
काली किशमिश के फायदे और नुकसान – Black Raisins Benefits and Side Effects in Hindi
शरीर को पर्याप्त पोषण देने के लिए ड्राई फ्रूट्स का सेवन अच्छा विकल्प हो सकता है। ऐसे में अन्य ड्राई फ्रूट्स के साथ काली किशमिश को भी दैनिक आहार में शामिल किया जा सकता है। माना जाता है कि इसमें कई ऐसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए औषधि के रूप में काम कर सकते हैं। स्टाइलक्रेज के इस लेख में जानते हैं स्वास्थ्य के लिए काली किशमिश खाने के फायदे और काली किशमिश का उपयोग। इसके अलावा, लेख में काली किशमिश के नुकसान के विषय में भी जानकारी दी गई है। काली किशमिश सेहत को ठीक रखने में सहायता करने के साथ-साथ विभिन्न बीमारी के लक्षणों को कम करने में भी मदद कर सकती है।
लेख में आगे हैं काम की बातें
इस लेख के पहले भाग में हम काली किशमिश के फायदे की जानकारी दे रहे हैं।
विषय सूची
काली किशमिश के फायदे – Benefits of Black Raisins in Hindi
बेशक, किशमिश के कई रंग और आकार होते हैं, लेकिन सभी किशमिश को अंगूर से ही बनाया जाता है। कुछ को हरे अंगूर से, तो कुछ को काले अंगूर से। अंगूरों की तरह विभिन्न तरह की किशकिश में भी लगभग एक जैसी ही पोषक तत्व पाए जाते हैं। किशमिश में नैचुरल शुगर और गुड कार्ब होते हैं। इसके साथ ही इसमें फाइबर भी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। अब ये पोषक तत्व किस प्रकार फायदा पहुंचाते हैं, यहां विस्तार से जानते हैं।
- रक्तचाप को नियंत्रित रखने के लिए
एक शोध से पता चलता है कि काली किशमिश खाने के फायदे रक्तचाप को संतुलित बनाए रखने का काम कर सकते हैं। इस शोध के मुताबिक, काली किशमिश पोटैशियम का अच्छा स्रोत होती है, जो रक्तचाप को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। शोध में यह भी जिक्र मिलता है कि पोटैशियम रक्तचाप को नियंत्रित कर शरीर में सोडियम के नकारात्मक प्रभाव को कम करने में भी मदद कर सकता है (1)।
- एनीमिया के लिए
एनीमिया को साधारण शब्दों में खून की कमी कहते हैं। यह समस्या तब उत्पन्न होती है, जब शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी हो जाती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिसमें सबसे मुख्य शरीर में आयरन की कमी को माना जाता है। ऐसे में आयरन की पूर्ति के लिए जिन खाद्य पदार्थ का जिक्र किया जाता है, उनमें किशमिश भी शामिल है (2)। इसलिए, माना जा सकता है कि काली किशमिश के फायदे एनीमिया की समस्या में कुछ हद तक लाभदायक साबित हो सकते हैं।
- नुकसानदायक कोलेस्ट्रॉल से राहत
काली किशमिश का उपयोग कर खराब कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है। इससे जुड़ा एक शोध एनसीबीआई (National Center for Biotechnology Information) की वेबसाइट पर पर उपलब्ध है। शोध के अनुसार, काली किशमिश का सेवन एलडीएल (खराब कोलेस्ट्रॉल) के साथ ट्राइग्लिसराइड (ब्लड में मौजूद एक प्रकार का फैट) को कम करने में सहायक हो सकता है (3)। इस आधार पर कहा जा सकता है कि काली किशमिश हानिकारक कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद कर सकती है।
- ऑस्टियोपोरोसिस
ऑस्टियोपोरोसिस ऐसी समस्या है, जिसके कारण हड्डियां पतली और कमजोर हो जाती हैं। ऐसी हड्डियों के जल्द फ्रैक्चर होने का जोखिम रहता है (4)। एनसीबीआई की वेबसाइट पर मौजूद एक वैज्ञानिक शोध के मुताबिक, हड्डियों की मजबूती के लिए मैग्नीशियम फायदेमंद हो सकता है। शोध में शामिल एक परीक्षण में जब ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित एक महिला को प्रतिदिन 250 mg मैग्नीशियम दिया गया, तो उस महिला की हड्डियों में बोन मिनरल डेंसिटी का स्तर बढ़ा हुआ देखा गया। इस शोध के अनुसार जिन खाद्य पदार्थों में मैग्नीशियम की समृद्ध मात्रा पाई जाती है, उनमें काली किशमिश भी शामिल है (5)। इसके अलावा किशमिश में कैल्शियम भी अच्छी मात्रा में होता है, जो हड्डियों को हेल्दी बनाए रखने में सहायक होता है। इसलिए, ऐसा कहा जा सकता है कि काली किशमिश खाने के फायदे ऑस्टियोपोरोसिस से बचाव और उसके प्रभाव को कुछ हद तक कम करने में देखे जा सकते हैं।
- त्वचा के लिए
त्वचा के लिए भी काली किशमिश के लाभ देखे जा सकते हैं। दरअसल, किशमिश में एंटीबैक्टीरियल प्रभाव पाए जाते हैं, जो त्वचा से जुड़े कई बैक्टीरियल संक्रमण से बचाव और आराम दिलाने में मदद कर सकते हैं। किशमिश में मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रभाव एस. औरियस (Staphylococcus Aureus) जैसे बैक्टीरिया से लड़ने में अहम भूमिका निभा सकते हैं (6)। एस. औरियस बैक्टीरिया, शरीर से जुड़े कई संक्रमण के साथ स्किन इन्फेक्शन का भी कारण बनते हैं (7)।
- बालों के लिए
एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार, विटामिन सी और आयरन की कमी से बाल झड़ने की समस्या उत्पन्न हो सकती है (8)। यहां भी काली किशमिश के लाभ देखे जा सकते हैं, क्योंकि यह आयरन और विटामिन-सी से समृद्ध होती है (9)। ऐसे में बालों की समस्या से राहत पाने के लिए काली किशमिश को दैनिक आहार में जगह दी जा सकती है।
अब आगे हम काली किशमिश के पौष्टिक तत्वों के बारे में बताएंगे।
काली किशमिश के पौष्टिक तत्व – Black Raisins Nutritional Value in Hindi
काली किशमिश में मौजूद पोषक तत्वों को नीचे टेबल के माध्यम से बताया जा रहा है (9)।
पोषक तत्व | मात्रा प्रति 100 ग्राम |
---|---|
ऊर्जा | 300 kcal |
प्रोटीन | 3.57 g |
कार्बोहाइड्रेट | 78.57 g |
फाइबर | 3.6 g |
शुगर | 60.71 g |
कैल्शियम Ca | 36 mg |
आयरन, Fe | 1.93 mg |
सोडियम, Na | 11 mg |
विटामिन सी | 2.1 mg |
पढ़ते रहें आर्टिकल
आइए जानते हैं कि काली किशमिश का उपयोग किस प्रकार किया जा सकता है।
काली किशमिश का उपयोग – How to Use Black Raisins in Hindi
काली किशमिश का सेवन कई अलग-अलग तरीके से किया जा सकता है। नीचे जानिए इसके सेवन के कुछ बेहतरीन तरीके।
कैसे खाएं:
- इसे कुकीज में इस्तेमाल किया जा सकता है।
- काली किशमिश को केक बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इसे अन्य ड्राई फ्रूट्स के साथ मिलाकर खाया जा सकता है।
- इसे रात भर पानी में भिगोकर, अगली सुबह खाया जा सकता है।
- मीठे पकवानों में इसका इस्तेमाल स्वाद बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।
- काली किशमिश को दूध के साथ भी खाया जा सकता है।
कब खाएं:
- काली किशमिश को सीधे या अन्य ड्राई फ्रूट के साथ सुबह और शाम के वक्त खाया जा सकता है।
- दोपहर या रात के खाने के बाद काली किशमिश युक्त मिठाई का सेवन किया जा सकता है।
- रात में सोने से पहले काली किशमिश को दूध के साथ लिया जा सकता है।
कितना खाएं:
- अन्य ड्राई फ्रूट्स के साथ 10 से 12 काली किशमिश को रात में भिगोकर प्रतिदिन सुबह खाया जा सकता है। शरीर के अनुसार इसके सेवन की उचित मात्रा जानने के लिए आहार विशेषज्ञ से सलाह लेना बेहतर होगा।
और जानने के लिए करें स्क्रॉल
ऊपर हमने काली किशमिश के फायदे बताए हैं, अब जानिए काली किशमिश के नुकसान।
काली किशमिश के नुकसान – Side Effects of Black Raisins in Hindi
कई बार काली किशमिश का अधिक सेवन निम्नलिखित समस्याओं का कारण बन सकता है
- किशमिश एक हाई glycemic खाद्य पदार्थ है, ऐसे में इसका अधिक सेवन मधुमेह का कारण बन सकता है (10)।
- काली किशमिश कैलोरी से भरपूर होती है, ऐसे में इसकी अधिक मात्रा का सेवन शरीर का वजन बढ़ाने का काम कर सकता है (9)।
- कुछ लोगों को काली किशमिश के सेवन से एलर्जी हो सकती है (11)।
काली किशमिश का सेवन स्वास्थ्य के लिए किस प्रकार लाभदायक हो सकता है, यह आपको इस लेख के जरिए पता लग गया होगा। ऐसे में काली किशमिश के लाभ प्राप्त करने के लिए इसे दैनिक आहार में शामिल किया जा सकता है। ध्यान रहे, इसकी सीमित मात्रा का ही सेवन करें, नहीं तो लेख में बताए गए दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है। इसका उपयोग करने के लिए आप लेख में बताए गए तरीकों को अपना सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा। इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर सभी को काली किशमिश के फायदों के बारे में जानकारी दें।
संदर्भ (References) :
- Evaluation of physico-chemical, nutritional quality and safety of imported raisin samples available in Indian market
https://www.phytojournal.com/archives/2018/vol7issue5/PartV/7-4-615-208.pdf - Iron deficiency anemia
https://medlineplus.gov/ency/article/000584.htm - Raisin consumption by humans: effects on glycemia and insulinemia and cardiovascular risk factors
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/23789931/ - Osteoporosis
https://medlineplus.gov/osteoporosis.html - Essential Nutrients for Bone Health and a Review of their Availability in the Average North American Diet
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3330619/ - Identification of phenolic compounds, antibacterial and antioxidant activities of raisin extracts
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6356098/ - Staphylococcal Infections
https://medlineplus.gov/staphylococcalinfections.html - The Role of Vitamins and Minerals in Hair Loss: A Review
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6380979/ - BLACK RAISINS
https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/359037/nutrients - Fruit consumption and risk of type 2 diabetes: results from three prospective longitudinal cohort studies
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3978819/ - Raisin allergy in an 8 year old patient
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4304147/

Latest posts by Bhupendra Verma (see all)
- कुष्ठ रोग के कारण, लक्षण और इलाज – Leprosy Causes, Symptoms and Treatment in Hindi - February 25, 2021
- सफेद दाग के कारण और हटाने के घरेलू उपाय – White Spots (Vitiligo) Home Remedies in Hindi - February 23, 2021
- गर्भावस्था में अंगूर खाने के फायदे और नुकसान- Grapes During Pregnancy In Hindi? - February 18, 2021
- सूखी खुबानी के फायदे, उपयोग और नुकसान – Dried Apricot Benefits, Uses and Side Effects in Hindi - February 18, 2021
- सूर्य नमस्कार के फायदे, नियम और करने का तरीका – Surya Namaskar (Sun Salutation) Benefits and Types in Hindi - February 17, 2021
