
जानिए 10 बेस्ट फिटनेस बैंड के नाम – Best Fitness Band Names In Hindi
व्यस्त जीवनशैली की वजह से सेहत और रोजमर्रा की गतिविधि पर करीब से नजर रख पाना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं है। ऐसे में कलाई पर बांधे जाने वाला एक छोटा-सा फिटनेस बैंड आपकी मदद कर सकता है। एक बेहतरीन फिटनेस बैंड न सिर्फ आपकी सेहत पर नजर बनाए रखता है, बल्कि हर गतिविधियों और हेल्थ स्टेटस को ट्रैक करके इसकी पूरी जानकारी देता है। चाहे पल्स रेट की जानकारी चाहिए या बॉडी मास की या फिर रात को कितने घंटे की नींद आपने ली है उसकी। इन सबके बारे में फिटनेस बैंड आपको डिटेल दे सकता है। यूं तो बाजर में फिटनेस बैंड कई सारे हैं, लेकिन इनमें से सबसे अच्छे फिटनेस बैंड कौन से हैं, यह जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
स्क्रॉल करें
सबसे पहले जानिए कि बेस्ट फिटनेस बैंड का चुनाव कैसे करना चाहिए। फिर हम बेस्ट फिटनेस बैंड के नाम बताएंगे।
विषय सूची
बेस्ट फिटनेस बैंड कैसे चुनें?
सबसे अच्छे फिटनेस बैंड का चुनाव करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। यहां दिए जा रहे टिप्स को फॉलो करके आप बेहतरीन फिटनेस बैंड का चुनाव कर सकते हैं।
- फिटनेस बैंड का डिस्प्ले बड़ा और टच वाला होना चाहिए।
- हृदय की गति, वॉक, ट्रैवल डिस्टेंस, रनिंग, साइकलिंग व स्विमिंग जैसी गतिविधियों को ट्रैक कर सके।
- अच्छे फिटनेस बैंड में ब्लड प्रेशर, बर्न कैलोरी और स्लीपिंग टाइम व नींद की गुणवत्ता की जानकारी देने की सुविधा भी होती है।
- हमेशा वाटर प्रूफ फिटनेस बैंड ही खरीदें। इससे डिवाइस के अंदर पानी जाने और उसके जल्दी खराब होने की आशंका कम हो जाती है।
- फिटनेस बैंड में डेट व टाइम ऑटो सिंक, रिमाइंडर, स्मार्ट अलार्म, कैमराशूट रिमोट कंट्रोल व एंटी-लॉस्ट जैसे कंट्रोल फंक्शन जरूर हों।
- मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा भी उसमें होनी चाहिए।
- फिटनेस बैंड में स्मार्ट असिस्टेंट है या नहीं देख लें। इस फंक्शन से फाइंड योर फोन, कॉलर आईडी, एसएमएस, ई-मेल को वॉच से ही ऑपरेट किया जा सकता है।
- इसके अलावा, सोशल ऐप नोटिफिकेशन, स्टॉपवॉच व टाइमर जैसी सुविधा भी फिटनेस बैंड में होनी जरूरी है।
- फिटनेस बैंड का बैटरी बैकअप भी चेक कर लें।
- यूजर रेटिंग और रिव्यू भी एक बार देख लेने चाहिए।
- नकली और फ्रॉड फिटनेस बैंड से बचने के लिए विश्वसनीय विक्रेता या हमारे द्वारा दिए गए ऑनलाइन लिंक से ही फिटनेस बैंड खरीदें।
आगे पढ़ें
नीचे सबसे अच्छे फिटनेस बैंड और उनके फीचर्स के बारे में जानें।
बेस्ट फिटनेस बैंड के नाम
बाजार में कई फिटनेस बैंड हैं, लेकिन उनमें से कई प्रोडक्ट फेक और खराब फीचर्स वाले होते हैं। ऐसे में बेस्ट फिटनेस बैंड का चुनाव थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसी कारण से हम यहां बेहतरीन फिटनेस बैंड के नाम और उनकी खूबियां व खामियों के बारे में बता रहे हैं। इनमें से कोई प्रोडक्ट पसंद आए, तो आप उसके नीचे दिए गए बाय नाउ बटन पर क्लिक करके उसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
1. एमआई स्मार्ट बैंड 4
कई सारे फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ आने वाला जिओमी का यह प्रोडक्ट बेहतरीन फिटनेस बैंड साबित हो सकता है। इसमें 30 से ज्यादा आसान फीसर्च हैं, जो इसे यूजर फ्रेंडली बनाते हैं। इसमें तकनीकी खराबी आने पर या किसी जानकारी के लिए टाेल फ्री नंबर 18001036286 पर संपर्क किया जा सकता है।
गुण:
- 5 ATM वाटर प्रूफ है। लगभग 50 मीटर गहरे पानी में डूबने पर भी इसके अंदर पानी नहीं जाता है।
- पावरफुल ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ ही एंड्रॉयड 4.4 और iOS 9.0 कंपेटिबल है।
- बड़ा डिस्प्ले है, जिसमें AMOLED (एक्टिव-मैट्रिक्स ऑर्गेनिक लाइट-इमिटिंग डायोड) कलर व टच स्क्रीन दिया गया है।
- इसे एमआई (Mi) फिट एप के जरिए फाेन से कनेक्ट करके कॉल रिसीव व रिजेक्ट किया जा सकता है। साथ ही कई अन्य मोबाइल नोटिफिकेशन भी इस पर दिखते हैं।
- इसकी बैटरी 20 दिन तक का बैकअप दे सकती है।
- इस फिटनेस बैंड की मदद से मोबाइल की आवाज को कम ज्यादा करने के साथ ही म्यूजिक को चेंज भी किया जा सकता है।
- इसमें हार्ट मॉनिटरिंग सिस्टम है, जो दिल की गति अधिक होने पर अलर्ट करने में सहायक हो सकता है।
- डेली एक्टीविटिज जैसे चलने, तैराकी, साइकिल चलाने व एक्सरसाइज करने को ट्रैक कर सकता है।
- कंपनी इस फिटनेस बैंड पर एक साल की वारंटी देती है।
अवगुण:
- कुछ यूजर्स के अनुसार कैप्सूल चार्ज में फिट नहीं बैठता है, जिससे चार्जिंग की समस्या हो सकती है।
- कुछ लोगों को थोड़ा महंगा लग सकता है।
2. एमआई बैंड 3
यह एमआई का एक और बेहतरीन फिटनेस बैंड है। इसमें भी कई सारे फीचर्स दिए गए हैं, जो आपकी डेली एक्टिविटिज को ट्रैक कर सकते हैं। यह रोजाना मोबाइल पर हेल्थ रिपोर्ट भी दे सकता है। फोन कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ है, जो एंड्रॉयड 4.4 और iOS 9.0 व उससे ऊपर के वर्जन पर काम कर सकता है।
गुण:
- फिटनेस बैंड की बैटरी स्टैंड बाय मोड पर 20 दिन तक चल सकती है।
- इसमें 0.78 इंच ओएलईडी की टच स्क्रीन है।
- यह फिटनेस बैंड कॉल व मैसेज के नोटिफिकेशन दिखा सकता है।
- इसमें हार्ट, स्लीप और एडवांस स्टेप ट्रैकिंग मॉनिटर लगे हैं।
- इस फिटनेस बैंड में एंड्रॉयड फाेन अनलोक सिस्टम है। अगर कभी फोन कही रखकर भूल जाएं, तो इसकी मदद से मोबाइल रिंग करके उसे ढूंढा जा सकता है।
- 5 ATM वाटरप्रूफिंग सिस्टम इस बैंड को 50 मीटर गहरे पानी से सुरक्षित रख सकता है।
- इससे मौसम पूर्वानुमान, बर्न कैलोरी व एक्सरसाइज गोल की जानकारी मिलती है।
- कंपनी ने ग्राहक सेवा के लिए टोल फ्री नंबर 18001036286 भी जारी किया है।
- एक साल की वारंटी के साथ आता है।
अवगुण:
- कुछ उपयोगकर्ताओं ने हार्ट रेट सेंसर के ठीक से काम न करने की शिकायत की है।
- आटोमेटिक हार्ट रेट फीचर ऑन होने पर बैटरी केवल 3 से 9 दिन ही चलती है।
3. ऑनर बैंड 5
रोज की जाने वाली एक्टीविटिज और हेल्थ को ट्रैक करने के लिए ऑनर कंपनी का यह डिवाइस भी बेहतरीन फिटनेस बैंड साबित हो सकता है। यह स्टेप ट्रैकिंग के साथ ही मौसम की जानकारी पता करने की तकनीक से लैस है। साथ ही इस बैंड के साथ कंपनी साल की वारंटी भी देती है।
गुण:
- इसमें 0.95 इंच यानी 2.41 cm AMOLED टच स्क्रीन है, जो एडजस्टेबल ब्राइटनेस, डायनेमिक और क्लियर डिस्प्ले की सुविधा देती है।
- बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यह ब्लूटूथ 4.2 के साथ आता है, जो एंड्रॉयड 4.4 और iOS 9.0 के साथ कंपेटिबल है।
- इसमें साइंटिफिक स्लीप माॅनिटर सिस्टम है, जो नींद की गुणवत्ता पर नजर रख सकती है।
- इस बैंड में SpO2 मॉनिटर है, जो रक्त में मौजूद ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल को भी ट्रैक कर सकता है।
- मोबाइल के साथ कनेक्ट कर फोन वॉल्यूम को कंट्रोल करने और गाने को बदल सकता है।
- इस फिटनेस बैंड को 50 मीटर गहरे पानी में ले जाया जा सकता है।
- इसका स्मार्ट असिस्टेंट स्टॉपवॉच, टाइमर, फाइंड योर फोन, अलार्म व कॉल जैसे मोबाइल फंक्शन को ऑपरेट करने की सुविधा देता है।
- यह बैंड एसएमएस, ई-मेल, मौसम की रिपोर्ट, कैलेंडर और सोशल ऐप की जानकारी भी दिखा सकता है।
- एक बार चार्ज करने पर 14 दिन तक स्टैंड बाय मोड पर बैटरी चल सकती है।
- यह 24 घंटे लगातार हृदय की गति पर निगरानी रखने का दावा करता है।
- इस बैंड से जुड़ी जानकारी व शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800-210-9999 पर कॉल कर सकते हैं।
अवगुण:
- स्क्रीन प्रोटेक्टर का उपयोग न करने पर डिस्प्ले पर स्क्रेच आ सकते हैं।
- हर बार बैंड को ऑन करने के लिए, चार्जिंग डॉक से इसे कनेक्ट करना पड़ता है।
4. ऑनर बैंड 4
हेल्थ और हार्ट-रेट ट्रैकिंग के लिए ऑनर का यह प्रोडक्ट बेस्ट फिटनेस बैंड साबित हो सकता है। कंपनी की मानें, तो यह बैंड एक्टिविटी ट्रैकर, स्पेशल फंक्शन, स्मार्ट असिस्टेंट और नोटिफिकेशन अलर्ट जैसी तकनीक से लैस है। यह फिटनेस बैंड एक साल की वारंटी के साथ आता है।
गुण:
- हुवावे हेल्थ ऐप का उपयोग करके इसे फोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
- कंपनी का दावा है कि यह 24 घंटे तक लगातार और सटीक हार्ट रेट को ट्रैक करता है।
- फिटनेस बैंड का डिस्प्ले 0.95 इंच बड़ा है और इसमें AMOLED स्क्रीन लगी है।
- 5 ATM वाटर रेसिस्टेंट सिस्टम है, जो पानी से इसे सुरक्षित रख सकता है।
- नींद को ट्रैक करने के लिए ट्रू-स्लीप (TruSleep) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
- एक बार चार्ज होने पर 17 दिन तक का बैटरी बैकअप देने का वादा कंपनी करती है।
- इसमें मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड हैं। इसे आउटडोर एंड इंडोर रन, वॉकिंग, साइक्लिंग, पूल स्विम जैसे कई मोड पर रखा जा सकता है।
- इससे मोबाइल के कैमरे, कॉल, एसएमएस, ई-मेल, कैलेंडर और सोशल एप्लिकेशन को कंट्रोल कर सकते हैं।
- यह स्टेप काउंट, कैलोरी बर्न, डिस्टेंस कवर, गतिविधियों का समय व स्टेंडिंग स्टेटस भी दिखाता है।
अवगुण:
- कुछ यूजर्स का कहना है कि यह अन्य बैंड की तरह म्यूजिक कंट्रोल नहीं कर सकता है।
- सेटिंग्स में पावर ऑफ का विकल्प दिया गया है, लेकिन पावर ऑन करने के लिए इसे चार्जिंग डॉक से कनेक्ट करना पड़ता है।
5. सोनाटा एसएफ रश ब्लैक डायल यूनिसेक्स एक्टिविटी ट्रैकर
सोनाटा कंपनी घड़ी बनाने के लिए प्रसिद्ध है। बाजार में इसके एक्टिविटी बैंड को भी अच्छी सफलता मिली है। इसी वजह से यह हमारे बेस्ट फिटनेस बैंड की लिस्ट में शुमार है। इस फिटनेस बैंड की 24 महीने यानी 2 साल की वारंटी है। कंपनी ने ग्राहक सेवा के लिए 18002660123 नंबर भी जारी किया है।
गुण:
- यह बैंड वाटर प्रूफ है। कंपनी का कहना है कि 30 मीटर पानी में भी यह सुरक्षित रहता है।
- इसमें स्लीप ट्रैकर है, जो नींद की अवधि और गुणवत्ता को ट्रैक कर सकता है।
- इस बैंड में OLED डिस्प्ले है, जिसकी मदद से धूप में भी इसका डाइल और उसमें लिखी चीजें आसानी से दिखती हैं।
- इस फिटनेस बैंड में स्टेप काउंटर और कैलोरी काउंटर हैं।
- इसे एर्गोनोमिकली डिजाइन, जो लोगों की सुविधा और डिवाइस के बेहतर प्रदर्शन को सुनिश्चित करता है।
- इसकाे महिला और पुरुष दोनों ही बांध सकते हैं।
- यूजर्स के मुताबिक इसकी बैटरी कई दिनों तक चल सकती है।
- इसमें वाइब्रेशन अलार्म की सुविधा भी है।
अवगुण:
- इसकी स्क्रीन ब्राइटनेस थोड़ी कम है।
- डिस्प्ले पर आसानी से स्क्रेच लग सकते हैं।
6. होलीहाई 115U एक्टिविटी ट्रैकर
बेस्ट फिटनेस बैंड की लिस्ट में अगला नाम होलीहाई का है। यह बैंड रोजाना की जाने वाली एक्टिविटिज को ट्रैक करके फिटनेस की पूरी जानकारी दे सकता है। इस बैंड को खरीदने पर इसके साथ दूसरे रंग का रिस्ट बैंड फ्री आता है। कंपनी की मानें, तो यह फिटनेस ट्रैकर दो घंटे में चार्ज होता है और 7 दिन तक का बैकअप देता है।
गुण:
- दैनिक गतिविधियों जैसे स्टेप, दूरी, कैलोरी बर्न और नींद की गुणवत्ता को ट्रैक कर सकता है।
- इस फिटनेस बैंड में डेट, टाइम, रिमाइंडर व स्मार्ट अलार्म जैसी बेहतरीन सुविधाएं हैं।
- इसमें कैमराशूट रिमोट कंट्रोल, एंटी-लॉस्ट, टच डिस्प्ले स्क्रीन और जेस्चर कंट्रोल फंक्शन भी मौजूद हैं।
- इसे फोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट करने के बाद कॉल, व्हाट्सएप, फेसबुक, एसएमएस के नोटिफिकेशन फिटनेस वॉच की स्क्रीन पर दिखते हैं।
- यह स्मार्ट फिटनेस वॉच एंड्रॉयड (4.0 से ऊपर) और iOS 7.1 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कनेक्ट हो सकती है।
- इसका लाॅन्ग टाइम सिटिंग (Sitting) रिमाइंडर एक स्थान पर ज्यादा देर तक बैठे रहने पर सूचित करता है।
- यह वाटर प्रूफ भी है।
अवगुण:
- यूजर्स को इसकी कनेक्टिविटी को लेकर समस्या हो सकती है।
- कंपनी की ओर से इस बैंड पर महज 180 दिन की वारंटी दी जाती है।
7. हुवावे बैंड 3 ई स्मार्ट बैंड
डेली एक्टिविटिज ट्रैक करने के लिए हुवावे का यह फिटनेस बैंड भी अच्छा विकल्प हो सकता है। स्टेप काउंटर के अलावा इसमें हार्ट रेट काउंटर तकनीक है। इस डिवाइस पर एक साल की वारंटी मिलती है।
गुण:
- इसको रिस्ट मोड और फुट मोड पर एडजस्ट किया जा सकता है।
- फुट मोड पर जाइरोस्कोप सेंसर से यह सटीक रनिंग डेटा देने में मदद करता है।
- यह 50 मीटर गहरे पानी में सुरक्षित है।
- ब्लूटूथ की मदद से इसे फोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
- इसमें कई सारे फीचर्स दिए गए हैं, जैसे स्मार्ट मोशन ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग और फोन अलर्ट, कॉल व मैसेज आदि।
- इसका बैटरी बैकअप स्टैंड बाय मोड पर 14 दिन का होता है।
- इस डिवाइस से फोन को रिंग किया जा सकता है। घर में कही फोन के खो जाने पर उसका पता लगाना में यह मदद करता है।
- यह काले और गुलाबी दो रंगों में उपलब्ध है।
अवगुण:
- एक्टिव मोड पर बैटरी सिर्फ 40 घंटे ही चलती है।
8. मुजिली स्मार्ट फिटनेस बैंड
सबसे अच्छे फिटनेस बैंड की लिस्ट में अगला नाम मुजिली स्मार्ट फिटनेस बैंड का है। स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ ही इसमें एक्टिविटी को बारीकी से ट्रैक करने वाली तकनीक है। इसे पुरुष और महिला दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फिचनेस वॉच एक साल की वारंटी के साथ आती है।
गुण:
- इस फिटनेस बैंड में पेडोमीटर (स्टेप काउंटर), डिस्टेंस मीटर, कैलोरी काउंटर और स्लीप मॉनिटर जैसे फंक्शन हैं।
- मोबाइल से कनेक्ट करने पर यह कॉल, मैसेज व अन्य नोटिफिकेशन दिखा सकता है।
- इसमें अलार्म की सुविधा भी है। कंपनी के मुताबिक यह ऐसा अलार्म है, जो सिर्फ आपको जगाएगा और दूसरों की नींद को डिस्टर्ब नहीं करेगा।
- इसमें इनबिल्ट एंटी-लॉस्ट एंड फाइंड फंक्शन दिया गया है, जो ब्लूटूथ से डिस्कनेक्ट होने पर और मोबाइल न मिलने पर अलर्ट कर सकता है।
- इसकी ब्लूटूथ रेंज अधिकतम 5 मीटर है और इससे मोबाइल के कैमरे को भी कंट्रोल किया जा सकता है।
- यह फिटनेस बैंड एंड्रॉयड 4.4 और iOS 7.1 व उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कनेक्ट हो सकता है।
- इसका बैटरी बैकअप स्टैंड बाय मोड पर लगभग 7 दिन का है।
- कंपनी के मुताबिक यह फिटनेस बैंड वाटरप्रूफ भी है।
अवगुण:
- इस मॉडल में हार्ट रेट मॉनिटर फंक्शन नहीं दिया गया है।
9. मेवोफिट इकोरोनिक्स इको डैश एचआर फिटनेस ट्रैकर बैंड
चमकीले रंग के स्ट्रेप में आने वाला यह डिवाइस भी आपके लिए बेहतरीन फिटनेस बैंड साबित हो सकता है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम वाले मोबाइल के साथ कनेक्ट हो जाता है। फिटनेस और एक्टिविटी को ट्रैक करने वाला यह बैंड एक साल की वारंटी के साथ आता है।
गुण:
- यह स्मार्ट वॉच के साथ ही हार्ट रेट मॉनिटर सिस्टम से लैस है।
- इसमें मेडिकल ग्रेड रिस्ट बैंड है, जो स्क्रीन फ्रेंडली होता है।
- इस फिटनेस बैंड में स्टेप्स, कैलोरी, डिस्टेंस, स्लीप और हार्ट रेट ट्रैकर जैसी तकनीक है।
- कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ फंक्शन है।
- इसमें फोन कॉल और सोशल मैसेज नोटिफिकेशन के साथ ही रिमाइंडर्स की सुविधा उपलब्ध है।
- इसे किसी भी माेबाइल फोन के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।
- यह फिटनेस बैंड कैमरा कंट्रोल फंक्शन के साथ आता है।
- इसका एंटी-लॉस्ट फंक्शन ब्लूटूथ से डिस्कनेक्ट होने पर अलर्ट कर देता है।
अवगुण:
- कुछ यूजर्स ने बैटरी बैकअप को लेकर शिकायत की है।
- चार्जर स्लॉट बहुत नाजुक है।
10. शॉप टू शॉप स्मार्ट बैंड फिटनेस ट्रैकर
हमारे बेस्ट फिटनेस बैंड की लिस्ट में आखिरी डिवाइस शॉप टू शॉप है। यह फिटनेस बैंड प्राइस के मामले में बजट फ्रेंडली है। इसमें दिए गए फीचर्स भी बेहद आसान और हेल्थ के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। चलिए, नीचे जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।
गुण:
- इस बैंड की सबसे अच्छी बात यह है कि इसको योहो (Yoho), फिट प्रो (Fit Pro), लेफन हेल्थ (Lefun Health) जैसे एप्लिकेशन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
- यह बैंड स्टेप्स, डिस्टेंस, कैलोरी बर्न, एक्टिव मिनट्स को आसानी से ट्रैक कर सकता है।
- फोन कॉल, मैसेज व अन्य नोटिफिकेशन फिटनेस बैंड के डिस्प्ले पर नजर आते हैं।
- सोशल मैसेज के नोटिफिकेशन जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ट्विटर भी इस पर दिखते हैं।
- स्लीप साइकल और हार्ट रेट को भी यह फिटनेस बैंड ट्रैक कर सकता है।
- यह वाटरप्रूफ स्मार्ट फिटनेस बैंड है।
- ब्लूटूथ 4.0 के साथ एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम वाले मोबाइल के साथ कंपेटिबल है।
- इस फिटनेस बैंड में जीपीएस फंक्शन भी दिया गया है।
- ब्लड प्रेशर के बारे में भी यह बता सकता है।
अवगुण:
- बैटरी बैकअप सिर्फ दो दिन है, जो अन्य डिवाइस के मुकाबले बहुत कम है।
इस लेख से आपने कई प्रकार के सबसे अच्छे फिटनेस बैंड और उनके फीचर्स के बारे में जाना। ये सभी बेस्ट फिटनेस बैंड सेहत पर करीब से नजर रखकर आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने में मदद कर सकते हैं। मोबाइल से इस डिवाइस को कनेक्ट करके अपनी रोजाना की गतिविधि की रिपोर्ट को सीधे फोन पर देखा जा सकता है। कुल मिलाकर ये बेहतरीन फिटनेस बैंड एक अच्छे फिटनेस ट्रेनर की तरह आपकी मदद कर सकते हैं। आशा करते हैं कि यह आर्टिकल बेस्ट फिटनेस बैंड का चुनाव करने में सहायक साबित हुआ होगा। सेहत से जुड़े अन्य प्रोडक्ट्स की जानकारी के लिए जुड़े रहिए स्टाइलक्रेज के साथ।

Latest posts by Saral Jain (see all)
- प्रेगनेंसी में सेब खाना चाहिए या नहीं | Apple In Pregnancy in Hindi - January 8, 2021
- वृक्षासन करने के फायदे और तरीका – Vrikshasana (Tree Pose) Benefits And Steps in Hindi - January 6, 2021
- 50+ Best Memories Quotes In Hindi – यादों की बारात शायरी - January 6, 2021
- बालों को घना कैसे करें? अपनाएं ये आसान टिप्स – Tips For Thick Hair In Hindi - January 5, 2021
- कच्चे आम के फायदे, उपयोग और नुकसान – Raw Mango Benefits and Side Effects in Hindi - January 4, 2021
