Medically Reviewed By Dr. Zeel Gandhi, BAMS
Written by , (शिक्षा- बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मीडिया कम्युनिकेशन)

क्या आप जानते हैं कि पेट के निचले हिस्से में होने वाला दर्द पथरी की समस्या भी हो सकती है। यह गलत खानपान और अनियंत्रित जीवनशैली का नकारात्मक प्रभाव है। इसे किडनी स्टोन के नाम से जाना जाता है। अगर समय रहते इसका इलाज न करवाया जाए, तो यह समस्या गंभीर रूप ले सकती है। यही वजह है कि स्टाइलक्रेज के इस लेख के माध्यम से हम गुर्दे में पथरी होने के कारण के साथ पथरी का इलाज और पथरी की दवा से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। साथ ही लेख में हम आपको गुर्दे की पथरी का घरेलू इलाज भी बताएंगे, लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि घरेलू इलाज समस्या में कुछ हद तक ही राहत पहुंचा सकते हैं। पूर्ण इलाज के लिए डॉक्टरी इलाज और परामर्श अतिआवश्यक है।

पढ़ते रहें लेख

आइए, सबसे पहले हम पथरी होने के कारण के बारे में जान लेते हैं। बाद में हम इससे जुड़े अन्य पहलुओं पर बात करेंगे।

पथरी (किडनी स्टोन) के कारण – Causes of Kidney Stone Hindi

निम्न बिन्दुओं के माध्यम से हम पथरी होने के कारण बेहतर ढंग से समझ सकते हैं (1)

  • मूत्र में कैल्शियम, ऑक्सालेट, सिस्टीन व यूरिक एसिड जैसे पदार्थों का स्तर बढ़ जाने से किडनी स्टोन की समस्या हो सकती है।
  • किडनी रोग, कैंसर और एचआईवी के इलाज के लिए ली जा रही दवाओं से भी पथरी हो सकती है।
  • उन चिकित्सीय स्थितियों के कारण भी पथरी विकसित हो सकती है, जो शरीर में कैल्शियम, ऑक्सालेट व यूरिक एसिड का स्तर बढ़ा देते हैं।

आगे पढ़ें लेख

पथरी होने के कारण जानने के बाद लेख के अगले भाग में हम आपको पथरी के लक्षण से जुड़ी जानकारी देंगे। 

पथरी के लक्षण – Symptoms of Kidney Stone in Hindi

शुरुआती समय में किडनी स्टोन के लक्षण बमुश्किल ही पता चलें, लेकिन समस्या जटिल होने पर इसके कुछ लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इन्हें हम नीचे दिए गए बिन्दुओं के माध्यम से आसानी से समझ सकते हैं (1)

  • पसलियों के ठीक नीचे पीठ में दर्द महसूस होना।
  • पीठ में दर्द बढ़ने के साथ मतली और उल्टी आना।
  • पेशाब में खून आना।
  • गाढ़ा और बदबूदार पेशाब होना।
  • कंपकंपी, पसीना और बुखार आना (किडनी स्टोन के कारण मूत्र संक्रमण की स्थिति में)।
  • स्टोन के छोटे टुकड़े पेशाब के साथ बाहर आना (यूरिक एसिड स्टोन की स्थिति में)।
  • मूत्र मार्ग में स्टोन आने के कारण तेज पेशाब लगने का एहसास होना।

नीचे स्क्रॉल करें

किडनी स्टोन के लक्षण के बाद अब हम गुर्दे में पथरी का घरेलू इलाज किन-किन चीजों से किया जा सकता है, इस बारे में बताएंगे।

पथरी का घरेलू इलाज – Home Remedies for Kidney Stone in Hindi

लेख के इस भाग में हम आपको गुर्दे की पथरी का घरेलू इलाज करने के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली उपयोगी सामग्रियों से संबंधित विस्तृत जानकारी दे रहे हैं।

1. सेब का सिरका

सामग्री :

  • दो बड़े चम्मच सेब का सिरका
  • एक गिलास पानी

कैसे करें इस्तेमाल :

  • पानी में सिरका मिलाएं और इसे पिएं।
  • इस प्रक्रिया को दिन में भोजन से पहले एक बार अपनाया जा सकता है।

कैसे है लाभदायक :

सेब का सिरका पथरी की देशी दवा के तौर पर इस्तेमाल में लाया जा सकता है। सेब के सिरके पर किए गए एक शोध में पाया गया कि सेब का सिरका यूरिनरी साइट्रेट के स्तर को बढ़ाने में सहायक हो सकता है। इस कारण यह किडनी स्टोन के बढ़ने की प्रक्रिया को रोकने का काम कर सकता है। इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि किडनी स्टोन के गंभीर जोखिमों से बचाव के लिए सेब के सिरके को उपयोग में लाया जा सकता है (2)। इस प्रकार यह पथरी का दर्द कम करने भी सहायक हो सकता है।

2. नींबू का रस और जैतून का तेल

सामग्री :

  • एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल
  • एक बड़ा चम्मच नींबू का रस
  • एक गिलास पानी

कैसे करें इस्तेमाल :

  • पानी में नींबू का रस और जैतून का तेल मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को पी लें।
  • समस्या अधिक होने पर इसे दिन में दो से तीन बार तक उपयोग में लाया जा सकता है।

कैसे है लाभदायक :

नींबू का प्रयोग कर पथरी का आयुर्वेदिक उपचार किया जा सकता है। इस बात की पुष्टि किडनी स्टोन से संबंधित दो अलग-अलग शोध से होती हैं। पथरी की आयुर्वेदिक दवा से संबंधित कोरियन जर्नल ऑफ यूरोलॉजी के शोध में जिक्र मिलता है कि नींबू के रस में मौजूद साइट्रिक एसिड पथरी बनने की प्रक्रिया को बाधित कर इसके बढ़ने के जोखिम को कम कर सकता है (3)

वहीं, दूसरी ओर जैतून के तेल से संबंधित आईसी यूरोलॉजी के एक शोध में माना गया है कि यह तेल पथरी बनने की प्रक्रिया की रोकथाम कर सकता है। साथ ही यह पथरी के कारण किडनी में होने वाली क्षति से बचाव में भी सहायक साबित हो सकता है (4)। ऐसे में यह माना जा सकता है कि नींबू और जैतून पथरी का दर्द कम कर आराम पहुंचा सकते हैं। इसके लिए एक गिलास पानी में एक-एक चम्मच नींबू का रस और जैतून का तेल मिलाकर पीने की सलाह दी जाती है।

3. अनार का जूस

सामग्री :

  • 1 अनार

कैसे करें इस्तेमाल :

  • सबसे पहले अनार के दानों को बाहर निकाल लें।
  • अब अनार के दानों को जूसर में पीस लें। जूस ठीक से बने, इसलिए थोड़े पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे है लाभदायक :

पथरी का घरेलू उपचार करने के लिए अनार का जूस भी उपयोग किया जा सकता है। एनसीबीआई (National Center for Biotechnology Information) के एक शोध के मुताबिक, किडनी के लिए अनार का जूस फायदेमंद है। यह नेफ्रोटॉक्सिसिटी (किडनी में होने वाली विषाक्तता) से बचाव करता है। साथ ही अनार का नियमित सेवन किडनी स्टोन को बढ़ने से रोक सकता है। साथ ही यह किडनी स्टोन को कई टुकड़ों में विभाजित कर शरीर से बाहर निकालने में भी मदद कर सकता है। इतना ही नहीं यह मूत्र प्रणाली को रेगुलेट करने और पेशाब की जलन को कम करने का काम भी कर सकता है (5)। यही कारण है कि पथरी की देशी दवा के रूप में इसे इस्तेमाल में लाना फायदेमंद साबित हो सकता है।

4. पानी

सामग्री :

  • एक गिलास पानी

कैसे करें इस्तेमाल :

  • एक से डेढ़ घंटे के अंतराल पर दिनभर एक-एक गिलास पानी पियें।
  • इस प्रक्रिया को प्रतिदिन करीब 8 से 10 बार दोहराएं।

कैसे है लाभदायक :

किडनी स्टोन की समस्या में पानी को एक बेहतरीन और उत्तम विकल्प कहा जा सकता है। गुर्दे की पथरी का इलाज से संबंधित चूहों पर किए गए एनसीबीआई के एक शोध से इस बात की पुष्टि होती है। शोध में माना गया है कि पानी के छोटे-छोटे मॉलिक्यूल पथरी बनने की प्रक्रिया को रोक सकते हैं। साथ ही यह किडनी स्टोन का जोखिम पैदा करने वाले कैल्शियम और फास्फोरस को शरीर से बाहर निकालने में मदद कर सकता है (6)। यही वजह है कि किडनी स्टोन की समस्या में पथरी का दर्द कम करने के लिए डॉक्टर भी अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह देते हैं।

5. तुलसी

सामग्री :

  • पांच-छह तुलसी की पत्तियां
  • एक कप गर्म पानी
  • शहद स्वादानुसार

कैसे करें इस्तेमाल :

  • तुलसी की पत्तियों को 10 मिनट के लिए गर्म पानी में डूबा रहने दें।
  • बाद में इसमें स्वादानुसार शहद मिलाएं।
  • अब आराम से तुलसी की चाय का आनंद लें।
  • एक दिन में दो-तीन कप तुलसी की चाय पी जा सकती है।

कैसे है लाभदायक :

तुलसी में मौजूद औषधीय गुणों के कारण इसे आयुर्वेद में कई शारीरिक समस्याओं से राहत दिलाने के लिए एक औषधि के रूप में इस्तेमाल में लाया जाता है। खास यह है कि इसे पथरी का आयुर्वेदिक उपचार भी माना जा सकता है। यह बात तुलसी पर किए गए शोध से स्पष्ट होती है। शोध में माना गया है कि तुलसी की पत्तियों का अर्क कैल्शियम ओक्जीलेट (किडनी स्टोन पैदा करने वाला तत्व) को कम करने में मदद कर सकता है। इस कारण से तुलसी की पत्तियां पथरी बनने के जोखिम को कम करने में सहायक साबित हो सकती है (7)

इस तथ्य के आधार पर पथरी की देशी दवा के तौर पर तुलसी को उपयोग किया जा सकता है। हालांकि, किडनी स्टोन में तुलसी में मौजूद कौन-सा तत्व कारगर है, यह जानने के लिए अभी और शोध किए जाने की आवश्यकता है।

6. टमाटर का जूस

सामग्री :

  • दो टमाटर
  • एक चम्मच नींबू का रस

कैसे करें इस्तेमाल :

  • टमाटर के बीज निकालकर स्किन को ब्लेंडर में डालें और उसमें थोड़ा-सा पानी मिलाएं, ताकि जूस अच्छे से बन सके।
  • अब ब्लेंडर में इसे अच्छे से ब्लेंड कर लें।
  • जूस तैयार होने के बाद इसे गिलास में निकाल लें और इसमें एक चम्मच नींबू का मिला लें।
  • टमाटर का जूस तैयार है, अब इसे पी लें।
  • इस प्रक्रिया को हफ्ते में करीब दो बार तक दोहराया जा सकता है।

कैसे है लाभदायक :

पथरी का इलाज से संबंधित इंडियन जर्नल ऑफ यूरोलॉजी द्वारा टमाटर पर किए एक शोध में पाया गया कि टमाटर में प्रचुर मात्रा में साइट्रिक एसिड पाया जाता है। टमाटर में मौजूद यह साइट्रिक एसिड मूत्र में शामिल होने वाले ओक्जिलेट तत्व को कम करने में मदद कर सकता है, जो किडनी स्टोन के मुख्य कारणों में शामिल है (8)। इस कारण टमाटर को पथरी का आयुर्वेदिक उपचार माना जा सकता है। हालांकि टमाटर के बीज निकालने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें।

7. अंगूर

अंगूर भी पथरी की देशी दवा में शामिल हैं। इसका सेवन करके भी किडनी की समस्या को बढ़ने से रोकने में मदद मिल सकती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, साइट्रिक एसिड युक्त फल किडनी स्टोन बनने की प्रक्रिया की रोकथाम करने में कारगर साबित हो सकते हैं (9)। खास यह है कि अंगूर में भी कुछ मात्रा में साइट्रिक एसिड पाया जाता है (10)। इतना ही नहीं अंगूर के बीज भी इस मामले में सहायक साबित हो सकते हैं। इस संबंध में किए गए एक शोध में सीधे तौर पर पाया गया है कि लाल और सफेद अंगूर के बीज किडनी स्टोन बनने के जोखिम को कम कर सकते हैं (11)। चूंकि, अंगूर ऐसा फल है, जिसे उसके बीजों के साथ खाया जाता है। इस आधार पर यह माना जा सकता है कि अंगूर खाने से किडनी स्टोन की समस्या और पथरी का दर्द दोनों में काफी हद तक मदद मिल सकती है।

8. डेंडेलियन रूट

सामग्री :

  • एक छोटा चम्मच डेंडेलियन रूट
  • एक गिलास गर्म पानी

कैसे करें इस्तेमाल :

  • एक गिलास गर्म पानी में एक छोटा चम्मच डेंडेलियन रूट डालें और करीब 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • समय पूरा होने के बाद पानी को दूसरे गिलास में छान लें और धीरे-धीरे सिप करके पिएं।
  • इस प्रक्रिया को दिन में करीब दो से तीन बार तक दोहराया जा सकता है।

कैसे है लाभदायक :

डेंडेलियन रूट से भी पथरी का आयुर्वेदिक उपचार संभव है। एनसीबीआई द्वारा डेंडेलियन पौधे के अर्क पर किए गए शोध में पाया गया कि यह किडनी स्टोन बनने की प्रक्रिया को रोक सकता है। साथ ही यह किडनी स्टोन के आकर को कम करने में भी कुछ हद तक कारगर साबित हो सकता है (12)। इस आधार पर यह माना जा सकता है कि पथरी का घरेलू उपचार डेंडेलियन रूट के इस्तेमाल से किया जा सकता है। इससे तैयार ड्रिंक किडनी स्टोन से पीड़ित मरीजों को राहत पहुंचाने का काम कर सकती है।

9. सौंफ

सामग्री :

  • एक चम्मच सौंफ पाउडर
  • एक कप गर्म पानी

कैसे करें इस्तेमाल :

  • एक कप गर्म पानी में एक चम्मच सौंफ पाउडर मिलाएं।
  • अब इसे कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें, ताकि मिश्रण ठंडा हो जाए।
  • जब मिश्रण ठंडा हो जाए, तो इसे एक बार फिर अच्छे से मिलाएं और पी जाएं।

कैसे है लाभदायक :

सौंफ से भी घरेलू तौर पर पथरी का उपचार संभव हो सकता है। सौंफ से संबंधित एक शोध में माना गया कि इसमें एंटी-यूरोलिथिएटिक (स्टोन को गलाने वाला) प्रभाव पाया जाता है। इसका मतलब सौंफ किडनी स्टोन बनने की प्रक्रिया को रोकने के साथ ही किडनी स्टोन के आकर को कम करने में भी मदद कर सकती है (13)। इस आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि घरेलू पथरी की दवा के तौर पर सौंफ का उपयोग लाभकारी साबित हो सकता है।

10. बिच्छू पत्ती

सामग्री :

  • दो बड़े चम्मच सूखी बिच्छू पत्तियां
  • एक कप गर्म पानी

कैसे करें इस्तेमाल :

  • सूखी बिच्छू पत्तियों को गर्म पानी में डालें और लगभग 10 मिनट तक पानी में रहने दें।
  • अब चाय की तरह इसे आराम से पिएं।
  • बेहतर लाभ के लिए एक दिन में 2-3 कप तक इसे पिया जा सकता है।

कैसे है लाभदायक :

बिच्छू पत्ती से भी पथरी का घरेलू उपचार संभव है। इंडियन जर्नल ऑफ मोल्यूकुलर साइंसेज के चूहों पर किए गए एक शोध में बिच्छू पत्ती को किडनी स्टोन में फायदेमंद माना गया है। शोध में माना गया है कि बिच्छू पत्ती का मेथेनोलिक अर्क स्टोन बनने की प्रक्रिया को रोकने के साथ ही स्टोन के आकार को कम करने में भी सक्षम है (5)। इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि पथरी का उपचार करने के लिए बिच्छू पत्ती को उपयोग में लाया जा सकता है।

11. नारियल पानी

नारियल पानी को भी किडनी स्टोन का इलाज करने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है। पंजाब मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए एक शोध में जिक्र मिलता है कि नारियल पानी का इस्तेमाल किडनी स्टोन से राहत दिला सकता है। शोध में माना गया है कि नारियल पानी किडनी स्टोन के आकार को कम करने में मदद कर सकता है। साथ ही मुक्त कणों के प्रभाव के कारण होने वाली किडनी की क्षति को ठीक करने में भी सहायक है (14)। ऐसे में दिन में दो से तीन बार नारियल पानी का सेवन काफी हद तक इस समस्या में सुधार प्रदर्शित करने का काम कर सकता है।

12. बेकिंग सोडा

सामग्री :

  • एक चम्मच बेकिंग सोडा
  • एक गिलास गर्म पानी

कैसे करें इस्तेमाल :

  • एक गिलास गर्म पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं और धीरे-धीरे पी लें।

कैसे है फायदेमंद

घरेलू पथरी की दवा के रूप में बेकिंग सोडा यानी सोडियम बाय कार्बोनेट को प्रयोग किया जा सकता है। एनसीबीआई के एक शोध में इस बात का जिक्र मिलता है। शोध में माना गया है कि कैल्शियम और यूरिक एसिड की अधिकता के कारण बनने वाले किडनी स्टोन को ब्रेक कर शरीर से बाहर निकालने में बेकिंग सोडा सहायक हो सकता है (15)। यही कारण है कि इसकी मदद से किडनी स्टोन का इलाज करने में सहायता मिल सकती है।

13. एसपैरागस (शतावरी)

सामग्री :

  • 200 ग्राम ताजी एसपैरागस (शतावरी)
  • आवश्यकता के अनुसार पानी
  • एक चुटकी नमक स्वाद के लिए

कैसे करें इस्तेमाल :

  • एक पैन में एसपैरागस को अच्छे से साफ करके डालें।
  • अब पैन में इतना पानी डालें कि एसपैरागस इसमें डूब जाए।
  • अब पानी को उबलने तक गर्म करें।
  • पानी उबलने के बाद पैन में मौजूद पानी को किसी गिलास में निकाल लें।
  • अब इसमें स्वाद के लिए एक चुटकी नमक डालें और चाय की तरह सिप करके पिएं।

कैसे है लाभदायक :

एसपैरागस का उपयोग करके भी किडनी स्टोन की समस्या में राहत पाई जा सकती है। पथरी की आयुर्वेदिक दवा से संबंधित एक शोध में जिक्र मिलता है कि एसपैरागस के मेथेनोलिक अर्क में किडनी स्टोन के आकार को कम कर शरीर से मूत्र के सहारे बाहर निकालने का गुण पाया जाता है (16)। इस कारण इसे घरेलू पथरी की दवा के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

आगे और पढ़ें

घरेलू तौर पर पथरी का उपचार जानने के बाद अब हम किडनी स्टोन आहार के बारे में बताएंगे।

पथरी (किडनी स्टोन) में क्या खाना चाहिए? – What to Eat During  Kidney Stone in Hindi

किडनी स्टोन आहार में निम्न चीजों को शामिल किया जा सकता है (17) (18)

  • हाई फाइबर से युक्त अनाज (जैसे :- गेहूं, जौ, बाजरा) को शामिल करें।
  • लो ऑक्सलेट वाली सब्जियां (जैसे:- आर्टिचोक्स, एस्पैरेगस, लेट्यूस, मटर)।
  • प्रोटीन के लिए फलियों को आहार में जगह दें (जैसे :- सोयाबीन, मटर, सेम, चना )।
  • लो ऑक्सलेट वाले फल (जैसे :- सेब नाशपाती और खरबूजा)।
  • साइट्रस फ्रूट (जैसे :- नींबू और लाइम)

पढ़ते रहें लेख

किडनी स्टोन आहार के बाद लेख के अगले भाग में हम पथरी में परहेज करने वाली चीजों की जानकारी देंगे।

पथरी (किडनी स्टोन) में परहेज – What to Avoid During  Kidney Stone in Hindi

पथरी में परहेज की बात करें, तो विशेषज्ञों के मुताबिक हाई ओक्सीलेट और हाई सोडियम से युक्त खाद्य और एनीमल प्रोटीन किडनी स्टोन की समस्या को बढ़ा सकते हैं। इसलिए, ऐसे पदार्थों के सेवन से इस दौरान बचने की सलाह दी जाती है, जो इस प्रकार हैं (19) (20) (21):

  • नट्स और नट्स से बने उत्पाद
  • मूंगफली
  • पालक
  • गेंहू का चोकर
  • मांस
  • अंडा
  • मछली
  • दूध, दही, मक्खन और अन्य दुग्ध उत्पाद
  • सोया मिल्क, सोया फूड और सोया बटर
  • टोफू
  • सूरजमुखी के बीज
  • मूली, गाजार, प्याज, लहसुन और अन्य हाई ओक्स्जीलेट और सोडियम युक्त सब्जियां

बने रहें हमारे साथ

पथरी में परहेज के बाद लेख के अगले भाग में हम आपको बताएंगे कि किडनी स्टोन में डॉक्टर की सलाह कब लेनी चाहिए।

डॉक्टर की सलाह कब लेनी चाहिए?

निम्न स्थितियां पैदा होने पर बिना देर किए किडनी स्टोन पीड़ित को डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए (22)

  • कमर के पीछे या किनारे के हिस्से में अधिक दर्द हो।
  • पेशाब में खून आने पर।
  • बुखार या कंपकंपी की स्थिति में।
  • उल्टी आने पर।
  • बदबूदार और गाढ़ा पेशाब आने पर।
  • पेशाब करने के दौरान जलन महसूस होने पर।

अभी बाकी है जानकारी

लेख के अगले भाग में हम गुर्दे की पथरी का इलाज बताएंगे। 

पथरी (किडनी स्टोन) का इलाज –  Kidney Stone Treatment in Hindi

गुर्दे की पथरी का इलाज की बात करें, तो छोटे किडनी स्टोन बिना किसी इलाज के ही पेशाब के रास्ते शरीर के बाहर निकल जाते हैं। इस स्थिति में डॉक्टर मरीज को अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दे सकते हैं, ताकि पेशाब के जरिए पथरी बाहर निकल जाए। डॉक्टर उस पथरी को जमा करने के लिए कह सकत हैं, ताकि उसकी जांच करके उसके प्रकार का पता लगाया जा सके। वहीं, किडनी स्टोन से दर्द होने की स्थिति में डॉक्टर दर्दनिवारक दवा लेने की सलाह भी दे सकते हैं। इसके अलावा, अगर किडनी स्टोन आकार में बड़े हैं, तो डॉक्टर हॉस्पिटल में एडमिट कर निम्न इलाज के तरीकों को अपना सकते हैं (23):

  1. शॉक वेव लिथोट्रिप्सी- इलाज की इस प्रक्रिया में डॉक्टर एनेस्थीसिया का प्रयोग कर मरीज को बेहोश करते हैं। बाद में कुछ उपकरणों की सहायता वेवे थेरेपी के माध्यम से स्टोन को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ देता है, ताकि पथरी पेशाब के रास्ते आसानी से बाहर आ सके।
  1. सिस्टोस्कोपी एंड यूरीटेरोस्कोपी- सिस्टोस्कोपी में एक दूरबीन की मदद से डॉक्टर किडनी में मौजूद स्टोन की स्थिति का अनुमान लगाता है। वहीं, सही अनुमान मिलने के बाद यूरीटेरोस्कोपी के जरिए एक अलग दूरबीन की मदद से अधिक गहराई से किडनी स्टोन की जांच करते हैं। यह उपकरण सिस्टोस्कोपी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण से अधिक लंबा और पतला होता है। सही स्थिति और आकार का पता लगाने के बाद डॉक्टर जरूरत के हिसाब से किडनी में मौजूद स्टोन को तोड़ देते हैं। इससे पेशाब के रास्ते स्टोन निकलना आसान हो जाता है।
  1. प्रिकोसनियास नेफ्रोलिथोटोमी- इलाज की इस प्रक्रिया में डॉक्टर पीठ में एक छोटा चीरा लगा कर एक उपकरण सीधे किडनी में डालते हैं, ताकि स्टोन की स्थिति का सही पता लगाया जा सके। बाद में लेजर की मदद से स्टोन को कई छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ दिया जाता है।

पढ़ते रहें लेख

लेख के अगले भाग में अब हम आपको किडनी स्टोन से बचाव संबंधी कुछ बातें बताएंगे।

पथरी (किडनी स्टोन) से बचाव – Prevention Tips for Kidney Stone in Hindi

निम्न बिंदुओं के माध्यम से हम पथरी की समस्या से बचाव संबंधी कुछ अहम बातें जान सकते हैं (19)

  • प्रतिदिन करीब छह से आठ गिलास तक पानी पिएं।
  • अगर शरीर का वजन सामान्य से अधिक है, तो उसे कम करने का प्रयास करें।
  • खाने के लिए अगर सील बंद कोई स्नैक्स या अन्य खाद्य लेने जा रहे हैं, तो उसकी पैकिंग पर सोडियम और साल्ट की मात्रा चेक करें और लो सोडियम और साल्ट वाले खाद्य को ही सेवन में लाएं।
  • नियमित रूप से व्यायाम करें या थोड़ा टहलें जरूर।

किडनी स्टोन से जुड़ी अहम बातों को जानने के बाद अब आप यह समझ गए होंगे कि समय रहते अगर ध्यान न दिया जाए, तो यह समस्या काफी जटिल हो सकती है। ऐसे में लेख में सुझाए गए सभी बचाव संबंधी उपायों को अपनाकर इस समस्या को समय रहते बढ़ने से रोका जा सकता है। वहीं, अगर समया जटिल हो गई है और किडनी स्टोन सिम्पटम्स दिखने लगे हैं, तो बिना देर किए डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए। उम्मीद है इस मामले में लेख में दी गई सभी जानकारियां किडनी स्टोन के नुकसान व जोखिमों को कम करने में सहायक साबित होंगी।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. क्या गुर्दे की पथरी के कोई अन्य दुष्प्रभाव हैं? 

किडनी स्टोन के नुकसान की बात करें, तो इससे किडनी या मूत्र मार्ग में संक्रमण हो सकता है। इसके अलावा, बुखार, मतली, उल्टी और कमर के निचले हिस्से में दर्द की स्थिति पैदा हो सकती है (24)

2. क्या गुर्दे की पथरी का कारण बुखार होगा?

हां, समस्या जटिल होने पर किडनी स्टोन के कारण बुखार आ सकता है (24)

3. क्या गुर्दे की पथरी के कारण उल्टी महसूस हो सकती है?

जी हां, गुर्दे की पथरी के कारण उल्टी हो सकती (24)

4. गुर्दे की पथरी के कारण पीठ में दर्द क्यों होता है?

मूत्र मार्ग काफी सकरा होता है, इसलिए जब स्टोन किडनी से होकर मूत्र मार्ग में पहुंचता है, तो वह मूत्रमार्ग में तनाव पैदा करता है। इसी तनाव के कारण मूत्र मार्ग के साथ ही मूत्र मार्ग से संबंधित अन्य अंगों और मांसपेशियों में दर्द की स्थिति पैदा होती है। यही कारण है कि कुछ स्थितियों में किडनी स्टोन के कारण पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने लगता है (24)

References

Articles on StyleCraze are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.

  1. Kidney stones
    https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/conditionsandtreatments/kidney-stones
  2. Apple Cider Vinegar for the Prevention of Urinary Lithiasis (APUL) (APUL)
    https://clinicaltrials.gov/ct2/show/NCT04073719
  3. Medical and Dietary Therapy for Kidney Stone Prevention
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4265710/
  4. Antiurolithic effect of olive oil in a mouse model of ethylene glycol-induced urolithiasis
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5419107/
  5. Dietary Plants for the Prevention and Management of Kidney Stones: Preclinical and Clinical Evidence and Molecular Mechanisms
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5877626/#B62-ijms-19-00765
  6. Effects of Small Molecules Water That May Retard Kidney Stone Formation
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/29236240/
  7. Inhibitory effect of alcoholic extract of Tulsi ( ) on calcium oxalate Ocimum sanctum crystals: An study
    https://www.researchgate.net/publication/313438408_Inhibitory_effect_of_alcoholic_extract_of_Tulsi_on_calcium_oxalate_Ocimum_sanctum_crystals_An_study
  8. Can tomato juice be used for prophylaxis in recurrent stone formers?
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2684307/
  9. Nutritional Management of Kidney Stones (Nephrolithiasis)
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4525130/
  10. Quantitative Assessment of Juice Content, Citric Acidand Sugar Content in Oranges, Sweet Lime, Lemonand Grapes Available in Fresh Fruit Market of QuettaCity
    https://www.academia.edu/34981912/5_citric_acid_in_citrus_fruits.pdf
  11. Effects of Polyphenols from Grape Seeds on Renal Lithiasis
    https://www.hindawi.com/journals/omcl/2015/813737/
  12. Inhibitory effects of taraxasterol and aqueous extract of Taraxacum officinale on calcium oxalate crystallization: in vitro study
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6014465/
  13. EVALUATION OF ANTIUROLITHIATIC PROPERTY OF ETHANOLIC EXTRACT OF FENNEL SEEDSIN MALE WISTAR ALBINO RATS
    https://www.academia.edu/34197957/EVALUATION_OF_ANTIUROLITHIATIC_PROPERTY_OF_ETHANOLIC_EXTRACT_OF_FENNEL_SEEDS_IN_MALE_WISTAR_ALBINO_RATS
  14. Prophylactic Effect of Coconut Water (Cocos Nucifera L.) on Ethylene Glycol Induced Nephrocalcinosis in Male Wistar Rat
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/23489503/
  15. KIDNEY STONES: AN UPDATE ON CURRENT PHARMACOLOGICAL MANAGEMENT AND FUTURE DIRECTIONS
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3772648/
  16. HERBAL PLANTS USED IN THE TREATMENT OF UROLITHIASIS: A REVIEW
    http://citeseerx.ist.psu.edu/viewdoc/download?doi=10.1.1.691.8778&rep=rep1&type=pdf
  17. Which Diet for Calcium Stone Patients: A Real-World Approach to Preventive Care
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6566930/
  18. Medical and Dietary Therapy for Kidney Stone Prevention
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4265710/
  19. Eating, Diet, & Nutrition for Kidney Stones
    https://www.niddk.nih.gov/health-information/urologic-diseases/kidney-stones/eating-diet-nutrition
  20. Nutritional Management of Kidney Stones (Nephrolithiasis)
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4525130/
  21. Total and soluble oxalate contents in Thai vegetables, cereal grains and legume seeds and their changes after cooking
    http://citeseerx.ist.psu.edu/viewdoc/download?doi=10.1.1.472.7576&rep=rep1&type=pdf
  22. Kidney Stones
    https://medlineplus.gov/kidneystones.html
  23. Treatment for Kidney Stones
    https://www.niddk.nih.gov/health-information/urologic-diseases/kidney-stones/treatment
  24. Kidney stones: Overview
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK348937/

और पढ़े:

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख