Written by , (शिक्षा- बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन)

अपने चेहरे को प्रदूषण, मुंहासे व धूल-मिट्टी जैसी कई प्रकार की समस्याओं से बचाकर उसकी देखभाल करना और उसे ग्लो देना किसे पसंद नहीं है। इसके लिए महिलाएं कई प्रकार के जतन भी करती हैं। उन्हीं में से एक है डायमंड फेशियल किट का उपयोग करना। बेस्ट डायमंड फेशियल किट की मदद से चेहरे पर जमी हुई गंदगी व अशुद्धियों को हटाकर त्वचा को डिटॉक्सीफाई किया जा सकता है। इसके अलावा, यह किट त्वचा को एक्सफोलिएट करके बेहतरीन चमक प्रदान करती है। हालांकि, बाजार में कई प्रकार की फेशियल किट मिलती हैं, लेकिन उनमें से सबसे अच्छी किट को चुनना मुश्किल भरा है। स्टाइलक्रेज के इस आर्टिकल में हम चमकदार त्वचा के लिए डायमंड फेशियल किट के बारे में ही बात करेंगे।

ProductsCheck Price
वीएलसीसी डायमंड फेशियल किटPrice On Amazon
नैचर्स एसेंस डायमंड किटPrice On Amazon
लोटस हर्बल्स रेडिएंट डायमंड सेल्युलर रेडिएशन फेशियल किटPrice On Amazon
वीएलसीसी डायमंड फेशियल किटPrice On Amazon
प्रोफेशनल फील डायमंड फेशियल किटPrice On Amazon
वादी हर्बल्स स्किन पॉलिशिंग डायमंड फेशियल किटPrice On Amazon
ऑर्गेनिक हार्वेस्ट डायमंड शाइन एंड ग्लो फेशियल किटPrice On Amazon
न्यूट्रीग्लो प्लेटिनम डायमंड फेशियल किट, फेस वाश विद मसाजरPrice On Amazon

अंत तक जरूर पढ़ें

आइए, चमकदार त्वचा के लिए डायमंड फेशियल किट के बारे में उनके गुण व अवगुण के साथ जानते हैं।

बेस्ट डायमंड फेशियल किट के नाम

डायमंड फेशियल किट भी आम फेशियल किट जैसी ही होती है, लेकिन इसमें चेहरे को बेहरतीन बनाने के अधिक गुण पाए जाते हैं। इसमें डायमंड के ऐश को मिलाया जाता है, जो त्वचा को निखारने के साथ-साथ कई प्रकार की समस्याओं से बचाते हैं। यहां हम 7 सबसे अच्छे डायमंड फेशियल किट के बारे बता रहे हैं।

1. वीएलसीसी डायमंड फेशियल किट

वीएलसीसी के इस फेशियल किट की मदद से झुर्रियों को कम करके त्वचा को कोमल बनाया जा सकता है। इसमें मौजूद डायमंड ऐश चेहरे को डिटॉक्सिफाई करती है और प्रदूषण से लड़ने के लिए त्वचा को प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि इसमें विटामिन-ई, ऑरेंज पील एक्सट्रैक्ट, डायमंड ऑक्साइड (डायमंड ऐश) व ग्लिसरीन जैसे आवश्यक तत्व शामिल होते हैं। इस डायमंड फेशियल किट का उपयोग स्किन पॉलिशिंग और प्यूरिफिकेशन के लिए किया जाता है। इस डायमंड फेशियल किट में कम्फ्रे क्लींजर कम टोनर, डायमंड स्क्रब, डायमंड डिटॉक्स लोशन, डायमंड मसाज जेल, डायमंड वॉश-ऑफ मास्क और ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर जेल के पैकेट आते हैं।

गुण:

  • यह किट त्वचा को पोषण देती है और मॉइस्चराइज करती है।
  • डायमंड स्क्रब त्वचा की मृत कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करने के साथ ही ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को हटाने में मदद कर सकता है।
  • यह किट पॉकेट फ्रेंडली यानी सस्ती है।
  • इसमें मौजूद पैकेट को एक से अधिक बार उपयोग किया जा सकता है।
  • इनका प्रभाव एक सप्ताह तक रह सकता है।
  • इसका उपयोग करने पर त्वचा पर जलन नहीं हाेती है।
  • सभी प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद है।

अवगुण:

  • इस फेशियल किट की पैकेजिंग आकर्षक नहीं है।
  • यह पूरी तरह से केमिकल फ्री नहीं है।
  • कुछ लोगों को यह इस्तेमाल करने के बाद रैशेज की समस्या हो सकती है।
Price at the time of publication: ₹264

2. नैचर्स एसेंस डायमंड किट

यह डायमंड किट विटामिन-ई, व्हीट जर्म ऑयल और हीरे की ऐश से समृद्ध एक ऑयल फ्री क्रीम है। यह त्वचा को स्मूद बनाने के साथ ही रंगत को निखारने में मदद कर सकती है। यह किट रैविशिंग डायमंड फेस क्लिंजर, रैविशिंग डायमंड स्क्रब पाउडर, रैविशिंग डायमंड सीरम, रैविशिंग डायमंड स्किन क्रीम, रैविशिंग डायमंड शाइन पैक और रैविशिंग डायमंड पॉलिश क्रीम के साथ आती है

गुण:

  • यह डायमंड फेशियल किट सस्ती है।
  • इसकी पैकेजिंग यात्रा के अनुकूल है यानी इसे साथ ले जाना आसान है।
  • इस सामग्री को आप 3 बार तक उपयोग कर सकते हैं।
  • इसका प्रभाव त्वचा पर लंबे समय तक रह सकता है।
  • यह सामान्य व रूखी त्वचा को फायदा पहुंचा सकती है।
  • सभी सामग्रियों की खुशबू अच्छी है।
  • डायमंड डस्ट अच्छे स्क्रब की तरह काम करता है, जो त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटा सकता है।

अवगुण:

  • ऑयली और संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त नहीं है।
  • कुछ लोगों को इसके कारण दाने और चकत्ते की समस्या हो सकती है।
Price at the time of publication: ₹750

3. लोटस हर्बल्स रेडिएंट डायमंड सेल्युलर रेडिएशन फेशियल किट

ब्यूटी प्रोडक्ट्स में लोटस हर्बल जाना-माना नाम है। अगर बात करें इसके फेशियल किट की, तो यह त्वचा के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। इस किट में क्लींजर, एक्टिवेटर, मसाज क्रीम और फेस मास्क आता है। ये सभी ट्यूब और टब पैकेजिंग आते हैं, इसलिए इन्हें इस्तेमाल करना आसान है। जहां किट में मौजूद क्लींजर चेहरे से मेकअप व गंदगी को अच्छी तरह साफ कर सकता है, वहीं एक्टिवेटर कील-मुंहासों से बचाता है।

गुण:

  • यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए सबसे उपयुक्त है।
  • उपयोग करने में आसान है।
  • इसमें एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को कई समस्याओं से बचा सकते हैं।
  • यह मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद कर सकता है और बंद रोमछिद्रों को साफ कर सकता है।
  • चेहरे को अच्छी चमक देता है।
  • इसका दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • त्वचा को अंदर से हाइड्रेट कर नमी प्रदान कर सकता है।

अवगुण:

  • इसका प्रभाव लंबे समय तक नहीं रहता है।
  • यह पूरी तरह से केमिकल मुक्त नहीं है।

4. वीएलसीसी डायमंड फेशियल किट

वीएलसीसी के उत्पादों को भरोसेमंद माना जाता है। यही कारण है कि हमारी लिस्ट में वीएलसीसी का एक और प्रोडक्ट शामिल है। इस डायमंड फेशियल किट को खासतौर पर स्किन को जवां बनाने और उसे टोन करने के लिए बनाया गया है। इस किट में आपको कम्फ्रे क्लींजर कम टोनर, डायमंड स्क्रब, डायमंड डिटॉक्स लोशन, डायमंड वाश ऑफ मास्क और ऑयल फ्री मॉइस्चराइजिंग जेल मिलता है।

गुण:

  • यह किट त्वचा को तुरंत चमक और नमी प्रदान करती है।
  • यह मृत कोशिकाओं को हटाकर त्वचा को निखारने में मदद कर सकती है।
  • इसे महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यह सामान्य व शुष्क त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • यह त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभाव कम कर सकती है।
  • त्वचा को हाइड्रेट और डिटॉक्सीफाई कर सकती है।

अवगुण:

  • इसका असर ज्यादा देर तक नहीं रहता है।

5. प्रोफेशनल फील डायमंड फेशियल किट

प्रोफेशनल फील कंपनी की यह डायमंड फेशियल किट त्वचा को कई प्रकार से फायदा पहुंचा सकती है। इसमें मौजूद डायमंड डस्ट प्रदूषण से लड़ने के लिए त्वचा को एक सुरक्षात्मक कवच प्रदान कर सकते हैं। इसके अलावा, यह चेहरे की गंदगी और त्वचा की मृत कोशिकाओं को साफ करने में मदद कर सकती है। इस किट में आपको क्लींजर, स्क्रब, मसाज क्रीम, फेशियल जैल और फेस पैक मिलता है।

गुण:

  • इस डायमंड फेशियल किट का उपयोग पुरुष और महिला दोनों कर सकते हैं।
  • यह त्वचा को हाइड्रेट करने और मॉइस्चर प्रदान करने में मदद कर सकता है।
  • सामान्य व रूखी त्वचा वालों के लिए फायदेमंद है।
  • मुंहासों की समस्या को दूर करने में फायदेमंद हो सकता है।
  • पैकेजिंग अच्छी है। आप इसे सफर में उपयोग करने के लिए ले जा सकते हैं।
  • त्वचा को निखारने के साथ ही रंग को साफ करने में मदद कर सकता है।

अवगुण:

  • सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त नहीं है।
  • यह किट महंगी है।
  • इसे यूज करने के बाद कुछ लोगों की त्वचा रूखी हो सकती है।

6. वादी हर्बल्स स्किन पॉलिशिंग डायमंड फेशियल किट

इस किट में मौजूद प्रोडक्ट को डायमंड ऐश और एसेंशियल ऑयल से बनाया गया है, जो त्वचा को नमी प्रदान करने के साथ ही चमकदार भी बनाते हैं। ये प्रोडक्ट त्वचा की मृत कोशिकाओं व गंदगी को हटाते हैं और गहराई से पोषण प्रदान करते हैं। इस किट में स्किन-पॉलिशिंग डायमंड मसाज क्रीम, स्किन-पॉलिशिंग डायमंड क्लींजिंग क्रीम, स्किन-पॉलिशिंग डायमंड फेस स्क्रब, स्किन-पॉलिशिंग डायमंड मसाज जेल और स्किन-पॉलिशिंग डायमंड फेस पैक शामिल है।

गुण:

  • यह त्वचा की टैनिंग को कम करने में मदद कर सकता है।
  • इसमें मौजूद एलोवेरा एक्सट्रैक्ट और डायमंड पाउडर जैसे तत्व त्वचा को डिहाइड्रेशन से बचा सकते हैं।
  • केसर एक्सट्रैक्ट और डायमंड भस्म त्वचा को पूर्ण पोषण प्रदान कर सकते हैं।
  • यह त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद कर सकता है।
  • यह किट चिकनी, मुलायम और चमकदार त्वचा प्रदान करती है।
  • यह सामान्य व ऑयली त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • बेस्ट पैकेजिंग, जो इसे यात्रा के अनुकूल बनाती है।

अवगुण:

  • इसमें कुछ मात्रा में केमिकल होते हैं।

7. ऑर्गेनिक हार्वेस्ट डायमंड शाइन एंड ग्लो फेशियल किट

ऑर्गेनिक हार्वेस्ट डायमंड शाइन एंड ग्लो फेशियल किट को प्राकृतिक सामग्रियों से बनाया जाता है, इसलिए इसे ऑर्गेनिक उत्पाद माना गया है। इसमें सन प्रोटेक्श फाॅर्मूला यानी एसपीएफ 39 दिया गया है, जो त्वचा को सूरज की हानिकारण किरणों से सुरक्षा प्रदान कर सकता है। इसके अलावा, यह त्वचा में निखार ला सकता है और उसे स्मूद बना सकता है। इस किट में क्लीजिंग मिल्क, फेस स्क्रब, मसाज क्रीम, मास्क, सीरम और सनस्क्रीन होती है।

गुण:

  • यह पैराबेंस (हानिकारक केमिकल) व  मिनरल ऑयल से मुक्त है।
  • यह किट 30 मिनट से कम समय में घर में ही सैलून जैसा फेशियल प्रदान कर सकती है।
  • यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • इसका उपयोग पुरुष और महिला दोनों कर सकते हैं।
  • यह त्वचा को प्राकृतिक और इंस्टेंट चमक दे सकती है।
  • त्वचा की गहराई से सफाई करती है और प्रदूषण के कारण होने वाली गंदगी को साफ करने में मदद करती है।
  • पॉकेट फ्रेंडली है।

अवगुण:

  • इसका प्रभाव लंबे समय तक नहीं रहता है।
  • इसे एक बार ही उपयोग कर सकते हैं।
  • प्रभाव समाप्त होने पर त्वचा रूखी हो सकती है।

8. न्यूट्रीग्लो प्लेटिनम डायमंड फेशियल किट, फेस वाश विद मसाजर

न्यूट्रीग्लो प्लेटिनम डायमंड फेशियल किट त्वचा को पोषण प्रदान करने के साथ ही कई प्रकार की त्वचा संबंधी समस्याओं से बचा सकती है। कंपनी दावा करती है कि यह फेशियल किट 3 प्रकार से त्वचा को फायदा पहुंचा सकती है। इस फेशियल किट की खास बात यह है कि इसमें किट के साथ फेसवाश और मसाजर भी साथ में आता है। इसके इलावा, किट में आपको क्लींजर, स्क्रब, व्हाइटनिंग क्रीम, नरिशिंग जेल और मास्क पैक मिलता है।

गुण:

  • यह किट मुंहासों की समस्या को दूर करने में मदद कर सकती है।
  • सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा कर सकती है।
  • त्वचा पर होने वाली सूजन को दूर करने में मदद कर सकती है।
  • त्वचा को लंबे समय तक अतिरिक्त तेल से छुटकारा दिला सकती है।
  • यह त्वचा की सफाई करने के साथ ही उसे नमी प्रदान कर सकती है।
  • इसका उपयोग एक से अधिक बार कर सकते हैं।
  • यह सामान्य व ऑयली स्किन वालों के लिए उपयुक्त है।

अवगुण:

  • रूखी त्वचा वालों के लिए उपयुक्त नहीं है।
  • इसका प्रभाव लंबे समय तक नहीं रहता है।
  • महंगी है।

स्क्रॉल करें

अब हम आपको बताते हैं कि डायमंड फेशियल किट का उपयोग किस प्रकार कर सकते हैं।

डायमंड फेशियल किट इस्तेमाल करने का सही तरीका

डायमंड फेशियल किट का उपयोग घर में ही आसानी से कुछ स्टैप्स को फॉलो करके किया जा सकता है। आप इसका उपयोग पैकेजिंग में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कर सकते हैं। फिलहाल, यहां हम इसे इस्तेमाल करने के आसान तरीके बता रहे हैं।

  • स्टेप 1: सबसे पहले अपने चेहरे और गर्दन को पानी से धो कर तौलिये से सुखा लें। इसके बाद दिए जा रहे स्टैप्स को फॉलो करके डायमंड फेशियल किट का उपयोग करें।
  • स्टेप 2: क्लींजर को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 2 से 3 मिनट तक गोल-गोल मालिश करें। इसके साथ ही अपनी नाक, हेयरलाइन, ठुड्डी और गर्दन के दोनों कोनों पर भी ऐसे ही मालिश करें। इसके बाद गीले कॉटन से पोंछ दें।
  • स्टेप 3: अब स्क्रब को पूरे चेहरे पर लगाएं और कम से कम 5 से 7 मिनट तक हल्के हाथों से गोलाकार में धीरे-धीरे मालिश करें। अगर जरूरी हो, तो पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद गीले कॉटन से पोंछ लें।
  • स्टेप 4: इसके बाद लोशन को चेहरे और गर्दन पर लगाएं, जब तक कि वह त्वचा में अवशोषित नहीं हो जाता है। इसके लिए उंगलियों से धीरे-धीरे से मालिश करें।
  • स्टेप 5: लोशन के बाद मसाज जेल को अपनी उंगलियों पर लें और चेहरे व गर्दन पर लगाएं। इसको लगाने के बाद 10 से 15 मिनट तक हल्के हाथों से मालिश करें। मालिश करने के बाद इसे गीले कॉटन से पोंछ दें।
  • स्टेप 6: इसके बाद अब बारी आती है मास्क की, इसे पूरे चेहरे व गर्दन पर समान रूप से लगाएं। इसको लगाने से पहले आंखों पर दो गीले कॉटन पैड जरूर रखें और मास्क लगा कर 10 से 15 मिनट तक आराम करें। इसके बाद इसे गीले टिश्यू से पोंछ लें और फिर चेहरे व गर्दन पर गुनगुने पानी को छिड़क कर आराम-आराम से साफ करें। ध्यान रहे कि मास्क आंखों पर न लगे।
  • स्टेप 7: अंत में मॉइस्चराइजिंग जेल को अपनी उंगलियों पर लें और आराम-आराम से अपने चेहरे व गर्दन पर मालिश करें। यह बेस्ट डायमंड फेशियल किट को उपयोग करने का आम तरीका है।

इस आर्टिकल के माध्यम से आपने कई प्रकार के डायमंड फेशियल किट के बारे में जाना और साथ ही आपको उनके गुण और अवगुण की जानकार भी मिली। इसके अलावा, आपने यह भी जाना कि डायमंड फेशियल किट का उपयोग किस प्रकार से किया जा सकता है। आप अपनी त्वचा के अनुसार इस लिस्ट में से सबसे अच्छा डायमंड फेशियल किट चुन सकती हैं। बेस्ट डायमंड फेशियल किट को खरीदने के लिए आप इस लेख में दिए गए लिंक पर क्लिक कर घर बैठे-बैठे इसे प्राप्त कर सकती हैं। त्वचा और अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट की जानकारी के लिए पढ़ते रहें स्टाइलक्रेज।

और पढ़े:

The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख