Medically Reviewed By Dr. Suvina Attavar, MBBS, DVD
Written by , (शिक्षा- बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन)

फेसवॉश, क्रीम और लोशन की तरह ही फेस सीरम त्वचा के लिए आवश्यक माना जाता है। यह त्वचा को पोषण देकर स्वस्थ और जवां बनाए रखने में मदद कर सकता है। अब अगर आप बेस्ट फेस सीरम खरीदने की सोच रहे हैं और इस उलझन में भी हैं कि त्वचा के लिए बेस्ट फेस सीरम कहां से और कैसे खरीदें, तो स्टाइलक्रेज का यह लेख आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम 10 से भी ज्यादा सबसे अच्छे फेस सीरम के नाम बताने जा रहे हैं और साथ ही इनके गुण-अवगुण भी आपको बताएंगे। त्वचा के लिए फेस सीरम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ते रहिए यह लेख।

ProductsCheck Price
बायोटीक बायो डंडेलियन विजुअली ऐजलेस सीरमPrice On Amazon
इरम विटामिन सी सीरम फॉर फेसPrice On Amazon
विटामिन सी सीरम हायलूरॉनिक एसिड एंड ग्लूटाथिओन फ्रॉम रीकास्टPrice On Amazon
न्यूट्रोजेना फाइन फेयरनेस ब्राइटनिंग सीरमPrice On Amazon
मामाअर्थ स्किन इल्युमिनेट विटामिन सी सीरमPrice On Amazon
मिक्सीफाई® अनलॉक स्किन ग्लो फेस सीरमPrice On Amazon
सेरावे रिन्यूइंग सिस्टम, स्किन रिन्यूइंग सीरमPrice On Amazon
ओले सीरम टोटल इफेक्ट्स 7 इन 1, एंटी-एजिंग स्मूदिंग सीरमPrice On Amazon
ऑनेस्ट चॉइस विटामिन सी सीरम विथ रेटिनॉल एन हायलूरॉनिक एसिडPrice On Amazon
लैक्मे एब्सोल्यूट आर्गन ऑयल रेडिएशन ओवरनाइट ऑयल-इन-सीरमPrice On Amazon

जानिए विस्तार से

इससे पहले कि आप सबसे अच्छे फेस सीरम के बारे में पढ़ें, उससे पहले जानिए कि फेस सीरम होता क्या है। 

फेस सीरम क्या है?

फेस सीरम लोशन की तरह ही होता है। यह क्रीम और मॉइस्चराइजर की तुलना में हल्का और त्वचा में आसानी से अवशोषित होने वाला उत्पाद है। इसका उपयोग मॉइस्चराइजर लगाने से पहले किया जाता है। सबसे अच्छे फेस सीरम में कुछ एक्टिव इंग्रीडिएंट्स भी होते हैं, जैसे – विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन बी 5, एमिनो एसिड और फेरुलिक एसिड (Ferulic Acid), जो त्वचा को स्वस्थ और पोषण प्रदान करने में मदद कर सकते हैं (1) (2) (3)।

 आगे पढ़ें

आगे जानिये सबसे अच्छे फेस सीरम के नाम। 

सबसे अच्छे फेस सीरम के नाम

नीचे पढ़ें मार्केट में उपलब्ध सबसे अच्छे फेस सीरम कौन-कौन से हैं। यहां हमने सबसे अच्छे फेस सीरम के नाम के साथ उनके गुण-अवगुण भी बताए हैं।

1. बायोटीक बायो डंडेलियन विजुअली ऐजलेस सीरम

त्वचा की देखभाल करने के लिए आजकल कई लोग प्राकृतिक तत्व युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स को प्राथमिकता दे रहे हैं। ऐसे में अगर कोई प्राकृतिक तत्व युक्त फेस सीरम की तलाश में है तो बायोटीक का बायो डंडेलियन विजुअली ऐजलेस सीरम एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बादाम तेल, सूरजमुखी तेल, जायफल तेल और डंडेलियन के गुणों से भरपूर यह सीरम त्वचा को पोषण देकर जवां और निखरा हुआ बना सकता है। इतना ही नहीं, इसमें विटामिन-ई भी है, जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है।

गुण

  • इसके नियमित उपयोग से त्वचा चमकदार हो सकती है।
  • इसमें किसी प्रकार का हानिकारक केमिकल नहीं है।
  • इसके उपयोग से दाग-धब्बे और झुर्रियां कम हो सकती हैं।
  • यह त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने में सहायक हो सकता है।
  • यह महिला और पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त है।
  • इसमें किसी प्रकार की कृत्रिम सुगंध नहीं है।
  • ज्यादा अच्छे परिणाम के लिए इसे सुबह और शाम, दो बार उपयोग किया जा सकता है।

अवगुण

  • हो सकता है कि संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त न हो।
  • यह कॉमेडोजेनिक होता है, जो रोम छिद्र को बंद कर ब्लैकहेड्स उत्पन्न कर सकता है।
Price at the time of publication: ₹178

2. इरम विटामिन सी सीरम फॉर फेस

जिस तरह सीरम में विटामिन सी होना आवश्यक है, उसी तरह  हायलूरॉनिक एसिड और फेरुलिक एसिड भी सीरम में होने आवश्यक हैं। इस सीरम में ये तीनों ही तत्व मौजूद हैं। ये तत्व न सिर्फ त्वचा को स्वस्थ बना सकते हैं, बल्कि मॉइस्चराइज करने में भी सहायक हो सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस सीरम को तैयार किया गया है। यह त्वचा को धूप के कारण होने वाली क्षति से बचा सकता है और साथ ही स्किन टोन को भी हल्का करने में सहायक हो सकता है।

गुण

  • इसमें मौजूद विटामिन-ई बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम कर सकता है।
  • कंपनी का दावा है कि इसके उपयोग से त्वचा के दाग-धब्बे कम हो सकते हैं और त्वचा में चमक आ सकती है।
  • एलोवेरा और ग्रेपसीड ऑयल त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज कर सकते हैं।
  • यह एक्ने, ब्लैकहेड्स और अत्यधिक तेल को कम करने में मदद कर सकता है।
  • यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • त्वचा विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड है।

अवगुण

  • दाग-धब्बों के लिए बहुत ज्यादा कारगर नहीं है।
  • कुछ लोगों को अन्य सीरम की तुलना में यह महंगा लग सकता है।

 नोट : इसके नकली प्रोडक्ट से सावधान रहें, इसे किसी भरोसेमंद स्टोर से ही खरीदें।

Price at the time of publication: ₹38.22

3. विटामिन सी सीरम हायलूरॉनिक एसिड एंड ग्लूटाथिओन फॉर फेस फ्रॉम रीकास्ट

सबसे अच्छे फेस सीरम की लिस्ट में एक और विटामिन सी युक्त सीरम ने अपनी जगह बना ली है। रीकास्ट कंपनी का यह फेस सीरम एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है, जो त्वचा को बेदाग और जवां लुक देने में मदद कर सकता है। कंपनी का दावा है कि इसके पहले उपयोग से ही त्वचा में फर्क दिखने लग सकता है। यह बहुत ही हल्का सीरम है और हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।

गुण

  • किसी तरह का हानिकारक केमिकल नहीं है।
  • यह नॉन-कॉमेडोजेनिक (non-comedogenic) है, यानी रोमछिद्रों को बंद नहीं करता है।
  • यह फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकता है।
  • दाग-धब्बों को कम कर सकता है।
  • यह त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद कर सकता है।
  • यह चिपचिपा सीरम नहीं है।
  • त्वचा में चमक ला सकता है।

अवगुण

  • हो सकता है संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त न हो, इसलिए उपयोग से पहले पैच टेस्ट करें।
Price at the time of publication: ₹354

4. न्यूट्रोजेना फाइन फेयरनेस ब्राइटनिंग सीरम

न्यूट्रोजेना एक जाना-माना ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड है, जिसने काफी कम वक्त में मार्केट में अपनी जगह बना ली है। इसी ब्रांड का उत्पाद है न्युट्रेजेना फाइन फेयरनेस ब्राइटनिंग सीरम। यह त्वचा की गहराई में जाकर मेलानिन (Melanin – एक प्रकार का पिगमेंट जो त्वचा, बाल और आंखों के रंग का कारण बनता है) को बढ़ने से कम कर सकता है और त्वचा में निखार लाने में सहायक हो सकता है। इसमें मौजूद लिली और रेटिनॉल त्वचा के जिद्दी दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकते हैं।

गुण

  • यह ऑयल फ्री है।
  • कंपनी का दावा है कि यह केवल तीन हफ्तों में अपना असर दिखा सकता है।
  • हल्का सीरम है।
  • कंपनी के अनुसार कील-मुंहासों का कारण नहीं बनता है।
  • त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने के साथ-साथ आराम दे सकता है।
  • यह हर दिन उपयोग करने के लिए उपयुक्त है।
  • यह त्वचा को पोषण प्रदान कर स्वस्थ बनाने में मदद कर सकता है।

अवगुण

  • अत्यधिक उपयोग करने से त्वचा में असुविधा महसूस हो सकती है।
  • इसका असर इसके नियमित उपयोग से ही है।
  • अगर इसका उपयोग नियमित तौर पर करना बंद कर दिया जाए तो त्वचा अपनी पुरानी स्थिति में आ सकती है।

5. मामाअर्थ स्किन इल्युमिनेट विटामिन सी सीरम

मामाअर्थ एक चर्चित ब्रांड है, जो बड़ों और बच्चों, दोनों के लिए ही कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का निर्माण करता है। इसी ब्रांड द्वारा निर्माण किया गया प्रोडक्ट है मामाअर्थ स्किन इल्युमिनेट विटामिन सी सीरम। यह फेस सीरम पुरुष और महिला, दोनों की त्वचा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। प्राकृतिक तत्व युक्त यह सीरम त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

गुण

  • यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • विटामिन सी और हल्दी मौजूद हैं, जो त्वचा को स्वस्थ बनाने में सहायक हो सकते हैं।
  • यह डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद कर सकता है।
  • हल्दी युक्त यह सीरम त्वचा की रंगत में निखार लाने में सहायक हो सकता है।
  • यह हाइड्रेटिंग है और त्वचा को लंबे वक्त तक मॉइस्चराइज रखने में मददगार हो सकता है।
  • इससे फाइन लाइन्स कम हो सकती हैं।
  • इसमें किसी प्रकार का हानिकारक केमिकल नहीं है।
  • त्वचा विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड है।
  • यह चिपचिपी नहीं है।
  • यह आसानी से त्वचा में अवशोषित हो सकता है।

अवगुण

  • एक भी नहीं।
Price at the time of publication: ₹538

और पढ़ें

6. मिक्सीफाई® अनलॉक स्किन ग्लो फेस सीरम

यह सीरम बेजान त्वचा में चमक लाने में सहायक हो सकता है। इसमें एएचए (AHAs – पेड़-पौधों और जानवरों से मिलने वाला एसिड) है, जो त्वचा को हल्का एक्सफोलिएट करने में और रोमछिद्रों को कम करने में मदद कर सकता है। यह त्वचा की लोच को दोबारा बनाने में और स्किन टोन में सुधार करने में भी सहायता कर सकता है।

गुण

  • इसमें विटामिन सी मौजूद है, जो त्वचा को पर्यावरण से होने वाली क्षति से बचा सकता है।
  • झुर्रियों को कम कर त्वचा को जवां और निखरा हुआ बना सकता है।
  • इसमें मौजूद शहतूत और मुलेठी का अर्क मेलानिन बनने की प्रक्रिया को नियंत्रित कर सकते हैं, जिससे त्वचा की रंगत में निखार आ सकता है।
  • इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एक्सफोलिएटिंग गुण हैं।
  • यह महिला और पुरुष दोनों की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • यह तैलीय, ड्राई और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए उपयुक्त है।
  • यह त्वचा के दाग-धब्बों को कम कर चेहरे को साफ दिखाने में मदद कर सकता है।
  • कंपनी का दावा है कि यह 100% वीगन है।

अवगुण

  • यह सीरम संवेदनशील त्वचा के लिए नहीं है।
  • अगर किसी सेंसिटिव स्किन के व्यक्ति को इसका उपयोग करना है तो पैच टेस्ट जरूर करें।

7. सेरावे रिन्यूइंग सिस्टम, स्किन रिन्यूइंग सीरम

यह कई लोगों के लिए एक नया सीरम ब्रांड हो सकता है। रेटिनॉल युक्त यह सीरम फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने साथ त्वचा के टेक्सचर में भी सुधार कर सकता है। यह नॉन कॉमेडोजेनिक सीरम है और यह एंटी-एजिंग गुणों से युक्त है।

गुण

  • यह त्वचा को 24 घंटों तक हाइड्रेट रखने में मदद कर सकता है।
  • डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।
  • कंपनी के अनुसार  यह त्वचा में जलन जैसी समस्या पैदा नहीं करता है।
  • इसमें सेरमाइड्स (Ceramides) और नियासिनामाइड (Niacinamide) हैं, जो इसे एक एंटी-एजिंग फॉर्मूला बनाते हैं।
  • यह गंध रहित है।

अवगुण

  • यह अन्य सीरम की तुलना में काफी महंगा है।

8. ओले सीरम टोटल इफेक्ट्स 7 इन 1, एंटी-एजिंग स्मूदिंग सीरम

ओले कॉस्मेटिक्स की दुनिया में एक चर्चित नाम है। कई लोग ओले के एंटी-एजिंग क्रीम का उपयोग करना पसंद करते हैं। इसी रेंज में शामिल है ओले का टोटल इफेक्ट्स 7 इन 1, एंटी-एजिंग स्मूदिंग सीरम। कंपनी का दावा है कि इसे वीटानायसिन और एंटीऑक्सीडेंट फॉर्मूला के साथ तैयार किया गया है, जो एंटी-एजिंग के 7 लक्षणों से लड़ने में सहायक हो सकते हैं।

गुण

  • यह सामान्य से कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • यह सीरम चिपचिपा नहीं है।
  • यह आसानी से त्वचा में अवशोषित हो सकता है।
  • फाइन लाइन्स और रिंकल्स को कम कर सकता है।
  • त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकता है।
  • रोमछिद्रों को कम कर त्वचा में चमक ला सकता है।
  • इसे हर रोज मॉइस्चराइजर की तरह भी उपयोग किया जा सकता है।

अवगुण

  • संवेदनशील त्वचा के लिए शायद उपयुक्त न हो, क्योंकि यह केमिकल युक्त है।
  • कुछ लोगों को इसकी खुशबू तेज लग सकती है।
Price at the time of publication: ₹449

9. ऑनेस्ट चॉइस विटामिन सी सीरम विथ रेटिनॉल एन हायलूरॉनिक एसिड फॉर फेस

विटामिन सी युक्त इस सीरम का उपयोग रोजाना किया जा सकता है। यह धूप, धूल-मिट्टी और प्रदूषण से त्वचा को होने वाली क्षति से बचा सकता है। इसका असर दो से तीन हफ्तों के भीतर दिखने लग सकता है।

गुण

  • यह हल्का है और इसे किसी भी मॉइस्चराइजर के साथ उपयोग किया जा सकता है।
  • यह चिपचिपा नहीं है और आसानी से त्वचा में अवशोषित हो सकता है।
  • इसमें कोई कृत्रिम सुगंध नहीं है।
  • इसे सनस्क्रीन के साथ उपयोग करने से यह और लाभकारी हो सकता है।
  • यह एंटी-एजिंग है और इसमें उच्च प्रतिशत में हायलूरॉनिक एसिड है, जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है।
  • यह फाइन लाइन्स को कम करने में सहायक हो सकता है।
  • यह गहराई से त्वचा को मॉइस्चराइज कर सकता है।
  • यह आंखों के नीचे के सूजन को भी कम कर सकता है।
  • इसमें एलोवेरा भी है, जो त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है।

अवगुण

  • एक भी नहीं।

10. लैक्मे एब्सोल्यूट आर्गन ऑयल रेडिएशन ओवरनाइट ऑयल-इन-सीरम

सबसे अच्छे फेस सीरम की बात हो तो लैक्मे जैसा चर्चित और पुराना ब्रांड इस रेस में कैसे पीछे रह सकता है। सालों से लगभग हर लड़की और महिला के पसंदीदा ब्रांड्स में से एक लैक्मे के कई प्रोडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध हैं। उन्हीं में से एक है यह सीरम, जो त्वचा को गहराई तक पोषण देने के लिए मोरक्कन आर्गन तेल के गुणों से तैयार किया गया है। यह एक हल्का सीरम है, जो त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बनाने में मदद कर सकता है।

गुण

  • यह स्किन सीरम और तेल का मिश्रण है।
  • इसे दो बार उपयोग किया जा सकता है।
  • इसका उपयोग रात में करना ज्यादा बेहतर है, क्योंकि यह पूरी रात त्वचा में अवशोषित होकर सुबह एक चमकदार लुक दे सकता है।
  • इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण है।
  • यह त्वचा की फाइन लाइन्स को कम कर सकता है और त्वचा को एक अच्छा टेक्सचर दे सकता है।
  • इसकी खुशबू मनमोहक है।

अवगुण

  • हो सकता संवेदनशील त्वचा के लिए ज्यादा उपयुक्त न हो।
  • यह अन्य सीरम की तुलना में महंगा है।
  • इससे कुछ लोगों को मुंहासे हो सकता है।
Price at the time of publication: ₹639

 जारी रखें पढ़ना 

11. सेंट बॉटानिका रेटिनॉल 2.5% + विटामिन ई, सी एंड हायलूरॉनिक एसिड प्रोफेशनल फेसिअल सीरम

यह सीरम विशेष रूप से चेहरे पर बढ़ती उम्र के लक्षणों जैसे -झुर्रियां, फाइन लाइन्स और पिगमेंटेशन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह आपकी त्वचा की बनावट और टोन को बेहतर बनाने का दावा करता है। यह काफी हल्का है और आसानी से अवशोषित हो सकता है। इसका उपयोग अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट्स की तरह भी किया जा सकता है।

गुण

  • इसमें रेटिनॉल यानी विटामिन ए है, जो रिंकल्स और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद कर सकता है।
  • इसके उपयोग से स्किन टोन में सुधार हो सकता है और त्वचा हाइड्रेट हो सकती है।
  • यह एक वीगन फॉर्मूला है।
  • यह पैराबेंस और सिलिकॉन फ्री है।
  • इसमें एलोवेरा, ग्रीन टी और जोजोबा ऑयल जैसे प्राकृतिक तत्वों के गुण मौजूद हैं।
  • हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।

अवगुण

  • त्वचा पर इसके परिणाम के लिए कम से कम 2-3 महीनों तक इसका उपयोग करना होगा।
Price at the time of publication: ₹548

12. न्यूइश विटामिन सी सीरम फॉर फेस पिगमेंटेशन एंड ऑयली स्किन फॉर मेन एंड वीमेन

महिला और पुरुष दोनों की त्वचा को ध्यान में रख बनाया गया यह सीरम विटामिन सी से युक्त है। यह एक असरदार एंटी एजिंग सीरम है, जो त्वचा से रिंकल्स के प्रभाव को कम करने में सहायक हो सकता है। सिर्फ विटामिन सी ही नहीं, बल्कि इसमें एलोवेरा, ग्लीसरीन और ग्रेपसीड के प्राकृतिक गुण भी मौजूद हैं।

गुण

  • यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • इसमें मौजूद एलोवेरा, ग्लीसरीन और ग्रेपसीड के गुण त्वचा को एक्ने और सनबर्न से बचा सकते है।
  • इसके साथ ही यह त्वचा को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट भी कर सकता है।
  • यह त्वचा में कसावट ला सकता है और रोम छिद्रों को भी कम कर सकता है।
  • त्वचा से दाग-धब्बों को कम कर सकता है।
  • त्वचा को कोमल और मुलायम बना सकता है।
  • इसके उपयोग से त्वचा ग्लोइंग हो सकती है।

अवगुण

  • हो सकता है अत्यधिक एक्ने पर यह ज्यादा असर न करे।
  • संवेदनशील त्वचा वाले लोग पैच टेस्ट जरूर करें।
Price at the time of publication: ₹299

13. हिमालयन ऑर्गेनिक्स हायलूरॉनिक एसिड सीरम फॉर फेस

हायलूरॉनिक एसिड युक्त यह सीरम आपकी त्वचा को कोमल और मुलायम बना सकता है। साथ ही यह एक मॉइस्चराइजर की तरह काम कर सकता है। कंपनी का दावा है कि कुछ हफ्तों तक अगर इसका रोज दो बार उपयोग किया जाए तो त्वचा जवां दिखने लग सकती है।

गुण

  • यह एक हाइड्रेटिंग सीरम है।
  • यह त्वचा के टेक्सचर में सुधार कर सकता है और फाइन लाइन्स को कम कर सकता है।
  • यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • यह डार्क सर्कल्स को कम करने में भी सहायक हो सकता है।
  • त्वचा में निखार ला सकता है।
  • इसमें हानिकारक केमिकल नहीं हैं।
  • जानवरों पर इसका टेस्ट नहीं किया गया है।
  • इसमें अश्वगंधा, मुलेठी, एलोवेरा और अन्य प्राकृतिक तत्व मौजूद हैं।

अवगुण

  • कोई नहीं।

14. एमकैफीन नेकेड डिटॉक्स ग्रीन टी फेस सीरम

ग्रीन टी युक्त यह फेस सीरम एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है। जिस तरह ग्रीन टी शरीर के विषाक्त तत्वों को निकालकर शरीर को डिटॉक्स कर सकती है, वैसे ही यह फेस सीरम त्वचा को डिटॉक्स करने में मदद कर सकता है। हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त यह सीरम विटामिन सी, हायलूरॉनिक एसिड और कैफीन से भरपूर है। यह सीरम फ्री रेडिकल्स से लड़ता है, जो झुर्रियों और त्वचा की क्षति का कारण बन सकते हैं।

गुण

  • इसका उपयोग सुबह और रात दोनों वक्त किया जा सकता है।
  • यह हल्का है और आसानी से त्वचा में अवशोषित हो सकता है।
  • इसकी खुशबू हल्की और मनमोहक है।
  • यह हर दिन उपयोग करने वाला सीरम है।
  • त्वचा को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट कर सकता है।
  • दाग-धब्बों को घटा सकता है।
  • इसका एंटीइंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को राहत दिला सकता है।
  • इसमें मौजूद विटामिन सी त्वचा को सन डैमेज से बचा सकता है।
  • हायलूरॉनिक एसिड फाइन लाइन्स को कम करने और त्वचा को कंडीशन करने में मदद कर सकता है।
  • कैफीन त्वचा के लिए टोनर की तरह काम कर सकता है।
  • इसमें हानिकारक केमिकल नहीं हैं।
  • यह एफडीए अप्रूव्ड है।
  • महिला और पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त है।

अवगुण

  • कोई नहीं।
Price at the time of publication: ₹549

15. दी मॉम्स को. नैचुरल विटामिन सी हायलूरॉनिक एसिड फेस सीरम

बेस्ट फेस सीरम की लिस्ट में मौजूद दी मॉम्स को. नैचुरल विटामिन सी हायलूरॉनिक एसिड फेस सीरम प्राकृतिक तत्व युक्त एक टॉक्सिन फ्री सीरम है। यह त्वचा की गहराई में अवशोषित होकर त्वचा को पोषण प्रदान कर सकता है। इसमें ऑर्गन ऑयल, चिआ बीज, विटामिन-ई, बी 3 और अन्य पोषक तत्व मौजूद हैं, जो त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।

गुण

  • यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • इसमें हानिकारक केमिकल नहीं हैं।
  • कंपनी के अनुसार यह एलर्जी फ्री है।
  • विटामिन बी 3 स्किन टोन में और फाइन लाइन्स में सुधार कर सकता है।
  • विटामिन-सी त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज कर सकता है।
  • इवनिंग प्रिमरोज ऑयल त्वचा की इलास्टिसिटी को बरकरार रख सकता है।
  • इसके उपयोग से झुर्रियां और पिगमेंटेशन कम हो सकते हैं।
  • त्वचा पर चमक ला सकता है।

अवगुण

  • असर करने में थोड़ा वक्त लग सकता है।
  • हो सकता है इसकी खुशबू हर किसी को पसंद न आए।
Price at the time of publication: ₹419

 आगे पढ़ें

अब जानिए त्वचा के अनुसार बेस्ट फेस सीरम का चुनाव कैसे किया जाए।

अपनी त्वचा के अनुसार सबसे अच्छा फेस सीरम कैसे चुनें?

नीचे जानिए त्वचा के अनुसार सबसे अच्छे फेस सीरम का चुनाव करने के कुछ टिप्स।

  • अगर किसी की त्वचा तैलीय या एक्ने प्रोन है, तो सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid) और रेटिनॉल (Retinols – Vitamin A) युक्त सीरम का चुनाव करें। सैलिसिलिक एसिड पिंपल की समस्या से बचाव कर सकता है (4)। वहीं, रेटिनॉल में एंटी-एजिंग और एंटी रिंकल गुण होते हैं, जो झुर्रियों को कम करने में सहायक हो सकते हैं (5) (6) (7)।
  • अगर किसी की त्वचा शुष्क है तो वो हायलूरॉनिक एसिड (Hyaluronic Acid – मॉइस्चराइजर में उपयोग होने वाला तत्व) युक्त और हाइड्रेटिंग सीरम का चुनाव करें। यह स्किन एजिंग के लक्षणों के लिए लाभकारी हो सकता है (8)।
  • अगर त्वचा संवेदनशील है तो एंटी-इंफ्लेमेटरी, एलोवेरा और ग्रीन टी युक्त सीरम का चुनाव करें, जो त्वचा को आराम दे।
  • इसके अलावा, उम्र के अनुसार एंटी एजिंग, विटामिन ए और सी युक्त सीरम का चुनाव कर सकते हैं (9)। विटामिन सी युक्त सीरम सूर्य की हानिकारक किरणों के कारण वक्त से पहले चेहरे पर पड़ने वाली फाइन लाइन्स और झुर्रियों से बचाव करने में सहायक हो सकता है (10)।
  • ध्यान रहे, किसी अच्छे और प्रसिद्ध ब्रांड का ही सीरम चुनें।

नीचे पढ़ें 

सबसे अच्छे फेस सीरम का असर तभी होगा जब उसे सही तरीके से लगाया जाए। लेख के इस भाग में हम बेस्ट फेस सीरम लगाने का तरीका बता रहे हैं। 

त्वचा पर फेस सीरम लगाने का सही तरीका

नीचे पढ़ें बेस्ट फेस सीरम को सही तरीके से कैसे लगाया जा सकता है।

  • सबसे अच्छा फेस सीरम लगाने से पहले त्वचा को अच्छी तरह से फेस वाश से धो लें या स्क्रब कर लें।
  • अगर सीरम पतला है तो एक से दो बूंद हथेलियों पर लें और उसे एक तरफ के गाल पर लगाएं, फिर समान मात्रा लेकर दूसरे गाल पर लगाएं।
  • जरूरत अनुसार ऐसे ही पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • अगर सीरम गाढ़ा है तो सीरम की कुछ बूंदे हथेलियों पर लें और दोनों हथेलियों को थोड़ी देर रगड़कर फिर चेहरे पर लगाएं।
  • सीरम लगाते वक्त ज्यादा न रगड़ें, बल्कि हल्का-हल्का लगाकर गालों को टैप करें ताकि सीरम त्वचा में अच्छे से अवशोषित हो जाए।
  • इसके अलावा, आप सीरम के पैक पर लगाने की विधि पढ़कर भी सीरम लगा सकते हैं, क्योंकि हो सकता है हर सीरम एक दूसरे से थोड़ा अलग हो।

उम्मीद है कि इस लेख के जरिए आपको सबसे अच्छे फेस सीरम के नाम पता चल गए होंगे। साथ ही त्वचा अनुसार सबसे अच्छे फेस सीरम का चुनाव करने की दुविधा भी दूर हो गई होगी। तो देर किस बात की, बताए गए बेस्ट फेस सीरम में से किसी एक का चुनाव करें और दिए गए अमेजन लिंक्स की मदद से घर बैठे सबसे अच्छा फेस सीरम खरीदें। साथ ही फेस सीरम खरीदते वक्त लेख में बताई गईं सावधानियों पर भी जरूर गौर करें। हम आशा करते हैं कि यह लेख सबसे अच्छा फेस सीरम का चुनाव करने में आपके लिए मददगार साबित होगा।

Sources

Articles on StyleCraze are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Check out our editorial policy for further details.

और पढ़े:

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख