
Shutterstock
गर्मियों में स्किन का ऑयली होना आम बात है, लेकिन अगर किसी की त्वचा अधिक तैलीय है, तो एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। ऐसी त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करना मुश्किल होता है। ऑयली स्किन पर गंदगी भी जल्दी चिपकती है, जिससे मुंहासे जैसी समस्या पैदा हो सकती है। ऑयली स्किन को इन नुकसानों से बचाने के लिए एक सही बीबी क्रीम यानी ब्यूटी बाम क्रीम खरीदना जरूरी है, जो ऑयली स्किन को सूट करें। स्टाइलक्रेज के इस आर्टिकल में ऑयली स्किन के लिए 7 सबसे अच्छी बीबी क्रीम की लिस्ट दी गई हैं। साथ ही बेस्ट बीबी क्रीम के चुनाव और इस्तेमाल के टिप्स भी इस लेख में शामिल हैं।
स्क्राल करें
आइए, सबसे पहले जानते हैं कि ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छी बीबी क्रीम लेते समय क्या ध्यान में रखना चाहिए।
विषय सूची
ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छी बीबी क्रीम कैसे चुनें?
बीबी क्रीम लोकप्रिय ऑल-इन-वन कॉस्मेटिक है, जिसे मॉइस्चराइजर, प्राइमर और लाइट फाउंडेशन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए, इसे चुनते समय अधिक सावधानी की जरूरत है, जो इस प्रकार है:
- जिनकी स्किन ऑयली है वो ऑयल बेस बीबी क्रीम का चुनाव न करें, क्योंकि यह चेहरे को और अधिक ऑयली बना सकती है।
- ऑयली स्किन के लिए ऑयल कंट्रोल फॉर्मूला अच्छा रहता है, इसलिए जिस बीबी क्रीम में ऑयल कंट्रोल गुण हो वही आपके लिए बेस्ट बीबी क्रीम हो सकती है।
- ऑयली स्किन के लिए मैट फिनिश वाली बीबी क्रीम बेहतर मानी जाती है।
- बीबी क्रीम कई शेड्स में आती हैं, इसलिए प्राकृतिक लुक पाने के लिए अपनी स्किन टोन से मिलते जुलते क्रीम शेड का चुनाव करें।
- जिन महिलाओं की त्वचा संवेदनशील है, वो किसी भी बीबी क्रीम का चुनाव करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
- बीबी क्रीम में मेकअप क्रीम के अलावा सन प्रोटेक्शन और त्वचा को पोषण देने वाले गुण भी हों, तो बेहतर है।
- अगर आप ऑनलाइन बीबी क्रीम खरीद रहे हैं, तो क्रीम में मौजूद सामग्री की जानकारी जरूर चेक करें, ताकि आप किसी हानिकारक सामग्री के नुकसान से बच सकें।
- सबसे अच्छी बीबी क्रीम का चुनाव करने से पहले इंटरनेट पर उसके बारे में यूजर्स द्वारा दिए गए रिव्यू पढ़ लेना भी अच्छा निर्णय हो सकता है।
- क्रीम के लेबल पर FDA और USDA जैसे मानकों की जांच कर लें, ताकि आप नकली और घटिया उत्पाद से बच सकते हैं।
- हमेशा विश्वसनीय विक्रेता से ब्रांडेड कंपनी की बीबी क्रीम ही खरीदें।
लेख को अंत तक पढ़ें
आइए, अब जानते हैं कि हमारी लिस्ट में ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छी बीबी क्रीम कौन-कौन सी हैं।
ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छे बीबी क्रीम के नाम
1. कवर गर्ल क्लीन मैट बीबी क्रीम
कवर गर्ल की यह बीबी क्रीम खास तौर पर तैलीय त्वचा के लिए बनाई गई है। इस क्रीम के बारे में कंपनी का दावा है कि इसकी थोड़ी-सी मात्रा पूरे चेहरे की त्वचा को एक जैसा निखार प्रदान कर सकती है। यह क्रीम दाग-धब्बों को छुपा सकती है और चेहरा दिन भर खिलाखिला रह सकता है।
गुण :
- इसके इस्तेमाल से तैलीय त्वचा ताजा और निखरी हुई नजर आ सकती है।
- संवेदनशील त्वचा के लिए भी उपयुक्त होने का दावा प्रस्तुत करती है।
- त्वचा के रोम छिद्रों को बंद नहीं करती है, ताकि त्वचा को ऑक्सीजन मिलती रहे।
- यह त्वचा को मैट फिनिश देने में कारगर है और पूरी तरह वाटर बेस्ड है।
- कंपनी का दावा है कि यह क्रीम ऑयल फ्री है।
- 6 शेड्स में उपलब्ध है, जिसमें से अपनी स्किन टोन के अनुसार क्रीम चुनी जा सकती है।
अवगुण :
- इस क्रीम में अल्कोहल और अन्य रसायन हैं।
Why We Think It's Worth Buying
With over 10,035 Amazon acclaimed reviews, this product is sure to find a place in everyone’s shopping bag.