेकिन गर्मी का मौसम हर किसी को रास नहीं आता। चिलचिलाती गर्मी और पसीने से लोग परेशान रहते हैं, इसलिए गर्मी का मौसम आते ही लोग किसी ठंडे इलाके में घूमने या छुट्टियां बिताने का प्लान बना लेते हैं। लेकिन, वाटर फॉल, पार्क, कुल्फी और रसीले आम इस मौसम को खास बनाते हैं। आप गर्मी के मौसम को और कई तरीकों से भी खास बना सकते हैं। जी हां, आप अपने परिवार, रिश्तेदारों या फिर दोस्तों को सोशल मीडिया के जरिए गर्मी पर शायरी या फिर गर्मी पर कोट्स भेज सकते हैं। इसके लिए स्टाइलक्रेज का हमारा ये आर्टिकल पढ़ें।

स्क्रॉल करें

चलिए, शुरू करते हैं लेख गर्मी पर मजेदार स्टेटस और कविताओं के साथ, जिन्हें हमने आगे कुछ भागों में बांटा है।

75+ Summer Quotes In Hindi : गर्मी पर कविता| Garmi Shayari | समर स्टेटस

गर्मियों का मौसम आ गया है और इस चिलचिलाती गर्मी में आइसक्रीम, ठंडी शरबत और मीठे फलों का अपना अलग ही मजा है। यूं तो गर्मी के मौसम को लोग पहाड़ों पर छुट्टियां बिताने जाकर यादगार बना लेते हैं। लेकिन, इस गर्मी में आप समर कोट्स और गर्मी पर शायरी या स्टेटस अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भेजकर गर्मियों से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं। आप गर्मी के मौसम पर कुछ बेहतरीन शायरियां, कविता और स्टेटस इस लेख में पढ़ सकते हैं। यहां गर्मी पर 75+ शायरियां और स्टेटस दिए गए हैं।

लेख में सबसे पहले पढ़िए समर कोट्स।

हैप्पी समर कोट्स – Happy Summer Quotes

Happy Summer Quotes
Image: IStock

गर्मी के मौसम में वादियां फूलों से सजी होती हैं और पेड़ फलों से लदे रहते हैं। ऐसे गर्मी के मौसम को एंजॉय करने के लिए आप इन हैप्पी समर कोट्स को सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से शेयर कर सकते हैं।

  1. जब भी गर्मी का मौसम आता है,
    साथ में अपने ये रसीले आम लाता है,
    इसे खाने के लिए पूरा साल जी ललचाता है।
  1. गर्मी में ठंडे पानी से मन को शांति मिल जाती है,
    कूलर और एसी की हवा सबको भाती है,
    इससे मिनटों की दूरी भी सही नहीं जाती है।
  1. गर्मी की ये जलन, धूप का ये सितम,
    कब खत्म होगा ये गर्मी का मौसम।
  1. भरी दोपहरी में जब माथे के पसीने को मां अपने पल्लू से साफ करे, वो पल जन्नत का नजारा सा लगता है।
  1. गर्मी में ठंडी हवाओं से मिलता है सुकून,
    तुमसे बातें करने के लिए रहता है जुनून,
    ज्यादा गर्मी का मौसम सहा नहीं जाता,
    अब तुमसे दूर रहा भी नहीं जाता।
  1. गर्मी का जब ये मौसम आता है,
    हर किसी को ठंडे-ठंडे पानी से नहलाया जाता है,
    आग उगलता है बेशक ये सूरज,
    पर आइसक्रीम खाने का मजा भी तो आता है।
  1. अब तो चमड़ी जलाने वाली गर्मी पड़ रही है बाहर,
    पर इक वो है जिसका दिल पिघलने का नाम नहीं लेता।
  1. न कुछ खाने को जी चाहता है,
    न किसी के पास जाने का जी करता है,
    न बाहर जाने की इच्छा होती है,
    ऐसे मौसम में बस एसी चलाकर लेटना दिल चाहता है।
  1. गर्मी का मौसम है आने को तैयार,
    होगी थोड़ी सी मस्ती थोड़ा सा प्यार,
    अपने बिस्तर छत पर तुम भी कर लो तैयार,
    गर्मी का मौसम बहुत-बहुत मुबारक हो मेरे यार।
  1. न मुस्कुराने का मन करता है,
    न किसी से दिल्लगी करने को जी करता है,
    गजब की गर्मी पड़ रही है,
    बस शिमला जाने का मन करता है।
  1. सुनो ए दोस्त गर्मी आ गई है और तुम अब अपना ख्याल रखना,
    पानी पीते रहना और अपना सिर ढक कर बाहर निकलना,
    क्योंकि सुना है भूसे में आग जल्दी लगती है।
  1. तकरार के बिना जीवन ठीक वैसा है, जैसे गर्मियों के बिना किसी वर्ष की कल्पना।

पढ़ते रहें गर्मी शायरी

  1. ए दोस्त हो गई है गलती हमसे कर दो हमें माफ,
    कम्बल रजाई छोड़ो और एसी कूलर कर लो साफ,
    आ गया है गर्मी का मौसम,
    अब तो दो वक्त नहाने से ही बनेगी बात।
  1. निकले थे हम भी मोहब्बत की तलाश में,
    बाहर पारा इतना चढ़ा था कि,
    कोल्ड ड्रिंक पीकर घर वापस लौट आए।
  1. गर्मी और बेइज्जती जितनी महसूस करोगे उतनी होती है,
    इसलिए फिक्र छोड़े और ठंडा पानी पीते रहो।
  1. देखो-देखो गर्मी आई,
    अपने संग ये कूलर-पंखा लाई,
    बड़े काम का है ये पंखा,
    सबको चैन की नींद सुलाता है ये पंखा।
  1. इस तपती धूप में तुम्हारी जुल्फों की छांव में रहना पसंद है मुझे,
    हर तरह का सितम सहना मंजूर है मुझे,
    भले ही वो चिलचिलाती धूप ही क्यों न हो,
    बस तुमसे जुदाई मंजूर नहीं है मुझे।
  1. ए गर्मी थोड़ा तो रहम खा,
    हम यहां कूलर में जल रहे हैं,
    पर उनका क्या जो बिना छत के रह रहे हैं।
  1. बड़ी गर्मी है, मौसम बड़ा जालिम है आजकल,
    यादें तेरी सताने लगी है मुझे हर पल।

आगे पढ़िए

लेख के इस हिस्से में हम लेकर आए हैं इंस्टाग्राम समर कोट्स।

समर कोट्स फॉर इंस्टाग्राम – Summer Quotes For Instagram

गर्मियों का अपना एक अलग ही मजा होता है। गर्मियों की छुट्टियों में परिवार के साथ नई-नई जगहों पर घूमने जाना, रिश्तेदारों से मिलना, दोस्तों संग खेलना-कूदना जैसी बहुत सी यादें बन जाती हैं। इन यादों को तस्वीरों में कैद कर कोट्स के जरिए आप अपने दोस्तों और करीबियों के साथ साझा कर सकते हैं।

  1. ये चिलचिलाती गर्मी क्या तकलीफ देगी मुझे,
    जो तकलीफ उन्होंने मेरा दिल तोड़ कर दी है।
  1. अब तो जीना भी अपना मुहाल हुआ,
    नहा रहे हैं सब बिना पानी,
    गर्मी में जो ये बुरा हाल हुआ।
  1. इस कमबख्त गर्मी में फल पक गए, ईंटे पक गईं,
    इक हमारा ही इश्क था जो कच्चा का कच्चा ही रह गया।
  1. गर्मी में तो घर के बेरोजगारों को भी रोजगार मिल जाता है,
    पहले कूलर और फिर फ्रिज की बोतल में पानी भरना आम हो जाता है।
  1. गर्मी की फिक्र न करो,
    ठंडे पानी से फ्रिज को भरो,
    थोड़ा तुम भी पियो,
    थोड़ा दूसरों को भी पिलाओ,
    गर्मियों को खुशी-खुशी बिताओ।

आगे और हैं गर्मी कोट्स

  1. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया,
    सूरज का पारा बढ़ता गया,
    अब तो बस चांदनी की है तलाश,
    जो इस तपती गर्मी में दिलाए राहत की सांस।
  1. गर्मी के आते ही घर के सब रोशनदान खुल गए,
    बच्चों की छुट्टियों से घर फिर से चहकने लगे,
    सूने पड़े ये आंगन फिर से घर लगने लगे।
  1. गर्मी की छुट्टियां होते ही दादी-नानी की याद सताने लगती है,
    आम के पेड़ों की वो टहनियां जैसे फिर से बुलाने लगती हैं,
    लेकिन अब कहां वो बचपन का सुकून है,
    इन डिब्बा नुमा फ्लैट्स में जिंदगी जैसे कैद है।
  1. जहां भी नजर जाए हर कोई गर्मी से बेहाल है,
    फूल पत्ते मुरझाए और जानवरों का जीना भी मुहाल है,
    गर्मी का ये रूप बहुत विकराल है।
  1. बादल भी देखो उमड़-उमड़ कर कैसे रंग दिखाता है,
    गर्मी के मौसम में ये धूप से थोड़ी राहत दिलाता है।
  1. तपती धूप को झेलना क्या होता है आज समझ आता है मां,
    बचपन में तुझसे बाहर खेलने की बड़ी जिद कर नाराज हो जाता था,
    इस जलते अंगारों में भेजने का तेरा वो डर अब समझ आता है मां।
  1. अगर तुम सावन की फुहार बनकर आने का वादा करो, तो इस तपती धूप में जलना मंजूर है हमें।
  1. अक्सर याद आ जाती है उनकी जुल्फों की वो घनी छांव,
    जब भरी दोपहरी में ये सूरज सिर पर चढ़ आता है।
  1. धूप का सफर और पैरों में थकान,
    कैसे कह देता कि हताश हो गया हूं मैं,
    क्योंकि अभी बाकी है मेरे सपनों की उड़ान।

पढ़ते रहें समर कोट्स इन हिंदी

  1. तपती गर्मी से दहक रहा है पूरा शहर,
    एक तेरी याद की ठिठुरन है जो जाती नहीं।
  1. मार्च के इस महीने में मई जून सी गर्मी जानें क्यों है,
    तुम्हारे नजदीक आने से दिल में बेचैनी सी क्यों है।
  1. गर्मियां ही इकलौता ऐसा वक्त है जब आप अपनी चादर से ज्यादा पांव पसार सकते हैं और इसमें कोई नुकसान भी नहीं होता।
  1. गर्मी की ये मौसम आपका संगीत के साथ स्वागत करता है और समुद्र की लहरें नृत्य करती हुई आपके कदमों को चूमती हैं।
  1. वो अपनी अदाओं से यूं गर्मी बढ़ाते गए,
    हम भी क्या करते इंसान हैं पत्थर नहीं सो पिघल गए।
  1. वक्त के साथ सबकी अहमियत बदल जाती है,
    गर्मी में जिस सूरज को सब कोसते हैं,
    सर्दियों में उसकी एक झलक पाने के लिए मिन्नतें की जाती हैं।

लेख के अगले भाग में हम लेकर आए हैं कुछ समर जोक्स इन हिंदी।

समर जोक्स – Summer Jokes In Hindi

गर्मियों का मजा परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों सब के साथ लिया जा सकता है। गर्मी की छुट्टियों में दोस्तों के साथ हंसी-मजाक, उनके साथ बाइक पर घूमने जाना, उनके साथ स्विमिंग करना और आइसक्रीम खाना ये सब चीजें इस सीजन को और अधिक मजेदार बना देती हैं। समर सीजन को इसी तरह एंजॉयबल बनाए रखने के लिए आप अपने दोस्तों और करीबियों के साथ ये समर जोक्स भी शेयर कर सकते हैं।

  1. फिर वो सीजन आ गया है जब मम्मी से सुनने को मिलता है,
    कमबख्तों ठंडा पानी पीना है, तो फ्रिज में बोतल भी भर दिया करो।
  1. गर्मी और बीवी दोनों एक समान हैं,
    जब इनका पारा चढ़ता है,
    तो बड़े-बड़ों का पसीना छूट जाता है।
  1. भाड़ में जाए वो अच्छे दिन,
    अब तो बस इस चीज का इंतजार है,
    कि वो ठंडे दिन कब आते हैं।
  1. काश! इस सूरज की भी कोई वाइफ होती,
    कम से कम ये कंट्रोल में तो रहता।
  1. शरीफ तो हम इतने थे कि कभी शर्ट का एक बटन भी खुला नहीं छोड़ते थे,
    लेकिन इस कमबख्त गर्मी ने हमें सलमान भाई बना दिया।
  1. अर्ज किया है न खाने को जी चाहता है,
    न पीने को जी चाहता है,
    न रात को नींद आती है,
    न दिन को चैन आता है,
    इस कमबख्त गर्मी से इतना परेशान हो चुके हैं,
    कि हिमालय चले जाने को जी चाहता है।
  1. अपना तो है बरसों का याराना,
    जानते हैं हम एक दूसरे की हरकतों को,
    इसलिए फर्ज बनता है ये बताना,
    आ चुकी है अब गर्मी ए दोस्त,
    तू अब प्लीज रोज नहाना।
  1. जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा,
    मैदानों में तो बड़ी गर्मी है,
    पर पहाड़ों में तो अभी भी ठंड बा।
  1. रोए वो लाश से इस कदर लिपट कर,
    लाश खुद बोली जा पहले तू मर ले,
    इतनी गर्मी में ऊपर ही चढ़े जा रहा है।
  1. ये सच है कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं,
    जो दुआ दिसंबर और जनवरी में मांगी थी,
    वो अब मई-जून में पूरी हो रही है।
    हाय गर्मी!
  1. लगता है सूरज की बीवी मई में मायके चली जाती होगी,
    तभी तो जनाब के तेवर ही बदल जाते हैं।
  1. कौन कमबख्त कहता है कि प्यार में ही दिल जलता है,
    कभी गर्मी में खड़ी बाइक की सीट पर बैठ कर तो देखो।
  1. गर्मी का मौसम भी कितना अजीब है,
    जो लड़कियां इतनी खूबसूरत होती हैं,
    वो भी चेहरे पर चुन्नी लपेटे डाकू सी लगती हैं।
Summer Jokes In Hindi
Image: IStock
  1. कौन कहता है कि गर्मी अच्छी नहीं होती,
    इसके भी अपने फायदे हैं,
    इसमें आपको नहाने से डर नहीं लगता।
  1. ये कमबख्त गर्मी भी क्या कहर ढाती है,
    इस मौसम में हालत खराब हो जाती है,
    दिन का सुकून और रातों की नींद उड़ जाती है।
  1. क्या बताएं दोस्त इस कर्मी से कितना हैं परेशान,
    कोई बर्फ की सिल्ली पर भी लेटा दे तो बिल्कुल न करेंगे इनकार।
  1. गर्मियों में कूलर और पंखे के बिना चैन कहां आता है,
    लेकिन बिजली का बिल देखकर सिर चकरा जाता है।
  1. ये गर्मी का मौसम है ए-दोस्त,
    इसमें कपड़े धोते ही सूख जाया करते हैं,
    फिर पहनते ही भीग भी जाया करते हैं।
  1. सूर्य भगवान क्यों करते हो लोगों को इतना परेशान,
    क्यों होते हो हर रोज इतना गर्म कि निकाल देते हो सबकी जान।
  1. मई-जून का जो आए महीना, शरीर से तो बस निकले पसीना,
    न बैठ सकें न भाग सकें, मुश्किल कर दे ये सबका जीना।
  1. नींद ना आए रातों को, अब तो पंखे-कूलर सब फेल हुए,
    गर्मी इतनी बढ़ गई, घर में ही ऐसा लगे जैसे तिहाड़ जेल गए।

पढ़ते रहें

लेख में आगे हम आपके लिए लेकर आए हैं समर नाइट्स कोट्स।

समर नाइट्स कोट्स – Summer Nights Quotes

गर्मियों में दिन से ज्यादा रातें खूबसूरत होती हैं। गर्मी में छत पर चांदनी की शीतलता में सोने का मजा ही कुछ और होता है। इस दौरान कई बार परिवार और दोस्तों के संग भी छत पर सोने का प्लान बन जाता है। इस दौरान आप अपने दोस्तों और परिवार के अन्य सदस्यों को ये समर नाइट्स कोट्स सुना सकते हैं।

  1. जैसे-तैसे तो ये रात कटती है,
    सुबह की सैर तो कमाल लगती है,
    फिर चढ़ आता है ये सूरज और तब,
    जिंदगी बेकार लगने लगती है।
  1. ये गर्मी भी कुछ-कुछ मोहब्बत सी होती है,
    आंखें बंद करूं तो ख्वाब तुम्हारे देखूं,
    जैसे इस भीषण गर्मी में कुल्लू-मनाली के नजारे देखूं।
  1. कैसा गजब का है ये दिन देखो तो जरा,
    गर्मी से तड़पाती रातें हैं बिजली के बिना।
  1. चलो छोड़ो यारों सारे काम,
    गर्मी में खुलता है केदार धाम,
    कर लो पैक अपना सामान,
    लेकर शिव भोले का नाम।
  1. किस कम्बख्त को गर्मी से प्यार है यारों,
    हम तो चांदनी रात में तारों को तकने का इंतजार करते हैं।
  1. बड़ी जालिम होती हैं वो रातें भी,
    जब पसीने से लथपथ सोना पड़ता है।
  1. नींद नहीं आती अब रातों को,
    एसी-कूलर सब फेल हुए,
    गर्मी अब तो सही न जाए,
    बिन पानी मछली जैसे हाल हुए।

पढ़िए हॉट वेदर स्टेटस

  1. हमारी रातें भी उन रातों की तरह तड़प कर गुजरती हैं,
    जब गर्मियों में हवा का नामोनिशान नहीं होता और उमस जान ले लेती है।
  1. गर्मी की भरी दोपहरी में पेड़ की छांव बन जाओ तुम,
    मैं तुम्हारी चांदनी और मेरे चांद बन जाओ तुम।
  1. हर रात खुदा से यही अरदास करता हूं,
    बिजली न काटे विभाग वाले, यही आस करता हूं।
  1. गर्मियों की रातों में जब सितारे भी खुद से गुफ्तगू करते हैं,
    उन्हीं को गवाह बनाकर हम आपको याद किया करते हैं।
  1. गर्मी की रातें और मेरा वो छत पर जाकर सोना,
    वो पेड़ों को चीरती हवा का शोर और तुझसे बातें करते हुए चांद को देखना,
    आज भी वो दिन याद आते हैं तो चेहरे पर मुस्कुराहट तैर जाती है।
  1. जब दिन की गर्मी सताती है तो रात की चांदनी शीतलता दे जाती है,
    गर्मियों के मौसम में अक्सर इसी दरमियान तेरी याद आ जाती है।
  1. कल रात उसकी महफिल में क्या गए माहौल गर्मा गया,
    वो हंस कर हमारे बगल में क्या बैठे पूरा शहर जल गया।
  1. उसकी याद में रात भर करवटें बदलते रहे,
    खाली हाथों से पंखा करते रहे,
    न जाने वो क्यों दगा दे गई,
    प्यारी बिजली न जाने कहां चली गई।
  1. उफ्फ! ये उमस भरी रातें उस पर तेरी यादें,
    दोनों तड़पा कर ही दम लेती हैं।
  1. दोपहर की प्रचंड गर्मी के बाद रात की चांदनी शीतलता देती है,
    दिन भर के तनाव के बाद अपनी गोद में सुला लेती है।

गर्मी का मौसम किसी के लिए बड़ा ही कष्टदायक, तो किसी के लिए ये बड़ा ही आनंददायी होता है। खासकर बच्चों के लिए तो गर्मी का मौसम खूब मस्ती भरा होता है। बच्चों के संग बच्चा बनकर आप भी इस मौसम में बुरांश के जूस और विभिन्न फलों का आनंद लेते हुए इन गर्मी कोट्स व शायरी को अपने दोस्तों को शेयर करें और इस गर्मी के मौसम को एंजॉय करें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख