Medically Reviewed By Dr. Suvina Attavar, MBBS, DVD
Written by , (शिक्षा- बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन)

त्वचा में कोमलता व नमी बने रहे, इसके लिए शरीर में सीमित मात्रा में तेल का होना जरूरी है। वहीं, अगर शरीर में इस तेल की मात्रा अधिक हो जाए, तो कई समस्याएं हो सकती हैं। इस समस्या से निपटने के लिए फेस क्लींजर अच्छा जरिया हो सकता है। एक अच्छा क्लीन्जर अतिरिक्त सीबम उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद करता है और त्वचा को लंबे समय तक साफ रखता है। स्टाइलक्रेज के इस आर्टिकल में हम ऑयली स्किन के लिए क्लींजर के बारे में ही बता रहे हैं। तैलीय त्वचा के लिए सबसे अच्छा क्लीन्जर कौन-सा है, यह जानने के लिए हम यहां क्लींजर के कई विकल्प लेकर आए हैं।

ProductsCheck Price
वादी हर्बल्स एलोवेरा डीप पोर क्लींजिंग मिल्क विथ लेमन एक्सट्रैक्टPrice On Amazon
लैक्मे जेंटल एंड सॉफ्ट डीप पोर क्लींजरPrice On Amazon
खादी माउरी हर्बल प्यूरीफाइंग क्लींजिंग लोशनPrice On Amazon
हिमालया हर्बल्स रिफ्रेशिंग क्लींजिंग मिल्कPrice On Amazon
खादी नैचुरल कुकुम्बर एण्ड एलोवेरा क्लींजिंग मिल्क क्रीमPrice On Amazon
डिवाइन इंडिया प्यूरिफाइंग क्लीजिंग लोशनPrice On Amazon
द फेस शॉप राइस वाटर ब्राइट क्लींजिंग लोशनPrice On Amazon
अयूर हर्बल डीप पोर क्लींजिंग मिल्कPrice On Amazon

स्क्रॉल करें

आइए, जानते हैं तैलीय त्वचा के लिए क्लीन्जर कौन-कौन से हैं।

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्लींजर के नाम

साबुन व फेस वॉश के मुकाबले क्लींजर बिल्कुल अलग होता है। ऑयली त्वचा के लिए क्लीन्जर का मतलब उसके नाम में ही छुपा हुआ है। क्लींजर का मतलब है क्लीन करने वाला। यह धूल-मिट्टी, मेकअप और पसीने के कारण त्वचा पर होने वाली गंदगी को साफ करने के साथ ही कई समस्याओं को दूर करने के काम आता है। इसके अलावा, यह त्वचा से अतिरिक्त तेल को साफ करने और उसे नमी प्रदान करने का काम भी करता है। यहां हम कुछ बेस्ट क्लींजर के बारे में बता रहे हैं।

1. वादी हर्बल्स एलोवेरा डीप पोर क्लींजिंग मिल्क विथ लेमन एक्सट्रैक्ट

वादी हर्बल्स एलोवेरा डीप पोर क्लींजिंग मिल्क प्राकृतिक घटकों से बना क्लींजर है। कंपनी के दावा है कि यह गंदगी और जमी हुई मैल को हटाने के लिए गहराई से सफाई करता है और त्वचा को पूरी तरह से मॉइस्चराइज कर सकता है। इसमें नींबू के छिलके का अर्क और एलोवेरा हाेता है।

गुण:

  • इसमें पाया जाने वाला नींबू का अर्क त्वचा की गंदगी को साफ करने में मदद कर सकता है।
  • इसमें मौजूद एलोवेरा त्वचा को मॉइस्चराइज करता है।
  • यह त्वचा के छिद्रों की गहराई से सफाई करता है और प्रभावी रूप से चेहरे को साफ और स्मूद करता है।
  • यात्रा के अनुकूल और मजबूत पैकेजिंग के साथ आता है।
  • त्वचा को जवां और नमीयुक्त बनाता है।
  • अतिरिक्त तेल, गंदगी और हल्के मेकअप को प्रभावी ढंग से हटाता है।

अवगुण:

  • यह वाटरप्रूफ और हैवी आई मेकअप नहीं हटा सकता।
  • कुछ लोगोंं को इसकी तेज खुशबू अच्छी नहीं लग सकती है।
  • संवेदनशील त्वचा वालों के लिए फायदेमंद नहीं है।
Price at the time of publication: ₹25.99

2. लैक्मे जेंटल एंड सॉफ्ट डीप पोर क्लींजर

लैक्मे भारत का भरोसेमंद कॉस्मेटिक और स्किन केयर ब्रांड है। कंपनी का दावा है कि लैक्मे जेंटल एंड सॉफ्ट डीप पोर क्लींजर को त्वचा विशेषज्ञों की देखरेख में भारतीय लोगों की त्वचा के तैयार किया गया है। विटामिन-ई से भरपूर यह क्लीन्जर आपकी त्वचा के लिए कई प्रकार से फायदेमंद हो सकता है। साथ ही कई समस्याओं को दूर भी कर सकता है।

गुण:

  • यह क्लींजर त्वचा से गंदगी, अतिरिक्त तेल, मेकअप और कई प्रकार की अशुद्धियों को बाहर निकाल सकता है।
  • इस क्लीन्जर में मौजूद एवोकैडो के पौष्टिक गुण त्वचा को निखारने का काम करते हैं।
  • यह क्लींजर त्वचा को साफ करके कोमलता प्रदान कर सकता है।
  • त्वचा को पोषण प्रदान करता है।
  • पॉकेट फ्रेंडली और यात्रा के अनुकूल है।
  • बहुत कम मात्रा की आवश्यकता होती है।
  • मेकअप हटाने के लिए भी प्रभावी है।

अवगुण:

  • इसमें तेज गंध होती है, जिसे हर कोई पसंद नहीं कर सकता है।
  • इसमें पैराबेंस होता है, जो एक प्रकार का हानिकार केमिकल है। इसके कारण खुजली, संक्रमण और त्वचा की अन्य समस्याएं हो सकती हैं।

3. खादी माउरी हर्बल प्यूरीफाइंग क्लींजिंग लोशन

खादी माउरी हर्बल प्यूरीफाइंग क्लींजिंग लोशन त्वचा को साफ करने के लिए अच्छा प्रोडक्ट माना जा सकता है। कंपनी दावा करती है कि यह पूरी तरह से प्राकृतिक और ऑर्गेनिक है। इसे आयुर्वेद के अनुसार बनाया जाता है। इसमें एंटीसेप्टिक और डिटॉक्सिफाइंग गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए फायेदमंद हो सकते हैं।

गुण:

  • चेहरे पर जमा गंदगी और विषाक्त पदार्थों को निकाल सकता है।
  • यह त्वचा की टोनिंग करने में फायदेमंद हो सकता है।
  • यह संक्रमण और प्रदूषण के कारण होने वाली हानि से त्वचा की रक्षा कर सकता है।
  • यह त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज भी कर सकता है।
  • अगर दाम की बात करें, तो यह किफायती है।

अवगुण:

  • संवेदनशील त्वचा के लिए उपयोगी नहीं है।
  • मेकअप हटाने में मदद नहीं करता है।

4. हिमालया हर्बल्स रिफ्रेशिंग क्लींजिंग मिल्क

हिमालया भी भारत में एक प्रसिद्ध और विश्वसनीय ब्रांड है। इसके प्रोडक्ट भी बाजार में लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं। इस प्रोडक्ट के बोर में कंपनी का दावा है कि इसे जड़ी-बूटियों के विशेष मिश्रण से तैयार किया जाता है। यह त्वचा की प्राकृतिक नमी को बनाए रखते हुए गंदगी, मेकअप और प्रदूषण के प्रभाव को चेहरे से दूर कर सकता है।

गुण:

  • अच्छी पैकेजिंग के कारण यात्रा के अनुकूल है।
  • खुशबू बहुत अच्छी है।
  • बेजान त्वचा को जवां, आकर्षक और स्मूद बनाने में फायदेमंद है।
  • त्वचा को कोमल और हाइड्रेटेड बनाता है।
  • सामान्य से शुष्क त्वचा और तैलीय त्वचा के लिए बढ़िया है।
  • हल्के मेकअप को साफ कर सकता है।
  • पॉकेट फ्रेंडली है।

अवगुण:

  • इसका उपयोग केवल सर्दियों में किया जा सकता है।
  • गर्मियों में तैलीय त्वचा के लिए उपयुक्त नहीं।
  • भारी मेकअप पर प्रभावी नहीं है।
  • कभी-कभी आंखों में चुभन पैदा कर सकता है।
  • इसमें पैराबेंस है, जो एक प्रकार का हानिकारक केमिकल होता है।

5. खादी नैचुरल कुकुम्बर एण्ड एलोवेरा क्लींजिंग मिल्क क्रीम

यह खादी कंपनी का एक और प्रोडक्ट है। इसमें प्राकृतिक तत्वों का मिश्रण होता है, जो त्वचा को साफ और ताजा बनाता है। इसमें पाया जाने वाला दूध त्वचा की गहराई से सफाई करने में फायदेमंद हाे सकता है, जो धीरे-धीरे गंदगी, जमी हुई मैल और मेकअप को हटाता है। इसके अलावा, इसमें ककड़ी और एलोवेरा को भी शामिल किया गया है, जो कई प्रकार से त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है।

गुण:

  • सभी प्रकार की त्वचा को सूट कर सकता है।
  • इसमें खीरा और एलोवेरा का अर्क होता है, जो त्वचा को हाइड्रेट करने का काम कर सकता है।
  • वाटरप्रूफ मेकअप को कुशलता से निकालने में मदद करता है।
  • त्वचा से अतिरिक्त तेल और प्रदूषण को अच्छी तरह से साफ कर सकता है।
  • यह नॉन ग्रेसी है यानी इसे लगाने को बाद चिपचिपापन महसूस नहीं होता।
  • इसकी खुशबू भी अच्छी होती है।

अवगुण:

  • गर्मियों में चेहरे पर थोड़ा-सा तेल महसूस कर सकते हैं।
  • बोतल बहुत बड़ी है, इसीलिए इसे वैनिटी बैग में ले जाना आसान नहीं है।

6. डिवाइन इंडिया प्यूरिफाइंग क्लीजिंग लोशन

अच्छी गुणवत्ता वाले क्लींजर में इस प्रोडक्ट का नाम भी शामिल किया जा सकता है। कंपनी के दावे के अनुसार, डिवाइन इंडिया प्यूरिफाइंग क्लींजिंग लोशन को टी ट्री के तेल से बनाया जाता है। यह तेल त्वचा की न सिर्फ गहराई से सफाई करता है, बल्कि त्वचा को मॉइस्चराइज भी करता है और मुंहासों को भी कम करता है।

गुण:

  • त्वचा को हाइड्रेट करने में फायदेमंद है।
  • इसका उपयोग त्वचा को पोषण प्रदान कर सकता है।
  • त्वचा पर जमा गंदगी को साफ करने के साथ-साथ मेकअप को हटाने में भी मदद कर सकता है।
  • स्वच्छ, स्वस्थ और नमीयुक्त त्वचा प्रदान करता है।
  • इसमें पाए जाने वाले एंटी एक्ने गुण मुंहासों की समस्या को दूर करने में फायदेमंद हो सकते हैं।
  • त्वचा से अतिरिक्त तेल को दूर करने में फायदेमंद है।

अवगुण:

  • संवेदनशील त्वचा वालों के लिए फायदेमंद नहीं है।

7. द फेस शॉप राइस वाटर ब्राइट क्लींजिंग लोशन

फेस शॉप राइस वाटर ब्राइट क्लींजिंग लोशन एक क्रीम-आधारित क्लींजिंग लोशन है, जो आसानी से गंदगी और अतिरिक्त तेल से छुटकारा दिला सकता है। इसमें क्वालिटी राइस वाटर, मोरिंगा ऑयल और सोपवॉर्ट (एक प्रकार का फूल) शामिल होता है। इसके अलावा, इसमें पाए जाने वाले प्राकृतिक तत्व त्वचा के लिए कई प्रकार से फायदेमंद होने के साथ-साथ कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

गुण:

  • प्रभावी रूप से मेकअप को हटाता है और त्वचा को साफ करता है।
  • किसी भी तरह से त्वचा में जलन नहीं होती है।
  • बहुत कम मात्रा में उपयोग करने पर दैनिक उपयोग के लिए सुरक्षित।
  • त्वचा को अच्छी तरह से चमक प्रदान करता है।
  • त्वचा पर जमा गंदगी को हटाकर उसे कोमल, स्मूद और टोन करता है।

अवगुण:

  • इसमें कुछ मात्रा अल्कोहल की होती है, जिस कारण कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आएगा।
  • कुछ लोगों को इसकी खुशबू पसंद नहीं आ सकती है।
  • पैकेजिंग यात्रा के अनुकूल नहीं है।

8. अयूर हर्बल डीप पोर क्लींजिंग मिल्क

अयूर भारत का जाना-माना और भरोसेमंद ब्रांड है। इस प्रोडक्ट के बारे में अयूर का दावा है कि इसमें पाया जाने वाला दूध एक प्राकृतिक और हर्बल क्लीन्जर है, जो त्वचा की कई प्रकार की अशुद्धियों को दूर करता है, जिससे त्वचा स्वस्थ रहती है। कंपनी यह भी दावा करती है कि इस उत्पाद में गुलाब का रस, ऑलिव ऑयल, ककड़ी, एलोवेरा व विटामिन-ई आदि शामिल है।

गुण:

  • हल्के मेकअप, गंदगी और मुंहासों की समस्या को दूर करने में फायदेमंद है।
  • उपयोग करने के बाद त्वचा कोमल, स्वच्छ और तरोताजा महसूस करती है।
  • इसमें हर्बल सामग्रियां और त्वचा को फायदा पहुंचाने वाले पोषक तत्व मौजूद होते हैं।
  • पॉकेट फ्रेंडली है यानी दाम में सस्ता है।
  • ऑयली स्किन वालों के लिए फायदेमंद है। यह कुछ हद तक अतिरक्त तेल को त्वचा से दूर करने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा को साफ करने के साथ ही हाइड्रेट भी करता है।

अवगुण:

  • इसमें पैराबेंस नामक केमिकल पाया जाता है।
  • बोतल की फ्लिप कैप आसानी से टूट सकती है।

आगे और जानें

यहां हम बता रहे हैं कि तैलीय त्वचा के लिए सबसे अच्छा क्लीन्जर का चुनाव कैसे करना चाहिए।

ऑयली त्वचा के लिए सबसे अच्छा क्लीन्जर कैसे चुनें?

तैलीय त्वचा के लिए क्लीन्जर खरीदते समय इन बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए:

  • सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है कि प्रोडक्ट आपकी त्वचा के अनुकूल है या नहीं।
  • इसके बाद उसकी रेटिंग ऑनलाइन चेक करें और इस बात की जानकारी लें कि उपयोगकर्ताओं की उस प्रोडक्ट को लेकर क्या प्रतिक्रिया है।
  • इसके बाद उसे बनाने में इस्तेमाल की गई सामग्रियों की लिस्ट चेक करें।
  • ध्यान रहे कि वह पैराबेंस जैसे हानिकारक केमिकल्स से मुक्त हो।
  • इसके बाद जहां से आप खरीद रहे हैं, वह डीलर या विक्रेता भरोसेमंद हो यानी वो नकली माल न दे।
  • उत्पाद की एक्सपायरी डेट देखना न भूलें।
  • सबसे अच्छा होगा कि आप अपने त्वचा विशेषज्ञ की सलाह पर ही क्लींजर को खरीदें।

यह तो समझ आ गया कि ऑयली स्किन के लिए क्लीन्जर काम की चीज है। इसके एक नहीं, बल्कि कई फायदे हैं। बस जरूरत है, तो इसे नियमित रूप से सीमित मात्रा में इस्तेमाल करने की। उससे पहले बेहतर होगा कि आप आपने त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श करके ही क्लींजर खरीदें, क्योंकि वह आपकी त्वचा के हिसाब से आपको इनमें से सही क्लींजर के बारे में बताएंगे। आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए बेस्ट क्लींजर के चुनाव में मददगार साबित होगा।

The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख