Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

मां-बाप के लिए उनकी संतान किसी बेशकीमती उपहार से कम नहीं। चाहे बेटा हो या बेटी, उनके लिए दोनों ही खास होते हैं। वहींं, अगर बेटे की बात करें, तो बेटा मां बाप के बुढ़ापे का सहारा बनता है। ऐसे में अगर बात लाडले बेटे के जन्मदिन की हो, तो उसे उपहार के साथ जन्मदिन की बधाई कुछ अच्छे बेटे के लिए बर्थडे विशेस के जरिए दी जा सकती है। स्टाइलक्रेज के इस लेख में पढ़ें 75 से भी ज्यादा बेटे के लिए जन्मदिन पर शुभकामना संदेश।

पढ़ें विस्तार से

चलिए अब पढ़ते हैं बेटे के जन्मदिन पर खास शुभकामना संदेशों को।

बेटे के लिए जन्मदिन की शुभकामनाये – 75+ Birthday Wishes & Quotes for Son in Hindi

Best Birthday Wishes For Son in Hindi
download button share button
Image: Shutterstock

बेटे के लिए जन्मदिन पर शुभकामना संदेशों को हमने चार विभिन्न कैटेगरी में विभाजित किया है। आप चारों कैटेगरी में मौजूद बेटे के लिए बर्थडे विशेस को पढ़ें और जो पसंद आएं उनका चुनाव करें। आइए, सबसे पहले पढ़ते हैं कुछ दिल को छू जाने वाले बर्थडे विशेस फॉर सन।

बेटे के जन्मदिन पर दिल को छू जाने वाले संदेश – Heart Touching Happy Birthday Wishes for son In Hindi

किसी ने सही कहा है कि बात ऐसी हो जो दिल छू जाए। ठीक उसी तरह जब बात बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने की हो, तो संदेश भी प्यार भरा और अनूठा होना चाहिए। नीचे पढ़ें बेटे के लिए दिल को छू जाने वाले बर्थडे विशेस।

1. तुम्हें सूरज कहूं या तारा,
तुम पर जीवन न्योछावर सारा,
हैप्पी बर्थ डे माई राज दुलारा।

2. आप एक अद्भुत इंसान हैं,
और एक अद्भुत जीवन के हकदार,
हम हमेशा आपके लिए खड़े हैं,
आपको जन्मदिन की बहुत बधाई।

3. बेटा तुम हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार हो,
हम आपसे कितना प्यार करते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है।
जन्मदिन मुबारक हो।

4. हमारे लाडले बेटे को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई,
हम कामना करते हैं कि आपके सभी सपने पूरे हों।
वी लव यू बेटे।

5. आपके सभी सपने साकार हों,
क्योंकि हर खुशी के हकदार हो,
हमारी सिर्फ यही तमन्ना है कि,
आपकी जिंदगी में खुशियां आपार हों।
हैप्पी बर्थडे बेटा।

6. बार-बार दिन ये आये,
बार-बार दिल ये गाए,
तुम जियो हजारों साल-साल,
कि दिन हों एक हजार।
बेटे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

7. आपके जैसा बेटा भगवान का आशीर्वाद है,
आपके जैसा बेटा हर किसी को मिले यही प्रार्थना है।
बेटे को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।

8. बेटा, हम बयां नहीं कर सकते,
कि हम आपसे कितना प्यार करते हैं,
आज से बड़ा दिन कोई और नहीं,
आप हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार हो।
हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे, हमेशा खुश रहो।

9. धन्यवाद बेटे,
हमें सर्वश्रेष्ठ माता-पिता बनने का मौका देने के लिए,
जो हमें कभी नहीं मिल सकता था,
आपका जन्मदिन शानदार और यादगार रहे।
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे बेटे।

10. कहते हैं चमत्कार एक बार होता है,
हमारे पास आप हैं, ये चमत्कार से कम नहीं,
दुनिया के सबसे अच्छे बेटे को,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

11. उम्र मोहताज नहीं मां-बाप के प्यार की,
आपकी उम्र के हर पड़ाव में,
हमारा प्यार यूं ही बरकरार रहेगा।
जन्मदिन मुबारक हो बेटे।

12. बीते हुए कल की मीठी यादें हों,
खुशियों से भरी गाड़ी हो,
जिसमें हो जन्नत की सैर,
किसी से मत रखना कोई बैर।
जन्मदिन की बधाई मेरे बेटे।

13. प्रिय बेटे, तुम ही एक कारण हो,
जो हमें मुस्कुराता हुआ जीवन देते हो,
तुम एक ही कारण हो,
जो हमें अपने जीवन से जोड़े रखता है।
जन्मदिन मुबारक हो बेटे।

14. दुनिया के सबसे अच्छे बेटे,
दुनिया के सबसे बुद्धिमान बेटे,
दुनिया के सबसे हैंडसम बेटे को,
मम्मी-पापा की तरफ से,
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।

15. एक आदर्श बेटा,
हमारे लिए हमेशा रहोगे,
दिल का टुकडा,
हमारे लिए हमेशा रहोगे,
आंखों का तारा,
हमारे लिए हमेशा रहोगे,
जीवन जीने का उद्देश्य,
हमारी जान,
हमारे लिए हमेशा रहोगे।
जन्मदिन मुबारक हो बेटा।

16. चाहे आप कितने भी बड़े हों,
आप हमेशा मेरे छोटे राजकुमार रहोगे,
आशा है आपका जन्मदिन यादगार रहे।
हैप्पी बर्थडे मेरे बच्चे।

17. प्रिय बेटे, हम इस तरह के कई,
खूबसूरत अवसरों की कामना करते हैं,
हमारा प्यार और शुभकामनाएं,
हमेशा आपके साथ हैं।
बेटे को जन्मदिन की बहुत बधाई।

18. बेटा, तुम्हारी आंखे मुझे ताकत देती हैं,
आपकी आवाज मुस्कुराने की वजह देती है,
आपका प्यार मुझे दुनिया से बांधे रखता है,
आपकी सांस से मेरा दिल धड़कता है।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे बच्चे।

19. हर साल आपके जन्मदिन पर,
उस पल के बारे में सोचता हूं,
जब पहली बार तुम्हें रोते सुना था,
वो मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत क्षण था,
जो हर साल ताजा हो जाता है।
जन्मदिन मुबारक हो बेटा।

20. मेरे चंदा, मेरे सूरज,
मेरे अनमोल रतन,
तेरे बदले में जमाने से कोई मांग नहीं।
हैप्पी बर्थडे बेटा।

पढ़ते रहें

आगे पढ़िए मां की तरफ से अपने प्यारे बेटे के लिए जन्मदिन पर शुभकामना संदेश।

मां की तरफ से बेटे को जन्मदिन के संदेश – Birthday Wishes to son From Mother

Birthday Wishes to son From Mother
download button share button
Image: Shutterstock

जन्मदिन विशेष है, खासकर अगर यह आपके बच्चे का है। वहीं, मां का बेटे से लगाव ही अलग होता है। आप उसके इस खास दिन पर उपहार देकर भी उसे खुश कर सकती हैं, लेकिन ग्रीटिंग कार्ड पर हाथ से लिखे प्यार भरे संदेश से ज्यादा कुछ खास नहीं हो सकता है। तो भेजिए अपने पुत्र को जन्मदिन संदेश।

21. मेरा छोटा सा बच्चा बड़ा हो रहा है,
जिसकी मैंने हमेशा कल्पना की थी,
मेरा प्यार आपकी उम्र के साथ बढ़ता जाएगा,
आपको आपकी मां का ढेर सारा प्यार।
हैप्पी बर्थडे बच्चे।

22. आप वही हैं, जिसके साथ मैं हमेशा हूं,
आप वही हैं, जिसका मैं साया हूं,
आपके पास कभी दुख न आए,
यही कामना करती हूं।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे।

23. बेटा होना अच्छा है,
लेकिन आपके जैसा बेटा होना सबसे अच्छा है,
आप केवल सबसे अच्छे ही नहीं हैं,
आप सबसे बेहतर भी हैं।
हैप्पी बर्थडे बेबी।

24. तुम हमेशा से मेरे बेस्ट बेटे हो,
आपके लिए मां की जान भी छोटी है,
आपको मेरी भी उम्र लग जाए।
मां की तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

25. मेरे बिना तुम कहीं भी नहीं रह सकते,
तुम्हारे बिना मैं भी कहीं नहीं रह सकती,
जिंदगी जीने का तुम ही कारण हो।
हैप्पी बर्थडे बेटा।

26. उस खास शख्स को बधाई,
जो मुझे दिल से प्यार करता है,
उस खास शख्स को बधाई,
जो मेरे से दूर नहीं रह सकता है।

27. आपका यह दिन खास हो,
दुनिया की हर खुशी पास हो,
न लगे किसी की नजर,
क्योंकि आप अपनी मां की जान हो।
हैप्पी बर्थडे माय सन।

28. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं,
एक छोटा लड़का अब एक महान व्यक्ति बन रहा है,
मैंने आपको विकसित होते हुए देखा है,
आपका जीवन सर्वश्रेष्ठ हो यही कामना है।

29. जीवन में, एक अच्छा बेटा होना,
सबसे बड़ी चीजों में से एक है,
जो एक मां के पास हो सकती है,
वो सिर्फ एक मजबूत बेटा होना है।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

30. प्रिय बेटे,
मेरे पास हमेशा भगवान को धन्यवाद देने का कारण है,
कि तुम मेरे माध्यम से आए,
मैं दुनिया की सबसे खुशनसीब मां हूं,
मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देती हूं।
हमेशा खुश रहो।

31. आज का दिन इसलिए खास है,
क्योंकि इस दिन आपका जन्म हुआ था,
मैं आपके हर कदम में साथ हूं,
आपकी मां का वादा है।
जन्मदिन मुबारक हो बेटा।

32. मेरे प्यारे बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं,
मेरी खुशी की वजह तुम ही हो।
आई लव यू बेटा।

33. तुम्हारे आने से पहले जीवन रेगिस्तान था,
अब मेरा जीवन जैसे गुलिस्तां हो गया है।
मेरे दिल के टुकड़े को हैप्पी बर्थडे।

34. सूरज में आज अलग सी चमक है,
चांद की रोशनी में भी खुशी है,
सितारे भी खुशी से झूम रहे हैं,
क्योंकि आज मेरे लाडले का जन्मदिन हैं।

35. आप मेरी अंधेरी दुनिया में एक रोशनी हैं,
जिससे मुझे हमेशा ताकत मिलती है।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

36. मेरे पास बहुत कुछ नहीं हो सकता है,
लेकिन, मेरे बेटे के पास सबकुछ रहे।
हैप्पी बर्थडे बेटा।

37. आप मेरे जीवन के अनमोल रत्न हैं,
जिसकी चमक मेरी हर सुबह,
मेरे हर दिन और रात को रोशन करती है।
मेरे प्यारे बेटे को एक शानदार जन्मदिन की बधाई।

38. एक बार की बात है,
मेरे जीवन में एक प्यारा लड़का आया,
और मेरी दुनिया में खुशियां फैल गईं,
और वो लड़का मुझे मां बुलाता है।
मेरे दिल के टुकड़े को जन्मदिन की बधाई।

39. आप अनमोल हैं,
आपका कोई मोल नहीं,
आपका प्यार और स्नेह,
मेरी ताकत है,
आपकी मां की तरफ से,
दिल से हैप्पी बर्थडे।
आई लव यू बेटा।

40. आप खास हैं,
आपका जन्मदिन भी बेहद खास है,
आपकी जगह कोई नहीं ले सकता,
किसी भी मां के लिए,
आपके जैसा बेटा आशीर्वाद है।
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे से बच्चे।

पढ़ना जारी रखें

आगे पढ़िए पिता की तरफ से बेटे के जन्मदिन पर शुभकामना संदेश।

पिता की ओर से बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाओं के संदेश – Birthday Wishes to son From Father

Birthday Wishes to son From Father
download button share button
Image: Shutterstock

बेटे से पिता का रिश्ता ही कुछ अलग होता है। यह रिश्ता ऐसा होता है जिसका कोई मोल नहीं। आगे पढ़ें पिता की तरफ से बेटे के लिए जन्मदिन पर शुभकामना संदेश।

41. जीवन की आप मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि हैं,
मुझे एक गर्वित पिता बनाने के लिए धन्यवाद।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

42. बेटा, तुम 1 दिन बहुत अच्छे इंसान बनोगे,
तुम जिंदगी में हमेशा मेरी जान बने रहोगे।
तुम्हारे जन्मदिन की प्यार भरी शुभकामनाएं।

43. आप सही मायने में वह शख्स हैं,
जिसने मेरी जिंदगी बदल दी,
मैं भगवान का शुक्र-गुजार हूं,
मुझे आप जैसा बेटा मिला,
एक पिता की तरफ से अपने बेटे को,
जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां।

44. बेटा, तुम मेरे जीवन का सहारा हो,
जो सबको रास्ता दिखाए वो तारा हो।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बेटा।

45. जब भी कोई कहता है कि,
आप वैसे ही जिद्दी हैं,
जैसा कभी मैं था,
तो मैं उन्हें कहता हूं,
परछाई जरूर मां की है,
लेकिन, मेरा लाडला पहचान तो मेरी ही है।
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे बच्चे।

46. मैं एक बेहतर पिता हूं,
कहना मुश्किल है,
लेकिन तुम एक बेहतर बेटे हो,
जिसपर मुझे गर्व है।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

47. दुनिया में तुम्हें हर खुशी मिले,
कोई गम भी तुम्हें न छुए,
मैं तुम्हारा पिता होने के साथ,
सबसे अच्छा दोस्त बनना चाहता हूं।
मेरे बेटे को अपने डैड की तरफ से हैप्पी बर्थडे।

48. जब आपको पहली बार देखा,
उस वक्त अपनेपन का एहसास हुआ,
मुझे विश्वास है,
आप मुझसे भी बेहतर इंसान बनोगे,
आपको जीवन में हर खुशी मिले।
एक पिता की और से दिल हैप्पी बर्थडे।

49. जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे,
जैसा मेरे पिता ने मुझे सिखाया,
मैं तुम्हें सिखाऊंगा,
और तुम्हें सबसे अच्छा बनने की लिए प्रेरित करूंगा।
उम्मीद है तुम्हारा आज का दिन यादगार बने।

50. मेरे बेटे को उसके पापा की तरफ से,
आज और आने वाले हर जन्मदिन की,
ढेर सारी शुभकामनाएं।

51. भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे कि,
हंसी कोई तुम्हारी चुरा नहीं पाए,
जिंदगी में जले खुशियों के दीप,
मेरे बेटे की आंखों में आंसू न आ पाए।
हैप्पी बर्थडे मेरे हीरो।

52. सूरज की तरह खिलो तुम,
चांद की तरह रोशन हो तुम,
फूलों की तरह महको तुम,
पूरी दुनिया में चमको तुम।
पापा की तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

53. क्या उपहार दें आपको जन्मदिन पर,
आप ही मेरे सबसे बड़े उपहार हो,
इतना खुश रहो और आगे बढ़ो,
कि पूरी दुनिया तुम्हें प्यार करें।
हैप्पी बर्थडे चैंप।

54. चेहरे की तुम्हारी मुस्कान,
देखकर जी उठते हैं हम,
इतनी मिले खुशियां तुम्हें,
यही दुआएं देते हैं हम।
आई लव यू मेरे बेटे।

55. वो घड़ी बहुत खास थी,
जब इस संसार में तुम आए थे,
तुम्हारे पापा सबसे ज्यादा नाचे-गाए थे,
तुम हमारे लिए खुशियां लाये थे,
तुम्हारे आने की खुशी में,
हमने मिठाइयां बांटी थीं,
बहुत ही सुहाना मौका था वो,
जब तुम दुनिया में आये थे।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बेटा।

56. भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे,
मुस्कुराहट तुम्हारी कोई चुरा न पाए,
खुशियों से भरे दिए जले तुम्हारे जीवन में,
मेरे बेटे को कोई भी रुला न पाए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

57. बेटा तुम से ही है मेरी दुनिया,
तेरी खुशियों में ही तो मेरी खुशियां है,
है ये मेरा आशीष तूझको,
जीत लो तुम सारी दुनिया।

58. तुम्हारे बिना लाइफ है अधूरी,
तुम्हें देखकर धडकनें होती हैं पूरी।
मेरे क्यूट से बेटे को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

59. आगे बढ़ो जिंदगी में,
करो सबसे अच्छे काम,
अच्छे काम से करो,
पूरी दुनिया में नाम,
खुशियों से भरा रहे तुम्हारा हाथ,
तुम्हारे पापा हैं हमेशा तुम्हारे साथ।
हैप्पी बर्थडे बेटा।

60. आया है तुम्हारा जन्मदिन,
खुश है तुम्हारा पूरा परिवार,
दुआ है तुम्हारे पापा की रब से,
तुम जियो मेरे बेटे हजारों साल।
हैप्पी बर्थडे मेरे बच्चे।

अंत तक पढ़ें

अब जानिए बेटे के जन्मदिन पर कुछ मजाकिया बधाई संदेश।

बेटे के जन्मदिन के लिए मजाकिया संदेश – Funny Birthday Wishes for son in Hindi

माता-पिता और बेटे के बीच हंसी-मजाक भी चलता है। हंसी-मजाक के पल ही आगे जाकर बहुत याद आते हैं। नीचे पढ़ें बेट के जन्मदिन के लिए कुछ फनी शुभकामना संदेश।

61. शैतानियों का राजा,
पर लगता है हीरो,
आज है उसका जन्मदिन,
मस्ती करेंगे हम पूरे दिन।
ऐसे लाडले को हैप्पी बर्थडे।

62. ना अंबर से गिराए गये हो,
ना ही पाताल से निकाले गए हो,
कहां मिलता है तुम्हारे जैसा बेटा,
तुम तो स्पेशल ऑर्डर से बनवाये गये हो।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं हीरो।

63. कितना सुहाना है आज का यह दिन,
क्योंकि आज है मेरे मेढ़क का जन्मदिन।
हैप्पी बर्थडे बेटा।

64. शुक्रगुजार हूं उस भगवान का,
जिसने आपको हमें दिया है,
एक बेहद शैतान मगर प्यारा बेटा,
हमने पाया है,
जन्मदिन मुबारक हो मेरे लाडले।

65. तुम कितने प्यारे हो,
तुम कितने अच्छे हो,
और हम तुम्हारे मम्मी पापा,
कितने झूठे हैं।
हैप्पी बर्थडे मेरे लाडले।

66. रब से मांगी थी नन्ही सी जान,
लेकिन मिला हमें यह शैतान,
जिस पर हमें है अभिमान,
आई लव यू माई जान।

67. बढ़ती उम्र के साथ,
केक में कैंडल फिट होने में होगी दिक्कत,
इस लिए बूढ़े बेटे को,
बर्थडे केक के साथ हैप्पी बर्थडे।

68. आमतौर पर भूल जाते हैं जन्मदिन,
शुक्र है फेसबुक का।
मेरे प्यारे से बेटे को दिल से दुआ।

69. बेटा तुम हो शैतानों के होस्ट,
लेकिन फिर भी आई लव यू मोस्ट।
हैप्पी बर्थडे माई सन।

70. तुझ सा न हो कोई महान है,
क्योंकि तू बड़ा ही शैतान है,
लेकिन जैसा भी है मेरी जान है।
जन्म दिवस की ढेरों शुभकामनाएं बेटा।

71. एक मां की दुआ है यही रब से,
उसके बेटे के रास्ते के सभी कांटे फूल बन जाएं,
और वह FOOL से जल्दी हैंडसम COOL बन जाए।
हैप्पी बर्थ डे माई हीरो।

72. जिंदगी में न रहे तुम्हें कोई मलाल,
क्योंकि तुम हो टमाटर जैसे लाल,
है यही मेरा आशीष, तुम जियो हजारों साल।
हैप्पी बर्थ डे टू यू।

73. बेटा तुम संभाल चुके हो जिंदगी की कमान,
लेकिन तुम हो अभी भी शैतान,
फिर भी हमें तुम पर है अभिमान,
हैप्प बर्थ डे माई शाहरुख खान।

74. हर जन्म में चाहेंगे तूझे ही पाना,
तुम हो मेरी खुशियों का खजाना,
लेकिन तुम हो शैतानों के नाना।
हैप्पी बर्थ डे माई सन।

75. तुम ना आसमान से गिरे हो,
न ही कहीं से चुराए गए हो,
तुम हमारी जान हो,
दुआओं में स्पेशल मांगे गए हो।
हैप्पी बर्थडे बेटा।

76. जिसने कभी नहीं तोड़ा हमारा अभिमान,
वो है हमारा बेटा हमारी जान,
उससे बड़ा न कोई शैतान,
हैप्पी बर्थ डे माई जान।

जारी रखें पढ़ना

आगे जानिए बेटे के लिए हैप्पी बर्थडे विशेस का चयन कैसे करें।

बेटे के जन्मदिन के लिए शुभकामना संदेशोंं का चुनाव कैसे करें? – How to choose Birthday wishes For Son in Hindi

बेटे के जन्मदिन पर उसके सामने अपनी भावनाएं और स्नेह प्रकट करने का सबसे अच्छा जरिया संदेश ही होता है, जो सिर्फ शुभकामना संदेश या बेटे के लिए जन्मदिन शायरी लिख कर ही बयां किया जा सकता है। नीचे जानिए बेटे के लिए जन्मदिन शुभकामना संदेशों का चयन कैसे करें।

● संदेश ऐसा हो जो दिल को छू जाए।
● संदेश का संबंध आपसे भी जुड़ा है।
● संदेश ज्यादा बड़ा न हो।
● संदेश थोड़ा सरल भाषा में हो।
● संदेश आपके बेटे के व्यक्तित्व और स्वभाव से जुड़ा हो।
● संदेश ऐसा हो, जिसे पढ़कर वो आपकी भावनाएं समझ सके।
● संदेश मजाकिया भी हो सकता है।
● खास जन्मदिन के लिए उससे जुड़ा संदेश भी खास हो।
● संदेश ऐसा हो, जिसमें आपकी हर बात बयां हो सके।
● बेटे के लिए सही संदेश वही है जो माता-पिता दिल से लिखकर दें।

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे लिखे बेटे के जन्मदिन पर बधाई संदेश अच्छे लगे होंगे। इनमें से आपको जो भी अच्छा लगे और जो आपकी भावनाओं को व्यक्त करता हो, उनका चयन करें और अपने बेटे को खास महसूस कराएं। आपकी सुविधा के लिए हमने बेटे के लिए जन्मदिन संदेश चुनने का तरीका भी बताया है, जिसकी मदद से आप कुछ अच्छे हैप्पी बर्थडे कोट्स फॉर सन चुन सकते हैं। विभिन्न अवसरों पर शायरियां और कोट्स पाने के लिए हमसे जुड़े रहें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख