Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

बीती हुई जिंदगी को एक बार फिर से एहसासों में जीने का जरिया होती हैं यादें। हंसाती, रुलाती, गुदगुदाती हुई यादों की बारात जब भी हमारे मन में आती है, तो पुराने समय और उससे जुड़ी बातों को फिर से ताजा कर जाती है। इन्हीं यादों और एहसासों को शायरी के जरिए अपने चाहने वालों के साथ साझा करना एक खूबसूरत अनुभव हो सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्टाइलक्रेज के इस लेख में शब्दों में पिरोकर कुछ यादें शायरी और कोट्स हमने आप सभी के साथ शेयर की हैं। उम्मीद है कि दिल को छू लेने वाली ये यादें शायरी और कोट्स आपको पसंद आएंगी।

पढ़ें बेहतरीन शायरियां

नीचे स्क्रॉल करके यादों का सफर शुरू करें।

50+ यादें शायरी : Heart touching Old Memories Quotes In Hindi | Purani Yaadein Quotes

यहां हम 50 से भी ज्यादा यादें शायरी और कोट्स अपने पाठकों के साथ साझा कर रहे हैं। इन खूबसूरत शायरियों और कोट्स को हमने अलग-अलग कैटगरी में बांटा है। उम्मीद करते हैं कि आप सभी को शब्दों में पिरोई गई ये यादें पसंद आएंगी। शुरूआत करते हैं यादें शायरी दो लाइन में :

यादें शायरी दो लाइन

अगर कम शब्दों में मन की बात कह दी जाए, तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। इसलिए, हमने सोचा क्यों न यादों की बारात को दो लाइन की शायरी से सजाया जाए। यहां हम कुछ खूबसूरत दो लाइन शायरियां आपके साथ साझा कर रहे हैं, जो इस प्रकार हैं :

1. तेरी याद हर वक्त तड़पाती है, हमें हर वक्त तेरी याद इतना सताती है,
शौक से तुमने भी इश्क किया था, फिर हमारी याद तुम्हें क्यों नहीं आती है।

2. यादों में जिसकी ये रात गुजर जाती है, यादों में जिनकी ये आंखें भर आती हैं,
उसको मुश्किल है यह कह पाना कि धड़कन भी तेरे बिन थम-सी जाती है।

3. आंखों में नींद नहीं है और ख्वाब खो गए, तेरे बिन हम तन्हा हो गए,
जुबां लड़खड़ाई दिल तड़प उठा, हम तेरी याद में आंसू बहाकर सो गए।

4. यादें तन्हाई का इलाज होती हैं, यादें हसीं एहसास होती हैं,
बोलने को जब कुछ न हो, तो खास यादें ही पास होती हैं।

5. जब सांस लेता हूं, तो याद तेरी आती है, मेरी सांसों में खुशबू तेरी बस जाती है,
तेरी ही यादों से बसी है मेरी जिंदगी, तेरी याद में मेरी दुनिया बदल जाती है।

6. ये मुलाकात कितनी जल्दी गुजर जाती है, प्यास नहीं बुझती और बरसात भी चली जाती है,
कह दो अपनी यादों से ऐसे सताया न करें, नींद नहीं आती है और यह रात गुजर जाती है।

7. किसी कोने में उनकी यादों को छुपा नहीं सकते, मुस्कान उसके चेहरे की कभी भुला नहीं सकते,
बस चलता मेरा, तो हर याद उसकी भूल जाता, लेकिन इस टूटे दिल को हम समझा नहीं सकते।

8. ये पल है आज, कल यादें होंगी, ये पल न होंगे जब, तब बस बातें होंगी,
जिंदगी के पन्नों को पलटोगे जब, तब आंखें नम और मुस्कराहटें होंगी।

9. बाज नहीं आते दूर होकर सताने से, बाज नहीं आते जुदा होकर दिल जलाने से,
भूलना चाहते हैं हम उनकी हर याद, लेकिन बाज नहीं आते वो सपनों में आने से।

10. मालूम न था कि इस तरह दिल में समाओगे,
मालूम न था कि तुम इतना याद आओगे।

आगे और भी कोट्स हैं

दो लाइन शायरी के बाद यहां दोस्त की यादों से जुड़ी हुई शायरी साझा की गई हैं।

दोस्ती की यादें शायरी और कोट्स – Friends Memories Quotes In Hindi

Friends Memories Quotes In Hindi
download button share button
Image: Shutterstock

दोस्त जब दूर हो जाए, तो उसे जितना याद करो उतना कम है। दोस्ती से जुड़ी हुई कई सारी यादें होती है, जिनमें से कुछ इतनी खास होती हैं कि हमेशा के लिए दिल के एक कोने में बस जाती है। ऐसे में हम यहां दोस्ती से जुड़ी खट्टी-मीठी यादों को शायरी के जरिए आपके साथ साझा कर रहे हैं। दोस्ती कोट्स और यादें शायरी कुछ इस प्रकार हैं :

11. आपसे दूर हैं तो गम नहीं है,
रह कर दूर भूल जाने वाले हम नहीं हैं,
मुलाकात न हो रोज, तो क्या हुआ दोस्त,
याद तेरी मुलाकात से कुछ कम नहीं है।

12. किसी की यादों को रोक पाना थोड़ा मुश्किल है,
उदास दिल को मनाना थोड़ा मुश्किल है,
ये दिल कितना याद करता है दोस्तों को,
ये शब्दों में बता पाना थोड़ा मुश्किल है।

13. वो नहीं आता, लेकिन एक निशानी भेज देता है,
सपनों में दास्तां वो पुरानी भेज देता है,
कितने प्यारे हैं, दोस्तों की यादों के मंजर,
मेरी आंखों में खुशी का पानी भेज देता है।

14. जुबान पर जब भी दोस्ताें का नाम आता है,
यह दिल यूं ही मुस्कुराता है,
होती है तसल्ली यह सोच कर हमें,
कि कोई तो है, जो हर समय याद करता है।

15. यादों के संसार में एक वक्त हमारा भी हो,
खिलते बगीचे में एक फूल हमारा भी हो,
याद करें जब भी आप अपने यारों को,
बस चाहते हैं, एक नाम उन नामों में हमारा भी हो।

16. इस कदर तू मुझे करीब लगता है,
तुझे अलग सोचूं तो थाेड़ा अजीब लगता है,
ये यादें, ये दोस्ती, ये मोहब्बतें,
दोस्त, तू मुझे दिल के करीब लगता है।

17. दोस्त बनके तुम ऐसे आए मेरी जिंदगी में,
हम इस जमाने को ही भूल गए,
हमारी कभी तुम्हें याद आए या न आए,
लेकिन तुम्हें हम तो भुल जाना ही भूल गए।

18. यह वक्त साथ रहकर यूं ही गुजर जाएगा,
कौन किसे दूर होने पर याद आएगा,
हम साथ हैं, तो जी लो इस पल को दोस्तों,
क्या पता कल वक्त किसे कहां ले जाएगा।

19. जब कभी भी ऐ दोस्त तू बहुत उदास होगा,
मेरा ख्याल ही बस तेरे दिल के पास होगा,
जब भी याद करोगे गहराइयों से दिल की,
हमारे करीब होने का तब तुम्हें एहसास होगा।

20. यारों की दोस्ती याद करते हैं हम,
तब यादों से ही मेरा दिल भर आता है,
साथ जिया करते थे कल तक मिलकर,
मिलने को आज दिल ही तरस जाता है।

और पढ़ें

चलिए, अब पढ़ते हैं बचपन की यादों से जुड़ी शायरियां और कोट्स।

बचपन की यादों की शायरी और कोट्स – Childhood Quotes in Hindi

https://www.shutterstock.com/fr/image-photo/happy-child-girl-kite-running-on-450844810

बचपन के दिन हर किसी के लिए खास होते हैं, बचपन की यादों को शायद ही कोई भुला पाता है। ऐसे में अपने बचपन की इन्हीं यादों को शब्दों के जरिए सभी के साथ कुछ यूं साझा करें। बचपन से जुड़ी यादें शायरी कुछ इस प्रकार हैं :

21. छोटा-सा समंदर यादों की बूंदों से बना हुआ,
लहरों से दोस्ती की भीगती छोटी एक बस्ती,
चलो बारिश में ढूंढते हैं दोस्ती की यादें,
लेकर हाथों में वही पुरानी कागज की कश्ती।

22. आसमान में जाता हुआ एक तारा दिखाई दिया,
फिर मुझे हमारा बचपन प्यारा दिखाई दिया।

23. समझ के बिना भी, हम सभी बहुत सच्चे थे,
क्या दिन थे वो भी, जब हम सब बच्चे थे।

24. बचपन में लगी चोट, आज भी याद है,
मां का प्यारा-सा दुलार, आज भी याद है,
दोस्तों के साथ गलियों में दौड़ लगाना,
बचपन की सारी वो मौज आज भी याद है।

25. लाखों रुपये पाने की इतनी चाहत भी नहीं होती है,
जितनी तस्वीर देख कर बचपन की बचपन पाने की होती है।

26. जब-जब जिंदगी सुकून दे जाती है,
हमें तेरी ए बचपन तब तब याद आती है।

27. न जाने अमीरी वो बचपन की कहां खो गई,
पानी में जब हमारे भी कई जहाज चलते थे।

28. तब हमें वजह न थी रोने की और न ही हंसने का बहाना था,
बडे़ हो गए क्यों हम इतने, इससे प्यारा वो बचपन हमारा था।

29. कुछ पाने की ख्वाहिश नहीं, न ही खोने का डर था,
किसी से कोई गिला नहीं, बस अपने सपनों का घर था,
हंसते, रोते, खेलते और फिर सपनों की दुनिया में खो जाते,
फिर से काश मिल जाता, वो जो बचपन का पहर था।

30. थोड़ा-सा झूठ बोलते थे, लेकिन फिर भी सच्चे थे,
तब हम दिल और जुवां से साफ बच्चे थे।

यादों का सफर जारी रखें

बचपन की यादों से जुड़ी शायरी के बाद, अब बारी है मोहब्बत में बीते पलों से जुड़ी यादों की शायरियों की।

प्यार की यादें शायरी और कोट्स – Love Memories Quotes In Hindi

Love Memories Quotes In Hindi
download button share button
Image: Shutterstock

मोहब्बत में अपने प्यार के साथ होने का एहसास, उसके जाने के बाद उसकी यादों में रह जाता है। यहां हम उन्हीं एहसासों से जुड़ी प्यार की यादें शायरी प्रस्तुत कर रहे हैं।

31. हमने कौन-सी दुआ मांगी थी याद नहीं,
हां, इतना जरूर याद है कि दो हथेलियां जुड़ी थीं,
जिनमें से एक तेरी और एक मेरी थी।

32. धूप भी चली गई छांव भी गई, दिन गया और रात गई,
फिर भी मिलने की फरियाद और न दिल से तेरी याद गई।

33. रात भर आपकी याद आती रही,
दिल को यूं ही तड़पाती रही।

34. कुछ हसीन पल जिंदगी के यूं ही गुजर जाते हैं,
बस यादें रह जाती हैं और इंसान बिछड़ जाते हैं।

35. तमन्ना ये नहीं कि भुलाएं किसी को हम,
आरजू ये नहीं है कि रुलाएं किसी को हम,
याद करते हैं जिसको जितना बस
तमन्ना है कि याद आएं उतना ही किसी को हम।

36. एक सपना सारी उम्र आंखों में याद रहा,
बीत गईं सदियां पर लम्हा वो याद रहा,
हम में और उनमें जाने क्या बात थी,
भूल गए सारी महफिल को, बस उनका चेहरा याद रहा।

37. जब से अपनी जिंदगी तेरी चाहत बना ली है,
उदास रहने की हम ने आदत बना ली है,
हर रात हर दिन गुजर जाते हैं यादों में तेरी,
हमने तेरी यादों को दुआ और इबादत बना ली है।

38. किसी को दिल की हालत बताई नहीं जाती,
उनकी चाहत हमसे छुपाई नहीं जाती,
जाने के बाद उनके, एक बस उनकी याद बची है,
दिल से वो याद भी मिटाई नहीं जाती।

39. गुजर जाते हैं यूं ही मीठे लम्हें, किसी मुसाफिर के जैसे,
और वहीं खड़ी रह जाती हैं यादें, रुके रास्तों के जैसे।

40. कितना अजीब है न प्यार का ये रिश्ता,
मिलें तो लंबी बातें और बिछड़ें तो लंबी यादें।

अभी और कोट्स बाकी हैं

प्यार से जुड़े कोट्स और यादें शायरी के बाद, अब पढ़ें कभी न भूल पाने वाली शायरियां और कोट्स।

भुलाए न जाने वाले बीते पलों से जुड़े कोट्स – Unforgettable Memories Quotes In Hindi

Unforgettable Memories Quotes In Hindi
download button share button
Image: Shutterstock

कुछ यादें ऐसी भी होती हैं, जो हमेशा के लिए दिलों में अपना अस्तित्व छोड़ जाती हैं। यहां हम आपके साथ ऐसी ही यादों से जुड़े कोट्स साझा कर रहे हैं।

41. कभी उनकी याद आती है, तो कभी उनके ख्वाब भी आते हैं,
मुझे सताने के तरीके उन्हें बे हिसाब आते हैं।

42. कहता है कौन कि अलग रहते हैं हम और तुम,
यादों के इस सफर में, हर पल साथ हैं हम और तुम।

43. मेरी हर सुबह शुरू होती है तेरी याद से,
कैसे कह दूं फिर ये कि दिन खराब है मेरा।

44. टूटता है दिल जब तो आवाज ही नहीं आती,
मोहब्बत हर किसी को रास ही नहीं आती,
यह तो अपने-अपने नसीब की बात है,
भूल पाता नहीं कोई और किसी को याद ही नहीं आती।

45. समझाने के लिए हर बात नहीं होती,
कुछ पाने के लिए अक्सर जिंदगी नहीं होती,
याद आती है अक्सर आपकी, लेकिन
जताने के लिए हर याद नहीं होती।

46. हर किसी से दिल की बात कही नहीं जाती,
अब हमसे दिल की ये हालत सही नहीं जाती,
वो भी हमारी तरह तड़पती तो जरूर होगी,
वरना हर पल यूं ही किसी की याद नहीं आती।

47. मुद्दतें गुजार दी हैं यूं तो बगैर तेरे हमने, मगर
तेरी यादों का झोंका, आज भी मुझे टुकड़ों में बिखेर देता है।

48. उदासी हर एक मंजर पर छाई है,
रोशनी में चांद की भी कमी आई है,
हम अकेले अपने आशियाने में अच्छे थे,
फिर न जाने क्यों, आज आपकी याद आई है।

49. वो क्या जाने कीमत यादों की, यूं ही जो किसी को भुला दिया करते हैं,
उनसे पूछो मतलब यादों का, जो यादों के सहारे ही जिया करते हैं।

50. कागज, किताब, लफ्ज और अल्फाज,
हर कहीं रखता हूं, मैं तेरी यादों का हिसाब।

51. आंखें मेरी तेरे एक दीदार को तरस जाती है,
मेरी रूह तेरे इस प्यार को तरस जाती है,
तुझे कैसे बताएं कि याद में तेरी ये रूह तक तड़प जाती है।

52. बनकर शब्द मेरी किताबों में मिल जाना,
बनकर महक मेरे गुलाबों में मिल जाना,
आएगी जब भी तुम्हें याद हमारी,
बन कर ख्वाब इन आंखों में मिल जाना।

अकेले जब कहीं गुमसुम से बैठे होते हैं, तब यादों की बारात आती है और पुरानी यादों को ताजा कर जाती है। जब पुरानी यादें ताजा होती हैं, तब उनसे जुड़े लोग और भी याद आने लगते हैं। ऐसे में जरूरत पड़ती है, उस खास इंसान तक संदेश पहुंचाने की। उम्मीद है कि यहां दिए गए खूबसूरत यादें शायरी और कोट्स आपको पसंद आए होंगे। इनको आप अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं या फिर सोशल मीडिया पर उनके साथ साझा कर उन्हें बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना मिस करते हैं। आशा करते हैं कि ये यादें शायरियां और कोट्स आपको पसंद आए होंगे। ऐसी ही अन्य प्यारी शायरियां और कोट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहिए स्टाइलक्रेज के साथ।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख