बालों के लिए 15 सबसे अच्छे एंटी डैंड्रफ शैम्पू – Best Anti Dandruff Shampoos in Hindi

स्ट्रेस, प्रदूषण जैसे कई अन्य कारणों से डैंड्रफ की समस्या होती है। यह बालों की क्वालिटी को खराब करने के साथ ही काले या अन्य डार्क कलर के कपड़े पहनने की आजादी भी छीन लेता है। हर समय यही डर बना रहता है कि कहीं कपड़ों पर डैंड्रफ तो नहीं गिर गया, कहीं बालों में डैंड्रफ तो नजर नहीं आ रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए लोग कई तरह के एंटी-डैंड्रफ प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को ही उसका असर दिखता है। इसकी वजह है सही उत्पाद का चयन न करना और मार्केट में मौजूद डैंड्रफ के लिए सबसे अच्छे शैम्पू के बारे में जानकारी का अभाव होना। यही कारण है कि हम स्टाइलक्रेज के इस लेख में बाजार में उपलब्ध डैंड्रफ के लिए बेस्ट शैम्पू के बारे में बता रहे हैं।
विस्तार से पढ़ें
इधर-उधर की बात किए बिना सबसे पहले डैंड्रफ के लिए शैम्पू के बारे में जान लेते हैं।
विषय सूची
बालों के लिए सबसे अच्छे एंटी डैंड्रफ शैम्पू के नाम
1. हेड एंड शोल्डर स्मूथ एंड सिल्की एंटी डैंड्रफ शैम्पू
रूसी से लड़ने के लिए हेड एंड शोल्डर को विश्वसनीय ब्रांड माना जाता है। लंबे समय से यह ब्रांड लोगों की पसंद बना हुआ है। इस ब्रांड का दावा है कि दो हफ्ते तक इसके शैंपू का इस्तेमाल करने से रूसी से छुटकारा पाया जा सकता है। साथ ही बेहतर परिणाम के लिए शैम्पू और कंडीशनर दोनों के इस्तेमाल की सलाह दी गई है।
गुण:
- डैंड्रफ से छुटकारा।
- बालों को सिल्की और स्मूथ बनाए।
- बजट फ्रेंडली।
- हेयर फॉल को रोक सकता है।
- बालों को 24 घंटे तक उलझने से बचाता है।
अवगुण:
- एसएलएस रसायन युक्त, जिसकी वजह से स्कैल्प ड्राई हो सकता है। साथ ही यह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होता है।
- कृत्रिम खूशबू।
- संवेदनशील त्वचा वालों के स्कैल्प में जलन हो सकती है।
2. वाओ एंटी डैंड्रफ शैंपू
वाओ ब्रांड ने थोड़े ही समय में मार्केट में अच्छी पकड़ बना ली है। इसके विभिन्न उत्पाद बाजार में मौजूद हैं, जिनमें से एक एंटी डैंड्रफ शैंपू भी है। कंपनी की मानें तो यह शैंपू प्राकृतिक उत्पादों से बनाया गया है, जिसकी मदद से यह डैंड्रफ को नियंत्रित करता है। साथ ही स्कैल्प में होने वाली खुजली को भी कम कर सकता है। इतना ही नहीं, इस प्रोडक्ट का दावा है कि यह बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के साथ ही इसकी चमक और बाउंस को बरकरार रखता है।
गुण:
- पैराबेन और सल्फेट जैसे केमिकल से रहित।
- टी-ट्री ऑयल, आर्गन ऑयल, शिया बटर जैसे कई नेचुरल पदार्थों से युक्त।
- बजट फ्रेंडली।
- इकोसर्ट (Ecocert) से प्रमाणित। यह एक ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन ऑर्गेनाइजेशन है।
अवगुण:
- बालों को रूखा बना सकता है।
3. बायोटीक बायो नीम मारगोसा एंटी डैंड्रफ शैम्पू
बायोटीक का यह एंटी-डैंड्रफ शैम्पू और कंडीशनर 2-इन -1 क्लींजिंग और कंडीशनिंग फॉर्मूला है। इस शैम्पू को भृंगराज, नीम और रीठा से बनाया गया है। ब्रांड का दावा है कि यह शैंपू रूखेपन, खुजली और डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करता है। यह स्कैल्प के पीएच को भी संतुलित रखने का काम करता है, जिस वजह से इसे रोजाना इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
गुण:
- हर्बल शैंपू।
- अच्छी खुशबू।
- बाल को स्मूथ बनाए रखे।
- किफायती।
- डैंड्रफ की वजह से झड़ते बालों को रोक सकता है।
अवगुण:
- सल्फर युक्त है।
- बहुत गाढ़ा है।
4. हेड एंड शोल्डर कूल मेंथॉल एंटी डैंड्रफ शैम्पू
रूसी के लिए शैम्पू के रूप में हेड एंड शोल्डर कूल मेंथॉल एंटी-डैंड्रफ शैम्पू का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस शैम्पू का उपयोग करने के बाद तरोताजगी का एहसास हो सकता है। कंपनी का दावा है कि हेड एंड शोल्डर कूल मेंथॉल शैम्पू डैंड्रफ से 100% छुटकारा दिला सकता है। इसका मेंथॉल फॉर्मूला स्कैल्प और बालों की सफाई करने का भी काम कर सकता है।
गुण:
- रूसी को पनपने से रोक सकता है।
- स्कैल्प को ठंडक पहुंचाता है, जिससे दिमाग को शांति मिलती है।
- इसकी सुगंध मनमोहक है।
- प्रतिदिन उपयोग किया जा सकता है।
अवगुण:
- लगातार इस्तेमाल से स्कैल्प रूखा हो सकता है।
5. खादी मौरी हर्बल एंटी-डैंड्रफ शैम्पू
डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए खादी मौरी का यह शैम्पू भी अच्छा विकल्प है। यह कई हर्बल पदार्थ जैसे हीना, नीम, तुलसी, रोजमेरी और नेटल से मिलकर बना है। कंपनी का दावा है कि यह ड्रैंडफ को खत्म करने के साथ ही बालों की क्वालिटी को भी बनाए रखता है।
गुण:
- जेल बेस्ड शैंपू, जो नहाते समय हाथों से गिरता नहीं।
- नेचुरल पदार्थों से बना हुआ।
- सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त।
- किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
- बालों को चमकदार बनाए।
अवगुण:
- इसकी खुशबू कुछ लोगों को नापसंद हो सकती है।
- सभी सामग्रियों की जानकारी उपलब्ध नहीं है।
6. हिमालया एंटी डैंड्रफ शैम्पू
हिमालया हर्बल्स एंटी डैंड्रफ शैम्पू भी रूसी दूर करने के लिए प्रभावी माना गया है। प्रोडक्ट का दावा है कि यह स्कैल्प और बालों को पोषण देकर बालों को मजबूत बनाता है। इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व बालों को नमी देने में मदद करते हैं, जिससे बालों के रूखेपन को भी कम किया जा सकता है। कंपनी की मानें तो यह टी-ट्री ऑयल और एलोवेरा के साथ रूसी को नियंत्रित कर बालों को पोषण देने का काम कर सकता है। साथ ही डैंड्रफ के मूल कारण जैसे कि मालासेजिया फंगस और ड्राई स्कैल्प से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है।
गुण:
- बालों को स्वस्थ बनाए रखे।
- बालों को मॉइस्चराइज करे।
- स्कैल्प में होने वाली खुजली से राहत दिला सकता है।
- सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त।
अवगुण:
- रोजाना इस्तेमाल से बाल टूट सकते हैं।
- सभी सामग्रियों की जानकारी नहीं दी गई है।
7. डव डैंड्रफ केयर शैम्पू
अब हमारी सूची में अगला नंबर है डव केयर एंटी-डैंड्रफ शैंपू का। डव अपने इस डैंड्रफ केयर शैम्पू को मार्केट में उपलब्ध अन्य उत्पादों के मुकाबले भिन्न बताता है। ब्रांड के मुताबिक इसमें जेडपीटीओ (Zinc Pyrithione) फॉर्मूला यानी एक केमिकल कंपाउंड का इस्तेमाल किया गया है, जो डैंड्रफ को खत्म कर सकता है। साथ ही बालों के रूखेपन को दूर करके मुलायम बना सकता है। कंपनी का दावा है कि पहले वॉश से ही डैंड्रफ पर असर दिखने लग जाता है।
गुण:
- रोजाना इस्तेमाल के लिए उपयुक्त।
- थोड़ा सा शैंपू बालों के लिए काफी है।
- पैराबेन केमिकल रहित।
- अच्छी खुशबू है।
- बालों की गहराई से सफाई करता है।
- डैंड्रफ की वजह से होने वाली खुजली को कम करे।
अवगुण:
- कंपनी के दावे पर खरा नहीं उतरता, यानी यह रूसी को कम तो करता है, लेकिन खत्म नहीं करता।
आगे है और जानकारी
8. लोरियल पेरिस फॉल रेसिसट 3X एंटी-डैंड्रफ शैम्पू
लोरियल पेरिस के भी कई सारे ब्यूटी केयर प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध हैं, जिनमें से एक फॉल रेसिसट 3X एंटी-डैंड्रफ शैम्पू भी है। इस प्रोडक्ट का दावा है कि यह डैंड्रफ को दूर करने के साथ ही बालों के झड़ने की समस्या को कम करता है। साथ ही यह बालों को स्वस्थ और सुंदर बना सकता है। कंपनी का कहना है कि इस शैंपू को बनाते समय जेडएनपीटी (Zinc Pyrithione) और अर्गिनिन एमिनो एसिड का इस्तेमाल किया गया है, जो बालों से डैंड्रफ को दूर करने के साथ ही हेयर ग्रोथ में मदद करते हैं।
गुण:
- स्कैल्प की गहराई से सफाई करे।
- बालों को मजबूत बना सकता है।
- मॉइस्चराइजिंग।
- किफायती।
अवगुण:
- प्रोडक्ट का दावा है कि वह बालों को झड़ने से रोक सकता है, लेकिन ग्राहकों की मानें तो यह हेयरफॉल नहीं रोक सकता।
- अगर बालों को कलर किया है, तो यह उस रंग को फेड कर सकता है।
9. वीएलसीसी डैंड्रफ कंट्रोल शैंपू
अब हमारी बेस्ट एंटी डैंड्रफ शैंपू की सूची में बारी है वीएलसीसी के शैंपू की। यह उत्पाद कई नेचुरल सामग्रियों से युक्त है। वीएलसीसी का कहना है कि इस डैंड्रफ कंट्रोल शैम्पू को बनाते समय रोजमेरी और स्पेयरमिंट ऑयल का उपयोग किया गया है। यह दोनों सामग्री रूसी को दूर करने के साथ ही बालों के मॉइस्चर को बनाए रखने में मदद करते हैं। साथ ही स्कैल्प इंफेक्शन से भी बचाव करते हैं।
गुण:
- बजट फ्रेंडली।
- ताजगी भरी खुशबू।
- ड्रैंडफ को कंट्रोल करे।
- स्कैल्प के ऑयल को अच्छे से साफ करता है।
- रूसी की वजह से होने वाली खुजली को कम करे।
- बालों को नर्म और मुलायम बनाता है।
अवगुण:
- शैम्पू ज्यादा गाढ़ा है।
- सामग्री की पूरी सूची नहीं दी गई है।
- एसएलईएस केमिकल युक्त है, जिसकी वजह से स्कैल्प एलर्जी हो सकती है।
10. प्रेमसंस सेबामेड एंटी डैंड्रफ शैम्पू
सेबामेड एंटी डैंड्रफ शैम्पू बालों के पीएच लेवल को संतुलित करके बालों को स्वस्थ रखने का दावा करता है। इसमें मौजूद मॉइस्चराइजिंग और कंडीशनिंग गुण बालों को पुर्नजीवित कर इनकी चमक को बरकरार रखते हैं। सेबामेड शैम्पू का नियमित उपयोग स्कैल्प के ऑयल को नियंत्रित कर सकता है।
गुण:
- रूसी को नियंत्रित करे।
- बालों को पोषण दे।
- 14 दिन में डैंड्रफ को 50 प्रतिशत कम करे।
- त्वचा विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड शैम्पू।
अवगुण:
- रूखे बालों के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता।
- कृत्रिम फ्रेग्रेंस युक्त।
- एसएलएस जैसे रसायन का इस्तेमाल किया गया है।
11. स्कैल्प प्रो एंटी डैंड्रफ शैंपू
बेस्ट एंटी डैंड्रफ शैंपू की हमारी सूची में अब नंबर है स्कैल्प प्रो शैंपू का। डॉक्टरों द्वारा टेस्टेड इस शैंपू को एडवांस फार्मूले के तहत बनाया गया है। इसमें क्लिम्बाजोल और जेडपीटीओ (Zinc Pyrithione) केमिकल कंपाउंड का इस्तेमाल किया है, जो डैंड्रफ को कम करने के साथ ही इसकी वजह से होने वाली समस्याओं को भी कम कर सकता है। प्रोडक्ट का दावा है कि यह शैम्पू बालों को मजबूत करने के साथ ही अच्छे से कंडीशन भी करता है।
गुण:
- बालों को अच्छे से मॉइस्चराइज कर सकता है।
- रोजाना इस्तेमाल के लिए उपयुक्त।
- डैंड्रफ की वजह से होने वाली खुजली को कम करता है।
- बाल को रूखा होने से बचाता है।
- बालों को मोटा कर सकता है।
- डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड।
अवगुण:
- एसएलईएस केमिकल युक्त।
12. नाइल एंटी-डैंड्रफ शैम्पू
दही, एलोवेरा और नींबू जैसी प्राकृतिक सामग्रियों से युक्त एंटी-डैंड्रफ शैम्पू की खोज में हैं, तो नाइल का यह शैम्पू आपके लिए सबसे बेहतरीन एंटी डैंड्रफ शैम्पू साबित हो सकता है। कंपनी का कहना है कि इसमें मौजूद नेचुरल तत्व ड्रैंडफ को दूर करने और बालों को जड़ों से मजबूत करने के साथ ही सिल्की-सॉफ्ट बनाते हैं।
गुण:
- बजट फ्रेंडली।
- एसएलएस केमिकल युक्त।
- अच्छी सुगंध।
- ऑयली बालों के लिए उपयुक्त।
- प्राकृतिक सामग्रियों से युक्त।
- पैराबेन केमिकल रहित।
अवगुण:
- बालों को रूखा बना सकता है।
- ग्राहकों का मानना है कि गंभीर डैंड्रफ पर प्रभावी नहीं है।
13. द योगी रेड अनियन शैम्पू
गुण:
- बालों को बढ़ाने में मदद करे।
- डैंड्रफ को कंट्रोल करता है।
- ब्राह्मी, मेथी और आंवला युक्त।
- बालों की खुजली को कम करता है।
- एसएलएस और पैराबेन मुक्त।
अवगुण:
- बालों को रूखा बना सकता है।
14. रिइक्विल डैंड्रफ कंट्रोल शैम्पू
मार्केट में मौजूद डैंड्रफ के लिए बेस्ट शैम्पू में रिइक्विल डैंड्रफ कंट्रोल शैम्पू भी शामिल है। कंपनी का कहना है कि इस प्रोडक्ट में पिरोक्टोन ओलामाइन का इस्तेमाल किया गया है, जो एक कंपाउंड है। इसका खासतौर पर इस्तेमाल फंगल इंफेक्शन को कम करने के लिए किया जाता है। शैम्पू की मानें तो इसमें मौजूद पिरोक्टोन ओलामाइन कंपाउंड डैंड्रफ को दूर करने का काम कर सकता है।
गुण:
- सल्फेट, सिलिकॉन, पैराबेन जैसे केमिकल से मुक्त।
- डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड।
- बालों की खुजली को कम कर सकता है।
- सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त।
- नॉन-कॉमेडोजेनिक यानी पोर्स को ब्लॉक होने से रोकते है।
अवगुण:
- शैम्पू पतला है।
15. डिवाइन इंडिया एंटी-डैंड्रफ हर्बल शैम्पू
डैंड्रफ के लिए सबसे अच्छा शैम्पू कौन सा है, यह अभी भी सोच रहे हैं तो डिवाइन इंडिया कंपनी के इस हर्बल शैम्पू का भी चुनाव कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाने के साथ ही स्कैल्प को स्वस्थ बनाने में मदद कर सकता है। इसे कलर किए गये बालों के लिए भी अच्छा बताया गया है। नीम और रोजमेरी ऑयल बालों को पोषण देने में भी मदद करते हैं।
गुण:
- बालों को सिल्की और स्मूद बनाए।
- सल्फेट और पैराबेन मुक्त।
- बालों को झड़ने से रोके।
- प्राकृतिक सामग्रियों से युक्त।
अवगुण:
- बालों को रूखा बना सकता है।
अंत तक पढ़ें
अब हम बता रहे हैं कि रूसी के लिए शैम्पू खरीदते समय किन बातों का ख्याल रखा जाना जरूरी है।
एंटी डैंड्रफ शैम्पू खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
रूसी के लिए शैम्पू खरीदते समय नीचे बताई गईं बातों का खास ध्यान रखना होता है –
- डैंड्रफ के लिए शैम्पू खरीदते समय उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देखें।
- बाल अगर रूखे हैं तो ऐसा एंटी-डैंड्रफ शैम्पू खरीदें, जिसमें मॉइस्चराइजिंग गुण भी हों।
- चेक करें कि शैम्पू का ढक्कन ढीला या टूटा हुआ तो नहीं है या उसकी सील टूटी हुई तो नहीं है।
- यूनाइटेड स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (USDA) द्वारा सर्टिफाइड लेबल भी जरूर देखें।
- शैम्पू की कंपनी उस शैम्पू को बेचने के लिए ऑथराइज्ड होनी चाहिए, जिसकी जानकारी शैम्पू की बोतल पर जरूर देखें।
- डैंड्रफ के लिए शैम्पू अगर आप ऑनलाइन खरीद रहे हैं, तो एक बार उसके रिव्यू जरूर पढ़ें।
- डैंड्रफ के लिए बेस्ट शैम्पू का चुनाव करते समय इसमें मौजूद सामग्रियों और केमिकल जरूर देख लें। ज्यादा केमिकल वाले शैंपू का चुनाव न करें। इसकी जगह आप ऑर्गेनिक शैम्पू चुन सकते हैं। केमिकल खासकर एसएलएस की वजह से हृदय, फेफड़े और आंखों से संबंधी समस्या हो सकती है। साथ ही यह स्किन को भी ड्राई कर सकता है (1)।
डैंड्रफ के लिए कौन सा शैम्पू इस्तेमाल करें? उम्मीद करते हैं कि इस सवाल का जवाब आपको इस लेख के माध्यम से मिल ही गया होगा। हम यहां मार्केट में मौजूद सबसे बेहतरीन एंटी डैंड्रफ शैम्पू के बारे में भी बता चुके हैं। उनकी खूबियों और खामियों को ध्यान में रखते हुए आप अपने हेयर टाइप के हिसाब से इनमें से किसी भी एक शैम्पू को चुन सकते हैं। तो, बस सावधानी से डैंड्रफ के लिए सबसे अच्छा शैम्पू चुनें और रूसी से छुटकारा पाकर बालों को खूबसूरत और घना बनाएं।
Sources
- SHAMPOOS BASED ON SYNTHETIC INGREDIENTS VIS-A-VIS SHAMPOOS BASED ON HERBAL INGREDIENTS: A REVIEW
http://globalresearchonline.net/journalcontents/volume7issue1/Article-007.pdf
और पढ़े:
- बालों के लिए 10 सबसे अच्छे शैम्पू
- जानिए 7 सबसे अच्छे एंटी लाइस शैम्पू के नाम
- घुंघराले बालों के लिए 7 सबसे अच्छे शैम्पू
- जानिए 15 सबसे अच्छे आंवला शैम्पू के नाम
- जानिए 10 सबसे अच्छे आर्गन ऑयल शैंपू के नाम
