Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

भारतीय सभ्यता की यह खास बात है कि हम हर छोटे बड़े अवसर को त्यौहार के रूप में मनाते हैं, फिर चाहे वह शादी की सालगिरह ही क्यों न हो। वहीं, हमारे यहां माता-पिता को ईश्वर का रूप बताया गया है, जिस कारण उनकी सालगिरह सच में एक त्यौहार ही है। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हमने मम्मी पापा के लिए एनिवर्सरी कोट्स बताए हैं, जिन्हें आप उनकी शादी की वर्षगांठ पर भेज सकते हैं और उन्हें स्पेशल महसूस करवा सकते है।

नीचे पढ़ें शायरियां

आइए, पढ़ें बेटी की ओर से मम्मी पापा के लिए एनिवर्सरी विशेज।

बेटी की तरफ से माता-पिता के लिए एनिवर्सरी शायरी

Anniversary poetry for parents on behalf of daughter
Image: Shutterstock

लेख के इस भाग में हमने बेटी की तरफ से मम्मी पापा के लिए एनिवर्सरी कोट्स बताए हैं, जिन्हें एसएमएस के जरिए या किसी कार्ड पर लिख कर उन्हें दिए जा सकते हैं।

  1. ऊपर वाले ने बनाई है यह जोड़ी,
    आज के दिन पापा चढ़े थे घोड़ी,
    हमारी रब से है यह दुआ,
    तोड़े से भी ये न टूटे यह जोड़ी।
  1. आज के दिन को हम बड़े उत्साह से मनाएंगे,
    सालगिरह की खुशी में घर-आंगन सजाएंगे,
    आप दोनों की जोड़ी यूं ही बनी रहे,
    हम ईश्वर के आगे सिर झुकाएंगे।
  1. आपका साथ जीवन भर बना रहे, यह दुआ हम करते हैं,
    आप दोनों पर कोई आंच न आए, दुआ में मांगा हम करते हैं।
  1. आप दोनों का साथ यूं ही बरकरार रहे,
    आपका जीवन यूं ही सदाबहार रहे,
    हो न जुदा आप दोनों एक दूसरे से,
    हर पहर आपकी जिंदगी में प्यार रहे।
  1. एक टुकड़ा चांद का तोड़ कर लाएं हैं,
    हम आपके लिए फूलों का हार लाए हैं,
    आपकी बेटी हूं मैं, सब आपसे सीखा है,
    सालगिरह पर आपकी हम ढेर सारा प्यार लाए हैं।
  1. गाते हम गीत आपके मिलन के,
    आज मां आई थी घर अपने साजन के,
    यूं तो हर मौसम आए आपके आंगन में,
    झूले हर साल सजते रहें यहां सावन के।
  1. आप दोनों साथ में लगते हैं वैसे,
    संग तोता और मैना जैसे,
    चांद और चांदनी जैसे,
    संग दिया और बाती जैसे,
    ईश्वर इस जोड़ी को यूं ही सदा बनाए रखे।
  1. आपके इस रिश्ते से मैंने विश्वास सीखा है, सीखा है प्रेम के मोती को धागे में पिरोना,
    जैसे कृष्ण की माला में पिरोए जाते हैं, भगवान इस माला को कभी टूटने दे।
  1. यह मंगल रिश्ता है समंदर जैसा गहरा,
    25 साल पहले इस दिन पापा ने सजाया था सेहरा,
    इस रिश्ते में न आए कभी कोई दरार,
    इस पर मैं लगा दूं काले टीके का पहरा।
  1. एक दूसरे का प्यार सदा मिले आपको,
    ससुराल से दुलार सदा मिले आपको,
    आपकी इस जोड़ी को किसी की न लगे नजर,
    इश्वर से यह वरदान सदा मिले आपको।
  1. हमारे घर खुशियों की आई यह सौगात है,
    आज आपकी शादी की सालगिरह की रात है,
    आपकी ये जोड़ी आज भी कमाल लगती है,
    जिसे देख कर लोग कहते हैं, क्या बात है, क्या बात है।
  1. खुशकिस्मत हूं मैं, जो आप दोनों को पाया,
    माता-पिता के रूप में ईश्वर खुद मेरे जीवन में आया,
    मुबारक हो आपको शादी की वर्षगांठ,
    आपने मेरा यह जीवन खुशियों से सजाया।
  1. जन्मों-जन्मों तक आपका यह रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
    आपके रिश्ते में ऐसी ही खट्टी-मीठी सी शरारत रहे,
    आता रहे सालों-साल यह दिन खुशी का,
    आपका ये रिश्ता हमारे लिए विरासत रहे।

जारी रखें पढ़ना

  1. आप दोनों से मेरे चेहरे की मुस्कान है,
    आप दोनों में बस्ती मेरी जान है,
    आप दोनों का साथ हमेशा बना रहे,
    आप दोनों ही मेरा अभिमान हैं।
  1. सूरज आपके जीवन में रोशनी बनाए रखे,
    चांद से बनी रहे आपके जीवन में चमक,
    सितारे आपके जीवन में खनक बनाए रखें,
    फूलों से बनी रहे आपके जीवन में महक।
  1. बना रहे जीवन में प्रेम का रंग,
    न डाले कोई इसमें कोई भी भंग,
    दूरी न आए आप दोनों के बीच कभी भी,
    जीवन भर बने रहें आप दोनों एक संग।
  1. आप दोनों ने मेरी जिंदगी को इतनी सुंदरता से संवारा है,
    आप दोनों का आपस में यह रिश्ता कितना प्यारा है,
    आंच न आए जीवनभर आप दोनों पर कभी कोई,
    आप दोनों से ज्यादा दुनिया में न कोई न्यारा है।
  1. आपकी शादी की सालगिरह का आज यह दिन आया है,
    मेरे इस जीवन को आप दोनों ने मिलकर सजाया है,
    अपने नसीब को करती हूं मैं सलाम कभी-कभी,
    खुशकिस्मत हूं मैं, जो मैंने आप दोनों का प्यार पाया है।
  1. सुहानी बनी रहे आप दोनों की ये जिंदगी,
    हर मोड़ पर मुस्कुराती रहे आप दोनों की ये जिंदगी,
    हमेशा आते रहें आपके जीवन में सुख के सवेरे,
    अंधेरे से हमेशा दूर रहे आप दोनों की ये जिंदगी।
  1. प्रेम का यह बंधन हमेशा बना रहे,
    विश्वास की यह सेज हमेशा सजी रहे,
    शादी की सालगिरह की आपको शुभकामनाएं,
    आप दोनों की जोड़ी हमेशा बनी रहे।
  1. जिंदगी भर यूं ही आप दोनों का साथ बना रहे,
    सर पर मेरे यूं ही आप दोनों का हाथ बना रहे।
    शादी की वर्षगांठ की आप दोनों को शुभकामनाएं।
  1. जीवन में ये पल हमेशा आते रहे,
    खुशियों के गीत आप हमेशा गाते रहें,
    प्रेम के दीप आप हमेशा जलाते रहें,
    घर का आंगन आप हमेशा सजाते रहें,
    आज के लिए इश्वर से यही मनोकामना करते हैं।
  1. सबसे अनुपम आपका प्यार आपका दुलार है,
    आपके बगैर अधूरा यह संसार है,
    आप सदैव प्रसन्न रहें, यही ईश्वर से पुकार है।
    हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी
  1. अपने पैरों पर चलने की राह जिन्होंने दिखाई,
    जिंदगी को जीने की कला जिन्होंने सिखाई,
    ऐसे माता-पिता को सालगिरह की बधाई हो बधाई।
  1. अपनी शीतलता से मुझे आपने हर ताप से बचाया है,
    अपने आशीर्वाद से पूरे परिवार से बसाया है,
    ये आप ही के कर्म हैं, जो भी हूं मैं,
    आप पेड़ हैं, तो सिर्फ एक डाल हूं मैं।
  1. आप हैं, तो दुनिया का कोई गम नहीं है,
    आप मेरे लिए भगवान से कम नहीं हैं,
    खड़े हैं आप बाग बनकर मेरे आगे,
    आपके होते कांटे मेरी राह रोकें,
    कांटों में ये दम नहीं है।

स्क्रॉल करें

लेख के अगले भाग में जानिए लड़के की ओर से मम्मी पापा के लिए एनिवर्सरी विशेज।

बेटे की तरफ से माता-पिता के लिए एनिवर्सरी शायरी

Anniversary poetry for parents on behalf of son
Image: Shutterstock

लेख के इस भाग में हमने बेटे की तरफ से मम्मी पापा के लिए एनिवर्सरी शायरी लिखी हैं। हम उम्मीद करते हैं कि ये आपको पसंद आएंगी।

  1. आप ने ही तो इस उपवन को संवारा है,
    कोई गम यहां नहीं गवारा है,
    यहां सिर्फ और सिर्फ खुशियां चहकती हैं,
    ऐसा ये गुलिस्तां हमारा है।

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

  1. मुस्कुरा दें आप, तो हर नजारे नूरानी हो जाते हैं,
    जिंदगी के हर मौसम सुहाने हो जाते हैं,
    खड़े हैं आप दरख्त बन कर आज भी मजबूती से,
    आप हैं तो सारे काम आसान हो जाते हैं।
  1. धमाल करने का आज फिर मौका आया है,
    घर में पकवान बनाने का आज फिर मौका आया है,
    आपकी शादी की सालगिरह का यह दिन है,
    ढोल बजा कर नाचने का आज फिर मौका आया है।
  1. हर खुशी, हर कामयाबी हो आपके लिए,
    सबके दिलों में प्यार हो आपके लिए,
    देख कर जल उठें दिल दुश्मनों के,
    हर मौसम बहार हो आपके लिए।
  1. हर शाम आपकी मनमानी हो,
    खुशियों से भरी हर कहानी हो,
    यूं ही हंसते-गाते रहें आप हमेशा,
    फूलो से भरी जिंदगानी हो।
  1. फूलों को रंग भरना आ गया,
    जिंदगी को हंसकर गुजारना आ गया,
    बीते हुए कल को भूल जाओ,
    एनिवर्सरी का सुहाना दिन आ गया।

आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक हो।

  1. गुलशन में फूल खिलते गुलजार बनकर,
    आप एक दूसरे के साथ सजते हैं, जैसे फूल हार बनकर,
    आपके बिना इस जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती,
    आप जिंदगी में आए हो ईश्वर का अवतार बनकर।
  1. जन्मदाता हैं आप, आप ही से सब मिला है,
    मैं आज जहां कही भी हूं, ये आपकी मेहनत का सिला है,
    आप न होते, तो मेरे जीवन का कोई अर्थ न होता,
    आपसे मुझे न कोई शिकायत, न कोई गिला है।
  1. आपकी उंगली पकड़कर मैंने बचपन गुजारा है,
    मां की आंखों से मैंने इस दुनिया का देखा नजारा है,
    आप दोनों को साथ ताउम्र देखने की मैं प्रार्थना करता हूं,
    आपके साथ जीवन का हर दिन बहारा है।
  1. मुझपर आपने अपना हर सुख वार दिया,
    मैं सोच न सकता था, जैसा आपने मुझे संसार दिया,
    आप दोनों साथ रहे, यही मनोकामना है,
    आप मुझे एक जन्म में सात जन्मों का प्यार दिया।
  1. मां की आंखों में एक ख्वाब बुना था,
    उस ख्वाब में उन्होंने पापा को चुना था,
    बचपन से आपको देखा, इसलिए सच मानता हूं,
    वरना राजा रानी के बारे में तो कहानी में सुना था।
  1. हंस के हर दुःख आप दोनों ने सहा है,
    दुनिया ने माता पिता को ईश्वर का रूप कहा है,
    ऐसी जोड़ी ऊपरवाला हर रोज नही बनाता,
    जैसा आप दोनों का प्यार बना रहा है।
  1. आपके आगे चांद और चांदनी भी फीके लगते रहें,
    आपको हर साल सालगिरह के तिलक लगते रहे।
  1. आप दोनों का यूं ही बना रहे साथ,
    जीवन भर आप एक दूसरे का थामे रहें हाथ,
    पति-पत्नी का बंधन कोई आपसे सीखे,
    जहां चुटकियों में बन जाती है बिगड़ी हुई बात।
  1. जीवन में बना रहे आपके हमेशा प्यार,
    आपकी शादी की बधाई देते रहें हम हर साल।

अंत तक पढ़ें

  1. आप दोनों के बारे में हम क्या कहे,
    जाती नहीं, आती ही दिखी हैं खुशियां हमें।
  1. प्रेम से प्रेम का है यह बंधन,
    शादी की वर्षगांठ पर आपको अभिनंदन।
  1. आपके लिए मैं चांद सितारों का तोहफा क्या लाऊं,
    जो खुद सूरज है, उनके लिए कहीं और से प्रकाश क्या लाऊं।
  1. आज फिर दिल पर यादों का है पहरा,
    आज ही पहना था पापा ने शादी का सेहरा,
    दुल्हन बनी थी मां मेरी खूबसूरत,
    पहनकर जोड़ा लाल और सुनहरा।
  1. आप दोनों का साथ जैसे खुशियों की बारात,
    यूं ही हंसते रहें आप थामें एक दूसरे का हाथ,
    टूटे न कभी यह पवित्र बंधन,
    आप दोनों पर हमेशा होती रहे प्यार की बरसात।
  1. चांद और चांदनी सी आपकी यह जोड़ी,
    ऊपरवाले ने आपकी लकीरें साथ हैं मोड़ी,
    नानाजी ने खुशी-खुशी दिया था मां का हाथ,
    पापा आज के दिन चढ़े थे घोड़ी।
  1. मैं ऊपरवाले से अरदास करता हूं कि मेरे सर पर आप दोनों का हाथ यूं ही बना रहे,
    दुआ ये भी है मेरी रब से कि जिंदगी में आप दोनों का साथ यूं ही बना रहे।

शादी की सालगिरह मुबारक हो।

  1. रिश्ता है आप दोनों का सिया-राम जैसा,
    कभी समझ न पाऊंगा मैं ये रिश्ता है कैसा,
    ईश्वर से यही है दुआ मेरी,
    मिल जाए मुझे भी कोई हमसफर ऐसा।

हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी

  1. जैसा मिल जाते हैं कड़ी गर्मी में राही को शजर,
    बरसता रहे प्रेम आप पर, बिना लगे किसी की नजर।
  1. गुलाब के फूल जैसा सुंदर,
    गहरा उतना, जितना समुंदर,
    आज के दिन आप बने थे वधू और वर,
    फिर मेरे जीवन में आप आए खुदा बनकर।
  1. विवाह संस्कार की यही है पवित्र रीत,
    आप दोनों बने रहें एक दूसरे के मनमीत,
    कभी टूटे न प्रीत की डोर,
    हर जन्म आप गाते रहें ये प्रेम गीत।

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

हर बच्चा अपने माता पिता की एनिवर्सरी पर उन्हें कुछ यादगार देना चाहता है। हमारा मानना है कि अपने हाथों से बनाया गया एक ग्रीटिंग कार्ड इस अवसर के लिए एक बेहतरीन तोहफा हो सकता है। वहीं, अगर उसपर मम्मी पापा के लिए एनिवर्सरी शायरी लिखी गईं हो, तो सोने पर सुहागा। हम आशा करते हैं कि मम्मी पापा के लिए एनिवर्सरी कोट्स पर लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया होगा। इन कोट्स को आप मैसेज के रूप में उन्हें भेज सकते हैं या पढ़कर सुना सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख