55+ Husband Wife Quotes in Hindi – पति-पत्नी का रिश्ता कोट्स

Written by , MA (Mass Communication) Aviriti Gautam MA (Mass Communication)
 • 
 

पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया में सबसे पवित्र माना गया है। प्यार और विश्वास ही दो लोगों को एक-दूसरे से बांधे रखता है। पति-पत्नी के रिश्ते में दो लोग बिना कहे एक-दूसरे की भावनाओं को समझ जाते हैं। ऐसा नहीं है कि हसबैंड-वाइफ रिलेशनशिप में कभी झगड़े नहीं होते, लेकिन इन झगड़ों में भी प्यार छिपा होता है। प्यार और विश्वास के साथ-साथ हसबैंड-वाइफ रिलेशनशिप में सम्मान होना भी जरूरी है। पति-पत्नी का रिश्ता एक-दूसरे के सपोर्ट से ही आगे बढ़ता है और ऐसे ही कुछ रिश्ते मिसाल कायम कर देते हैं।

अंत तक पढ़ें लेख

इस आर्टिकल की शुरुआत में हम लेकर आए हैं 55+ बेहतरीन पति पत्नी शायरी।

55+ बेहतरीन पति पत्नी शायरी  | Husband Wife Status In Hindi | हसबैंड वाइफ लव

वैसे तो आज-कल पति-पत्नी एक-दूसरे की पसंद-नापसंद का खूब ख्याल रखते हैं। इसके लिए वो एक-दूसरे को गिफ्ट्स देकर अपने प्यार का एहसास दिलाते हैं। शायरी भी किसी को खास महसूस कराने और अपने प्यार का इजहार करने का बेहतरीन जरिया होती हैं। अगर पत्नी रूठ जाए, तो पति उन्हें शायरी सुनाकर मना सकते हैं। हम पति पत्नी का रिश्ता मजबूत करने वाली शायरियां लेकर आए हैं। हमें यकीन है कि ये शायरी आपको जरूर पसंद आएंगी।

Husband Wife Love Quotes In Hindi – हसबैंड वाइफ लव कोट्स इन हिंदी

share button
Image: Shutterstock

हसबैंड-वाइफ रिलेशनशिप की बुनियाद प्यार पर ही टिकी होती है। इसी प्यार को बढ़ाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ लाजवाब हसबैंड वाइफ लव कोट्स। वो भी हिंदी में। इन्हें अपने पार्टनर को सुनाएं और उन्हें इंप्रेस करें।

  1. पति के लिए जो छोड़ देती है दुनिया अपनी,
    लोग उसे कहते हैं पत्नी।
  1. बीवी के त्याग को कभी न करें नजरअंदाज,
    इसी से होता है प्यारे रिश्ते का आगाज।
  1. पति-पत्नी ने गर अपने रिश्ते को नहीं सींचा,
    तो घर बन जाएगा बिना फूलों का बगीचा।
  1. लड़ते-झगड़ते, नाराज होते कट जाते हैं उनके रास्ते,
    जो मियां-बीवी एक-दूसरे की गलती माफ कर दें हंसते-हंसते।
  1. मियां-बीवी में हो जाए कोई अनबन,
    बढ़ने लगे जब दूरियों की तपन,
    तब भूल के सारी दुनियादारी,
    एक को दिखानी चाहिए समझदारी।
  1. आज नहीं तो कल जरूर पता चलेगी उसकी अहमियत,
    जिसने पति के लिए छोड़ दी अपने मां-बाप की मिल्कियत।
  1. पति-पत्नी का रिश्ता होता है इतना गहरा,
    जैसै कोई उड़ता परिंदा फक्र से बोले,
    ये सारा आसमां है मेरा।
  1. जो रिश्ते में नहीं लाते कोई मलाल,
    ऐसे पति-पत्नी ही लिख जाते हैं मिसाल।
  1. पति-पत्नी के प्यार को मुश्किल है बयां करना,
    ये उतना ही पाक है जैसे मस्जिद में नमाज अता करना।
  1. पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने,
    मांग लेनी चाहिए माफी, गर भूल हो जाए अनजाने।
  1. पत्नी के लिए पति को बनना चाहिए ऐसी हस्ती,
    जैसे बरसते पानी में भी न डूबे कोई कागज की कश्ती।
  1. पति-पत्नी की खुशहाल जिंदगी में आने लगे मुश्किलों की आहट,
    तब गलती भूल एक-दूसरे को देना राहत।
  1. बीवी के घर के कामों में हाथ बंटाना,
    ये गुलामी नहीं, है रिश्ते को खुशहाल बनाना।
  1. जो शादी में सात जन्मों तक साथ रहने का देते हैं वचन,
    ऐसे पति-पत्नी की जिंदगी में नहीं आती कोई अड़चन।
  1. पति-पत्नी अगर गलतियों को कर दें विदा,
    वही आगे कहलाएंगे राम और सीता।
  1. विश्वास की नींव पर टिका होता है पति-पत्नी का रिश्ता,
    दरार आ जाए तो गिर जाएगी ये दीवार आहिस्ता-आहिस्ता।
  1. नई बहू बनकर आए तो लगती है एक पहेली,
    रिश्ता सुलझ जाए, तो पति की बनती है सबसे अच्छी सहेली।
  1. हर पति-पत्नी की होती है यही कहानी,
    तू देता है सुकून और तुझमें है मस्ती रूहानी।
  1. दो पहियों के बिना नहीं चल सकती है गाड़ी,
    परिवार में भी जरूरी है, पति रूपी कुर्ता और पत्नी रूपी साड़ी।
  1. है हिम्मत तो निभाओ एक दिन पत्नी का किरदार,
    बढ़ जाएगी उसके लिए इज्जत और होगा देवी का दीदार।

पढ़ते रहें आर्टिकल

हसबैंड वाइफ लव कोट्स के बाद अब हम आपके लिए लाए हैं हार्ट टचिंग हसबैंड वाइफ कोट्स।

Heart Touching Husband Wife Quotes in hindi – हार्ट टचिंग हसबैंड वाइफ कोट्स इन हिंदी

share button
Image: Shutterstock

पति पत्नी के रिश्ते की नींव विश्वास पर टिकी होती है और इस विश्वास को बनाए रखना पति और पत्नी दोनों की जिम्मेदारी होती है। हसबैंड वाइफ रिलेशनशिप में विश्वास बना रहे, इसके लिए जरूरी है कि अपने पार्टनर को खास महसूस कराया जाए। इसके लिए हम आपके लिए हसबैंड वाइफ के कुछ हार्ट टचिंग कोट्स लेकर आए हैं।

  1. रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ,
    अगर हर बार झुकना पड़े तो रुक जाओ।
  1. रिश्ता टूटने लगे, तो उसे फिर से संवार लेना,
    साथ देने वाले मुश्किल से मिलते हैं यारों,
    बात बन जाए, तो नजर उतार लेना।
  1. वो बात ही क्या जिसमें तेरा जिक्र न हो,
    वो एहसास ही क्या जिसमें तेरी खुशबू का इत्र न हो।
  1. पत्नी रूठ जाती है फिर मान जाने के लिए,
    दिल में प्यार चाहिए रिश्ता निभाने के लिए।
  1. पत्नी को नहीं चाहिए सोना-चांदी,
    और न मोतियों का हार,
    चाहिए तो बस अपने साजन का प्यार।
  1. इस पाक रिश्ते में न आने पाए कोई शिकवा-गिला,
    बड़ी मिन्नतें मांगी हैं तेरे लिए,
    अब जाकर तू बड़ी मुश्किल से मिला।
  1. जब शादी करके तू आई थी,
    जीवन में खुशियां लाई थी,
    जीवन भर महके ये बगिया,
    यही दुआ तो मांगी थी।
  1. अपनी नाराजगी किसे दिखाएं,
    प्यार भी भला किसे जताएं,
    अब रिश्ते में न रहा भरोसा,
    उन पर हक भी कैसे जताएं।
  1. आज मन कर रहा है कि तुझसे नाराज रहूं,
    लेकिन ये दिल बार-बार तेरी वकालत कर रहा है।
  1. पत्नी का अटूट विश्वास कर देता है मुझे भाव-विभोर,
    अब दिल कहता है कि उसे अपना लूं और न रहूं दूर।
  1. तेरे बारे में ही सोचते गुजर जाता है ऑफिस में सारा दिन,
    घर लौटते ही प्यार में डूब जाता है यह दिल।
  1. मेरे टूटे दिल की पूरी हर आस कर दी,
    मेरी जिंदगी में आकर रंगीं हर शाम कर दी।
  1. तू अगर पीहर गई तो गम में डूब जाऊंगा,
    जो तू वापस न आई, तो जिंदगी से रूठ जाऊंगा।
  1. इस विश्वास की डोर में खिंचाव होने लगा है,
    संभल जा ए साजन, टूट गई तो गांठ अच्छी नहीं लगेगी।
  1. सात जन्मों का साथ था तेरा-मेरा,
    बांट लिया हर दुख था तेरा-मेरा,
    इतनी बेरुखी कबसे दिखाने लगा मेरे हमदम,
    क्या इरादा बदल रहा है तेरा-मेरा।
  1. तेरे धोखे के बाद भी मैं तुझसे नफरत न कर पाऊंगा,
    बस इतना जरूर करूंगा कि दुनिया छोड़ जाऊंगा।
  1. मैं भंवर में फंसा हूं तू बन जा मेरी शौकत,
    समंदर पार कर लूंगा, है तेरे प्यार में इतनी ताकत।
  1. तू मायके से कब लौटेगी, ये बता दे मुझे,
    नींद नहीं आती है रातों में,
    जरा सहला के सुला दे मुझे।
  1. मेरी नादां हरकतों को माफ कर दिया करना,
    मेरे दर्द का इलाज कर दिया करना,
    अब तो सात जन्मों का साथ है हमारा,
    कोई बात पसंद न आए तो आंखों से इकरार कर दिया करना।

बने रहें हमारे साथ

अभी आपने ऊपर पति-पत्नी के हार्ट टचिंग कोट्स पढ़े, अब आप पढ़िए पति-पत्नी के इमोशनल कोट्स।

Pati Patni emotional quotes – पति पत्नी इमोशनल कोट्स

share button
Image: Shutterstock

पति-पत्नी का रिश्ता बड़ा ही नाजुक होता है। इस रिश्ते को संभालना दोनों की ही जिम्मेदारी होती है, लेकिन कभी-कभी कोई गलतफहमी उनके रिश्ते में दरार डाल देती है। ऐसे में पति-पत्नी दोनों को आपस में बात करना बेहद जरूरी हो जाता है। हर रिश्ते की तरह हसबैंड वाइफ रिलेशनशिप में भी कुछ इमोशनल पल जरूर आते हैं, उन्हीं पलों को बयां करेंगे हमारे ये बेहतरी पति पत्नी इमोशनल कोट्स।

  1. न चांद की, न तारों की, मेरी नहीं कोई फरमाइश,
    बस हर जन्म तू ही मिले, यही है मेरी ख्वाहिश।
  1. बस दो ही वक्त तेरा साथ चाहिए था,
    तू ही तू हर ख्वाब चाहिए था,
    न मिले मुझे आज और न ही कल,
    तेरा ही ऐतबार एक बार चाहिए था।
  1. तू आसमां में उड़ती चुनर सतरंगी-सी,
    तेरे बिना मेरी जिंदगी हो गई बेरंगी-सी।
  1. झटककर अपने बालों को नींद से जगाया करती थी मुझे,
    अब तो सपनों में ही तेरा दीदार होता है मुझे,
    हो सके तो माफ करना मेरी गलतियों को,
    तेरे आने की आहट का इंतजार रहता है मुझे।
  1. मेरी जिंदगी में आए और छा गए,
    अब जा रहे तो लगता है,
    बिन मौसम बादल आ गए।
  1. दुल्हन के जोड़े में अप्सरा का दीदार हुआ था,
    सालों बाद एहसास हुआ, वो तो लक्ष्मी का अवतार हुआ था।
  1. जिधर देखूं उधर तू रहती है,
    तेरे बिना ये सांसें रुकी रहती हैं।
  1. बीवी नहीं तू आदत बन गई है मेरी,
    अब एक रुमाल भी तेरे बिना हाथ में नहीं आता।
  1. राधा नहीं मैंने तुम्हें रुकमणी बनाया,
    अपनी सारी ख्वाहिशों को पीछे छोड़ आया,
    तू साथ न निभा सकी मेरा तो क्या,
    तुझे अपना बनाकर चार दिन का गुरूर तो आया।
  1. तू कम बोलती मैं ज्यादा,
    यूं ही कट जाता सफर आधा,
    पास नहीं तू साथ है मेरे,
    जरा बता तो क्या है इरादा।
  1. लौट आएगी तो हर जिद पूरी करूंगा तेरी,
    नहीं मना करूंगा अगर जान भी मांग ली मेरी।
  1. सारा आसमान तेरे नाम करने का इरादा था,
    अब तू गिलास में डुबोकर गई है मुझे,
    बता इसमें तेरा क्या फायदा था।
  1. कभी-कभी दर्द से सुकून सिर्फ दवा ही नहीं देती,
    बीवी भी ये काम बेहतरीन करती है।
  1. एक गलतफहमी ने सपनों को कर दिया चकनाचूर,
    अब मैं कैसे रह पाऊंगा तुमसे दूर।
  1. अब वो हमें देखकर मुंह मोड़ने लगे हैं,
    पहले तो मुड़-मुड़कर देखा करते थे।
  1. बड़ी मुश्किल से हो पाता है तेरी यादों का कारोबार,
    फायदा कम है, लेकिन गुजारा कर ही लेता हूं।

अभी बाकी है शायरी

अब आप हसबैंड वाइफ रिलेशनशिप के फनी कोट्स पढें और थोड़ा मुस्कुराएं।

Funny Husband Wife Quotes in Hindi- फनी हसबैंड वाइफ कोट्स इन हिंदी

share button
Image: Shutterstock

पति पत्नी के रिश्ते में नोंक-झोंक होना तो आम बात है, लेकिन कभी-कभी ये झगड़ा नाराज नहीं करता, बल्कि उनके चेहरे पर हंसी ले आता है। आइए, शुरू करते हैं हसबैंड वाइफ रिलेशनशिप के कुछ फनी कोट्स पढ़ना।

  1. दुनिया के लिए बीवी होती है सबसे सस्ती मजदूर,
    पति भी कहता है रोते हुए, कभी तो जाया करो दूर।
  1. वही पति कहलाते हैं शरीफ, जो करते हैं अपनी पत्नी की तारीफ।
  1. मुझे रात भर नींद न आई,
    पत्नी ने फोन पकड़ लिया मेरे भाई।
  1. बहुत खुशनसीब होती हैं वो बीवियां,
    जिनके पति मांजते हैं बर्तन और सेंकते हैं रोटियां।
  1. जब से मेरी शादी हुई है तुमसे,
    भरोसा उठ गया है मेरा भगवान पर से।
  1. फेरे लेकर तुमने मेरे दिल में मचाई थी खलबली,
    सालों बाद पीहर गई हो, अब मिल रही है तसल्ली।
  1. शादी से पहले तुम मुझे लगती थी परी,
    अब दोस्त मुझे कहते हैं भाई डोंट वरी।
  1. संगमरमर से खुदा ने तराशा तेरे बदन को,
    बाकी बचा पत्थर दे दिया तेरी अक्ल को।
  1. बीवी ही बनाती है एक मकान को घर,
    पति करता रहे जी-हुजूरी अगर।
  1. पति-पत्नी को रिश्ते में बांधती है शादी,
    दोस्तों ने नाच-नाच के बताया था, हो रही तेरी बर्बादी।
  1. पति के दिल में पत्नी का खौफ ऐसा भर जाता है,
    चेहरा देखते ही सारा नशा उतर जाता है।
  1. ले लूं तुझको बाहों में, नहीं है अब कुछ तेरा,
    सुबह कपड़े धोने का नंबर लगा है मेरा।
  1. हर रात मैं पत्नी को एक-एक बात बताता हूं,
    सिर्फ बाहर वाली के अलावा मैं कुछ भी नहीं छिपाता हूं।

इस लेख में हमने पति पत्नी के रिश्ते से जुड़े हर इमोशन की बात की है। चाहे वो प्यार हो, तकरार हो या उनके बीच का मजाक हो। दोनों मिलकर ही अपना संसार बसाते हैं और परिवार को बढ़ाते हैं। इस लेख में आखिर में यही कहना चाहेंगे कि पति पत्नी के रिश्ते को बचाने के लिए दोनों को एक-दूसरे को समय देना चाहिए और मनमुटाव होने पर बात को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए। हमने इस आर्टिकल के जरिए कोशिश की है कि इन कोट्स की मदद से पति-पत्नी अपने दिल की बात एक-दूसरे से कह पाएं। उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के और भी बेहतरीन लेख पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख