Written by , (शिक्षा- बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन)

डैंड्रफ एक आम समस्या है, जिससे अधिकतर लोग परेशान रहते हैं। इस समस्या में सबसे अधिक तकलीफ तब होती है, जब इसके कारण सिर में खुजली और चुभन होने लगती है। वैसे तो डैंड्रफ कोई बड़ी समस्या नहीं है, फिर भी इसकी मौजूदगी के कारण लोगों को थोड़ी असहजता जरूर महसूस होती है। वहीं, इस समस्या से छुटकारा दिलाने में एंटी-डैंड्रफ लोशन काफी हद तक मददगार हो सकते हैं। यही वजह है कि स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम आपको सबसे बेहतरीन एंटी डैंड्रफ लोशन में शामिल टॉप-6 नामों के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही इन एंटी डैंड्रफ लोशन के गुण-अवगुण भी बताए जाएंगे, ताकि आप अपने लिए सबसे अच्छा एंटी डैंड्रफ लोशन खरीद सकें।

ProductsCheck Price
डी-फ्री ओवरनाइट एंटी डैंड्रफ लोशनPrice On Amazon
रिइक्विल प्री वाश एंटी रिकरेंस डैंड्रफ लोशनPrice On Amazon
काया क्लीनिक एंटी डैंड्रफ लोशनPrice On Amazon
जपाकुसुम लोशनPrice On Amazon
कूरेटियो नो स्कर्फ एंटी डैंड्रफ लोशनPrice On Amazon
वी मैट डैंड्रफ क्लियर लोशनPrice On Amazon

पढ़ते रहें लेख

तो आइए, बिना देर किए हम सबसे पहले एंटी-डैंड्रफ लोशन में शामिल टॉप-6 नामों के बारे में आपको बता देते हैं।

बालों के लिए सबसे अच्छे एंटी डैंड्रफ लोशन के नाम

लेख के इस भाग में हम आपको सबसे बेहतरीन एंटी डैंड्रफ लोशन के बारे में क्रमवार बताने जा रहे हैं। यह जानकारी सबसे अच्छा एंटी डैंड्रफ लोशन चुनने में आपकी मदद करेगी।

1. डी-फ्री ओवरनाइट एंटी डैंड्रफ लोशन

कंपनी का दावा है कि रूसी के लिए लोशन के तौर पर उनका यह प्रोडक्ट काफी प्रभावी साबित हो सकता है। वजह यह है कि इस लोशन को बनाने में रूसी के खिलाफ लड़ने वाली तीन शक्तिशाली सामग्रियों का उपयोग किया गया है। इनमें क्लिम्बाजोल, पिरोक्टोन ओलामाइन और जेडपीटीओ यानी जिंक पाइरिथियोन का नाम शामिल है। ऐसे में इस प्रोडक्ट को सबसे अच्छा एंटी डैंड्रफ लोशन कहना गलत नहीं होगा।

गुण :

  • डैंड्रफ के खिलाफ जल्द प्रभाव दिखा सकता है।
  • नॉन स्टिकी फार्मूले के तहत तैयार किया गया है, इसलिए स्कैल्प पर चिपचिपाहट पैदा नहीं करता है।
  • लगाने में आसान है।
  • कपड़ों पर दाग-धब्बे नहीं छोड़ता है।
  • हल्के शैम्पू से आसानी से साफ किया जा सकता है।
  • वजन में हल्का है, इसलिए सिर पर भारीपन महसूस नहीं कराता है।
  • डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।

अवगुण :

  • गंध तीखी है, जो कुछ लोगों को शायद पसंद न आए।
  • उपयोग बंद करने के बाद कुछ लोगों को दोबारा डैंड्रफ आने की शिकायत हो सकती है।
  • पैराबेंस के साथ ही कई रसायनों का उपयोग शामिल है।

2. रिइक्विल प्री वाश एंटी रिकरेंस डैंड्रफ लोशन

सबसे अच्छा एंटी डैंड्रफ लोशन चुनते वक्त रिइक्विल प्री वाश एंटी रिकरेंस डैंड्रफ लोशन को भी जरूर ध्यान रखें। कंपनी के मुताबिक उन्होंने अपने इस लोशन को खासतौर पर पिरोक्टोन ओलामाइन और जिंक पाइरिथियोन के साथ चार एसेंशियल ऑयल के उपयोग से तैयार किया है। जहां पिरोक्टोन ओलामाइन और जिंक पाइरिथियोन डैंड्रफ के खिलाफ लड़ने में मदद करते हैं। वहीं, जोजोबा, मेथी, सेज और टी ट्री ऑयल स्कैल्प को प्राकृतिक सुरक्षा प्रदान करने का काम कर सकते हैं।

गुण :

  • कंपनी के अनुसार स्कैल्प के लिए सुरक्षित है।
  • पैराबेंस, मिनरल ऑयल और सिलिकॉन जैसे हानिकारक रसायनों का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
  • अप्राकृतिक गंध शामिल नहीं है।
  • डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।
  • डैंड्रफ को दूर करने के साथ ही स्कैल्प को नमी और पोषण प्रदान कर सकता है।
  • इसमें शामिल प्राकृतिक तेल स्कैल्प पर होने वाली खुजली की समस्या से राहत दिला सकते हैं।
  • स्कैल्प को अच्छे से साफ कर बालों को मजबूती प्रदान कर सकता है।
  • सभी तरह के बालों के लिए उपयुक्त है।

अवगुण :

  • कोई ज्ञात अवगुण मौजूद नही हैं।

3. काया क्लीनिक एंटी डैंड्रफ लोशन

रूसी के लिए लोशन के तौर पर काया क्लीनिक एंटी डैंड्रफ लोशन को भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इस एंटी डैंड्रफ लोशन में पिरोक्टोन ओलामाइन का इस्तेमाल किया गया है, जो रूसी को दूर करने में सहायक हो सकता है। वहीं, विटामिन बी-5 और नारियल तेल की उपस्थिति के कारण यह स्कैल्प को पोषण देकर हेल्दी बनाने का काम कर सकता है।

गुण :

  • स्कैल्प पर सौम्य है और खुजली व चुभन की समस्या से राहत दिला सकता है।
  • प्रभावी ढंग से डैंड्रफ को दूर करने में सहायक हो सकता है।
  • डैंड्रफ के कारण होने वाली स्कैल्प से संबंधित समस्याओं से राहत दिला सकता है।
  • स्कैल्प को साफ करने के साथ ही नमी प्रदान करने का काम कर सकता है।
  • वजन में हल्का है, इसलिए स्कैल्प पर चिपचिपाहट और भारीपन पैदा नहीं करता है।
  • स्कैल्प में आसानी से अवशोषित हो सकता है।
  • हल्की और आकर्षक सुगंध है।

अवगुण :

  • बेहतर प्रभाव के लिए नियमित इस्तेमाल करना पड़ सकता है।
  • कुछ लोगों को बहुत पतला और पानी जैसा लग सकता है।
  • पैराबेंस का इस्तेमाल शामिल है।
Price at the time of publication: ₹11.51

पढ़ना जारी रखें

4. जपाकुसुम लोशन

रूसी के लिए लोशन की बेस्ट लिस्ट में जपाकुसुम लोशन का नाम भी शामिल है। कंपनी का दावा है कि यह एंटी डैंड्रफ लोशन पूरी तरह आयुर्वेदिक है। इसे तैयार करने के लिए गुड़हल, हिना, भृंगराज, आंवला और एलोवेरा जैसी प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग किया गया है। इसलिए, यह प्रोडक्ट डैंड्रफ हटाने वाला लोशन कहा जा सकता है, जो स्कैल्प को प्राकृतिक तरीके से सुरक्षा प्रदान करने का काम कर सकता है।

गुण :

  • हर्बल उत्पाद है।
  • ट्रैवल फ्रेंडली पैकेजिंग है।
  • वजन में हल्का है, इसलिए स्कैल्प पर आसानी से अवशोषित हो सकता है।
  • स्कैल्प पर चिपचिपाहट पैदा नहीं करता है।
  • आसानी से स्कैल्प पर फैल जाता है, इसलिए कम मात्रा में उपयोग किया जा सकता है।
  • बालों को नर्म और मुलायम बना सकता है।
  • डैंड्रफ के साथ ही बाल झड़ने की समस्या से भी राहत दिला सकता है।

अवगुण :

  • कांच की बोतल में आता है, जो गिरने पर आसानी से टूट सकती है।

5. कूरेटियो नो स्कर्फ एंटी डैंड्रफ लोशन

डैंड्रफ के लिए लोशन की हमारी लिस्ट में कूरेटियो नो स्कर्फ एंटी डैंड्रफ लोशन का नाम भी शामिल है। कंपनी का दावा है कि इस एंटी डैंड्रफ लोशन को बादाम तेल के साथ क्लिम्बाजोल, पिरोक्टोन ओलामाइन और अमीनोडर्माइन का उपयोग करके बनाया गया है। ये तीनों डैंड्रफ के खिलाफ लड़ने का काम कर सकते हैं। वहीं, बादाम तेल स्कैल्प को पोषण देने में मदद कर सकता है। यही कारण है कि सबसे बेहतरीन एंटी डैंड्रफ लोशन के तौर पर इस प्रोडक्ट को चुना जा सकता है।

गुण :

  • स्कैल्प पर सौम्य है और चिपचिपाहट पैदा नहीं करता है।
  • जल्द ही डैंड्रफ के खिलाफ असर दिखा सकता है।
  • डैंड्रफ के साथ ही फंगल इन्फेक्शन से भी सुरक्षा प्रदान कर सकता है।
  • डैंड्रफ के कारण होने वाली स्कैल्प संबंधी अन्य समस्याओं से भी बचाव कर सकता है।
  • स्कैल्प में आसानी से अवशोषित हो सकता है।

अवगुण :

  • अत्यधिक संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को खुजली और चकत्तों की समस्या हो सकती है। इसलिए इस्तेमाल से पूर्व पैच टेस्ट जरूर कर लें।
Price at the time of publication: ₹12.7

6. वी मैट डैंड्रफ क्लियर लोशन

वी मैट डैंड्रफ क्लियर लोशन को भी एक अच्छा डैंड्रफ हटाने वाला लोशन कहा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इस लोशन को तैयार करने के लिए तीन शक्तिशाली सामग्रियों का प्रयोग किया गया है, जो डैंड्रफ को हटाने का काम कर सकती हैं। ऐसे में यह माना जा सकता है कि वी मैट डैंड्रफ क्लियर लोशन असरदार तरीके से रूसी से राहत दिलाने में मदद कर सकता है। यही वजह है कि इस प्रोडक्ट को सबसे अच्छे डैंड्रफ के लिए लोशन में शामिल किया गया है।

गुण :

  • स्कैल्प पर सौम्य है।
  • जल्द ही डैंड्रफ से छुटकारा दिला सकता है।
  • पैराबेंस जैसे हानिकारक रसायन का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
  • स्कैल्प को नमी प्रदान कर बालों को मुलायम बनाने में मदद कर सकता है।
  • बाल झड़ने की समस्या में भी राहत पहुंचा सकता है।

अवगुण :

  • कुछ लोगों को इसकी महक को लेकर शिकायत हो सकती है।

आगे पढ़ें

सबसे अच्छे डैंड्रफ के लिए लोशन जानने के बाद, अब जानिए एंटी-डैंड्रफ लोशन खरीदते वक्त ध्यान रखने वाली कुछ खास बातें।  

एंटी डैंड्रफ लोशन खरीदते समय कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए? 

एंटी-डैंड्रफ लोशन खरीदते समय बहुत सावधानी की आवश्यकता होती है। नीचे जानिए सबसे अच्छा एंटी डैंड्रफ लोशन चुनते वक्त ध्यान में रखी जाने वाली कुछ विशेष बातें –

  • स्कैल्प पर सौम्य हो।
  • डैंड्रफ पर जल्द प्रभावी हो।
  • कोई एलर्जिक रिएक्शन न हो।
  • पैराबेंस, मिनरल ऑयल और सिलिकॉन जैसे हानिकारक रसायनों का उपयोग न किया गया हो।
  • स्कैल्प को नमी प्रदान कर सकता हो।
  • वजन में हल्का हो ताकि स्कैल्प में आसानी से अवशोषित हो सके।
  • कपड़ों पर दाग-धब्बे न छोड़ता हो।
  • डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड हो।

अब तो आप बेस्ट एंटी-डैंड्रफ लोशन में शामिल टॉप-6 नामों से भली प्रकार परिचित हो चुके होंगे। साथ ही आपको उनके सभी गुणों और अवगुणों के बारे में भी विस्तार से पता चल गया होगा। ऐसे में सोचना क्या, लेख में दिए गए रूसी के लिए लोशन में से अपने लिए सबसे बेहतरीन एंटी डैंड्रफ लोशन का चुनाव करें। साथ ही लेख में दिए गए अमेजन लिंक के माध्यम से चुने गए प्रोडक्ट को घर बैठे खरीदें व इस्तेमाल में लाएं। उम्मीद है कि यह लेख डैंड्रफ के लिए बेस्ट लोशन चुनने में काफी हद तक मददगार साबित हुआ होगा।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख