
iStock
मां बेटा का रिश्ता बेहद खास होता है। कहते हैं अगर बेटियां पापा की गुड़िया होती हैं, तो बेटे भी मां के जिगर का टुकड़ा होते हैं। मां बेटे की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जरूरतों का ध्यान रखती है और बेटा भी मां के कदमों में दुनिया की सारी खुशियां वारने को तैयार रहता है। मां बेटे के इसी खास रिश्ते की अहमियत को बयां करने वाले मां और बेटे पर बेहतरीन शायरी एवं कोट्स हम आपके लिए लाए हैं। ये आप दोनों के इस प्यारे बंधन को और भी मजबूत बना देंगे।
स्क्रॉल करें
चलिए, पढ़ते हैं मां और बेटे पर शायरियां, जिन्हें हमने खास आपके लिए लिखा है।
विषय सूची
माँ और बेटे पर बेहतरीन शायरी एवं कोट्स – 55+ Mom and Son Relationship Quotes in Hindi
पूरी जिंदगी सबका ख्याल रखने वाली मां और उस मां का ध्यान रखने वाले बच्चों का रिश्ता इस दुनिया का सबसे खूबसूरत बंधन है। बेटे के लिए मां सिर्फ मां ही नहीं, बल्कि एक दोस्त भी होती है, जिससे वो अपने जीवन की उलझनों को साझा करता है। लेख में आगे दिए गए मां-बेटे के रिश्ते पर बेस्ट शायरियां व कोट्स, इस प्यार भरे रिश्ते को समर्पित हैं।
पढ़ते रहें लेख
सबसे पहले शुरुआत करते हैं मां बेटे के रिश्ते पर दिल को छूने वाले कोट्स से।
हार्ट-टचिंग कोट्स ऑन मदर सन लन इन हिंदी – Heart- Touching Quotes On Mother Son Love In Hindi
खुशकिस्मत होते हैं वो जिन्हें मां नसीब होती है, क्योंकि इस दुनिया में ये एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें मिलावट नहीं होती। लेख में आगे दिए गए दिल को छू लेने वाले कोट्स को आप अपनी प्यारी मां या फिर लाडले बेटे को भेज सकते हैं।
- अपनी ख्वाहिश को अधूरा रख बेटे की हर ख्वाहिश पूरी करती है,
जमाने से लड़कर वो उसे बड़ा करती है,
बेटे को मुस्कुराता देख खुद भी हंस लिया करती है।
- लौटता हूं देर रात काम से तो घर खाली सा दिखता है,
मेरे दर्द को पूछने वाला अब कोई नहीं मिलता है,
जब देखता हूं कोने में पड़ी खाली कुर्सी तो बेबसी छा जाती है,
मां लौट आ, तू मुझे आज भी बहुत याद आती है।
- मां खुशियों की जमीं होती है,
मां बच्चों के लिए खुदा समान होती है,
देख के अपनी औलाद की आंखों में आंसू,
खुद भी जो अपनी आंखें भिगो ले, वो सिर्फ मां ही होती है।
- मेरे घर पहुंचने से पहले ही राहों में पलके बिछाए रहती है मां,
इस दुनिया के भीड़ में कहीं गुम न हो जाऊं, इसलिए आज भी अपना पल्लू थमा देती है मां।
- इस दुनिया में न कभी कोई चीज इतनी खास थी, न है और न होगी, जितना खास मां बेटे का रिश्ता होता है।
- पूरी दुनिया की खुशियां अगर मिल भी जाए तो क्या,
अकेलेपन में आज भी सबसे पहले पहले तू ही याद आती है मां।
- एक बेटा अपनी मां का सबसे बड़ा खजाना होता है।
- मैं कोई गलती करूं तो दिल उसका दुखता है,
मुझे चोट लगे तो आंखें उसकी छलक जाती हैं,
मैं जब तक खा न लूं, भूख उसकी भी गुम रहती है,
सच कहते हैं, दुनिया में सिर्फ मां ही इतना प्यार कर सकती है।
- एक मां का आंचल कोमल इसलिए होता है, ताकि उसका बेटा उसमें चैन की नींद सो सके।
- बच्चे की किलकारी और हंसी जब कानों से टकराती है,
तभी एक मां के हिस्से जमाने भर की खुशियां आती है।
- बेटा जब मां की नजरों के सामने हो, तो आशीर्वाद मिलता है,
जब वो अकेला हो, तो उसकी ममता और दुआओं का साथ रहता है।
पढ़ते रहिए, मदर एंड सन कोट्स इन हिंदी
- बस इस जन्म में एक कर्ज चुकाना है मुझको,
जिस मां ने संवारी है जिंदगी मेरी,
उस मां को जिंदगी भर संभालना है मुझको।
- हर आदमी एक ऐसी गर्लफ्रेंड तलाश करता है, जिसके गुण उसकी मां से मिलते हों।
- एक मां के लिए बेटे का मां कहकर पुकारना सबसे सुखदायक होता है।
- मां की बाहें एक बेटे के लिए दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह होती हैं।
पढ़ते रहें लेख
आगे पढ़िए, मां बेटे के रिश्ते के बंधन पर कोट्स व शायरियां।
मदर एंड सन बॉन्डिंग कोट्स इन हिंदी – Mother and Son Bonding Quotes in Hindi
मां बेटे के रिश्ते में रूठना है तो मनाना भी और प्यार है तो कभी-कभी नाराजगी भी। लेख में आगे मां बेटे के रिश्ते पर लिखे गए कोट्स व शायरियों इन सभी भावनाओं को जाहिर करते हैं। आप इनके जरिए एक दूसरे को बता सकते हैं कि ये रिश्ता कितना खास है।
- रिश्ते बहुत देखे हैं जमाने में हमने, लेकिन एक मां बेटे जैसा खूबसूरत रिश्ता न देखा।
- एक मां और बेटे का रिश्ता बड़ा खास होता है,
इस रिश्ते को न दूरियां मिटा सकती हैं न मजबूरियां।
- मां-बेटे के रिश्ते की गहराई समंदर से भी ज्यादा होती है,
इसे जितना नापना चाहोगे ये उतनी ज्यादा गहरी हो जाती है।
- एक लड़के ने मेरा दिल मेरा चैन सब चुरा लिया है और वो मुझे मां कहकर बुलाता है।
- एक मां और बेटे के रिश्ते से पवित्र कोई रिश्ता नहीं,
एक बेटे के लिए उसकी मां के प्यार का कोई मोल नहीं।
- दुनिया में मां और बेटे के प्यार को बयां कर सके ऐसी कोई चीज नहीं,
ये वो रिश्ता है जिसमें रत्ती भर भी खोट नहीं।
- दुनिया में न कभी था और न कभी होगा, जो प्यार एक मां और बेटे के बीच होता है।
- बेटे अपनी मां के जीवन का सहारा होते हैं।
आगे और भी हैं मॉम एंड सन कोट्स इन हिंदी
- एक मां बेटे की पहली शिक्षक होती है,
उसे जीवन का सबसे जरूरी पाठ, प्यार करना सिखाती है।
- मेरी मां मेरे जीवन का आधार है,
मैं वो बीज हूं जो मेरी मां ने बोया है।
- एक मां ही अपने बेटे की सच्ची दोस्त होती है,
किसी भी परेशानी में उसका साथ नहीं छोड़ती है।
- एक मां के दिल की गहराई को क्या जान पाएगा ये जमाना,
लाख बुरा कर ले बेटा मां फिर भी नहीं छोड़ती उसे मनाना और समझाना।
- वो बेटा जीवन में हमेशा खुश रहता है,
जिसका विश्वास अपनी मां पर अटल रहता है।
- ये फर्क नहीं पड़ता कि मैं कितना बड़ा और कामयाब हो गया हूं मां,
जरूरत और कमी तो तेरी आज भी खलती है मां।
लेख में आगे पढ़िए, मां बेटे के रिश्ते पर मजेदार कोट्स
फनी मदर सन कोट्स इन हिंदी – Funny Mother Son Quotes In Hindi
प्यार से पुचकारने वाली मां कई बार गलती करने पर चांटों से गाल लाल तक कर देती है। ऐसी ही न जाने कितनी मजेदार यादें जुड़ी होती है मां बेटे के इस प्यारे रिश्ते में। मां बेटे पर आगे दिए गए फनी कोट्स व शायरियां इन्हीं यादों को ताजा करेंगी और आपके चेहरे पर मुस्कान बिखेर देंगी।
- मेरी पहली गुरु, मेरा पहला प्यार मेरी मां है,
जिसने मेरी शैतानियों को एक झाड़ू से ठीक किया है।
- खुद चाहे जी भर पीट ले मां, लेकिन अगर कोई और हाथ तक लगा दे तो उसकी खैर नहीं।
- मां के लिए बच्चे को पालना अच्छा समय होता है,
लेकिन यह किसी गोरिल्ला युद्ध से कम नहीं होता है।
- मां के खाने के मेन्यू में तीन ही ऑप्शन होते हैं, खाना पड़ेगा, खाना पड़ेगा और खाना ही पड़ेगा, छोड़ने का तो सवाल ही नहीं।
- एक सफल मां बनने की यही कहानी है,
एक प्यारी सी मुस्कान और झाड़ू से सुतान।
- एक मां और बेटे का रिश्ता ठीक वैसा होता है,
जैसा एक मदारी और बंदर के बीच होता है।
- मां बनना एक औरत के लिए किसी भी अडवेंचर से कम नहीं है, क्योंकि आपको अपनी कोख से निकले मुझ जैसे ‘शैतान’ को इंसान बनाना होता है। लव यू मां!
- मां मेरी सबसे अच्छी दोस्त है,
मां मेरा पहला प्यार है,
मां मेरी पहली गुरु है,
मेरे लिए वो सब कुछ है,
लेकिन मेरे पापा के लिए हिटलर है।
- जब भी मेरी और मां की लड़ाई होती है,
तो पापा की डांट हमेशा मुझे ही पड़ती है।
- बेटा चाहे कितना भी नालायक क्यों न हो, लेकिन वो हमेशा अपनी मां के कलेजे का टुकड़ा ही रहता है।
- कंप्यूटर के F5 बटन जैसा ही मां का हाथ भी होता है,
जब भी गाल पर पड़ता है बच्चा रिफ्रेश हो जाता है।
- मां के कदमों में स्वर्ग है,
मां के आशीर्वाद में सफलता है,
और मां के बेलन में सही जीवन की दिशा है।
आगे और शायरियां हैं
लेख में बने रहें और पढ़ते रहें, मदर सन कोट्स इन हिंदी। आगे खासकर मां-बेटे के बर्थडे पर सुविचार हैं।
मदर सन कोट्स फॉर बर्थडे इन हिंदी – Mother Son Quotes For birthday In Hindi
आर्टिकल में आगे मां व बेटे दोनों के लिए जन्मदिन पर बधाई संदेश दिए गए हैं। इनमें से किसी भी बर्थडे मैसेज को आप अपनी मां या अपने बेटे को भेज सकते हैं।
- जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटा, कोई फर्क नहीं पड़ता की तुम कितने बड़े हो गए हो, मेरे लिए तुम अब भी वही छोटे से बच्चे हो। हैप्पी बर्थडे बेटा!
- जब तुमने मेरी कोख से जन्म लिया था, वो पल मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल था। मैं शायद दुनिया की सबसे खुशनसीब मां हूं, जिसे तुम्हारे जैसा बेटा मिला है। हैप्पी बर्थडे!
- मेरे लिए दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं, जो तुमसे ज्यादा अहमियत रखती हो, मेरे लाल को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
- मैं शुक्रगुजार हूं उस भगवान की जिसने तुम्हें मेरे जीवन में भेजा, तुम्हारी एक मुस्कुराहट मेरे हजारों दुख दूर कर देती है। जन्मदिन की शुभकामनाएं बेटा!
- तुम मेरे लिए सबकुछ हो, तुम्हारे बिन मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं, तुम्हारे बिना मेरा जीवन में कुछ नहीं, क्योंकि तुम ही मेरे दिल की धड़कन हो। हैप्पी बर्थडे बेटा!
- मेरी आंखों के तारे मेरे सुपर हीरो को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयां, यूं ही हंसते खेलते रहो। हैप्पी बर्थडे!
- मेरे जीवन को खुशियों से भर देने के लिए शुक्रिया, तुम्हारी एक मुस्कुराहट मेरे लिये सबसे कीमती है, मैं तुम्हे बहुत प्यार करती हूं। हैप्पी बर्थडे बेटा!
- हमारे जीवन में कई बड़े लोग आते हैं, जिनसे हम आशीर्वाद लेते हैं, पर जीवन में सबसे बड़ा आशीर्वाद मां का होता है। हैप्पी बर्थडे मॉम!
- मैं जो कुछ भी हूं आपकी वजह से हूं। मेरा अस्तित्व ही आपसे है, मुझे जीवन देने के लिए धन्यवाद। हैप्पी बर्थडे मां!
- मुझे आप जैसी मां देने के लिए मैं हर रोज उस भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं। आप बहुत प्यारी हैं मां। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
- हमेशा दूसरों के लिए जीने वाली, सबको खुश रखने वाली, दुनिया की सबसे प्यारी मॉम को हैप्पी बर्थडे।
- मेरे अच्छे बुरे में हमेशा मेरे साथ खड़े रहने के लिये शुक्रिया मां। हैप्पी बर्थडे, आपका जन्मदिन खुशियों भरा हो।
- ये फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने साल की हो गईं हैं, मेरी नजरों में आप आज भी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं। हैप्पी बर्थडे मां!
- मेरे जीवन को इतना खूबसूरत बनाने के लिए थैंक्यू मां। आप मेरे लिए सबकुछ हैं। हैप्पी बर्थडे!
- दुनिया की सबसे अच्छी कुक और मेरी सबसे अच्छी दोस्त को हैप्पी बर्थडे, आपके जन्मदिन पर भगवान आपकी हर ख्वाहिश पूरी करे मां।
मां बेटे के रिश्ते के अथाह प्यार को शब्दों में बांधा नहीं जा सकता। समय के साथ ये प्यार और गहरा व बंधन मजबूत होता जाता है। इस आर्टिकल के मां बेटे पर कोट्स व शायरियों के जरिए हमने इस अटूट रिश्ते की अहमियत बताने की एक छोटी सी कोशिश की है। आप इनमें से कुछ कोट्स व सुविचार चुनकर अपनी मां या बेटे को भेजकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।