
जोजोबा ऑयल के फायदे, उपयोग और नुकसान – Jojoba Oil Benefits, Uses and Side Effects in Hindi
विश्व में कई प्रकार के पेड़-पौधे पाए जाते हैं। जिनमें से कई स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी माने जाते हैं। वहीं, इनमें कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिनसे ज्यादा लोग परिचित नहीं है। इनमें जोजोबा का नाम भी शामिल है। यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है और इसके बीजों से निकाला गया तेल शरीर को कई तरीकों से फायदा पहुंचाने का काम कर सकता है। यही वजह है कि स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम जोजोबा ऑयल के फायदे बताने जा रहे हैं। यहां आप जान पाएंगे कि जोजोबा ऑयल का उपयोग किस प्रकार त्वचा और बालों के लिए लाभकारी हो सकता है। इसके अलावा, लेख में इसके उपयोग और संभावित जोजोबा ऑयल के नुकसान भी बताए गए हैं।
स्क्रॉल करें
सबसे पहले हम आपको बता रहे हैं जोजोबा ऑयल के फायदे के बारे में।
विषय सूची
जोजोबा ऑयल के फायदे – Benefits of Jojoba Oil in Hindi
जोजोबा ऑयल में पाए जाने वाले औषधीय गुणों के कारण ही यह कई प्रकार से फायदेमंद हो सकता है। यहां हम आपको विस्तार से जोजोबा ऑयल के फायदों के बारे में बता रहे हैं।
1. मुंहासों की समस्या में
मुंहासों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशनन) की वेबसाइट पर दिए गए एक शोध के अनुसार जोजोबा ऑयल में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण और वैक्स एस्टर्स (फैटी एसिड) पाए जाते हैं। एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण मुंहासों की सूजन को दूर करने में मददगार हो सकता है और वहीं वैक्स एस्टर्स मुंहासों के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकता है। इससे हम कह सकते हैं कि जोजोबा ऑयल मुंहासों की समस्या को कुछ हद तक दूर करने में फायदेमंद हाे सकता है (1)।
2. त्वचा को मॉइस्चराइज करने में जोजोबा ऑयल के लाभ
कई शोधाें में पाया गया है कि जोजोबा ऑयल का उपयोग कई प्रकार के कॉस्मेटिक फार्मूले के रूप में किया जाता है। उन्हीं मे से एक है त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार जाेजोबा ऑयल का उपयोग त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए किया जा सकता है। हालांकि, इसमें मौजूद कौन-सा तत्व इस गुण के लिए जिम्मेदार होता है, यह अभी शोध का विषय है (2)।
3. फंगल इंफेक्शन में जोजोबा ऑयल के फायदे
जोजोबा ऑयल का उपयोग फंगल संक्रमण के घरेलू इलाज में भी मदद कर सकता है। इस विषय से जुड़ा एक शोध एनसीबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध है। शोध में पाया गया कि जोजोबा ऑयल में एंटी-माइक्रोबियल गुण के साथ ही एंटीफंगल गुण भी मौजूद होता है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि जोजोबा ऑयल न सिर्फ बैक्टीरियल संक्रमण को दूर करने में मदद कर सकता है, बल्कि कई प्रकार के फंगल इंफेक्शन पर ही प्रभावी हो सकता है (3)।
4. त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को रोके
त्वचा पर उम्र बढ़ने के प्रभाव यानी एजिंग को जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर कुछ हद तक कम किया जा सकता है। दरअसल, इससे जुड़े एक शोध में जिक्र मिलता है कि जोजोबा ऑयल त्वचा पर उम्र बढ़ने के प्रभाव को कम करने में सहायक हो सकता है यानी यह एंटी-एजिंग के रूप में भी काम कर सकता है (1)।
जारी रखें पढ़ना
5. मेकअप हटाने के लिए
स्किनकेयर में मेकअप रिमूवर के रूप में जोजोबा ऑयल का उपयोग किया जा सकता है। दरअसल, इसमें प्राकृतिक क्लीनर (Natural Cleaner) के गुण मौजूद होते हैं (4)। इस वजह से यह त्वचा से मेकअप हटाने में मदद कर सकता है। हालांकि, यह मेकअप रिमूवर के रूप में कितना प्रभावी होगा, इससे जुड़े सटीक वैज्ञानिक शोध का अभाव है।
6. पलकों को घना करने के लिए
जोजोबा ऑयल का उपयोग पलकों को घना करने के लिए किया जा सकता है। दरअसल, इसमें हेयर ग्रोथ को उत्तेजित करने के गुण पाए जाते हैं। इस आधार पर माना जा सकता है कि जोजोबा ऑयल का यह सकारात्मक प्रभाव पलकों को घना करने में भी सहायक हो सकता है (5)। फिलहाल, यह सीधे तौर पर पलकों के लिए कितना फायदेमंद होगा, इसके लिए अभी और शोध किए जाने की आवश्यकता है।
7. लिपबाम के रूप में जाेजोबा ऑयल के लाभ
प्राकृतिक लिपबाम के रूप में जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे जुड़े एक शोध में पाया गया कि जोजोबा ऑयल का उपयोग होंठों की त्वचा में नमी पहुंचाने और उसे कोमल बनाए रखने में मदद कर सकता है (6)। इसके पीछे जोजोबा में मौजूद मॉइस्चराइजिंग और एमोलिएंट (सॉफ्ट करने वाला) गुण जिम्मेदार हो सकते हैं (4) (2)। इस आधार पर कहा जा सकता है कि जोजोबा ऑयल का उपयोग प्राकृतिक लिपबाम के रूप में किया जा सकता है।
8. हेयर ग्रोथ के लिए जोजोबा ऑयल के गुण
जोजोबा ऑयल न सिर्फ त्वचा के लिए फायदेमंद होता है बल्कि यह बालों के लिए भी कई प्रकार से लाभदायक हो सकता है। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि इसमें हेयर ग्रोथ को उत्तेजित करने के गुण पाए जाते हैं, जो बालों को बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं (5)। इसके अलावा, इसका इस्तेमाल हेयर कंडीशनर के रूप में किया जा सकता है (7)।
आगे पढ़ें
यहां हम आपको बता रहे हैं कि जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
जोजोबा ऑयल का उपयोग – How to Use Jojoba Oil in Hindi
जोजोबा ऑयल का उपयोग कई प्रकार से कर सकते हैं। नीचे हम आपको बता रहे हैं इसके उपयोग करने के कुछ आसान तरीके।
- होंठों पर लिपबाम के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
- मेकअप हटाने के लिए जोजोबा ऑयल का उपयोग करना आसान है। इसके लिए एक नम कॉटन बॉल के ऊपर जोजोबा ऑयल की कुछ बूंदें डालें और
- मेकअप वाली त्वचा को साफ करें। फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें।
- त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए इसकी कुछ बूंदों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- बालों को मॉइस्चराइज करने के लिए इसका उपयोग शैम्पू के साथ किया जा सकता है।
आगे और जानें
यहां जानें जोजोबा ऑयल का उपयोग करने से जुड़ी सावधानियां।
जोजोबा ऑयल के लिए कुछ सावधानियां – Precautions for Jojoba Oil In Hindi
जोजोबा ऑयल के नुकसान से बचने के लिए इसके उपयोग से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
- स्किन के लिए जोजोबा ऑयल का उपयोग हमेशा त्वचा विशेषज्ञ की सलाह पर ही करना चाहिए।
- जब भी जोजोबा ऑयल को बाजार से खरीदें, तो सबसे पहले यह देख लें कि कहीं इसमें कोई केमिकल तो नहीं मिलाया गया है।
- जोजोबा ऑयल को भरोसेमंद डीलर से ही खरीदना चाहिए।
- इसका उपयोग सीमित मात्रा में ही करें।
- त्वचा पर इसके उपयोग से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
अंत तक पढ़ें
अब जानिए जोजोबा ऑयल के नुकसान के बारे में।
जोजोबा ऑयल के नुकसान – Side Effects of Jojoba Oil in Hindi
जोजोबा ऑयल सुरक्षित माना जाता है, लेकिन कुछ लोगों में इसके नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। यहां पर हम आपको बता रहे हैं जोजोबा ऑयल के नुकसान के बारे में (8) –
- जोजोबा का तेल निगलने पर टॉक्सिक प्रभाव प्रदर्शित कर सकता है।
- संवेदनशील त्वचा वालों की स्किन पर यह जलन का कारण बन सकता है।
- बिना सावधानी के किया गया उपयोग आंखों में भी जलन का कारण बन सकता है।
- इसका अत्यधिक सेवन मल में अत्यधिक फैट का जमाव का कारण बन सकता है (5)।
लेख के माध्यम से आपने जाना कि त्वचा और बालों के लिए जोजोबा ऑयल का उपयोग किस प्रकार फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि, जोजोबा ऑयल के कुछ नुकसान भी सामने आ सकते हैं, इसलिए इसका इस्तेमाल संयमित मात्रा और सही जानकारी के साथ करें। इसके अलावा, इसके इस्तेमाल से जुड़ी सावधानी पर भी जरूर गौर करें। आशा करते हैं कि लेख में दी गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही होगी।
8 संदर्भ (Sources):
- Anti-Inflammatory and Skin Barrier Repair Effects of Topical Application of Some Plant Oils
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5796020/ - Jojoba in dermatology: a succinct review
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/24442052/ - A review on plant importance, biotechnological aspects, and cultivation challenges of jojoba plant
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5571488/ - JOJOBA OIL AS AN ORGANIC, SHELF STABLE STANDARD OIL-PHASE BASE FOR COSMETIC INDUSTRY
http://rasayanjournal.co.in/vol-2/issue-2/10.pdf - Jojoba oil: Anew media for frying process
https://juniperpublishers.com/ctbeb/pdf/CTBEB.MS.ID.555952.pdf - A review on natural lip salve
https://www.academia.edu/39793953/A_review_on_natural_lip_salve - Antioxidant lipoxygenase inhibitors from the leaf extracts of Simmondsia chinensis
https://www.researchgate.net/publication/266948456_Antioxidant_lipoxygenase_inhibitors_from_the_leaf_extracts_of_Simmondsia_chinensis - Final Report on the Safety Assessment of Jojoba Oil and Jojoba Wax
https://journals.sagepub.com/doi/pdf/10.3109/10915819209141992

Latest posts by Saral Jain (see all)
- घी के फायदे, उपयोग और नुकसान – Ghee Benefits and Side Effects in Hindi - January 22, 2021
- शहद और नींबू के फायदे – Amazing Benefits of Honey and Lemon in Hindi - January 19, 2021
- हर्निया के कारण, लक्षण और इलाज – Hernia Causes, Symptoms and Treatment in Hindi - January 19, 2021
- नोनी और इसके जूस के फायदे, उपयोग और नुकसान – Noni and Its Juice Benefits, Uses and Side Effects in Hindi - January 19, 2021
- प्रेगनेंसी में सेब खाना चाहिए या नहीं | Apple In Pregnancy in Hindi - January 8, 2021
