35+ Miss U Papa Status In Hindi After Death : मिस यू पापा | I Miss You Papa

Written by , MA (Mass Communication) Aviriti Gautam MA (Mass Communication)
 • 
 

पिता उस खुले आसमान की तरह होते हैं, जिनके साए में बच्चों के सपनों को उड़ान मिलती है। पिता रूपी रीढ़ की हड्डी में ही परिवार रूपी ढांचा मजबूती से खड़ा रहता है। एक पिता हमेशा सारी परेशानियां अकेले झेलकर बच्चों की झोली खुशियों से भर देता है। यहां तक की वो हमारी मांगों को पूरा करते-करते अपनी जरूरतें तक भूल जाते हैं। ऐसे में अगर वो साया अचानक उठ जाए, तो उस दुख और खालीपन को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। इंसान बस सोचता रह जाता है कि काश वो एक बार अपने पिता को गले लगाकर कह पाता आई मिस यू डैड। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम आपके इस दुख को बांटने के लिए पिता की याद में समर्पित मिस यू पापा स्टेटस और कोट्स लेकर आए हैं।

नीचे स्क्रॉल करें

शुरुआत में पढ़िए मिस यू पापा स्टेटस इन हिंदी।

35+ Missing Quotes For Father In Hindi : मिस यू डैड | Miss You Papa Shayari In Hindi After Death

Miss You Papa Shayari In Hindi After Death
Image: IStock

पिता हमारी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, जिसका एहसास उनके जाने के बाद और भी ज्यादा होता है। पिता के जाने से परिवार की नींव ही हिल जाती है। परिवार के एक मजबूत स्तंभ के यूं चले जाने से बच्चों के सिर से जैसे छत ही छिन जाती है। आर्टिकल में नीचे मिस यू पापा स्टेटस इन हिंदी आफ्टर डेथ व शायरियां दी गई हैं, जो आपके एहसासों को बयां करने में मदद करेंगीं।

  1. न जाने तुम कहां चले गए पापा,
    इस दुनिया की भीड़ में मुझे अकेला कर गए पापा,
    अब किस की शहजादी कहलाऊंगी,
    तुम्हारे बिना न जाने कैसे जी पाऊंगी।
  1. आपकी डांट में भी प्यार था,
    आपका प्यार ही मेरा संसार था,
    अब तो बस बीते लम्हे याद करती हूं,
    कैसे बताऊं पापा आपको कितना मिस करती हूं।
  1. बाबा आप तो चले गए, पर मुझे तन्हा कर गए,
    सब बहारें साथ ले गए, मेरी जिंदगी बेरंग कर गए,
    आपको आज भी ढूंढती है निगाहें सभी के बीच,
    कभी न भर सकने वाला खालीपन छोड़ गए।
  1. आपकी गैरमौजूदगी बहुत खलती है,
    निगाहें आज भी आपको ढूंढती हैं।
    मिस यू पापा!
  1. बाबा, आप देख रहे हैं न,
    आपकी ये छोटी सी गुड़िया अब बड़ी हो गई है,
    गम में भी कैसे मुस्कुराते हैं, वो भी सीख गई है
  1. सारी दुनिया की दुख तकलीफें जैसे गुम हो जाती थीं,
    जब पापा प्यार से सिर पर हाथ फेर देते थे।
  1. बाबा, आप सोचते होंगे कि मैं बहुत मजबूत हूं, लेकिन सॉरी मैंने आपको निराश किया, क्योंकि मैं ये कभी नहीं स्वीकार सकता कि आप यहां नहीं हो।
  1. कहते हैं ये दुनिया सिर्फ रुपयों के दम पर चलती है,
    एक वो थे जो सिर्फ मेरे लिए कमाए जा रहे थे।
    बाबा, आई मिस यू!
  1. मेरा पिता के लिए बस यही संदेश है,
    मौत ने भले ही हम दोनों को जुदा कर दिया
    लेकिन प्यार आज भी हमें साथ जोड़े है।
  1. पिता की मौजूदगी उस सूरज के समान होती है,
    जो गर्म तो होता है, लेकिन कभी अंधेरा नहीं होने देता।
  1. बाबा, गले तो आज भी बहुत से लोग लगाते हैं मुझे,
    पर आपकी जैसी गर्मजोशी किसी में नहीं।

पढ़ते रहें मिस यू पापा स्टेटस इन हिंदी आफ्टर डेथ

  1. पापा, आप मेरे सुपरहीरो थे और मुझे गर्व है कि मैं आपकी बेटी हूं
  1. अगर एक बार मुझे समय का पहिया घुमाने का मौका मिल जाता,
    अपने पापा के साथ बिताए लम्हों को कैद कर लेता,
    हर रोज सुबह उठता और उन्हें बताता कि उनके बिना जी नहीं सकता।
  1. डियर डैड, आपकी यादें मेरी धड़कनें बन गई हैं,
    मैं हर वक्त जिंदा रहने के लिए आपको याद करता हूं।
  1. दुनिया के लिए मैं बहुत बड़ी और समझदार हो गई हूं,
    पर सच कहूं तो आज भी बाबा आपको पागलों की तरह याद करती हूं
  1. पापा, आप मेरे घर थे और अब मैं हर रोज खुद को बेघर महसूस करता हूं। मिस यू डैड!
  1. ‘आई मिस यू’ शब्द का एहसास मुझे कभी न हुआ,
    जब तक मेरे बाबा का हाथ मेरे हाथ पर था।
  1. जिस दिन मैंने आपको खोया,
    अपने पिता, एक दोस्त, एक प्रेरणा को खो दिया।
  1. ये दुनिया साल दर साल बदल रही है,
    हमारी जिंदगी हर दिन कुछ नया सिखाती है,
    लेकिन आपका प्यार और यादें कभी कहीं नहीं जाती।
  1. बाबा आपकी बहुत याद आती है बस एक बार लौट आओ,
    थक गया हूं बहुत, गोद में रखकर सिर को सहलाओ
I-Miss-You-Papa
Image: Shutterstock
  1. जिंदगी तो बस कट रही है बाबा,
    आपके बिना जीना कभी सीखा जो नहीं।
  1. बाबा, आपकी कही हर बात मुझे आज भी याद है,
    आपकी हरेक याद से जुड़े मेरे जज्बात हैं।
  1. जिंदगी में अब किसे अपना कहें कोई बचा ही नहीं,
    जो था अपना और सबसे अजीज वो अब रहा नहीं।
    मिस यू पापा!
  1. धूप क्या होती है इसका एहसास हो रहा है आज,
    सिर पर छांव करने वाले वो हाथ जो आज नहीं।
    बाबा मिस यू!
  1. बाबा, आपकी सलाह मुझे हमेशा सही रास्ता दिखाती थी,
    अच्छे बुरे के बीच का फर्क समझाती थी,
    आज रास्ता दिखाने के लिए आप साथ नहीं,
    शायद इसलिए दुनिया की इस भीड़ में भटक गया हूं।

आगे और हैं मिसिंग फादर आफ्टर डेथ इन हिंदी शायरी

  1. बाबा के साथ हर राह आसान लगती थी,
    सफर चाहे कितना भी लंबा हो हौसलों की उड़ान रहती थी,
    लेकिन अब तो जिंदगी वीरान सी लगती है,
    तन्हा राहें और सफर सुनसान लगते हैं
  1. मुश्किलों में भी खुश रहने का तरीका सिखाते थे पापा,
    खुद से भी ज्यादा मुझे चाहते थे पापा।
  1. अपनी हाथों की हरेक लकीर से इश्क है मुझे,
    बाबा ने इन्हीं उंगलियों को थाम कर चलना जो सिखाया था।
  1. हम तो बस अपनी खुशियों पर खुश होते थे,
    और एक मेरे बाबा थे,
    जो हमें खिलखिलाता देख अपने सारे गम भूल जाते थे।
  1. मेरे लिए हर पल खुशियों की दुआ मांगा करते थे बाबा,
    मुझे दुखी देखकर मायूस हो जाते थे बाबा।
  1. प्यार तो आज भी हम आपसे बेशुमार करते हैं पापा,
    बस जताने के लिए अब आप मौजूद नहीं।
  1. आपकी कमी खलती है हर वक्त,
    ये खालीपन भी खूब तड़पाता है,
    आपकी यादों के सहारे,
    बस यूं ही वक्त गुजरता जाता है।
  1. मेरी खामोशी को भी समझ जाते थे बाबा,
    हारने पर भी जीत की हिम्मत देते थे बाबा
  1. आज भी आपके नाम से सब जानते हैं मुझे बाबा,
    इससे बड़े सम्मान व शोहरत की बात मेरे लिए क्या होगी।
  1. पापा आपके बिना बहुत अकेला/अकेली पड़ गया/गई हूं। आप मेरी जिंदगी का वो टुकड़ा हो, जो कहीं खो गया है।
  1. बाबा, भले ही आज आप मेरे साथ नहीं लेकिन सच तो ये है कि आप इक पल के लिए मेरे दिल से दूर नहीं।
  1. पापा, किसी से कह नहीं पाती, लेकिन एक दिन भी ऐसा नहीं गुजरता जब आपकी याद नहीं आती। मिस यू पापा!
  1. मेरी और कोई ख्वाहिश नहीं, बस इतना चाहता हूं कि मेरे पिता को पता चल जाए कि उनका नालायक बेटा अब समझदार और लायक हो गया है।

बच्चों की जिंदगी में पिता की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता। भले ही कोई शब्दों में न कहे, लेकिन पिता को खोने का दर्द केवल वही समझ सकता है जिसके ऊपर बीती हो। इस मिस यू पापा आर्टिकल के जरिए हमने कोशिश की है कि आप अपने दर्द को इन मिस यू डैड कोट्स व शायरियों के जरिए बांट सकें और अपने दिल को कुछ हल्का कर सकें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख