
न्यू ईयर गिफ्ट्स | 55+ Best Happy New Year Gifts in Hindi | नए साल का स्वागत करें अपनों के साथ
2020 के साथ एक दशक का अंत और एक नए अध्याय (2021) की शुरुआत होने जा रही है। कहते हैं अगर साल की शुरुआत अच्छी हो, तो पूरा साल अच्छे से गुजरता है। यही वजह है कि पुराने साल की विदाई के साथ नए साल का स्वागत भी जोरों-शोरों से किया जाता है। इस दौरान अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों को तोहफे देकर नए साल की शुभकामनाएं दी जाती हैं। इन तोहफों को चुनने में आपकी मदद करने के लिए हम बेस्ट हैप्पी न्यू ईयर गिफ्ट आइडियाज लाए हैं। इन गिफ्ट्स के साथ आप अपने करीबियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
विषय सूची
शुरू करते हैं लेख
जानिए, नए साल पर अपनों को तोहफे में क्या-क्या दिया जा सकता है।
55+ Best Gift Ideas For Happy New Year in Hindi – बेहतरीन नव वर्ष उपहार
अक्सर अपने करीबियों को न्यू ईयर पर क्या गिफ्ट दें, इसे लेकर लोग असमंजस में रहते हैं। आपकी इस समस्या का समाधान करने के लिए हम लाए हैं 55+ न्यू ईयर गिफ्ट आइडियाज और उसके बारे में पूरी जानकारी। इस लेख को पढ़कर आप आसानी से न्यू ईयर तोहफा चुन पाएंगे। गिफ्ट्स की सूची कुछ इस प्रकार है।
1. टेबल लैंप
न्यू ईयर के तोहफे के रूप में आप अपने रिश्तेदारों को टेबल लैंप भी दे सकते हैं। देर रात तक पढ़ने वाले बच्चों या बड़ों दोनों के लिए यह एक बेहतरीन तोहफा साबित हो सकता है। यह लैंप स्टडी टेबल पर ज्यादा जगह भी नहीं घेरता और इसे जरूरत व अपनी सहूलियत के अनुसार मोड़ा भी जा सकता है। साथ ही इसमें लगी एलईडी लाइट न आंखों को चुभती है और न ही आंखों की थकान का कारण बनती है।
2. लैपटॉप टेबल
महामारी के दौरान कई लोगों का घर ही ऑफिस में बदल गया है और लंबे समय तक लैपटॉप पर काम करना उनके डेली रूटीन में शामिल हो गया। ऐसे में इस मल्टीपर्पस लैपटॉप टेबल को न्यू ईयर गिफ्ट के तौर पर अपने दोस्त, भाई-बहन या फिर स्टूडेंट्स को दिया जा सकता है। इस लैपटॉप टेबल को पढ़ने-लिखने, डिनर टेबल, सर्विंग टेबल व टेबलेट होल्डर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह 5 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है और आप अपनी पसंद का लैपटॉप टेबल आज ही ऑर्डर कर सकते हैं।
3. वॉलेट
अगर किसी पुरुष को न्यू ईयर गिफ्ट देना हो तो वॉलेट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस वॉलेट में कैश रखने के लिए 2 कंपार्टमेंट हैं। इसके अलावा, वॉलेट में 3 कार्ड स्लॉट, कॉइन पॉकेट, सीक्रेट कंपार्टमेंट, चेन पॉकेट व ट्रांसपेरेंट आइडेंटिफिकेशन कार्ड विंडो मौजूद है। अपने परफेक्ट साइज के कारण यह वॉलेट आसानी से पॉकेट में फिट हो सकता है। यह वॉलेट ब्लैक, ब्लू, ब्राउन, डार्क ब्राउन, ग्रीन, जेट ब्लैक और लाइट ब्राउन रंगों में उपलब्ध है।
4. परफ्यूम
कुछ लोगों को परफ्यूम का बेहद शौक होता है। ऐसे लोगों को नव वर्ष पर परफ्यूम सेट गिफ्ट किया जा सकता है। टाइटन स्किन के इस ब्रांडेड परफ्यूम कॉम्बो में पुरुष और महिला के लिए एक-एक परफ्यूम हैं। इसे आप अपने किसी भी दोस्त या कपल को गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें पुरुषों के लिए वर्ज और महिलाओं के लिए शीयर फ्रेग्रेंस मौजूद है। टाइटन के परफ्यूम स्किन फ्रेंडली होते हैं और अपने लॉन्ग लास्टिंग व बेहतरीन खुशबू के लिए जाने जाते हैं।
5. डायरी
ऐसे लोग जिन्हें लिखने, स्केचिंग करने, डूडल्स बनाने या ड्राइंग करने का शौक हो, उनके लिए डायरी बेस्ट न्यू ईयर गिफ्ट हो सकता है। लेदर कवरिंग वाली इस डायरी में 100 प्लेन पन्ने हैं। साथ ही इसमें एक बुकमार्क और जरूरी बातें नोट करने के लिए मिनी डायरी भी मौजूद है। इसे न्यू ईयर रेजोल्यूशन नोट करने और डेली डायरी लिखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
6. इंस्पिरेशनल किताबें
पढ़ने के शौकीन लोगों को नव वर्ष पर किताबें गिफ्ट कर सकते हैं। लेखक रॉबिन शर्मा की ये दो किताबें (द मॉन्क हू सोल्ड हिज फेरारी और हू विल क्राय व्हेन यू डाय) बहुत ही फेमस प्रेरणादायक कहानियां हैं, जो बशर्ते उन्हें पसंद आएंगी। ये किताबें न्यू ईयर गिफ्ट के रूप में देने से पहले बस इतना पता कर लें कि कहीं वो ये किताबें पहले ही पढ़ न चुके हों।
7. दीवार घड़ी
नव वर्ष में अच्छे समय की शुभकामनाओं के साथ आप दीवार घड़ी भी न्यू ईयर गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। देखने में बेहद सुंदर इस मल्टी कलर दीवार घड़ी को लिविंग रूम, बेडरूम या फिर ऑफिस में कहीं भी लगाया जा सकता है। बैटरी से चलने वाली यह घड़ी समय ट्रैकिंग और स्वीप मूवमेंट के दौरान आवाज नहीं करती।
8. फिटनेस बैंड
न्यू ईयर पर फिटनेस रेजोल्यूशन लेने वाले आपके करीबियों को आप यह ट्रेंडी फिटनेस बैंड नए साल के गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। यह फिटनेस बैंड पिंक, ब्लैक, ऑलिव ग्रीन और ब्लू कलर में उपलब्ध है, जो महिला हो या पुरुष और जवान हो या बुजुर्ग सभी के हाथों में खूब फबेगा। यह आपके हार्ट रेट को मॉनिटर करने के साथ ही आपके शरीर में ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल, स्लीप स्टेटस का भी रिकॉर्ड रखता है। साथ ही इस फिटनेस बैंड में म्यूजिक कंट्रोल, स्टेप काउंट, स्टॉपवॉच, टाइमर, ई-मेल, वेदर रिपोर्ट, कैलेंडर, अलार्म रिमाइंडर है। साथ ही इसमें फोन को ढूंढने की भी सुविधा भी है।
9. ब्लूटूथ स्पीकर
म्यूजिक सुनना हर किसी को पसंद होता है। ऐसे में न्यू ईयर पर आप अपने दोस्त, भाई-बहन या अन्य को यह मिनी ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं, ताकि वो कभी भी और कहीं पर भी स्पीकर पर गाने एंजॉय कर सकें। जेबीएल का यह वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर ब्लैक, ब्लू और रेड तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। यह आसानी से आपके पॉकेट में भी फिट हो सकता है और एक बार इसे चार्ज करने आप 5 घंटे तक इसमें गाने सुन सकते हैं।
10. ईयर फोन
न्यू ईयर पर आप ईयरफोन भी गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। बोट के यह वायर्ड ईयरफोन बजट फ्रेंडली होने के साथ ही बेस्ट क्वालिटी वाला है। बोट के यह स्टाइलिश ईयरफोन 4 आकर्षक रंगों (ब्लैक, पिंक, रेड और वाइट) में उपलब्ध है, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आएगा। साथ ही इस ईयरफोन में एचडी माइक्रोफोन की भी सुविधा है।
पढ़ते रहिए हैप्पी न्यू ईयर गिफ्ट्स आइडियाज इन हिंदी
11. स्मार्टफोन
न्यू ईयर उपहार के रूप में आप अपने भाई-बहन, दोस्त या अपने पेरेंट्स को एक नया स्मार्टफोन गिफ्ट करके उन्हें खुश कर सकते हैं। रेडमी के इस एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। इसके अलावा, मोबाइल में 13 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। घर के कई बड़े बुजुर्ग स्मार्टफोन इस्तेमाल करने से कतराते हैं। ऐसे में नव वर्ष में उन्हें यह खूबसूरत तोहफा देकर उनकी इस झिझक को हमेशा के लिए दूर किया जा सकता है।
12. मिनी इंस्टेंट कैमरा
आजकल के इस दौर में वैसे तो हर दूसरे व्यक्ति के पास कैमरे वाला फोन है। कई बार तकनीकी खराबी के कारण फोन खराब हो जाए, तो उसमें मौजूद अनगिनत यादों की सैकड़ों तस्वीरें चुटकी में इरेज हो जाती हैं। ऐसे में फोटो खींचने के शौकीन लोगों को न्यू ईयर पर यह मिनी इंस्टेंट कैमरा गिफ्ट किया जा सकता है। इस कैमरे से आप खूबसूरत लम्हों को कैमरे में कैद करने के साथ ही उसकी इंस्टेंट हार्ड कॉपी प्राप्त कर सकते हैं।
13. थर्मोस्टील बोतल
न्यू ईयर के दौरान ठंड काफी बढ़ जाती है और कई इलाकों में तो इस समय तक बर्फ पड़ जाती है। ऐसे में ठंडे मौसम को ध्यान में रखते हुए आप अपने करीबियों को नव वर्ष पर थर्मोस्टील बोतल भी गिफ्ट कर सकते हैं। स्टेनलेस स्टील से बने मिल्टन थर्मोस्टील फ्लास्क में कोई भी पेय पदार्थ 24 घंटे तक ठंडा या गर्म रह सकता है।
14. पेपर वेट
ऑफिस टेबल या फिर घर के स्टडी टेबल में पेपर्स को उड़ने से रोकने वाले पेपर वेट को भी न्यू ईयर गिफ्ट के तौर पर दिया जा सकता है। भारतीय अशोक स्तंभ के चिह्न का यह पेपर वेट पीतल से बना है, जो दिखने में बेहद आकर्षक लगता है। इसके ऊपर एक खास कोटिंग भी लगी है, जो इसे धूल और मौसम से बचा सकता है।
15. पेन
डायरी या फिर कविता, शायरी आदि लिखने का जिन्हें शौक हो, उन्हें नव वर्ष पर एक सुंदर सा पेन गिफ्ट करना उपयुक्त होगा। पार्कर का यह क्लासिक गोल्डन बॉल पेन देखने में काफी स्टाइलिश है और लिखने में उतना ही स्मूथ। यह पेन 2 साल की वारंटी के साथ आता है।
16. चॉकलेट
नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ आप अपने करीबियों को गिफ्ट में चॉकलेट बॉक्स भी दे सकते हैं। फरेरो रोचेर के प्रीमियम चॉकलेट का यह बॉक्स गिफ्ट करने के लिए उपयुक्त है। इसका हर एक चॉकलेट बॉल के भीतर हेजलनट के दाने मौजूद हैं और इस चॉकलेट को बच्चे और बड़े सभी चाव से खाना पसंद करते हैं।
17. इनडोर प्लांट
न्यू ईयर पर इनडोर प्लांट भी गिफ्ट किए जा सकते हैं। इनको ऑफिस, डेस्क या फिर घर में सजाया जा सकता है। अमेजन में उपलब्ध ये दो एयर प्यूरिफायर इनडोर प्लांट (एरेका पाम व जेड जेड प्लांट) को अधिक देखरेख की आवश्यकता नहीं पड़ती। इन्हें सप्ताह में केवल एक बार पानी देने की आवश्यकता होती है।
18. फोटो एलबम
तस्वीरों में कैद खूबसूरत यादों को संजोने के लिए एक स्टाइलिश फोटो एलबम न्यू ईयर पर गिफ्ट कर सकते हैं। वुडन कवर की फिनिशिंग वाले इस फोटो एलबम में 180 पेज हैं। इसके साथ ही तस्वीरों को सुरक्षित रखने के लिए हर पेज के बीच में बटर पेपर लगा हुआ है। इस फोटो एलबम को 360 डिग्री तक पूरा घुमाया जा सकता है और इसमें तस्वीरें संभालकर रखने के साथ ही संदेश भी लिखे जा सकते हैं।
19. फोटो फ्रेम
परिवार व दोस्तों के साथ बिताए यादगार पलों की तस्वीरों को फ्रेम कर नव वर्ष के तोहफे के रूप में दिया जा सकता है। न्यू ईयर गिफ्ट देने के लिए 6 अलग-अलग साइज के फोटो फ्रेम का यह कॉम्बो एकदम परफेक्ट है। अलग-अलग साइज के फ्रेम होने की वजह से इसमें पसंदीदा तस्वीर को बिना काटे या मरोड़े परफेक्ट फ्रेम में फिट किया जा सकता है। यह खूबसूरत फ्रेम घर या फिर ऑफिस किसी भी दीवार पर सजाए जा सकते हैं।
20. कॉफी मग
अगर आपके दोस्त या भाई-बहन चाय-कॉफी और फोटोग्राफी दोनों के शौकीन हैं, तो न्यू ईयर पर उन्हें ये स्टाइलिश कॉफी मग देना तो बनता है। कैमरे के लेंस की शेप का यह कॉफी मग बेहद यूनिक है। अंदर से इस कॉफी मग स्टेनलेस स्टील का बना हुआ है। मग में हॉट या कोल्ड ड्रिंक को लंबे समय तक गर्म/ठंडा रखने के लिए इसमें लिड भी मौजूद है।
21. कस्टमाइज मोबाइल बैक कवर
न्यू ईयर गिफ्ट के रूप में आप कस्टमाइज मोबाइल बैक कवर भी दे सकते हैं। यह मोबाइल बैक कवर जिन्हें गिफ्ट करना हो, उनके फोन के मॉडल की जानकारी ले लें। फिर बैक कवर में अपनी या फिर उनकी पसंदीदा तस्वीर लगवा सकते हैं।
22. लाफिंग बुद्धा
नव वर्ष पर फेंगशुई लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा को भी गिफ्ट के तौर पर दिया जा सकता है। सिक्कों के ढेर पर बैठे लाफिंग बुद्धा की इस प्रतिमा को अच्छी किस्मत और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। इस प्रतिमा को स्टडी टेबल, ऑफिस टेबल या फिर कार में भी सजाया जा सकता है।
23. विंड चाइम
न्यू ईयर गिफ्ट में विंड चाइम या फिर विंड बेल भी दे सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि विंड चाइम की घंटियों की आवाज आसपास की नकारात्मकता को दूर करती है और पॉजिटिव एनर्जी लाती है। न्यू ईयर पर यह फेंगशुई विंड चाइम आप अपने दोस्तों व करीबियों को गिफ्ट में देकर उनके जीवन में सकारात्मकता की कामना कर सकते हैं। इसे घर बेडरूम या फिर बालकनी में लगाया जा सकता है।
24. फेंग शुई
सकारात्मकता, समृद्धि और अच्छी किस्मत के लिए आप यह फेंगशुई और वास्तु के 3 लक्की बेल व 3 लक्की कॉइन न्यू ईयर उपहार के रूप में दे सकते हैं। इसे घर या ऑफिस के मुख्य दरवाजे या अंदर लगाया जा सकता है।
25. कॉपर वाटर बोतल
कॉपर की बोतल में पानी पीना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। इस नए मॉर्डन और आकर्षक लुक में मौजूद कॉपर बोतल को आप न्यू ईयर पर गिफ्ट कर सकते हैं। लीक प्रूफ होने के साथ ही यह अलग-अलग डिजाइनों में उपलब्ध है।
आगे और भी हैं न्यू ईयर गिफ्ट्स इन हिंदी
26. ड्रेस
न्यू ईयर पर आप अपनी गर्लफ्रेंड, महिला मित्र या फिर बहन को यह सुंदर सी वेस्टर्न ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं। फ्लोरल प्रिंट के साथ यह सिंथेटिक ए-लाइन ड्रेस तीन अलग-अलग रंगों (ब्लैक, नेवी ब्लू और पिंक) में उपलब्ध है। इसे आप जिसे भी गिफ्ट करना चाह रहे हैं उनके पसंद के हिसाब से खरीद सकते हैं। यह गिफ्ट उन्हें पक्का पसंद आएगा।
27. हैंडबैग
नव वर्ष पर अपने करीबी महिलाओं को एक हैंडबैग गिफ्ट के तौर पर देना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। महिलाओं को अपने पर्स से बेहद लगाव होता है। वो हैंडबैग खरीदने के मामले में लुक के साथ-साथ सामान कैरी करने के लिए उसके साइज को भी ध्यान में रखती हैं। ऐसे में उन्हें यह स्टाइलिश हैंडबैग गिफ्ट कर सकते हैं। इस बैग में सामान कैरी करने के लिए 3 कंपार्टमेंट हैं और इसे हैंडबैग व स्लिंग बैग दोनों की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें अन्य कलर के ऑप्शन भी उपलब्ध हैं।
28. लैपटॉप बैग
रोजमर्रा के जीवन में लैपटॉप का इस्तेमाल करने वालों को लैपटॉप बैग भी न्यू ईयर गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। ब्रिफकेस की तरह दिखने वाले इस लैपटॉप बैग को हाथ और कंधों दोनों में उठाया जा सकता है। इस लैपटॉप को महिला और पुरुष दोनों कैरी कर सकते हैं। बैग के अंदर लैपटॉप रखने और नोटबुक व अन्य जरूरी सामान रखने के लिए अलग से कंपार्टमेंट बने हुए हैं।
29. सेल्फी स्टिक
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक रखने वाले लोगों को न्यू ईयर पर सेल्फी स्टिक भी गिफ्ट कर सकते हैं। इस सेल्फी को ट्राइपोड स्टैंड के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, सेल्फी स्टिक में डिटैचेबल रिमोट कंट्रोल और ब्लूटूथ कनेक्शन की भी सुविधा है। सेल्फी स्टिक के होल्डर को 270 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है, ताकि परफेक्ट शॉट मिल सके।
30. मनी पिगी बैंक
नए साल पर बच्चों या बड़ों को तोहफे के रूप में मनी पिगी बैंक दे सकते हैं। लकड़ी से बना बैरल यानी ढोलक के शेप का यह पिगी बैंक देखने में बेहद सुंदर है। मनी बैंक के भर जाने पर नीचे से स्क्रू को खोलकर पैसे बाहर निकाले जा सकते हैं और फिर दोबारा से स्क्रू को बंद कर मनी बैंक फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है।
31. ज्वेलरी सेट
ज्वेलरी पहनने का शौक रखने वाली महिलाओं को न्यू ईयर पर यह खूबसूरत सा ज्वेलरी सेट गिफ्ट कर सकते हैं। एंटीक जर्मन सिल्वर से बने इस नेकलेस और इयररिंग्स को किसी भी मौके पर पहना जा सकता है। सूट हो या फिर साड़ी यह ज्वेलरी सेट हर ड्रेस पर फबेगा।
32. प्रिंटेड कुशन
न्यू ईयर उपहार के रूप में आप प्रिंटेड कुशन भी दे सकते हैं। सैटिन के कपड़े पर आप अपनी या फिर जिन्हें आप यह तोहफा देना चाहते हैं उनकी पसंद की तस्वीर को छपवा सकते हैं। आप चाहे तो कुशन कवर में सिंगल फोटो या फिर कोलाज भी प्रिंट करवा सकते हैं।
33. टेडी बियर
न्यू ईयर गिफ्ट के रूप में आप यह टेडी बियर अपनी गर्लफ्रेंड, पत्नी, महिला मित्र या फिर बहन को भेंट कर सकते हैं। यह टेडी बियर देखने में सुंदर और छूने व कडल करने में बेहद सॉफ्ट है। इस टेडी बियर को रेड के अलावा पिंक, ब्राउन, स्काई ब्लू, पर्पल, व्हाइट, ब्लैक व गोल्डन रंगों में भी खरीद सकते हैं। टेडी बियर गिफ्ट देने से पहले जान लें कि उसे यह पसंद है या नहीं, क्योंकि हर लड़की को टेडी बियर पसंद हो ये जरूरी नहीं।
34. गणपति की मूर्ति
कहते हैं कि भगवान गणेश का नाम लिए बिना कोई शुभ काम शुरू नहीं होता। ऐसे में नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ गिफ्ट में आप भगवान गणेश की प्रतिमा भी भेंट कर सकते हैं। बांसुरी बजाते हुए गोल्डन रंग में भगवान गणेश की यह मूर्ति बहुत ही प्यारी है।
35. मेकअप ऑर्गेनाइजर
मेकअप का शौक रखने वाली महिलाओं को न्यू ईयर गिफ्ट के रूप में एक मेकअप ऑर्गेनाइजर दिया जा सकता है। यह मेकअप ऑर्गेनाइजर ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक से बना हुआ है, ताकि आप अपने हर सामान को आसानी से देख सकें कि कौन सा सामान कहां रखा हुआ है। इसमें फेस पाउडर,आईशैडो व ब्लशर आदि रखने के लिए 3 ड्रॉर दिए गए हैं। इनके अलावा, लिपस्टिक, मस्कारा व लाइनर आदि सामान रखने के लिए अलग कंपार्टमेंट्स बने हुए हैं।
36. योग मैट
अपने हेल्थ का ध्यान रखने वालों या फिर नए साल में व्यायाम आदि शुरू करने का रेजोल्यूशन लेने वालों को न्यू ईयर पर योग मैट भी गिफ्ट कर सकते हैं। इस मैट पर योग के अलावा अन्य एक्सरसाइज भी कर सकते हैं। मोटाई अच्छी होने के कारण यह मैट अपनी जगह से नहीं फिसलता है। साथ ही इस पर योगासन करते हुए ग्रिप बनाना भी आसान है। इसे यहां-वहां आसानी से ले जाया जा सके, इसलिए मैट के साथ इसे बांधने के लिए एक स्ट्रैप भी दी जाती है।
37. सेंटेड कैंडल्स
न्यू ईयर उपहार के रूप में सेंटेड कैंडल्स भी दिए जा सकते हैं। खुशबूदार मोमबत्तियों के इस पैक में लेमन ग्रास, वैनिला बीन, जैस्मीन, सैंडलवुड, फ्रेंच रोज़ और लैवेंडर की सुगंध वाले ये 6 मिनी जार कैंडल हैं। ये सभी कैंडल स्मोकलेस हैं, इसलिए बेझिझक इन्हें किसी को भी गिफ्ट किया जा सकता है। इन सेंटेड कैंडल्स को खुशबू के लिए डाइनिंग टेबल, स्टडी टेबल, पूजा घर, बालकनी एरिया व ड्रेसिंग रूम आदि में जलाया जा सकता है।
38. फोटो क्लिप लाइट्स
न्यू ईयर के जश्न को यादगार और खास बनाने के लिए आप अपने करीबियों को फोटो क्लिप लाइट भी दे सकते हैं। इस 3 मीटर लंबी लाइट्स की लड़ी में 20 एलईडी लगी हुई हैं, जिनमें से हर एक में आप यादगार तस्वीरें क्लिप कर सकते हैं। ये एलईडी लाइट क्लिप देखने में बेहद सुंदर लगती हैं, तो बस आप अपने दोस्त व रिश्तेदार को यह फोटो क्लिप लाइट्स बेझिझक दे सकते हैं।
39. ड्राई फ्रूट्स बॉक्स
न्यू ईयर पर अपने करीबियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए आप उन्हें गिफ्ट के रूप में ड्राई फ्रूट्स बॉक्स भी दे सकते हैं। इस नागपुर ड्राई फ्रूट टोकरी को खास ऐसे ही मौकों पर देने के लिए तैयार किया गया है। इस टोकरी में काजू, बादाम, किशमिश और पिस्ता को अच्छे से पैक किया गया है, जो 6 महीने तक खराब नहीं होते।
40. सारेगामा कारवां रेडियो
पुराने गानों के शौकीन आपके करीबियों के लिए सारेगामा कारवां रेडियो सबसे बेस्ट तोहफा है। इस रेडियो में 5,000 एवरग्रीन गानों का कलेक्शन है। साथ ही इसे ब्लूटूथ से जोड़ा जा सकता है। इस कारवां में एएम व एफएम
रेडियो भी मौजूद है। सारेगामा कारवां रॉयल ब्लू, चारकोल ग्रे, चैरीवुड रेड, इलेक्ट्रिक ब्लू, ओक वुड ब्राउन, प्रोसलेन व्हाइट और वॉलनट ब्राउन जैसे 7 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।
41. की-रिंग
मार्वल एवेंजर्स के फैन को न्यू ईयर पर ये आकर्षक की-रिंग दिए जा सकते हैं। मार्वल की-रिंग के इस कॉम्बो में मेटल से बनी कैप्टन अमेरिका की शील्ड और थोर का हथौड़ा है। इन की-रिंग्स को बैग की चेन या घर व गाड़ी की चाबियों में लगाकर इस्तेमाल किया जा सकता है।
42. ट्रैवल बैकपैक
जगह-जगह घूमने, ट्रेकिंग व हाइकिंग पर जाने का शौक रखने वाले दोस्तों को न्यू ईयर उपहार के रूप में ट्रैवल बैकपैक दिया जा सकता है। ट्रैवलिंग के लिए एकदम परफेक्ट 55 लीटर के इस वाटरप्रूफ बैकपैक में 2 जिप कंपार्टमेंट, शू पॉकेट, बोतल व छाता रखने के लिए पॉकेट, मैट होल्डर और रेन कवर पॉकेट हैं।
43. सन ग्लास
न्यू ईयर पर अपनी गर्लफ्रेंड, बहन, पत्नी या फिर महिला मित्र को आप यह ट्रेंडी सनग्लास गिफ्ट कर सकते हैं। फास्ट्रैक के यह ब्रांडेड सनग्लास 100% यूवी प्रोटेक्शन देता है। येलो मेटल फ्रेम वाले इस सन ग्लास में ब्राउन पॉलीकार्बोनेट लेंस लगे हुए हैं। मतलब इसके लेंस स्टॉन्ग और टिकाऊ हैं।
44. जेंगा
जेंगा एक वुडन ब्लॉक गेम है, जिसे बच्चों के साथ-साथ बड़े भी खेल सकते हैं। जेंगा गेम में बेलेंसिंग यानी संतुलन बनाए रखना होता है। इसमें वुडन ब्लॉक के टावर को बिना गिराए बारी-बारी से एक-एक ब्लॉक निकालना होता है। यह गेम बेहद मजेदार होता है, जिसे आप परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर खेल सकते हैं। न्यू ईयर गिफ्ट के रूप में इस गेम को भी दिया जा सकता है।
45. लाइटिंग बोतल
न्यू ईयर गिफ्ट में आप लाइटिंग बोतल भी दे सकते हैं। इस लाइटिंग बोतल में कांच की बोतल के ढक्कन पर एक बैटरी से चलने वाली लाइटों की लड़ी फिट की जाती है। फिर उसे बोतल के अंदर डाला जाता है। यह एक सजावटी सामान है, जो देखने में बेहद सुंदर लगता है। न्यू ईयर के मौके पर आप किसी को भी टेबल, कमरे व घर के अन्य हिस्से को जगमग करने वाला यह गिफ्ट दे सकते हैं।
46. स्किन केयर पैक
स्किन केयर पैक कॉम्बो भी एक अच्छा न्यू ईयर गिफ्ट हो सकता है। एमकैफीन के इस स्किनकेयर गिफ्ट किट को महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। इस किट में डीप क्लींजिंग, टैन रिमुवल और एक्सफोलिएशन मौजूद हैं। ये आपकी त्वचा से डेड स्किन को हटाकर उसे पोषण देने में सहायता करते हैं। यह स्किन केयर पैक प्रोडक्ट नॉर्मल व ऑयली स्किन दोनों के लिए उपयुक्त है।
47. बुक व डेस्क ऑर्गेनाइजर
न्यू ईयर गिफ्ट्स के ऑप्शन की लिस्ट में डेस्क ऑर्गेनाइजर को भी शामिल किया जा सकता है। बुक व डेस्क ऑर्गेनाइजर को घर या ऑफिस के वर्क स्टेशन पर लगाया जा सकता है। इससे चीजें साफ-सुथरी व ऑर्गेनाइज लगती हैं। अमेजन में उपलब्ध इस डेस्क ऑर्गेनाइजर में किताबों के अलावा प्लांट्स व अलार्म क्लॉक आदि भी रख सकते हैं।
48. गिटार
गिटार सीखने या बजाने का शौक रखने वालों को यह एकॉस्टिक गिटार न्यू ईयर गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। लकड़ी और प्लास्टिक बॉडी वाला यह गिटार हाल ही में गिटार सीखने वालों के लिए भी परफेक्ट है। इस गिटार के साथ एक्स्ट्रा पिक्स, स्ट्रिंग और गिटार बैग भी मिलेगा।
49. पेन होल्डर
न्यू ईयर पर अच्छा और बजट फ्रेंडली गिफ्ट देना हो, तो पेन होल्डर भी एक ऑप्शन हो सकता है। अमेजन पर उपलब्ध यह पेन व विजिटिंग कार्ड होल्डर किसी लोकल मार्केट में नहीं मिलेगा। दिखने में आकर्षक यह पेन होल्डर डेकोरेटिव पीस का भी काम करता है। साथ ही यह डेस्क पर रखी चीजों को ऑर्गेनाइज करने में भी मदद करता है। इससे घर या ऑफिस टेबल की शोभा बढ़ना तय है।
50. वॉल पेंटिंग
न्यू ईयर पर आप वॉल पेंटिंग भी उपहार के तौर पर दे सकते हैं। भगवान गणेश और दो फूलों की यह सिंथेटिक वुड आर्ट पेंटिंग किसी भी मामूली दीवार को सुंदर और आकर्षक बना सकती है। 3 पेंटिंग का ये कॉम्बो बजट में भी है और एक अच्छा न्यू ईयर गिफ्ट भी साबित हो सकता है।
51. फ्लावर वास
सजावट के लिए फ्लावर वास को भी न्यू ईयर गिफ्ट्स के रूप में खरीदा जा सकता है। दिखने में सिंपल व सुंदर यह हैंडमेड मेटल फ्लावर पॉट घर की सुंदरता पर चार चांद लगा देगा। इस फ्लावर पॉट की खास बात यह है कि इसे धातु के एक सिंगल पीस से बनाया गया है। मतलब इसमें किसी तरह जोड़ नहीं है। इस पॉट पर सफेद ट्यूलिप के फूल खूब फबते हैं।
52. ड्रीम कैचर
ड्रीम कैचर को शांति व सौभाग्य के लिए जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि ड्रीम कैचर बुरे सपनों को कैद करके घरे से बाहर निकालता है और बुराइयों से भी बचा सकता है। इसे बेडरूम, लिविंग रूम, कार या किसी खिड़की में सजाया जा सकता है। नए साल की शुभकामनाओं के साथ आप यह ड्रीम कैचर अपने परिवार, बच्चों व दोस्तों को न्यू ईयर गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं।
53. मेकअप मिरर
लड़कियों को न्यू ईयर उपहार के रूप में उनका पर्सनल मेकअप मिरर दे सकते हैं, जो उन्हें जरूर पसंद आएगा। अमेजन में उपलब्ध इस मेकअप मिरर में इयररिंग्स व ब्रेसलेट आदि लटकाने की भी जगह है। मिरर में हैंडल भी लगा हुआ है और यह मुवेबल भी है। इस शीशे में एक स्ट्रेंड भी है, जिसके कारण शीशा देखने के लिए झुकने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
54. हिडन कैश बॉक्स
न्यू ईयर पर आप बच्चों या बड़ों को कुछ अलग व अनोखा तोहफा देना चाहते हैं, तो यह हिडन कैश बॉक्स बेस्ट ऑप्शन है। नॉर्मल सी इंग्लिश डिक्शनरी जैसा दिखने वाले इस बॉक्स के भीतर कैश या फिर जरूरी सामान छिपाए जा सकते हैं।
55. डिजिटल अलार्म क्लॉक
न्यू ईयर पर स्मार्ट अलार्म क्लॉक भी गिफ्ट दे सकते हैं। यह स्मार्ट क्लॉक आपको समय बताने के साथ ही तारीख और तापमान की भी जानकारी देगा। इसमें अलार्म को स्नूज करने की भी सुविधा मौजूद है। साथ ही इसमें नाइट लाइट भी है, ताकि रात के अंधेरे में भी समय देख सकें। इस स्मार्ट क्लॉक को स्टडी टेबल या फिर बेडरूम टेबल पर रखा जा सकता है। यह बेस्ट न्यू ईयर गिफ्ट हो सकता है।
56. ज्वेलरी बॉक्स
न्यू ईयर पर महिला मित्रों को ज्वेलरी बॉक्स भी गिफ्ट दे सकते हैं। अमेजन में उपलब्ध लकड़ी से बने इस ज्वेलरी बॉक्स में तीन कंपार्टमेंट है्। इसकी बनावट और डिजाइन अपने आप में बेहद उम्दा है। बशर्ते यह तोहफा हर महिला को पसंद आएगा।
57. अरोमा डिफ्यूजर सेट
नव वर्ष उपहार में घर या ऑफिस के लिए एयर फ्रेशनर व होम डेकोर के रूप में अरोमा डिफ्यूजर सेट भी दे सकते हैं। सिरेमिक से बने इस अरोमा डिफ्यूजर के साथ गुलाब की खुशबू वाला अरोमा ऑयल भी मिलेगा। इस डिफ्यूजर को नाइट लैंप के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हुआ न यह बेस्ट न्यू ईयर गिफ्ट।
ऊपर हमने आपको न्यू ईयर गिफ्ट के लिए बेस्ट आइडिया दिए हैं। ये सभी गिफ्ट्स हमने हर आयु वर्ग, महिला, पुरुष और बजट को ध्यान में रखते हुए भी चुने गए हैं। अगर आपको ये नव वर्ष उपहार पसंद आए हैं, तो बस लिंक पर क्लिक कीजिए और घर बैठे-बैठे सबके लिए न्यू ईयर गिफ्ट ऑनलाइन ऑर्डर कर लीजिए। हैप्पी न्यू ईयर!

Latest posts by StyleCraze (see all)
- काले तिल के फायदे, उपयोग और नुकसान – 8 Amazing Benefits of Black Sesame Seeds and Side Effects in Hindi - January 18, 2021
- 55+ Best Chai Quotes in hindi : चाय पर शायरी और स्टेटस | Chai Lover Quotes - January 18, 2021
- 55+ Moon Quotes in Hindi : चांद पर शायरी | Shayari On Moon - January 13, 2021
- 50+ Best Travel Quotes In Hindi – मुसाफिर शायरी | Musafir Shayari - January 5, 2021
- 35+ Romance Tips – How to Impress Husband In Hindi – पति को ऐसे करें प्यार व रिश्ता रखें बरकरार - January 4, 2021
