
Happy Birthday Wishes in Hindi – हैप्पी बर्थडे – जन्मदिन की शुभकामनाएं
जन्मदिन हर किसी के लिए एक खास दिन होता है। उस खास दिन को और खास बनाती हैं, जन्मदिन की बधाइयां। वैसे कोई जाहिर करे या न करे, लेकिन जन्मदिन की बधाई का इंतजार हर किसी को होता है। जिसका भी जन्मदिन हो, वो बेसब्री से एक दिन पहले रात के 12 बजने का इंतजार करता है, ताकि उसे उसके प्रियजनों और दोस्तों से हैप्पी बर्थडे सुनने को मिले। वैसे, अगर आप हैप्पी बर्थडे बोल-बोलकर और जन्मदिन के पुराने संदेश भेज-भेज कर थक गए हैं, तो क्यों न पुराने दौर की तरह जन्मदिन पर शायरी भेजकर जन्मदिन की बधाई दी जाए। स्टाइलक्रेज के इस लेख में पढ़ें कुछ खूबसूरत हैप्पी बर्थडे शायरी, जिन्हें पढ़कर आपके प्रियजन खुशी से झूम उठें।
विषय सूची
जन्मदिन की शुभकामनाएं
1. तुम्हें होंठों की हंसी मुबारक हो,
तुम्हें जन्मदिन की खुशी मुबारक हो,
कोई गम न आ सके तुम्हारे करीब,
तुम्हें खुशियों भरी जिंदगी मुबारक हो।
2. तेरा नाम लिखूं नीले आसमान पे,
तेरा जन्मदिन मनाऊं बादलों पे,
तेरे हर गम को छीन लूं,
हर खुशी न्योछावर कर दूं तुझ पे।
3. यह जन्मदिन मुबारक हो तुम्हारा,
हर खुशियों पर राज हो तुम्हारा,
खिलखिलाती धूप से स्वागत हो,
तुम्हारे लिए यह पैगाम है हमारा।
4. सूरज को किरणें मुबारक,
आशिक को आशिकी मुबारक,
तारों को झिलमिलाहट मुबारक,
और हमारी ओर से आपको जन्मदिन मुबारक।
5. चाहे पंछी चहकना भूल जाएं,
चाहे बादल बरसना भूल जाएं,
पर मेरे यार तेरे इस खूबसूरत दिन को मैं न भूल पाऊं,
तेरे जन्मदिन को अपनी बधाइयों से खास मैं बनाऊं।
6. निकली दिल से ये दुआ हमारी,
आपको मिले खुशियां सारी,
दुखों का न हो निशां जिंदगी में तुम्हारी,
आपके जन्मदिन पर यही तमन्ना है हमारी।
7. दुनिया में जहां भी रहो, खुशियों से भर जाए जीवन तुम्हारा,
हमें पता है समंदर से भी बड़ा है दिल तुम्हारा,
हर साल खुशियों से भरा हो जन्मदिन तुम्हारा।
8. बिना मांगे मिले हर खुशी तुम्हें,
कामयाबी हर वक्त तुम्हारे कदम चूमें,
तुम रहो खुश हर दिन,
आज का ये खास दिन मुबारक हो तुम्हें।
9. आपके जन्मदिन पर तमन्ना है हमारी,
जितने दिन सूरज और चांद-सितारे रहें,
उतनी लंबी हो जाए उम्र तुम्हारी।
10. जीवन का हर दिन आप खुशी से बिताएं,
दूर रहे आप से हर बलाएं।
इसी प्रार्थना के साथ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
11.आपके लिए दुआ करते हैं, कोई गिला-शिकवा नहीं,
जन्मदिन पर वो सब मिले जो आज-तक किसी को मिला नहीं।
12. आपकी हर मुश्किल आसान हो,
हर वक्त आपके पास खुशियां हो,
हर दिन हमारी यही दुआ है,
यादगार आपका हर जन्मदिन हो।
13. हर वक्त आपके लिए दुआ का पैगाम होगा,
सबसे पहले आपको हमारा ही सलाम होगा,
नहीं छोड़ेंगे मुश्किल वक्त में आपका साथ,
जन्मदिन के मौके पर हमारा यही पैगाम होगा।
14. दुआओं के दीप जलें,
खुशियां उपहार में मिलें,
आशीर्वाद की हो बारिश,
जन्मदिन पर तुम्हें यही दुआ मिले।
15. आज के दिन के ये पल आपको मुबारक,
नैनों में बसे खूबसूरत सपने मुबारक,
जिंदगी की नई खुशियां और उम्मीदें मुबारक,
हमारी तरफ से आपको आपका जन्मदिन मुबारक।
16. जन्मदिन पर आपको क्या तोहफा दूं,
सोना दूं या चांदी दूं,
इससे भी कीमती कुछ हो तो वो दे दूं,
लेकिन जो खुद कोहिनूर है, उसे क्या दूं।
17. तेरे चेहरे पर यूं ही हंसी खिलती रहे,
जिंदगी की हर दौड़ में तू आगे चलती रहे,
जीवन में हर पल तेरे मिठास हो,
हमारी दुआ है, यह जन्मदिन तुम्हारा खास हो।
18. उजालों से भरा हो घर तुम्हारा,
खुशियों से भरा हो जीवन तुम्हारा,
फूलों-सा खिलखिलाता रहे चेहरा तुम्हारा,
जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा।
19. दोस्त नहीं है, तू है मेरा पूरा संसार
सबसे पहले कहता हूं हैप्पी बर्थडे मेरे यार।
20. उन्हें क्या दुआ दें, जो खुद ही दुआ हो,
बस इतना कहना है, आपको जन्मदिन मुबारक हो।
21. तारों-सा जगमगाता रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियों से भरा हो यह खास दिन तुम्हारा,
तुम्हारे लिए हर पल मांगी दुआ हमने,
आपके लिए ढेर सारा आशीर्वाद है हमारा।
22. पंछियों ने गाना गाया,
सूरज मामा रोशनी लाया,
फूलों ने खिलखिलाकर कहा,
दोस्त का जन्मदिन आया,
अफसोस कंजूस खाली हाथ आया।
23. करोड़ों की गिनती नहीं आती हमें,
लेकिन कुछ ऐसी तमन्ना है हमें,
रेत का हर कण अगर बन जाए नायाब हीरा,
तो ए दोस्त, तेरे जन्मदिन पर पूरा रेगिस्तान दे दें तुम्हें।
24. खुदा ने भी उस दिन जश्न मनाया होगा,
अपने हाथों से जिस दिन आपको बनाया होगा,
उस खुदा ने भी बहाए होंगे अश्क,
जब उसने आपको जमीं पे उतारा होगा।
25. रंगों में गहरे उस रंग की तरह,
सपनों में सुनहरे उस पल की तरह,
तेरी दोस्ती में कुछ तो खास है,
जो तू मेरे इतने पास है,
तेरे इस दिन को शब्दों में कैसे समेंटू,
जो कुछ पूरा है, वो सिर्फ तेरा साथ है।
आशा करते हैं इस लेख में लिखे गए जन्मदिन की शुभकामनाएं पसंद आई होंगी। तो इस बार अपने प्रियजन के जन्मदिन पर सिर्फ ‘हैप्पी बर्थडे’ नहीं, बल्कि जन्मदिन पर शायरी भेजकर अपने भावनाओं को उन तक पहुंचाए और उनके खास दिन को और खास बनाएं।
और पढ़े:

Latest posts by Arpita Biswas (see all)
- पति को बर्थडे सरप्राइज देने के 15 यूनिक आइडिया | Birthday Surprise For Husband In Hindi - January 13, 2021
- अंकुरित अनाज (स्प्राउट) के 10 फायदे और नुकसान – Sprouts Benefits and Side Effects in Hindi - January 11, 2021
- जोंक थेरेपी के 8 फायदे और नुकसान – Leech Therapy Benefits and Side Effects in Hindi - January 5, 2021
- स्लीप पैरालिसिस (नींद पक्षाघात) के कारण, लक्षण और इलाज – Sleep Paralysis in Hindi - January 5, 2021
- रागी के फायदे, उपयोग और नुकसान – Ragi (Finger Millet) Benefits and Side Effects in Hindi - January 4, 2021
