
जानिए 9 बेस्ट क्लींजिंग ऑयल के नाम – Best Cleansing Oil Names In Hindi
स्वस्थ और दमकती त्वचा सभी को पसंद होती है। वहीं, इसकी देखरेख के लिए सही खान-पान के साथ-साथ इसे साफ रखना भी जरूरी होता है। त्वचा को साफ रखने के लिए आपको मार्केट में कई साबुन और फेशवॉश मिल जाएंगे, लेकिन कई बार ये क्लींजर त्वचा को रूखा भी बना देते हैं। इसी दुष्परिणाम से बचने के लिए क्लींजिंग ऑयल को तैयार किया गया है। यह ऑयल बेस्ड क्लींजर त्वचा को साफ करने के साथ ही उसमें नमी को बनाए रख सकता है। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हमारे साथ जानिए मार्केट में उपलब्ध बेस्ट क्लींजिंग ऑयल के बारे में, ताकि आप अपने लिए सबसे अच्छा क्लींजिंग ऑयल आसानी से चुन सकें।
विस्तार से पढ़ें
आगे जानिए भारत में मौजूद बेस्ट क्लींजिंग ऑयल के नाम।
विषय सूची
बेस्ट क्लींजिंग ऑयल के नाम
लेख के इस भाग में हमने त्वचा को साफ रखने के लिए कुछ बेहतरीन क्लींजिंग ऑयल और उनके गुण-अवगुण बताए हैं। इन उत्पादों के बारे में जानकर आप अपने लिए किसी उपयुक्त क्लींजिंग ऑयल का चयन कर सकते हैं और दिए गए बाय नाउ के बटन पर क्लिक कर उसे खरीद सकते हैं। अब पढ़िए आगे –
1. डीएचसी डीप क्लींजिंग ऑयल
जब आप अपने लिए बेस्ट क्लींजिंग ऑयल की तलाश कर रहे हैं तो डीएचसी डीप क्लींजिंग ऑयल को भी आजमा सकते हैं। निर्माता कंपनी के अनुसार यह प्रोडक्ट विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से समृद्ध है, जो चेहरे को पोषण पहुंचाने में सहायक हो सकते हैं। इसे ऑर्गेनिक ऑलिव ऑयल की मदद से बनाया गया है, जो भारी से भारी मेकअप को हटाने में आपकी मदद कर सकता है।
गुण :
- पूरी तरह वीगन है।
- इस प्रोडक्ट में अलग से कोई सुगंध नहीं मिलाई गई है।
- ग्लूटेन मुक्त है।
- आसानी से धुल जाता है।
- पंप डिस्पेंसर के साथ आता है।
अवगुण :
- महंगा है।
- कुछ लोगों को इसकी गंध तेज लग सकती है।
2. द फेस शॉप राइस वाटर ब्राइट क्लींजिंग रिच ऑयल
द फेस शॉप के अनुसार चावल के पोषक तत्वों से समृद्ध इनका राइस वाटर ब्राइट क्लींजिंग रिच ऑयल चेहरे की गंदगी को गहराई से साफ कर सकता है। यह मेकअप के कणों को तोड़ कर जिद्दी मेकअप को साफ करने में मदद कर सकता है। इसमें मौजूद चावल का पानी त्वचा को चमकदार बना सकता है और सोपवोर्ट स्किन की सफाई कर सकता है। इसके अलावा, इसमें मौजूद मोरिंगा तेल, त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद कर सकता है।
गुण :
- त्वचा पर सौम्य है।
- लाइट वेट है।
- चेहरे पर अतिरिक्त तेल को नियंत्रित कर सकता है।
- वाटरप्रूफ मेकअप को भी आसानी से निकाल सकता है।
- पंप डिस्पेंसर के साथ आता है।
अवगुण :
- थोड़ा महंगा है।
- पंप डिस्पेंसर के कारण ट्रैवल फ्रेंडली नहीं है।
- अगर आप मेकअप नहीं करते हैं तो यह आपकी त्वचा के लिए भारी हो सकता है।
3. कोस कोस्मेपोर्ट सॉफ्टिमो स्पीडी क्लींजिंग ऑयल
यह क्लींजिंग ऑयल एक खूबसूरत गुलाबी बोतल में आता है। निर्माता कंपनी का दावा है कि जितनी खूबसूरत इसकी पैकेजिंग है, उतना ही बेहतरीन इसका काम भी है। यह मेकअप की एक-एक परत को आसानी से हटा कर, त्वचा को मुलायम और साफ रखने में मदद कर सकता है।
गुण :
- थोड़ी सी मात्रा पूरे चेहरे के लिए पर्याप्त है।
- कॉटन में इसकी थोड़ी सी मात्रा से वाटरप्रूफ मस्कारा को भी आसानी से साफ किया जा सकता है।
- रोमछिद्रों को बंद नहीं करता।
- इसके उपयोग के बाद फेसवॉश का उपयोग करने की जरूरत नहीं पड़ती।
- पंप डिस्पेंसर युक्त है।
अवगुण :
- ट्रैवल फ्रेंडली नहीं है।
4. क्लेयर्स जेंटल ब्लैक डीप मेकअप क्लींजिंग ऑयल
काले अंगूर के बीज के तेल, काले तिल और ब्लैक बीन्स के तेल से बना यह क्लींजिंग ऑयल त्वचा के लिए एक बेहतरीन क्लींजर साबित हो सकता है। इसके फायदों की बात करें तो इसमें उपयोग की गई सामग्री त्वचा पर अतिरिक्त तेल को नियंत्रित कर सकती है और त्वचा की इलास्टिसिटी को भी बनाए रख सकती है। वहीं, इसमें एंटीएजिंग और एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं। इसके साथ यह त्वचा को साफ करके मॉइस्चराइज करने में भी सहायक हो सकता है।
गुण :
- गहराई से रोमछिद्रों की सफाई कर सकता है।
- त्वचा पर किसी तरह की जलन का कारण नहीं बनता।
- त्वचा पर माइल्ड है।
- कंपनी के अनुसार एक्ने का कारण नहीं बनता।
- पंप डिस्पेंसर के साथ आता है।
- भीनी खुशबू है।
अवगुण :
- कीमत के अनुसार बोतल का साइज छोटा है।
- ट्रैवलिंग में साथ ले जाने में मुश्किल हो सकती है।
पढ़ना जारी रखें
5. सिंपल काइंड टू स्किन क्लींजिंग ऑयल
बात जब बेस्ट क्लींजिंग ऑयल की हो तो सिंपल काइंड टू स्किन क्लींजिंग ऑयल के नाम को भी लिस्ट में शामिल किया जाता है। इसकी निर्माता कंपनी के अनुसार यह प्रोडक्ट त्वचा को साफ करने के साथ ही उसे हाइड्रेट और उसे पोषण देने का काम कर सकता है। इसमें प्रो विटामिन-ए और विटामिन-ई भी पाए जाते हैं। ये दोनों विटामिन त्वचा को स्वस्थ रखने का काम कर सकते हैं।
गुण :
- आर्टिफिशियल सुगंध और डाई से मुक्त है।
- सभी तरह के हानिकारक केमिकल से मुक्त है।
- त्वचा विशेषज्ञों द्वारा टेस्टेड है।
- सेंसिटिव त्वचा के लिए भी उपयोगी है।
- नॉन-ग्रीसी है।
- ट्रैवल फ्रेंडली है।
अवगुण :
- कुछ नहीं।
6. इनिसफ्री एप्पल सीड क्लींजिंग ऑयल
अगर आपको सेब की महक पसंद है तो आपको इनिसफ्री एप्पल सीड क्लींजिंग ऑयल बहुत पसंद आएगा। क्लींजिंग ऑयल में यह एक बहुत पुराना कोरियाई ब्रांड है, जो त्वचा की गहराई तक जाता है और गंदगी को निकालने में मदद करता है। बताया जाता है कि इस क्लींजिंग ऑयल में विटामिन-सी भी पाया जाता है। यह मृत कोशिकाओं को हटा सकता है और रोमछिद्रों को साफ करने में भी मदद कर सकता है।
गुण :
- त्वचा से गंदगी और अतिरिक्त तेल को निकाल सकता है।
- सभी तरह की त्वचा के लिए उपयोगी है।
- त्वचा पर किसी तरह की जलन का कारण नहीं बनता।
- लाइटवेट है।
- पंप डिस्पेंसर के साथ आता है।
अवगुण :
- एक्ने-प्रोन त्वचा के लिए एक्ने का कारण बन सकता है।
- ट्रैवल फ्रेंडली नहीं है।
7. न्यूट्रोजेना अल्ट्रा लाइट क्लींजिंग ऑयल
न्यूट्रोजेना को विश्वसनीय कॉस्मेटिक ब्रांड माना जाता है। इस कंपनी द्वारा बनाए गए इस अल्ट्रा लाइट क्लींजिंग ऑयल के बारे में कहा जाता है कि यह एक बहुत लाइटवेट क्लींजर है। यह चेहरे पर छुपी हर तरह की गंदगी, प्रदूषण के कण और वाटरप्रूफ मेकअप को निकालने में मददगार साबित हो सकता है। यह एक बहुत ही सुंदर ब्लू पंप बोतल की पैकेजिंग में आता है।
गुण :
- सभी तरह की त्वचा के लिए उपयोग किया जा सकता है।
- रोमछिद्रों को ब्लॉक नहीं करता।
- त्वचा और नेत्र विशेषज्ञों द्वारा टेस्टेड है।
- नॉन-ग्रीसी।
- चेहरे से आसानी से धुल जाता है।
अवगुण :
- ट्रैवल फ्रेंडली नहीं है।
- महंगा है।
8. शु यूएमुरा अलटाइम 8 सबलाइम ब्यूटी क्लींजिंग ऑयल
बेस्ट क्लींजिंग ऑयल की लिस्ट में एक नाम शु उमुरा अलटाइम 8 सबलाइम ब्यूटी क्लींजिंग ऑयल का भी शामिल है। निर्माता कंपनी की मानें तो यह एक बहुत प्रभावशाली क्लींजिंग ऑयल है। बताया जाता है कि इसमें आठ प्राकृतिक तेलों का मिश्रण है, जो त्वचा को गहराई से साफ कर सकते हैं। वहीं, यह हर तरह की गंदगी और मेकअप को भी साफ करने में लाभदायक हो सकता है।
गुण :
- सभी तरह की त्वचा के लिए उपयोगी।
- रोमछिद्रों को ब्लॉक नहीं करता।
- लाइटवेट है।
- नॉन-ग्रीसी।
- चेहरे से आसानी से धुल जाता है।
- पंप डिस्पेंसर के साथ आता है।
अवगुण :
- ट्रैवल फ्रेंडली नहीं है।
9. लॉक्सीटेन इम्मोर्टेले क्लींजिंग ऑयल
लॉक्सीटेन इमॉर्टेल क्लींजिंग ऑयल त्वचा पर जमी गंदगी और वाटरप्रूफ मेकअप को निकालने में सहायक हो सकता है। इस कंपनी का दावा यह है कि अगर आप रोज मेकअप करती हैं तो यह आपकी त्वचा को मेकअप के कारण होने वाले एक्ने से भी बचा सकता है।
गुण :
- त्वचा पर बहुत माइल्ड है।
- नॉन-ग्रीसी है।
- आसानी से धुल जाता है।
- त्वचा को तैलीय नहीं बनाता।
- भीनी खुशबू है।
- पंप डिस्पेंसर लॉक के साथ आता है।
अवगुण :
- कुछ नहीं।
अंत तक पढ़ें
आगे जानिए अपने लिए बेस्ट क्लींजिंग ऑयल चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें।
सबसे अच्छा क्लींजिंग ऑयल कैसे चुनें?
सबसे अच्छा क्लींजिंग ऑयल चुनने के लिए नीचे बताई गईं बातों का ध्यान रखना जरूरी है –
- हमेशा अपनी स्किन टाइप (ऑयली, ड्राई, नॉर्मल या कॉम्बिनेशन) के अनुसार ही क्लींजिंग ऑयल का चयन करें।
- कोशिश करें कि आप ऐसा प्रोडक्ट चुनें जो हर्बल हो। ये त्वचा को कम से कम नुकसान पहुंचाएंगे।
- हमेशा यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (USDA) या इसी के समान प्रोडक्ट सर्टिफिकेशन का अधिकार रखने वाली संस्था के द्वारा सर्टिफाइड क्लींजिंग ऑयल का ही चयन करें।
- अगर क्लींजिंग ऑयल आपकी त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर रहा है तो वह एक्ने का कारण बन सकता है। इसलिए, हमेशा एक नॉन-कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट का ही चयन करें।
- क्लींजिंग ऑयल को चाहे ऑनलाइन खरीदें या ऑफलाइन, हमेशा एक भरोसेमंद विक्रेता या वेबसाइट से ही खरीदें। ऐसा न करने पर आपको नकली प्रोडक्ट मिल सकता है।
आगे पढ़ें
लेख के अगले भाग में क्लींजिंग ऑयल को इस्तेमाल करने का सही तरीका बताया गया है।
क्लींजिंग ऑयल इस्तेमाल करने का सही तरीका
नीचे बताई गईं विधि की मदद से आप क्लींजिंग ऑयल का सही तरीके से उपयोग कर सकते हैं।
मेकअप लगे हुए चेहरे के लिए –
- सबसे पहले अपने हाथों को एक अच्छे हैंडवॉश की मदद से धो लें।
- अब क्लींजिंग ऑयल की कुछ बूंदें उंगलियों पर लें और चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें।
- बीच में बीच में अपने हाथों को गुनगुने पानी में गीला करते रहें।
- लगभग पांच से सात मिनट तक चेहरे की मसाज करें।
- अंत में चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और साफ तौलिए से थपथपा कर पोंछ लें।
बिना मेकअप के चेहरे के लिए –
- सुबह उठकर एक नैपकिन को गर्म पानी में भिगो दें।
- अब उसे निचोड़ कर सारा पानी निकाल दें। ध्यान रखें कि नैपकिन मे से भाप निकल रही हो।
- अब इस गर्म नैपकिन को कुछ देर के लिए चेहरे पर रखकर, उससे भाप लें।
- तकरीबन 20-30 सेकंड चेहरे पर रखने के बाद, नैपकिन को हटा दें।
- अब क्लींजिंग ऑयल की कुछ बूंदें लें और उंगलियों की मदद से चेहरे की कुछ देर मसाज करें।
- अंत में गुनगुने पानी में डूबे हुए किसी साफ कपड़े की मदद से चेहरे को साफ कर लें।
चेहरे से गंदगी और तेल निकालने के लिए क्लींजिंग ऑयल एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। ये त्वचा पर अधिक सौम्य होते हैं और कोमलता से त्वचा की सफाई कर सकते हैं। यही वजह है कि हमने 9 खास क्लींजिंग ऑयल के बारे में आपको बताया है। अब आप दी गई लिस्ट में से अपनी जरूरत अनुसार किसी उपयुक्त क्लींजिंग ऑयल का चयन करें और अमेजन लिंक की मदद से उसे घर बैठे ऑनलाइन खरीद लें। उम्मीद करते हैं कि यह लेख सबसे अच्छा क्लींजिंग ऑयल चुनने में आपके लिए मददगार साबित होगा। ऐसे ही अन्य उत्पादों के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहें स्टाइलक्रेज।

Latest posts by Soumya Vyas (see all)
- पेट दर्द का इलाज – कारण, लक्षण और घरेलू उपाय – Stomach Pain (Pet Dard) Home Remedies in Hindi - January 19, 2021
- चेहरे के काले दाग धब्बे कैसे हटाएं – How to Remove Dark Spots in Hindi - January 19, 2021
- ब्लैकहेड्स हटाने के उपाय – How to Remove Blackheads in Hindi - January 15, 2021
- ऑयली स्किन (तैलीय त्वचा) के लिए 20 बेस्ट फेस वाश – Best Face Washes for Oily Skin in Hindi - January 13, 2021
- रंग साफ करने के 20 आसान घरेलू उपाय – Skin Lightening Tips and Remedies in Hindi - January 5, 2021
