कम सोने के नुकसान – Kam Sone Ke Nuksan In Hindi

Written by , BA (Journalism & Media Communication) Saral Jain BA (Journalism & Media Communication)
 • 
 

आजकल लोग नींद को भुलाकर या तो अपने कामों में लगे रहते हैं या फिर स्मार्ट फोन में व्यस्त हो जाते हैं। पोषक तत्वों, खाद्य पदार्थों और पानी की तरह ही अच्छी सेहत के लिए पर्याप्त नींद लेना जरूरी है। यदि पर्याप्त नींद न ली जाए, तो कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम विस्तार से कम सोने के नुकसान बता रहे हैं। यहां कम नींद लेने के नुकसान के साथ ही एक दिन में कितनी नींद लेनी चाहिए, इसकी जानकारी भी दी गई है

स्क्रॉल करें

लेख की शुरुआत करते हैं कम सोने के नुकसान की जानकारी के साथ।

कम सोने के नुकसान – Kam Sone Ke Nuksan

अपर्याप्त नींद या यूं कहें कि कम नींद लेने के नुकसान मानसिक और शारीरिक रूप से देखने को मिल सकते हैं (1)। यहां हम कम सोने के नुकसान बता रहे हैं।

1. कमजोर प्रतिरक्षा

माना जाता है कि कम सोने के कारण न सिर्फ प्रतिरक्षा प्रणाली, बल्कि सम्पूर्ण स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है। एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन) की वेबसाइट के अनुसार, नींद का इम्यूनोलॉजिकल प्रोसेस यानी प्रतिरक्षा प्रक्रिया के साथ एक मजबूत संबंध है। इसी वजह से कहा जाता है कि यदि कोई लंबे समय तक पूरी नींद नहीं लेता, तो उसे इम्यूनो डेफिशियेंसी (प्रतिरक्षा प्रणाली का कमजोर होना) हो सकती है (2)।

रिसर्च में बताया गया है कि नींद पूरी न होना या फिर रात को सही से नींद न आना तनाव की स्थिति काे दर्शाता है। ऐसे में कम नींद और तनाव दोनों मिलकर प्रतिरक्षा को कमजोर करने और सामान्य स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालने का काम कर सकते हैं। अध्ययन लगातार यह प्रदर्शित करते हैं कि नींद हमलावर एंटीजन के खिलाफ कार्य करके अनुकूल प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को बढ़ावा देती है (2)।

शोध में इस बात का भी जिक्र मिलता है कि कम सोने वाले लोगों पर बीमारियों से बचाने वाली वैक्सीन भी सही तरीके से काम नहीं करती। वैक्सीन लगाने के बाद भी बीमारी से बचने की जगह व्यक्ति उस बीमारी के प्रति और संवेदनशील हो सकता है। अध्ययन से यह पता चलता है कि कम सोने के कारण वैक्सीन से इम्यून सिस्टम एक्टीवेट तो हो जाता है, लेकिन बैक्टीरिया व वायरस से बचाव की क्षमता को खो देता है (2)।

2. मूड में खराबी

कम सोने के नुकसान में खराब मूड को भी शामिल किया जा सकता है। दरअसल, नींद की कमी और नींद की गुणवत्ता का सीधा संबंध न सिर्फ हमारी मस्तिष्क की कार्य प्रणाली, बल्कि हमारे इमोशन यानी भावनाओं के साथ भी होता है, जिसका हमारे मूड पर भी असर पड़ सकता है (3)।

शोध के अनुसार, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए एक सामान्य व्यक्ति को हर रात कम से कम सात से आठ घंटे की नींद की जरूरत होती है। यदि अपर्याप्त नींद होगी, तो मूड में बदलाव होगा और व्यक्ति चिड़चिड़ा हो सकता है। साथ ही इससे चिंता, अवसाद और मूड स्विंग जैसी समस्या भी हो सकती है (3)।

रिसर्च की मानें, तो नींद की कमी वयस्कों, किशोरों और बच्चों के मूड को समान रूप से प्रभावित करती है। मूड खराब होने की वजह से मानसिक स्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इससे न सिर्फ आक्रामकता बढ़ती है, बल्कि जल्दी गुस्सा भी आ सकता है (3)।

3. प्रजनन क्षमता

कम नींद लेने के नुकसानों में से एक प्रजनन क्षमता पर बुरा प्रभाव भी है। दरअसल, लगातार नींद की कमी से शुक्राणुओं की संख्या और इनके जीवित रहने की दर यानी सर्वाइवल रेट भी कम हो सकता है। साथ ही कम नींद लेने से एंटीस्पर्म एंटीबॉडी का स्तर बढ़ता है, जिससे शुक्राणुओं को और नुकसान पहुंचता है। इससे प्रजनन क्षमता भी प्रभावित हो सकती है (4)।

महिलाओं पर हुए एक अन्य रिसर्च में इस बात की पुष्टि हुई है कि नींद की कमी या अनिद्रा की समस्या पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करती है। दरअसल, नींद की कमी से महिलाओं के कंसीव करने की क्षमता और प्रजनन हार्मोन दोनों प्रभावित होते हैं। साथ ही मासिक धर्म, गर्भावस्था, रजोनिवृत्ति को भी कम नींद नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है (5)।

4. मोटापे की समस्या

लगातार नींद में कमी या खराब नींद की गुणवत्ता के कारण मोटापे की आशंका भी बढ़ सकती है। इस विषय पर हुए एक रिसर्च के अनुसार, 5 घंटे या उससे कम की नींद की अवधि से बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) यानी बॉडी फैट में वृद्धि होती है। कम सोना ही नहीं, बल्कि नींद में पड़ने वाले खलल के कारण भी आगे चलकर मोटापा होने का खतरा रहता है (6)।

शोध में यह भी पाया गया है कि घ्रेलिन यानी भूख को बढ़ाने वाला हार्मोन भी नींद की कमी के साथ बढ़ता है। यही नहीं, लेप्टिन यानी भोजन की तृप्ति का एहसास कराने वाले हार्मोन का स्तर कम सोने से घटना शुरू हो जाता है। इससे रात को बार-बार खाने का मन होता है और शरीर में अतिरिक्त कैलोरी जमा होने लगती है, जिससे चर्बी बढ़ सकती है (6)। इसी वजह से कहा जाता है कि कम सोने से मोटापे का जोखिम बढ़ता है।

5. अवसाद

अपर्याप्त नींद अवसाद की समस्या का भी एक कारण है। नींद और अवसाद को लेकर हुए एक शोध में भी इस बात की पुष्टि हाेती है। रिसर्च में पाया गया है कि कम मात्रा में नींद लेने से 25 से 38 प्रतिशत तक अवसाद का खतरा बढ़ जाता है। कम नींद से मूड खराब होने की आशंका भी अधिक हो जाती है, जो अवसाद का एक लक्षण है (7)। साथ ही नींद की खराब गुणवत्ता का सीधा असर हमारी मस्तिष्क प्रणाली पर भी पड़ता है, जिससे मूड खराब हो सकता है और अवसाद की स्थिति बन सकती है (3)।

6. एजिंग की समस्या

एजिंग यानी त्वचा पर उम्र से पहले ही बुढ़ापे के लक्षण दिखना भी अपर्याप्त नींद के कारण हो सकता है। एक शोध के अनुसार, नींद में कमी होने के कारण फाइन लाइन्स, असमान पिगमेंटेशन और त्वचा की इलास्टिसिटी में कमी आ सकती है। रिसर्च में भी इस बात की पुष्टि होती है कि अपर्याप्त नींद लेने वाले अधिक थके हुए दिखते हैं, उनकी पलकें लटकी हुई, आंखें लाल और सुजी हुई दिखती हैं। साथ ही आंखों के नीचे काले घेरे, त्वचा पीली और अधिक झुर्रियां दिखाई देने लगती है (8)।

7. रक्तचाप की समस्या

नींद की कमी और कम नींद की अवधि के कारण उच्च रक्तचाप की समस्या भी हो सकती है। इस पर हुए एक रिसर्च से पता चलता है कि नींद की कमी, कम नींद की अवधि और नींद की खराब गुणवत्ता इन सभी का उच्च रक्तचाप से संबंध है। दरअसल, नींद की कमी या नींद की गुणवत्ता में बदलाव एक न्यूरोबायोलॉजिकल और शारीरिक तनाव के रूप में कार्य करता है, जो मस्तिष्क के कार्यों को बिगाड़ता है। इससे हाइपरटेंशन यानी रक्तचाप की समस्या का खतरा भी बढ़ सकता है (9)।

8. कैंसर

कम नींद लेने के नुकसान में कैंसर को भी शामिल किया जा सकता है। एक शोध के अनुसार, नींद की अवधि कम होने या फिर नींद में कमी होने पर कैंसर का कारण बनने वाले ट्यूमर के गठन का जाेखिम बढ़ सकता है। शोध में इस बता का भी जिक्र मिलता है कि नींद में कमी के कारण ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा होता है। दरअसल, पर्याप्त नींद मेलाटोनिन हार्मोन के स्तर काे बढ़ा सकता है, जिसमें एंटीप्रोलिफेरेटिव प्रभाव होता है। एंटीप्रोलिफेरेटिव प्रभाव कैंसर की कोशिकाओं के गठन को रोकने में मदद कर सकता है। ऐसे में अगर इंसान कम नींद लेता है, तो मेलाटोनिन का स्तर प्रभावित हाेता है और कैंसर का खतरा बढ़ सकता है (10)।

9. पाचन की समस्या

नींद की खराब गुणवत्ता न सिर्फ व्यक्ति को मानसिक रूप से प्रभावित करती है, बल्कि इसका असर पाचन संबंधी विकार के रूप में भी देखने को मिल सकता है। एक रिसर्च में इस बात का जिक्र मिलता है कि नींद की गड़बड़ी पाचन विकारों के साथ ही कई तरह के आंत संबंधी विकारों को ट्रिगर करती है। इन विकारों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संबंधी विकार जैसे कि एसिड, पेप्टिक रोग, आंतों में सूजन, लिवर संबंधी रोग, आदि शामिल हैं (11)।

इसके अलावा, पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द, सीने में जलन, अधिक भूख ल्रगना या पेट फूलना, मतली, उल्टी और गैस्ट्रिक एसिड की समस्या भी नींद की कमी के कारण हो सकती हैं। यहीं नहीं, खराब नींद गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संबंधी विकारों के लक्षणों को और बिगाड़ सकती है, जिससे जीवन की गुणवत्ता प्रभावित होती है (11)।

पढ़ते रहें

लेख में आगे हम बता रहे हैं कि किस उम्र में कितनी नींद की जरूरत होती है।

आपको कितनी नींद की जरूरत होती है – How Much Sleep Do You Need in Hindi

एक स्वस्थ बच्चे से लेकर वयस्कों को चौबीस घंटे में अलग-अलग नींद की अवधि की आवश्यकता होती है (1)।

  • नवजात को 16 से 18 घंटे की नींद लेनी चाहिए
  • बच्चों के लिए 10 से 12 घंटे की नींद जरूरी है
  • किशोरों को 9 से 10 घंटे की नींद लेना अनिवार्य है
  • वयस्कों को दिन में 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए

बेशक, खानपान और व्यायाम शरीर को स्वस्थ्य रखने में मदद करते हैं, लेकिन इन सभी के साथ पर्याप्त नींद लेना भी स्वस्थ जीवनशैली का एक अहम हिस्सा है। इसको लेकर की गई थोड़ी सी लापरवाही भी आगे चलकर बीमारी का रूप ले सकती है। हम ऊपर बता ही चुके हैं कि पूरी नींद न लेने से असमय बुढ़ापा आ सकता है। बस तो पूरी नींद लेकर खुद को बीमारियों से दूर जवां और फ्रेश रखें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या नींद की कमी आपको बीमार कर सकती है?

हां, नींद की कमी आपको बीमार कर सकती है। इसके कारण प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है, जिसकी वजह से कई प्रकार के इंफेक्शन और बीमारियां हो सकती हैं (2)। साथ ही कम सोने से पाचन संबधी परेशानी भी बढ़ सकती है (11)।

थके होने पर भी हमें नींद क्यों नहीं आती?

थकान होने पर भी हमें नींद न आना नींद से जुड़ी बीमारी जैसे कि इंसोमेनिया का संकेत हो सकता है (12)।

क्या नींद संक्रमण से लड़ने में मदद करती है?

हां, नींद संक्रमण से लड़ने में मदद करती है (1)। दरअसल, अच्छी नींद प्रतिरक्षा को बढ़ाकर शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले एंटीजन के खिलाफ कार्य कर सकती है (2)। इससे संक्रमण का खतरा कम किया जा सकता है।

References

Articles on StyleCraze are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.

  1. Healthy Sleep
    https://medlineplus.gov/healthysleep.html
  2. Sleep and immune function
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3256323/
  3. The Amygdala, Sleep Debt, Sleep Deprivation, and the Emotion of Anger: A Possible Connection?
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6122651/
  4. Sleep Deprivation and Late Bedtime Impair Sperm Health Through Increasing Antisperm Antibody Production: A Prospective Study of 981 Healthy Men
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5402839/
  5. Sleep Sleep Disturbance and Fertility in Women
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4402098/
  6. Sleep and obesity
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3632337/
  7. The Prospective Association between Sleep Deprivation and Depression among Adolescents
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3900610/
  8. Perceived Age and Life Style. The Specific Contributions of Seven Factors Involved in Health and Beauty
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5706759/
  9. Sleep loss and hypertension: a systematic review
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/23173590/
  10. The Global Problem of Insufficient Sleep and Its Serious Public Health Implications
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6473877/
  11. Sleep disorders related to nutrition and digestive diseases: a neglected clinical condition
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC7797530/
  12. Extent and Health Consequences of Chronic Sleep Loss and Sleep Disorders
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK19961/
Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख