
Image: ShutterStock
कभी-कभी इंसान का मूड किसी छोटी सी बात से भी खराब हो जाता है। ऐसे में मूड खराब होने की वजह से कई बार लोग किसी और से बात करना या किसी की बात सुनना भी पसंद नहीं करते हैं। वहीं, दूसरी तरफ वे यह भी चाहते हैं कि उनका मूड खराब होने की बात दूसरों को बिना कहे ही पता चल जाए। ऐसे में सोशल मीडिया के इस युग में अगर इशारों-इशारों में अपने खराब मूड की बात दूसरों को बतानी हो, तो मूड ऑफ कोट्स या मूड ऑफ स्टेटस लगाना अच्छा विकल्प हो सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम स्टाइलक्रेज के आर्टिकल में मूड ऑफ स्टेटस और मूड ऑफ कोट्स लाए हैं। तो बिना देर करते हुए पढ़ें मूड ऑफ स्टेटस का यह आर्टिकल।
लेख विस्तार से पढ़ें
यहां है 50 से भी ज्यादा मूड ऑफ स्टेटस और मूड ऑफ कोट्स के विकल्प, तो आइये पढ़ते हैं मूड ऑफ स्टेटस।
विषय सूची
जब मूड खराब हो – 75+ Mood off shayari in hindi | मूड ऑफ | Mood Off Status Hindi
मूड खराब है और बात नहीं करना चाहते, लेकिन सोशल मीडिया, व्हाट्सअप और अपने स्टेटस में ये लिखकर बताना चाहते हैं, तो इसके लिए सहारा लें यहां दिए गए मूड ऑफ कोट्स और मूड ऑफ स्टेटस का। तो मूड ऑफ कोट्स और मूड ऑफ स्टेटस कुछ इस प्रकार हैं:
1. बात बात में उसने सुना दिया मुझे,
जाने क्या गलती थी मेरी, जो बेवजह रुला दिया मुझे।
2. मूड खराब हुआ,
दिल मुरझाया है,
समझ नहीं आता,
मौसम ये कैसा आया है।
3. बोल कर भी देखा,
खामोश रह कर भी देखा,
देखा हमने आंख चुरा कर भी,
वो बेवफा है जानते थे हम,
देखना था बस आजमा कर भी।
4. तुमसे मिले और बर्बाद हो गए,
अपनों से भी हम दूर हो गए,
तुम्हारे वादे निकले खोखले,
और हम खामखा बदनाम हो गए।
5. जितनी थी मोहब्बत,
अब उतनी नफरत है,
तेरे नाम से नहीं अब,
तेरे होने से ही दिक्कत है।
6. साथ चलेंगे उसने कहा था,
पास रहेंगे उसने कहा था,
दौलत देख कर ही पलट गए,
साथ जीने-मरने को जिसने कहा था।
7. अजीब सा मंजर नजर आता है,
हर तरफ निराशा का समंदर नजर आता है,
कहां रख कर भूल जाऊं ये दिल अपना,
कि हर किसी के हाथ में खंजर नजर आता है।
8. बात करनी थी पर कौन करे,
दर्द से रूबरू मुलाकात कौन करे,
हम सितारे भी तुम्हारे लिए ले आएं, लेकिन
चांद न आए तो रात कौन करे।
9. बदलते मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है,
समझ नहीं आ रहा, ये जिंदगी में क्या चल रहा है।
10. उसकी आदत हो गई थी,
यही तो मुसीबत हो गई थी,
उसका जाना रास नहीं आया,
वो मेरी जरूरत हो गई थी।
पढ़ते रहें मूड ऑफ स्टेटस
11. किताबें पढ़ कर ज्ञान सीखा,
चेहरे पढ़ कर दुनिया,
पर तुमको पढ़ न पाए हम,
जाने क्या था इसका तरीका।
12. जिस दिन तुझसे बात न हो,
मन उदास क्यों रहता है,
क्या तुझे भी यही हुआ है,
जो मुझको महसूस होता है।
13. रिश्तों के जाल में,
ऐसे उलझे हैं हम,
भूल गए अपने आप को,
फिर भी दगाबाज रहे हम।
14. उदास लगती है आज रात बहुत,
लगता है उसे भी किसी अपने के जाने का गम है।
15. किसी के लिए सब कुछ करो,
लेकिन फिर भी तुम दोषी हो जाओगे,
सोच कर, करना किसी पर यकीन,
वरना तुम खुद ही बदनाम हो जाओगे।
16. आजमा लो दुनिया वालों,
हम उफ तक न करेंगे,
चाहे आ जाए राहों में जितने भी मुश्किल,
हम भी अब किसी से न डरेंगे।
17. इल्जाम देकर उसने रिश्ता तोड़ लिया,
सालों का प्यार और पल में मुंह मोड़ लिया,
उसने निभाया जरूरत का रिश्ता, लेकिन
हमने तो उससे अपना जीवन जोड़ लिया।
18. मूड ऑफ और डे ऑफ अच्छा कॉम्बिनेशन है।
19. बस तुम याद आ रहे हो और मूड ऑफ होने की कोई बात नहीं।
स्क्रॉल करें
20. तुम नहीं हो शाम है, तन्हाई है,
तुम दूर हो, पास में अकेलेपन की खाई है,
लौट आना मेरे जाने से पहले,
वरना जीने को जाम की महफिल लगाई है।
21. बेकार है लोगों की फिक्र करना,
जरूरत के हिसाब से सभी ने दिल लगाया है,
मैंने दोस्त समझ कर जिसे जीया,
उसने दस्तूर समझ कर मुझे भुलाया है।
22. तुम्हारा इंतजार करूं
या बदल जाऊं तुम्हारी तरह,
सुन लूं दुनिया की,
या अब भी राह तकूं हर रोज की तरह।
23. जो तुम्हें चाहे उसे भुला देना,
ये दुनिया का नया अंदाज है,
जो तुम्हारे लिए जान दे दे,
उसकी जान लेना अब यही प्यार है।
24. कभी-कभी अकेले, रहना भी जरूरी होता है,
खुद को और दूसरों को समझने का समय मिल जाता है।
25. मूड खराब हो तो,
मां को सुनो, बहन को सुनो,
पर दोस्तों की भूल कर भी मत सुनो।
26. किसी को क्या दिखाए अपने जख्म हम,
यहां तो हर कोई मरहम में नमक छुपाए बैठा है।
27. खुश रहने की कोशिश करता हूं,
लेकिन लोग नहीं रहने देते,
कभी दोस्ती करके धोखा देते हैं,
और कभी धोखा देने के लिए दोस्ती करते हैं।
28. मैं चुप रहूं तो है परेशानियां,
कह देती हूं तो मिलती हैं रुसवाईयां,
दुख मिला है मुझे मेरे अपनों से,
रह गई हैं तो बस ये तन्हाईयां।
29. अंजाम सोच कर डर जाता हूं,
मैं प्यार महसूस कर डर जाता हूं,
तुम ही थे धोखा देने वाले,
इस बात का यकीन कर डर जाता हूं।
आगे और भी है मूड ऑफ स्टेटस
30. शाम होगी रात होगी,
जिंदगी यूं ही तमाम होगी,
होगी तुमको मुझसे जब मोहब्बत,
ये जिंदगी फिर तेरे नाम होगी।
31. मेरा मूड ऑफ है सभी अपनी सलाह अपने पास रखें।
32. मन में आता है,
दुनिया को आग लगा दूं,
लेकिन ये सोच कर हो जाता हूं शांत,
इस दुनिया में तू भी है,
और तेरे आने की उम्मीद भी है।
33. मन से टूट चुका हूं,
अपनों से रूठ चुका हूं,
हो गया हूं सभी से अलग,
मैं अब दुनिया छोड़ चला हूं।
34. दोस्तों का सहारा था,
वही तो एक किनारा था,
प्यार के तूफान से बह गया वो भी,
जिसे मैंने अपना माना था।
35. मेरा मूड ऑफ है मुझे विटामिन यू की जरूरत है।
36. अकेला रहना अच्छा है खासकर तब,
जब साथ रहते हुए आपकी किसी को परवाह न हो।
37. साथ रहकर,
दुख देने से अच्छा है,
हम अलग हो जाएं,
क्योंकि यह सच मान लेना ही अच्छा है।
38. दुख है कोई समझता नहीं है,
दुख क्या है कोई पूछता नहीं है,
मैं तकलीफ में हूं सबको दिखाई देता है, मगर
आगे बढ़कर गले कोई लगता नहीं है।
39. जिंदगी में अपनों से मिला दुख सबसे बड़ा होता है,
शिकवा भी किस से करेंगे, जब अपनों ने ही छला होता है।
पढ़ते रहिए मूड ऑफ कोट्स
40. दोस्त दुख देते हैं, तो परिवार से कहता हूं,
आज जब परिवार ने दुख दिया है, तो किसी से नहीं कह सकता हूं।
41. किसी को दुख देकर,
‘सॉरी’ कहना आसान होता है,
लेकिन दुख सह कर,
‘मैं ठीक हूं’ कहना मुश्किल होता है।
42. कभी जब गानों को सुनकर,
आंख भर आती है,
तब वो शब्द नहीं, बल्कि
उनके अर्थ मुझे रुला रहे होते हैं।
43. कभी-कभी सोचता हूं,
काश! मैं बच्चा ही रहता,
रो लेने से फिर,
मन की मुराद पूरी तो हो जाती।
44. हर दिल में दुख होता है,
बस उसे जताने का तरीका अलग होता है,
कोई उसे रो कर दिखाता है,
और कोई हंसकर छिपाता है।
45. किसी से लगाव का दुख तब होता है,
जब वो दूर जाता है, क्योंकि तब ही खालीपन का एहसास होता है।
46. कभी-कभी रोना आसान होता है,
जब दुख कह नहीं पाते हैं तब,
घुट कर जीने से बेहतर,
आंखों से बह जाना अच्छा होता है।
47. मैं बस अब चुप हो जाना चाहता हूं,
नहीं चाहता कोई पूछे, कहे और लड़े,
बस चुप रहकर जीना चाहता हूं।
48. इंसान की जरूरत जब पूरी हो जाती है,
दोस्ती भी तब सस्ती हो जाती है,
याद दिलाने से भी नहीं समझते,
वही दोस्ती जरूरत के आगे फेल हो जाती है।
49. लड़कियों से अच्छा है संगीत,
वो दुख देती हैं और संगीत उसे दूर करता है।
नीचे स्क्रॉल करें
50. पत्थर के यार,
हमने तेरी मोहब्बत को,
इबादत समझा,
भूल हो गई,
जो हमने तुझे खुदा समझा।
51. रातों को जागते करवट बदलता हूं मैं,
तेरे ख्यालों में कसीदे पढ़ता हूं मैं,
तू बेवफा थी पता था, लेकिन
अपनी मोहब्बत पर गुमान करता हूं मैं।
52. कभी मिले फुर्सत, तो आकर देख लेना,
एक दीवाना तेरा आज भी यहीं रहता है और तुझे याद करता है।
53. मोहब्बत, तूने मुझे कहीं का न रखा,
जाने क्यों है अब जिंदा रखा,
दिल लगाकर, न घर मिला न साकी,
जो रह गया वो, उम्मीद कहां है बाकी,
मोहब्बत तूने, मुझे कहीं का न रखा।
54. तुम्हें अपना बनाने की चाहत थी,
तुम्हारे सपने अपने बनाने की ख्वाहिश थी,
लेकिन तुम तक पहुंच पाते तुम उससे पहले ही,
किसी और के संग मुखातिब थी।
55. न समय बदला,
न जमाना बदला,
बाग जब सूखा तो,
परिंदों ने ठिकाना बदला।
56. हमने दर्द की बढ़ती तासीर का रुआब रखा है,
तेरा नाम जाहिर न हो, इसलिए मोहब्बत इसका नाम रखा है।
57. अब तो हद ही हो रही है,
बिना गलती के हर रोज सजा मिल रही है।
58. दोस्त बनकर तू दगा न दे,
मुझे और तू जहर सी ये दवा न दे,
मैं कब तक हूं, नहीं है खबर,
मेरे होने तक तू मुझे कोई दुआ न दे।
59. दिल पर चोट का कुछ असर हो तो सही,
दर्द बढ़े या कम हो जाए, लेकिन ये हो तो सही।
अभी और मूड ऑफ स्टेटस बाकी है
60. कुछ दर्द है कुछ मोहब्बत है,
हम शिकवा भी करें तो कैसे करें,
उनसे खफा भी हैं नाजिर भी,
उनको रुसवा भी करें तो कैसे करें।
61. अब नहीं होता दर्द का एहसास मुझे,
नब्ज धीमी पड़ गई है, क्या सांस है मुझे,
कौन आएगा इस उजड़े जहान में मेरे,
किसी के न आने की गुंजाइश है मुझे।
62. तेरे बारे में सोचकर मूड ऑफ हो जाता है मेरा,
नहीं पता था मुझे कि प्यार बस धोखा था तेरा।
63. मेरे दुख को पढ़कर सबने जान लिया,
लेकिन, जो दिल पर गुजरी है वो कोई कैसे जानेगा।
64. चेहरे से जो छलकता है वो दर्द तुम हो,
होठों में जो छुपा है वो राज तुम हो,
तुम हो मेरे दिल के हर दर्द का कारण,
जो न कही जा सके वो कहानी तुम हो।
65. अपनों की याद बहुत रुलाती है,
बैठ-बैठे यूं ही आंख भर आती है,
दिल में उठता है दर्द का गुबार,
जब अपनों की कमी सताती है।
66. हर दर्द मिटा दें,
ये भी सही नहीं लगता,
कुछ दर्द भी तो होते हैं,
दिल से लगाने के लिए।
67. गैर दुख देते तो सब्र हो जाता,
अपनों ने जो दिया है मुझे उस बात का गम है।
68. लाखों चेहरे थे मरने के लिए,
लेकिन, तुझ पर मैं मर मिटा,
क्या मंजूर नहीं खुदा को ये भी,
क्यों उसे दुख देने को मैं ही मिला।
69. कौन रोता होगा किसी के गम को सुनकर
सब झूठे हैं, अपनी ही किसी बात पर आंसू बहाते हैं।
आगे और पढ़ें मूड ऑफ कोट्स
70. तू न सही, तेरा गम सही,
जिंदगी गुजार देने के लिए ये भी काफी है।
71. खबर लगे तो देखने आ जाना,
तुम्हारा दीवाना, तुम्हारा नाम लेकर रोता है।
72. किसी के तुम बने,
किसी का खुदा हो गया,
मेरे नसीब में,
न तुम आए न वो खुदा आया।
73. जाने क्या दिल में जा बैठा है,
जाने क्यों अक्सर रो देता हूं,
कोई उदासी, कोई दर्द भी नहीं,
बस दिल में उसकी याद लिए बैठा हूं।
74. मोहब्बत ने जख्म गहरे दिए हैं,
वरना तुझको भुलाना इतना भी मुश्किल नहीं है।
75. दिन तो जैसे भी कट जाता है,
लेकिन फिर शाम आएगी और दिल शाम से घबराता है।
76. हमको नहीं जमाने की परवाह,
एक तेरी जुदाई का डर था,
तू गई जब से छोड़ कर,
तेरी यादों को दुल्हन बनाया था।
उम्मीद करते हैं मूड खराब पर हमारे इस स्पेशल आर्टिकल से आपको जरूर मदद मिली होगी। आप अपने खराब मूड को ठीक करने या अपनों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए हमारे बताए मूड ऑफ कोट्स और मूड ऑफ शायरी को शेयर कर सकते हैं। वहीं, खराब मूड को ठीक करने के लिए सिर्फ मूड ऑफ स्टेटस ही नहीं, बल्कि अपनों का साथ भी जरूरी है। इसलिए हमारी सलाह यही है कि इन मूड ऑफ स्टेटस को ही सिर्फ शेयर न करें, बल्कि अपनी मन की बात भी अपनों से साझा करें। उम्मीद है कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी होगा। आप हमारे स्टाइलक्रेज की वेबसाइट पर डिप्रेशन कोट्स और फ्रस्टेटेड कोट्स का आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।