हर्बल टी पीने के 12 फायदे और नुकसान – Herbal Tea Benefits and Side Effects in Hindi

Written by , MA (Journalism & Media Communication) Puja Kumari MA (Journalism & Media Communication)
 • 
 

भारत में चाय बड़े चाव से पी जाती है। वहीं, जीवनशैली में निरंतर हो रहे बदलाव के कारण चाय पीने के तौर-तरीकों में भी बदलाव हुआ है। खासकर, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने वाले लोगों में विभिन्न प्रकार की चाय का चलन देखा गया है, जिसमें हर्बल टी भी शामिल है। हर्बल टी कई जरूरी पोषक तत्वों से समृद्ध होती है, जो शरीर के लिए कई प्रकार से लाभकारी हो सकती है। यही वजह है कि स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम हर्बल टी के फायदे बताने जा रहे हैं। साथ ही यहां आप हर्बल टी के उपयोग और हर्बल टी बनाने के विधि भी जान पाएंगे। इसके अलावा, यहां हर्बल टी के नुकसान भी शामिल किए गए हैं।

पढ़ना जारी रखें

आइये, सबसे पहले हर्बल टी के विषय में जानकारी हासिल कर लेते हैं।

हर्बल टी क्या है?

हर्बल टी विभिन्न प्रकार के पौधों की पत्तियों, फूलों, बीजों व जड़ों से तैयार की जाती है। यह आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली चाय (ब्लैक टी, ग्रीन टी व ओलोंग टी) जिसमें कैमेलिया साइनेंसिस (Camellia sinensis) की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है, उनसे अलग होती है। ये उन हर्बल सामग्रियों से तैयार की जाती है, जिनमें आम चाय पत्ती का इस्तेमाल यानी कैमेलिया साइनेंसिस का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। ये कई प्रकार की होती हैं और इन्हें विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं में इस्तेमाल किया जाता है। कैमोमाइल टी, जिंजर टी, जिनसेंग टी, पिपरमिंट टी व सिनेमन टी कुछ आम हर्बल टी के नाम हैं (1)।

स्क्रॉल करें

तो अब जानते हैं हर्बल टी के फायदों के बारे में।

हर्बल टी पीने के फायदे – Benefits of Herbal Tea in Hindi

हर्बल टी अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है। यही वजह है कि इसका इस्तेमाल अक्सर लोग कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव के लिए करते हैं। नीचे क्रमवार जानिए कौन-कौन सी शारीरिक समस्याओं में हर्बल टी लाभकारी हो सकती है। वहीं, इस बात का ध्यान रखें कि यह किसी भी बीमारी का इलाज नहीं है, बल्कि इसका उपयोग शारीरिक समस्याओं से बचाव और उनके प्रभाव को कम करने के लिए किया जा सकता है। अब पढ़ें आगे :

1. अनिद्रा में सहायक

नींद न आने की समस्या यानी अनिद्रा से बचाव और इसके प्रभाव को कम करने में हर्बल टी लाभकारी हो सकती है। एनसीबीआई (National Center for Biotechnology Information) की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध में साफ तौर से जिक्र मिलता है कि कैमोमाइल टी का उपयोग अनिद्रा में लाभकारी हो सकता है (2)।

वहीं, एक अन्य शोध में जानकारी मिलती है कि पिपरमिंट टी का सेवन तनाव को कम कर नींद को बढ़ावा देने में मददगार हो सकता है (3)। इस आधार पर हम हर्बल टी को अनिद्रा में लाभकारी मान सकते हैं।

2. मस्तिष्क स्वास्थ्य के लिए

मस्तिष्क स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिए भी हर्बल टी लाभकारी सिद्ध हो सकती है। दरअसल, विषय से जुड़े एक शोध में जानकारी मिलती है कि हर्बल टी न्यूरोप्रोटेक्टिव प्रभाव प्रदर्शित कर सकती है। बता दें कि न्यूरोप्रोटेक्टिव प्रभाव तंत्रिका संबंधी समस्याओं से बचाव में कारगर हो सकता है (4) (5)। इसमें पार्किंसंस जैसी बीमारी भी शामिल है, जिसमें मस्तिष्क में मौजूद नर्व सेल्स डोपामाइन नामक ब्रेन केमिकल का उत्पादन आवश्यकतानुसार नहीं कर पाते हैं।
इससे व्यक्ति का शारीरिक संतुलन प्रभावित होता है और उसे चलने-फिरने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है (6)। वहीं, एक अन्य शोध में जिक्र मिलता है कि अदरक की जड़ का अर्क अल्जाइमर की समस्या (उम्र के साथ भूलने की बीमारी) से बचाव का काम कर सकता है (7)। ऐसे में हम मान सकते हैं कि हर्बल टी का सेवन मस्तिष्क स्वास्थ्य को बरकरार रखने में सहयोगी साबित हो सकता है।

3. इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार

स्वस्थ रहने के लिए किसी के भी शरीर की रोग प्रतिरोधक प्रणाली का मजबूत होना बहुत जरूरी है, क्योंकि मजबूत इम्यूनिटी रोगों से लड़ने में मदद करती है। यहां हर्बल टी के लाभ देखे जा सकते हैं। दरअसल, एनसीबीआई की एक वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध में साफ तौर से जिक्र मिलता है कि कैमोमाइल चाय का सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहयोग कर सकता है और साथ ही सर्दी-जुकाम से जुड़े संक्रमण से बचाव में मदद कर सकता है (2)। इस आधार पर हम इम्यूनिटी के लिए हर्बल टी को लाभकारी मान सकते हैं।

4. सांसों की बदबू दूर करने के लिए

मुंह की दुर्गंध को दूर करने के लिए भी हर्बल टी लाभकारी हो सकती है। इसके लिए पिपरमिंट की चाय का सेवन किया जा सकता है। दरअसल, एक शोध में साफ तौर से जिक्र मिलता है कि पिपरमिंट में मुंह की दुर्गंध को दूर करने वाले गुण पाए जाते हैं (8)। ऐसे में हम कह सकते हैं कि पिपरमिंट की चाय सांसों की बदबू को दूर कर एक रिफ्रेशिंग एहसास देने में मदद कर सकती है।

5. पुराने रोगों में गुणकारी

क्रॉनिक यानी लंबे समय से चले आ रहे रोगों में भी हर्बल टी का सेवन कुछ हद तक लाभकारी साबित हो सकता है। दरअसल, विषय से जुड़े एक शोध में साफ तौर से जिक्र मिलता है कि अदरक का उपयोग कई क्रॉनिक बीमारियों में लाभकारी हो सकता है, खासकर उच्च रक्तचाप और कोरोनरी हार्ट डिजीज में (9)। इस आधार पर हम मान सकते हैं कि हर्बल टी के रूप में अदरक की चाय पुराने रोगों में गुणकारी साबित हो सकती है। हालांकि, यह कितनी प्रभावकारी होगी, इसे लेकर अभी और शोध किए जाने की आवश्यकता है।

जारी रखें पढ़ना

6. दर्द में दे राहत

शरीर से जुड़े दर्द से राहत पाने में भी हर्बल टी लाभकारी साबित हो सकती है। यहां कैमोमाइल और पिपरमिंट से बनी हर्बल टी के फायदे देखे जा सकते हैं। दरअसल, एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित दो अध्ययनों में पिपरमिंट के एनाल्जेसिक (दर्द निवारक) और कैमोमाइल के पेनकिलर (दर्द निवारक) प्रभाव को जिक्र मिलता है, दो दर्द को कुछ हद तक कम करने में मदद कर सकते हैं (10) (11)।

7. वजन नियंत्रण के लिए

वजन पर काबू रखने में हर्बल टी कारगर साबित हो सकती हैं। यही वजह है की कई लोग वजन को नियंत्रित रखने के लिए और मोटापे से बचाव के लिए हर्बल टी पीना पसंद करते हैं। दरअसल, एक शोध में वजन नियंत्रण में कारगर उन सामग्रियों का जिक्र किया गया है, जिनका इस्तेमाल कर हर्बल टी बनाई जाती है। इनमें अदरक, दालचीनी, नींबू, जिनसेंग व लौंग शामिल हैं (12)। ऐसे में हम कह सकते हैं कि हर्बल टी का सेवन मोटापे से बचाव में मददगार साबित हो सकता है।

8. पाचन-तंत्र सुधारे

पाचन तंत्र में सुधार करने में भी हर्बल टी के लाभ देखे जा सकते हैं। दरअसल, एक वैज्ञानिक अध्ययन में साफ तौर से जिक्र मिलता है कि कैमोमाइल में पाचन तंत्र को आराम देने वाला प्रभाव (digestive relaxant) पाया जाता है। इसके अलावा, यह पाचन को सुधारने के साथ-साथ दस्त, मतली, उल्टी व गैस आदि में भी राहत देने का काम कर सकती है (2)। इसके अलावा, अदरक भी कब्ज, अल्सर और पाचन में सुधार करके पाचन तंत्र के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मददगार हो सकता है (13)।

9. गले के संक्रमण में लाभकारी

गले के संक्रमण में भी हर्बल टी लाभकारी साबित हो सकती है। दरअसल, एक शोध में जिक्र मिलता है कि हर्बल टी का सेवन एक्यूट फैरिन्जाइटिस (गले से जुड़ा एक संक्रमण, जिसमें दर्द व जलन के साथ निगलने में दिक्कत हो सकती है) की स्थिति में दर्द को कुछ हद तक कम करने में मदद कर सकती है (14)। इसके अलावा, कुछ मामलों में इसके होने का एक कारण बैक्टीरिया भी हो सकता है (15)।

ऐसे में, कैमोमाइल चाय का सेवन लाभकारी हो सकता है, क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल प्रभाव पाया जाता है, जो बैक्टीरिया की वजह से होने वाली फैरिन्जाइटिस की समस्या से बचाव कर सकता है (2)। वहीं, अदरक में भी एंटीमाइक्रोबियल प्रभाव पाया जाता है, जो बैक्टीरिया के प्रभाव को कम फैरिन्जाइटिस के जोखिम को कम कर सकता है (13)। ऐसे में हम, कह सकते हैं कि गले के संक्रमण में भी हर्बल टी लाभकारी हो सकती है।

10. चिंता को दूर करने में लाभकारी

चिंता को दूर करने में भी हर्बल टी लाभकारी साबित हो सकती है। इसके लिए लैवेंडर हर्बल टी का सेवन किया जा सकता है। दरअसल, एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध में साफ तौर से जिक्र मिलता है कि लैवेंडर हर्बल टी का सेवन न सिर्फ चिंता, बल्कि अवसाद की स्थिति में फायदेमंद साबित हो सकता है। साथ ही इस शोध में चिंता और अवसाद के लिए लैवेंडर हर्बल टी को एक वैकल्पिक उपचार भी माना गया है (16)।

11. रक्तचाप को नियंत्रित रखने के लिए

रक्तचाप को नियंत्रित रखने में हर्बल टी के लाभ देखे जा सकते हैं। दरअसल, कैमोमाइल से जुड़े एक वैज्ञानिक शोध में साफ तौर से जिक्र मिलता है कि कैमोमाइल में रक्तचाप को नियंत्रित करने वाले गुण पाए जाते हैं (2)। इसके अलावा, अदरक भी उच्च रक्तचाप की स्थिति में लाभकारी हो सकता है (13)। इस आधार पर हम कह सकते हैं कि अदरक और कैमोमाइल से बनी हर्बल टी रक्तचाप को नियंत्रित करने में फायदेमंद साबित हो सकती है।

12. त्वचा के लिए

त्वचा के लिए हर्बल टी का उपयोग लाभकारी हो सकता है। दरअसल, एक शोध में साफ तौर से जिक्र मिलता है कि कैमोमाइल में त्वचा को आराम देने वाला गुण पाया जाता है। इसके अलावा, यह त्वचा की जलन और एक्जिमा (सूजन से जुड़ी त्वचा समस्या) जैसी त्वचा समस्या में भी लाभकारी हो सकती है। वहीं, इसमें एंटीइंफ्लामेटरी प्रभाव भी पाया जाता है, जो त्वचा से जुड़ी सूजन को कम करने में कुछ हद तक लाभकारी हो सकता है।

वहीं, इसे हीलिंग दवा के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। यह प्रभाव घाव को भरने में मदद कर सकता है (2)। हालांकि, शोध में ज्यादातर इसके टॉपिकल यूज के बारे में जिक्र मिलता है। इसका पीना त्वचा पर कितना प्रभावकारी हो सकता है, फिलहाल इसे लेकर अभी और शोध किए जाने की आवश्यकता है।

पढ़ना जारी रखें

आगे जानिए हर्बल टी के पोषक तत्वों के बारे में।

हर्बल टी के पौष्टिक तत्व – Herbal Tea Nutritional Value in Hindi

नीचे दी गयी सूची से हर्बल टी में मौजूद पोषक तत्वों की जानकारी दी गई है। वहीं, इस बात का ध्यान रखें कि हर्बल टी के पोषक तत्व इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री पर निर्भर करते हैं। नीचे बताए जा रहे हर्बल टी के पोषक तत्व हर्बल टी में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के आधार पर अलग-अलग व कम ज्यादा हो सकते हैं (17)।

पोषक तत्व मात्रा प्रति 100 एमएल 
ऊर्जा17 केसीएएल
कार्बोहाइड्रेट4.44 ग्राम
शुगर4.4 ग्राम
सोडियम6 एमजी

स्क्रॉल करें

ग्रीन टी के पोषक तत्वों की जानकारी के बाद आइये अब जानते हैं इसका उपयोग कैसे किया जाता है।

हर्बल टी का उपयोग – How to Use Herbal Tea in Hindi

हर्बल टी के उपयोग से जुड़ी जानकारी हम नीचे दे रहे हैं :

कैसे पिएं :

हर्बल टी का सेवन किसी एक या फिर तीन-चार हर्बल सामग्रियों (जैसे पिपरमिंट, कैमोमाइल, तुलसी व अदरक) को एक साथ मिलाकर कर सकते हैं।

कब और कितनी मात्रा में पिएं :

सुबह और शाम एक कप हर्बल टी का सेवन किया जा सकता है (18)। चाहें, तो डॉक्टरी परामर्श पर इसके सेवन की सही मात्रा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे साथ बने रहें

हर्बल टी कैसे बनाई जाती है, इस बारे में हम नीचे विस्तार से बता रहे हैं।

हर्बल टी बनाने की विधि

नीचे हम हर्बल टी की एक रेसिपी शेयर कर रहे हैं :

सामग्री :

  • 8-10 पुदीने की पत्तियां
  • 5-6 तुलसी की पत्तियां
  • एक चौथाई चम्मच कटा हुआ अदरक
  • एक चम्मच शहद
  • डेढ़ कप पानी
  • एक चाय की केतली
  • एक चाय छन्नी

विधि :

  • सबसे पहले चाय की केतली में पानी को गर्म करने के लिए रख दें।
  • इसके बाद इसमें शहद को छोड़कर बाकी सभी सामग्रियां (पुदीना, तुलसी और अदरक) डाल दें।
  • लगभग 7-8 मिनट तक मध्यम आंच पर हर्बल सामग्री युक्त पानी को उबलने दें।
  • अब चाय की छन्नी से इसे एक कप में छान लें और उसमें शहद मिला लें।
  • पीने के लिए तैयार है हर्बल टी।

पढ़ना जारी रखें

अंत में जानिए हर्बल टी पीने के संभावित नुकसान।

हर्बल टी पीने के नुकसान – Side Effects of Herbal Tea in Hindi

हर्बल टी के फायदे कई हैं, लेकिन इसका सेवन कुछ मामलों में हर्बल टी के नुकसान का कारण बन सकता है। दरअसल, एक शोध में अदरक, दालचीनी, नींबू, लौंग, जिनसेंग व सिंहपर्णी सहित कई अन्य सामग्रियों के मिश्रण के ओरल साइड इफेक्ट्स का जिक्र मिलता है, जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं (12) :

वहीं, कैमोमाइल चाय के भी कुछ दुष्प्रभाव सामने आ सकते हैं, जो निम्नलिखित हैं (19) :

  • कुछ व्यक्तियों में इसका सेवन एलर्जी का कारण बन सकता है।
  • गर्भवती महिलाएं इसका सेवन न करें, क्योंकि इसका सेवन गर्भाशय के संकुचन (uterine contraction) को उत्तेजित कर सकता है।
  • जो लोग रक्त को पतला करने की दवा ले रहे हैं, वो भी कैमोमाइल चाय का सेवन न करें, क्योंकि इसमें रक्त को पतला करने वाला प्रभाव पाया जाता है, जो रक्त को जरूरत से ज्यादा पतला कर सकता है।

उपरोक्त जानकारी से समझा जा सकता है कि हर्बल टी पीने से कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ हासिल किए जा सकते हैं। लेकिन, इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करें, क्योंकि इसकी अधिक मात्रा बताए गए हर्बल टी के नुकसान का कारण बन सकती है। वहीं, अगर कोई किसी शारीरिक समस्या से पीड़ित है, तो वो डॉक्टरी सलाह पर ही इसे उपयोग में लाए। इसके अलावा, अगर किसी को हर्बल टी में उपयोग होने वाली किसी सामग्री से एलर्जी है, तो वो उसकी जगह किसी सुरक्षित हर्बल सामग्री का उपयोग कर सकता है। हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको सेहतमंद रखने में मददगार साबित होगा।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

क्या मैं रात में हर्बल टी पी सकता हूं?

सुबह और शाम के वक्त आप इसका सेवन कर सकते हैं। वहीं, रात में इसका सेवन करना चाहते हैं, तो एक बार डॉक्टरी सलाह ले लें।

क्या रोजाना हर्बल टी पीना सही है?

हां, सीमित मात्रा में इसका सेवन रोजाना किया जा सकता है।

क्या हर्बल टी वजन घटाने में मददगार है?

हां, हर्बल टी वजन को नियंत्रित रखने में मददगार हो सकती है। इससे जुड़ी विस्तारपूर्वक जानकारी हमने ऊपर लेख में दी है।

References

Articles on StyleCraze are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.

  1. Herbal beverages: Bioactive compounds and their role in disease risk reduction – A review,
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6174262/
  2. Chamomile: A herbal medicine of the past with bright future,
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2995283/
  3. Peppermint
    ,
    https://www.sciencedirect.com/topics/food-science/peppermint
  4. Habitual tea drinking modulates brain efficiency: evidence from brain connectivity evaluation,
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6594801/
  5. Neuroprotection,
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK48504/
  6. Parkinson’s Disease,
    https://medlineplus.gov/parkinsonsdisease.html
  7. Protective effects of ginger root extract on Alzheimer disease-induced behavioral dysfunction in rats
    ,
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/23374025/
  8. Evaluation of the use of a peppermint mouth rinse for halitosis by girls studying in Tehran high schools,
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3894100/
  9. Evaluation of daily ginger consumption for the prevention of chronic diseases in adults: A cross-sectional study,
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/28336112/
  10. Effect Of Peppermint Essence On The Pain And Anxiety Caused By Intravenous Catheterization In Cardiac Patients: A Randomized Controlled Trial,
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6814313/
  11. Evidence Supports Tradition: The in Vitro Effects of Roman Chamomile on Smooth Muscles,
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5897738/
  12. Comprehensive Study of Scientific Evidence and Potential Risk of Herbal Medicine Use for Body Weight Reduction in North West Saudi Arabia
    ,
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC7555612/#:~:text=The%20widely%20used%20herbs%20in,(11%20mixtures%2C%2073.33%25)
  13. Anti-Oxidative and Anti-Inflammatory Effects of Ginger in Health and Physical Activity: Review of Current Evidence
    ,
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3665023/
  14. Herbal tea helps reduce the pain of acute pharyngitis,
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC200788/
  15. Pharyngitis – sore throat
    ,
    https://medlineplus.gov/ency/article/000655.htm#:~:text=Pharyngitis%20is%20caused%20by%20swelling,caused%20by%20group%20A%20streptococcus
  16. The effect of lavender herbal tea on the anxiety and depression of the elderly: A randomized clinical trial
    ,
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/32444033/#:~:text=Conclusion%3A%20The%20results%20of%20the,in%20reducing%20anxiety%20and%20depression
  17. Caffeine-Free Iced Passion Herbal Tea Concentrate, Iced Passion,
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/411664/nutrients
  18. Herbal Teas and their Health Benefits: A Scoping Review,
    https://www.researchgate.net/publication/334061714_Herbal_Teas_and_their_Health_Benefits_A_Scoping_Review
  19. Review on herbal teas
    ,
    https://www.researchgate.net/publication/287478165_Review_on_herbal_teas
Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख