Medically Reviewed By Dr. Suvina Attavar, MBBS, DVD
Written by , (शिक्षा- बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन)

गर्मियों में स्किन का ऑयली होना आम बात है, लेकिन अगर किसी की त्वचा अधिक तैलीय है, तो एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। ऐसी त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करना मुश्किल होता है। ऑयली स्किन पर गंदगी भी जल्दी चिपकती है, जिससे मुंहासे जैसी समस्या पैदा हो सकती है। ऑयली स्किन को इन नुकसानों से बचाने के लिए एक सही बीबी क्रीम यानी ब्यूटी बाम क्रीम खरीदना जरूरी है, जो ऑयली स्किन को सूट करें। स्टाइलक्रेज के इस आर्टिकल में ऑयली स्किन के लिए 7 सबसे अच्छी बीबी क्रीम की लिस्ट दी गई हैं। साथ ही बेस्ट बीबी क्रीम के चुनाव और इस्तेमाल के टिप्स भी इस लेख में शामिल हैं।

ProductsCheck Price
कवर गर्ल क्लीन मैट बीबी क्रीमPrice On Amazon
मेबेलिन ड्रीम प्योर बीबी क्रीमPrice On Amazon
ला रोशे-पोसे एफेक्लेरर ब्लर इंस्टेंट ऑयल-एब्सॉर्बिंग कवरेज बीबी क्रीमPrice On Amazon
फेयर एंड लवली बीबी फेस क्रीमPrice On Amazon
नाइक्स प्रोफेशनल मेकअप बीबी क्रीमPrice On Amazon
गार्नियर स्किन एक्टिव बीबी क्रीमPrice On Amazon
द एनक्यू बीबी क्रीमPrice On Amazon

स्क्राल करें

आइए, सबसे पहले जानते हैं कि ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छी बीबी क्रीम लेते समय क्या ध्यान में रखना चाहिए।

ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छी बीबी क्रीम कैसे चुनें?

बीबी क्रीम लोकप्रिय ऑल-इन-वन कॉस्मेटिक है, जिसे मॉइस्चराइजर, प्राइमर और लाइट फाउंडेशन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए, इसे चुनते समय अधिक सावधानी की जरूरत है, जो इस प्रकार है:

  • जिनकी स्किन ऑयली है वो ऑयल बेस बीबी क्रीम का चुनाव न करें, क्योंकि यह चेहरे को और अधिक ऑयली बना सकती है।
  • ऑयली स्किन के लिए ऑयल कंट्रोल फॉर्मूला अच्छा रहता है, इसलिए जिस बीबी क्रीम में ऑयल कंट्रोल गुण हो वही आपके लिए बेस्ट बीबी क्रीम हो सकती है।
  • ऑयली स्किन के लिए मैट फिनिश वाली बीबी क्रीम बेहतर मानी जाती है।
  • बीबी क्रीम कई शेड्स में आती हैं, इसलिए प्राकृतिक लुक पाने के लिए अपनी स्किन टोन से मिलते जुलते क्रीम शेड का चुनाव करें।
  • जिन महिलाओं की त्वचा संवेदनशील है, वो किसी भी बीबी क्रीम का चुनाव करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
  • बीबी क्रीम में मेकअप क्रीम के अलावा सन प्रोटेक्शन और त्वचा को पोषण देने वाले गुण भी हों, तो बेहतर है।
  • अगर आप ऑनलाइन बीबी क्रीम खरीद रहे हैं, तो क्रीम में मौजूद सामग्री की जानकारी जरूर चेक करें, ताकि आप किसी हानिकारक सामग्री के नुकसान से बच सकें।
  • सबसे अच्छी बीबी क्रीम का चुनाव करने से पहले इंटरनेट पर उसके बारे में यूजर्स द्वारा दिए गए रिव्यू पढ़ लेना भी अच्छा निर्णय हो सकता है।
  • क्रीम के लेबल पर FDA और USDA जैसे मानकों की जांच कर लें, ताकि आप नकली और घटिया उत्पाद से बच सकते हैं।
  • हमेशा विश्वसनीय विक्रेता से ब्रांडेड कंपनी की बीबी क्रीम ही खरीदें।

लेख को अंत तक पढ़ें

आइए, अब जानते हैं कि हमारी लिस्ट में ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छी बीबी क्रीम कौन-कौन सी हैं।

ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छे बीबी क्रीम के नाम

1. कवर गर्ल क्लीन मैट बीबी क्रीम

कवर गर्ल की यह बीबी क्रीम खास तौर पर तैलीय त्वचा के लिए बनाई गई है। इस क्रीम के बारे में कंपनी का दावा है कि इसकी थोड़ी-सी मात्रा पूरे चेहरे की त्वचा को एक जैसा निखार प्रदान कर सकती है। यह क्रीम दाग-धब्बों को छुपा सकती है और चेहरा दिन भर खिलाखिला रह सकता है।

गुण :

  • इसके इस्तेमाल से तैलीय त्वचा ताजा और निखरी हुई नजर आ सकती है।
  • संवेदनशील त्वचा के लिए भी उपयुक्त होने का दावा प्रस्तुत करती है।
  • त्वचा के रोम छिद्रों को बंद नहीं करती है, ताकि त्वचा को ऑक्सीजन मिलती रहे।
  • यह त्वचा को मैट फिनिश देने में कारगर है और पूरी तरह वाटर बेस्ड है।
  • कंपनी का दावा है कि यह क्रीम ऑयल फ्री है।
  • 6 शेड्स में उपलब्ध है, जिसमें से अपनी स्किन टोन के अनुसार क्रीम चुनी जा सकती है।

अवगुण :

  • इस क्रीम में अल्कोहल और अन्य रसायन हैं।
Maybelline Dream Pure BB Cream

Why We Think It's Worth Buying

With over 10,035 Amazon acclaimed reviews, this product is sure to find a place in everyone’s shopping bag.

2. मेबेलिन ड्रीम प्योर बीबी क्रीम

Why We Think It's Worth Buying

With over 10,035 Amazon acclaimed reviews, this product is sure to find a place in everyone’s shopping bag.

2. मेबेलिन ड्रीम प्योर बीबी क्रीम

Why We Think It's Worth Buying

With over 10,035 Amazon acclaimed reviews, this product is sure to find a place in everyone’s shopping bag.

Buy on Amazon | ₹7.28

2. मेबेलिन ड्रीम प्योर बीबी क्रीम

Why We Think It's Worth Buying

With over 10,035 Amazon acclaimed reviews, this product is sure to find a place in everyone’s shopping bag.

Buy on Amazon | ₹7.28

2. मेबेलिन ड्रीम प्योर बीबी क्रीम

मेबेलिन के प्रोडक्टस का कॉस्मेटिक जगत में अच्छा-खासा नाम है। इस कंपनी की यह क्रीम बेस्ट बीबी क्रीम की लिस्ट में शामिल है। 2% सैलीसिलिक एसिड युक्त यह क्रीम मुहांसों के उपचार में मददगार होने का दावा पेश करती है। साथ ही चेहरे पर दिखाई देने वाले बड़े रोमछिद्रों को छोटा करने में भी यह क्रीम कारगर हो सकती है। यह त्वचा को 8 प्रकार से फायदे पहुंचा सकती है।

गुण :

अवगुण :

Buy on Amazon

3. ला रोशे-पोसे एफेक्लेरर बीबी ब्लर इंस्टेंट ऑयल-एब्सॉर्बिंग कवरेज बीबी क्रीम

La Roche-Pose Effecler BB Blur Instant Oil-Absorbing Coverage BB Cream

ला रोशे-पोसे को विश्वसनीय लक्जरी ब्रांड माना जाता है। इसकी यह बीबी क्रीम चेहरे पर नजर आने वाले छिद्रों को अच्छी तरह ढक सकती है। ऑयली स्किन के लिए इसे अच्छी बीबी क्रीम माना जा सकता है, क्योंकि यह लंबे समय तक त्वचा से तेल अवशोषित कर सकती है। यह बीबी क्रीम बहुत हल्की है और चेहरे को प्राकृतिक निखार देने में कारगर हो सकती है।

गुण :

  अवगुण :

Buy on Amazon | ₹29.99

4. फेयर एंड लवली बीबी फेस क्रीम

Fairandvalleybbface cream

फेयर एंड लवली को भारतीय मध्यम वर्गीय जनता का ब्रांड कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। इस स्वदेशी उत्पाद को हिंदुस्तान यूनिलीवर ने 1975 में भारत के कॉस्मेटिक उद्योग में पेश किया था। तब से लेकर आज तक इस क्रीम पर महिलाओं का भरोसा कायम है। यह क्रीम तुरंत निखार और परफेक्ट मेकअप लुक देने का दावा करती है।

गुण :

अवगुण :

Buy on Amazon | ₹198

5. नाइक्स प्रोफेशनल मेकअप बीबी क्रीम

Nikes Professional Makeup BB Cream

नाइक्स प्रोफेशनल ने हाल फिलहाल में काफी लोकप्रियता हासिल की है। यह कंपनी पेशेवर उत्पाद बनाने के लिए जानी जाती है यानी इसके बनाए उत्पाद ब्यूटी सैलून और मेकअप स्टूडियो में ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। इसकी बीबी क्रीम तेल मुक्त है और मिनरल फॉर्मूला से बनी है। कंपनी का दावा है कि यह चेहरे को मॉइस्चराइज कर सकती है।

गुण :

अवगुण :

Buy on Amazon | ₹27.37

6. गार्नियर स्किन एक्टिव बीबी क्रीम

Garnier Skin Active BB Cream

गार्नियर की यह बीबी क्रीम मिश्रित और तैलीय त्वचा दोनों के लिए उपयोगी हो सकती है। क्रीम के लेबल पर लिखा है कि यह उत्पाद त्वचा पर दिखने वाली अतिरिक्त तैलीय चमक को कम कर सकता है। साथ ही यह त्वचा को हाइड्रेट करके उसे कोमल और सुंदर बना सकता है। आइए, जानते हैं कि गार्नियर की स्किन एक्टिव क्रीम की खासियत क्या-क्या है।

गुण :

अवगुण :

Buy on Amazon

7. द एनक्यू बीबी क्रीम

The NQ Bibi Cream

द एनक्यू बीबी क्रीम 5 इन 1 फॉर्मूला के साथ आती है, जो फेयरनेस क्रीम और लाइटवेट फाउंडेशन की तरह इस्तेमाल की जा सकती है। 5 इन 1 फॉर्मूला के बारे में नीचे गुण में बताया गया है। यह बीबी क्रीम चेहरे को अच्छी कवरेज, पोषण और सुरक्षा देने का दावा करती है। इसे लगाने के बाद फाइन लाइन का दिखना कम हो सकता है। साथ ही यह स्किन टोन को एक जैसा बना सकती है।

गुण :

 अवगुण :

Buy on Amazon

आगे है और जानकारी

लेख के अगले भाग में जानते हैं कि ऑयली स्किन के लिए बीबी क्रीम का प्रयोग कैसे करें।

ऑयली स्किन पर बीबी क्रीम लगाने का सही तरीका

इस लेख में आपने जाना कि ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छी बीबी क्रीम कौन सी है। उम्मीद करते हैं कि यह लेख एक सही बीबी क्रीम चुनने में आपकी मदद करेगा। इस लेख में सभी प्रोडक्ट्स के साथ दिए गए अमेजन लिंक्स पर क्लिक करके आप अपनी पसंदीदा क्रीम खरीद सकते हैं। एक अच्छी क्रीम का चुनाव करने के साथ-साथ खान-पान का ध्यान भी रखें, ताकि त्वचा हमेशा चमकती-दमकती रहे। साथ ही स्टाइलक्रेज के इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

और पढ़े:

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख